March 28, 2024
Hindi Hindi
स्पोर्ट्स

स्पोर्ट्स (401)

       खेल /शौर्यपथ / T20 World Cup 2022 का पांचवां मैच मंगलवार 18 अक्टूबर को जीलॉन्ग में नामीबिया और नीदरलैंड के बीच खेला गया। दोनों ही टीमें अपना पहला-पहला मैच जीतकर यहां पहुंची थीं, लेकिन यहां बाजी नीदरलैंड के हाथ लगी। रोमांचक मैच में नामीबिया को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। लो स्कोरिंग मैच को भी नामीबिया ने रोमांचक बना दिया था, लेकिन आखिरी बाजी नीदरलैंड की टीम ने जीती।
इस मैच की बात करें तो श्रीलंका को हराकर बड़ा उलटफेर करने वाली नामीबिया के कप्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी थी। हालांकि, टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 121 रन ही बना पाई। नामीबिया की इस मैच में बल्लेबाजी में सोच अलग ही नजर आई, क्योंकि जिस तरीके से नामीबिया की टीम ने श्रीलंका के खिलाफ बल्लेबाजी की थी, उस तरह की बल्लेबाजी नामीबिया के बल्लेबाजों ने नीदरलैंड के खिलाफ नहीं की।
नामीबिया के लिए जैन फ्रीलिंक ने 43 रन बनाए थे, जबकि 20 रन की पारी माइकल वैन लिंगेन ने खेली थी। 19 रन डिवान ला कॉक ने बनाए और 16 रन कप्तान गेरहार्ड इरासमस ने बनाए। नीदरलैंड के लिए 2 विकेट बैस डिलीड ने बनाए, जबकि एक-एक विकेट टिम प्रिंगल, एकरमैन, वैन मीकेरन और वैन डर मेरवे को मिला।
वहीं, 122 रन का लक्ष्य नीदरलैंड की टीम ने 20वें ओवर की तीसरी गेंद पर हासिल किया। टीम की तरफ से 39 रन विक्रमजीत सिंह ने बनाए, जबकि 35 रन की पारी मैक्स ओडाउड ने बनाए और 30 रन बैस डिलीड के बल्ले से निकले। आखिरी के कुछ ओवरों में नामीबिया ने मैच को रोमांचक जरूर बनाया, लेकिन जीत से टीम दूर रह गई। 2 विकेट जेजे स्मिट को मिले।  

     खेल /शौर्यपथ /आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 से ठीक पहले टीम इंडिया के उप-कप्तान और सलामी बल्लेबाज केएल राहुल की फॉर्म में वापसी भारतीय टीम के लिए अच्छा संकेत है। हालांकि कप्तान रोहित शर्मा अभी भी फॉर्म में नहीं दिख रहे हैं, जो चिंता का कारण बना हुआ है। भारत और ऑस्ट्रेलिया में आग गाबा मैदान पर टी20 वर्ल्ड कप 2022 का वॉर्म-अप मैच खेला जा रहा है। केएल राहुल भारत की ओर से बेस्ट स्कोरर रहे और उन्होंने 33 गेंदों पर 57 रनों की पारी खेली। राहुल ने इस पारी के दौरान महेंद्र सिंह धोनी की याद दिला दी, जब उन्होंने हेलिकॉप्टर शॉट से छक्का बटोरा।
केएल राहुल ने अपनी पारी के दौरान छह चौके और तीन छक्के लगाए। भारत की ओर से दूसरे बेस्ट स्कोरर रहे सूर्यकुमार यादव। सूर्या ने 33 गेंदों पर 50 रन ठोके। भारत ने 20 ओवर में सात विकेट पर 186 रन बनाए। केएल राहुल ने अपनी पारी के तीन छक्कों में से दो तो पैट कमिंस की गेंद पर लगाए। यह शॉट उन्होंने पांचवें ओवर की तीसरी गेंद पर लगाया।
केएल राहुल ने ऑस्ट्रेलिया आने से पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज में भी बढ़िया बल्लेबाजी की थी। उन्होंने लगातार दो मैचों में पचासा ठोके थे। वहीं वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ राहुल ने 74 रन ठोके थे। राहुल जिस तरह की लय में अगर उसे बरकरार रखते हैं, तो यह टीम इंडिया के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2022 में बड़ा प्लस पॉइंट होगा।

     खेल /शौर्यपथ /1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम के अहम हिस्सा रहे पूर्व तेज गेंदबाज रोजर बिन्नी सौरव गांगुली की जगह बीसीसीआई के अध्यक्ष बन सकते हैं। वहीं कोषाध्यक्ष अरुण धूमल की जगह बीजेपी विधायक आशीष शेलारी ले सकते हैं। एएनआई की रिपोर्ट के अनुसर सचिव जय शाह अपने पद पर कायम रहेंगे।
न्यूज एजेंसी एएनआई ने इस खबर की जानकारी देते हुए एक ट्वीट शेयर किया है। इस ट्वीट में कुछ तस्वीरें शेयर की गई है। एएनआई ने अपने ट्वीट में लिखा 'भारत के पूर्व क्रिकेटर रोजर बिन्नी की सौरव गांगुली की जगह बीसीसीआई अध्यक्ष बनने की संभावना है। जय शाह सचिव के रूप में बने रहेंगे, जबकि महाराष्ट्र भाजपा विधायक आशीष शेलार अरुण धूमल की जगह कोषाध्यक्ष होने की संभावना है।'
बता दें, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई (BCCI) के सभी पदों के लिए चुनाव होने वाले हैं। मुंबई में 18 अक्टूबर को बीसीसीआई अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होना है।
बीसीसीआई के चुनाव अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव और कोषाध्यक्ष की भूमिका के लिए होंगे। चुनाव लड़ने के लिए इन पदों पर 11 और 12 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल करना है।
नामांकन के बारे में डिटेल्स-
उम्मीदवारों को 11 और 12 अक्टूबर को अपना नामांकन दाखिल करना होगा। इसके बाद 13 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। उम्मीदवार 14 अक्टूबर तक नामांकन वापस ले सकते हैं। दो से अधिक दावेदार होने पर 18 अक्टूबर को मतदान होगा।
कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) के अध्यक्ष के रूप में कार्यरत रोजर बिन्नी के बीसीसीआई अध्यक्ष के रूप में गांगुली की जगह लेने की उम्मीद है। भारत के क्रिकेट संचालन निकाय में चुनाव से पहले उनका नाम बीसीसीआई के ड्राफ्ट मतदाता सूची में रखा गया है।

     खेल /शौर्यपथ /भारतीय टीम को मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में 49 रन से हार का सामना करना पड़ा। इसके बावजूद टीम इंडिया 2-1 से जीतने में सफल रही। मैच के बाद हेड कोच राहुल द्रविड़ प्रेस कान्फ्रेंस में आए। द्रविड़ को आमतौर पर शांत स्वभाव के लिए जाना जाता है। लेकिन मंगलवार की रात टीम इंडिया की हार के बाद उन्हें कई सवालों का सामना करना पड़ा। इस दौरान द्रविड़ से अक्षर पटेल को लेकर सवाल किया गया। एक पत्रकार ने उनसे पूछा कि अक्षर को सिर्फ एक ही ओवर क्यों गेंदबाजी करवाया गया। पत्रकार के इस सवाल द्रविड़ ने उन्हें करारा जवाब दिया।
हेड काेच द्रविड़ ने कहा, 'मैच-अप महत्वपूर्ण हैं और वे हमारे लिए महत्वपूर्ण हैं। अकेले गेंदबाज की क्वालिटी का सपोर्ट करने से भी ज्यादा मैच-अप का महत्व होता है। यह आप लोगों के लिए है कि आप इसकी अच्छे से जांच करें और आंकड़े देखें। कई सारी टीमें मैचअप का उपयोग करती हैं। ऐसा करने वाले केवल हम ही नहीं हैं। मुझे यकीन है कि बहुत सारी टीमें आंकड़ों को जरूर देखती होंगी।''
उन्होंने कहा, '' आपको पहले मैच-अप के बारे में जांच करना चाहिए। लेफ्ट ऑर्म स्पिनरों की संख्या के बारे में जो बाएं हाथ के बल्लेबाजों को गेंदबाजी करते हैं और फिर हो सकता है कि आपको उसमें आपका जवाब मिल जाए। मैं आपसे उन कुछ नंबरों को देखने का अनुरोध करूंगा। वहां आपको कुछ सवालाें के जवाब मिल सकते हैं।''
अक्षर ने तीसरे टी20 में केवल एक ही ओवर गेंदबाजी की थी क्योंकि क्रीज पर उस समय क्विंटन डिकॉक और राइली रूसो के रूप में दो बांए हाथ के बल्लेबाज मौजूद थे। उन्होंने अपने एक ओवर में 13 रन खर्च किए। अक्षर ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ 9.53 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी की है।

       खेल /शौर्यपथ /टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच जीतने के बाद सूर्यकुमार यादव की जमकर तारीफ की। रोहित से जब हर्षा भोगले ने सूर्यकुमार यादव की फॉर्म को लेकर सवाल किया, तो रोहित के जवाब ने सबको हैरान कर दिया। रोहित ने कहा कि वह अब चाहते हैं कि सूर्यकुमार यादव को सीधा 23 अक्टूबर को खिलाएं।
भारत को 23 अक्टूबर को टी20 वर्ल्ड कप में में अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है। टीम इंडिया की टी20 वर्ल्ड कप से पहले यह आखिरी सीरीज है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गुवाहाटी में खेले गए दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में भारत ने 16 रनों से जीत दर्ज की। भारत की ओर से सूर्यकुमार यादव ने 22 गेंद पर 61 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। भारत ने 20 ओवर में तीन विकेट पर 237 रन बनाए, जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 20 ओवर में तीन विकेट पर 221 रन बनाए।
रोहित शर्मा से मैच के बाद हर्षा भोगले ने पूछा कि वह सूर्यकुमार यादव की इस फॉर्म को किस तरह से बरकरार रखना चाहेंगे, इस पर रोहित ने कहा, 'मैं अब सोच रहा हूं कि सूर्यकुमार यादव को और नहीं खिलाऊं और सीधा 23 अक्टूबर को उसको मैदान पर उतारूं। वह जिस तरह की फॉर्म में है, वह इस तरह का खिलाड़ी है, जो खेलना चाहता है, अपने गेम को एन्जॉय करना चाहता है और खुश रहना चाहता है और हम उसे खुश रखना चाहते हैं।'

      खेल /शौर्यपथ /भारतीय क्रिकेट टीम रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले दूसरे टी20 मैच के लिए गुवाहटी पहुंच गई है। तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच 2 अक्टूबर को बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत ने पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका को एकतरफा अदाज में शिकस्त दी थी। अर्शदीप सिंह और दीपक चाहर की जोड़ी ने अफ्रीका के शीर्ष क्रम को ध्वस्त कर दिया था।
    बीसीसीआई ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें पहला मैच जीतने के बाद अर्शदीप सिंह और दीपक चाहर केक काटते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं दोनों टीमों को एयरपोर्ट पर बातचीत करते हुए भी देखा जा सकता है।
       अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच में नहीं खेलने वाले जसप्रीत बुमराह चोटिल होने के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह मोहम्मद सिराज को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बाकी बचे दो टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है।     दाएं हाथ के तेज गेंदबाज 28 वर्षीय सिराज ने अब तक पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने पांच विकेट लिए हैं। उन्होंने अपना आखिरी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच इस साल फरवरी में श्रीलंका के खिलाफ धर्मशाला में खेला था।
       भारत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला में अभी 1-0 से आगे चल रहा है। उसने तिरुवनंतपुरम में बुधवार को खेले गए पहले मैच में आठ विकेट से जीत दर्ज की थी। दूसरा मैच दो अक्टूबर को गुवाहाटी और तीसरा मैच चार अक्टूबर को इंदौर में खेला जाएगा।

     खेल /शौर्यपथ /टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अब एक महीने से भी कम का समय बचा है और इस बीच टीम इंडिया को बहुत बड़ा झटका लग गया है। एशिया कप 2022 में चोट के चलते बाहर रहने वाले स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के साथ टीम में वापसी की थी, लेकिन अब वह टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं।
पीटीआई के मुताबिक बुमराह बैक स्ट्रेस फ्रैक्चर के चलते इस मेगा इवेंट में नहीं खेल पाएंगे। बुमराह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का हिस्सा थे, लेकिन 28 सितंबर को खेले गए मैच में बैक पेन के चलते नहीं खेल पाए थे। अब खबर आई है कि बुमराह को बैक स्ट्रेस फ्रैक्चर हो गया है और इसी वजह से वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के अलावा टी20 वर्ल्ड कप में भी हिस्सा नहीं ले पाएंगे। टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड में स्टैंडबाय के तौर पर मोहम्मद शमी को शामिल रखा गया है ऐसे में माना जा रहा है कि वह बुमराह की जगह टीम में शामिल हो सकते हैं, जबकि मोहम्मद सिराज को स्टैंडबाय खिलाड़ियों की लिस्ट में डाला जा सकता है।
बुमराह का इस तरह से बाहर होना टीम इंडिया के लिए बहुत बड़ा झटका है। पीटीआई ने कहा कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के एक अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है। हालांकि बीसीसीआई की ओर से अभी तक इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

       खेल /शौर्यपथ /भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच बुधवार से तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी।  ऑस्ट्रेलिया को तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 से हराकर वर्ल्ड कप से पहले एक सफल अभियान के बाद अब रोहित के नेतृत्व वाली टीम दक्षिण अफ्रीका से भिड़ने के लिए तैयार है।
दक्षिण अफ्रीका की टीम कभी भी भारत में टी20 सीरीज नहीं हारी है, लेकिन कंगारुओं को 2-1 से हराने के बाद रोहित के रणबांकुरे इस सिलसिले को समाप्त करना चाहेंगे।
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा, लोकेश राहुल और विराट कोहली के बल्ले से निकले रन अगले महीने होने वाले वश्वि कप से पहले बहुमूल्य हैं। सूर्यकुमार यादव ने भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों में एक अर्द्धशतक से साथ 115 रन बनाये, और इन चारों बल्लेबाजों से यहां भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है।
28 सितंबर से शुरू हो रही इस टी20 सीरीज के लिए टीम में शामिल किए गए खिलाड़ियों में तेज गेंदबाज उमेश यादव, बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और ऑलराउंडर शाहबाज अहमद का नाम शामिल है। वहीं, तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के अलावा दीपक हुड्डा, भुवनेश्वर कुमार और हार्दिक पांड्या टीम से बाहर हो गए हैं।
 टीमें :
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह ।
दक्षिण अफ्रीका : तेंबा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, ब्योर्न फोर्चून, रीजा हेंडरिक्स, हेनरिच क्लासेन, मार्को जानसेन, केशव महारात, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एंगिडि, एनरिच नोर्किया, वेन परनेल, एंडिले फेलुकवायो, ड्वेन प्रिटोरियस, कैगिसो रबाडा, रिली रोसोयू, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टान स्टब्स ।
मैच का समय : शाम सात बजे से ।

     खेल /शौर्यपथ /ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आगामी टी20 विश्व कप 2022 के लिए टीम इंडिया की तैयारियां जोरों पर हैं। भारतीय टीम ने हाल ही में तीन मैचों की टी20आई सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया। यहां तक कि टीम पहला मैच हार गई थी। इसके बाद रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया को वो इंटेंट देखने को मिला, जिसकी उम्मीद सभी को थी। हालांकि, टीम मैनेजमेंट के लिए भुवनेश्वर कुमार की फॉर्म चिंता का कारण है, लेकिन पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंत ने उनका सपोर्ट किया है।
एशिया कप 2022 के सुपर 4 के बाद टीम इंडिया ने कुल 6 मुकाबले खेले हैं, जिनमें एक पाकिस्तान, एक श्रीलंका, एक अफगानिस्तान और 3 मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले हैं। इनमें से एक मैच भुवी ने खेला नहीं है, जबकि 4 मैचों मे उनकी डेथ ओवर्स की गेंदबाजी ने भारत को नुकसान पहुंचाया है। ऐसे में ऐसा लगता है कि गेंदबाज को क्रिकेट बिरादरी से अधिक समर्थन की जरूरत है, क्योंकि भारत के पूर्व तेज गेंदबाज श्रीसंत का मानना ​​है कि भुवनेश्वर ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप में भारत के लिए महत्वपूर्ण खिलाड़ी होंगे।
हिंदुस्तान टाइम्स को श्रीसंत ने कहा, "उन्होंने अच्छे बल्लेबाजों को आउट किया है। अगर आप अच्छी गेंदें फेंकते हैं तो भी हिट होने की 60-70% संभावना होती है। कभी-कभी, यह काम करता है और कभी-कभी यह नहीं काम करता है। हमें भुवनेश्वर कुमार का सपोर्ट करना होगा, ठीक उसी तरह जब बल्लेबाजी की बात आती है तो हम दिनेश कार्तिक का सपोर्ट करते हैं। मैं उनके अनुभव और गेंद को स्विंग कराने की क्षमता को लेकर काफी आश्वस्त हूं। उनके पास बैक-ऑफ-द-लेंथ स्लोवर गेंद है, उसके पास नकल बॉल है। यदि वह हार्ड वाउंटी विकेटों पर अपनी गति में वेरिएशन करते हैं, तो उन्हें ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर अच्छी मदद मिलेगी।"
श्रीसंत ने आगे कहा, "अगर भुवनेश्वर कुमार यह सुन रहे हैं - अक्सर वे ऐसा नहीं करते हैं, लेकिन मेरा एकमात्र अनुरोध है कि कभी भी अपनी क्षमताओं पर विश्वास करना बंद न करें। कभी-कभी, आप वास्तव में अपनी क्षमताओं पर विश्वास करना बंद कर देते हैं। कभी-कभी, आप भ्रमित हो जाते हैं। कभी-कभी, आप बहुत कुछ पढ़ते हैं और बहुत सारे वीडियो देखते हैं। कभी-कभी आप कमेंट्री पर बहुत सारी राय सुनते हैं। मैंने भी ऐसा किया है; हर कोई उस दौर से गुजरता है, लेकिन आपको उस अपार क्षमता पर विश्वास करना होगा, जिसने आपको यहां पहुंचाया है और आपको किंग बनाया है।"
उन्होंने भुवी की तारीफ करते हुए आगे ये भी कहा, "भुवनेश्वर की वर्क एथिक्स शानदार हैं। जब वे विजय हजारे में थे, वे जिम में जाते थे, वे पूल में जाते थे। वह ज्यादा से ज्यादा अभ्यास करना चाहते थे। यह देखकर बहुत अच्छा लगता है कि वह अब भी कड़ी मेहनत करते हैं। देखिए, हर कोई 19वें ओवर की बात कर रहा है, लेकिन मैं आपको बता रहा हूं कि भुवनेश्वर कुमार ऑस्ट्रेलिया में बहुत अच्छा प्रदर्शन करने वाले हैं।"

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)