
CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
धर्म संसार / शौर्यपथ / प्रभु यीशु के जन्म की ख़ुशी में मनाया जाने वाला क्रिसमस का त्योहार पूरी दुनिया में मनाया जाता है। यह त्योहार कई मायनों में बेहद खास है। क्रिसमस को बड़ा दिन, सेंट स्टीफेंस डे या फीस्ट ऑफ़ सेंट स्टीफेंस भी कहा जाता है। प्रभु यीशु ने दुनिया को प्यार और इंसानियत की शिक्षा दी। उन्होंने लोगों को प्रेम और भाईचारे के साथ रहने का संदेश दिया। प्रभु यीशु को ईश्वर का इकलौता प्यारा पुत्र माना जाता है। इस त्योहार से कई रोचक तथ्य जुड़े हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में।
क्रिसमस ऐसा त्योहार है जिसे हर धर्म के लोग उत्साह से मनाते हैं। यह एकमात्र ऐसा त्योहार है जिस दिन लगभग पूरे विश्व में अवकाश रहता है। 25 दिसंबर को मनाया जाने वाला यह त्योहार आर्मीनियाई अपोस्टोलिक चर्च में 6 जनवरी को मनाया जाता है। कई देशों में क्रिसमस का अगला दिन 26 दिसंबर बॉक्सिंग डे के रूप मे मनाया जाता है। क्रिसमस पर सांता क्लॉज़ को लेकर मान्यता है कि चौथी शताब्दी में संत निकोलस जो तुर्की के मीरा नामक शहर के बिशप थे, वही सांता थे। वह गरीबों की हमेशा मदद करते थे उनको उपहार देते थे। क्रिसमस के तीन पारंपरिक रंग हैं हरा, लाल और सुनहरा। हरा रंग जीवन का प्रतीक है, जबकि लाल रंग ईसा मसीह के रक्त और सुनहरा रंग रोशनी का प्रतीक है। क्रिसमस की रात को जादुई रात कहा जाता है। माना जाता है कि इस रात सच्चे दिल वाले लोग जानवरों की बोली को समझ सकते हैं। क्रिसमस पर घर के आंगन में क्रिसमस ट्री लगाया जाता है। क्रिसमस ट्री को दक्षिण पूर्व दिशा में लगाना शुभ माना जाता है। फेंगशुई के मुताबिक ऐसा करने से घर में सुख समृद्धि आती है। पोलैंड में मकड़ी के जालों से क्रिसमस ट्री को सजाने की परंपरा है। मान्यता है कि मकड़ी ने सबसे पहले जीसस के लिए कंबल बुना था।
धमतरी / शौर्यपथ / आदिवासी बाहुल्य नगरी विकासखण्ड के सिहावा क्षेत्र के ग्राम सोनामगर निवासी इमरान खान ने आधुनिक तकनीकी से मछली उत्पादन के जरिए ऊंचा मुकाम हासिल किया है। मछलीपालन के कारोबार ने उनके जीवन स्तर को फर्श से अर्श तक पहुंचा दिया है। उनके उल्लेखनीय एवं उत्कृष्ट मत्स्योत्पादन को देखते हुए विश्व मास्यिकी दिवस के अवसर पर केन्द्रीय मछलीपालन एवं पशुपालन राज्य मंत्री प्रतापचंद्र सारंगी ने पूसा कैम्पस नई दिल्ली में 21 नवम्बर को आयोजित सम्मान समारोह में उन्हें एक लाख रूपए का नकद पुरस्कार, प्रशस्ति-पत्र तथा प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
इमरान ने बताया कि मछलीपालन की शुरूआत उनके पिता अब्दुल जब्बार खान ने लगभग 30 साल पहले बहुत ही छोटे स्तर पर की थी। अपनी मेहनत और विभाग के सतत् मार्गदर्शन में आधुनिक तकनीकी ज्ञान और उत्पादन के वैज्ञानिक तरीकों के इस्तेमाल से कारोबार में लगातार इजाफा हुआ। उन्होंने बताया कि कारोबार में जैसे-जैसे मुनाफा होता गया, वैसे-वैसे साल-दर-साल मछलीपालन का रकबा भी बढ़ता गया। एक समय ऐसा आया कि यहां की मछलियों की मांग उड़ीसा, आंध्रप्रदेश, महाराष्ट्र जैसे सीमावर्ती प्रदेशों से आने लगी। उन्होंने बताया कि उनके जलाशयों में प्रतिवर्ष 10 हजार मीट्रिक टन मछली का उत्पादन होता है। आज कम्पनी के पास खुद के संसाधन उपलब्ध हैं जिनमें आइसकेन प्लांट, कोल्ड स्टोरेज, आइस फिशिंग प्लांट, ट्रांसपोर्टिंग व्हीकल्स, इंसोलेटेड एफआरसी, बोट मैनुफैक्चरिंग आदि शामिल हैं। पहले किराए पर वाहन लेकर मछलियों की ट्रांसपोर्टिंग करते थे, अब खुद की मालवाहक गाड़ियों से जरिए मछलियों का निर्यात किया जाने लगा। श्री इमरान खान ने यह भी बताया कि उनकी फिश कम्पनी ने आधुनिक तकनीकी से मछलीपालन तथा जलाशय प्रबंधन के क्षेत्र में पूरे देश में उत्कृष्ट मुकाम हासिल किया है।
उल्लेखनीय है कि उन्हें पूर्व में भी अनेक राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर के सम्मान से नवाजा जा चुका है, जिसमें वर्ष 2012 में राष्ट्रपति के हाथों, 2013 में गुजरात मुख्यमंत्री, 2014 में छत्तीसगढ़ के राज्यपाल तथा वर्ष 2015 में राष्ट्रीय पुरस्कार के अलावा प्रदेश सरकार के द्वारा अनेक सम्मानों से सम्मानित किया जा चुका है। श्री खान ने बताया कि उन्होंने विभागीय अधिकारियों के सतत् मार्गदर्शन और मातहत कर्मचारियों की कड़ी मेहनत और लगन के बूते यह मुकाम हासिल किया है। मछलीपालन को स्वावलम्बी और आर्थिक सुदृढ़ीकरण का बेहतर जरिया बताते हुए इमरान खान ने युवाओं को इस क्षेत्र में आगे आने का आव्हान किया है।
धमतरी / शौर्यपथ / नवा छत्तीसगढ़ के दो साल पूरे होने पर 13 दिसम्बर को प्रदेश में एक साथ वर्चुअल मैराथन का आयोजन खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा किया जाएगा। खेल अधिकारी सुश्री सुधा कुमार ने बताया कि वर्चुअल मैराथन दौड़ के प्रतिभागी अपने घर/पार्क/मैदान/रोड अथवा किसी भी सुरक्षित स्थान पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर दौडते हुए अपनी कुछ सेकंड का वीडियो, फोटो हैशटैग #runwithchhattisgarh के साथ फेसबुक अथवा ट्विटर पर अपलोड कर सकते हैं। फोटो एवं वीडियो को अपलोड करने का समय 13 दिसंबर को सुबह 06 से 11 बजे तक नियत किया गया है। उन्होंने बताया कि वर्चुअल मैराथन के लिए 04 से 10 दिसम्बर तक http://jansampark.cg.gov.in, http://dpreg.gov.in अथवा http://www.sportsyw.cg.gov.in पर जाकर प्रतिभागी जनसंपर्क विभाग अथवा खेल एवं युवा कल्याण विभाग के वेबसाइड में उपलब्ध लिंक पर क्लिक कर अपना आॅनलाईन पंजीयन कर सकते है। बताया गया है कि रजिस्टेªशन लिंक के साथ वर्चुअल मैराथन के लिए छत्तीसगढ़ शासन द्वारा अधिकृत लोगो एवं स्लोगन की तस्वीर भी आॅनलाईन उपलब्ध है। इच्छुक प्रतिभागी जो मैराथन दौड़ में हिस्सा लेना चाहते हैं, प्रिंटआउट निकालकर अपने किसी भी सफेद शर्ट में चिपका कर दिनांक 13 दिसम्बर को सुबह 06 से 11 बजे तक दौड़ते हुए वीडियो एवं फोटो उक्त हैशटैग के साथ फेसबुक अथवा ट्विटर पर अपलोड कर सकते हैं।
200 पंजीयन कराने वाले प्रतिभागियों को प्रोत्साहन स्वरूप टी-शर्ट खेल एवं युवा कल्याण विभाग की ओर से वितरण किया जाएगा। साफ तौर पर कहा गया है कि कोविड-19 के दिशा निर्देश को पालन करते हुए वर्चुअल मैराथन दौड़ का आयोजन किया जाएगा प्रतिभागी किसी भी स्थान पर समूह में एकत्रित नहीं होंगे। एकत्र होना अथवा एक साथ दौड़ लगाना पूरी तरह वर्जित होगा।
दैनिक शौर्यपथ/ धमतरी ब्यूरो
धान का अवैध व्यापार करने वाले के विरूद्ध की गई कार्रवाई
संयुक्त जांच दल द्वारा किया गया 93 कट्टा धान जप्त
प्रदेश सहित जिले में आगामी 31 जनवरी 2021 तक समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की जा रही है। कलेक्टर श्री जय प्रकाश मौर्य के निर्देश पर जिले में अन्य राज्यों से धान की आवक एवं धान व्यापार/ भण्डारण/परिवहन इत्यादि की जांच लगातार की जा रही है। खाद्य अधिकारी ने बताया कि इसी कड़ी में दो दिसम्बर को राजस्व, खाद्य विभाग एवं कृषि उपज मंडी के संयुक्त जांच दल द्वारा क्षेत्र भ्रमण किया गया। धान परिवहन की जांच के दौरान दल द्वारा कोंडागांव जिले के बांसकोट निवासी श्री चंद्रकांत साहू से 93 कट्टा धान, जिसका वजन 37.20 क्विंटल है, की जप्ती की गई। धान का अवैध व्यापार करते पाए जाने पर संबंधित के विरूद्ध छत्तीसगढ़ कृषि उपज मंडी अधिनियम 1972 की धारा के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की गई।
उडीसा व अन्य जिलों का धान धमतरी जिले में खपाने का प्रयास जारी है, जिले के कई राइस मिल व्यापारियों पर आरोप लग रहे हैं की उड़ीसा व अन्य जिलों के धान को अवैध रूप से खरीदने के व्यापार में संलिप्त हैं।
मनोरंजन / शौर्यपथ /तीन बच्चों के पिता सैफ अली खान अपने बड़े बेटे इब्राहिम को सोशल मीडिया से दूर रखना चाहते हैं। तैमूर, सारा अली खान और इब्राहिम के पिता सैफ चाहते हैं कि उनका बेटा सोशल मीडिया से दूरी बरते और सीधे स्क्रीन पर ही धमाल मचाए। वह इसके लिए इब्राहिम को ऋतिक रोशन का उदाहरण देते हैं, जो सोशल मीडिया से दूर रहते हैं और समय आने पर स्क्रीन पर धमाल मचाते हैं। अकसर सोशल मीडिया पर चर्चा पाने वाले इब्राहिम सैफ के सबसे बड़े बेटे हैं। उसके बाद सारा अली खान और तैमूर हैं। बता दें कि सैफ अली खान चौथी बार पिता बनने वाले हैं। उनकी पत्नी करीना कपूर खान दोबारा गर्भवती हैं।
इससे पहले करीना ने तैमूर को जन्म दिया था, जो अकसर सोशल मीडिया पर चर्चा की वजह बनते रहे हैं। वहीं इब्राहिम और सारा अली खान उनकी पहली पत्नी अमृता सिंह की संतान हैं। अमृता सिंह से तलाक के बाद सैफ ने करीना कपूर से शादी की थी। इब्राहिम की खुद से तुलना किए जाने को लेकर सैफ अली खान कहते हैं कि ऐसा करना गलत होगा। इब्राहिम खुद को तैयार कर रहे हैं।
वहीं सारा अली खान को लेकर सैफ कहते हैं कि उसे स्क्रीन पर देखना मेरे लिए बेहद खुशी की बात है। हालांकि अब भी मैं उसे बच्ची ही समझता हूं। सारा अली खान की 25 दिसंबर को 'कुली नंबर वन' मूवी रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में वह लीड रोल में हैं और उनके हीरो वरुण धवन होंगे। 1995 में करिश्मा कपूर और गोविंदा की कुली नंबर वन मूवी का यह रिमेक होगी। इस फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था, ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इसे भी दर्शकों का प्यार मिलेगा। इस मूवी का डायरेक्शन डेविड धवन कर रहे हैं, उन्होंने ही पुरानी वाली कुली नंबर वन फिल्म को भी डायरेक्ट किया था।
बता दें कि सैफ अली खान इन दिनों अपनी अगली फिल्म 'भूत पुलिस' की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसके अलावा वह प्रभास और कृति सैनन की फिल्म 'आदिपुरुष' में भी नजर आने वाले हैं। इन दिनों सैफ अली खान हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में पत्नी करीना कपूर खान और छोटे बेटे तैमूर के साथ वक्त बिता रहे हैं।
दुर्ग / शौर्यपथ / दुर्ग नगर निगम ने कल लोककला मार्ग का लोकार्पंमुख्य्मंत्री बघेल से करवा तो लिया किन्तु क्या अधूरे निर्माण पर हुए लोकार्पण पर जिम्मेदार ठेकेदार पर नगर पालिक निगम दुर्ग और विधायक वोरा कोई कार्यवाही की अनुशंसा करेंगे . बता दे कि २ दिसंबर को निगम के मद से साईं द्वार कसारीडीह से राजेन्द्र पार्क चौक तक के सौन्दर्यीकरण और छत्तीसगढ़ की संस्कृति की झलक वाली लोककला मार्ग का लोकार्पण प्रदेश के मुखिया के हाँथ हुआ . पुरे शहर को ये बताया गया कि मार्ग का सौन्दर्यीकरण का कार्य पूर्ण हुआ और लोकार्पण प्रदेश के मुखिया के हांथो होगा इसके लिए विधायक द्वारा शहर में जगह जगह पोस्टर भी लगाये गए जिसमे ये दर्शाया गया कि किस तरह विधायक ने लोकार्पण के पहले स्थल पर कार्य की प्रगति का जायजा लिया और कार्य करने के निर्देश दिए ये अलग बात है कि लोकार्पण से ४-५ दिन पहले की ये फोटो पोस्टर में स्थान पा गयी किन्तु लोकार्पण के अनितिम दिनों में निगम का पूरा अमला आयुक्त के निरिक्षण में कार्य करता रहा साथ ही कार्य के ठेकेदार भी अपनी फौज के साथ कार्य को पूर्ण करने में लगे थे ताकि लोकार्पण तक कार्य पूरा हो जाये किन्तु लोकार्पण के समय तक राजेन्द्र पार्क से दादा दादी पार्क तक के पेवर ब्लओच्क का कार्य अधुरा ही रहा जबकि कार्य का ठेका हुए और कार्यादेश हुए ढेढ़ माह का समय हो गया और मुख्यमंत्री के लोकार्पण की तारीख भी ५-६ दिन पहले घोषित हो गयी बावजूद इसके १९ लाख के इस कार्य को ठेकेदार द्वारा समय पर पूरा नहीं किया जा सका और उपरी लीपापोती से कार्य का मार्ग का लोकार्पण भी हो गया अधूरे कार्य पर लोकार्पण शहर में चर्चा का विषय बनता जा रहा है .
शहर में चर्चा जोरो पर है कि आखिर अधूरे कार्य पर लोकार्पण किये जाने पर कौन जिम्मेदार है और निगम प्रशासन / शहर विधायक आखिर प्रदेश के मुखिया को अँधेरे में रखकर लोकार्पण कैसे करवा लिए जबकी अभी तक कार्य अधुरा है आखिर लोकार्पण की इतनी क्या जल्दी थी कि अधूरे कार्य पर लोकार्पण करवा दिया गया . शहर में निगम क्षेत्र में हर कार्य का श्री विधायक को जाता है तो क्या इस अधूरे कार्य की जिम्मेदारी भी विधायक वोरा लेंगे और लोकार्पण तक कार्य को पूरा नहीं करने वाले ठेकेदार पर कार्यवाही की अनुशंषा विधायक वोरा करेंगे ?
Feb 09, 2021 Rate: 4.00
