CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
खेल /शौर्यपथ /ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आगामी टी20 विश्व कप 2022 के लिए टीम इंडिया की तैयारियां जोरों पर हैं। भारतीय टीम ने हाल ही में तीन मैचों की टी20आई सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया। यहां तक कि टीम पहला मैच हार गई थी। इसके बाद रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया को वो इंटेंट देखने को मिला, जिसकी उम्मीद सभी को थी। हालांकि, टीम मैनेजमेंट के लिए भुवनेश्वर कुमार की फॉर्म चिंता का कारण है, लेकिन पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंत ने उनका सपोर्ट किया है।
एशिया कप 2022 के सुपर 4 के बाद टीम इंडिया ने कुल 6 मुकाबले खेले हैं, जिनमें एक पाकिस्तान, एक श्रीलंका, एक अफगानिस्तान और 3 मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले हैं। इनमें से एक मैच भुवी ने खेला नहीं है, जबकि 4 मैचों मे उनकी डेथ ओवर्स की गेंदबाजी ने भारत को नुकसान पहुंचाया है। ऐसे में ऐसा लगता है कि गेंदबाज को क्रिकेट बिरादरी से अधिक समर्थन की जरूरत है, क्योंकि भारत के पूर्व तेज गेंदबाज श्रीसंत का मानना है कि भुवनेश्वर ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप में भारत के लिए महत्वपूर्ण खिलाड़ी होंगे।
हिंदुस्तान टाइम्स को श्रीसंत ने कहा, "उन्होंने अच्छे बल्लेबाजों को आउट किया है। अगर आप अच्छी गेंदें फेंकते हैं तो भी हिट होने की 60-70% संभावना होती है। कभी-कभी, यह काम करता है और कभी-कभी यह नहीं काम करता है। हमें भुवनेश्वर कुमार का सपोर्ट करना होगा, ठीक उसी तरह जब बल्लेबाजी की बात आती है तो हम दिनेश कार्तिक का सपोर्ट करते हैं। मैं उनके अनुभव और गेंद को स्विंग कराने की क्षमता को लेकर काफी आश्वस्त हूं। उनके पास बैक-ऑफ-द-लेंथ स्लोवर गेंद है, उसके पास नकल बॉल है। यदि वह हार्ड वाउंटी विकेटों पर अपनी गति में वेरिएशन करते हैं, तो उन्हें ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर अच्छी मदद मिलेगी।"
श्रीसंत ने आगे कहा, "अगर भुवनेश्वर कुमार यह सुन रहे हैं - अक्सर वे ऐसा नहीं करते हैं, लेकिन मेरा एकमात्र अनुरोध है कि कभी भी अपनी क्षमताओं पर विश्वास करना बंद न करें। कभी-कभी, आप वास्तव में अपनी क्षमताओं पर विश्वास करना बंद कर देते हैं। कभी-कभी, आप भ्रमित हो जाते हैं। कभी-कभी, आप बहुत कुछ पढ़ते हैं और बहुत सारे वीडियो देखते हैं। कभी-कभी आप कमेंट्री पर बहुत सारी राय सुनते हैं। मैंने भी ऐसा किया है; हर कोई उस दौर से गुजरता है, लेकिन आपको उस अपार क्षमता पर विश्वास करना होगा, जिसने आपको यहां पहुंचाया है और आपको किंग बनाया है।"
उन्होंने भुवी की तारीफ करते हुए आगे ये भी कहा, "भुवनेश्वर की वर्क एथिक्स शानदार हैं। जब वे विजय हजारे में थे, वे जिम में जाते थे, वे पूल में जाते थे। वह ज्यादा से ज्यादा अभ्यास करना चाहते थे। यह देखकर बहुत अच्छा लगता है कि वह अब भी कड़ी मेहनत करते हैं। देखिए, हर कोई 19वें ओवर की बात कर रहा है, लेकिन मैं आपको बता रहा हूं कि भुवनेश्वर कुमार ऑस्ट्रेलिया में बहुत अच्छा प्रदर्शन करने वाले हैं।"
खेल /शौर्यपथ /भारतीय महिला क्रिकेट टीम के इंग्लैंड दौरे का अंत एक बड़े विवाद के साथ हुआ। टीम इंडिया की स्टार स्पिनर दीप्ति शर्मा 'मांकडिंग' को लेकर विवादों में आईं थी। आखिरी वनडे में उन्होंने चार्लोट डीन को नॉन स्ट्राइकर एंड पर आउट किया था। इस विवाद के बाद क्रिकेट जगत दो भागों में बंट गया था। एक पक्ष ने इसे खेल भावना के खिलाफ बताया तो दूसरे पक्ष ने इसे सही ठहराते हुए कहा कि जो हुआ वो नियम के अनुसार था। इस घटना को अभी एक ही दिन बीता था कि 'मांकडिंग' का शिकार बनीं चार्लोट डीन ने एक घरेलू मैच के दौरान इस हरकत को दोहराने की कोशिश की। हालांकि यह सब उन्होंने मजाक में किया था और उनकी इस कोशिश के दौरान बल्लेबाज-अंपायर समेत हर कोई ठहाके लगा रहा था। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
लॉर्ड्स के मैदान पर ही 25 सितंबर को राचेल हेहो फ्लिंट ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला नॉर्दर्न डायमंड्स और सदर्न वाइपर के बीच खेला जा रहा था। चार्लोट डीन इस मुकाबले में सदर्न वाइपर की टीम का हिस्सा थीं। गेंदबाजी करते हुए 8वें ओवर के दौरान उन्होंने स्मिथ का नॉन स्ट्राइकर एंड पर रन आउट करने की कोशिश की। हालांकि बैटर क्रीज से नहीं निकली थी। दीप्ति शर्मा की घटना के एक दिन बाद चार्लोट डीन को मैदान पर ऐसा करता देख हर कोई हंसने लगा।
क्या था दीप्ति शर्मा का मामला
44वें ओवर में जब दीप्ति शर्मा गेंदबाजी कर रही थी तब कप्तान हरमनप्रीत कौर ने उन्हें चार्लोट डीन को मांकडिंग करने का इशारा दिया था। चार्लोट डीन ने 80 गेंदों पर 5 चौकों की मदद से 47 रनों की पारी खेली। वह इस तरह आउट होने के बाद काफी निराश दिखी और मैदान पर ही उनकी आंखें नम हो गई थी।
लॉर्ड्स का यह मुकाबला काफी लो स्कोरिंग रहा था। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्मृति मंधाना और दीप्ति शर्मा के अर्धशतकों की मदद से इंग्लैंड के सामने 170 रनों का लक्ष्य रखा था। इस स्कोर का पीछा करते हुए मेजबान टीम भी मुश्किल में दिखी जब उन्होंने 65 रन पर अपने 7 विकेट खो दिए थे। इसके बाद बल्लेबाजी करने आई चार्लोट डीन भारत की जीत में रोड़ा बन गई थी। उन्होंने एमी जोन्स के साथ मिलकर साझेदारी की ओर विकेट गिरने का सिलसिला रोका। इसके बाद वह शानदार पारी खेल टीम को लक्ष्य के करीब ले ही जा रही थी कि दीप्ति शर्मा ने उन्हें मांकडिंग कर इंग्लैंड की पारी को समेट दिया। इंग्लैंड की पूरी टीम दीप्ति की इस हरकत के बाद हक्की बक्की रह गई थी।
खेल /शौर्यपथ /इंग्लैंड पर दूसरे टी20 में 10 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज करने वाली पाकिस्तानी टीम के कप्तान बाबर आजम ने दो बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। वह पाकिस्तान के सबसे सफल T20I कप्तान बनने के साथ सबसे अधिक इंटरनेशल शतक लगाने वाले कप्तान भी बन गए हैं। कराची में खेले गए इस मैच में इंग्लिश टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबानों के सामने 200 रनों का लक्ष्य रखा था, इस स्कोर को पाकिस्तान ने 3 गेंदें शेष रहते हासिल कर लिया था। बाबर आजम ने इस दौरान 66 गेंदों पर 11 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 110 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं मोहम्मद रिजवान ने 51 गेंदों पर 5 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 88 रन बनाए।
बतौर कप्तान बाबर आजम की यह T20I क्रिकेट में 30वीं जीत है और वह पाकिस्तान को सबसे अधिक T20I मैच जीताने वाले कप्तान बन गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड पूर्व कप्तान सरफराज अहमद के नाम था जिनकी अगुवाई में टीम ने 29 मैच जीते थे। बाबर आजम ने अभी तक कुल 49T20I मैचों में पाकिस्तान की कप्तानी की है जिसमें 14 बार टीम को हार का सामना करना पड़ा है।
पाकिस्तान को सबसे अधिक T20I मैच जीताने वाले कप्तान-
बाबर आजम - 30*
सरफराज अहमद - 29
शाहिद अफरीदी - 19
मोहम्मद हफीज - 18
शोएब मलिक - 13
वहीं बाबर आजम बौतर कप्तान पाकिस्तान के लिए सबसे अधिक शतक लगाने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में पाकिस्तान टीम की कप्तानी करते हुए यह उनका 10वां शतक है। इससे पहले यह रिकॉर्ड इंजमाम उल हक के नाम था जिन्होंने अपनी कप्तानी के कार्यकाल में 9 शतक जड़े थे, वहीं उनके पीछे मिस्बाह उल हक 8 शतक के साथ मौजूद हैं।
खेल /शौर्यपथ /जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी के रहते हुए टीम इंडिया को कभी डेथ बॉलर की कमी नहीं खली, लेकिन एशिया कप 2022 से टीम इंडिया की यह कमजोरी जगजाहिर हो चुकी है। टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अब एक महीने से भी कम का समय बचा है, ऐसे में भारतीय टीम की इस कमी को पूरा करने के लिए क्या किया जाना चाहिए, इस पर जल्द ही फैसला लेने की जरूरत है। बात सिर्फ एक-दो मैचों की नहीं है, डेथ बॉलिंग को लेकर एक ऐसा आंकड़ा है, जो सच में इंडियन फैन्स के लिए डराने वाला है।
टी20 इंटरनेशनल में आखिरी चार ओवरों में सबसे महंगे भारतीय गेंदबाजों की लिस्ट (कम से कम 20 ओवर) में जो दो नाम सबसे पहले आते हैं, वे दोनों ही टी20 वर्ल्ड कप 2022 स्क्वॉड का हिस्सा हैं। हर्षल पटेल और भुवनेश्वर कुमार डेथ बॉलर के रूप में अच्छा विकल्प नहीं हैं। शमी टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड का हिस्सा तो हैं, लेकिन वह स्टैंड बाय खिलाड़ियों की लिस्ट में हैं।
शमी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुना गया था, लेकिन कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद उनको टीम से बाहर बैठना पड़ा और उनकी जगह उमेश यादव को पहला मैच खेलना पड़ा और उनकी जमकर धुनाई भी हुई। जसप्रीत बुमराह की वापसी से टीम इंडिया की टेंशन कम तो होती है, लेकिन दूसरे छोर के लिए शमी से बेहतर फिलहाल उनका कोई जोड़ीदार नजर नहीं आ रहा है।
खेल /शौर्यपथ /इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 के सीजन से कोविड-19 से पहले के अपने मूल प्रारूप में वापसी करेगा, जिसमें टीमें अपने घरेलू मैदान और विरोधी टीम के मैदान पर मैच खेलती थीं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इस बारे में बोर्ड से मान्यता प्राप्त इकाइयों को सूचित करा दिया है। साल 2020 में कोविड-19 महामारी फैलने के कारण आईपीएल कुछ स्थानों पर ही आयोजित किया गया। वर्ष 2020 में इसका आयोजन संयुक्त अरब अमीरात के तीन स्थानों दुबई, शारजाह और अबुधाबी में खाली स्टेडियमों में किया गया था।
साल 2021 में इस टी-20 टूर्नामेंट का आयोजन चार स्थानों दिल्ली, अहमदाबाद, मुंबई और चेन्नई में किया गया। लेकिन अब महामारी कंट्रोल में है और इसलिए यह लीग घरेलू मैदान और विरोधी टीम के मैदान के पुराने फॉर्मेट में खेली जाएगी। गांगुली ने राज्य इकाइयों को भेजे गए संदेश में कहा, 'आईपीएल को अगले साल से घरेलू मैदान और विरोधी टीम के मैदान पर मैच खेलने के फॉर्मेट में आयोजित किया जाएगा। सभी 10 टीमें अपने घरेलू मैच अपने तय स्थल पर खेलेंगी।'
बीसीसीआई 2020 के बाद पहली बार अपना पूर्ण घरेलू सीजन का आयोजन कर रहा है जिसमें टीमें घरेलू और विरोधी टीम के मैदान के पुराने फॉर्मेट में खेल रही हैं। बीसीसीआई इसके अलावा अगले साल के शुरू में बहु प्रतीक्षित महिला आईपीएल का आयोजन करने की भी योजना बना रहा है। पीटीआई ने पिछले महीने रिपोर्ट दी थी कि महिला आईपीएल का आयोजन दक्षिण अफ्रीका में होने वाले महिला टी20 वर्ल्ड कप के बाद मार्च में किया जा सकता है। गांगुली ने 20 सितंबर को भेजे गए संदेश में कहा, 'बीसीसीआई अभी बहुप्रतीक्षित महिला आईपीएल के आयोजन पर काम कर रहा है। इसका पहला सीजन अगले साल के शुरू में आयोजित किया जा सकता है।'
दुर्ग / शौर्यपथ / छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा अक्टूबर 2022 में प्रस्तावित अंडर-14 अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए क्रीड़ा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएं तथा बीएसपी क्रिकेट क्लब के संयुक्त तत्वाधान में बीएसपी क्रिकेट ग्राउंड, इंदिरा प्लेस, सिविक सेंटर में आगामी 25 सितंबर को प्रात: 9 बजे से बीएसपी अंडर-14 टीम के चयन हेतु चयन स्पर्धा आयोजित की जा रही है।
भिलाई परीधि के वार्ड/नॉन वार्ड युवा (बालक) खिलाड़ी जिनका जन्म छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ के नियमानुसार 01 सितंबर, 2008 से 31 अगस्त, 2010 के बीच हुआ हो, वे ही चयन स्पर्धा में भाग लेने के पात्र होंगे। पात्र प्रतिभागियों को अपने साथ आयु प्रमाण पत्र के साथ पिछले 03 साल के परीक्षा की अंक सूची की मूल व छायाप्रति साथ लाना अनिवार्य है। प्रतिभागी 25 सितंबर, को प्रात: 9 बजे उपरोक्त मैदान में चयनकर्ताओं के पास अपना नाम दर्ज करा सकते है। इस चयन स्पर्धा के चयनकर्ता है देवेश बनर्जी, उत्तम डे, परमजीत सिंह। इस चयन स्पर्धा के प्रभारी सहायक प्रबंधक (क्रीड़ा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएं) अभिजीत भौमिक रहेंगे।
खेल /शौर्यपथ /पाकिस्तानी एक्ट्रेस सहर शिनवारी जब टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को ट्रोल करने पहुंचीं, तो इंडियन क्रिकेट फैन्स ने उनको ऐसा सबक सिखाया, जो उन्हें काफी दिनों तक याद रहेगा। दरअसल मंगलवार (20 सितंबर) से इंग्लैंड का पाकिस्तान दौरा और ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा शुरू हुआ है। भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में चार विकेट से हार झेलनी पड़ी, तो वहीं पाकिस्तान को इंग्लैंड ने छह विकेट से धोया। भारत के लिए इस मैच में हार्दिक पांड्या ने 30 गेंद पर नॉटआउट 71 रनों की पारी खेली थी। मैच के बाद हार्दिक ने एक ट्वीट किया और इसी ट्वीट पर उन्हें ट्रोल करने पाकिस्तानी एक्ट्रेस सहर पहुंच गईं।
हार्दिक ने इस मैच की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'हम सीखेंगे, हम बेहतर होंगे, हमारे सभी फैन्स को साथ देने के लिए शुक्रिया।' इस पर सहर ने जवाब में लिखा, 'प्लीज पाकिस्तान के खिलाफ अगला मैच 23 अक्टूबर को हार जाना इससे तुम्हें और सीखने को मिलेगा।'
फिर क्या था, इसके बाद इंडियन फैन्स ने सहर को जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया। फैन्स ने कहा पहले अपनी टीम की हालत देखो, उसे भी इंग्लैंड ने हराया है। एक फैन ने कमेंट में लिखा, 'घर संभालो बीबी, पड़ोसियों के मसले तो चलते रहेंगे।' इंग्लैंड को पाकिस्तान में सात मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेलनी है, जबकि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली जानी है।
खेल /शौर्यपथ /भारतीय पूर्व कप्तान विराट कोहली ने एशिया कप 2022 में अफगानिस्तान के खिलाफ अपने शतक के सूखे को खत्म किया। कोहली के बल्ले से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 1020 दिन बाद शतक निकला जब उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ 122 रनों की नाबाद पारी खेली। यह विराट कोहली के करियर का 71वां शतक था। कोहली के बल्ले से यह शतक बतौर ओपनर निकला था क्योंकि उस मैच में रोहित शर्मा नहीं खेल रहे थे। ऐसे में अब सवाल उठने लगे हैं कि क्या कोहली को आगामी मैचों में भी ओपनिंग करनी चाहिए? इस सवाल पर अब पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने राय दी है।
बतौर ओपनर कोहली ने टी2- अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अभी तक 9 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 57.14 के स्ट्राइक रेट से 400 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 161.29 का रहा है। यही वजह है कि क्रिकेट के गलियारों में कोहली के बतौर ओपनर खेलनी की बातें हो रही है।
जब यह सवाल पोंटिंग से किया गया तो उन्होंने आईसीसी से कहा 'हम यह सवाल पूछते आ रहे हैं और मुझे यकीन है कि भारतीय चयनकर्ता भी यही सवाल पूछ रहे हैं कि क्या इससे विराट को बल्लेबाजी में 100 रन बनाने के बारे में जितना हमने सोचा था, उससे कहीं अधिक समस्या पैदा होती है? विश्व कप में जाने के लिए अब हम क्या करने जा रहे हैं?'
उन्होंने आगे कहा 'तो कुछ अन्य सवाल हैं जो शायद उस शानदार शतक के बाद उठाए गए हैं। उसने खुद इस शतक के बाद कहा था कि वह हैरान है कि उसका वापस पहला शतक इस फॉर्मेट में आएगा।। उन्होंने सोचा कि कुछ वर्षों में अपना पहला शतक बनाने के लिए यह आखिरी विकल्प होगा।'
खेल /शौर्यपथ /यूएई में आयोजित हुए एशिया कप 2022 भारत की उम्मीदों के मुताबिक नहीं गया। टीम को टूर्नामेंट के दूसरे राउंड से ही बाहर होना पड़ा और कई खिलाड़ियों की फॉर्म भी चिंता का विषय रही। हालांकि टीम के लिए एक अच्छी खबर ये रही है कि स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की फॉर्म में वापसी हो चुकी है। वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में दूसरे स्थान पर रहे।
पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया ने रोहित शर्मा और केएल राहुल को अपना सर्वश्रेष्ठ फॉर्म खोजने की चेतावनी दी है, नहीं तो टी20 विश्व कप 2022 में परिणाम बहुत अलग नहीं होंगे।
दानिश कनेरिया ने यूट्यूब चैनल पर कहा, ''अब जबकि विराट कोहली फॉर्म में लौट आए हैं। रोहित शर्मा और केएल राहुल को ज्यादा रन बनाने होंगे। नहीं तो वर्ल्ड कप का अभियान भी एशिया कप की तरह होगा।''
एशिया कप 2022 में अफगानिस्तान के खिलाफ विराट का शतक भारत के लिए काफी पॉजिटिव रहा है। अर्शदीप सिंह ने भी कई मौकों पर अच्छी गेंदबाजी करके अपना दमखम दिखाया है।
एशिया कप में अच्छा प्रदर्शन करने वाले और पिछले कुछ मौकों पर बेहतर करने वाले खिलाड़ियों को आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में चुना गया है। टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड एशिया कप जैसी ही है। हालांकि कनेरिया का मानना है कि उमरान मलिक को टीम में मौका मिलना चाहिए थे, चाहे तो रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर ही।
कनेरिया ने कहा, ''भारत को स्टैडबाई के रूप में उमरान मलिक को रखना चाहिए। जिससे भारतीय बल्लेबाज को एक ऐसे गेंदबाज के खिलाफ खेलने का मौका मिले, जो लगातार तेज गेंदबाजी करने में सक्षम हो।''