
CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
धर्म संसार / शौर्यपथ / प्रभु यीशु के जन्म की ख़ुशी में मनाया जाने वाला क्रिसमस का त्योहार पूरी दुनिया में मनाया जाता है। यह त्योहार कई मायनों में बेहद खास है। क्रिसमस को बड़ा दिन, सेंट स्टीफेंस डे या फीस्ट ऑफ़ सेंट स्टीफेंस भी कहा जाता है। प्रभु यीशु ने दुनिया को प्यार और इंसानियत की शिक्षा दी। उन्होंने लोगों को प्रेम और भाईचारे के साथ रहने का संदेश दिया। प्रभु यीशु को ईश्वर का इकलौता प्यारा पुत्र माना जाता है। इस त्योहार से कई रोचक तथ्य जुड़े हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में।
क्रिसमस ऐसा त्योहार है जिसे हर धर्म के लोग उत्साह से मनाते हैं। यह एकमात्र ऐसा त्योहार है जिस दिन लगभग पूरे विश्व में अवकाश रहता है। 25 दिसंबर को मनाया जाने वाला यह त्योहार आर्मीनियाई अपोस्टोलिक चर्च में 6 जनवरी को मनाया जाता है। कई देशों में क्रिसमस का अगला दिन 26 दिसंबर बॉक्सिंग डे के रूप मे मनाया जाता है। क्रिसमस पर सांता क्लॉज़ को लेकर मान्यता है कि चौथी शताब्दी में संत निकोलस जो तुर्की के मीरा नामक शहर के बिशप थे, वही सांता थे। वह गरीबों की हमेशा मदद करते थे उनको उपहार देते थे। क्रिसमस के तीन पारंपरिक रंग हैं हरा, लाल और सुनहरा। हरा रंग जीवन का प्रतीक है, जबकि लाल रंग ईसा मसीह के रक्त और सुनहरा रंग रोशनी का प्रतीक है। क्रिसमस की रात को जादुई रात कहा जाता है। माना जाता है कि इस रात सच्चे दिल वाले लोग जानवरों की बोली को समझ सकते हैं। क्रिसमस पर घर के आंगन में क्रिसमस ट्री लगाया जाता है। क्रिसमस ट्री को दक्षिण पूर्व दिशा में लगाना शुभ माना जाता है। फेंगशुई के मुताबिक ऐसा करने से घर में सुख समृद्धि आती है। पोलैंड में मकड़ी के जालों से क्रिसमस ट्री को सजाने की परंपरा है। मान्यता है कि मकड़ी ने सबसे पहले जीसस के लिए कंबल बुना था।
-जनसामान्य मतदान प्रक्रिया की बारीकियों से अवगत हो सके। ईवीएम डेमो प्रदर्शन का मुख्य उद्देश्य निर्वाचन प्रक्रिया को पारदर्शी और सुगम बनाना:
07 फरवरी दिन शुक्रवार को होगा इन वार्डो में ईवीएम का प्रदर्शन,देखे वार्डो का नाम:
दुर्ग/ शौर्यपथ /नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत शहर क्षेत्र में आज 12 वार्डो में लगा ईवीएम मशीन का शिविर,महापौर और पार्षदों का चुनाव ईवीएम से होना है. मतदाताओं के लिए ये नया अनुभव होगा कि एक ही ईवीएम मशीन से महापौर और पार्षद प्रत्याशी के लिए वोट डाला जाएगा.ऐसे में राज्य निर्वाचन आयोग एवं कलेक्टर/जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देश पर वार्डो में चौक चौराहों व आँगबाड़ी में शिविर का आयोजन किया और इस संबंध में मास्टर ट्रेनर ने ईवीएम से लोगों को जानकारी साझा की है.
राज्य निर्वाचन आयोग के आदेश के मुताबिक कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देश व कमिश्नर सुमित अग्रवाल के मार्गदर्शन में शहर के वार्डो में नागरिको को मास्टर ट्रेनर द्वारा ईवीएम के जरिए डेमो दिखाकर वोट डालने की प्रक्रिया को समझाया.
-दो रंगों में होगा ईवीएम का बटन:
निर्वाचन आयोग के अधिकारियों के मुताबिक,महापौर प्रत्याशियों के नाम सफेद रंग के दायरे में रखे गए हैं, जबकि पार्षद प्रत्याशियों के लिए गुलाबी रंग रखा गया है. इसका मतलब अपने पसंदीदा महापौर प्रत्याशी महापौर को वोट डालने के लिए उनके नाम के सामने सफेद रंग के बटन को दबाना होगा. वहीं,अपने पसंदीदा पार्षद प्रत्याशी को वोट देने के लिए उनके नाम के सामने गुलाबी रंग के बटन को दबाना होगा.
07 फरवरी दिन शुक्रवार को वार्ड 1 नया पारा,वार्ड 32 बम्हण पारा,वार्ड 37 आजाद वार्ड,वार्ड 42 कसारिडीह वार्ड,वार्ड 47 सिविल लाइन वार्ड 52 बोरसी बस्ती वार्ड,वार्ड 20 शहीद भगत सिंह वार्ड,वार्ड 15 करिडीह,वार्ड 22 स्टेशन पारा,वार्ड 12 मोहन नगर के अलावा 6 ठेठवार पारा में किया जाएगा।
-वार्डों में ईवीएम मशीनों से किया जा रहा डेमो:
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में नगरीय निकाय निर्वाचन-2025 के तहत नगर निगम शहर क्षेत्र अंतर्गत में ईवीएम जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जो आगामी 8 फरवरी 2025 तक चलेगा। जिसमें प्रतिदिन प्रात 10 बजे से शाम 5.30 बजे तक नागरिकों को ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) की जानकारी दी जा रही है। वार्डों में प्रशिक्षित अधिकारियों द्वारा ईवीएम डेमो का प्रदर्शन किया जा रहा है,जनसामान्य मतदान प्रक्रिया की बारीकियों से अवगत हो सके। ईवीएम डेमो प्रदर्शन का मुख्य उद्देश्य निर्वाचन प्रक्रिया को पारदर्शी और सुगम बनाना है।
दुर्ग। शौर्यपथ। दुर्ग नगर निगम में चुनाव की घोषणा होते ही सभी वार्ड में प्रत्याशी चयन में दावेदारों की फौज नजर आने लगी परंतु शहर का एक वार्ड ऐसा रहा जहां पर कौन प्रत्याशी होगा इस पर चर्चा हो रही थी परंतु वर्तमान समय में अब शहर के सबसे हॉट सीट के रूप में इस वार्ड का नाम सामने आ गया।
दुर्ग नगर निगम के वार्ड नंबर 36 में आरक्षण के बाद पिछड़ा वर्ग महिला घोषित होने के कारण इस वार्ड में ऐसा कोई प्रत्याशी नजर नहीं आ रहा था जो चुनावी मैदान में सक्रियता से सामने आए एक समय ऐसा भी आया कि कांग्रेस इस वार से किसे प्रत्याशी घोषित करें या कांग्रेस या सीट छोड़ देगी ऐसी भी चर्चा होने लगी वहीं भारतीय जनता पार्टी ने यह कैसे प्रत्याशी श्रीमती पूनम यादव को चुनावी मैदान में उतारा जिनके परिवार के अधिकतर लोगों का कांग्रेस संगठन से पुराना नाता रहा वही आखिरकार कांग्रेस को भी श्रीमती प्रतिभा गुप्ता के रूप में प्रत्याशी मिल गया परंतु भी फॉर्म में नाम में त्रुटि होने के कारण श्रीमती प्रतिभा गुप्ता को कांग्रेस का सिंबल नहीं मिल पाया इसके बाद पूरे वार्ड में श्रीमती प्रतिभा गुप्ता के लिए के समर्थन के लिए एक माहौल सा बन गया और श्रीमती प्रतिभा गुप्ता निर्दलीय चुनावी मैदान में उतारकर वर्तमान समय में भाजपा प्रत्याशी श्रीमती पूनम यादव को ना ही कड़ी टक्कर दे रही है अपितु वार्ड के जनता का जो समर्थन श्रीमती प्रतिभा गुप्ता को मिल रहा है वह सिर्फ वार्ड में ही नहीं पूरे शहर में चर्चा का विषय है यहां तक की पूरा कांग्रेस श्रीमती प्रतिभा गुप्ता के समर्थन में उनके सिंबल के गमछे को भी पहनकर प्रचार में निकल गए।
वही ऐसी खबर भी सामने आ रही है कि अब कांग्रेस के बड़े-बड़े नेता भी श्रीमती प्रतिभा गुप्ता के समर्थन में रैलियां निकालेंगे ऐसे में वार्ड नंबर 36 में कभी एकमात्र प्रत्याशी होने की चर्चा में रहने वाली श्रीमती पूनम यादव अब वार्ड में जीत से काफी दूर नजर आ रही है प्रचार में अभी 5 दिन शेष हैं ऐसे में भाजपा की मजबूत संगठन की रणनीति क्या होगी यह तो आने वाले 5 दिन में स्पष्ट हो जाएगा परंतु वर्तमान स्थिति में श्रीमती प्रतिभा गुप्ता के समर्थन में वार्ड वासी अभी से जीत के दावे कर रहे हैं मतदान के दिन यह दावे और उनके समर्थन में नेता जन सैलाब वोट में कितना तब्दील होगा यह 15 तारीख के परिणाम के बाद स्पष्ट हो जाएगा जन सैलाब का समर्थन वर्तमान समय में श्रीमती प्रतिभा गुप्ता को जीत की ओर ले जा रहा है मुहर लगना अभी बाकी है और राजनीति में पासा पलटने में समय नहीं लगता भाजपा पासा पलटने में काफी माहिर है ऐसे में सभी अब भाजपा संगठन के अगले रणनीति का इंतजार कर रहे हैं कि आगे क्या होगा दिन निकलता जा रहा है और लोगों की बेसब्री भी बढ़ती जा रही है की वार्ड नंबर 36 है कौन होगा उनके वार्ड का जनप्रतिनिधि
दुर्ग। शौर्यपथ। नगर पालिका निगम के चुनाव प्रचार अब अपने अंतिम दौर में पहुंचता जा रहा है मतदान की तारीख में अब 5 दिन शेष रह गए हैं ऐसे में पार्षद प्रत्याशियों की धड़कने भी तेज हो रही है और आम जनता मौन रहकर उनकी चिताओं को बढ़ा रही हैं शहर के कुछ वर्ड ऐसे हैं जो शुरू से ही विवादित वार्ड के रूप में सामने आ गए राजनीतिक विवाद की स्थिति के कारण इन वार्डो के प्रत्याशी आराम से ही मानसिक तनाव से गुजरने लगे ऐसा ही एक बार दुर्गा नगर पालिक निगम का 45 नंबर वार्ड है 45 नंबर वार्ड से कांग्रेस पार्टी में घमासांग की जो जंग आरंभ हुई वह दुर्ग से लेकर दिल्ली तक पहुंच गई और जीत अंततः एक बार फिर पूरा बंगले की हुई इस बार से एक बार फिर रणछोड़ दास के रूप मे पिछले चुनाव मे प्रसिद्ध हुए राजेश शर्मा मैदान मे है. 2019 के नगर निगम चुनाव में अप्रत्यक्ष रूप से राजेश शर्मा ने स्वयं ही स्वीकार कर लिया था कि वह उनके द्वारा वार्ड नंबर 45 में कोई कार्य नहीं हुआ शायद यही कारण रहा कि राजेश शर्मा पिछले बार महिला आरक्षण के बाद वार्ड नंबर 45 से चुनाव ना लड़का वार्ड नंबर 46 से श्रीमती कमला देवी शर्मा को चुनावी मैदान में उतारा और वार्ड नंबर 46 में आम जनता के लिए कार्य कर रहे तात्कालिक पार्षद लीलाधर पाल को वार्ड नंबर 45 से चुनावी मैदान में कांग्रेस ने भेज दिया राजेश शर्मा के कार्यकाल की असफलता का परिणाम या रहा की लीलाधर पाल जैसा सक्रिय कार्यकर्ता भी अपनी धर्म पत्नी को वार्ड नंबर 45 से चुनाव नहीं जीत सका पर समय का चक्र देखिए एक बार फिर आरक्षण के चलते वार्ड नंबर 46 पिछड़ा वर्ग में आरक्षित हो गया जिसके कारण राजेश शर्मा कोई अवार्ड छोड़ना पड़ा और वार्ड नंबर 45 सामान्य सीट होने पर एक बार फिर अपनी असफलता को सफल बनाने की कोशिश में वार्ड नंबर 45 से चुनावी मैदान में है वार्ड नंबर 45 की जनता में चर्चाओं का बाजार कम है की 5 साल में राजेश शर्मा ने इस वार्ड में कुछ कार्य किया नहीं और अपनी असफलता को छुपाने के लिए वार्ड नंबर 40 पहुंच गए तब कांग्रेस की स्थिति कुछ अलग थी वार्ड नंबर 46 में स्वर्गीय मोतीलाल बोरा का निवास स्थान होने और स्वर्गीय मोतीलाल वोरा की एक अलग पहचान होने के कारण राजेश शर्मा की माता श्रीमती कमला शर्मा को आसान सी जीत मिल गई परंतु वर्तमान समय में कांग्रेस के अंदरूनी घमासान और पिछले बार वार्ड को छोड़ने का जो कारण रहा हुआ फिर घूम के सामने आ गया परंतु कहते हैं कि नेता अपने करीबी को किसी भी हाल में टिकट दिलाने में पीछे नहीं हटते उनके लिए पार्टी और जीत कोई मायने नहीं रखती नहीं संगठन सिर्फ मैं के दाम में एक बार फिर राजेश शर्मा को वार्ड नंबर 45 से काफी विवादों के बाद टिकट मिल गया परंतु इस बार वार्ड नंबर 45 में राजेश शर्मा का मुकाबला संजय अग्रवाल से है संजय अग्रवाल पहली बार चुने मतदान में उतरे हैं और भारतीय जनता पार्टी क्या मजबूत संगठन उनके साथ है वही राजेश शर्मा की जंग पहले कांग्रेस से है फिर अपनी 5 साल पहले की असफलताओं से ऐसे में राजेश शर्मा के चुनावी जंग में उतरने से कांग्रेस की यह सीट भाजपा के खाते में जाते हुए नजर आ रही है जिसकी दुआ कांग्रेस के कई कार्यकर्ता भी कर रहे हैं सभी को मालूम है कि राजेश शर्मा कांग्रेस के आंदोलन में एवं संगठन के कार्यों में सक्रिय नहीं रहते उनकी सक्रियता से सिर्फ गोरा बंगले से है ऐसे में कांग्रेसी भी यही दुआ कर रहे हैं कि इस बार से राजेश शर्मा की हर हो अब देखना यह है कि आने वाले 11 फरवरी को मतदान के दिन कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की दुआ काम आएगी या फिर राजेश शर्मा की मेहनत क्योंकि अब पीछे वह बड़ा नाम नहीं रहा जिस नाम के भरोसे राजेश शर्मा सालों से कांग्रेस की राजनीति करते हुए कभी पार्षद तो कभी एल्डर मां की भूमिका में नजर आते हैं असली परीक्षा राजेश शर्मा की अब है जिसमें कितने सफल होते हैं यह 15 फरवरी को सामने आ जाएगा और उनकी काबिलियत भी आम जनता के साथ-साथ कांग्रेस संगठन के सामने प्रदर्शित हो जाएगा इंतजार परिणाम का है जिसके लिए अब चंद दिन ही बचे हैं ।
दुर्ग। शौर्यपथ।
नगरी निकाय चुनाव में एक और जहां कांग्रेस और भाजपा में सीधा मुकाबला है वहीं सालों तक नगरी निकाय के कुछ वार्ड ऐसे रहे जहां पर भाजपा अपना खाता भी नहीं खोल पाए परंतु इस बार तकिया पारा वार्ड नंबर 8 एक ऐसा वार्ड बनने जा रहा है जहां भाजपा का खाता पूर्ण बहुमत के साथ खुलता हुआ नजर आ रहा है प्रचार अभियान अब अपनी तेजी पर है ऐसे में भारतीय जनता पार्टी की महापौर प्रत्याशी अलका वाघमार ने तकिया पारा वार्ड नंबर आठ में जन समर्थन में रैली निकाली।
बता दें कि इस बार से भारतीय जनता पार्टी ने वार्ड के लोकप्रिय युवा को अपना प्रत्याशी घोषित किया है खालिक रिज़वी (शेरू ) के प्रत्याशी घोषित होने के बाद से ही वार्ड के युवा वर्ग में जोश देखते ही बनता है जिस वार्ड में कभी बीजेपी का झंडा बैनर ढूंढने पड़ते थे अब उस वार्ड के हर गली में भाजपा का वर्चस्व सुना जा रहा है और पूरा वार्ड भाजपामय नजर आ रहा है.
जिस तरह भारतीय जनता पार्टी की आज तक तकिया पारा में ऐतिहासिक रैली निकली और जैसा जोश वार्डवासियो में देखने को मिला इससे यही आभास हो रहा है कि आने वाले समय में यह वार्ड अपने बदलाव की दिशा में कदम रख रहा है युवाओं ने महापौर प्रत्याशी अलका वाघमार एवं पार्षद प्रत्याशी खालिक रिज़वी (शेरू )के पक्ष में नारे लगाते हुए " कोई नहीं टक्कर में मत पढ़ो किसी चक्कर में अबकी बार भाजपा की सरकार " के साथ पूरा वार्ड भाजपामय हो गया अब सभी को मतदान दिवस 11 फरवरी का इंतजार है लोकतंत्र के इस पावन पर पर मतदान कितना और किसके पक्ष में होता है यह 15 फरवरी को सभी के सामने आ जाएगा।
दुर्ग। शौर्यपथ। दुर्ग नगर पालिका निगम चुनाव में प्रचार अब अपने अनेकों रंग को दिखा रहा है वार्ड प्रत्याशी तरह-तरह से अपने मतदाताओं को लुभाने की कोशिश करते हैं लोकतंत्र में अब यह आम बात हो गई वहीं वार्ड नंबर 30 से कई प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं ऐसे में एक प्रत्याशी चर्चा के केन्द्र बिंदु है वहीं विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रत्याशी द्वारा अपने मतदाताओं को रिझाने के लिए बिछिया पायल उपहार स्वरूप प्रदान किया जा रहा है उपहार खुलेआम चुनावी मौसम में नहीं दिया जा सकता गुपचुप तरीके से यह कार्य होने की सूचना मिल रही है.
वार्ड के कुछ मतदाता बहनों ने नाम ना प्रकाशित करने की शर्त पर यह बात कही ऐसे में अब आने वाले 11 फरवरी के बीच प्रत्याशी किस तरह मतदाताओं को लुभाते हैं यह भी वार्ड में चर्चा का विषय है परंतु वर्तमान स्थिति में बिछिया पायल के सहारे नगर निगम में प्रवेश का मार्ग अपनाने की चर्चा वार्ड नंबर 30 में जोरों से है देखना यह है कि 11 फरवरी को यह बिछिया पायल कितना काम करता है और मतदाता बिछिया पायल के बदले अपना अमूल्य अनमोल मत एक ऐसे प्रत्याशी को दे देंगे जिनके जिम्मे 5 साल वार्ड रहेगा लोकतंत्र के पर्व में इसे सही नहीं माना जाता ठीक उसी तरह जिस तरह शराब या अन्य नगद लिफाफे किन्तु यह सब अब एक चुनावी हिस्सा मन ले तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी और सही गलत का फैसला करने की जिम्मेदारी वार्ड के मतदाताओ के ऊपर है कि वो उपहार के बदले वोट दे या फिर कार्य को देख वोट दे .
दुर्ग। शौर्यपथ। नगरी निकाय चुनाव में मतदान में अब 5 दिन शेष बचे हैं ऐसे में भारतीय जनता पार्टी संगठन जिला दुर्ग ने नगरी निकाय एवं त्रिस्तरी पंचायत चुनाव 2025 हेतु जितेंद्र वर्मा को जिला पर्यवेक्षक नियुक्त किया है जितेन्द्र वर्मा जिला पर्यवेक्षकके रूप में दुर्ग जिला भाजपा संगठन अंतर्गत नगरी निकायों दुर्ग नगर निगम कुम्हारी एवं अमलेश्वर नगर पालिका उतई ,धमधा पाटन नगर पंचायत और त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव में जिला पंचायत सदस्य,जनपद सदस्य,पाटन धमधा दुर्ग के संबंध में संपर्क एवं प्रवास कर चुनाव प्रचार अभियान की समीक्षा एवं मार्गदर्शन करेंगे।जितेन्द्र वर्मा की नियुक्ति जिला भाजपा अध्यक्ष दुर्ग सुरेंद्र कौशिक के द्वारा किया गया।
रायपुर / शौर्यपथ / मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से आज यहां उनके निवास कार्यालय में लीजेन्ड 90 क्रिकेट लीग को लेकर आयोजन समिति के सदस्यों ने सौजन्य भेंट की और उन्हें प्रतियोगिता में आमंत्रित किया। नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 6 फरवरी से 18 फरवरी तक लीजेन्ड 90 क्रिकेट लीग का आयोजन होगा। इस अवसर पर लीजेन्ड 90 के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तरुणेश सिंह परिहार ने मुख्यमंत्री साय को छत्तीसगढ़ वॉरियर्स टीम की 21 नंबर की विशेष जर्सी भेंट की। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री साय की जन्म तिथि 21 फरवरी है, इसको ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ वॉरियर्स टीम 21 नंबर की यह विशेष जर्सी भेंट की गई है।
लीजेन्ड 90 क्रिकेट लीग का आयोजन इस वर्ष भारत में पहली बार किया जा रहा है। 06 फरवरी से 18 फरवरी 2025 तक शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, रायपुर में यह टूर्नामेंट खेला जाएगा। यह लीग अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतिष्ठित प्रतियोगिता है, जिसका आयोजन पूर्व में श्रीलंका सहित विभिन्न देशों में हो चुका है।
इस भव्य प्रतियोगिता में क्रिस गेल, डेविड वॉर्नर, हरभजन सिंह, शिखर धवन, युवराज सिंह, सुरेश रैना, मैथ्यू वेड, मोइन अली, आरोन फिंच, तिसारा परेरा, रॉबिन उथप्पा, दिनेश कार्तिक, शॉन मार्श, मार्टिन गप्टिल, केदार जाधव, बेन डंक, शाकिब अल हसन और डेनियल क्रिश्चियन जैसे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के दिग्गज खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं।
मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान लीजेन्ड 90 के सीईओ तरुणेश सिंह परिहार ने प्रतियोगिता की विस्तृत जानकारी दी और छत्तीसगढ़ में इस ऐतिहासिक आयोजन के महत्व को रेखांकित किया। इस अवसर पर बलविंदर सिंह, राहुल भदौरिया (संचालक स्पोर्ट्स मिंट), सदन घोष (संचालक यारों), गौरव बत्रा और श्री राजीव सोनी भी उपस्थित रहे।
इस अंतरराष्ट्रीय लीग के आयोजन से छत्तीसगढ़ के क्रिकेट प्रेमियों को दुनिया के शीर्ष क्रिकेटरों को अपने प्रदेश में खेलते देखने का शानदार अवसर मिलेगा। साथ ही, यह आयोजन राज्य में क्रिकेट के विकास को भी नई दिशा प्रदान करेगा।
मुख्यमंत्री की क्रिकेट प्रेमियों से अपील
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने क्रिकेट प्रेमियों से लीजेंड 90 क्रिकेट लीग के आयोजन में पहुंचकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने की अपील की है। रायपुर में आयोजित इस अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट लीग में देश-विदेश के नामचीन क्रिकेट खिलाड़ी हिस्सा लेने जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा है कि छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में खेल अधोसंरचना को बेहतर करने के लिए अनेक निर्णय लिए हैं। ओलंपिक पदक विजेताओं को पुरस्कृत करने का निर्णय लिया है। बस्तर में हमने बस्तर ओलंपिक का आयोजन किया, जिसमें एक लाख 65 हजार लोगों ने हिस्सा लिया। छत्तीसगढ़ में क्रिकेट संबंधी अधोसंरचना को बढ़ाने के लिए भी हम प्रतिबद्ध हैं। शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भविष्य में भी क्रिकेट के रोमांचक मैच लगातार देखने मिलेंगे।
मुंगेली /शौर्यपथ /शासन के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर श्री राहुल देव के मार्गदर्शन में जिले में खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के तहत समर्थन मूल्य पर 31 जनवरी तक धान खरीदी कार्य सुचारू रूप से संपन्न किया गया। इस दौरान जिले के 01 लाख 05 हजार किसानों से लगभग 55 लाख 60 हजार क्विंटल धान की खरीदी की गई है, जिसमें लगभग 40 लाख 37 हजार क्विंटल धान का उठाव हो चुका है तथा 15 लाख 23 हजार क्विंटल धान उठाव हेतु शेष है। सहकारिता विभाग के सहायक आयुक्त श्री हितेश श्रीवास ने बताया कि जिले के सभी उपार्जन केन्द्रों से 73 प्रतिशत धान उठाव किया जा चुका है तथा उठाव कार्य सुचारू रूप से जारी है। शीघ्र ही शतप्रतिशत धान उठाव कर शून्य प्रतिशत शॉर्टेज के लक्ष्य को हासिल कर लिया जाएगा।
गौरतलब है कि जिले में धान खरीदी की पूरी प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई है। जिला प्रशासन द्वारा अवैध धान बिक्री पर रोक लगाने के लिए कुल जिले के विभिन्न क्षेत्रों से 74 प्रकरण में 2065.8 क्विंटल धान की जब्ती कर मंडी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। वहीं कलेक्टर के निर्देश पर विभाग द्वारा समितियों के माध्यम से किसानों का रकबा समर्पण कराकर शासन को होने वाली करोड़ों रूपए की आर्थिक क्षति से बचाया गया है। विदित हो कि जिले में 61544 किसानों से 2428.9881 हेक्टेयर रकबा समर्पण कराया गया है, जिसकी कीमत 3100 रूपए प्रति क्विंटल की दर से लगभग 39 करोड़ 05 लाख रूपए है।
भिलाईनगर/शौर्यपथ/ नगर पालिक निगम भिलाई के राशि उद्यान में बसंत ऋतु गुप्त नवरात्रि के अष्टमी पर्व पर पौधादरोपण किया गया। पौधा रोपण का उददेश्य है कि प्रकृति को हरा-भरा एवं सुन्दर बनाना। लोगों को प्रकृति के साथ जोड़ना।
आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय, मुख्य अभियंता भागीरथी वर्मा, अधीक्षण अभियंता दीपक जोशी द्वारा स्थानीय नागरिको की उपस्थिति में पौधा रोपण किया गया। आयुक्त पाण्डेय ने कहा आज के दिन वृक्षारोपण का विशेष महत्व है। प्रकृति से हमे सब कुछ मिलता है, हमे बस इतना ध्यान देना है, जो पौधा लगा रहे है, उसको बराबर पानी मिले। इससे बहुत संतुष्टि मिलती है, नगर निगम भिलाई द्वारा लगाए हुए वृक्षों को सहेजने, पानी देने, साफ-सुथरा करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। सभी नागरिको से अपील की जाती है, कि जो भी वृक्ष उनके धर के सामने लगे है। उसका स्वयं देख-देख करें, पानी देवें। चाहे वो स्वयं करे और अपने नाम की पटटीका भी लगवा सकते है। हर परिवार पांच पेड़ की जिम्मेदारी अगर ले लेगा, तो नगर हरा-भरा एवं सुन्दर हो जाएगा। जो भी नागरिक पेड़ लगाना चाहते है, नगर निगम के उद्यान विभाग में आकर अपने नाम से अपने जन्मदिन के अवसर पर, शादी सालगिरह के अवसर पर, अपने बच्चो के जन्म दिन पर वृक्षारोपण कर सकते है। निगम उन्हे जगह उपलब्ध करा देगा, जिससे उनका उस पेड़ के प्रति अपनापन बना रहें। मनुष्य खुशहाल तभी रह सकता है, जब प्रकृति के साथ जुड़कर उससे प्रेम करेगा।
वृक्षारोपण के दौरान जोन आयुक्त अजय सिंह राजपूत, कार्यपालन अभियंता वीनिता वर्मा, अभियंता बसंत साहू, उद्यान अधिकारी तिलेश्वर कुमार साहू, जनसम्पर्क अधिकारी अजय कुमार शुक्ला, भारत विकास परिषद के सचिव जितेन्द्र सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता तुलसी भमभवानी आदि उपस्थित रहे।
दुर्ग। शौर्यपथ। मतदान में अब मात्र 6 दिन बचे हैं ऐसे में राजनीतिक पार्टियों प्रचार में और जनसंपर्क में पूरी तरह व्यस्त है वहीं शहर के कुछ ऐसे वार्ड हैं जहां पर कांग्रेस की स्थिति पहले से ही दयनीय थी और विवादित प्रत्याशियों को उतार कर अपनी स्थिति और खराब कर ली ऐसा ही मामला वार्ड नंबर 53 का है जहां पर कांग्रेस ने एक ऐसे प्रत्याशी को चुनावी मैदान में उतारा जो पूर्व के कांग्रेस के काल में एल्डरमैन पद मे रहते हुए दर्जनों शौचालय का संचालन करता रहा ठेकेदारी के काम में अपना पूरा समय व्यतीत करता रहा और कांग्रेस के लिए उसका पूरा केंद्र बिंदु सिर्फ वोरा बग्ला था. पिछले बार जब कांग्रेस की सरकार थी तब अरुण वोरा के करीबी कहलाने वाले अंशुल पांडे काफी विवादित कांग्रेसी के रूप में शहर में चर्चा का विषय हुआ करते थे नगर निगम के दस्तावेजों के आधार पर अंशुल पांडे के पास उनकी माता के नाम आधा दर्जन से भी ज्यादा शौचालय थे वहीं ठेकेदारी में भी अंशुल पांडे का नाम लगातार आता रहा जिसके कारण कांग्रेसी तात्कालिक विधायक से नाराज भी रहते थे परंतु अपने लोगों का पक्ष लेने और शहर में अन्य कांग्रेसियों को दरकिनार करने की नीति का नतीजा यह निकला कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी अरुण वोरा की बड़ी हार हुई बावजूद उसके कांग्रेस में कोई सुधार नहीं आया और एक बार फिर भाजपा के इस मजबूत गढ़ में कांग्रेस ने अंशुल पांडे को चुनावी मैदान में उतार दिया जहां वर्तमान समय में अंशुल पाण्डेय प्रतिद्वंदी प्रत्याशियों से काफी पीछे है वार्ड मे मुख्य मुकाबला विधायक गजेंद्र यादव के करीबी एवं वारिष्ठ भाजपा सदस्य विनायक नातू और पूर्व भारतीय जनता पार्टी की सदस्य एवं पूर्व पार्षद सविता साहू चुनावी मैदान में है भाजपा के इस गढ़ में जनता आज भी कांग्रेस की नीतियों का विरोध करते नजर आती है पिछले बार प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी बावजूद इसके वार्ड नंबर 53 में भाजपा की जीत हुई अब प्रदेश में भाजपा की सरकार है ऐसी स्थिति में भाजपा और पूर्व भाजपाई का मुकाबला इस वार्ड में नजर आ रहा है वही अपनी उपस्थिति पोस्टर बैनर के जरिए दर्ज करने में अंशुल पांडे भी कहीं-कहीं नजर आते हैं परंतु जमीनी स्तर पर वार्ड की जनता कांग्रेसी प्रत्याशी के विषय में ना के बराबर सोच रही है ऐसे में इस वार्ड में मुकाबला रोचक नजर आ रहा है मुकाबला किसी और जाएगा किस प्रत्याशी की जीत होगी इसका फैसला 15 फरवरी को हो जाएगा कब तक लोकतंत्र के पर्व का आनंद वार्ड के वासी भी भरपूर उठा रहे हैं और 11 तारीख को मतदान केन्द्रो तक पहुंच कर अपना जनप्रतिनिधि चुनने का इंतजार कर रहे हैं
- स्ट्रांग रूम एवं मतदान केन्द्रों में सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
राजनांदगांव /शौर्यपथ /छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जिले में नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2024-25 के संचालन एवं प्रेक्षण कार्य हेतु नियुक्त प्रेक्षक आईएएस श्रीमती जयश्री जैन ने आज कृषि उपज मंडी के स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय अग्रवाल उपस्थित रहे। प्रेक्षक आईएएस श्रीमती जयश्री जैन ने स्ट्रांग रूम के ईव्हीएम मशीन की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर रिटर्निंग ऑफिसर एवं एसडीएम राजनांदगांव श्री खेमलाल वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
प्रेक्षक आईएएस श्रीमती जयश्री जैन ने ग्राम पंचायत सुंदरा में मतदान केन्द्र का निरीक्षण किया तथा वहां उपलब्ध सुविधाओं का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्रों में ड्यूटी पर तैनात मतदानकर्मियों तथा मतदाताओं के लिए आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को मतदान केन्द्रों में मतदान के लिए आने वाले मतदाताओं की सुविधा के लिए पेयजल, छांव सहित अन्य आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने कहा। इस दौरान अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
निर्वाचन तैयारियों और विभागीय कार्यों की गहन समीक्षा
बलरामपुर/शौर्यपथ /संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर की अध्यक्षता में समय-सीमा की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला पंचायत सीईओ ने जिले में संचालित विभिन्न विकास कार्यों के प्रगति की समीक्षा की। साथ ही स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति, विभागों में लंबित प्रकरणों के निराकरण और आगामी त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनावों की तैयारियों को लेकर महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए।
जिला पंचायत सीईओ ने आगामी पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनावों के लिए की जा रही तैयारियों की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने निर्वाचन से जुड़े सभी प्रमुख कार्यों की गहन समीक्षा की, जिनमें कंट्रोल रूम की स्थापना और संचालन, मतदान दलों के प्रशिक्षण की प्रक्रिया, प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आबंटन, मतदान दलों और सामग्रियों के वितरण और आवागमन हेतु वाहन व्यवस्था, मतदान केंद्रों पर बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता शामिल रहे। उन्होंने निर्वाचन कार्य में संलग्न अधिकारियों और कर्मचारियों को अपने दायित्वों का कुशलतापूर्वक निर्वहन करने के निर्देश दिये और समयबद्ध तरीके से सभी व्यवस्थाओं को पूर्ण करने को कहा। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर ने कुपोषित बच्चों के लिए विशेष रूप से पोषण आहार उपलब्ध कराने और उनकी निरंतर मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कुपोषण दूर करने के लिए संचालित योजनाओं सहित अन्य स्वास्थ्य कार्यक्रमों की भी विस्तार से समीक्षा की। बैठक में उन्होंने विभागवार लंबित प्रकरणों की भी समीक्षा कर संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि सभी लंबित मामलों का शीघ्र निराकरण करें और निर्धारित समय-सीमा के भीतर प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।
बैठक में अपर कलेक्टर श्री आर.एस. लाल, संयुक्त कलेक्टर श्री प्रमोद गुप्ता, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती इंदिरा मिश्रा सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
- ईव्हीएम प्रदर्शन कर रहे अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
- जिले के सभी नगरीय निकायों के चौक-चौराहों एवं वार्डों में शिविर लगाकर ईव्हीएम के माध्यम से वोटिंग की प्रक्रियाओं के बारे में दी जा रही जानकारी
राजनांदगांव /शौर्यपथ / छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2025 इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईव्हीएम) के माध्यम से संपन्न कराया जाएगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिले के सभी नगरीय निकायों के चौक-चौराहों, वार्डों में शिविर लगाकर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईव्हीएम) के माध्यम से वोटिंग की प्रक्रियाओं के बारे में जानकारी दी जा रही है। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने आज जिले के विभिन्न स्थानों में ईव्हीएम प्रदर्शन का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को ईव्हीएम के माध्यम से वोटिंग प्रक्रिया को सरल तरीके से जानकारी देने कहा। इसके साथ ही मतदाताओं को अपने मतदान का उपयोग करने के लिए जागरूक एवं प्रोत्साहित करने कहा। उन्होंने मतदाताओं के जिज्ञासाओं का शत प्रतिशत निराकरण करने कहा। इस दौरान आयुक्त नगर निगम श्री अतुल विश्वकर्मा, संयुक्त कलेक्टर श्री खेमलाल वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
सेक्टर अधिकारियों और मास्टर ट्रेनर्स द्वारा नगरीय निकायों के मतदाताओं को ईव्हीएम के माध्यम से मतदान करने के संबंध में जागरूक करने एवं वोटिंग मशीन की जानकारी देने के लिए ईव्हीएम प्रदर्शन किया जा रहा है। ईव्हीएम प्रदर्शन के लिए नगरीय निकाय के वार्डों में नोडल अधिकारी की नियुक्ति की गई है तथा मास्टर ट्रेनर्स की ड्यूटी लगाई गई है, जिनके द्वारा आम नागरिकों को ईव्हीएम संचालन का प्रदर्शन एवं मतदान प्रक्रिया के संबंध में विस्तृत जानकारी दी जा रही। साथ ही मतदाताओं की जिज्ञासाओं का निराकरण भी किया गया। मतदाताओं को मतदान तिथि और समय के बारे में भी जानकारी दी जा रही है। वोटिंग मशीन प्रदर्शन एवं जागरूकता अभियान नगरीय निकाय क्षेत्र के सभी वार्डों में किया जा रहा है।
ईव्हीएम से मतदान की प्रक्रिया -
नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2025 अंतर्गत मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए सबसे पहले महापौर या अध्यक्ष पद के लिए सफेद लेवल में अपने पसंद के अभ्यर्थी के सामने खुले बटन को दबाकर मतदान करना होगा, पुष्टि के लिए बीप की छोटी आवाज आएगी। फिर पार्षद पद के लिए गुलाबी लेवल में अपनी पसंद के अभ्यर्थी के सामने खुले बटन को दबाकर मतदान करेंगे। पुष्टि के लिए बीप की लंबी आवाज आएगी और इस तरह मतदान संपन्न होगा।