CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
खेल /शौर्यपथ /रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने अपने सपोर्ट स्टॉफ को लेकर बड़ा फैसला लिया है. पिछले चार सीजन में माइक हेनस के मार्गदर्शन में खिताब जीतने में नाकाम रही RCB ने अब जिंबाब्वे के पूर्व दिग्गज एंडी फ्लॉवर को टीम का हेड कोच नियुक्त किया है. फ्लॉवर को तीन साल का अनुबंध दिया गया है. अब फ्लॉवर कप्तान फैफ डु प्लेसी के साथ मिलकर भविष्य का खाका तैयार करेंगे. फ्लॉवर टीम में भारत के पूर्व ऑलराउंडर संजय बांगड़ की जगह लेंगे. बागंड़ की भी इसी भूमिका के लिए राजस्थान रॉयल्स के साथ बातचीत चल रही है. वहीं, फ्रेंचाइजी नए डॉयरेक्टर ऑफ क्रिकेट ऑपरेशन की भी नियुक्ति करेगी, जो माइक हेसन की जगह लेंगे और अगले कुछ महीनों में यह फैसला लिया जा सकता है.
नए डॉयरेक्टर के विशेषज्ञ कोचों की नियुक्ती करने की उम्मीद है. और इसके साथ ही अभी तक RCB से जुड़े सहायक स्टॉफ जैसे एडम ग्रिफिथ्स (बॉलिंग कोच), एस श्रीराम (सहायक कोच) और मैलोलन रंगराजन (फील्डिं कोच) का भी जाना लगभग तय हो गया है.
फ्लॉवर ने कहा कि मुझे हेसन और बांगड़ द्वारा किए गए कड़े परिश्रम की जानकारी है और मैं इन दोनों का सम्मान करता हूं. मैं विशेषकर फैफ डु प्लेसी के साथ जुड़कर रोमांचित महसूस कर रहा हूं. पूर्व में भी हमने साथ-साथ काम किया है. और मैं फिर से उनके साथ काम करने की ओर निहार रहा हूं.
इस सीजन तक फ्लॉवर लखनऊ सुपर जॉयंट्स के साथ हेड कोच के रूप में जुड़े हुए थे. फ्लॉवर के मार्गदर्शन में लखनऊ ने लगातार दो साल प्ले-ऑफ राउंड में जगह बनाई. जुलाई के महीने में लखनऊ ने फ्लॉवर की जगह जस्टिन लैंगर को हेड कोच नियुक्त किया था.
खेल /शौर्यपथ / वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में ईशान किशन ने अपने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक जमाया और दूसरी पारी में 52 रन पर नाबाद रहे. बता दें कि भारत की दूसरी पारी में ईशान नंबर 4 पर विराट कोहली की जगह बल्लेबाजी करने आए थे. जब कोहली भारत की दूसरी पारी में बैटिंग करने नहीं आ पाए तो फैन्स हैरान थे. ऐसे में अब खुद ईशान ने इसके पीछे की वजह का खुलासा किया है और साथ ही किंग कोहली को मौका देने के लिए शुक्रिया कहा है. ईशान ने अर्धशतकीय पारी खेलने के बाद कोहली को थैंक्यू कहा और कहा कि "उन्होंने मुझे नंबर 4 पर बैटिंग के लिए जाने को कहा, मैं विराट भाई को थैक्यू कहना चाहता हूं."
भारतीय विकेटकीपर ने अपनी बात आगे ले जाते हुए कहा, "यह अर्धशतक वास्तव में विशेष था .. मैं जानता था कि टीम को मुझसे क्या चाहिए.. सभी ने मेरा समर्थन किया. विराट भाई ने मेरा समर्थन किया और मुझसे कहा, 'जाओ और अपना खेल खेलो..' आशा करते हैं कि हम कल खेल समाप्त कर देंगे. वह विराट भाई थे जिन्होंने पहल की और मुझसे कहा कि मुझे पहले बैटिंग के लिए जाना चाहिए.. वहां एक बाएं हाथ का गेंदबाज था जो गेंदबाजी कर रहा था.. यह टीम के लिए एक अच्छा कॉल था.. कभी-कभी आपको ये कॉल लेने की आवश्यकता होती है."
ईशान किशन ने आगे कहा, " हमारी योजना थी कि हम बारिश के ब्रेक के बाद 10-12 ओवर और खेलेंगे और 70-80 रन बनाएंगे. हम 370-380 का लक्ष्य चाहते थे.."
ईशान ने पंत को भी कहा थैंक्यू
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ने कोहील के अलावा पंत के लिए भी खास मैसेज दिया. किशन ने कहा कि, " मैं इससे पहले एनसीए में था.. पंत भी वहां थे. वह जानता है कि मैं कैसे खेलता हूं.. हम एक-दूसरे को अंडर-19 दिनों से जानते हैं."
ईशान किशन को भरोसा, भारत जीतेगा टेस्ट मैच
किशन ने टेस्ट मैच के आखिरी दिन को लेकर कहा कि, कल का खेल अच्छा होना चाहिए..हमें सही क्षेत्रों में गेंद डालने की जरूरत है और शुरुआती विकेट लेना काफी अहम है. वनडे और टी-20 टीम में शामिल होना मेरे सपनों में से एक था.. मैं बस पिच पर जाकर हर गेंद को हिट करना चाहता था..मैं ज्यादातर अपने माता-पिता का आभारी हूं जिन्होंने हमेशा मेरा समर्थन किया है."
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दी बधाई और शुभकामनाएं
राजनांदगांव / शौर्यपथ / मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज यहां उनके निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ की उभरती युवा तैराक अल्योशा कुंजाम ने सौजन्य मुलाकात की। अल्योशा ने ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में प्रथम बार आयोजित राष्ट्रीय जनजातीय खेल महोत्सव में तैराकी की दो स्पर्धाओं में दो पदक जीते हैं। मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान अल्योशा ने उन्हें अपनी इस उपलब्धि की जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने जनजातीय खेल महोत्सव में 50 मीटर फ्री स्टाईल में सिल्वर मेडल और 100 मीटर फ्री स्टाईल में ब्रान्ज मेडल जीते हैं। मुख्यमंत्री ने अल्योशा को उनकी उपलब्धियों के लिए बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि अल्योशा ने अपनी उपलब्धियों से छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित किया है। अल्योशा कुंजाम राजधानी रायपुर के राजकुमार कॉलेज में कक्षा 12वीं की छात्रा हैं। राष्ट्रीय जनजातीय खेल महोत्सव का आयोजन भुवनेश्वर में 9 से 12 जून 2023 तक किया गया।
खेल /शौर्यपथ / इंडियन प्रीमियर लीग दुनिया भर में सबसे आकर्षक टी20 क्रिकेट लीग है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) समर्थित फ्रेंचाइजी द्वारा अर्जित राजस्व और इसके प्रशंसकों की संख्या दोनों के संदर्भ में, दुनिया में कोई अन्य क्रिकेट लीग नहीं है जो आईपीएल को टक्कर दे सके. आईपीएल की लोकप्रियता और इसके राजस्व के साथ, यहां तक कि इसकी फ्रेंचाइजी की ब्रांड वैल्यू में भी काफी वृद्धि हुई है लेकिन, किस फ्रैंचाइज़ी की ब्रांड वैल्यू सबसे अधिक है?
हुलिहान लोकी द्वारा जारी एक रिपोर्ट में सभी 10 फ्रेंचाइजी की ब्रांड वैल्यू का मूल्यांकन किया गया है. आश्चर्य की बात नहीं है, एमएस धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स है जो 212 मिलियन अमरीकी डालर के मूल्यांकन के साथ चार्ट में सबसे आगे है. इसके बाद विराट कोहली (Virat Kohli) -स्टारर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB Brand Value) (195 मिलियन अमरीकी डालर) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की मुंबई इंडियंस (MI Brand Value) (190 मिलियन अमरीकी डालर) है.
फ्रेंचाइजी | ब्रांड वैल्यू 2022 ($ मिलियन में) | ब्रांड वैल्यू 2023 ($ मिलियन में) | वृद्धि
सीएसके | 146 | 212 | 45.2%
आरसीबी | 128 | 195 | 52.3%
एमआई | 141 | 190 | 34.8%
केकेआर | 122 | 181 | 48.4%
डीसी | 83 | 133 | 60.2%
एसआरएच | 81 | 128 | 58.02%
आरआर | 59 | 120 | 103.4%
जीटी | डाटा मौजूद नहीं हैं | 120 | डाटा मौजूद नहीं हैं
पीबीकेएस | 63 | 90 | 42.85%
एलएसजी | डाटा मौजूद नहीं हैं | 83 | डाटा मौजूद नहीं हैं
लीग में संयुक्त रूप से सबसे सफल फ्रेंचाइजी सीएसके के पास यकीनन भारत में सबसे बड़ा प्रशंसक आधार है, जिसका श्रेय एमएस धोनी की लोकप्रियता को जाता है. जहां तक आरसीबी की बात है तो विराट कोहली टीम में सबसे ज्यादा प्रशंसक खींचने वाले खिलाड़ी बने हुए हैं.
"चेन्नई सुपर किंग्स ने खुद को आईपीएल में एक प्रतिष्ठित ब्रांड के रूप में स्थापित किया है. शायद सबसे लगातार टीम, उन्होंने अब तक खेले गए 14 सीज़न में से 10 बार फाइनल में जगह बनाई है, पांच खिताब जीते हैं. कप्तान महेंद्र सिंह धोनी टीम की सफलता में एक बड़ा कारण रहे हैं, उन्होंने एक मजबूत ब्रांड पहचान बनाई है जो पूरे भारत में क्रिकेट प्रेमियों के साथ मेल खाती है. इन कारकों के कारण, सीएसके अपने प्रायोजकों से प्रीमियम हासिल करने में सक्षम है. 212.0 मिलियन अमेरिकी डॉलर के ब्रांड मूल्य के साथ, साल-दर-साल 45.2% की वृद्धि के साथ ब्रांड रैंकिंग और बिजनेस एंटरप्राइज वैल्यू रैंकिंग दोनों सीएसके नंबर 1 स्थान पर है. रिपोर्ट में कहा गया है.
"रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ब्रांड और एंटरप्राइज वैल्यू रैंकिंग के मामले में दूसरे स्थान पर है, जिसकी ब्रांड वैल्यू 195.0 मिलियन अमेरिकी डॉलर है, जो 2022 से 52.3% बढ़ रही है और मुंबई इंडियंस को पीछे छोड़ रही है. आरसीबी आईपीएल में सबसे लोकप्रिय फ्रेंचाइजी में से एक है, जिसे अच्छी तरह से जाना जाता है इसका उत्साही प्रशंसक आधार और तेजतर्रार टीम की पहचान है. सीएसके के साथ, आरसीबी पूरे भारत में और सोशल मीडिया पर भी बेहद लोकप्रिय है, साल के दौरान बड़े पैमाने पर प्रशंसक जुड़ाव के कारण प्रशंसक अपनी टीम से जुड़े रहते हैं.
विराट कोहली की उपस्थिति, शायद इस पीढ़ी का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, आरसीबी में एक अलग हिस्सा जोड़ता है. भावनात्मक स्तर पर प्रशंसकों के साथ जुड़ने की आरसीबी की क्षमता और एक मजबूत ब्रांड बनाने के उसके लगातार प्रयासों ने इसकी स्थायी लोकप्रियता में योगदान दिया है, जिसने मार्की प्रायोजकों को लाने में भी मदद की है. "रिपोर्ट में बेंगलुरु फ्रेंचाइजी के संदर्भ में कहा गया है. रिपोर्ट में "एकल आधार पर आईपीएल की आय और नकदी पैदा करने की क्षमता" पर विचार करके इसकी मूल्यांकन के तरीके को बताया गया है. कुल मिलाकर, रिपोर्ट में इंडियन प्रीमियर लीग का मूल्य 15.4 बिलियन अमेरिकी डॉलर आंका गया है.
खेल /शौर्यपथ /एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में मिचेल मार्श ने अपने टेस्ट करियर का तीसरा शतक जमाया. बता दें कि मार्श ने 102 गेंद पर शतक पूरा किया और खास रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया. मार्श इंग्लैंड में सबसे तेज शतक लगाने वाले दूसरे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन गए हैं. इंग्लैंड में सबसे तेज शतक लगाने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज विक्टर ट्रम्पर हैं जिन्होंने साल 1902 में इंग्लैंड के खिलाफ ओल्ड ट्रेफेड टेस्ट मैच में 95 गेंद पर शतक लगाने में सफलता हासिल की थी. वहीं, मिचेल मार्श ने 67 महीने बाद टेस्ट में शतक लगाया है. मार्श ने इससे पहले टेस्ट में शतक साल 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ ही लगाया था.
इंग्लैंड में सबसे तेज शतक लगाने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज
विक्टर ट्रम्पर- 95 गेंद पर शतक (1902)
मिचेल मार्श- 102 गेंद पर शतक (2003)
क्लेम " हिल - 105 गेंद पर शतक (1902)
ट्रेविस हेड- 106 गेंद पर शतक (2023)
रिकी पोंटिंग- 113 गेंद पर शतक (2001)
मैच की बात करें तो मार्श ने 118 गेंद पर 118 रन की पारी खेली, अपनी पारी में उन्होंने 17 चौके और 4 छक्के लगाए. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 263 रन बनाए हैं. वहीं, पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद इंग्लैंड के 3 विकेट 68 रन पर गिर गए हैं. इंग्लैंड अभी ऑस्ट्रेलिया से 195 रन पीछे हैं.
इंग्लैंड गेंदबाजों का कमाल
एशेज के तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी की, खासकर मार्क वुड ने जिस गति के साथ गेंदें की, उसने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को हैरान कर दिया. मार्क वुड ने 5 विकेट लिए तो वहीं क्रिस वॉक्स के खाते में 3 विकेट आए. स्टुअर्ट ब्रॉर्ड 2 विकेट लेने में सफल रहे.
खेल /शौर्यपथ /वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. मुंबई के प्रतिभाशाली बायें हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा तीन अगस्त से वेस्टइंडीज के खिलाफ त्रिनिदाद में शुरु होने वाले पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए चुनी भारतीय टी20 टीम में एकमात्र नया चेहरा होंगे जिसकी अगुआई हार्दिक पंड्या करेंगे. भारत के टी-20 टीम में रिंकू सिंह (Rinku Singh) को जगह नहीं मिली है जिसने फैन्स को हैरान कर दिया है. सोशल मीडिया पर फैन्स रिंकू की अनदेखी करने पर बीसीसीआई पर तंज कस रहे हैं और खूब आलोचना भी कर रहे हैं. दरअसल, सभी को उम्मीद थी कि इस बार रिंकू को डेब्यू करने का मौका मिलेगा, लेकिन ऐसा हो न सका.
बता दें कि आईपीएल 2023 में रिंकू ने शानदार खेल दिखाया था. ऐसे में उम्मीद थी कि कि इस बार रिंकू को टी-20 टीम में पहली बार मौका मिलेगा. रिंकू ने आईपीएल 2023 में 14 मैच में कुल 474 रन बनाए थे जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 149.53 का रहा था. रिंकू ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से दिखाया है कि वो टी-20 के लिए बड़े ही अहम खिलाड़ी हो सकते हैं. ऐसे में उम्मीद है कि उन्हें टीम में शामिल किया जा सकता है. बता दें कि आईपीएल 2023 में गुजरात के खिलाफ मैच में रिंकू ने आखिरी ओवर में लगातार 5 छक्के उड़ाए थे जिसने उन्हें आईपीएल का सबसे बड़ा सुपरस्टार बना दिया था.
रिंकू सिंह के अलावा ऋतुराज गायकवाड़, जितेश शर्मा, मोहित शर्मा, वरूण चक्रवर्ती, शिवम दुबे जैसे खिलाड़ी को टी-20 टीम में शामिल नहीं किया गया है.केकेआर के कप्तान रहे नितीश राणा भी अपनी जगह टी-20 टीम में नहीं बना पाए हैं.
मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज टी-20 टीम से बाहर, दिया गया आराम
तेज गेंदबाजी विभाग में आवेश इस समय दलीप ट्राफी में मध्य क्षेत्र के लिए खेल रहे हैं. जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज की अनुपस्थिति में इस विभाग की जिम्मेदारी आवेश और उमरान मलिक बायें हाथ के सीमर अर्शदीप सिंह के साथ निभायेंगे. बता दें कि भारत में वनडे विश्व कप खेला जाने वाला है. इसी को देखते हुए चयनकर्ताओं ने अहम तेज गेंदबाजों को टी-20 सीरीज से आराम देने का फैसला किया है.
वेस्टइंडीज के खिलाफ T20I का शेड्यूल ( 4 अगस्त से 8 अगस्त)
पहला T20I: 4 अगस्त, त्रिनिदाद
दूसरा T20I: 6 अगस्त, गुयाना
तीसरा T20I: 8 अगस्त, गुयाना
चौथा T20I: 12 अगस्त, फ्लोरिडा
5वां T20I: 13 अगस्त, फ्लोरिडा
भारत की टी20 टीम इस प्रकार है :
ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (उप कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, आवेश खान और मुकेश कुमार
खेल /शौर्यपथ / गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू ने डाइव लगाकर निर्णायक पेनल्टी बचाई और भारत ने मंगलवार को कुवैत को शूटआउट में 5 . 4 से हराकर नौवीं बार सैफ फुटबॉल चैम्पियनशिप खिताब जीत लिया. दोनों टीमें 120 मिनट के खेल तक 1 . 1 से बराबरी पर थीं. पेनल्टी शूटआउट के पांच दौर के बाद भी स्कोर 4 . 4 था जिसके बाद सडन डैथ पर फैसला हुआ. महेश नोरेम ने स्कोर किया और भारत के गोलकीपर गुरप्रीत संधू ने डाइव लगाकर खालिद हाजिया का शॉट बचाकर टीम को जीत दिलाई. वहीं, दूसरी ओर सैफ फुटबॉल चैम्पियनशिप खिताब जीतने के बाद जश्न मनाने के क्रम में भारत के खिलाड़ी जैक्सन सिंह ने अपने शरीर पर मणिपुर के झंडे को ओढ़ रखा था. सोशल मीडिया पर जैसे ही यह तस्वीर सामने आई तो बवाल मच गया. बवाल ज्यादा बढ़ता देख भारतीय खिलाड़ी जैक्सन सिंह ने ट्वीट किया और इसमें अपनी बात सामने रखी.
उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, "डियर फैन्स, झंडे के साथ जश्न मनाकर मैं किसी की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाना चाहता था. मेरा इरादा उन मुद्दों की ओर ध्यान दिलाना था जिनका सामना मेरा गृह राज्य मणिपुर इस समय कर रहा है. आज रात की यह जीत सभी भारतीयों को समर्पित है."
उन्होंने ट्वीट में आगे लिखा, " मुझे उम्मीद है कि मेरे गृह राज्य मणिपुर में शांति लौटेगी, स्टेडियम आकर टीम का समर्थन करने के लिए फैंस को धन्यवाद!" जैक्सन ने अपने ट्वीट में "इंडिया" और "एसएएफएफ चैंपियनशिप 2023" के अलावा हैशटैग "सेव मणिपुर" और "पीस एंड लव" भी लिखा है. बता दें कि जैक्सन उस भारतीय टीम में एक प्रमुख खिलाड़ी रहे जिसने SAFF चैंपियनशिप 2023 जीती.
वहीं, गत चैम्पियन भारत और कुवैत ने आखिरी ग्रुप मैच भी 1 . 1 से ड्रॉ खेला था, भारत ने दूसरी बार पेनल्टी शूटआउट में जीत दर्ज की है । इससे पहले एक जुलाई को सेमीफाइनल में लेबनान को भी पेनल्टी शूटआउट में 4 . 2 से हराया था । उस मैच में भी संधू ने शूटआउट में जबर्दस्त प्रदर्शन किया था, भारत के लिये कप्तान सुनील छेत्री, संदेश झिंगन, शुभाशीष बोस, छांगटे और महेश ने गोल दागे जबकि उदांता सिंह चूक गए.
खेल /शौर्यपथ / जॉनी बेयरस्टो स्टंपिंग विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. दरअसल, विश्व क्रिकेट ने जॉनी बेयरस्टो के स्टंपिंग को खेल भावना के खिलाफ बताया है. खासकर इंग्लैंड के पूर्व दिग्गजों ने इस घटना को क्रिकेट के लिए गलत बताया है. वहीं, भारत के ऑफ स्पिनर अश्विन ने जॉनी बेयरस्टो स्टंपिंग विवाद को लेकर अपने यू-ट्यूब पर एक खास बयान दिया है जो चर्चा का विषय बन पड़ा है. अश्विन ने खेल भावना को लेकर ऑस्ट्रेलिया टीम का मजाक बनाने वाले पूर्व क्रिकेटरों को फटकार लगाई है. अश्विन ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा, "जब भी नॉन-स्ट्राइकर एंड में रन-आउट होता है या कैरी-बेयरस्टो घटना होती है, तो एक नया नाम आता है 'स्पिरिट ऑफ क्रिकेट' - लेकिन आप (एलेक्स) कैरी के लिए महसूस नहीं करते जो स्टंप्स से 20 मीटर दूर थे. उन्होंने योजना बनाकर स्टंप्स को हिट करने की कोशिश की और आप कहते हैं 'स्पिरिट ऑफ क्रिकेट', मुझे यह समझ नहीं आया.''
अश्विन ने आगे अपनी बात बढ़ाते हुए कहा, "बेयरस्टो को आउट करने के संबंध में एक बहस यह है कि चूंकि यह ओवर की आखिरी गेंद थी, ऐसा लगता है कि उन्होंने उस गेंद को छोड़ दिया और बातचीत करने के लिए नॉन-स्ट्राइकर एंड पर आ गए, रीप्ले पर फिर से नजर डालें.. एलेक्स कैरी ने थ्रो करने में तनिक भी देरी नहीं की थी. उन्हें पता था कि बेयरस्टो क्रीज छोड़ चुके हैं और इसीलिए उन्होंने तुरंत स्टंप्स पर थ्रो किया.. बेयरस्टो ने पीछे मुड़कर भी नहीं देखा और अपने क्रीज को छोड़ दिया".
इस घटना पर अश्विन ने कैरी का समर्थन किया और कहा कि, "यह सबसे बुनियादी चीज है, गेंद का अनुसरण करें और फिर क्रीज छोड़ दें.. अब भी रणजी ट्रॉफी और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में, बल्लेबाज हमेशा कीपर और स्लिप फील्डर को देखेगा, उनकी अनुमति मांगेगा और उसके बाद ही क्रीज छोड़ेगा. खेल के नियमों के तहत इसकी अनुमति बल्लेबाज को क्रीज छोड़ने से पहले लेनी होती है. मुझे नहीं लगता कि कैरी ने जो किया उसमें कुछ भी गलत है.."
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने दूसरा टेस्ट मैच 43 रन से जीत लिया और सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है. पहला टेस्ट मैच में भी ऑस्ट्रेलिया ने ही जीता था.
खेल /शौर्यपथ /लॉर्ड्स टेस्ट मैच में जॉनी बेयरस्टो को जिस तरह से स्टंप आउट किया गया उसको लेकर विवाद कम नहीं हो रहा है. लोगों ने एलेक्स कैरी और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस पर निशाना साधना शुरू कर दिया है. यही नहीं मीडिया कर्मी भी पैट कमिंस पर ऐसे-ऐसे सवाल उछाल रहे हैं जो हैरान करने वाला है. अब एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें एक पत्रकार कमिंस ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सवाल करते दिखे हैं कि 'क्या अब एशेज में जॉनी बेयरस्टो के आउट होने के बाद उनकी टीम अंडरआर्म बोलिंग या मांकड का सहारा लेगी?'. पत्रकार के इस सवाल का जवाब पैट कमिंस ने मजाकिया अंदाज में दिया जो वायरल हो रहा है. कमिंस ने जवाब दिया और कहा, "ये इस बात पर निर्भर करेगा कि विकेट कितनी सपाट होगी और यह एक विकल्प यकीनन हो सकता है जिसे वो मैच के दौरान चुन सकते हैं." कमिंस के इतना कहने के बाद प्रेस कांफ्रेंस में सभी हंसने लग जाते हैं.
ट्रेवर चैपल ने की थी अंडर आर्म बॉलिंग
क्रिकेट में गेंदबाज ने एक दफा अंडर आर्म बॉलिंग की थी जिसने विश्व क्रिकेट को चौंको दिया था. साल 1981 में गेंदबाज ट्रेवर चैपल ने अंडरआर्म गेंद फेंकी थी, जिसको लेकर ऑस्ट्रेलियाई टीम की खूब आलोचना हुई थी. साल 1980-81 वर्ल्ड सीरीज़ के तीसरे फाइनल के दौरान न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के दौरान कप्तान ग्रैग चैपल ने गेंदबाज को अंडर आर्म बॉलिंग करने का निर्देश दिया था. हुआ ये था कि फाइनल में न्यूज़ीलैंड को मैच टाई करने के लिए 6 रनों की दरकार था. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान चैपल ने अपने भाई ट्रेवर चैपल को डर आर्म से गेंद करने को कहा था.
ऐसे में अपने कप्तान का निर्देश पाकर ट्रेवर ने बल्लेबाज ब्रायन मैककेनी को अंडरआर्म गेंद फेंकी थी. बता दें कि उस दौरान ऐसी गेंद फेंकना मान्य माना जाता था. क्रिकेट के मैदान पर हुई इस घटना के बाद आईसीसी ने नियम में बदलाव किए और आखिर में आईसीसी ने अंडरआर्म गेंद को पूरी तरह से बैन लगा दिया था.
क्या कहता है नियम
एमसीसी यानी मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब के डेड बॉल कानून के अनुसार, अनुच्छेद 20.1.1 और 20.1.1.1 में कहा गया है कि, "गेंद तब तब डेड नहीं हो जाती, जब तक की गेंद विकेटकीपर या गेंदबाज के हाथ में हो है. 20.1.2 के तहत अगर गेंद विकेटकीयर या फील्डर के हाथ में पहुंच जाती है और बल्लेबाज एक्टिव नहीं होता है तो गेंड डेड मानी जाएगी."
बेयरस्टो के साथ हो गई गुगली
दरअसल, बेयरस्टो से गलती ये हो गई कि गेंद विकेटकीपर के पास पहुंचने से पहले ही उन्होंने अपनी क्रीज छोड़ दी थी. जिस समय उन्होंने अपनी क्रीज छोड़ी उस समय तक गेंद को डेड नहीं माना गया था. यही कारण कहा कि विकेटकीपर कैरी ने मौके का फायदा उठाकर बेयरस्टो को स्टंप आउट कर दिया था.
बेयरस्टो को साथ क्या हुआ
दूसरे टेस्ट मैच के दौरान इंग्लैंड की दूसरी पारी के दौरान बेयरस्टो पारी के 52वें ओवर में कैमरून ग्रीन की गेंद को डक करने के बाद बिना किसी से कुछ कहे अपने क्रीज से बाहर निकल कर चहलकदमी करने लगे. ऐसे में मौका पाकर विकेटकीपर कैरी ने थ्रो मारकर गेंद को स्टंप पर लगा दिया और स्टंप आउट की अपील की, जिसे अंपायर ने मान्य माना और बल्लेबाज बेयरस्टो को आउट करार दे दिया. ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच 43 रन से अपने नाम करने में सफलता हासिल की.