November 21, 2024
Hindi Hindi
PANKAJ CHANDRAKAR

PANKAJ CHANDRAKAR

नई दिल्ली /शौर्यपथ/

सीबीआई ने कथित रोशनी भूमि आवंटन घोटाले में रविवार को श्रीनगर में प्रसिद्ध व्यवसायी शौकत चौधरी के परिसरों की तलाशी ली. सीबीआई के अधिकारियों ने यह जानकारी दी.उन्होंने बताया कि सीबीआई ने 15 जून को चौधरी और सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारियों और श्रीनगर के पूर्व उपायुक्त महबूब इकबाल और शेख एजाज इकबाल के खिलाफ एक नया मामला दर्ज किया था. सीबीआई की प्राथमिकी में अन्य सेवानिवृत्त अधिकारियों का भी नाम शामिल किया है. इनमें कश्मीर प्रशासनिक सेवा के मोहम्मद अफजल भट, तत्कालीन कश्मीर अतिरिक्त आयुक्त मुश्ताक अहमद मलिक सहायक आयुक्त (राजस्व, श्रीनगर); मोहम्मद अकरम खान, तत्कालीन तहसीलदार (नजूल); और शेख मुनीर अख्तर, तत्कालीन तहसीलदार, श्रीनगर का नाम शामिल है. इससे पहले केंद्रीय जांच एजेंसी ने जुलाई में रोशनी घोटाले से जुड़े मामले में श्रीनगर, जम्मू सहित नौ स्थानों पर छापेमारी की थी. इसके बाद सीबीआई को कुछ तथ्य मिले थे, जिनके बाद सीबीआई ने नौ स्थानों पर तलाशी ली थी.

क्या है रोशनी एक्ट
रोशनी एक्ट सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों को मालिकाना हक देने के लिए बनाया गया था. इसके बदले उनसे एक निश्चित रकम ली जाती थी, जो सरकार की ओर से तय की जाती थी. साल 2001 में फारूक अब्दुल्ला की सरकार ने जब यह कानून लागू किया तब सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने वालों को मालिकाना हक देने के लिए 1990 को कट ऑफ वर्ष निर्धारित किया गया था. लेकिन, समय के साथ जम्मू-कश्मीर की आने वाली सभी सरकारों ने इस कट ऑफ साल को बदलना शुरू कर दिया.

इसके चलते राज्य में सरकारी अधिकारियों के चहेतों को फायदा पहुंचाने की आशंका जताई गई है. योजना का उद्देश्य था कि जमीन के आवंटन से प्राप्त होने वाली राशि का इस्तेमाल राज्य में बिजली ढांचे को सुधारने में किया जायेगा. 28 नवंबर 2018 में जम्मू-कश्मीर के तत्कालीन गवर्नर सत्यपाल मलिक ने इस एक्ट को खत्म कर दिया था.

 

 धर्म संसार /शौर्यपथ/

आषाढ़ के महीने में शिवरात्रि का व्रत रखा जाता है. ऐसी मान्यता है कि इस माह में कोई भी कामना पूर्ण हो जाती है. इस समय देवी देवताओं का आशीर्वाद ज्यादा फलित होता है. इसलिए इस माह भगवान भोलेनाथ की पूजा पाठ का बहुत महत्व होता है. ऐसे में आपको आषाढ़ शिवरात्रि  के पूजा-पाठ और समय के बारे में जान लेना चाहिए. ताकि आपसे किसी प्रकार की भूल न हो क्योंकि देवों के देव महादेव ऐसे देवता हैं जिन्हें उनकी सरलता और क्रोध दोनों के लिए जाना जाता है. तो उनकी आराधना में थोड़ी सी भूल-चूक आपके लिए परेशानी खड़ी कर सकता है.

आषाढ़ मास मासिक शिवरात्रि मुहूर्त इस माह शिवरात्रि कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी 27 जून को सुबह 03 बजकर 25 मिनट पर है जो अगले दिन 28 जून को 05 बजकर 52 मिनट पर समाप्त होगी.

आषाढ़ शिवरात्रि का महत्व |

 महीने शिवरात्रि व्रत रखने का खास महत्व होता है. इस दिन शिव मंत्र का जाप और पूरे तन मन से पूजा पाठ करने से भोलेनाथ प्रसन्न होते हैं. इनका पूजा अर्चना करने से दांपत्य जीवन सुखमय होता है.

पूजा विधि 

शिवरात्रि के दिन सुबह उठकर स्नान करके साफ कपड़े पहनकर मंदिर में पूजा करें. इसके बाद शिवलिंग पर दूध का अभिषेक करें. साथ ही उन्हें बेलपत्र और फूल चढ़ाएं. इनकी पूजा करने से जिन लड़के लड़कियों की शादी विवाह में बाधा आ रही है वह भी समाप्त हो जाती है. ऐसे में आपको इनकी पूजा और व्रत जरूर करना चाहिए. ऐसी मान्यता है कि भोलेनाथ के खुश होने से जीवन में किसी भी प्रकार की बाधा नहीं आती है. इस दिन सफेद चीजों का दान करने से भगवान शिव खुश होते हैं.

 

आस्था /शौर्यपथ/

तुलसी एक ऐसा पौधा है जिसे न सिर्फ हम पूजते हैं बल्कि उसके औषधि लाभों का भी फायदा उठाते हैं. इसको पूजने से मन को शांति मिलती है और खाने से सेहत बेहतर होता है. लेकिन इसके अलावा भी कई ऐसे पौधे हैं जिसे लगाने से घर में सुख शांति बनी रहती है. ये पौधे न सिर्फ आपके घर की नकारात्मक ऊर्जा को दूर रखने का काम करेंगे बल्कि पितृ दोष भी दूर होगा. तो आइए जानते हैं.

तुलसी के साथ लगाएं इन पौधों को
शमी का पौधा
यह पौधा शनि देव को अत्यंत प्रिय ऐसे में इस पौधे को तुलसी के साथ लगाने से शनि देव और देवी लक्ष्मी दोनों की कृपा बनी रहेगी. इसे आंगन में या घर के मुख्य द्वार पर लगाने से ज्यादा लाभ होता है. आपको बता दें कि शमी के पौधे से भगवान शिव भी प्रसन्न होते हैं.
काला धतूरा
वहीं, काले धतूरे का पौधा लगाने से भी शिव शंकर की कृपा बनी रहती है. इस वास्तु पौधे में भगवान शिव खुद विराजमान रहते हैं. ऐसे में इसको तुलसी के साथ लगाने से इसका फल दोगुना हो जाएगा. आपको बता दें कि काले धतूरे का इस्तेमाल बाबा भोले नाथ की पूजा अर्चना में जरूर किया जाता है.
केले का पौधा
गुरुवार को केले के पौधे की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है. धार्मिक मान्यता है कि केले के पौधे में भगवान विष्णु का वास होता है. ऐसे में इस पौधे को भी तुलसी के साथ लगाने से घर में सुख शांति बनी रहेगी और भगवान विष्णु की कृपा भी बनी रहेगी. एक बात का ध्यान रखें की केले के पौधे को दक्षिण दिशा में न लगाएं. माना जाता है कि दक्षिण दिशा में केले इसे लगाने से आर्थिक स्थिति बिगड़ सकती है. आपको बता दें कि इन पौधों को लगाने से पितृ दोष भी दूर होता है.

नई दिल्ली /शौर्यपथ/

दुनियाभर में 19 जून को पिता के खास दिन फादर्स डे मनाया गया. इस मौके पर आम से लेकर खास तक, सभी ने अपने पिता के साथ खास पल बिताए. साथ ही गिफ्ट भी दिए. बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान और उनके भाई इब्राहिम खान ने भी पिता सैफ अली खान के साथ फादर्स डे मनाया है. जिसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. फादर्स डे पर सारा अली खान और इब्राहिम खान पिता सैफ अली खान को एक साथ लंच करते हुए देखा गया है.

दरअसल फादर्स डे पर सारा अली खान ने सोशल मीडिया पर पिता सैफ अली खान और भाई इब्राहिम के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर के साथ उन्होंने अपने अब्बा को फादर्स डे विश किया है. सारा अली खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली अभिनेत्रियों में से एक हैं. सोशल मीडिया पर उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी ज्यादा है. सारा अली खान ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है.


इस तस्वीर में वह, सैफ अली खान और इब्राहिम खान दिखाई दे रहे हैं. तस्वीर में ग्रे टी-शर्ट में सैफ अली खान, ब्लू शर्ट में इब्राहिम और व्हाइट टॉप में सारा अली खान नजर आ रही हैं. इन तीनों का यह तस्वीर एक रेस्टोरेंट की है. तस्वीरें पिता और बच्चों की खास बॉन्डिंग देखते ही बन रही है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए सारा अली खान ने कैप्शन में लिखा, 'हैप्पी फादर्स डे अब्बा जान.' सोशल मीडिया पर सारा अली खान की यह पोस्ट वायरल हो रहा है. अभिनेत्री के फैंस पोस्ट को पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

 

 

 

उत्तर बस्तर कांकेर /शौर्यपथ/

कलेक्टर चन्दन कुमार के निर्देशानुसार दिव्यांगजनो के मेडिकल प्रमाण पत्र, यूडीआईडी कार्ड बनाए जाने एवं पेंशन निवारण के लिए में ग्राम पंचायत दुर्गुकोंदल में शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में 80 हितग्राहियों का पंजीयन किया गया, जिसमें 43 अस्थि बाधित, 04 दृष्टि बाधित, 04 श्रवण बाधित, 12 मानसिक दिव्यांग तथा 17 सहायक उपकरण एवं पेंशन प्रदान करने के आवेदन प्राप्त हुए। दिव्यांगजनों का परीक्षण कर सहायक उपकरण तथा पेंशन योजना का लाभ दिया जाएगा। उक्त शिविर में डिप्टी कलेक्टर एवं जनपद सीईओ सरोज महिलांगे, जनपद पंचायत सदस्य श्रीमती राधा जैन, सरपंच श्रीमती पार्वती शोरी, समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक सिनीवाली गोयल, जिला चिकित्सालय से चिकित्सकों की टीम एवं विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

रायपुर /शौर्यपथ/

कोलकाता में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल श्री जगदीश धनखड़

आज राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने राजभवन कोलकाता में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल श्री जगदीश धनखड़ से सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान दोनों ही राज्यपालों ने अपने-अपने प्रदेशों से जुड़े विभिन्न समसामयिक विषयों पर विस्तार से चर्चा की। साथ ही संवैधानिक अधिकारों एवं प्रावधानों पर अपने विचार साझा किए।
राज्यपाल सुश्री उइके और राज्यपाल श्री धनखड़ ने परस्पर एक-दूसरे को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया।

ब्यूटी टिप्स /शौर्यपथ/

समय के साथ-साथ चेहरे पर भी उम्र बढ़ने के निशान दिखने लगते हैं. हालांकि, यह प्राकृतिक क्रिया है और इसे रोका नहीं जा सकता है, लेकिन कुछ उपाय इन झुर्रियों और लकीरों को हल्का करने में कारगर साबित होते हैं. इतना ही नहीं, यदि सही समय पर आप अपनी त्वचा का ख्याल रखने लगें तो सालों तक त्वचा जवां और निखरी हुई बनी रहती है. कच्चा दूध भी रसोई की ऐसी ही एक चीज है जिसे झुर्रियों को कम करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. यह सेहत ही नहीं बल्कि स्किन के लिए भी कमाल का साबित होता है.

झुर्रियों के लिए कच्चा दूध

दूध में विटामिन ए, विटामिन डी, प्रोटीन, बायोटिन, पौटेशियम और कैल्शियम पाया जाता है. वहीं, पके और कच्चे दूध में कई हद तक फर्क होता है. कच्चा दूध अनपेस्चुराइज्ड होता है और उपरोक्त गुणों से भरपूर भी जिस चलते यह सेहत ना सही लेकिन स्किन के लिए कई गुना बेहतर होता है. आप खासकर झुर्रियों को कम करने के लिए महंगे प्रोडक्ट्स की बजाय इस साधारण से कच्चे दूध को अपने स्किन केयर रूटीन (Skin Care Routine) का हिस्सा बना सकते हैं.

रोजाना चेहरे पर लगाए जाने पर कच्चे दूध में मौजूद पोषक तत्व झुर्रियों और चेहरे की लकीरों को हल्का करने लगते हैं. इसके अलावा, आप कच्चे दूध का मास्क (Milk Mask) भी तैयार कर सकते हैं. इसके लिए कच्चे दूध में केले और अनानास को मसल कर मिलाएं और फिर इसमें अलसी के बीजों का तेल डालें. अब इस मास्क को चेहरे पर तकरीबन आधा घंटा लगा कर रखने के बाद हल्के गर्म पानी से धो लें.

इस मास्क के अलावा कच्चे दूध में पपीते का गूदा, विटामिन ई कैप्सूल, शहद और नींबू का रस मिलाकर भी 20 से 25 मिनट तक लगाया जा सकता है. चेहरे पर हफ्ते में एक बार मास्क लगाना त्वचा के लिए अच्छा होता है.
ये भी हैं फायदे
कच्चे दूध से चेहरे की झुर्रियां तो हटती ही हैं, लेकिन यह चेहरे के लिए एक अच्छे क्लेंजर की तरह साबित होता है. इसे चेहरे की गंदगी हटाने के लिए भी रोजाना लगाया जा सकता है.
कच्चे दूध में 2 चम्मच ओट्स और एक चम्मच भरकर शहद मिलाकर चेहरे पर स्क्रब (Scrub) की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है. यह डेड स्किन सेल्स को हटाने में मदद करता है.
केले के साथ कच्चे दूध को लगाने पर चेहरा मॉइश्चराइज होता है और चेहरे को नमी भी मिलती है.

 

 

 

 

लाइफ स्टाइल /शौर्यपथ/

हर जिम्मेदारी को बिना जताए पूरा करने वाले पिता को थैंक्स कहने और उन्हें स्पेशल फील कराने के लिए हर साल जून महीने के तीसरे रविवार को फादर्स डे मनाया जाता है. इस साल 19 जून को यह दिन मनाया जाएगा. यह दिन है पापा को ये बताने का कि भले ही वो बोलें न बोलें हम जानते हैं कि वे हमसे कितना प्यार करते हैं. उनकी अहमियत हमारे जीवन में क्या है, ये समझाने के लिए यह दिन परफेक्ट है. फादर्स डे के खास मौके पर आप भी अपने प्यारे पापा (Papa) को स्पेशल फील कराने चाहते हैं तो उन्हें कोई कूल सा गैजेट गिफ्ट दे सकते हैं, ऐसे गैजेट इस्तेमाल कर उनका जीवन आसान बन जाए और उसे यूज करने वक्त पापा को आप की याद जरूर आए. आइए जान लेते हैं कुछ कूल गैजेट्स के बारे में जिन्हें आप अपने पापा को गिफ्ट कर सकते हैं.

फादर्स डे पर गिफ्ट देने के लिए गैजेट्स | Gadgets to Gift on Father's Day
स्मार्ट वॉच
पापा तो बच्चों की हर जिद को पूरी करते हैं. स्मार्ट गैजेट्स से लेकर महंगे कपड़ों तक पापा ने बच्चों के लिए सब किया. अब बारी है पापा को सब लौटाने की. इस फादर्स डे पर आप अपने पापा की फिटनेस का ख्याल रखते हुए उन्हें कोई अच्छी सी स्मार्ट वॉच (Smart Watch) गिफ्ट करें.
ट्रिमर
पापा को रोज शेविंग की झंझट से छुटकारा दें और उन्हें कूल बियर्ड ट्रिमर गिफ्ट करें. इस स्मार्ट लुक ट्रिमर से उनकी लाइफ काफी आसान हो जाएगी. अच्छी बात ये है कि ऐसे ट्रिमर चार्ज होकर 60 मिनट तक आराम से चलते हैं.
होम स्मार्ट स्पीकर
आप अपने स्मार्टफोन में गूगल असिस्टेंट से किसी भी तरह का सवाल पूछ सकते हैं जिसके बाद गूगल असिस्टेंट की ओर से आपको इसका वॉइस में जवाब मिल जाता है. वैसे ही आप पापा को गूगल होम स्मार्ट स्पीकर गिफ्ट कर सकते हैं. ये आपके पापा के लिए न्यूज भी पढ़ सकता है और उनके लिए फेवरेट म्यूजिक भी प्ले कर सकता है. इतना ही नहीं मौसम की जानकारी और दोस्तों को कॉल भी लगा सकता है.
इयरबड्स
पापा को कूल और ट्रेंडी फील कराएं और इस फादर्स डे (Father's Day) उनके पुराने इयरफोन को रिप्लेस कर उन्हें नया ईयरबड गिफ्ट करें. इसके जरिए आपके पापा अपने मोबाइल से ब्लूटूथ के जरिए इयरबड से कनेक्ट कर कूल और ट्रेंडी फील कर सकते हैं.
पावर बैंक
ऑफिस का काम हो या कहीं सफर पर जाना हो, फोन की बैटरी जल्द खत्म हो जाती है. ऐसे में पापा के फोन की बैटरी कभी डेड न हो इसलिए आप उन्हें पावर बैंक गिफ्ट में दे सकतें है, निश्चित तौर पर ये उनके काम आएगा और वह इसे
पाकर खूब खुश होंगे.

सेहत /शौर्यपथ/

सुबह की शुरुआत अगर चाय या कॉफी से हो जाए तो पूरा दिन बन जाता है. वहीं शाम को ऑफिस के बाद एक भी इन दोनों में से कोई भी आपको मिल जाए तो दिन भर की थकावट छूमंतर हो जाती है. ये दोनों ही इंस्टेंट एनर्जी ) के लिए बेस्ट हैं. लेकिन आज इस लेख में हम बात करेंगे कॉफी के फायदों के बारे में जिसके बारे में शायद बहुत कम लोगों को पता होगा.

कॉफी पीने के फायदे
ब्रेन करे मजबूत
कॉफी के सेवन से दिमाग भी मजबूत होता है. इसमें पाये जाने वाले पोषक तत्व जैसे एंटीऑक्सीडेंट्स ब्रेन फंक्शन को बेहतर बनाने का काम करते हैं. इसे पीने से भूलने जैसी समस्याओं से भी निजात मिलता है. साइंस डेली डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक कॉफी ध्यान और एकाग्रता को सुधारने में भी मदद करता है.
दिल को रखे स्वस्थ
कॉफी आपके रक्तचाप को कम करके आपके दिल को सेहतमंद रखने का काम करता है. एनआईएच डाट जीओवी (NIH.gov) कॉफी आपके रक्तचाप को कम करके आपके दिल की रक्षा कर सकती है। NIH.gov वेबसाइट पर हाल ही में किए गए एक अध्ययन में पाया गया कि जिन लोगों ने कॉफी का सेवन किया, उनका रक्तचाप डिकैफ़िनेटेड कॉफी पीने वालों की तुलना में कम था। इसके अलावा, नैदानिक अध्ययनों की समीक्षा में पाया गया कि कॉफी पीने से कोरोनरी धमनी रोग से सुरक्षा मिल सकती है.
वजन घटता है
कॉफी पीने से मोटापा तेजी से घटता है, असल में कॉफी में क्लोरोजेनिक एसिड होता है जो कि एंटी ओबेसिटी गुणों से भरपूर होता है.वहीं, ब्लैक कॉफी में कैफीन, थियोब्रोमाइन, थियोफाइलिइन और क्लोरोजेनिक एसिड है, जो बढ़ते वजन को नियंत्रित करता है.
एनर्जेटिक रखती है
सुबह मे एक कप कॉफी का सेवन आपको दिन भर उर्जावान रखने के लिए काफी है. साथ ही इसे पीने से बार भूख लगने की समस्या भी कम होती है. इसमें पाए जाने वाला कैफीन हंगर को कंट्रोल करता है.

नई दिल्ली /शौर्यपथ/

कांग्रेस के सांसदों और नेताओं ने सशस्त्र बलों में भर्ती के लिए केंद्र की नयी अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे युवाओं के प्रति एकजुटता दिखाते हुए रविवार को यहां जंतर मंतर पर ‘सत्याग्रह' किया. कांग्रेस नेताओं और समर्थकों ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की आलोचना की और कहा कि अग्निपथ योजना देश के युवाओं के लिए फायदेमंद नहीं है तथा यह राष्ट्रीय सुरक्षा को भी खतरे में डालती है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा और पार्टी नेताओं-जयराम रमेश, राजीव शुक्ला, सचिन पायलट, सलमान खुर्शीद और अलका लांबा ने ‘सत्याग्रह' में हिस्सा लिया. प्रियंका गांधी ने कहा कि सरकार गरीबों और युवाओं के लिए नहीं, बल्कि बड़े उद्योगपतियों के लिए काम कर रही है.

पायलट ने ‘सत्याग्रह' से इतर पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘योजना को वापस लिया जाना चाहिए.'' उन्होंने प्रदर्शन कर रहे युवकों से हिंसा का सहारा नहीं लेने की अपील करते हुए कहा, ‘‘योजना का विरोध करना उनका अधिकार है लेकिन विरोध शांतिपूर्ण तरीके से किया जाना चाहिए. हिंसा नहीं होनी चाहिए.''

वहीं कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने युवाओं से ‘अग्निपथ' योजना के खिलाफ शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने की अपील की, पार्टी के पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया. प्रियंका गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए किया कहा कि सरकार ने एक ऐसी स्कीम को दे दिया है जो कि इस देश के नवयुवकों को मार डालेगा. यह स्कीम इस सेना को खत्म कर देगी. प्रियंका गांधी के इस बयान का वीडियो न्यूज एजेंसी एएनआई ने पोस्ट किया है.


देश के कई हिस्सों में युवा विवादास्पद रक्षा भर्ती योजना का विरोध कर रहे हैं. पिछले कुछ दिनों में, विभिन्न शहरों और कस्बों से प्रदर्शनकारियों द्वारा रेलवे स्टेशन पर तोड़फोड़ किए जाने, रेलगाड़ियों में आग लगाने और सड़कों तथा रेलवे पटरियों को अवरुद्ध करने की घटनाएं सामने आई हैं. धरना स्थल पर पुलिस और अर्धसैनिक बलों की भारी तैनाती देखी गई. जंतर-मंतर के प्रवेश और निकास द्वार को बंद कर दिया गया है.


गत 14 जून को घोषित अग्निपथ योजना में साढ़े सत्रह साल से 21 वर्ष की आयु के युवाओं को केवल चार साल के लिए भर्ती करने का प्रावधान है, जिसमें से 25 प्रतिशत को 15 और वर्षों तक बनाए रखने का प्रावधान है. बाद में, सरकार ने 2022 में भर्ती के लिए ऊपरी आयु सीमा को 23 वर्ष तक बढ़ा दिया था.

नयी योजना के तहत भर्ती किए जाने वाले कर्मियों को अग्निवीर के रूप में जाना जाएगा. इस योजना का एक प्रमुख उद्देश्य सैन्य कर्मियों की औसत आयु को कम करना और बढ़ते वेतन एवं पेंशन भुगतान में कटौती करना है.

 

 

 

 

Page 6 of 283

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)