April 20, 2024
Hindi Hindi
स्पोर्ट्स

स्पोर्ट्स (403)

खेल /शौर्यपथ / पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर शोएब मलिक ने टी-20 क्रिकेट में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. दरअसल, वर्तमान में शोएब लंका प्रीमियर लीग    में जाफ़ना किंग की ओर से खेल रहे हैं. 12 दिसंबर को कोलंबो स्टार्स के खिलाफ मैच के दौरान शोएब ने अपने टी-20 करियर में 12 हजार रन पूरे किए. इस मैच में मलिक ने 26 गेंद पर धुआंधार 35 रन की पारी खेली, जिसमें 5 चौके लगाए. इस दौरान उन्होंने टी-20 करियर में 12000 रन पूरे कर लिए. टी-20 क्रिकेट में 12 हजार रन बनाने वाले मलिक पाकिस्तान के इकलौते क्रिकेटर हैं तो वहीं 12 हजार या उससे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के केवल दूसरे क्रिकेटर बने हैं. इस समय टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी क्रिस गेल हैं. गेल ने अपने टी-20 करियर में 14562 रन बनाए हैं.
शोएब मलिक एशिया के पहले क्रिकेटर
शोएब मलिक एशिया के पहले ऐसे क्रिकेटर भी बने हैं जिनके नाम अब टी-20 क्रिकेट में 12 हजार से ज्यादा रन दर्ज हो गए हैं. इस खास रिकॉर्ड को बनाकर मलिक भी काफी खुश हैं. उन्होंने अपने इस खास रिकॉर्ड को लेकर ट्वीट भी किया है.
बता दें कि हाल ही में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप में मलिक को पाकिस्तान की टीम में शामिल नहीं किया गया था. जिसके लेकर काफी हंगामा मचा था. पाकिस्तानी दिग्गजों ने मलिक के पाकिस्तानी टीम में शामिल न होने पर पाकिस्तानी टीम मैनेजमेंट की काफी आलोचना की थी. यही नहीं शोएब भी काफी नाराज थे.  लेकिन इन सबके बाद भी शोएब फ्रेंचाइजी क्रिकेट लगातार खेल रहे हैं. अब लंका प्रीमियर लीग में मलिक ने अपनी बल्लेबाजी का जलवा बरकार रखा है.
वहीं, कोलंबो स्टार्स के खिलाफ मैच की बात की जाए तो पहले खेलते हुए जाफना किंग्स ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 178 रन बनाए थे जिसके बाद कोलंबो स्टार्स की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 172 रन ही बना सकी. जाफना किंग्स की टीम यह मैच 6 रन से जीतने में सफल रही.

 खेल /शौर्यपथ / पूर्व पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज राशिद लतीफ ने  विराट कोहली को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है. दरअसल, बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे मैच में कोहली ने अपने इंटरनेशनल करियर का 72वां शतक लगाया, किंग कोहली अब वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे आगे सिर्फ सचिन तेंदुलकर हैं जिनके नाम 100 इंटरनेशनल शतक लगाने का कमाल दर्ज है. ऐसे में पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज राशिद लतीफ ने कोहली को लेकर खास बयान दिया है जो सुर्खियां बटोर रहा है.
     दरअसल, उनके यू-ट्यूब चैनल पर जब पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर से कोहली को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने दो टूक में अपनी बात रखी, हुआ ये कि लतीफ से पूछा कि, क्या अब कोहली सचिन के 100 इंटरनेशनल शतक के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं, जिसपर पूर्व पाकिस्तानी विकेटकीपर ने अपनी अलग राय रखी, उन्होंने कहा कि, 'मुझे लगता है कि फैन्स उनके 100 शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ने का नहीं बल्कि भारतीय टीम द्वारा आईसीसी ट्रॉफी जीतने का इंतजार ज्यादा कर रहे हैं. '

राशिद लतीफ ने आगे कहा, 'यह वह समय नहीं है कि आप शतकों की संख्या को गिने, यह मायने नहीं रखता है, भारत को आईसीसी का खिताब जीतना बेहद ही जरूरी है. काफी साल हो गए  हैं भारत ने आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीता है. चाहे कोहली 200 शतक ही क्यों न बना लें, उन्हें आईसीसी ट्रॉफी जीतने होंगे'.
      पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने अपनी बात आगे रखते हुए कहा, 'भारतीय क्रिकेट और प्रशंसकों के लिए जो मायने रखता है वह एक ICC खिताब है. अगर आप आर्थिक रूप से देखें तो आईपीएल के कारण भारतीय क्रिकेट काफी आगे हैं, लेकिन अब प्रशंसकों और मीडिया का दबाव है कि वे एक खिताब चाहते हैं. कोहली चाहें तो 100 शतक ही क्यों न लगा लें, लेकिन अब फैन्स की डिमांड बदल गई है. एशिया कप चला गया, चैंपियंस ट्रॉफी भी चली गई, 2019 विश्व कप, आखिरी दो टी20 विश्व कप.. 100 शतकों की अपनी जगह है, लेकिन भारत और भारतीय क्रिकेट बोर्ड को एक खिताब जीतने की अब सख्त जरूरत है.'
तेंदुलकर का यह रिकॉर्ड तो तोड़ ही सकते हैं कोहली
 बता दें कि कोहली ने अपने वनडे करियर का भी 44वां शतक पूरा कर लिया है. अब कोहली के पास वनडे में सचिन के सबसे ज्यादा शतक लगाने के रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका है. सचिन ने वनडे में 49 शतक लगाए हैं. कोहली 6 शतक लगाकर सचिन के इस बड़े रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं.

खेल /शौर्यपथ /भारत के कार्यवाहक कप्तान लोकेश राहुल ने बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक लगाने वाले सलामी बल्लेबाज ईशान किशन  की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने अपने मौके को अच्छे तरह से भुनाया. राहुल ने कहा कि इस जीत से 14 दिसंबर से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम का आत्मविश्वास काफी बढ़ेगा. नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के चोटिल होने के कारण टीम में शामिल हुए किशन ने 126 गेंद में दोहरा शतक पूरा कर नया रिकॉर्ड कायम किया. उन्होंने 131 गेंद की पारी में 210 रन बनाए. भारतीय टीम ने आठ विकेट पर 409 रन बनाने के बाद 227 रन की प्रभावशाली जीत दर्ज की. वहीं, लिटन दास ने भी ईशान की पारी को लेकर बड़ा कमेंट किया.
राहुल ने मैच के बाद पुरस्कार समारोह में कहा, ‘हमारी टीम से यही उम्मीद थी. विराट और ईशान ने हमारे लिए मंच तैयार किया. स्कोर यह नहीं बताते कि उन्होंने किस तरह से पारी की शुरुआत की थी. ईशान ने इस मौके को दोनों हाथों से लपका. उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की.' राहुल ने ईशान के साथ 290 रन की साझेदारी के दौरान मार्गदर्शक की भूमिका निभाने वाले कोहली की भी तारीफ की.
      उन्होंने कहा, ‘विराट ने अपने अनुभव से शानदार तरीके से उसका मार्गदर्शन किया.' मैं टीम के इस प्रदर्शन से बहुत खुश हूं. हम एक टीम के रूप में सीख रहे हैं. अभी भी बेहतर होने की कोशिश कर रहे हैं. हमारी किस्मत अच्छी नहीं थी कि पिछले दो मैचों के परिणाम हमारे पक्ष में नहीं रहे. इस जीत से हम टेस्ट श्रृंखला के लिए आत्मविश्वास लेना चाहेंगे.' विरोधी टीम के कप्तान लिटन दास ने भी ईशान के बेखौफ रवैये की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी और कोहली की साझेदारी ने मैच को उनकी पकड़ से दूर कर दिया.
        लिटन दास ने कहा, ‘ईशान और विराट ने जिस तरह से बल्लेबाजी की उससे मैच हमारी पकड़ से दूर हो गया. ईशान ने खासकर जिस तरह से बल्लेबाजी की वह काफी आक्रामक था. हमने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की लेकिन आउट करने का कोई तरीका नहीं मिला.' उन्होंने कहा, ‘अगर स्कोर 330-340 होता तो यह एक अलग मैच होता. वे एक अच्छी टीम हैं और हमने दो मैचों में अच्छी क्रिकेट खेली. इससे हमारा आत्मविश्वास काफी बढ़ेगा.'

खेल /शौर्यपथ / मुल्तान में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में नसीम शाहकी भागीदारी मुश्किल लटकी हुई है, क्योंकि पेसर के कंधे में चोट लगने की खबर आई थी. स्पीडस्टर की चोट ने टीम के संकट को बढ़ा दिया है क्योंकि शाहीन शाह अफरीदी और हैरिस रऊफ की अनुपस्थिति के कारण पाकिस्तान की तेज गेंदबाजी संसाधन पहले ही समाप्त हो चुके हैं. क्वाड्रिसेप्स चोटिल करने वाले राउफ सीरीज से बाहर हो गए हैं. रावलपिंडी में, नसीम पाकिस्तान के स्टार गेंदबाज थे, लेकिन बाकी के हमले इंग्लैंड के बल्लेबाजों द्वारा किए जा रहे थे. उनके पांच विकेटों का बहुत कम प्रभाव पड़ा. हालाँकि, इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान, उन्होंने गेंद को बाउंड्री से फेंका, ऐसा प्रतीत होता है कि वे असहज महसूस कर रहे थे, जैसे कि अपने कंधे की रक्षा कर रहे हों. उन्होंने बाकी टेस्ट में गेंदबाजी की, कभी-कभी अपना कंधा पकड़ते हुए, लेकिन ज्यादातर परेशान दिखाई दिए. नसीम के मुल्तान पहुंचने के बाद चोट गंभीर हो गई थी. उन्होंने गुरुवार को ट्रेनिंग में गेंदबाजी नहीं की. राउफ के बाहर होने के बाद पाकिस्तान ने हसन अली को बुलाने पर विचार किया लेकिन अंत में यह मोहम्मद वसीम जूनियर के पदार्पण की संभावना को बढ़ाता है, क्योंकि वह और मोहम्मद अली, जिन्होंने रावलपिंडी में पदार्पण किया था, टीम में एकमात्र विशेषज्ञ तेज गेंदबाज बचे हैं.
   पाकिस्तान के पास फहीम अशरफ  भी हैं, एक ऑलराउंडर जिसकी गेंदबाजी ने उसके तेज आक्रमण का पूरक है. वसीम ने रऊफ की तरह केवल सात प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं, जिन्होंने अपने पदार्पण से पहले आठ प्रथम श्रेणी मैच खेले थे, पाकिस्तान की सफेद गेंद की शुरुआत में एक नियमित स्टार्टर रहे हैं. इंग्लैंड ने पहले टेस्ट में पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में 74 रनों से हरा दिया था. पहले टेस्ट में इंग्लैंड से पाकिस्तान की हार ने एशियाई पक्ष को अगले साल द ओवल में विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल   में खेलने के अभियान में और नीचे धकेल दिया. ऑस्ट्रेलिया अगले साल के फाइनल में पहुंचने के लिए शीर्ष स्थिति में है, क्योंकि वे 72.73 जीत प्रतिशत के साथ रैंकिंग में शीर्ष पर हैं, जबकि पाकिस्तान 46.67 जीत प्रतिशत के साथ पांचवें स्थान पर है.
     क्रिसमस और नए साल की छुट्टियों के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज में न्यूजीलैंड की मेजबानी करने से पहले पाकिस्तान को अभी भी घर में इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट खेलने हैं.

खेल /शौर्यपथ /भारतीय टीम  बांग्लादेशके दौरे पर 3 वनडे और 2 टेस्ट मैच खेलेगी. पहला वनडे मैच 4 दिसंबर को खेला जाएगा तो वहीं दूसरा वनडे मैच 7 दिसंबर को और फिर सीरीज का तीसरा वनडे मैच 10 दिसंबर को खेला जाना है. इसके अलावा टेस्ट मैच का आगाज 14 दिसंबर से होना है. जो 18 दिसंबर तक चलेगा. इसके बाद दूसरा टेस्ट मैच 22 दिसंबर से शुरू होगा जो 26 दिसंबर तक चलेगा.
किस चैनल पर होगा लाइव टेलीकास्ट
भारत में इंडिया और बांग्लादेश के बीच सीरीज का लाइव टेलीकास्ट सोनी स्पोर्ट्स   पर होगा.
लाइव स्ट्रीमिंग कहां होगा
भारत में फैन्स इंडिया-बांग्लादेश मैच का लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप पर देख सकेंगे.
कितने बजे से शुरू होंगे वनडे मैच
भारत-बांग्लादेश के बीच वनडे सीरीज के मैच भारत के समय के अनुसार सुबहर 11:30 से शुरू हो जाएंगे. इसके अलावा टेस्ट सीरीज के मैच सुबह 9 बजे से शुरू होंगे.
वनडे सीरीज के लिए दोनों टीमें बांग्लादेश- , लिट्टन दास (कप्तान), अनामुल हक बिजॉय, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम, अफीफ होसैन, यासिर अली, मेहिदी हसन मिराज, मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, इबादत होसैन, नसुम अहमद, महमूदुल्लाह, नजमुल होसैन शंटो, काजी, नूरुल हसन सोहन.
भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर , मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, कुलदीप सेन
भारत की टेस्ट टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल , कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जडेजा

 खेल /शौर्यपथ / विजय हजारे ट्रॉफी के सेमीफाइनल में ऋतुराज गायकवाड़  ने फिर से धमाका किया और आसाम के खिलाफ मैच में 125 गेंद पर 168 रन बनाकर आउट हुए. अपनी पारी में गायकवाड़ ने 14 चौके और 6 छक्के उड़ाए. बता दें कि क्वार्टरफाइनल में गायकवाड़ ने एक ओवर में 7 छक्के लगाए थे और 220 रन की पारी खेली थी. अब सेमीफाइनल में भी ऋतुराज के बल्ले ने कोहराम मचाया है और चौके और छक्के की बरसात कर गेंदबाजों की हवा निकाल दी है. हालांकि सेमीफाइल में गायकवाड़ दोहरा शतक लगाने से चूक गए लेकिन उनकी इस पारी ने भी फैन्स का दिल जीत लिया. गायकवाड़ ने 133.33 की स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाकर धमाका कर दिया. बता दें कि गायकवाड़ ने 88 गेंद पर अपना शतक भी पूरा किया था.
इस सीजन धमाल मचा रहे हैं गायकवाड़
विजय हजारे ट्ऱॉफी के इस सीजन में गायकवाड़ ने 9 पारी में बल्लेबाजी की है जिसमें उन्होंने 6 पारियों में शतक और एक पारी में दोहरा शतक जमाने का कमाल कर दिखाया है.
विजय हजारे ट्रॉफी 2021-22 में गायकवाड़ द्वारा बनाए गए रन
136(112)
154*(143)
124(129)
21(18)
168(132)
124*(123)
40(42)
220*(159) क्वार्टर फाइनल में
168(126) सेमीफाइनल में
पिछले मैच में गायकवाड़ ने उत्तर प्रदेश के खिलाफ तूफानी 220 रन की पारी खेली थी. जिसमें उन्होंने गेंदबाज शिव सिंह के एक ओवर में कुल 43 रन बटोर लिए थे. यही नहीं उन्होंने एक ओवर में 7 छक्के लगाने का कमाल भी कर दिखाया था. इससे पहले 2018 में फोर्ड ट्रॉफी में नार्दर्न डिस्ट्रिक्ट्स की तरफ से ब्रेट हैम्पटन और जो कार्टर ने सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स के विलेम लुडिक के ओवर में इतने रन बनाए थे

खेल /शौर्यपथ /टी20 विश्व कप  में मिली करारी हार के बाद टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज़ से अपने अगले अभियान की शुरुआत करेगी. बांग्लादेश के खिलाफ वनडजे सीरीज़ की शुरुआत 4 दिसंबर से हो रही है. इसी बीच भारत के कप्तान रोहित शर्मा  की एक पोस्ट सामने आई है. जिसे देखकर ये लग रहा है कि रोहित शर्मा कोई बड़ा धमाके करने वाले हैं. दरअसल रोहित शर्मा ने अपना नई इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा है कि "हर बड़े सेटबैक के बाद जोरदार वापसी होती है."
बता दें कि टी 20 विश्व कप 2022 कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा का पहला विश्व कप था. लेकिन ये टूर्नामेंट में ना तो बल्लेबाज़ के तौर पर और ना ही कप्तान के तौर पर हिटमैन के लिए हिट रहा. बल्कि रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम को विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले में करारी हार झेलनी पड़ी. इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से हराकर भारतीय गेंदबाज़ी की पोल खोलकर रख दी. एक बार के लिए तो क्या फैंस और क्या बीसीसीआई, भारतीय टीम की परफॉरमेंस को देखकर हर किसी की ज़ुबान पर ताला लग गया था. रोहित शर्मा को हटाकर हार्दिक पांड्या को भारत की टी20 टीम का कप्तान बनाने की बातें हो रही हैं. इसी बीच टीम के सीनियर खिलाड़ियों को आराम देकर भारत की युवा टीम ने हार्दिक की कप्तानी में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज़ जीत ली है. वहीं शिखर धवन की अगुवाई में भारतीय टीम न्यूज़ीलैंड की ही धरती पर तीन वनडे मैचों की सीरीज़ भी खेल रही है.
इसके बाद भारतीय टीम को बांग्लादेश में ही बांग्लादेश के खिलाफ 3 वनडे और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज़ खेलनी है. जिसमें रोहित शर्मा समेत विराट कोहली और के एल राहुल जैसे स्टार प्लेयर्स खेलते हुए नज़र आएंगे. अब रोहित की नई सोशल मीडिया पोस्ट से लग रहा है कि विश्व कप की हार के बाद हिटमैन कोई बड़ा धमाका करने वाले हैं.

       खेल /शौर्यपथ /पूर्व बाएं हाथ के स्पिनर मनिंदर सिंह, सलामी बल्लेबाज शिव सुंदर दास भारत के लिए 20 से अधिक टेस्ट खेलने के अनुभव के साथ राष्ट्रीय चयनकर्ताओं के पदों के लिए आवेदन करने वाले दो प्रमुख नाम थे. पूर्व तेज गेंदबाज अजीत आगरकर ने आवेदन किया है या नहीं इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है. कई लोगों के अनुसार, अगरकर आवेदन किया है, तो उनके पास अपनी अंतरराष्ट्रीय साख के साथ चयन समिति के अध्यक्ष बनने का एक शानदार मौका है. कहा जाता है कि मुंबई की सीनियर टीम के मौजूदा अध्यक्ष सलिल अंकोला, पूर्व कीपर समीर दिघे और तेजतर्रार विनोद कांबली ने मुंबई से आवेदन किया है.
नए पैनल के लिए आवेदन की तारीख सोमवार को शाम 6 बजे समाप्त होने के बाद, ये कहा जा रहा है कि 50 से अधिक लोगों ने आवेदन किया है, लेकिन बहुत अधिक दिग्गज मैदान में नहीं हैं. पुष्टि किए गए आवेदकों में मनिंदर से अधिक टेस्ट किसी ने नहीं खेले हैं जबकि दास  इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं.
   हालाँकि, मनिंदर ने 2021 में भी आवेदन किया था और इंटरव्यू राउंड के लिए क्वालीफाई करने के बावजूद, उन्हें चेतन शर्मा ने पीछे छोड़ दिया, जो मदन लाल की अध्यक्षता वाली पूर्ववर्ती क्रिकेट सलाहकार समिति   की पसंद थे. वास्तव में, चेतन ने मनिंदर की तुलना में कम मैच खेले थे, लेकिन कद-काठी के लिहाज से दोनों लगभग एक ही श्रेणी के थे. मनिंदर सिंह ने पुष्टि की है कि उन्होंने आवेदन किया है.
     जानकार सूत्रों ने पुष्टि की कि दास, जो वर्तमान में पंजाब टीम के सीनियर बल्लेबाजी कोच हैं, ने आवेदन किया है. लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हुई है कि दास का गृह राज्य ओडिशा उनकी उम्मीदवारी का समर्थन करेगा या नहीं. पिछली बार पसंदीदा होने के बावजूद आगरकर को काम नहीं मिला क्योंकि पूर्व एमसीए शासन ने उनका समर्थन नहीं किया था. उत्तर क्षेत्र के अन्य नाम हल्के पूर्व क्रिकेटर हैं.
    उत्तर क्षेत्र से, मनिंदर के अलावा, अतुल वासन, निखिल चोपड़ा (दिल्ली), अजय रात्रा (हरियाणा) और रीतिंदर सिंह सोढ़ी (पंजाब) भारत के पूर्व खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपनी टोपी रिंग में फेंक दी है. पूर्वी क्षेत्र से, दास को छोड़कर, अन्य नाम वास्तव में हल्के हैं. इनमें ओडिशा से प्रभंजन मुलिक, रश्मी रंजन परीदा, बंगाल से सुभमय दास, सरदिन्दु मुखर्जी और सौराशीष लाहिरी शामिल हैं. दीप दासगुप्ता और लक्ष्मी रतन शुक्ला (वर्तमान बंगाल कोच) - भारत के दो पूर्व खिलाड़ी - ने आवेदन किया है.
       माना जा रहा है कि सेंट्रल जोन से मध्य प्रदेश के अमय खुरसिया और उत्तर प्रदेश के ज्ञानेंद्र पांडे ने आवेदन किया है. जबकि कोई लिखित नियम नहीं हैं, बीसीसीआई आमतौर पर समान वितरण के सम्मेलन में विश्वास करता है और इसलिए हाल के दिनों में पांच जूनियर और पांच वरिष्ठ चयनकर्ता 10 अलग-अलग राज्यों से रहे हैं.      
तो, जूनियर चयन समिति में तमिलनाडु (एस शरथ), बंगाल (रणदेव बोस), एमपी (हरविंदर सोढ़ी), पंजाब (कृष्ण मोहन) और गुजरात (पथिक पटेल) से एक है.इसलिए, यह उम्मीद की जा रही है कि इन पांच राज्यों के उम्मीदवारों को बाहर रखा जा सकता है. तमिलनाडु से, एल शिवरामकृष्णन और डब्ल्यूवी रमन जैसे प्रमुख नामों ने आवेदन नहीं किया है. हालांकि, हैदराबाद के पूर्व ऑफ स्पिनर कंवलजीत सिंह ने दक्षिण क्षेत्र के उम्मीदवार के रूप में नौकरी के लिए आवेदन किया है.

 खेल /शौर्यपथ /भारत और पाकिस्तानके आपसी संबंध किसी से छिपे नहीं है.  इसी बीच दोनों ही देशों ने पिछले कुछ सालों से एक दूसरे का दौरा नहीं किया है. वहीं पिछले दिनों बीसीसीआई सचिव जय शाह ने एक बयान दिया कि "साल 2023 में पाकिस्तान में होने वाले एशिया कप के लिए भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी और एशिया कप का वेन्यू बदलकर यूएई किया जा सकता है, क्योंकि पाकिस्तान दौरे पर फैसला लेना बीसीसीआई नहीं बल्कि भारत सरकार के हाथों में है."  जिसके बाद पीसीबी चेयरमैन रमीज राजा का बयान आया कि इस बयान को हल्के में नहीं लिया जाएगा और आईसीसी की मीटिंग में इस पर चर्चा की जाएगी.
    फिर हर कोई विश्व कप में व्यस्त हो गया. अब जबकि विश्व कप समाप्त हो चुका है तो पूर्व पाकिस्तानी कप्तान और पीसीबी चेयरमैन रमीज राजा ने इस मुद्दे को फिर से उठाया है और बड़ा बयान दिया है. उर्दू न्यूज के साथ बातचीत करते हुए रमीज राजा ने बीसीसीआई और रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम को लेकर सख्त लहज़े में बयान दिया है. राजा ने कहा कि अगर भारतीय टीम पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी तो बाबर आज़म की अगुवाई वाली पाकिस्तानी टीम भी साल 2023 में भारत में होने वाले वनडे विश्व कप के लिए भारत का दौरा नहीं करेगी.
 रमीज राजा ने आगे कहा कि " अगर अगले साल होने वाले विश्व कप में पाकिस्तान की टीम हिस्सा नहीं लेती है, तो भारत में कौन देखेगा विश्व कप? हमारा इरादा साफ है, अगर भारतीय टीम यहां आएगी तो ही पाकिस्तानी टीम भारत जायेगी विश्व कप खेलने. अगर वे नहीं आते हैं तो खेलें विश्व कप हमारे बिना. हम भी अब कड़ा रुख इख्तियार करेंगे. हमारी टीम परफॉर्मेंस दे रही है. मैंने हमेशा कहा है कि हमें अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार की जरूरत है और ऐसा तभी होगा जब पाकिस्तान की टीम अच्छा करेगी. साल 2021 के विश्व कप में हमने भारत को हराया, एशिया कप 2022 में हमने भारत को हराया. एक साल के अंतराल में हमने दो बार एक बिलियन डॉलर की टीम को हराया है.

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)