December 09, 2024
Hindi Hindi
स्पोर्ट्स

स्पोर्ट्स (411)

     खेल /शौर्यपथ /टी-20 सीरीज को 1-0 से जीतने के बाद भारतीय टीम अब वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड से मुकाबला करेगी. वनडे सीरीज का पहला मैच 25 नवंबर को ऑकलैंड में खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा वनडे मैच हेमिल्टन में 27 नवंबर से होना है. इसके बाद सीरीज का आखिरी वनडे मैच 20 नवंबर को Christchurch में होगा. बता दें कि वनडे सीरीज में भारत की कप्तानी हार्दिक पंड्या नहीं बल्कि शिखर धवन करने वाले हैं. धवन की कप्तानी में भारतीय टीम कीवी टीम को वनडे सीरीज में हराने के इरादे के साथ मैदान पर उतरेगी.
क्या वनडे सीरीज में संजू सैमसन भारतीय इलेवन में शामिल हो पाएंगे
टी-20 सीरीज में संजू सैमसन को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया, जिसको लेकर टीम मैनेजमेंट की खूब आलोचना हुई है. अब देखना होगा कि वनडे सीरीज में क्या सैमसन को धवन अपनी कप्तानी में मौका देते हैं या नहीं. दरअसल, धवन खुद एक ओपनर हैं ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या पंत की जगह सैमसन बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे. वैसे, यही कयास लग रहे हैं कि सैमसन को वनडे सीरीज में मौका मिलेगा और पंत को बाहर बैठना पड़ सकता है.
उमरान मलिक पर क्या होगा फैसला
इसके अलावा यह भी काफी दिलचस्प होने वाला है कि क्या कुलदीप सेन और उमरान मलिक प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे. वहीं, कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की जोड़ी एक साथ वनडे क्रिकेट खेलते हुए दिखेगी. ये सभी सवाल का जवाब फैन्स को 25 नवंबर को मिल जाएगा.
क्या भारत में टीवी पर लाइव टेलीकास्ट होगा
टेलीकास्ट और Live स्ट्रीमिंग  डीडी स्पोर्ट्स 1.0 के अलावा कोई अन्य टीवी चैनल मैचों का Live प्रसारण नहीं करेगा, जबकि लाइव स्ट्रीमिंग अमेज़न प्राइम वीडियो पर होना है.
भारत में: अमेज़न प्राइम वीडियो (लाइव स्ट्रीमिंग), डीडी स्पोर्ट्स 1.0 (Live टेलीकास्ट चैनल)
वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम
शिखर धवन (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान और विकेटकीपर), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, शाहबाज अहमद, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, कुलदीप सेन, उमरान मलिक
वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम
केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, डेवॉन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, डेरिल मिचेल, एडम मिल्ने, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर, टिम साउथी, टॉम लैथम (विकेटकीपर), मैट हेनरी

     खेल /शौर्यपथ /बांग्लदेश के खिलाड़ी क्रिकेट के मैदान पर काफी जल्दी अपना आपा खो देते हैं. इसका ताजा उदाहरण अब तमीम इकबाल  ने दिया है. दरअसल, बांग्लादेश क्रिकेट लीग    के एक मैच के दौरान तमिम इकबाल अंपायर पर भड़क गए और बीच मैदान पर बहस करने लगे. दरअसल, अंपायर ने उन्हें आउट दे दिया था जिससे बांग्लादेश का यह बल्लेबाज काफी नाखुश हो गया और अंपायर की ही क्लास बीच मैदान पर लगाने लगे थे. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
दरअसल, बांग्लादेश क्रिकेट लीग 2022 में ईस्ट जोन (इस्लामी बैंक) और नॉर्थ जोन के बीच मैच के दौरान देखने को मिला, जब अंपायर ने तमिम को कैच आउट करार दे दिया. हुआ ये कि ईस्ट जोन (इस्लामी बैंक) की पारी के दौरान नॉर्थ जोन के गेंदबाज रिपन मंडल की गेंद पिच पर टप्पा खाने के बाद बाहर की ओर निकली जिसे खेलने में इकबाल असफल हो गए. गेंद विकेटकीपर के पास चली गई.  ऐसे में गेंदबाज और विकेटकीपर ने आउट की अपील की जिसपर अंपायर ने तुरंत ही आउट करार दे दिया. जिसके बाद बांग्लादेशी बल्लेबाज का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया और पवेलियन जाने से पहले अंपायर पर अपनी भड़ास निकालने लगे.
इतना ही नहीं थर्ड अंपायर ने तमीम को समझाने की कोशिश की लेकिन फिर भी इकबाल का गुस्सा शांत होने का नाम ही नहीं ले रहा था. काफी बहस करने के बाद भी तमीम को आखिरकार अंपायर का फैसला मानना पड़ा और उलटे पांव पवेलियन लौटना पड़ा. तमीम केवल 7 रन बनाकर आउट हुए.
22 नवंबर को खेले गए इस मैच की बात करें तो नॉर्थ जोन ने पहले खेलते हउए 50 ओवर में 8 विकेट पर 216 रन बनाए थे जिसके जवाब में तमिम इकबाल वाली टीम ईस्ट जोन 44.3 ओवर में 155 रन बनाकर आउट हो गई और नॉर्थ जोन की टीम यह मैच 61 रन से जीतने में सफल हो गई.

        खेल /शौर्यपथ /भारत के पूर्व ऑलराउंडर युसूफ पठान   आज (गुरुवार) 40 साल के हो गए हैं. दाएं हाथ के इस खिलाड़ी को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट दोनों में देश के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक माना जाता है. अपने खेल के दिनों में, युसुफ ने कुछ प्रमुख गेंदबाजों के लिए एक बुरा सपना बनने का काम किया है. उन्होंने   बल्ले से कुछ खूबसूरत पारियों के साथ कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की. इसके साथ ही, उन्होंने अपनी गेंदबाजी से प्रमुख बल्लेबाजों को जाल में फंसा कर अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड  ने यूसुफ पठान को जन्मदिन की शुभकामनाएं भेजीं हैं. साथ ही उनके छोटे भाई और स्टार ऑलराउंडर इरफान पठानसे दोनों की एक बचपन की तस्वीर शेयर की. जिसमें पठान ब्रदर्स क्रिकेट जर्सी में मैदान पर गेंद हाथ में लिए हुए हैं. उनकी यह तस्वीर क्रिकेट फैंस के लिए एक प्रेरणा का काम करेगी.
   यूसुफ पठान का जन्म 17 नवंबर 1982 को गुजरात के वडोदरा में एक गुजराती पठान परिवार में हुआ था. उन्होंने 2001 में फस्ट क्लास क्रिकेट खेलना शुरू किया और सितंबर 2007 में साउथ अफ्रीका में आयोजित पहली टी20 वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम (Team India) में शामिल होने के बाद 2007 में पाकिस्तान के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया. उन्होंने फाइनल मैच में भारत के लिए पारी की शुरुआत की और 15 रन बनाए थे. यूसुफ पठान ने फरवरी 2021 में क्रिकेट के सभी प्रारूप से संन्यास ले लिया था.
    यूसुफ  ने भारत के लिए अपना पहला वनडे मैच 10 जून, 2008 को ढाका में पाकिस्तान के खिलाफ खेला था. जबकि उन्होंने अपना आखिरी वनडे मैच 18 मार्च 2012 को ढाका में पाकिस्तान के खिलाफ ही खेला. हालाँकि, पठान ने भारत के लिए केवल एक ही टेस्ट खेला है, लेकिन उन्होंने टी20 क्रिकेट में एक विशेषज्ञ के रूप में अपनी एक जगह बनाई.
     छोटे भाई इरफान पठान   का भी एक शानदार क्रिकेट करियर रहा. इरफान ने 29 टेस्ट, 120 वनडे और 24 टी20आई में भारत का प्रतिनिधित्व किया. इस बीच उन्होंने टेस्ट में 100, वनडे में 173 और टी20 अंतरराष्ट्रीय में 23 विकेट चटकाए. स्टार ऑलराउंडर ने क्रमश: 1105, 1544 और 172 रन भी जोड़े.

खेल /शौर्यपथ /जम्मू कश्मीर  के उमरान मलिक  ने अपनी तेज गति वाली गेंदों से विश्व क्रिकेट को हैरान किया और इस समय वो भारत के सबसे तेज गेंदबाज में से एक बन गए हैं. आईपीएल में कमाल की गेंदबाजी करने के कारण ही उमरान को भारत के लिए टी-20 में डेब्यू करने का मौका मिला. भले ही उमरान को टी-20 वर्ल्ड कप में खेलने का मौका नहीं मिला लेकिन अब वो न्यूजीलैंड दौरे पर गए हैं. उमरान को भारत की टी-20 टीम में शामिल किया गया है. तेज गेंदबाज उमरान की गेंदबाजी ने विश्व क्रिकेट को चौंकाया है और उन्हें भारतीय क्रिकेट का भविष्य का सितारा बताया जा रहा है. अब उमरान के बाद जम्मू कश्मीर के एक और गेंदबाज ने अपनी गेंदबाजी से घरेलू क्रिकेट में तहलका मचा रखा है. जम्मू कश्मीर के उस उभरते हुए गेंदबाज का नाम है. औकिब नबी (Auqib Nabi), नबी हाल ही में जम्मू कश्मीर की ओर से विजय हजारे ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आए थे.
औकिब नबी की गेंदबाजी में खासियत यह है कि वो अपनी रफ्तार के अलावा स्विंग गेंदबाजी में भी महारथ हासिल है. उनके द्वारा अपने सोशल मीडिया पर कई वीडियो शेयर किए गए हैं जिसमें वो अपनी गेंदबाजी से जलवा दिखाते नजर आ रहे हैं. उनकी गेंदबाजी में स्विंग भी दिखाई पड़ रही है. क्रिकेट फैन्स उनकी गेंदबाजी देखकर आईपीएल फ्रेंचाइजी से अपील कर रहे हैं कि जिस तरह से आपने उमरान को भारतीय क्रिकेट लीग में खेलने का मौका दिया है, उसी तरह से अब औकिब नबी को भी आईपीएल में खेलने का मौका मिला. अब फैन्स द्वारा की जा रही यह अपील फ्रेंचाइजी खेमें जाती है या नहीं, यह तो भविष्य में पता चलेगा लेकिन यकीनन औकिब नबी की गेंदबाजी देखकर यही उम्मीद की जा रही है कि वो भी भारतीय क्रिकेट में मौका मिले तो अपनी गेंदबाजी से छा सकते हैं.
जम्मू कश्मी के लिए खेलते हैं औकिब नबी
औकिब नबी ने अबतक 10 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 28 विकेट अर्जित किए हैं, इसके अलावा लिस्ट ए में उनके नाम 19 विकेट दर्ज है. इसके साथ-साथ टी-20 में 17 मैच खेलकर नबी ने 20 विकेट निकाले हैं. Auqib Nabi में खास बात ये है कि वो बल्ले से भी उपयोगी पारी खेल सकते हैं. फर्स्ट क्लास में उनके नाम 313 रन हैं तो वहीं टी-20 में 67 रन हैं.
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हैट्रिक लेने वाले जम्मू कश्मीर के पहले गेंदबाज
बता दें कि इसी साल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में औकिब ने हैट्रिक विकेट लेने का कमाल किया था. वो सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के इतिहास में जम्मू कश्मीर की ओर से हैट्रिक विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने थे. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सर्विसेज के खिलाफ मैच में उनकी गेंदबाजी बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटी थी.

    खेल /शौर्यपथ /पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने दावा किया है कि पाकिस्तान टी20 विश्व कप 2022 के फाइनल के लिए क्वालीफाई करने का हकदार नहीं था। रविवार 13 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में पाकिस्तान की टीम को जोस बटलर की कप्तानी वाली इंग्लैंड की टीम से हार मिली थी। इस तरह पाकिस्तान की टीम इस मल्टी नेशन टूर्नामेंट की उपविजेता रही थी।  
मोहम्मद आमिर ने माना कि सिडनी में अपने मैचों के अलावा पाकिस्तान के बल्लेबाज अच्छी लय में नजर नहीं आए। तेज गेंदबाज ने कहा कि वह अपनी टीम के बल्लेबाजों को मेलबर्न में गेंदबाजी के अनुकूल पिच पर प्रदर्शन करने के लिए संघर्ष करते हुए देखकर हैरान नहीं थे। पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में महज 137 रन ही बना पाई थी।
      आमिर ने 24 न्यूज से बात करते हुए कहा, "तथ्य यह है कि हम फाइनल में खेले, बड़ी बात है। हम फाइनल में खेलने के लायक नहीं थे। पूरी दुनिया जानती है कि हम फाइनल में कैसे पहुंचे। अल्लाह ने हमें वहां पहुंचने में मदद की। अगर आप हमारे बल्लेबाजों के प्रदर्शन को देखेंगे तो आपको परिणाम का पता चल जाएगा। एक बार जब हम सिडनी से बाहर निकले तो यह दिया गया कि ऐसा होगा।"
उन्होंने आगे कहा, "मैंने आपको पहले कहा था कि अगर एमसीजी की पिच वैसी ही है जैसी पहले मैच में थी, तो पाकिस्तान संघर्ष करेगा और हमने किया। हमने अच्छी शुरुआत नहीं की थी और हमें पता था कि परिस्थितियां कैसी हैं।" आमिर ने लेग स्पिनर आदिल रशीद पर आक्रमण करने की कोशिश करने के लिए मोहम्मद हारिस की भी जमकर आलोचना की। हारिस 12 गेंदों पर एक चौके की मदद से आठ रन बनाकर आउट हुए।

       खेल /शौर्यपथ /आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत के सफर का आगाज जितना शानदार था, उसका अंत उतना ही दर्दनाक हुआ। भारत ने अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान के हलक से जीत निकाली थी और चार विकेट से मैच अपने नाम किया था। इसके बाद टीम इंडिया ग्रुप-2 में टॉप पर रहकर सेमीफाइनल में पहुंची, लेकिन वहां इंग्लैंड के खिलाफ 10 नवंबर को भारत को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। यह हार भारत को सालों तक चुभेगी। टीम इंडिया की इस शर्मनाक हार के बाद गौतम गंभीर को महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी याद आने लगी।
गंभीर ने इस हार के बाद स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, 'कोई आएगा, जो शायद रोहित शर्मा से ज्यादा दोहरे शतक लगाएगा, और विराट कोहली से ज्यादा शतक लगाएगा। लेकिन मुझे नहीं लगता कि कोई भी भारतीय कप्तान कभी भी तीन आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम कर पाएगा।' महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने 2007 टी20 वर्ल्ड कप, 2011 वर्ल्ड कप और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी जीती है।
धोनी इकलौते ऐसे कप्तान हैं, जिनके नाम तीनों आईसीसी ट्रॉफी हैं। टीम इंडिया का आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाने का सिलसिला 2013 के बाद से लगातार चला आ रहा है। 2021 टी20 वर्ल्ड कप में तो टीम इंडिया सेमीफाइनल तक भी नहीं पहुंच पाई थी। इस बार सेमीफाइनल में पहुंची, तो लेकिन शर्मनाक हार झेलनी पड़ी। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर 13 नवंबर को खेला जाना है।

       खेल /शौर्यपथ /भारतीय उप-कप्तान केएल राहुल का आईसीसी नॉकआउट मैचों में खराब फॉर्म जारी है। इंग्लैंड के खिलाफ जारी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल में सलामी बल्लेबाज केएल राहुल 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। केएल राहुल वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में दूसरी बार खेलने उतरे थे। लेकिन एक बार फिर उन्होंने निराश किया है। इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ 2019 में वनडे विश्व कप सेमीफाइनल में राहुल सिर्फ एक रन ही बना सके थे।
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने भारत के खिलाफ टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में गुरुवार को टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। राहुल ने अच्छी शुरुआत की थी। उन्होंने पहली ही गेंद पर चौका जड़ा था। लेकिन दूसरे ही ओवर में क्रिस वोक्स ने केएल राहुल को कैच आउट करवाया।
      केएल राहुल टी20 वर्ल्ड कप 2022 के शुरुआती तीन मैचों में 22 रन ही बना सके थे। पाकिस्तान के खिलाफ 4, नीदरलैंड और साउथ अफ्रीका के खिलाफ 9-9 रन ही बना सके। बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने 50 रन बनाए और इसके बाद सुपर-12 के आखिरी मैच में उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ अर्धशतक जड़ा था, लेकिन सेमीफाइनल में वह सस्ते में पवेलियन लौट गए हैं।

    खेल /शौर्यपथ /टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सूर्यकुमार यादव का बल्ला खूब धमाल मचा रहा है। जिम्बाब्वे के खिलाफ सुपर-12 के आखिरी मैच में सूर्या ने 25 गेंदों पर 6 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 61 रनों की नाबाद पारी खेली। इस तूफानी पारी के दम पर वह साल 2022 में T20I क्रिकेट में 1000 रन पूरा करने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। जी हां, उनसे पहले कोई भारतीय बल्लेबाज इस मुकाम तक नहीं पहुंच पाया था। वहीं बात वर्ल्ड क्रिकेट की करें तो सूर्या एक कैलेंडर ईयर में 1000 T20I रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने हैं। पिछले साल पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने सबसे पहले यह कारनामा किया था।
इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में भी सूर्यकुमार यादव टॉप पर हैं, उनके पीछे मोहम्मद रिजवान 924 रनों के साथ मौजूद हैं। वहीं इस सूची में तीसरे पायदान पर किंग कोहली 731 रनों के साथ हैं।
इस कारनामे के साथ सूर्यकुमार ने अपना नाम क्रिकेट लीजेंड सुनील गावस्कर और सचिन तेंदुलकर के साथ जोड़ लिया है। टेस्ट क्रिकेट में जहां सुनील गावस्कर ने 1976 में सबसे पहले एक साल में 1000 रन जड़े थे, वहीं वनडे क्रिकेट में 1994 में यह कारनामा सचिन तेंदुलकर ने किया था। साल 2022 में टी20 क्रिकेट में सूर्यकुमार यादव ने पहली बार भारत के लिए इस मुकाम तक पहुंचकर इस खास सूची में अपनी जगह बना ली है।
बात मुकाबले की करें तो जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2022 सुपर-12 के अपने आखिरी मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 187 रनों का लक्ष्य रखा है। भारत के लिए केएल राहुल के बाद सूर्यकुमार यादव ने तूफानी अर्धशतक जड़ा। राहुल ने जहां 35 गेंदों पर 51 रन बनाए, वहीं सूर्या ने 25 गेंदों पर 61 रनों की नाबाद पारी खेली। मिडिल ओवर में राहुल और कोहली का विकेट गिरने के बाद जरूर भारत के रनों की रफ्तार कम हुई थी, मगर सूर्या ने आखिरी 5 ओवर में इसकी भरपाई की। भारत ने आखिरी 30 गेंदों पर 79 रन बटोरे।

      खेल /शौर्यपथ /टी20 वर्ल्ड कप 2022 अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है। भारत, पाकिस्तान समेत इंग्लैंड और न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है, वहीं गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया समेत अन्य टीमों का टूर्नामेंट में सफर समाप्त हो चुका है। यह वर्ल्ड कप अभी तक संतुलित रहा है क्योंकि कई बार बल्लेबाजों ने  गेंदबाजों के खिलाफ अपना दम दिखाया, वहीं कई बार गेंदबाजों ने कहर बरपाया। इस बात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि टूर्नामेंट के दौरान कुल 7 बार टीम 180 या उससे अधिक का स्कोर करने में कामयाब रही, वहीं 2 बार टीम ने 200 से उससे अधिक रन बनाए। वहीं 7 बार टीमें 140 रन तक भी नहीं पहुंच पाई।
आज हम आपके लिए उन टॉप 10 बल्लेबाजों और गेंदबाजों की सूची लेकर आए हैं जिन्होंने सुपर-12 तक अपनी परफॉर्मेंस से महफिल लूटी। बल्लेबाजों में जहां विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव का जलवा रहा, वहीं गेंदबाजों में अर्शदीप ने शानदार प्रदर्शन किया।
      सबसे पहले बात करते हैं बल्लेबाजों की, यहां किंग कोहली 5 मैचों में 246 रनों के साथ टॉप पर हैं। इस टूर्नामेंट में अभी तक उन्होंने 123 के औसत और 138.98 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी की है, वहीं नीदरलैंड्स के मैक्स ओडोड 242 रनों के साथ दूसरे और सूर्यकुमार यादव 225 रनों के साथ तीसरे पायदान पर है। कोहली की तरह सूर्यकुमार यादव का भी औसत और स्ट्राइक रेट कमाल का रहा है। सूर्य ने अभी तक इस टूर्नामेंट में 75 के औसत और 193.97 के स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए हैं।
वहीं बात गेंदबाजों की करें तो टॉप 10 में अर्शदीप सिंह 10 विकेट के साथ एकमात्र भारतीय खिलाड़ी टॉप 10 में हैं। इस सूची में श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा 15 विकेट के साथ टॉप पर हैं। टूर्नामेंट में सिकंदर रजा ही एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जो दोनों सूची के टॉप 10 में मौजूद हैं।

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)