May 21, 2024
Hindi Hindi
PANKAJ CHANDRAKAR

PANKAJ CHANDRAKAR

रायपुर /शौर्यपथ/

समाज कल्याण मंत्री अनिला भेंड़िया ने प्रदेशवासियों को आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा कि योग हमारी प्राचीन जीवन पद्धति का हिस्सा रहा है। इसे निरोग और स्वस्थ जीवन शैली का आधार माना गया है। आधुनिक जीवन शैली में घटती शारीरिक प्रतिरोधकता, तनाव युक्त व्यस्त जीवन को व्यवस्थित करने के लिए योग का महत्व और अधिक बढ़ जाता है। यह मनुष्य को शरीर, मन और प्रकृति के बीच सामंजस्य बनाने में सहायता करता है।
श्रीमती भेंड़िया ने कहा कि ध्यान योग जहां हमें मानसिक मजबूती देता है, वहीं शारीरिक यौगिक क्रियाएं स्वस्थ्य और निरोगी शरीर का निर्माण करती हैं। कोरोना-19 जैसे संक्रमणों से बचाव के लिए शरीर में पर्याप्त प्रतिरोधक क्षमता बनाए रखना जरूरी है। इसके लिए योग को दैनिक जीवन शैली में अपनाना आवश्यक है। समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत संचालित योग आयोग, लगातार लोगों को सोशल मीडिया और शिविरों के माध्यम से योग प्रशिक्षण देकर स्वस्थ्य जीवन-शैली के लिए प्रेरित कर रहा है। श्रीमती भेंड़िया ने कहा कि स्वस्थ्य समाज के लिए योग के प्रति जागरूकता जरूरी है। सभी योग को अपनाएं ताकि हम मजबूत और स्वस्थ प्रदेश और देश के निर्माण में सहयोगी बन सकें।

रायपुर /शौर्यपथ/

आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम 21 जून से 23 जून तक सूरजपुर और अम्बिकापुर जिले के प्रवास पर रहेंगे और वहां आयोजित स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

मंत्री डॉ. टेकाम 20 जून को रात्रि 9.30 बजे रायपुर से सूरजपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। मंत्री डॉ. टेकाम 21 जून को जिला मुख्यालय सूरजपुर में सुबह 7 बजे आयोजित अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में शामिल होंगे। वे दोपहर 12 बजे से कलेक्टोरेट परिसर में जिला अधिकारियों की बैठक लेकर शासन की योजनाओं और कार्यक्रमों की समीक्षा करेंगे। उसके पश्चात प्रतापपुर जाएंगे और वहां से शाम 4 बजे सूरजपुर वापस आएंगे।

मंत्री डॉ. टेकाम 23 जून को सुबह 11.30 बजे सूरजपुर जिले के विकासखंड प्रतापपुर से अम्बिकापुर के लिए प्रस्थान करेंगे और वहां दोपहर 1 बजे आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। मंत्री डॉ. टेकाम रात्रि 10 बजे अम्बिकापुर से रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

रायपुर /शौर्यपथ/

मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं दी हैं। योग दिवस की पूर्व संध्या पर आज यहां जारी अपने संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा है कि योग स्वस्थ, तनावमुक्त और अनुशासित जीवन जीने की एक शैली है। इसकी साधना मूल रूप से शरीर, मन और आत्मा को शुद्ध करने की एक प्रक्रिया है। इससे शारीरिक शक्ति के साथ हमें आंतरिक और भावनात्मक मजबूती भी मिलती है।

 बघेल ने कहा है कि योग भारत की प्राचीन परंपरा है। हमारे ऋषि-मुनियों ने इसके महत्व को बहुत पहले से ही जान लिया था। आज पूरा विश्व योग का महत्व समझ रहा है। संयुक्त राष्ट्र संघ के आव्हान पर अब हर साल 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर योग दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष की थीम ’मानवता के लिए योग‘ (योग फॉर ह्यूमनिटी) रखी गयी है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में योग की प्रासंगिकता को बडे़ पैमाने पर लोगों ने पहचाना। शारीरिक ऊर्जा, प्रतिरोधक क्षमता के विकास और सामान्य स्वास्थ्य पर योग का काफी सकारात्मक प्रभाव देखने को मिला। सभी नागरिकों से योग को अपनाने का आह्वान करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इसे नियमित रूप से अपनी दिनचर्या में शामिल करें। इससे आपके जीवन में सकारात्मकता आएगी। तन और मन दोनो स्वस्थ्य रहेंगे तो किसी भी विपरीत परिस्थिति का सामना कर सकेंगे। तन-मन से चुस्त-दुरुस्त रहकर ही हम गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ के सपने को तेजी से साकार कर सकते हैं। स्वस्थ्य रहें और लोगों को स्वस्थ जीवन शैली के लिए प्रेरित करें।

नई दिल्ली /शौर्यपथ/

पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. सेल ने इस हत्याकांड में शामिल दो प्रमुख शूटर को गिरफ्तार किया है. दिल्ली पुलिस के अनुसार उन्होंने शूटरों के मॉड्यूल के हेड को भी पकड़ा है. पुलिस को गिरफ्तार आरोपियों के पास से बड़ी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद हुआ है. बता दें कि दिल्ली पुलिस के अलावा इस मामले में पंजाब पुलिस ने अभी तक कुल 10 आरोपियों की गिरफ्तारी की थी. साथ ही पुलिस ने हत्याकांड के लिए जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई को मुख्य साजिशकर्ता भी माना था. खास बात ये है कि पुलिस ने इस पूरे मामले को एक छोटे से क्लू की मदद से सुलझाने का दावा किया था.
मूसेवाला की हत्या 29 मई की शाम पांच बजे की गई थी. घटना के समय मूसेवाला अपनी एसयूवी में दो अन्य लोगों के साथ सवार थे. घटना के बाद से पुलिस की कई टीमें हत्याकांड में शामिल आरोपियों की तलाश में जुटी थी. जांच के दौरान ही पुलिस को ख्याला गांव में लावारिस हालात में खड़ी एक बोलेरो कार की जानकारी मिली.

पुलिस टीम ने जब कार की जांच की तो उन्हें कार के अंदर से एक पेट्रोल पंप का बिल मिला. बाद में पुलिस ने इसी बिल की मदद से उस पंट्रोल पंप का पता लगाया. पंप कर्मचारियों से पूछताछ की गई तो पता चला कि घटना को अंजाम देने से पहले आरोपियों ने इसी पंप से अपनी गाड़ी में तेल भरवाया था. बस इसी एक क्लू की मदद से पुलिस बाद में इस गिरोह तक पहुंची.


बता दें कि मूसेवाला की हत्या के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एक एसआईटी गठित की थी ताकि इस हत्याकांड में शामिल आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके.

 

 

 

ब्यूटी टिप्स /शौर्यपथ/

तेल की मसाज को बालों के लिए अच्छा माना जाता है. दादी-नानी अपने समय में तेल को बालों के पोषण के लिए सबसे अच्छा मानती थीं, इस चलते मम्मी भी बचपन में सिर पर तेल की मालिश करती थीं. बड़े होते-होते तेल की जगह हेयर प्रोडक्ट्स ले लेते हैं और जीवनशैली में परिवर्तन के चलते बालों का झड़ना और बाल पतले होना शुरू हो जाते हैं. लेकिन, अब भी देर नहीं हुई है. आयुर्वेदिक औषधीय गुणों से भरपूर इस होममेड तेल को बनाकर आप अपने बालों को अच्छी सी मालिश दे सकती हैं. इससे हेयर ग्रोथ प्रोमोट होगी और आपके बाल घने और लंबे दिखने लगेंगे.
हेयर ग्रोथ के लिए होममेड हेयर ऑयल
इस तेल को महिला और पुरुष दोनों ही अपने बालों में लगा सकते हैं. इस तेल को आंवले से बनाया जाता है. यह बालों को बढ़ने में मदद करता है, सिर को ठंडा रखता है और बालों में चमक भी लाता है.

इस तेल को बनाने के लिए 2 से 3 आंवला को चार भागों में काट लें और सुखाने के लिए रख दें.
अब 2 चम्मच तिल का तेल और 4 चम्मच शुद्ध नारियल का तेल लेकर उसमें सूखे हुए आंवले के टुकड़े डाल दें.
अब इस मिश्रण को आंच पर अच्छी तरह उबाल लें और फिर गैस बंद करके ठंडा होने के लिए रख दें.
एक शीशी में इस तेल को भरकर रखें और एक हफ्ते बाद से इसका इस्तेमाल करना शुरू कर दें.
यह भी कर सकते हैं ट्राई
आंवले के तेल अलावा एक और तेल है जिसे घर पर बनाया जा सकता है. इस तेल को बनाने के लिए आपको 5 बूंदे आर्गन ऑयल की और एक छोटा चम्मच सरसो का तेल, एक छोटा चम्मच आंवला पाउडर, एक बड़ा चम्मच नारियल का तेल और एक बड़ा चम्मच एलोवेरा तेल लें. सारी सामग्री को एकसाथ उबाल लें और ठंडा करके रख दें. इस तेल से जड़ों में हल्के हाथ से की गई मालिश बढ़िया असर दिखाएगी.

 

 

मनोरंजन /शौर्यपथ/

अक्षय कुमार की सम्राट पृथ्वीराज का बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा. फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस काफी खराब रही. लेकिन अब उन्होंने अपनी अगली फिल्म को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं. उनकी अगली फिल्म रक्षा बंधन है. फिल्म का ट्रेलर कल रिलीज होने जा रहा है. इस बात की जानकारी देते हुए अक्षय कुमार ने एक ट्वीट किया है. इसमें उन्होंने लिखा है, 'यह प्यार, खुशी, परिवार और कभी न टूटने वाले बंधन की है. इस जिंदगी के इस महाजश्न का हिस्सा बनें. रक्षा बंधन का ट्रेलर कल आ रहा है.' रक्षा बंधन के डायरेक्टर आनंद एल राय हैं, और फिल्म 11 अगस्त को रिलीज हो रही है.

लेकिन फिल्म में अक्षय कुमार का लुक जरूर कुछ फैन्स की निगाहों में अटक रहा है. ट्विटर यूजर कह रहे हैं कि आखिर हर फिल्म में वह अपना लुक रिपीट क्यों कर रहे हैं. एक ट्विटर यूजर ने लिखा है, 'अरे भैया, आजकल जब लोग रियलिस्टिक लुक रखते हैं, लुक्स का बहुत ध्यान देते हैं. तुमने फिर वही खेल कर दिया. घर में पड़ी पुरानी मूंछ लगा ली. भैया पैसे कमाने के चक्कर में फैन्स को शर्मिंदा करते हुए शर्म नहीं आती. बिना मूंछ के भी यह रोल हो सकता था.'

एक ट्विटर यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, 'यह मूंछें पृथ्वीराज में भी थीं न. एक लुक में एक मूवी करोगे तो ओरिजिनल जैसी फीलिंग आएगी सरजी.'

वहीं एक और फैन ने लिखा है, 'बाकी सब तो ठीक है लेकिन सेम लुक क्यों है हर मूवी में, जॉली एलएलबी, टॉयलेट एक प्रेम कथा, गोल्ड, पृथ्वीराज चौहान, रक्षा बंधन. बच्चन पांडे में भी था, थोड़ा सा. बेल बॉट में भी यही लुक था.' इस तरह अक्षय कुमार की मूंछें चर्चा का विषय बनी हुई हैं.

 

 

 

 

 

गरियाबंद /शौर्यपथ/

गरियाबंद जिले के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के माध्यमों/सोशल मीडिया जिसमें फेसबुक, वाट्सएप, ट्विटर एवं अन्य माध्यमों के निगरानी हेतु जिला सोशल मीडिया मॉनिटरिंग टीम का गठन किया गया है। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी द्वारा गठित इस टीम में अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री जे.आर. चौरसिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  चन्द्रेश सिंह ठाकुर, अनुविभागीय दण्डाधिकारी गरियाबंद  विश्वदीप, उप संचालक जिला योजना एवं सांख्यकीय  एस.के. बंजारे, जिला जनसंपर्क अधिकारी श्री एम.एस. सोरी, और ई-जिला प्रबंधक श्री मिथलेश देवांगन शामिल किये गये है।

रायपुर /शौर्यपथ/

छत्तीसगढ़ के लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा है कि रायपुर के लोगों को बहुत जल्द एक्सप्रेस वे की सौगात मिल जाएगी। श्री साहू ने कहा है कि एक्सप्रेस वे का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है और जल्द ही इसे जनता के नाम लोकार्पित कर दिया जाएगा। लोक निर्माण मंत्री श्री साहू ने बताया है कि छत्तीसगढ़ में पिछले साढ़े तीन वर्षों में 1517 करोड़ रूपए की लागत से कुल 172 पुलों का निर्माण कराया गया है। इनमें लगभग 548 करोड़ रूपए के 17 नग आर.ओ.बी.,आर.यू.बी और फ्लाई ओवर शामिल हैं।

श्री साहू ने कहा है कि प्रदेश में कोरोना संकट के बाद भी निर्माण कार्य प्रभावित नहीं हुए और राज्य की जनता के आवागमन के सहूलियत के लिए लोक निर्माण विभाग लगातार काम कर रहा है। आम लोगों को परेशानी ना हो इसलिए अब खराब सड़कों के पैच रिपेयर कराने की बजाए पूरी सड़क पर नया डामरीकरण कराया जा रहा है ताकि सड़कों की गुणवत्ता बनी रहे। श्री साहू ने कहा है कि प्रदेश में पहले सिंगल लेन की सड़कों की संख्या ज्यादा थी, लेकिन मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देशों के बाद अब ज्यादातर सिंगल लेन सड़कों को डबल लेन में बदल दिया गया है ताकि आवागमन में कहीं कोई समस्या ना रहे और नागरिकों को इससे लाभ मिले।

महासमुंद /शौर्यपथ/

आठवाँ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2022 जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजन को लेकर कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर ने आज संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2022 कल मंगलवार 21 जून को जिले के अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन स्थल सिरपुर के सुरंग टीला में आयोजित होगा। कलेक्टर ने अधिकारियों को तय की गई जिम्मेदारियों की भी समीक्षा की। उन्होंने आमंत्रण पत्र से लेकर आयोजन स्थल और मानसून के मद्देनजर वैकल्पिक व्यवस्था की भी जानकारी ली। उन्होंने विद्यार्थियों के योगाभ्यास की भी जानकारी ली। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के जिला स्तरीय कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगरीय प्रशासन विकास एवं श्रम मंत्री डाॅ. शिवकुमार डहरिया होंगे। बैठक में एडीएम डाॅ. नेहा कपूर, एसडीएम श्री भागवत जायसवाल सहित जिला शिक्षा अधिकारी, आयुर्वेद अधिकारी एवं स्कूल के प्राचार्य उपस्थित थे।

योग प्राचीन भारतीय परम्परा का अमूल्य उपहार है। योग हमारे दिमाग और आत्मा को शांत रखने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है। इसके अलावा हमारे शरीर के इम्यूनिटी प्रक्रिया को सबल प्रदान करता है। योग रोग के रोकथाम के लिए भी जाना जाता है। मालूम हो कि आठवाँ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2022 पूरे विश्व में मानवता के लिए योग थीम के साथ मनाया जा रहा है।
बता दें कि अब तक अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के थीम 2015 में सद्भाव और शांति के लिए योग, 2016 में युवाओं को कनेक्ट करेंगे, 2017 में स्वास्थ्य के लिए योग, 2018 में शांति के लिए योग थी। इसी प्रकार 2019 में पर्यावरण के लिए योग, 2020 में घर पर योग और परिवार के साथ योग और 2021 में योग फॉर वेलनेस थी। इस वर्ष 2022 की थीम मानवता के लिए योग है। जो दुनिया भर में एकता की भावना को बढ़ावा देगा।

नई दिल्ली /शौर्यपथ/

राष्ट्रीय कम्पनी लॉ ट्रिब्यूनल में नियुक्तियों के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने NCLT सदस्यों का कार्यकाल 3 साल तय करने वाली अधिसूचना पर फिलहाल दखल देने से इंकार किया. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि फिलहाल इस बाबत हम कोई अंतरिम आदेश जारी नहीं करेंगे. अदालत ने मामले को नियमित बेंच के सामने लिस्ट करने को कहा कि जस्टिस सीटी रवि कुमार और जस्टिस सुधांशु धूलिया ने कहा कि गर्मी की छुट्टियों के बाद पहले भी इस मामले को सुन चुकी रेगुलर बेंच ही सुनवाई करेगी.इस मामले की अगली सुनवाई 19 जुलाई को रेगुलर बेंच के सामने सूचीबद्ध करने को कहा है.
दरअसल, केंद्र सरकार के कारपोरेट अफेयर्स मंत्रालय ने अपने हलफनामे में कहा है कि सरकार इस बारे में गंभीर है, क्योंकि देश की आर्थिक प्रगति में NCLT का बड़ा योगदान है. विभिन्न कंपनियों और कॉरपोरेट जगत के विवाद, दिवालिया, समझौते आदि से संबंधित विवाद 17.5 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा के हैं.
सुप्रीम कोर्ट ने कहा वो तो ठीक है, लेकिन सरकार ये बताए कि ट्रिब्यूनल के अध्यक्ष और सदस्यों के वर्षों से खाली पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन कब आमंत्रित किए गए? नियुक्ति के लिए प्रकाशित विज्ञापन में उनके कार्यकाल को लेकर भी कुछ प्रकाशित किया गया था? इस पर याचिकाकर्ता के वकील ने कहा कि हमने यही कार्यकाल को लेकर ही तो अर्जी लगाई है.
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हमें तो ये भी नहीं पता कि अब अगला सदस्य कब रिटायर होने वाला है? नियुक्तियां कब तक हो पाएंगी. याचिका में कहा गया है कि सदस्य का प्रस्तावित कार्यकाल 65 साल आयु या पांच साल इनमें से जो पहले पूरा हो जाए, होना चाहिए. पहले ये चार साल था, सरकार की अधिसूचना में इसे तीन साल तय किए जाने की बात है. इसे ही बार एसोसिएशन ने चुनौती दी है. कोर्ट ने ये भी कहा कि ध्यान इस पर भी दिया जाए कि याचिकाकर्ता बार एसोसिएशन की इस मामले में कानूनी स्थिति क्या है?
दरअसल, NCLT बार एसोसिएशन ने ट्रिब्यूनल के खाली पद भरने के लिए 2019 में जारी अधिसूचना को चुनौती दी है, जिसके जरिए 23 सदस्यों की नियुक्ति को गई थी. सुप्रीम कोर्ट ने मुख्य याचिका के साथ NCLT के एक न्यायिक सदस्य की याचिका पर भी सुनवाई नहीं की. सदस्य का कहना था कि उनको पांच साल नहीं दिए जा रहे हैं. जस्टिस रविकुमार ने कहा कि आपने नियुक्ति के समय शर्तों को मानते हुए दस्तखत किए थे. अब क्यों दिक्कत हो रही है? A. अगर अभी हालिया नियुक्त सदस्य भी अर्जी दाखिल करेंगे तब देखेंगे. कोर्ट में जस्टिस सीटी रवि कुमार ने कहा कि पहले हस्तक्षेप याचिका दाखिल तो कीजिए.तभी तो आप अपना पक्ष रखने की गुहार लगा सकेंगे. ये बुनियादी चीज न्यायिक सदस्य को बता कर हम आपको और शर्मिंदा नहीं करना चाहते. अगली सुनवाई अब 19 जुलाई को होगी.

Page 4 of 283

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)