December 09, 2024
Hindi Hindi
स्पोर्ट्स

स्पोर्ट्स (411)

19वीं राज्य स्तरीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता में 9 गोल्ड, 4 सिल्वर, 2 ब्रान्ज मेडल किया हासिल
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खिलाड़ियों को बधाई दी

रायपुर / शौर्यपथ / ताईक्वांडो खेल में छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर राज्य सहित पूरे देश में छत्तीसगढ़ का नाम रौशन कर रहे हैं। गौरतलब है कि जशपुर के ताईक्वाडो स्टेडियम में 26 जून से 29 जून 2023 तक 19वीं राज्य स्तरीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। प्रतियोगिता में जशपुर जिला के ताईक्वांडो खेल में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 12 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इन खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 9 स्वर्ण, 4 रजत, 2 कांस्य पदक प्राप्त कर जिले को गौरवान्वित किया है। इसी तरह जिले को ताईक्वांडो  में राज्य में रनरअप का खिताब दिलाने में  सफल रहे है। इन खिलाड़ियों में एकलव्य खेल अकादमी जशपुर ताईक्वांडो के तीन खिलाड़ियों ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया है। विजेता खिलाड़ी जूनियर स्तर के प्रतियोगिता हेतु 4 जुलाई को बैंगलोर और कैडेट वर्ग के लिए चयनित खिलाड़ी 25 जुलाई 2023 को लखनऊ के लिए रवाना होगें। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने ताईक्वांडों खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर मेडल जितने वाले खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों को बधाई  दी है।
  जशपुर जिले के कलेक्टर ने बताया कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल के 5 खिलाड़ियों ने पदक प्राप्त किया है, इनमें रूद्र प्रताप सिंह ने स्वर्ण पदक के साथ रजत पदक, युवराज कुमार ने स्वर्ण पदक, सुश्री सृष्टि एक्का ने रजत पदक और आयुष यादव एवं अश्विन कुमार ने कांस्य पदक प्राप्त किया है। इसी प्रकार जशपुरांचल इंग्लिश मीडियम स्कूल के प्रतीक बड़ा ने स्वर्ण पदक, स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम स्कूल व एकलव्य खेल अकादमी जशपुर के 3 खिलाड़ी अजय चौहान ने दो स्वर्ण पदक, अर्जुन राम ने 1 स्वर्ण एवं 1 रजत पदक एवं करण राम ने 1 स्वर्ण पदक प्राप्त किया है।
  कलेक्टर जशपुर ने बताया कि जिले के इन खिलाड़ियों को नियमित निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। अब चयनित खिलाड़ी अपने प्रतिभा का प्रदर्शन राष्ट्रीय स्तर पर करेंगे। खिलाड़ी जूनियर स्तर की प्रतियोगिता हेतु 4 जुलाई 2023 को बैंगलोर के लिए रवाना होंगे। इसी प्रकार कैडेट वर्ग के लिए चयनित खिलाड़ी 25 जुलाई 2023 को लखनऊ के लिए रवाना होगें। उन्होंने बताया कि हाल ही में जशपुर जिले से 18 खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय स्तर पर हुआ था। जल्द ही सीनियर एवं सब जूनियर वर्ग के खिलाड़ियों का भी जिला एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, जिसके लिए जशपुर जिले के खिलाड़ी नियमित रूप से प्रशिक्षण लेकर तैयारी कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री बघेल ने दी बधाई और शुभकामनाएं

रायपुर / शौर्यपथ / मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज यहां उनके निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ की उभरती युवा तैराक अल्योशा कुंजाम ने सौजन्य मुलाकात की। अल्योशा ने ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में प्रथम बार आयोजित राष्ट्रीय जनजातीय खेल महोत्सव में तैराकी की दो स्पर्धाओं में दो पदक जीते हैं। मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान अल्योशा ने उन्हें अपनी इस उपलब्धि की जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने जनजातीय खेल महोत्सव में 50 मीटर फ्री स्टाईल में सिल्वर मेडल और 100 मीटर फ्री स्टाईल में ब्रान्ज मेडल जीते हैं। मुख्यमंत्री ने अल्योशा को उनकी उपलब्धियों के लिए बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि अल्योशा ने अपनी उपलब्धियों से छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित किया है। अल्योशा कुंजाम राजधानी रायपुर के राजकुमार कॉलेज में कक्षा 12वीं की छात्रा हैं। राष्ट्रीय जनजातीय खेल महोत्सव का आयोजन भुवनेश्वर में 9 से 12 जून 2023 तक किया गया।

छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2023-24 का आयोजन 17 जुलाई को हरेली त्यौहार में , छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेल गतिविधियों के लिए पंजीयन प्रारंभ

   दुर्ग / शौर्यपथ / छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेल गतिविधियों को प्रोत्साहित करने, प्रतिभागियों को मंच प्रदान करने, उनके खेलो के प्रति जागरूकता बढ़ाने और खेल भावना का विकास करने हेतु राज्य शासन द्वारा छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2023-24 का आयोजन 17 जुलाई को हरेली त्यौहार से किया जाएगा। 
नगर पालिक निगम भिलाई के 1 से 5 जोन में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन 17 जुलाई से 21 अगस्त 2023 तक आयोजित की जाएगी। इस हेतु छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में भाग लेने वाले इच्छुक प्रतिभागियों के लिए खिलाड़ियों का पंजीयन प्रारंभ हो गया है। पंजीयन हेतु जोन कार्यालय के खेल प्रांगण में काउण्टर तैयार किया गया है। पंजीयन उपरांत ही खेलकूद की विभिन्न गतिविधियांे में प्रतिभागी भाग ले सकेंगे। पंजीयन में प्रतिभागियों को नाम, उम्र, पता, मोबाईल नम्बर एवं पहचान पत्र आवश्यक रूप से पंजीकृत कराना होगा।
    निगम आयुक्त द्वारा राजीव युवा मितान क्लब स्तर पर नगरीय निकाय के वार्ड पार्षद को संरक्षक, राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष को अध्यक्ष, शासकीय विद्यालय के प्राचार्य व प्रधान पाठक को सदस्य एवं उपअभियंता को सदस्य सचिव तथा शारीरिक शिक्षा शिक्षक को सदस्य नियुक्त किया गया है। साथ ही प्रतिभागियों को खेल की नियमावली के अनुसार उन्हें प्रशिक्षण देकर खेल के नियमों से अवगत कराया जाएगा।

      दुर्ग / शौर्यपथ / मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा अनुसार छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल प्रतियोगिता वर्ष 2022-23 में 14 खेलों के आयोजन में 0-18, 18-40, 40 से अधिक आयु वर्ग के महिला एवं पुरूष विजेता प्रतिभागियों को विकासखण्ड, जिला, संभाग एवं राज्य स्तर पर छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पुरस्कार राशि प्रदान किया गया । कलेक्टर श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा के निर्देशानुसार संबंधित कुल 8283 विजेता खिलाड़ियों को 8624500 (छियासी लाख चौबीस हजार पांच सौ रूपए मात्र) की पुरस्कार राशि उनके बैंक खातों में अंतरित की गई। खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सहायक संचालक श्री विलियम लकड़ा ने बताया कि विकासखण्ड स्तर पर नगर पालिक निगम रिसाली, नगर पालिक निगम भिलाई-चरौदा, नगर पालिका निगम दुर्ग, नगर पालिका निगम भिलाई, जनपद पंचायत दुर्ग, जनपद पंचायत पाटन एवं जनपद पंचायत धमधा सहित प्रत्येक नगरीय निकाय के 1044 विजेता खिलाड़ी एवं प्रत्येक विकासखण्ड के 1044 विजेता खिलाड़ी शामिल है। इसी प्रकार जिला स्तर पर 348 विजेता खिलाड़ी तथा संभाग स्तर पर जिला राजनांदगांव के 146, खैरागढ़ के 80, मोहला मानपुर के 90, बालोद के 254, बेमेतरा के 105, कबीरधाम के 97 एवं दुर्ग के 247 विजेता खिलाड़ी शामिल है। राज्य स्तर पर दुर्ग जिले के 86 विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार राशि का वितरण किया गया है।

      दुर्ग / शौर्यपथ / ग्रीष्म कालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का  आयोजन 13 मई से 11 जून तक विकासखंड एवं जिला मुख्यालय में आयोजित की जाएगी। 30 दिवसीय निःशुल्क ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण का आयोजन प्रातः 5.30 से 7.30 बजे तक प्रशिक्षण स्थल में आयोजित की जाएगी। प्रशिक्षण शिविर निःशुल्क होगा, जिसमें सबजूनियर, जूनियर वर्ग के बालक बालिकाएं भाग ले सकते हैं। इच्छुक खिलाड़ी प्रशिक्षण स्थल पर उपस्थित होकर निःशुल्क पंजीयन कराकर प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं। पंजीयन के लिए खिलाड़ी को एक पासपोर्ट साइज की नवीन फोटो लानी होगी। प्रशिक्षण शिविर हेतु आवश्यक खेल सामग्री विभाग द्वारा उपलब्ध करायी जायेगी।
      जिला खेल एवं युवा कल्याण  विभाग द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार बॉलीबाल के लिए रविशंकर स्टेडियम दुर्ग प्रशिक्षक श्री हरगुलशन सिंह, स्व. राजेश पटेल खेल परिसर सेक्टर 2 भिलाई प्रशिक्षक श्री ख्वाजा अहमद, पेड्रावन धमधा प्रशिक्षक श्री शिव कुमार रजक, श्री दुष्यंत कुमार महोविया द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसी प्रकार हॉकी के लिए नेशनल स्कुल मैदान दुर्ग प्रशिक्षक श्री तनवीर अकील, हॉकी ग्राउंड समृद्धि बाजार के पास दुर्ग श्री अंसार अली, शा.उ.मा. स्कुल कुरूद श्री अलताफ अली द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। खो-खो के लिए शास उच्चतर माध्यमिक शाला पुरई प्रशिक्षक श्री उमेश निर्मलकर, नवीन क्लब पुरई प्रशिक्षक श्री मोती लाल साहू, मिनी स्टेडियम पुरई प्रशिक्षक श्री भुवनेश्वर साहू, ग्राम झीट श्री भूपेश द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसी प्रकार फुटबाल के लिए रविशंकर स्टेडियम दुर्ग के लिए प्रशिक्षक श्री मुकेश श्रीवास्तव, साईंस कॉलेज दुर्ग के लिए श्री विजय भारत विष्ट, सेक्टर 9 हॉस्पिटल मैदान के  लिए प्रशिक्षक श्री रमेश द्वारा प्रशिक्ष दिया जाएगा। इसी प्रकार कबड्डी के लिए बैगापार स्टेडियम दुर्ग के लिए श्री रामदास यादव, जोन क्रं. 2 सेक्टर 11 खुर्सीपार भिलाई के लिए श्रीमती छायाप्रकाश राव, शास.उ.मा.शाला मर्रा के लिए प्रशिक्षक श्री संतोष यादव प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसी प्रकार नेटबाल के लिए एन.सी.आर.टी. स्कूल सेक्टर 6 भिलाई में जावेद खान द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। एथलेटिक्स के लिए रविशंकर स्टेडियम दुर्ग प्रशिक्षक श्री ताजुद्दीन, श्री पी.जे. सेस्टियन, पेड्रावन धमधा प्रशिक्षक श्री शिव कुमार रजक, श्री दुष्यत कुमार महोविया, खेल मैदान खम्हरिया श्री बालकदास द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसी प्रकार मार्शल आर्ट के लिए झीट में प्रशिक्षण दिया जाएगा।

   दुर्ग । शौर्यपथ । दुर्ग ग्रामीण विधानसभा ग्राम चंगोरी मेंJMC क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में ग्रामीण स्तरीय टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगता का समापन व पुरस्कार वितरण समारोह बुधवार रात्रीकालीन को हुआ। जिसमे मुख्य अथिति के रूप में दुर्ग जिला भाजपा महामंत्री श्री ललित चंद्राकर जी उपस्थित थे।फाइनल मैच अंडा v/s अंजोरा टीम के बीच हुआ। प्रतियोगिता में विजेता अंडा की टीम और उपविजेता अंजोरा की टीम रही। दोनों टीमाें को श्री ललित चंद्राकर जी ने जीत की बधाई दी और सभी खिलाडियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि खेल मे मेहनत लगन और ईमानदारी होना आवश्यक है। साथ ही विजेता वा उपविजेता को मेडल से सम्मानित किया। कार्यक्रम में श्री हर्ष साहू समाज सेवी दुर्ग,श्री बंटी हरमुख, पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्री जयंत देशमुख,श्री हरेंद्र घृतलहरे जनपद सभापति थनौद, शेष नारायण चंद्रवंशी, घनश्याम देशमुख, हीरामन देशमुख, दिनेश पारकर, भूषण देशमुख, हीरेंद्र कुर्रे, चोवाराम देशमुख, तुलसीराम देशमुख पीलूराम कुंवर, जनक लाल चंद्रवंशी,रुकमणी देशमुख छ.ग. पुलिस, बालमुकुंद चंद्रवंशी, तुलसीराम यादव,ओमकार देशमुख, हीरेंद्र देशमुख, डॉ सुरेश देशमुख, झम्मन देशमुख,नोहर लोहमार, मोहित साह,धनराज देशमुख,हिंछाराम पारकर, यशवंत देशमुख एवं सदस्यगण पुकेश्वर सेन, दानपाल ठाकुर, लेखराम, होलकर, भुनेश्वर,दुर्गा प्रसाद, नेतराम, कुलेश्वर, जामवंत,नोमेंद्र,मोहन, साकेत, शुभम,नेमित,जितेश, तेजा,माधव प्रसाद,लोकनाथ,बिरेंद्र, चुम्मन, मोंटी,नेतू राम,रुपेश, शीतलेष, कार्तिक,दुजेंद्र,सुदामा,टोपु,लक्की, घनश्याम,याशू,ग्रीष,फलेंद्र यादव, खुमान देशमुख,अखिलेश,एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे।

खेलपथ / इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 में रविवार (30 अप्रैल) को मुंबई इंडियंस (MI) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच एक हाईस्कोरिंग और रोमांचक मैच खेला गया. इस मुकाबले में चीते की रफ्तार वाला कैच और छक्कों की बौछार जैसे तमाम रोमांच देखने को मिले. साथ ही IPL के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब एक ही दिन में 4 बार 200 या उससे ज्यादा का स्कोर बना है.
  खास बात यह है कि यह आईपीएल इतिहास का 1000वां मैच रहा. दरअसल, रविवार को डबल हेडर खेला गया था. इसके तहत दूसरा मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया, जिसमें संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान टीम ने 213 रनों का टारगेट दिया था. इसके जवाब में मुंबई टीम शानदार टक्कर दी.

आखिरी ओवर में डेविड ने 3 छक्के जमाए
   मुकाबला आखिरी ओवर तक गया. आखिरी ओवर में मुंबई की टीम को जीत के लिए 17 रनों की जरूरत थी. तब क्रीज पर टिम डेविड और तिलक वर्मा काबिज थे. ऐसे में संजू ने कैरेबियन तेज गेंदबाज जेसन होल्डर पर भरोसा जताया और गेंद उन्हें थमाई. यहां तक फैन्स को लग रहा था कि यह मैच राजस्थान की झोली में जा सकता है.
किसी भी गेंदबाज के लिए एक ओवर में 17 रन डिफेंड करना ज्यादा मुश्किल काम नहीं था. ऐसी स्थिति में अक्सर गेंदबाज ही जीतता है. होल्डर के सामने टिम डेविड थे. किसी को उम्मीद भी नहीं थी कि डेविड ने पूरा मन बना लिया था रिंकू सिंह बनने का. जिस तरह रिंकू ने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ आखिरी ओवर में लगातार 5 छक्के लगाकर मैच जिताया था.
    ठीक उसी तरह इस बार टिम डेविड ने मन बनाया और होल्डर के ओवर की शुरुआती 3 गेंदों पर तीन छक्के लगाकर मैच की पूरी कहानी ही बदल दी. मुंबई की टीम 213 रनों का टारगेट चेज करने उतरी थी और उसने 4 विकेट गंवाकर 19.3 ओवर में 214 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. 

खेल /शौर्यपथ / कराची टेस्ट मैच के तीसरे दिन कुछ ऐसा हुआ है जिसकी चर्चा हो रही है. दरअसल, टेस्ट मैच का तीसरा दिन जब शुरू हुआ तो पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम  मैदान पर नहीं उतरे थे. रिपोर्ट के अनुसार वायरल फ्लू से ग्रसित होने की वजह से बाबर  तीसरे दिन मैदान पर फील्डिंग करने नहीं आ पाए थे. ऐसे में उनकी नजह सब्स्टीट्यूट के तौर पर मोहम्मद रिजवान मैदान पर गए . लेकिन पहले सेशन के दौरान रिजवान 'कप्तान' की तरह अपने खिलाड़ियों को दिशा-निर्देश देते हुए नजर आए. रिजवान  , जो कराची में न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रहे पहले टेस्ट में पाकिस्तान के प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे लेकिन जब वो मैदान पर बतौर सब्स्टीट्यूट आए तो फील्डिंग प्लेसमेंट करते हुए देखे गए.
दरअसल, नियम के अनुसार सब्स्टीट्यूट खिलाड़ी मैदान पर खिलाड़ियों को दिशा-निर्देश दे कर फील्डिंग पोजिशन को चेंज कर सकता है लेकिन 'कप्तान' की तरह DRS रिव्यू लेने की अनुमती नहीं होती है.  क्रिकेट के नियम 24.1.2 में कहा गया है कि, 'सब्स्टीट्यूट खिलाड़ी गेंदबाजी और कप्तान के तौर पर लाइव मैच में कार्य नहीं कर सकता है. लेकिन अंपायरों की सहमति से वह खिलाड़ी मैच में विकेटकीपर की भूमिका निभा सकता है.'
यहां पैदा हुई कंफ्यूजन की स्थिति
लेकिन जब न्यूजीलैंड की पारी के 53वें ओवर में डेवॉन कॉन्वे को लेकर LBW की अपील की गई और DRS रिव्यू लेने का वक्त आया, तब पूर्व कप्तान विकेटकीपर सरफराज अहमद  ने रिजवान के साथ बात की और फिर जाकर डीआरएस लेने का फैसला किया. जिससे यह कंफ्यूजन पैदा हो गया कि बाबर की जगह स्टैंड-इन कप्तान की भूमिका कौन निभा रहा है. हालांकि उसी वक्त रिव्यू लिया गया और कॉन्वे आउट हुए लेकिन बाद में पाकिस्तान की ओर से इस बात की सफाई दी गई कि आखिर में बाबर की जगह कौन कार्यवाहक कप्तान की भूमिका निभा रहा है.
असमंजस की स्थिति पैदा होने पर पाकिस्तान टीम प्रबंधन ने स्पष्ट किया कि मैदान पर बाबर की जगह स्टैंड-इन कप्तान की भूमिका रिजवान नहीं बल्कि सरफराज निभा रहे हैं.  पाकिस्तानी स्पोर्ट्स पत्रकार इमरान सिद्दीकी ने भी इस बारे में ट्वीट किया और बताया कि सरफराज अहमद बाबर आजम की अनुपस्थिति में कप्तानी का कामकाज संभाल रहे हैं.

 खेल /शौर्यपथ /पाकिस्तान की सरकार ने पूर्व क्रिकेटर रमीज राजा को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड  के अध्यक्ष पद से हटाकर देश में अगले चार महीनों तक क्रिकेट का संचालन करने के लिए नजम सेठी की अगुवाई में 14 सदस्यीय पैनल नियुक्त किया है. पाकिस्तान सरकार ने बुधवार देर रात रमीज को बर्खास्त करने के संबंध में अधिसूचना जारी की. यह फैसला पाकिस्तान के इंग्लैंड के हाथों टेस्ट सीरीज में 0-3 से करारी हार के बाद लिया गया. वहीं, रमीज राजा ने नजम सेठी की नियुक्ति को एक 'राजनीतिक' कदम करार दिया है जो क्रिकेट के तर्क को खारिज करता है, अपने यू-ट्यूब चैनल पर रमीज राजा ने अपनी बात रखी है.
रमीज राजा ने कहा, एक व्यक्ति को हटाकर सेठी को नियुक्त करना पड़ा, यह बिल्कुल एक'राजनीतिक' कदम है , उन्हें इसके लिए (पीसीबी का) पूरा संविधान बदलना पड़ा. मैंने ऐसा दुनिया में कहीं नहीं देखा. यह सीजन के बीच में किया गया है, जब टीमें पाकिस्तान का दौरा कर रही हैं. उन्होंने मुख्य चयनकर्ता को बदल दिया है. रात के 2 बजे वह (सेठी) ट्वीट करते हैं कि रमीज राजा चले गए. यह मेरा खेल का मैदान है. यह होना मेरे लिए काफी दुखदायक है.'
पाकिस्तानी पूर्व कप्तान ने अपनी बात आगे रखते हुए कहा, 'इसे ऐसा बनाया गया है जैसे कोई मसीहा (सेठी) आ गया हो, जो पाकिस्तानी क्रिकेट को को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा. हम जानते हैं कि वह क्या कर रहा है. उन्हें किसी भी कीमत पर लाइमलाइट चाहिए. उसका क्रिकेट से कोई लेना-देना नहीं है, और उसने कभी बल्ला नहीं उठाया है. उन्होंने मुझे बीच में ही बदल दिया,  सीजन के बीच में वे मिकी आर्थर को ला रहे हैं. सकलैन मुश्ताक का कार्यकाल वैसे भी जनवरी में खत्म हो रहा था. सकलैन ने 50 (49) से अधिक टेस्ट खेले हैं, वह एक महान खिलाड़ी है. यह क्रिकेटरों के साथ व्यवहार करने का कोई तरीका नहीं है.'
बता दें कि राजा जिनके पास तीन साल का अनुबंध था, लेकिन उन्हें पहले 12 महीनों के दौरान बीच में ही पद छोड़ने के लिए कहा गया, पूर्व कप्तान सेठी की नियुक्ति के पीछे कोई क्रिकेट कारण नहीं देखते हैं. इसे बस राजनीति कदम ही करार देते हैं.
इसके साथ-साथ रमीज राजा ने भारतीय क्रिकेट को लेकर भी बात की है. रमीज ने कहा, ' मुझे भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों से बहुत सम्मान मिला है. मैंने वर्षों तक भारत में रहते हुए इसका आनंद उठाया है. मुझे क्रिकेटर और कमेटेटर के तौर पर भारत में काफी प्यार मिला है.  भारत ने बिना किसी चर्चा के एशिया कप को पाकिस्तान में नहीं करना की बात की, भारत बिना किसी चर्चा के एशिया कप से हट गया जो दर्दनाक था. मैंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में इस मुद्दे पर कड़ा रुख अपनाया था.'
वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के नये अध्यक्ष नजम सेठी ने सोमवार को यहां कहा कि अगले साल भारत में होने वाले एकदिवसीय विश्व कप के लिए पाकिस्तान टीम भेजने का फैसला सरकार के स्तर पर लिया जाएगा. सेठी के पूर्ववर्ती रमीज राजा ने धमकी दी थी कि अगर भारत एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं आया तो उनका देश विश्व कप से हटने पर विचार करेगा, सेठी से जब इस धमकी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘अगर सरकार कहती है कि भारत मत जाओ तो हम नहीं जायेंगे.'
सेठी ने कराची में संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ जहां तक पाकिस्तान और भारत के क्रिकेट संबंधों का सवाल है तो यह साफ है कि इस पर निर्णय हमेशा सरकार के स्तर पर लिया जाता है.'

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)