April 24, 2025
Hindi Hindi
शौर्यपथ

शौर्यपथ

     शौर्यपथ / नए साल की तैयारियां जोरों शोरों पर है. हर तरफ नए साल 2023 के स्वागत के लिए लोग अलग-अलग तरह से तैयरियां कर रहे हैं. लेकिन चीन में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए राज्य सरकार नए साल को लेकर नई गाइडलाइन जारी कर रही है. ऐसे में बाहर जाकर न्यू ईयर  सेलिब्रेट करना कितना सुरक्षित ये सवाल सभी के दिमाग में चल रहा है. अगर आप सेलिब्रेशन के साथ खुद को सुरक्षित रखना चाहते हैं, तो आप घर पर कुछ स्वादिष्ट बना कर फैमिली के साथ इस दिन को सेलिब्रेट कर सकते हैं. तो अगर आपको भी ऐसी ही डिश की तलाश है, जो सभी की फेवरेट बन जाए तो हम आपके लिए लेकर आए हैं सतरंगी बिरयानी की बेहद आसान रेसिपी. जिसे आप न्यू ईयर डिनर में बना सकते हैं.
सामग्री-
    लाल गाजर
    फ्रेंच बीन्स
    बेल पेपर
    ब्रॉकली
    चुकंदर
    हरी जुकीनी
    पीली जुकीनी
    बिरयानी चावल
    ब्राउन प्याज
    दही
    स्वादानुसार नमक
    पुदीना
    देसी घी
    काजू का पेस्ट
    हल्दी पाउडर
    लाल मिर्च पाउडर
    पीली मिर्च पाउडर
    हरी मिर्च पाउडर
    इलायची पाउडर
    केवड़ा पानी
    केसर पानी
    हरी मिर्च
    गरम मसाला
    तेल
कैसे बनाएं सतरंगी बिरयानी रेसिपी-
    बिरयानी बनाने के लिए सबसे पहले सभी सब्जियों को टुकड़ों में काटें.
    ब्लांच करें और अलग रखें.
    चावल धोकर उबालें और इसे लगभग 80% पकाएं.
    मिट्टी के बर्तन में, सब्जियां डालें और सभी मसाले डालकर अच्छी तरह मिलाएं.
    केवड़ा पानी, केसर का पानी, डालकर अच्छी तरह मिलाएं.
    फिर पके हुए चावल और देसी घी को कारमेलाइज्ड प्याज और गरम मसाला पाउडर के साथ डालें.
    आटे के साथ पॉट को सील करें और 15 मिनट के लिए ओवन में रखें.
    आपकी बिरयानी तैयार है इसे बाहर निकालें सील खोलें और सर्व करें.

     खाना खजाना /शौर्यपथ /हर सुबह की पहली खुराक यानी नाश्ता पौष्टिक और सेहत से भरपूर होना चाहिए. आवश्यक पोषक तत्वों से भरपूर सुबह का पौष्टिक नाश्ता हमारे लिए ईंधन की तरह काम करता है और एनर्जी से भरे दिन की शुरुआत करने में मदद करता है. इसके अलावा, एक पौष्टिक भोजन मेटाबॉलिज्म को भी बढ़ावा देता है, जिससे समग्र पोषण मिलता है. हालांकि हर दिन सुबह की भागदौड़ में अक्सर हम अपने लिए पौष्टिक नाश्ता तैयार नहीं कर पाते, ये भी सच्चाई है. ऐसे में हमें जरूरत है झटपट बन जाने वाले पौष्टिक फूड की. तो अगर आप भी ऐसे ही फूड्स की ब्रेकफास्ट की तलाश में हैं तो आप इन रेसिपीज को ट्राई कर सकते हैं.
यहां देखें हेल्दी और क्विक ब्रेकफास्ट-
1. एग ऑन टोस-
अंडे इंसान के सबसे अच्छे दोस्त होते हैं. वे दिन की शुरुआत करने के लिए प्रोटीन, विटामिन और कई आवश्यक पोषक तत्वों से भरे होते हैं. सुबह में अंडे खाने के कई ऑप्शन हैं. आप इनका ऑमलेॉ बना सकते हैं, उबाल कर का सकते हैं, या फिर टोस्ट के साथ खा सकते हैं. 
2. मूंग दाल डोसा
डोसा की जड़ें दक्षिण भारतीय रसोई में मिल सकती हैं, लेकिन आज यह पूरे भारत में एक लोकप्रिय ब्रेकफास्ट है. इसके अलावा, क्लासिक डोसा रेसिपी को और भी हेल्दी बनाने के लिए आप कुछ अलग ट्राई कर सकते हैं. मूंग दाल डोसा ऐसा ही एक ऑप्शन है. अपने मूंग दाल डोसा को हरी चटनी और टमाटर-गाजर के रस के साथ मिलाएं और एक सुपर हेल्दी नाश्ते का आनंद लें.
3.  गोभी पराठा
सर्दियों के मौसम में स्वादिष्ट और हेल्दी ब्रेकफास्ट ऑप्शन है गोभी पराठा, दही और पेठे के रस के साथ गोभी पराठा. यह एक पौष्टिक भोजन बनाता है और आपको लंबे समय तक भरा रख सकता है.
4. उबला अंडा
जो लोग सुबह हल्का खाना पसंद करते हैं, उनके लिए उबले अंडे और ताजे फल/सब्जी का रस एक सही ऑप्शन हो सकता है. आप एक उबले अंडे को जूस के साथ ले सकते हैं.
5. फ्रूट्स
क्लासिक और सबसे आम नाश्ता है फ्रूट्स. मौसमी फलों का एक गुच्छा एक साथ मिलाएं और अपने दिन की शुरुआत हर आवश्यक पोषक तत्व के साथ करें.

आस्था /शौर्यपथ /  हिंदू धर्म में 16 प्रकार के संस्कारों को महत्व दिया गया है. हर शुभ कार्य से पहले शुभ मुहूर्त देखने की परंपरा सदियों के चली आ रही है. मान्यता है कि शुभ मुहूर्त में किए गए कार्य निर्विघ्न सफलता पूर्वक संपन्न होते हैं. यही वजह है किसी भी शुभ कार्य से पहले शुभ मुहूर्त का चयन किया जाता है. नए साल के पहले महीने जनवरी में शादी-विवाह, मुंडन और गृह प्रवेश के लिए कई शुभ मुहूर्त हैं. आइए जानते हैं कि जनवरी में शादी, गृह प्रवेश और मुंडन के लिए शुभ मुहूर्त कब-कब हैं.
 नए साल में 14 जनवरी 2023 को खरमास समाप्त हो जाएंगी. 15 जनवरी 2023 को मकर संक्रांति. सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करने पर मांगलिक कार्य का आरंभ हो जाता है. विवाह के लिए दिन, तिथि, नक्षत्र, ग्रह पर विशेष ध्यान दिया जाता है. जनवरी में विवाह के कुल 9 शुभ मुहूर्त हैं. इस माह में जमकर शहनाईयां बजेंगी.

    15 जनवरी 2023 - मुहूर्त - 7.12 PM - 07.17 AM, 16 जनवरी
    16 जनवरी 2023 - मुहूर्त - 07.17 AM - 10.32 AM
    18 जनवरी 2023 - मुहूर्त - 07.17 AM - 05.23 PM
    19 जनवरी 2023 - मुहूर्त - 08.38 PM - 11.04 PM
    25 जनवरी 2023 - मुहूर्त - 08.05 PM - 07.15 AM, 26 जनवरी
    26 जनवरी 2023 - मुहूर्त - 07.15 AM - 07.15 AM, 27 जनवरी
    27 जनवरी 2023 - मुहूर्त - 07.15 AM - 12.42 PM
    30 जनवरी 2023 - मुहूर्त - 10.15 PM - 07.13 AM, 31 जनवरी
    31 जनवरी 2023 - मुहूर्त - 07.13 AM - 12.55 AM, 01 फरवरी

जनवरी 2023 गृह प्रवेश मुहूर्त

एक मकान घर तब बनता है जब उसमें शुभ मुहूर्त में विधि विधान के साथ पूजा-पाठ कर गृह प्रवेश किया जाए. अगर आप भी अपने लिए घर खरीदने का प्लान बना रहे हैं या फिर नए साल में अपने सपनों के घर में रहना चाहते हैं तो साल 2023 में जनवरी के गृह प्रवेश मुहूर्त जान लीजिए.

    25 जनवरी 2023 - शाम 08.05 - सुबह 07.15, जनवरी 26
    26 जनवरी 2023 - सुबह 07:15 - सुबह 10:28
    27 जनवरी 2023 - सुबह 09:10 - शाम 06:37
    30 जनवरी 2023 - रात 10:15 - सुबह 07:13, जनवरी 31
जनवरी 2023 मुंडन शुभ मुहूर्त

हिन्दू धर्म में जन्म के बाद हर शिशु के गर्भकाल के बाल उतारने की परंपरा है, इसे मुंडन संस्कार और चूड़ाकर्म संस्कार कहा जाता है. कहते हैं कि जन्म के समय के इन बालों को अपवित्र माना जाता है और मुंडन होने से बच्चा को पूर्व जन्मों के पापों से मुक्ति मिलती है. इस संस्कार का मुख्य उद्देश्य शिशु को बल, आयु, तेज बुद्धि प्रदान करना होता है. जानते हैं जनवरी 2023 में मुंडन के शुभ मुहूर्त

    23 जनवरी 2023 - सुबह 07.13 - 07.13, जनवरी 24
    27 जनवरी 2023 - शाम 06.37 - सुबह 07.12, जनवरी 28

दुर्ग । शौर्यपथ । दिसंबर के दूसरे सप्ताह में परमिंदर सिंह और फिरोज ने नगर निगम में निजी भूमि पर ट्रक मालिक संघ के कब्जे की शिकायत की थी जिस पर तत्कालीन प्रभारी प्रशिक्षु आयुक्त आईएस लक्ष्मण तिवारी ने जांच कर कार्यवाही की बात की थी कल मंगलवार को निगम प्रशासन पूरे दलबल के साथ ट्रक मालिक संघ द्वारा कब्जा किए भूमि को खाली कराने जब पहुंची तब मामला गरमा गया है ट्रक मालिक संघ के सदस्यों का कहना है कि यह जमीन 200६-०७  में नगर निगम दुर्ग की तत्कालिक महापौर सुश्री डॉ सरोज पांडे ने अस्थाई तौर पर ट्रक मालिक संघ को दी थी और नल जल शौचालय आदि की व्यवस्था की गई थी किंतु धीरे-धीरे इस जमीन पर तथाकथित लोगों द्वारा कब्जा कर लिया गया .
 ट्रक मालिक संघ के सदस्यों का कहना है कि पांच साला खसरा नक्शा में जब 2018 तक यह भूमि शासकीय थी और 2019 के बाद या भूमि निजी कैसे हो गई जिसकी जांच की मांग एवं शिकायत कई बार की गई है किंतु अभी तक जांच पूरी नहीं हो पाई .
 ट्रक मालिक संघ के सदस्यों ने निगम प्रशासन दुर्ग के इस कार्यवाही को एक तरफा कार्यवाही बताते हुए या मांग की है कि उक्त खसरा नंबर की जमीनों की निष्पक्ष जांच हो और जिन्होंने भी यह भूमि कब्जा किया है उस पर कार्यवाही हो ट्रक मालिक संघ ने कभी भी इस जमीन को अपना जमीन नहीं बताया यह जमीन हमें अस्थाई रूप से गंजपारा से यहां पर व्यवस्थापन के रूप में दी गई थी ।


 बड़ा सवाल *
  बड़ा सवाल यह है कि उक्त भूमि जब ट्रक मालिक संघ को दी गई थी तब खसरा नंबर 203 /18 ,202 /62 ,201 /3 ,202/63 का कुल रकबा 7 एकड़ के करीब था किंतु वर्तमान स्थिति में 7 एकड़ नहीं है आसपास के जमीनों को कुछ लोगों द्वारा कब्जा कर लिया गया है सवाल यह है कि जब २०१८ तक यह  भूमि शासकीय थी तो फिर 2019 के बाद या भूमि निजी किस नियम के तहत हो गई।
क्या नगर पालिक निगम दुर्ग और जिला प्रशासन करोड़ों के इस शासकीय जमीन और निजी जमीन एवं विवादित गुप्त रखने की निष्पक्ष जांच कर अतिक्रमणकारियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करेगी या मामला यूं ही फाइलों में दब जाएगा आज जिस तरह से शासकीय भूमि को लेकर जो विवाद उत्पन्न हुआ वह शहर भर में चर्चा का विषय है वही ट्रक मालिक संघ के सदस्यों का कहना है कि उक्त विवादित भूमि की जल्द से जल्द निष्पक्ष जांच हो। वहीं जिला प्रशासन ने उक्त भूमि की जांच के लिए कमेटी बनाई है अब देखना यह है कि यह कमेटी अपनी जांच कब पूरी करती है

-निरमा की तरह का यूनिक वाशिंग पाउडर ब्रांड तैयार किया, पंद्रह गांवों में बेचती हैं बेचने के लिए लिया ई-रिक्शा भी
 -पथरिया डोमा की पुष्पलता पारकर की कहानी, इस साल डेढ़ लाख रुपए निरमा बेचकर आय अर्जित की

   रायपुर / शौर्यपथ / भेंट मुलाकात के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिलने पहुंची पथरिया डोमा की पुष्पलता की कहानी उद्यम का सपना लिये उन महिलाओं के लिए प्रेरक साबित हो सकती है जिनके मन में काफी उत्साह और मेहनत करने के लिए काफी ऊर्जा है। पुष्पलता पारकर ने साल भर पहले ही पंचायत विभाग से ट्रेनिंग लेकर वाशिंग पाउडर बनाने का काम सीखा। अपना ब्रांड काफी अच्छा हो। इसके लिए क्वालिटी में काफी मेहनत की। फिर गांव-गांव अपने प्रोडक्ट को लेकर घूमी। शुरूआती दौर में लोगों ने प्रश्न पूछा कि आपसे क्यों लें, जब वाशिंग पावडर के दूसरे नेशनल ब्रांड हमारे पास उपलब्ध हैं। तब निरमा की टैगलाइन की तरह ही उन्होंने कहा कि एक बार आप इस्तेमाल कर देखिए, फिर आपको भरोसा होगा कि सस्ती कीमत में यह वाशिंग पाउडर पूरी गुणवत्तायुक्त है। धीर-धीरे बाजार खड़ा हो गया। फिर सी-मार्ट में भी इनका प्रोडक्ट उपलब्ध हो गया। आसपास के पंद्रह गांवों में इनका सामान जाने लगा। जब काफी माँग आने लगी तो इन्होंने ई-रिक्शा खरीद लिया।
  यह उन्होंने बिहान के माध्यम से लोन में लिया। ई-रिक्शा के माध्यम से पुष्पलता सामान छोड़ती हैं। पुष्पलता ने बताया कि वे स्वयं ई-रिक्शा चलाती हैं उनके पति भी इसे चलाते हैं। धीरे-धीरे काम को विस्तार देना है। पुष्पलता ने बताया कि यह काम करके काफी अच्छा लग रहा है। आत्मविश्वास बढ़ गया है। हमारी एक ट्रेनिंग हुई थी, ट्रेनिंग में बताया गया कि आप बाजार में तभी लंबे समय तक रह सकते हैं जब सस्ती कीमत में अच्छी चीजें दें, मैं गुणवत्ता से कभी समझौता नहीं करती। कड़ी मेहनत करती हूँ इसलिए पैसे भी बचते हैं।
  पुष्पलता केवल अपने बिजनेस में निवेश नहीं कर रही। वे अपने बच्चों के सुनहरे भविष्य में भी निवेश कर रही हैं। उनकी बेटी ख्याति स्वामी आत्मानंद स्कूल बोरी में पढ़ रही है। ई-रिक्शा से उन्हें एक लाभ और हुआ है। ई-रिक्शा के माध्यम से वो सैजेस के बच्चों को भी स्कूल तक छोड़ती हैं।

रायपुर / शौर्यपथ /

      मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट-मुलाकात के लिए दुर्ग जिले  के अंतर्गत साजा विधानसभा के ग्राम बोरी पहुंचे जहां हेलीपैड पर जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा उनका आत्मीय स्वागत किया गया। ग्रामीण जनों ने बड़ी संख्या में हेलीपैड पर पहुंचकर मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने साजा विधानसभा के ग्राम बोरी में नवीन तहसील कार्यालय का विधि विधान के साथ पूजा कर लोकार्पण किया। इस अवसर पर कृषि मंत्री रविंद्र चौबे भी उपस्थित हैं । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तहसील कार्यालय के लोकार्पण के पश्चात, यहां 12 विद्यार्थियों को जाति प्रमाण पत्र का वितरण भी किया। उन्होंने गुलशन साहू, शिव कुमार, यामिनी निषाद, मोहित साहू, टिकेश्वरी, यामिनी देवांगन, तुलसी बाई को ओबीसी और पूर्वा, नीलम, विक्रांत को एससी और देविका ठाकुर, कुणाल सिंह को एसटी का जाति प्रमाणपत्र भी प्रदान किया।उन्होंने छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्वलित कर एवं राज्यगीत के साथ भेंट-मुलाकात कार्यक्रम की शुरुआत की।
   मुख्यमंत्री ने ग्राम बोरी में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल के बच्चों से भेंट की, इस अवसर पर बच्चों ने  मुख्यमंत्री को उनका स्केच भी भेंट किया। मुख्यमंत्री ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया और उनके साथ सेल्फी भी ली।
प्रशासनिक विकेंद्रीकरण और पारदर्शिता पर जोर
 मुख्यमंत्री बघेल ने बोरी के नवीन तहसील कार्यालय भवन के लोकार्पण के अवसर पर कही ये बात मुख्यमंत्री ने कहा कि 26 ग्राम पंचायत को नवीन तहसील कार्यालय भवन से लाभ मिलेगा नवनिर्मित तहसील कार्यालय भवन 16 कक्ष से सुसज्जित हैं, जिसमें कर्मचारियों सहित आने वाले लोगों के लिए पूर्ण सुविधाएं हैं। नवीन तहसील कार्यालय के लोकार्पण के मौके पर लोगों में खुशी की लहर थी, स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री बघेल का का आभार जताया
   मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन ने सार्वजनिक सुविधाओं को जन जन तक पहुंचाने और संतुलित विकास को सुनिश्चित करने के लिए बोरी में इस नवीन तहसील की स्थापना की है। उद्घाटन के पश्चात मुख्यमंत्री ने तहसील कार्यालय का निरीक्षण  किया और वहां उपस्थित जनों से रूबरू भी हुए। निरीक्षण के अवसर पर लोक सेवा केंद्र के ऑपरेटर ने मुख्यमंत्री को बताया कि ऑनलाइन सिस्टम के माध्यम से प्रत्येक व्यक्ति कहीं भी अपनी सुविधा अनुरूप इंटरनेट के माध्यम से जरूरी दस्तावेज प्राप्त कर सकता है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि आमजन के बीच पारदर्शिता के माध्यम से विश्वास हासिल करना ही छत्तीसगढ़ शासन का मुख्य लक्ष्य है। इसलिए छत्तीसगढ़ शासन  प्रशासन का विकेंद्रीकरण कर रही है और ज्यादा से ज्यादा ऑनलाइन सिस्टम की स्थापना कर रही है ताकि कार्य को सभी के लिए पारदर्शी बनाया जा सके। उन्होंने उपस्थित जनों को बताया कि राजस्व मामलों के निस्तारण के लिए ग्राम पंचायतों में विशेष शिविर भी लगाए जाएंगे।
  तहसील कार्यालय के शुरू होने से लोगों के समय की बचत होगी। साथ ही क्षेत्र के 26 ग्राम पंचायतों के लोगों को अपने राजस्व मामलों को सुलझाने में सुविधा होगी। तहसील के अंतर्गत 11 पटवारी हल्के हैं, जिससे राजस्व सुविधा में बढ़ोतरी होने के साथ-साथ प्रशासनिक कार्य को भी मजबूती मिलेगी।
  नवीन तहसील कार्यालय में कुल 16 कक्ष  हैं। जिसमें 01 मीटिंग हॉल, अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए 12 कक्ष, प्रसाधन के लिए 02 कक्ष और पेयजल व्यवस्था के लिए 01 वाटर कक्ष भी उपलब्ध है। मुख्यमंत्री बघेल ने धान खरीदी, कर्ज माफी के बारे में पूछा- इस पर सभी ने हाथ उठाकर हामी भरी।मुख्यमंत्री ने कहा कि विपरीत परिस्थितियों में भी कृषि हित की योजनाओं को हमारी सरकार ने जारी रखा। हमने किसानों को नुकसान नहीं होने दिया।छत्तीसगढ़ के किसान को कोई भी बैंक लोन न पटने को लेकर फोन नहीं करता।
 28 लाख कर्ज माफ हुआ है - कृषक चन्द्रिका
  मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि इस साल एक करोड़ 10 लाख टन धान खरीदी का लक्ष्य है। 4 साल में धान खरीदी कितनी ज्यादा बढ़ गई। धान का रकबा 7 लाख बढ़ गया। लोग खेती में वापस आ गए। मुख्यमंत्री ने आगे कहते हुए पूछा कि इससे क्या फर्क पड़ा. इस पर चंद्रिका वर्मा ने बताया कि उनकी 100 एकड़ जमीन है। 28 लाख कर्ज माफ हुआ है। मुख्यमंत्री ने कहा कि चंद्रिका जी इतना आंकड़ा तो मैंने पहली बार किसी भेंट-मुलाकात में सुना। चंद्रिका ने बताया कि 2500 कट्टा धान बेच चुका हूं। 2 दिन में पैसा आ गया।
अब तो ऑनलाइन टोकन की सुविधा उपलब्ध हो गई- कृषक पटेल
 देवदत्त पटेल ने कहा कि उनका 60 हजार का कर्ज माफ हो गया है। अभी धान नही बेचा है। राजीव गांधी किसान न्याय योजना की तीन किश्त मिल गई है। इन पैसे से उससे पिकअप ले लिया हूं। डाउन पेमेंट के समय किश्त आ जाती है। पटेल ने मुख्यमंत्री को बताया कि अब कर्ज देने में बैंक आनाकानी नहीं करते। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि बैंक वालों को पता है कि किसान के पास पैसा है। देवदत्त ने बताया कि पहले 2 बजे रात को लाइन लगते थे, अब तो ऑनलाइन टोकन की सुविधा उपलब्ध हो गई है, कोई टेंशन नही है।
   गोधन न्याय योजना की राशि शिक्षा में खर्च , भाई की शादी हुई धूमधाम से , गोबर विक्रय से गहना क्रय
गोधन न्याय योजना के बारे में मुख्यमंत्री द्वारा पूछे जाने पर गायत्री यादव, ग्राम- रानीकोकड़ी ने बताया कि 30 हजार का गोबर बेची हूँ, इन पैसों से अपने बेटे को पढ़ा रही हूँ। मुख्यमंत्री से बात करते हुए पहटिया विष्णु यादव ने बताया कि अब तक लगभग 2 लाख 70 हजार का गोबर बेचा और इन्हीं पैसों से भाई की शादी भी करायी, अपने लिए सुपर स्प्लेंडर बाइक भी खरीदी। उर्वशी निषाद ने बताया कि उन्होंने गोबर बेचकर अपने लिए गहना लिया है। उनकी बात सुनकर मुख्यमंत्री ने कहा कि गोबर सोना हो गया है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ग्राम बोरी में भेंट-मुलाकात कार्यक्रम से पूर्व क्षेत्रवासियों को 44 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात दी। भेंट मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री बघेल ने ग्राम लिटिया गौठान में बना गोबर पेंट दिखाया, उन्होंने कहा कि इससे सभी शासकीय भवनों में पोताई कराएंगे। सी-मार्ट में बेचेंगे।मुख्यमंत्री ने कहा कि रूरल इंडस्ट्रियल पार्क हम शुरू कर रहे हैं, सभी तरह के उद्यम इससे आरम्भ होंगे। इन पार्कों की स्थापना के लिए 600 करोड़ रुपए दिए हैं ताकि उद्यम को आगे बढ़ने का मौका मिले और लोगों को रोजगार। धमधा में लोग तिलहन की फसल लेते हैं तो पेराई क्यों नहीं।
आत्मानंद स्कूल के लिए जताया आभार .
भेंट-मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के विद्यार्थियों से बात की। इसी बीच गीतांजली साहू ने उन्हें मोर छत्तीसगढ़ के माटी...गीत गाकर सुनाया और स्वामी आत्मानंद स्कूल शुरू करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।

लिटिया में आरंभ हुई गोबर पेंट यूनिट, रोजगार की संभावनाएं बढ़ी
  पहले घरों में लीपने का काम गोबर से ही होता था। गोबर से लीपे हुए घर बहुत साफसुथरे होते थे और बैक्टीरिया आदि प्रदूषण से बचे रहते थे। अब आधुनिक टेक्नालाजी से बने हुए गोबर पेंट आ गये हैं जो काफी सस्ते हैं और देर तक टिकते भी हैं। सरकारी भवनों में इन्हें लगाने के निर्देश मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने दिये हैं जिसकी प्रशंसा परिवहन मंत्री श्री नितिन गड़करी ने भी की है। लिटिया में इसका काम चल रहा है। यहां सबसे पहली खेप में बारह सौ लीटर गोबर पेंट का उत्पादन हुआ। यहां डिस्टेंपर, इमल्शन आदि का उत्पादन हो रहा है। गांव वाले काफी खुश हैं। आज मुख्यमंत्री ने यहां उत्पादित गोबर पेंट भेंट मुलाकात के दौरान स्थल पर देखा तथा इसकी विशेषताओं के बारे में बताया। गांव की देवकी वर्मा ने विस्तार से इसकी जानकारी दी।  
  मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों से कहा कि हम गोबर पेंट से सरकारी बिल्डिंग में पोताई कराएंगे। सीमार्ट में इसका विक्रय करेंगे। अपनी जमीन से उत्पादित वस्तुओं से हम इतना कुछ कर सकते हैं। ग्रामीण हुनर की पूरी संभावनाओं को हम निखार रहे हैं।

शिकायत का किया निराकरण ..
नवागांव के एक ग्रामीण ने मुख्यमंत्री से गोबर का भुगतान न होने की शिकायत की, इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि आपके पेमेंट की स्थिति अभी अधिकारियों ने देखी, आपको इसके पहले के सारे भुगतान दे चुके हैं। आखरी भुगतान क्यों रुका..बैंक में यह स्थिति अधिकारी देखेंगे और भुगतान जिस तकनीकी त्रुटि से रुका है उसे दूर कर भुगतान हो जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि भुगतान की राशि हम नियमित रूप से गोबर विक्रेताओं के खाते में भेज रहे हैं। वहीं नवागांव में अतिक्रमण की शिकायत पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जांच कर कार्रवाई करेंगे।

      नई दिल्ली /शौर्यपथ  /2022 में बहुत-सी सुर्खियां ऐसी रहीं, जिन्होंने समूची दुनिया को हिलाकर रख दिया, और इनमें रूस का यूक्रेन पर हमला प्रमुख रहा. इसके अलावा, इसी साल एलन मस्क ट्विटर के 'चीफ ट्विट' बने, और ब्रिटेन की महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय के निधन के बाद चार्ल्स किंग बने. यूनाइटेड किंगडम में कुछ ही महीनों में तीन-तीन प्रधानमंत्रियों का नियुक्त होना भी दुनियाभर में चर्चा में बना रहा, और ईरान में 22-वर्षीय महसा अमीनी की मौत भी व्यापक विरोध प्रदर्शनों का बायस बनी.
अंतरराष्ट्रीय जगत की 10 सबसे बड़ी हस्तियों पर एक नज़र डालते हैं, जो सुर्खियां बनाते रहे...
1. वोलोदिमिर ज़ेलेन्स्की
रूस द्वारा छेड़े गए युद्ध का बहादुरी से सामना करने के चलते यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेन्स्की एक नायक की तरह उभरे. रूस के आक्रमण पर दुनियाभर का ध्यान बनाए रखने की खातिर ज़ेलेन्स्की ने रोज़ाना भाषण दिए, और सोशल मीडिया का भी जमकर इस्तेमाल किया. उन्हीं की कोशिशों के फलस्वरूप अंतरराष्ट्रीय सरकारें रूस के खिलाफ एकजुट हुईं, और वैश्विक कंपनियों ने रूस से बाहर निकलकर यूक्रेन का समर्थन करना शुरू कर दिया.
2. व्लादिमिर पुतिन
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने 24 फरवरी को यूक्रेन पर हमला किया था, और उन्हें उम्मीद थी कि उनका मुल्क युद्ध को आसानी से जीत लेगा, लेकिन यूक्रेनियों ने देश की रक्षा के लिए अविश्सनीय बहादुरी दिखाई, और उन्हें (यूक्रेनवासियों को) दुनियाभर से व्यापक समर्थन भी मिला. यह युद्ध द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद से अब तक का सबसे घातक यूरोपीय संघर्ष है, और वर्ष 1962 के क्यूबा मिसाइल संकट के बाद से रूस और पश्चिमी देशों के बीच सबसे बड़ा टकराव है, जिसके चलते फिलहाल इसका जल्द ही अंत होना भी दिखाई नहीं दे रहा है.
3. एलन मस्क
एलन मस्क ने इसी साल अक्टूबर में माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर का 44 अरब अमेरिकी डॉलर में अधिग्रहण किया, और उसके तुरंत बाद शीर्ष अधिकारियों सहित 7,400 कर्मचारियों वाले ट्विटर के आधे से अधिक कर्मचारियों को निकाल दिया. उन्होंने चीन के माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म 'वीचैट'  का नया संस्करण बनाने से लेकर सुपर ऐप बनाने तक के आइडिया सामने रखे हैं, जिसमें शॉपिंग के साथ-साथ बैंकिंग और सोशल मीडिया तक भी शामिल होगा.
साल के खत्म होते-होते ट्विटर के शीर्ष पर उनका बने रहना भी सवालों के घेरे में आ गया - खुद उन्हीं के द्वारा - क्योंकि उन्होंने ट्विटर पर एक पोल आयोजित किया, जिसके नतीजों को मान लेने का वादा उन्होंने किया था, और पोल के नतीजों में उन्हें पद से हट जाने के लिए ज़्यादा वोट दिए गए. उसी शाम, उन्होंने एक और ट्वीट कर कहा, "कोई और भी यह पद नहीं चाहता है..."
4. ऋषि सुनक
ब्रिटेन के पहले गैर-श्वेत और पहले दक्षिण-एशियाई मूल के प्रधानमंत्री बनकर इतिहास रच दिया. उन्होंने अक्टूबर में PM पद ग्रहण किया, जब उनकी पूर्ववर्ती लिज़ ट्रस ने दो माह से भी कम वक्त तक PM रहकर त्यागपत्र दे दिया, और ब्रिटिश इतिहास में सबसे कम समय तक सेवा करने वाली प्रधानमंत्री बनकर विदा हुईं.
5. द्रौपदी मुर्मू
द्रौपदी मुर्मू भारत की पहली जनजातीय तथा दूसरी महिला राष्ट्रपति बनीं. उन्होंने 25 जुलाई को पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का स्थान लिया. द्रौपदी मुर्मू देश की सबसे कमउम्र तथा पहली ऐसी राष्ट्रपति भी हैं, जो स्वतंत्रता के पश्चात जन्मीं.
6. जॉनी डेप
वर्ष 2022 में हॉलीवुड स्टार जॉनी डेप और उनकी पूर्व पत्नी एम्बर हर्ड के बीच घरेलू दुर्व्यवहार के आरोपों को लेकर चला मानहानि का मुकदमा भी सुर्खियों में बना रहा. केस की सनवाई के बाद अमेरिकी जूरी ने पाया कि डेप और एम्बर, दोनों ने एक-दूसरे को बदनाम किया, लेकिन 'पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन' स्टार जॉनी का अधिक मज़बूती से पक्ष लिया. जॉनी डेप ने इस विभाजित फैसले को जीत के रूप में देखा, और कहा, "जूरी ने मुझे मेरा जीवन लौटा दिया..."
7. एम्बर हर्ड
CelebTattler के मुताबिक, वर्ष 2022 में सबसे अधिक गूगल की गई ए-लिस्टर्स की सूची में शीर्ष पर रहीं एम्बर हर्ड. US में उनका नाम हर माह औसतन 56 लाख बार सर्च किया गया.
36-वर्षीय अभिनेत्री एम्बर हर्ड के सुर्खियों में आने की सबसे बड़ी वजह दिसंबर, 2018 में 'द वाशिंगटन पोस्ट' के लिए लिखे गए एक ऑप-एड पर उनके पूर्व पति जॉनी डेप द्वारा किया गया मुकदमा रहा. इस ऑप-एड में 'एक्वामैन' स्टार एम्बर हर्ड ने खुद को 'घरेलू हिंसा की शिकार हस्ती' के रूप में वर्णित किया था. हर्ड ने डेप का नाम नहीं लिया था, लेकिन डेप ने एम्बर पर मुकदमा दायर कर दिया, और हर्जाने के तौर पर पांच करोड़ अमेरिकी डॉलर की मांग की. इसके बाद एम्बर ने 10 करोड़ अमेरिकी डॉलर का मुकदमा दायर कर दिया, और दावा किया कि जॉनी डेप के वकील एडम वॉल्डमैन द्वारा दिए गए बयानों से उनकी मानहानि हुई. एडम वॉल्डमैन ने 'डेली मेल' से कहा था कि एम्बर हर्ड के दुर्व्यवहार के दावे 'मनघड़ंत' थे.
8. विल स्मिथ
ऑस्कर के स्टेज पर हंगामा पैदा कर देने वाले विल स्मिथ भी सुर्खियों में छाए रहे, जब उन्होंने मंच संचालन कर रहे कॉमेडियन क्रिस रॉक को स्टेज पर चढ़कर चांटा जड़ दिया, क्योंकि क्रिस ने उनकी पत्नी जाडा पिंकेट स्मिथ को लेकर मज़ाक किया था. क्रिस रॉक ने जाडा पिंकेट स्मिथ के छोटे बालों की तुलना फिल्म 'जी.आई. जेन' में डेमी मूर के किरदार से की थी, और कहा था कि जाडा को सीक्वेल में काम करना चाहिए.
अब विल स्मिथ पर अगले 10 साल के लिए ऑस्कर समारोह में शामिल होने पर पाबंदी लगा दी गई है, और इसके अलावा उन्हें अगले दशक में अकादमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज़ द्वारा आयोजित किसी भी अन्य कार्यक्रम में शिरकत की अनुमति भी नहीं दी जाएगी.
9. किंग चार्ल्स
सितंबर में महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय के देहावसान के बाद युवराज चार्ल्स आखिरकार यूनाइटेड किंगडम के राजा बने, और 70 साल से भी लम्बा इंतज़ार खत्म हुआ, जो ब्रिटिश इतिहास में किसी युवराज द्वारा गद्दी पर पहुंचने के लिए किया गया सबसे लंबा इंतज़ार रहा. 1,000 साल से चली आ रही वंशावली में सबसे बड़ी उम्र, 73 साल, में गद्दी पर विराजमान होने वाले चार्ल्स की दूसरी पत्नी कैमिला हर पल उनके साथ रहीं.
10. महसा अमीनी
22-वर्षीय ईरानी युवती महसा अमीनी को हिजाब नहीं पहनने के लिए 13 सितंबर को तेहरान में गिरफ़्तार किया गया था. वह तीन दिन तक हिरासत में रहीं, और 16 सितंबर को ईरानी अधिकारियों ने बताया कि महसा अमीनी की पुलिस हिरासत में ही दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. बहुत-सी ख़बरों के मुताबिक, महसा को पुलिस ने पीटा था, जिसकी वजह से वह कोमा में चली गई थी. महसा अमीनी की मौत के चलते देशभर में व्यापक विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए, और 1979 की इस्लामी क्रांति के बाद सरकार के लिए सबसे बड़ी चुनौती बन गए.

नई दिल्ली/शौर्यपथ /दिल्ली में कोरोना को लेकर गंभीरता दिखाते हुए बड़ा फैसला लिया गया था. जिसके तहत सरकारी स्कूल के सभी शिक्षक 31 दिसंबर से 15 जनवरी तक दिल्ली एयरपोर्ट  पर तैनात करने का फैसला किया गया था. लेकिन अब टीचर्स और अन्य टीचिंग स्टाफ्स को एयपोर्ट पर कोरोना ड्यूटी में लगाने का आदेश वापस लिया जा चुका है.
डिस्ट्रिक्ट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी की तरफ से डीएम वेस्ट द्वारा जारी ऑर्डर में कहा गया है कि इस ड्यूटी से इन्हें एग्जेम्प्ट किया जा रहा है. 31 दिसंबर से 15 जनवरी तक के लिए अलग-अलग शिफ्ट में 85 टीचर्स और अन्य टीचिंग स्टाफ की एयरपोर्ट पर ड्यूटी लगाई गई थी. इस आदेश का टीचर्स ने भी विरोध किया था और सवाल उठ रहे थे.
अब इस आदेश को वापस लेते हुए कहा गया है कि ज़रूरत पड़ी तो सिविल डिफेंस स्टाफ को एयरपोर्ट पर लगाया जाएगा.  दिल्ली सरकार के स्कूलों के कई शिक्षकों को सर्दियों की आगामी छुट्टियों में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआई) पर तैनात करने का फैसला लिया गया था, ताकि सुनिश्चित किया जा सके कि लोग वहां पर कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन करें.
अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से जिलाधिकारी (पश्चिम) ने यह आदेश जारी किया था. आदेश में कहा गया है कि दिल्ली के विभिन्न सरकारी स्कूलों के कम से कम 85 शिक्षक 31 दिसंबर से 15 जनवरी तक ड्यूटी पर रहेंगे. दिल्ली में एक से 15 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश के चलते सरकारी स्कूल बंद रहेंगे. लेकिन अब इस आदेश को वापस ले लिया गया है.

नई दिल्ली/शौर्यपथ  /रूसी दूतावास ने आज कहा कि ओडिशा पुलिस को दो दिनों के भीतर राज्य के एक ही होटल में उसके दो नागरिकों की मौत के मामले में अभी तक कोई आपराधिक कड़ी नहीं मिली है. स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, पावेल एंटोव और व्लादिमीर बिडेनोव ( की दो दिन के अंतराल में ओडिशा के रायगडा जिले के एक ही होटल में मौत हो गई थी. ये दोनों रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आलोचक रहे हैं. विशेष रूप से, पावेल एंटोव, जो रूस में एक सांसद थे. उन्होंने हाल ही में यूक्रेन पर रूसी हमलों की आलोचना करते हुए एक संदेश भेजा था. लेकिन कई रिपोर्टों के अनुसार बाद में उन्होंने बयान वापस ले लिया था.
पुलिस ने कहा कि 65 वर्षीय पावेल एंटोव शनिवार को होटल के बाहर खून से लथपथ पाए गए थे. होटल की तीसरी मंजिल से गिरकर उनकी मृत्यु हो गई थी. संदेह है कि यह आत्महत्या है क्योंकि एंटोव कथित तौर पर अपने दोस्त की मौत के बाद उदास थे. एंटोव के सह-यात्री व्लादिमीर बिडेनोव 22 दिसंबर को होटल की पहली मंजिल पर अपने कमरे में बेहोशी की हालत में पाए गए थे. उनके पास शराब की कुछ खाली बोतलें थीं.
जिला अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था. भारत में रूसी दूतावास ने NDTV को बताया, "हम ओडिशा में हुई घटना से अवगत हैं, जहां हमारे दो नागरिकों की मृत्यु हो गई. हम मृतकों के परिजनों के साथ-साथ लगातार संपर्क में हैं. स्थानीय अधिकारियों के साथ भी संपर्क में हैं. जहां तक हम जानते हैं, पुलिस को अभी तक इन दुखद घटनाओं में एक आपराधिक घटक नहीं दिख रहा है.
   पावेल एंटोव की मौत पर, एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि यह आत्महत्या का मामला लगता है, समाचार एजेंसी पीटीआई ने एक पुलिस कार्यालय के हवाले से बताया.

        नई दिल्ली /शौर्यपथ  /महाराष्ट्र और कर्नाटक सीमा विवाद पिछले कुछ दिनों से काफी सुर्खियां बटोर रहा है. अब महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे ने कर्नाटक के साथ सीमा विवाद को लेकर विधानसभा में प्रस्ताव पेश किया है. जिसे सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया. महाराष्ट्र के प्रस्ताव में कहा गया है कि 865 मराठी भाषी गांव हैं, और "इन गाँवों का हर इंच महाराष्ट्र में लाया जाएगा". सुप्रीम कोर्ट में इसके लिए जो भी आवश्यक होगा, महाराष्ट्र सरकार ऐसा करेगी.
प्रस्ताव में कहा गया है कि "बेलगाम, कारवार, बीदर, निपानी, भालकी का हर इंच" महाराष्ट्र का हिस्सा होगा. कर्नाटक ने गुरुवार को महाराष्ट्र के द्वारा खड़े किए गए सीमा विवाद की निंदा की थी. कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई की ओर से पेश किए गए प्रस्ताव को ध्वनि-मत से पारित किया गया था. इस प्रस्ताव में कहा गया है क‍ि कर्नाटक की भूमि, जल, भाषा और कन्नडिगा के हितों से संबंधित मामलों पर कोई समझौता नहीं है.
         इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि कर्नाटक के लोगों और सदस्यों (विधानसभा के) की भावनाएं इस विषय पर एक हैं, और अगर यह प्रभावित होता है, तो हम सभी एकजुट होकर राज्य के हितों की रक्षा के लिए संवैधानिक और कानूनी उपाय करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)