
CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
धर्म संसार / शौर्यपथ / प्रभु यीशु के जन्म की ख़ुशी में मनाया जाने वाला क्रिसमस का त्योहार पूरी दुनिया में मनाया जाता है। यह त्योहार कई मायनों में बेहद खास है। क्रिसमस को बड़ा दिन, सेंट स्टीफेंस डे या फीस्ट ऑफ़ सेंट स्टीफेंस भी कहा जाता है। प्रभु यीशु ने दुनिया को प्यार और इंसानियत की शिक्षा दी। उन्होंने लोगों को प्रेम और भाईचारे के साथ रहने का संदेश दिया। प्रभु यीशु को ईश्वर का इकलौता प्यारा पुत्र माना जाता है। इस त्योहार से कई रोचक तथ्य जुड़े हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में।
क्रिसमस ऐसा त्योहार है जिसे हर धर्म के लोग उत्साह से मनाते हैं। यह एकमात्र ऐसा त्योहार है जिस दिन लगभग पूरे विश्व में अवकाश रहता है। 25 दिसंबर को मनाया जाने वाला यह त्योहार आर्मीनियाई अपोस्टोलिक चर्च में 6 जनवरी को मनाया जाता है। कई देशों में क्रिसमस का अगला दिन 26 दिसंबर बॉक्सिंग डे के रूप मे मनाया जाता है। क्रिसमस पर सांता क्लॉज़ को लेकर मान्यता है कि चौथी शताब्दी में संत निकोलस जो तुर्की के मीरा नामक शहर के बिशप थे, वही सांता थे। वह गरीबों की हमेशा मदद करते थे उनको उपहार देते थे। क्रिसमस के तीन पारंपरिक रंग हैं हरा, लाल और सुनहरा। हरा रंग जीवन का प्रतीक है, जबकि लाल रंग ईसा मसीह के रक्त और सुनहरा रंग रोशनी का प्रतीक है। क्रिसमस की रात को जादुई रात कहा जाता है। माना जाता है कि इस रात सच्चे दिल वाले लोग जानवरों की बोली को समझ सकते हैं। क्रिसमस पर घर के आंगन में क्रिसमस ट्री लगाया जाता है। क्रिसमस ट्री को दक्षिण पूर्व दिशा में लगाना शुभ माना जाता है। फेंगशुई के मुताबिक ऐसा करने से घर में सुख समृद्धि आती है। पोलैंड में मकड़ी के जालों से क्रिसमस ट्री को सजाने की परंपरा है। मान्यता है कि मकड़ी ने सबसे पहले जीसस के लिए कंबल बुना था।
दुर्ग / शौर्यपथ / चामुंडा मेडिकोस के संचालक विजय कुमार गुप्ता ने अपनी शादी की 25 वि वर्षगांठ अपने पुत्र के पलाश साथ रक्तदान कर व पुरे परिवार ने नेत्रदान की घोषणा कर मनाया विजय गुप्ता एवं उनकी पत्नी गीता गुप्ता पुत्र पलाश गुप्ता व पुत्री देविका गुप्ता ने अपने नेत्रदान की वसीयत नवदृष्टि फाउंडेशन के कुलवंत भाटिया,राज आढ़तिया,पियूष मालवीय व दीपक बंसल को सौंपी, विजय गुप्ता ने जानकारी दी शादी की 25 वि वर्षगांठ में उनका परिवार यादगार बनाना चाहता था और इसके लिए रक्तदान व नेत्रदान से बेहतर माध्यम नहीं हो सकता आज हमारे पुरे को बहुत ख़ुशी है व संतुष्टि है विजय की पत्नी गीता गुप्ता ने कहा आज हमारे जीवन का सबसे यादगार दिन रहेगा,दीपक बंसल ने कहा हमारी संस्था के प्रयासों का ही फल है कि लोग अब अपने परिवार के साथ विशेष दिन को इस तरह सेलेब्रेट कर रहे हैं व समाज के हित में आएगी आ रहे हैं,राज आढ़तिया ने बताया कि विजय गुप्ता जी रेगुलर ब्लड डोनर हैं व हर तीन माह में रक्तदान करते हैं
नवदृष्टि फाउंडेशन के अनिल बल्लेवार, कुलवंत भाटिया,राज आढ़तिया,प्रवीण तिवारी,मुकेश आढ़तिया,हरमन दुलई,प्रभु दयाल उजाला, प्रमोद बाघ, रितेश जैन,जितेंद्र हासवानी,सत्येंद्र राजपूत,गोपी रंजन दास,पियूष मालवीय, मुकेश राठी, संतोष राजपुरोहित, रवि कुकरेजा,किरण भंडारी, चेतन जैन, चन्दन मिश्रा, यतीन्द्र चावड़ा, नत्थू अग्रवाल, खुर्शीद अहमद, आकाश मसीह, अनुराग तैलंग, वीरेंद्र पाली, अभय माहेश्वरी , प्रफुल्ल जोशी,विवेक साहू , शैलेश कारिया, मनीष जोशी, प्रसाद राव, दीपक बंसल ने गुप्ता परिवार के निर्णय कि सराहना कि
नवागढ़ / शौर्यपथ / विधानसभा क्षेत्र ने संसदीय सचिव गुरुदयाल बंजारे का तूफानी दौरा जारी है। अपने विधानसभा क्षेत्र में 17 नए सहकारी समिति स्वीकृत कराने के बाद से लगातार लोकार्पण के लिए समिति केंद्रों में पहुंच रहे हैं ,वही सोमवार को अपने दौरा कार्यक्रम में ग्राम गोढ़ीकला और कटई में नवगठित सेवा सहकारी समिति के उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे । ग्राम गोढ़ीकला और कटई पहुंचते ही संसदीय सचिव का लोगों ने गाजे-बाजे के साथ स्वागत किया ।
समिति के उदघाटन के बाद किसानों को संबोधित करते हुए संसदीय सचिव ने पूर्ववर्ती भाजपा शासनकाल पर जमकर हमला किया । वही यहां से मंत्री रहे दयालदास बघेल पर निशाना साधते हुये कहा कि लगातार 15 वर्षों तक सत्ता में रहने और सहकारिता मंत्री होते हुए भी क्षेत्र में किसानों और जनहित के हित को लेकर एक भी उल्लेखनीयनीय कार्य नही कर सके। विभागीय यानी सहकारिता मंत्री रहने के बाद भी किसानों को सहूलियत देने एक भी सेवा सहकारी समिति केंद्र नही खुलवा सके ।
उन्होंने बताया कि जब से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार आयी है, लगातार किसान हित में कार्य कर रही है । अब छत्तीसगढ़ में किसानों की सरकार है । आज किसान हित सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है , राज्य में जब तक कांग्रेस की सरकार रहेगी तब तक किसानों को किसी प्रकार की चिंता करने की आवश्यता नही है ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के साथ अंजली दद्दू मार्कण्डेय अध्यक्ष जनपद पंचायत नवागढ़ , ईश्वर लोधी अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी संबलपुर , देवेन्द्र साहू विधायक प्रतिनिधि , सुशील साहू अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नांदघाट , तिलक घोष अध्यक्ष नगर पंचायत नवागढ़ ,नैना कुर्रे,रूपप्रकाश यादव, अमित जैन ,एल्डरमेन नगर पंचायत नवागढ़ , बिरेन्द्र जायसवाल , रामबिहारी वर्मा , भागवत साहू , दिनेश बघेल , सनत वर्मा , कुन्दन घृतलहरे , रनबन वर्मा , द्वारिका सोनवानी के अलावा क्षेत्रीय सरपंच गण, सैकड़ो की संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी,कार्यकर्ता और ग्रामीण शामिल हुए ।
एसडीएम एवं एसडीओपी को कहा किसी भी समय करें पेट्रोलिंग ,हर समय रहे अलर्ट की स्थिति
राजनांदगांव / शौर्यपथ / दुर्ग के संभागायुक्त टीसी महावर तथा आईजी विवेकानंद सिन्हा ने आज धान खरीदी के पहले दिन ही छुईखदान विकासखंड के साल्हेवारा चेक पोस्ट का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां मौजूद अधिकारियों को कहा कि धान खरीदी के लिए छत्तीसगढ़ सरकार किसानों को सबसे अच्छा रेट दे रही है। स्वाभाविक रूप से इससे पड़ोसी राज्यों से अवैध धान के आशंका बनेगी। चेक पोस्ट पर अलर्ट मोड पर रहने से इस पर रोक लगेगी। उन्होंने कहा कि अंदरूनी रास्तों में भी नजर रखें। इसके लिए मोबाइल टीम हमेशा तैयार रहे और अपनी नजर रखे। उन्होंने एसडीएम एवं एसडीओपी से कहा कि टीम बनाकर पेट्रोलिंग करें। पेट्रोलिंग रात में किसी भी वक्त होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक सख्ती से अच्छा मैसेज जाता है और अवैध तरीकों से अपना धान खपाने वाले हतोत्साहित होंगे। इस दौरान एसपी श्री डी श्रवण भी उपस्थित थे। संभागायुक्त ने धान खरीदी केन्द्रों में भी नजर रखने कहा। साथ ही उन्होंने कहा कि यहां किसानों की सुविधा का भी पूरा ख्याल रखें।
उन्होंने कहा कि धान खरीदी की मॉनिटरिंग सबसे अहम है। इस संबंध में किसी भी तरह से कोताही बरती गई तो सख्त कार्रवाई संबंधित अधिकारी-कर्मचारी पर की जाएगी। उन्होंने चेक पॉइंट पर और मोबाइल ड्यूटी में लगे अधिकारियों की जानकारी भी ली और उनसे इस संबंध में की जा रही तैयारियों की जानकारी भी ली। संभागायुक्त ने खाद्य अधिकारी से समितियों में व्यवस्था के संबंध में भी जानकारी ली। उन्होंने बारदाने की स्थिति, टोकन कटने आदि की जानकारी भी ली।
नये धान खरीदी केन्द्र बनने पर किसानों ने खुशी जाहिर की , कलेक्टर ने व्यवस्था का लिया जायजा
राजनांदगांव / शौर्यपथ / कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा ने छुरिया विकासखंड के ग्राम आंतरगांव, झिथराटोला, कल्लूबंजारी, गैंदाटोला एवं अंबागढ़ चौकी विकासखंड के ग्राम चिल्हाटी, विचारपुर, आमाटोला में धान खरीदी केन्द्र का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने ग्राम आंतरगांव में नये धान खरीदी केन्द्र का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने समिति प्रबंधक से कहा कि छोटे किसानों का धान खरीदी पहले करें। उन्होंने टोकन, तराजू, कांटा-बाट, बारदाना, पेयजल सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। ग्रामवासियों ने उन्होंने बताया कि नये धान खरीदी केन्द्र बन जाने से उन्हें बहुत सुविधा होगी। इसके पहले 8 किलोमीटर दूर कोकपुर धान विक्रय करने के लिए जाना पड़ता था। अब समय और धन की बचत होगी।
कलेक्टर ने वहां चबूतरा निर्माण कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने ग्राम झिथराटोला में नवीन धान खरीदी केन्द्र का निरीक्षण किया। इसके अंतर्गत 7 गांवों के किसान धान का विक्रय कर पाएंगे और उन्हें 10 किलोमीटर दूर शिकारीमाहका गांव धान विक्रय करने के लिए नहीं जाना पड़ेगा।
ग्राम कल्लूबंजारी में 11 गांवों के किसान धान विक्रय करेंगे। कलेक्टर ने व्यवस्था की जानकारी ली। किसानों से बातचीत के दौरान उन्होंने फसल बीमा राशि एवं राजीव गांधी किसान न्याय योजना की राशि के संबंध में जानकारी ली। किसानों ने उन्हें बताया कि फसल बीमा एवं राजीव गांधी किसान न्याय योजना की राशि प्राप्त हुई है। किसान श्री राम ने बताया कि उन्हें तीनों किश्त की राशि प्राप्त हो गई है। कलेक्टर ने वहां व्यवस्था की प्रशंसा की। उन्होंने कल्लूबंजारी स्थित चेकपोस्ट का भी निरीक्षण किया। जहां वन विभाग अधिकारी-कर्मचारी एवं कोटवार ड्यूटी पर तैनात थे। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र बार्डर के समीप होने की वजह से यह ध्यान रखें कि अन्य राज्यों का धान जिले में नहीं आना चाहिए। कलेक्टर ने गैंदाटोला के धान खरीदी केन्द्र का भी निरीक्षण किया। यहां तीन नये चबूतरें बने हैं।
कलेक्टर ने अंबागढ़ चौकी विकासखंड के ग्राम चिल्हाटी एवं विचारपुर में धान खरीदी केन्द्र का निरीक्षण किया। ग्राम चिल्हाटी में 20 गांव के किसान धान का विक्रय करेंगे। कलेक्टर ने कहा कि धान की खरीदी ग्रामवार करें। उन्होंने नये केन्द्र विचारपुर का भी निरीक्षण किया और वहां हमाल, तराजू, कांटा-बाट, इंटरनेट, बिजली, पेयजल एवं अन्य व्यवस्था का अवलोकन किया। उन्होंने किसानों से खेती-किसानी के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कोरचाटोला चेकपोस्ट का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों का धान जिले में नहीं आना चाहिए। इस अवसर पर एसडीएम मोहला सीपी बघेल, एसडीएम डोंगरगांव श्री हितेश पिस्दा, जिला खाद्य अधिकारी किशोर सोमावार, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती मधु हर्ष, तहसीलदार राधाकृष्ण बंजारे, खाद्य निरीक्षक द्रोण कामड़े एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
मनोरंजन / शौर्यपथ /जब करीना कपूर खान और सैफ अली खान ने शादी की, तो सारा अली खान से एक सवाल किया गया कि आखिर उन्हें करीना को क्या कहना चाहिए. करीना कपूर और सारा का अब बहुत अच्छा रिश्ता है, लेकिन जब करीना की नई-नई शादी हुई थी, तो सारा हैरान थी कि वह उनके साथ कैसा व्यवहार करेंगी.
एक टॉक शो में सैफ और करीना की शादी के बाद सारा अली खान ने एक पुरानी बात शेयर की है. करीना सारा और उसके भाई को दोस्त की तरह मानती हैं. उनके साथ सभी विषयों पर बातचीत करती हैं. पहले तो सारा को करीना पर शक था, चूंकि करीना इतनी बड़ी सुपरस्टार हैं, तो उन्हें आश्चर्य होता था कि क्या वह उनके साथ अच्छा व्यवहार करेंगी. करीना ने उन्हें कभी स्टारडम में नहीं लाया.
जब करीना की शादी हो गई और वे सैफ के घर आ गईं. इसके बाद सारा अली पिता सैफ को फोन करने की सोच रही थी कि उन्हें करीना को क्या कहकर बुलाना है. वे करीना को बेबो कहना चाहती थीं. फिर सारा ने सोचा कि क्यों न उन्हें आंटी कहा जाए? आखिर में उसने सैफ से वही सवाल कर दिया.
उसका सवाल सुनकर सैफ अली खान हैरान रह गए. सैफ ने कहा, ‘आप किसे आंटी कहती हैं? अगर करीना को आंटी कहा जाता है, तो मैं इसे बिल्कुल पसंद नहीं करूंगा. आंटी के अलावा उसे कुछ भी कहो.’ सारा भी सैफ की बात से सहमत थीं.
अब सारा करीना को 'के' या 'करीना' ही कहती हैं. सारा ने बताया था कि उनके और करीना के रिलेशन में कभी कन्फ्यूजन नहीं रहा है. उन्होंने कहा था, ‘देखो तुम्हारी मां बहुत अच्छी हैं. मैं चाहती हूं कि हम दोनों दोस्त रहें. काम की बात करें तो सारा अली खान की कुली नंबर 1 जल्द ही रिलीज़ होगी.
राजशेखर नायर/दैनिक शौर्यपथ/नगरी
नगर पंचायत नगरी क्षेत्र में शासकीय भूमियों पर बेखौफ अतिक्रमण का सिलसिला जारी है।
नगरवासी आरोप लगा रहे हैं कि इन्हें नगर पंचायत के कुछ कर्मचारियों व जनप्रतिनिधियों का संरक्षण हासिल है।
आरोप ये भी लग रहे हैं कि नियमों को ताक में रखकर भूमियों पर निर्माण की एनओसी नगर पंचायत द्वारा दी जा रही है।
जिलाधीश महोदय धमतरी से निवेदन हैं कि वर्ष 2019-20 में नगर पंचायत क्षेत्र में सभी नामांतरण किए गए भूमि व एनओसी की जांच की जाए और दोषी अधिकारी कर्मचारियों पर कठोर कार्रवाई की जाए।
कई शासकीय भूमियों पर अब भी भू माफियाओं की नजर गड़ी हुई है व धीरे-धीरे इन शासकिय भूमियों को हथियाने का षड्यंत्र रचा जा रही है।
खेल /शौर्यपथ / मोहम्मद कैफ का नाम आते ही, जो सबसे पहली याद भारतीय क्रिकेट प्रेमियों को आती है, वो है लॉर्डस का मैदान. जहां सचिन तेंदुलकर के आउट होने के बाद फैन्स को लगा था कि नेटवेस्ट सीरीज का फाइनल टीम इंडिया अब हार गई, मगर 2002 में उन दिन चमत्कार हुआ और यह चमत्कार मोहम्मद कैफ ने किया. कैफ के इसी चमत्कार ने सौरव गांगुली को लॉर्ड्स की बालकनी में शर्ट उतारने के लिए मजबूर कर दिया था. आज यानी 1 दिसंबर को मोहम्मद कैफ अपना 40वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं.
प्रयागराज (तब इलाहाबाद) में जन्में कैफ ने मेवा लाल अयोध्या प्रसाद इंटरमीडिएट कॉलेज सोरांव से 12वीं तक की पढ़ाई की है. इसके बाद वे क्रिकेट की दुनिया में ही रच बस गए. बचपन से ही उनका मन क्रिकेट में बसता था और वे प्रयागराज से कानपुर आ गए. यहां पर वे ग्रीन पार्क स्टेडियम के हॉस्टल में रहने लगे. यहीं से उनका सफर भारतीय क्रिकेट टीम तक पहुंचा.
भारत को बनाया पहली बार अंडर-19 वर्ल्ड कप चैंपियन
घरेलू क्रिकेट की कड़ी मेहनत से उन्हें भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम में जगह मिल गई. साल 2000 में श्रीलंका में हुए अंडर-19 वर्ल्ड कप में उन्हें कप्तानी सौंपी गई और उन्होंने टीम इंडिया को इस कैटेगरी में वर्ल्ड चैंपियन बना दिया. उनके नेतृत्व में भारत ने पहली बार अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता था. इसी साल उन्हें दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भारतीय टेस्ट टीम में शामिल कर लिया गया. दो साल बाद ही वे वनडे टीम का हिस्सा बन गए और उन्होंने 2003 के वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व किया. उस समय वे युवराज सिंह के साथ मिलकर भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर की रीढ़ हुआ करते थे.
2002 में दादा को लॉर्ड्स की बालकनी में शर्ट उतारने को किया मजबूर
इंग्लैंड के खिलाफ 2002 में नेटवेस्ट ट्रॉफी के फाइनल में खेली गई उनकी पारी को भारतीय क्रिकेट की सबसे यादगार पारियों में गिना जाता है. कैफ ने लॉर्ड्स के मैदान पर खेले गए इस मैच में नाबाद 87 रनों की पारी खेलकर भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाई थी. कैफ ने नेटवेस्ट ट्रॉफी के फाइनल मैच में 325 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए लड़खड़ाई भारतीय पारी को युवराज सिंह के साथ संभाला था और छठे विकेट के लिए 121 रनों की साझेदारी कर भारत को जीत दिलाई थी. इस जीत के बाद कप्तान सौरव गांगुली ने लॉर्ड्स की बालकनी में अपनी शर्ट उतारकर जश्न मनाया था.
सचिन के आउट होने के बाद कैफ का परिवार फिल्म देखने चला गया था
मोहम्मद कैफ ने कुछ साल पहले एक इंटरव्यू में बताया था कि नेटवेस्ट सीरीज 2002 में सचिन तेंदुलकर के आउट होने के बाद हर किसी को लग रहा था कि मैच खत्म हो गया है. इलाहाबाद में रह रहे कैफ के परिवार को भी यही लगा था. इसीलिए उनके पिता भी परिवार के साथ देवदास फिल्म देखने के लिए चले गए थे. लेकिन पीछे से उनके बेटे ने देश को यह जीत दिला दी थी.
स्लेजिंग कर नासिर ने तोड़ने की कोशिश की
मोहम्मद कैफ ने बताया था कि जब वह बल्लेबाजी करने आए तो नासिर हुसैन ने स्लेज किया और उन्हें यह समझने में समय लगा. दरअसल नासिर ने कैफ को बस ड्राइवर कहा था. जिसके बाद कैफ ने कहा कि यह बस ड्राइवर के लिए बुरा नहीं है. कैफ ने कहा कि टीम को 326 रन का बड़ा लक्ष्य हासिल करना था और बल्लेबाजी पर आने से पहले हमारा मूड सही नहीं था. युवराज और मैं यूथ टीम में ही साथ थे और हम दोनों एक-दूसरे को बेहतर समझते थे. युवी अपने शॉट्स खेल रहे थे और मैंने भी रन निकालने शुरू किए. मैच धीरे-धीरे आगे बढ़ने लगा.
मोहम्मद कैफ का क्रिकेट करियर
कैफ ने भारत के लिए 125 वनडे मैच खेले जिनमें 32.01 की औसत से 2753 रन बनाए. उनका सर्वोच्च स्कोर 111 रहा. उन्होंने अपने वनडे करियर में दो शतक और 17 अर्धशतक लगाए. कैफ ने भारत के लिए 13 टेस्ट मैच भी खेले. खेल के लंबे प्रारूप में कैफ का औसत 32.84 का रहा जिसकी मदद से उन्होंने 22 पारियों में 624 रन बनाए हैं. टेस्ट में कैफ के नाम एक शतक और तीन अर्धशतक हैं. उनका सर्वोच्च स्कोर 148 है. कैफ को भारतीय क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ फील्डर्स में से एक माना जाता है. वह 2003 में विश्व कप के फाइनल में पहुंचने वाली भारतीय टीम का भी हिस्सा थे. कैफ ने अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच 2006 में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर खेला था. वह अभी आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की कोचिंग टीम का हिस्सा हैं.
Feb 09, 2021 Rate: 4.00
