February 09, 2025
Hindi Hindi
Uncategorised

Uncategorised (32347)

अन्य ख़बर

अन्य ख़बर (5836)

धर्म संसार / शौर्यपथ / प्रभु यीशु के जन्म की ख़ुशी में मनाया जाने वाला क्रिसमस का त्योहार पूरी दुनिया में मनाया जाता है। यह त्योहार कई मायनों में बेहद खास है। क्रिसमस को बड़ा दिन, सेंट स्टीफेंस डे या फीस्ट ऑफ़ सेंट स्टीफेंस भी कहा जाता है। प्रभु यीशु ने दुनिया को प्यार और इंसानियत की शिक्षा दी। उन्होंने लोगों को प्रेम और भाईचारे के साथ रहने का संदेश दिया। प्रभु यीशु को ईश्वर का इकलौता प्यारा पुत्र माना जाता है। इस त्योहार से कई रोचक तथ्य जुड़े हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में।
क्रिसमस ऐसा त्योहार है जिसे हर धर्म के लोग उत्साह से मनाते हैं। यह एकमात्र ऐसा त्योहार है जिस दिन लगभग पूरे विश्व में अवकाश रहता है। 25 दिसंबर को मनाया जाने वाला यह त्योहार आर्मीनियाई अपोस्टोलिक चर्च में 6 जनवरी को मनाया जाता है। कई देशों में क्रिसमस का अगला दिन 26 दिसंबर बॉक्सिंग डे के रूप मे मनाया जाता है। क्रिसमस पर सांता क्लॉज़ को लेकर मान्यता है कि चौथी शताब्दी में संत निकोलस जो तुर्की के मीरा नामक शहर के बिशप थे, वही सांता थे। वह गरीबों की हमेशा मदद करते थे उनको उपहार देते थे। क्रिसमस के तीन पारंपरिक रंग हैं हरा, लाल और सुनहरा। हरा रंग जीवन का प्रतीक है, जबकि लाल रंग ईसा मसीह के रक्त और सुनहरा रंग रोशनी का प्रतीक है। क्रिसमस की रात को जादुई रात कहा जाता है। माना जाता है कि इस रात सच्चे दिल वाले लोग जानवरों की बोली को समझ सकते हैं। क्रिसमस पर घर के आंगन में क्रिसमस ट्री लगाया जाता है। क्रिसमस ट्री को दक्षिण पूर्व दिशा में लगाना शुभ माना जाता है। फेंगशुई के मुताबिक ऐसा करने से घर में सुख समृद्धि आती है। पोलैंड में मकड़ी के जालों से क्रिसमस ट्री को सजाने की परंपरा है। मान्यता है कि मकड़ी ने सबसे पहले जीसस के लिए कंबल बुना था।

जिला पंचायत सदस्य के लिए 06 एवं पंच, सरपंच एवं जनपद सदस्य के 3198 उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन पत्र
बलरामपुर/शौर्यपथ /रामानुजगंज जिले त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के अंतर्गत जिला पंचायत सदस्य, पंच, सरपंच एवं जनपद सदस्य के पद के लिए 27 जनवरी से नामांकन की प्रक्रिया जारी है। जिसके तहत 29 जनवरी तक जिला पंचायत सदस्य के लिए 06, पंच के लिए 2763, सरपंच के लिए 339 तथा सदस्य जनपद पंचायत के लिए 96 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
जिसके तहत जिला पंचायत सदस्य के लिए नामांकन 06 है। इसी प्रकार बलरामपुर जनपद के अंतर्गत पंच के लिए 362, सरपंच 56 तथा जनपद सदस्य के लिए 15 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है। इसी प्रकार जनपद पंचायत राजपुर के अंतर्गत पंच के लिए 364, सरपंच के 67, जनपद पंचायत सदस्य के लिए 19 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है। जनपद पंचायत शंकरगढ़ के अंतर्गत पंच के 380, सरपंच के 66, जनपद पंचायत सदस्य के लिए 08, जनपद पंचायत कुसमी के अंतर्गत पंच के 454, सरपंच के 64, जनपद पंचायत सदस्य के लिए 11, जनपद पंचायत रामचन्द्रपुर केे अंतर्गत पंच के 515, सरपंच के 27 तथा जनपद पंचायत सदस्य के लिए 11 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है। जनपद पंचायत वाड्रफनगर के अंतर्गत के अंतर्गत पंच के 688, सरपंच के 59 तथा जनपद सदस्य के 32 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किये है।

ई.व्ही.एम. मशीनों का किया गया प्रथम रेंडमाइजेशन
राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों को दी गई तकनीकी जानकारी
बलरामपुर/शौर्यपथ /छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेंद्र कटारा की अध्यक्षता में नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2024-25 के लिए ईवीएम का प्रथम रेंडमाइजेशन संयुक्त जिला कार्यालय के एनआईसी कक्ष में किया गया। आगामी नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2024-25 हेतु मतदान केन्द्रों में उपयोग किये जाने वाले ईव्हीएम मशीनों का प्रथम रेंडमाइजेशन अपर कलेक्टर श्री आर.एस. लाल, संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय) श्री प्रमोद गुप्ता, ईव्हीएम नोडल अधिकारी सुश्री पूनम रश्मि तिग्गा तथा विभिन्न राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया गया। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कटारा ने उपस्थित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को ईवीएम रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया के बारे में बारीकी से अवगत कराया।

रायपुर/शौर्यपथ /महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहूति देने वाले वीर शहीदों को आज राजभवन में दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई।
 राजभवन परिसर में अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्पाजंलि अर्पित कर उन्हें सादर नमन किया। इस अवसर पर राज्यपाल के विधिक सलाहकार श्री भीष्म प्रसाद पाण्डेय, संयुक्त सचिव श्रीमती हिना अनिमेष नेताम सहित सभी अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

  रायपुर/शौर्यपथ /राज्यपाल श्री रमेन डेका ने अपने एक दिवसीय दन्तेवाड़ा प्रवास के दौरान बस्तर की आराध्य देवी मां दन्तेश्वरी की दर्शन और पूजा-अर्चना कर प्रदेश की जनता की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की।

दुर्ग//शौर्यपथ / देश  के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की स्मृति में 30 जनवरी को शहीद दिवस मनाया गया।कलेक्टर एवं निगम प्रशासक सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देश पर आज नगर पालिक निगम मुख्यालय एवं हिंदी भवन के सामने महात्मा गांधी जी की प्रतिमा में श्रद्धांजली दी गई और उनकी स्मृति तथा सम्मान में सुबह 11 बजे दो मिनट का मौन धारण किया गया।  निगम कमिश्नर सुमित अग्रवाल,उपायुक्त मोहेंद्र साहू,कार्यपालन अभियंता मोहन पुरी गोस्वामी,दिनेश नेताम,आरके जैन,जितेंद्र समैया,वीपी मिश्रा,गिरीश दीवान,संजय ठाकुर,सुरेश केवलानी,आरके बोरकर,थानसिंह  यादव,धर्मेंद्र मिश्रा,संजय मिश्रा,अनिल सिंह,ईश्वर वर्मा,शशिकांत यादव,शोएब अहमद के अलावा अधिकारी-कर्मचारी सहित आमजनों ने दो मिनट का मौन धारण किया।30 जनवरी को 11 बजे दो मिनट मौन धारण के दौरान अन्य कामकाज एवं गतिविधियों को भी रोका गया हैं।नगर निगम द्वारा मौन का समय शुरू होने और समाप्त होने की सूचना सायरन के माध्यम से किया गया।

    दुर्ग। शौर्यपथ। विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र में विधानसभा चुनाव,लोकसभा चुनाव और नगरी निकाय चुनाव में बहुत बड़ा अंतर होता है जहां नगरी निकाय चुनाव में व्यक्ति विशेष की अहमियत होती है वहीं लोकसभा चुनाव में केंद्रीय नेतृत्व की अहम भूमिका होती है ऐसे में अगर व्यक्ति विशेष की अहमियत को देखा जाए तो दुर्ग नगर निगम के वार्ड नंबर 28 से श्रीमती ममता ओमप्रकाश सेन चुनावी मैदान में हैं पिछले बार इस वार्ड से ओमप्रकाश सेन पार्षद के रूप में 5 साल तक वार्ड की जनता की सेवा करते रहे और उनके हर सुख दुख में साथ खड़े रहे ओमप्रकाश सेन का यह वार्ड पैतृक निवास है इसी वार्ड में वह पैदा हुए और अपना बचपन व जीवन काल का एक बड़ा समय गुजारा है वार्ड की जनता की माने तो ओमप्रकाश सेन को वह अपने परिवार का ही अभिन्न अंग मानते हैं.
   महिला आरक्षण होने के कारण इस बार ओम प्रकाश सेन की धर्मपत्नी श्रीमती ममता ओमप्रकाश सेन चुनावी मैदान में है वार्ड पार्षद के चुनाव में जी व्यक्तित्व की और अपनेपन की भावना को वार्ड की जनता स्वीकार करती है उसे मामले में ओमप्रकाश सेन का परिवार पूरी तरह से वार्ड की जनता के प्रति समर्पित रहा है पिछले पांच वर्षों के कार्यकाल में ओमप्रकाश सेन ने वार्ड की जनता के मूलभूत सुविधाओं के लिए लगातार सफल प्रयास किया अब एक बार फिर वार्ड में श्रीमती ममता ओमप्रकाश सेन के चुनावी मैदान में उतरने से वार्ड की जनता में हर्ष व्याप्त है और वार्ड की जनता एक बार फिर श्रीमती ममता ओमप्रकाश सेन को अपना जनप्रतिनिधि चुनकर निगम में भेजने के लिए पूरी तरह तैयार है.
  फैसला अधिकृत रूप से 15 फरवरी को आएगा मतदान 11 फरवरी को होगा परंतु अभी से जनता ने यह मन बना लिया कि श्रीमती ममता ओमप्रकाश सेन को अपने वार्ड का जनप्रतिनिधि चुनकर नगरी निकाय में भेजेंगे वहीं इस वार्ड से पिछले बार निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में कांग्रेस से बगावत कर सबा निशा रानी चुनावी मैदान में उतरी थी अब इस बार कांग्रेस ने उन्हें अपना अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया है प्रत्यक्ष प्रणाली के तहत महापौर चुनाव होने के कारण हर वार्ड में जीत का आधार मेयर के जीत के आधार से जुड़ा रहता है इन परिस्थितियों में संगठन और पार्षद प्रत्याशी भी यह प्रयास करेंगे कि उनकी पार्टी को ज्यादा से ज्यादा समर्थन मिले राजनीतिक परिस्थितिया  समय-समय पर बदलती रहती हैं परंतु वर्तमान समय में श्रीमती ममता सेन हर क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी से दो कदम आगे ही नजर आ रही है आने वाले समय में कांग्रेस प्रत्याशी अपनी गति कितना बढाती है यह भी देखने वाली बात होगी .
   मुकाबला वर्तमान समय में एक तरफा ही नजर आ रहा है जो कभी भी कड़े मुकाबले के रूप में सामने आ सकता है जो भविष्य की गर्भ में छुपा है और रोमांचक मुकाबला  कितना होगा यह चुनाव प्रचार के अंतिम दिनों में नजर आ जाएगा लोकतंत्र के इस खूबसूरत पर्व में आम जनता भी अपने-अपने विचारधाराओं के साथ 11 फरवरी को मतदान करने उतरेगी जिस तरह से पिछले कुछ समय में मतदान के प्रति युवाओं में जोश है वह आने वाले समय में लोकतंत्र के इस खूबसूरत पर्व को और मजबूत बनाएगा.

राजनितिक आंकलन एवं वार्ड में चर्चो के आधार पर ...

    रायपुर / शौर्यपथ / मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर उनके छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।
  मुख्यमंत्री श्री साय ने भारत की आजादी के लिए महात्मा गांधी जी के अतुलनीय योगदान को याद करते हुए  कहा कि गांधीजी ने सत्य, अहिंसा और सत्याग्रह के माध्यम से भारत को आजादी दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। गांधी जी के विचार आज भी दुनिया भर के लोगों को प्रेरित करते हैं। सत्य, अहिंसा और शांति का संदेश देने वाले गांधी जी के जीवन मूल्य एवं आदर्श सदैव हम सभी का मार्गदर्शन करते रहेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सभी गांधी जी के बताए सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने का प्रण लें और राष्ट्र के विकास में योगदान दें।

दुर्ग / शौर्यपथ / प्रत्याशी चयन राजनीतिक पार्टियों के लिए एक बड़ा ही महत्वपूर्ण टास्क होता है प्रत्याशी चयन में ऐसा कई बार देखने को मिलता है कि कहीं ना कहीं वार्ड के सक्रीय कार्यकर्ताओं की अनदेखी कर ऐसे प्रत्याशी का चयन कर दिया जाता है जिसकी पहचान वार्ड के वासी नहीं कर पाते एवं सक्रियता के मामले में जो लगभग शून्य होता है परंतु राजनीतिक आकाओं के चलते चयन सूची में नाम पहुंचना राजनीतिक पार्टियों की मजबूरी हो जाती है .
   वर्तमान में अगर बात करें तो वार्ड नंबर 43 में भारतीय जनता पार्टी से एक ऐसा प्रत्याशी चुनावी मैदान में है जिस वार्ड की जनता राजनीतिक कम व्यापारिक दृष्टि से ज्यादा जानती है वहीं वार्ड में सक्रियता के मामले में कांग्रेसी पार्षद प्रत्याशी दीपक साहू की भूमिका ज्यादा नजर आती है।
   वार्ड नंबर 43 से कांग्रेस ने दीपक साहू को चुनावी मैदान में उतारा है दो बार के सफल कार्यकाल के बाद भी वार्ड की जनता की पहली पसंद के रूप में दीपक साहू का ही नाम सामने आता है वही वार्ड नंबर 43 से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के रूप में विवेक सिन्हा चुनावी मैदान में है विवेक सिन्हा वार्ड नंबर 43 में एक विशुद्ध व्यापारी के रूप में प्रसिद्ध है सिन्हा हार्डवेयर दुकान के संचालक विवेक सिन्हा को राजनीतिक एवं सामाजिक गतिविधियों में वार्ड की जनता ने कभी नहीं देखा यहां तक वार्ड के ज्यादातर निवासियों को यह भी नहीं मालूम की यह भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता हैं परंतु वार्ड नंबर 43 से सक्रियता के मामले में भी काफी पीछे रहने वाले विवेक सिन्हा अब भारतीय जनता पार्टी से चुनावी मैदान में है .स्थानीय चुनाव के कारण वार्ड की जनता व्यक्ति विशेष पर और उनकी छवि पर ज्यादा ध्यान केंद्रित करती है उस लिहाज से दीपक साहू वार्ड में एक जाना पहचाना चेहरा है एवं उनके विरुद्ध विरोधाभास स्वर भी वार्ड में देखने को नहीं मिला . पिछले 10 वर्षों से लगातार वार्ड की समस्याओं का निराकरण करने और मूलभूत सुविधाओं को पूरा करने में दीपक साहू लगातार सक्रिय रहे हैं ऐसे में जब प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है कई मजबूत दावेदार और पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता की पहचान वाले कार्यकर्ताओं को पछाड़ते हुए विवेक सिन्हा प्रत्याशी घोषित हुए .
  अब देखना यह है कि वार्ड की जनता विवेक सिन्हा के पक्ष में किस तरह अपनी हिस्सेदारी निभाते हैं या फिर दीपक साहू के पिछले 10 वर्ष के कार्यकाल का आकलन करते हुए उन्हें हैट्रिक बनाने का मौका देते हैं . बता दें कि दीपक साहू प्रथम बार पार्षद निर्वाचित हुए थे तब वह निर्दलीय चुनावी मैदान में उतरे थे और भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के प्रत्याशियों को बड़े अंतर से चुनावी समर में पटकनी दी थी तब भी प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की और केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार थी ऐसे में उनके 10 वर्ष के कार्यकाल  का भी आकलन बुद्धिजीवी वर्गों के क्षेत्र माने जाने वाले आदर्श नगर वार्ड नंबर 43 की जनता का रुख वर्तमान स्थिति में दीपक साहू की तरफ जाता नजर आ रहा है नाम घोषणा होने के 5 दिन बाद भी वार्ड में कहीं भी विवेक सिन्हा की उपस्थिति नजर नहीं आ रही है ऐसे में यह वार्ड भी कांग्रेस के खाते में एक बार फिर जाता हुआ नजर आ रहा है जिसका फायदा कांग्रेस की मेयर प्रत्याशी प्रेमलता साहू को भी पूरी तरह मिलेगा और एक बार फिर इस वार्ड से भाजपा की मेयर प्रत्याशी को नुकसान होने की संभावना है . अभी चुनाव प्रचार आरंभ नहीं हुए हैं परंतु इस बार प्रचार के लिए बहुत ही कम समय मिला ऐसे में जहां एक-एक पल कीमती है वहां भाजपा प्रत्याशी विवेक सिन्हा वार्ड के निवासियों तक कब पहुंचेंगे यह भविष्य के गर्त में छुपा है और राजनीति अभी किस ओर  मतदाताओं को ले जाएगी यह आने वाला वक्त ही बताएगा ..?
राजनितिक आंकलन ..

   दुर्ग / शौर्यपथ / स्थानीय चुनाव में हर वार्ड में उठापटक राजनीतिक गर्मी को अंजाम देता हुआ नजर आ रहा है एक ओर जहां वार्ड नंबर 13 में कांग्रेस निर्विरोध जीत की ओर अग्रसर हुई वहीं भाजपा का गढ़ माना जाने वाला वर्ड नंबर 21 में भाजपा प्रत्याशी विद्या देवी सिंह के सामने कोई भी प्रत्याशी चुनावी मैदान में नहीं है ऐसे में भाजपा प्रत्याशी श्रीमती विद्या देवी सिंह निर्विरोध जीत की ओर बढ़ गई .
   बता दें कि वार्ड नंबर 21 में वार्ड पार्षद के रूप में अरुण सिंह एक जाना पहचाना नाम है ऐसा माना जाता है कि इस वार्ड में चाहे कांग्रेस या भाजपा अथवा निर्दलीय प्रत्याशी कितना भी जोर लगा ले जीत हमेशा अरुण सिंह की ही होती है अरुण सिंह के कार्यों का आकलन इतना मजबूत है कि वार्ड की जनता हमेशा अरुण सिंह के साथ ही चलना पसंद करती है .
  इस बार बार आरक्षण में महिला सीट होने से अरुण सिंह की माता श्रीमती विद्या देवी सिंह चुनावी मैदान में थी वहीं कांग्रेस ने मीना सिंह का नाम आगे किया था परंतु बदलते घटनाक्रम के कारण अब विद्या देवी सिंह निर्विरोध वार्ड नंबर 21 से चुनी गई जिसका फायदा पूरी तरह से भाजपा के मेयर प्रत्याशी श्रीमती अलका वाघमारे को मिलेगा भाजपा के गढ़ माने जाने वाले इस वार्ड में अब भाजपा के मेयर प्रत्याशी अलका वाघमारे को जो बढ़त मिलने वाली थी उसे बढ़त में और बढ़ोतरी हो जाएगी .
   आने वाले समय में ऐसी कई स्थितियां निर्मित होंगी जहां कभी बीजेपी को फायदा तो कभी कांग्रेस को फायदा होता नजर आएगा और इस नफा नुकसान में यह चुनाव और ज्यादा रोचक होता हुआ नजर आ रहा है श्रीमती विद्या देवी के निर्विरोध जीत पर वार्डवासी काफी प्रसन्न है अब मेयर प्रत्याशी की जीत के लिए वार्ड वासी प्रयत्न करेंगे.

दुर्ग । शौर्यपथ । दुर्ग नगर निगम चुनाव में इस बार कांग्रेस और भाजपा के बीच में रोचक मुकाबला होने की संभावना को लगातार बल मिल रहा है एक तरफ भारतीय जनता पार्टी इस तरह मैदान में उतरी थी मानो एक तरफ जीत होगी परंतु लगातार भाजपा में विरोध के स्वर और परिस्थितियों प्रतिकूल नजर आ रही है कारण चाहे तकनीकी हो या फिर कोई साजिश परंतु वार्ड नंबर 13 से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी मैदान से बाहर हो गए और इस वार्ड से एक बार फिर कांग्रेस की जीत लगभग सुनिश्चित हो गई.
   बता दें कि कभी सरोज पांडे के कट्टर समर्थक रहे अजीत वेद पिछले कुछ दिनों से स्थानीय विधायक के समर्थन के रूप में प्रसिद्ध हो गए थे परंतु नगर निगम चुनाव में उनका आधार स्तंभ कहा जाने वाला वार्ड नंबर 12 से उन्हें टिकट नहीं मिला और संगठन की तरफ से उन्हें वार्ड नंबर 13 से टिकट दिया गया.
    वहीं ऐसी क्या बात हुई की अजीत वेद ने वार्ड नंबर 12 एवं वार्ड नंबर 13 से नामांकन दाखिल कर दिया परंतु तय शुदा रणनीति के तहत भारतीय जनता पार्टी के द्वारा अधिकृत प्रत्याशी के रूप में वार्ड नंबर 13 से उन्हें B फॉर्म मिला परंतु नामांकन के बाद होने वाले स्कूटनी में अजीत वैद 12 नंबर वार्ड से अब निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान उतरेंगे और वार्ड नंबर 13 से अपना नाम हटा लिए या तकनीकी रूप से हट गया यह एक अलग चर्चा का विषय है परंतु स्थिति यह है कि वार्ड नंबर 13 से वर्तमान समय में अब भारतीय जनता पार्टी का कोई भी पार्षद चुनावी मैदान में नहीं है वहीं कांग्रेस के दिग्गज पार्षदों में पहचान बनाने वाले संजय कोहले अब वार्ड नंबर 13 से कांग्रेस के प्रत्याशी है एवं मुकाबले में कोई ऐसा प्रत्याशी नहीं जो उन्हें हरा सके.
  इस प्रकार एक वार्ड पूरा का पूरा अब कांग्रेस खेमे में चला गया जिसके कारण भाजपा की मेयर प्रत्याशी अलका वाघमारे के भी वोट में गिरावट आने की उम्मीद है अजीत वेद के वार्ड नंबर 12 से निर्दलीय लड़ने के कारण उनका वोट बैंक भी अब कहीं ना कहीं भारतीय जनता पार्टी को नुकसान पहुंचा सकता है.
   इस तरह अजीत वेद के निर्दलीय चुनाव लड़ने से भारतीय जनता पार्टी को दो वार्ड में सीधे-सीधे नुकसान की संभावनाएं प्रबल हो गई और भारतीय जनता पार्टी की मेयर प्रत्याशी अलका वाघमारे इन दो वार्डो में अंतिम सूची जारी होने के पहले ही पिछड़ गई इस तरह कांग्रेस के लिए एक अच्छी शुरुआत का आगाज हो गया।

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)