July 02, 2025
Hindi Hindi
Uncategorised

Uncategorised (33611)

अन्य ख़बर

अन्य ख़बर (5866)

धर्म संसार / शौर्यपथ / प्रभु यीशु के जन्म की ख़ुशी में मनाया जाने वाला क्रिसमस का त्योहार पूरी दुनिया में मनाया जाता है। यह त्योहार कई मायनों में बेहद खास है। क्रिसमस को बड़ा दिन, सेंट स्टीफेंस डे या फीस्ट ऑफ़ सेंट स्टीफेंस भी कहा जाता है। प्रभु यीशु ने दुनिया को प्यार और इंसानियत की शिक्षा दी। उन्होंने लोगों को प्रेम और भाईचारे के साथ रहने का संदेश दिया। प्रभु यीशु को ईश्वर का इकलौता प्यारा पुत्र माना जाता है। इस त्योहार से कई रोचक तथ्य जुड़े हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में।
क्रिसमस ऐसा त्योहार है जिसे हर धर्म के लोग उत्साह से मनाते हैं। यह एकमात्र ऐसा त्योहार है जिस दिन लगभग पूरे विश्व में अवकाश रहता है। 25 दिसंबर को मनाया जाने वाला यह त्योहार आर्मीनियाई अपोस्टोलिक चर्च में 6 जनवरी को मनाया जाता है। कई देशों में क्रिसमस का अगला दिन 26 दिसंबर बॉक्सिंग डे के रूप मे मनाया जाता है। क्रिसमस पर सांता क्लॉज़ को लेकर मान्यता है कि चौथी शताब्दी में संत निकोलस जो तुर्की के मीरा नामक शहर के बिशप थे, वही सांता थे। वह गरीबों की हमेशा मदद करते थे उनको उपहार देते थे। क्रिसमस के तीन पारंपरिक रंग हैं हरा, लाल और सुनहरा। हरा रंग जीवन का प्रतीक है, जबकि लाल रंग ईसा मसीह के रक्त और सुनहरा रंग रोशनी का प्रतीक है। क्रिसमस की रात को जादुई रात कहा जाता है। माना जाता है कि इस रात सच्चे दिल वाले लोग जानवरों की बोली को समझ सकते हैं। क्रिसमस पर घर के आंगन में क्रिसमस ट्री लगाया जाता है। क्रिसमस ट्री को दक्षिण पूर्व दिशा में लगाना शुभ माना जाता है। फेंगशुई के मुताबिक ऐसा करने से घर में सुख समृद्धि आती है। पोलैंड में मकड़ी के जालों से क्रिसमस ट्री को सजाने की परंपरा है। मान्यता है कि मकड़ी ने सबसे पहले जीसस के लिए कंबल बुना था।

मनोरंजन / शौर्यपथ / बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह लॉकडाउन में लंबे समय तक घर पर बिताने के बाद काम पर वापस लौट चुके हैं। उन्होंने अपनी नई फिल्म जयेशभाई जोरदार की डबिंग शुरू कर दी है। हाल ही में उन्हें यशराज फिल्म्स स्टूडियो के पास स्पॉट किया गया था। मालूम हो कि इस फिल्म की शूटिंग उन्होंने इस साल की शुरुआत में पूरी कर ली थी।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, रणवीर ने फिल्म की डबिंग का काम शुरू कर दिया है। उनका वर्क शेड्यूल पहले की तरह सामान्य हो गया है। जहां तक फिल्म जयेशभाई का सवाल है तो इसे सिनेमाघरों में ही रिलीज किया जाएगा। यह भी बताया गया कि मेकर्स सिनेमाघरों के खुलाने से पहले इस फिल्म को तैयार रखना चाहते हैं। इसके बाद सही समय को देखते हुए मेकर्स फिल्म को रिलीज करने का फैसला लेंगे।
इससे पहले एक इंटरव्यू के दौरान 'जयेशभाई जोरदार' के प्रोड्यूसर मनीष शर्मा ने कहा था कि इस फिल्म में दिया गया सोशल मैसेज लोगों को जागरूक करेगा। उन्होंने कहा कि रणवीर सिंह ने इस फिल्म के लिए अपना 200 प्रतिशत दिया है। मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि रणवीर ने फिल्म में अपने अभी तक के करियर का बेस्ट परफॉर्मेंस दिया है।
बता दें कि इसके अलावा रणवीर सिंह फिल्म सूर्यवंशी में नजर आएंगे। इसमें उन्होंने अक्षय कुमार, अजय देवगन और कैटरीना कैफ के साथ काम किया है। वहीं, उनकी स्पोर्ट्स-ड्रामा फिल्म 83 भी बनकर तैयार है। इसमें वह दीपिका पादुकोण के साथ एक बार फिर स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। इस मल्टीस्टार फिल्म को कबीर खान ने डायरेक्ट किया है।

दुर्ग / शौर्यपथ / कांग्रेस की सत्ता प्रदेश में लगभग दो साल का कार्यकाल पूरा कर ली है ऐसे में अब दो साल बाद दुर्ग निगम में एल्डरमैन की सूचि जारी हो गयी . राज्य शासन ने कई निकायों के एल्डरमैन की सूचि जारी कर दी जिसमे दुर्ग निगम भी शामिल है .सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार एल्डरमैन की सूचि को अंतिम रूप देने के लिए क्षेत्रीय विधायको की अनुशंसा की का ख़ास ख्याल रखा जाता है . दुर्ग निगम में जारी एल्डरमैन की सूचि भी स्थानीय विधायक वोरा की अनुशंसा को आधार माना गया है . दुर्ग निगम में ६ एल्डरमैन के नामो की घोषणा हुई है एक एल्डरमैन की घोषणा साल भर पहले ही हो चुकी है . जारी सूचि में ऐसे कई नाम है जिनको एल्डरमैन का पद मिलने की पूरी उम्मीद थी किन्तु जारी सूचि से उनका नाम गायब है . ऐसे नामो में पूर्व पार्षद राजेश शर्मा , रमेश श्रीवास्तव , कन्या ढीमर , शकुन ढीमर , प्रकाश गीते , गौरव उमरे , आयुष शर्मा , नासिर खोखर , अजय सिन्हा , रामकली यादव , राकेश शर्मा , मोहित वाल्दे , सरवर चौहान , अजय शर्मा , अजय मिश्रा , अल्ताफ , संदीप श्रीवास्तव जैसे कई नाम शामिल रहे जिनको निराशा हाँथ लगी है . ये ऐसे दावेदार थे जिनको उम्मीद थी कि एल्डरमैन के पद से नवाजा जायेगा . किन्तु इन नामो को दरकिनार कर अंशुल पाण्डेय , जगमोहन ढीमर , अजय गुप्ता , रत्ना नारमदेव , देव सिन्हा , राकेश ठाकुर को निगम में जगह मिली .
लिस्ट जारी होते ही दुर्ग में राजनितिक हलचल तेज हो गयी ऐसे में असंतुष्टो को संतुष्ट करने की सारी जिम्मेदारी अब एक बार फिर विधायक वोरा के ऊपर आ गयी है . जैसा कि सभी को ज्ञात है दुर्ग में किसी भी पद पर मोहर लगने के लिए विधायक की अनुशंसा की आवश्यकता होती है वैसे ही अब इन असंतुष्ट दावेदार जो दो साल से उम्मीद लगाये हुए थे कि एल्डरमैन में जगह मिलेगी अब एक प्रकार से उम्मीद खत्म सी हो गयी है . हालाँकि अभी ३ नामो की घोषणा होनी बची है ऐसे में विधायक द्वारा इन तीन नामो में कुछ को जगह दिलाने का वादा जरुर किया जाएगा किन्तु एक अनार सौ बीमार वाली कहावत के आगे सभी जानते है कि सिर्फ तीन को ही जगह भविष्य में मिलेगी ऐसे में बाकी असंतुष्टो को कैसे समझायेंगे वोरा ये देखने वाली बात होगी . वैसे भी अगर दुर्ग कांग्रेस में राजनीती करनी है तो वोरा बंगले से कोई भी सीधे सीधे विरोध नहीं करेगा . किन्तु वर्तमान में जिस तरह शहर में वोरा की प्रसिद्धि का ग्राफ कम होता जा रहा है उससे ना चाहते हुए भी सभी को किसी ना किसी तरह संतुष्ट करने की जिम्मेदारी अब विधायक के उपर आ गयी है . वर्तमान राजनितिक परिवेश में दुर्ग में कांग्रेस कहने को तो उपरी टूर से एक है किन्तु आंतरिक रूप से तीन गुट बन गए है ऐसे में कांग्रेस के असंतुष्ट दावेदार अब किस खेमें में जा कर अपने लिए भविष्य के रास्ते अपनाएंगे ये देखने वाली बात होगी . हर बार वोरा परिवार में चुनावी सीजन में दुर्ग के कांग्रेस के सर्वेसर्वा बनने वाले शानू वोरा क्या अब दुर्ग आ कर सभी को फिर से संतुष्ट करेंगे या सत्ता होने के कारण कार्यकर्त्ता मौन रहकर सही समय का इंतज़ार करेंगे . स्थिति चाहे जैसी भी निर्मित हो किन्तु आने वाले कुछ दिन दुर्ग की राजनितिक हलचल काफी गरम रहने वाली है . ( शरद पंसारी )

शौर्यपथ । अर्नब गोस्वामी एक वरिष्ठ पत्रकार जो वर्तमान में देश की सबसे बड़ी समस्या को देश के सामने ला रहे है । इन वरिष्ठ पत्रकार के अनुसार देश मे अभी सबसे बड़ी समस्या है सुशांत और कंगना इसके अलावा देश मे कोई बड़ी समस्या नही । जहां दुनिया मे अभी कोरोना सबसे बड़ी समस्या है वही इन महोदय के लिए कंगना और सुशांत ही बड़ी समस्या है जिसका पर्दा फाश करने के लिए देश के सबसे काबिल और जुझारू पत्रकार गोस्वामी जी रोज लगे हुए है अपने टीवी शो में । भुखमरी , कोरोना से हजारों मौत , देश की बिगड़ती अर्थ व्यवस्था , शिक्षा , स्वास्थ्य इनके लिए कोई मायने नही । मेरी नजर में देश के अन्य पत्रकारों को इनसे सीख लेनी चाहिए कि गरीबो की मौत , भुखमरी , बेरोजगारी के मुद्दे सब बेमानी है । ऐसा नही कि सुशांत की असामयिक मौत से दिल दुखी नही किन्तु वैसा ही दुख उन लोगो की मौत का भी है जो सफर करते हुए मौत के आगोश में गए जो रेल की पटरी में मौत के आगोश में गए , जो बेरोजगारी के कारण मौत के आगोश में गए ऐसे कई लोग है जो इन दिनों लॉक डाउन के कारण असामयिक मौत का शिकार हुए ऐसे कई लोग है जो कोरोना में सही इलाज न मिलने के कारण इस दुनिया से विदा हुए किन्तु उन सब की बाते शायद देश के वरिष्ठ पत्रकार अर्नब को नही मालूम होगी शायद यही वजह होगी कि सिर्फ सुशांत को न्याय दिलाने की बात हो रही है वैसे ही भारत मे सबसे ज्यादा पीड़ित महिला इस समय कंगना है जिसे इंसाफ दिलाने की जद्दोजहद में अब देश के जाने माने पत्रकार गोस्वामी भारत की सबसे बड़ी जांच एजेंसी को भी सिखा रहे है कि किस तरह से जांच होनी चाहिए । गजब के इंसान है गोस्वामी जी और गजब का ज्ञान है उनके पास जो आज अपने शो में सीबीआई से खुले आम पूछ रहे है कि सीबीआई ये क्यो नही कर रही वो क्यो नही कर रही । अब वो इतने बड़े ज्ञानी हो गए कि किससे सवाल पूछना चाहिए सीबीआई को किसे बुलाना चाहिए सीबीआई को ये तक बताने लगे है और गजब की शैली है वरिष्ठ पत्रकार की अपने शो में कई तरह के भावभंगिमा पेश करते है कि अगर आज राज कपूर जिंदा होते तो ये कला ज़रूर सीखते वैसे अगर वो एक नाट्य विद्यालय खोलेंगे तो बहुत से कलाकार उनसे शिक्षा भी ले ले तो कोई बड़ी बात नही । मुझे तो उनका शो देखने मे बहुत ही आनंद आता है जब वो बात करते करते एक से एक भावभंगिमा बनाते है ऐसा लगता है कि दुनिया के सबसे काबिल पत्रकार है तो सिर्फ अर्नब गोस्वामी ही है बांकी पत्रकार तो सिर्फ नाम मात्र के है । गोस्वामी जी जैसा पत्रकार सदियों में जन्म लेता है । मै खुद उनके हर शो का मुरीद हूँ क्योकि वो ही एक अकेले ऐसे पत्रकार है जो कोरोना आपदा के समय देश की आर्थिक स्थिति , स्वास्थ्य , शिक्षा जैसी फालतू बातों पर ध्यान नही दे रहे उनका सारा ध्यान कंगना अबला नारी जो कभी बीफ नही खाती , जो कभी क्लब में अधनगे होकर डांस नही करती , जो ड्रग्स नही लेती , जो पोर्न फिल्मों में काम नही की जो अपने छोटे से घर मे डरी सकुचाई रहती है जिसके पास सुरक्षा नही है जो कभी देश के बड़े बड़े नेता तो क्या एक वार्ड पार्षद को भी नही जानती को इंसाफ दिलाने के लिए प्रयासरत है । धन्य है हमारे देश के वरिष्ठ पत्रकार गोस्वामी जी । नमन है इनकी काबिलियत को , नमन है देश के एक मात्र ईमानदार और महाज्ञानी आर भारत के पत्रकार अर्नब गोस्वामी जी को । मेरा देश के प्रधानमंत्री जी से विनम्र निवेदन है कि देश के महान पत्रकार सदी के सबसे काबिल पत्रकार आदरणीय श्री अर्नब गोस्वामी जी को देश के सबसे बड़े सम्मान से नवाजे और विश्व मंच में भी ये प्रयास करे कि दुनिया के पत्रकार जगत के सबसे बड़े पुरस्कार के रूप में इन्हें सम्मानित करने के बजाए इनके नाम से पुरस्कार दिया जाए । जिस पत्रकार ने कोरोना आपदा में हजारों मौत को , स्वास्थ व्यवस्था को , सबसे बुरी स्थिति में गुजर रही अर्थ व्यवस्था को दरकिनार करते हुए सबसे ज्यादा महत्त्वपूर्ण मामला कंगना को इंसाफ दिलाने का बीड़ा उठाया है ऐसे महान पत्रकार को सम्मानित करना ही चाहिए । जिन्होंने देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी को भी ये ज्ञान दे रहे है कि काम क्या क्या करना है कैसे करना है किनसे मिलना है । जय हो ( शरद पंसारी - संपादक , शौर्यपथ दैनिक समाचार पत्र )

रायपुर । शौर्यपथ । कोरोना का कहर प्रदेश में विकराल रूप ले रहा है दिनोदिन मरीजो की संख्या में वृद्धि हो रही वही मौत के आंकड़े भी बढ़ रहे है…

बालोद / शौर्यपथ / जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी लोकेश कुमार चन्द्राकर ने बताया कि शासन द्वारा प्रत्येक जिले में धान चबूतरा निर्माण कार्य किए जाने हेतु निर्देश प्राप्त हुआ था। जिसके परिपालन में बालोद जिलें में 351 नग धान चबूतरा निर्माण कार्य किया गया है। उन्होंने बताया कि 228 नग धान चबूतरा निर्माण कार्य की अभिसरण राशि जनपद पंचायत गुण्डरदेही 12.40 लाख रूपए, जनपद पंचायत गुरूर 10.20 लाख रूपए, जनपद पंचायत बालोद 06.80 लाख रूपए, जनपद पंचायत डौण्डी 03.20 लाख रूपए एवं जनपद पंचायत डौण्डीलोहारा 13.00 लाख रूपए इस प्रकार कुल 45.60 लाख रूपए जिला पंचायत द्वारा जनपद पंचायतों के खातों में राशि हस्तांतरण किया गया । उन्होंने बताया कि शेष चबूतरों की राशि की  मांग सहकारिता विभाग से की गई है।

नई दिल्ली / शौर्यपथ / उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्य सचिव दीपक सिंघल के खिलाफ दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने ढाई करोड़ रुपये की धोखाधड़ी और साजिश रचने…
नई दिल्ली / शौर्यपथ / सुकमा छत्तीसगढ़ में सुकमा के पालोड़ी से नक्सलियों के साथ ग्रामीणों का एक वीडियो सामने आया है. पुलिस का दावा है कि ड्रोन से रिकॉर्ड…
नई दिल्ली / शौर्यपथ / फेसबुक के जवाब से नाराज़ दिल्ली विधानसभा की शांति और सौहार्द समिति ने दिग्गज सोशल मीडिया कंपनी को चेतावनी दी. साथ ही समिति के सामने…
नई दिल्ली / शौर्यपथ / बेंगलुरू कर्नाटक में कन्‍नड़ फिल्‍म एक्‍टरों से जुड़े ड्रग मामले की जांच कर रही बेंगलुरू की सेंट्रल क्राइम ब्रांच ने मंगलवार को पूर्व मंत्री स्‍वर्गीय…
लाइफस्टाइल / शौर्यपथ / हवन-यज्ञ हमारी पुरातन परंपरा है। यह शुद्धिकरण का प्रभावकारी उपाय है। हवन में उत्पन्न औषधीय धुआं हानिकारक जीवाणुओं को नष्ट करने…

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)