
CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
तीसरी लहर से निपटने के लिए युद्व स्तर पर हर ब्लॉक में 50 बेड का ऑक्सीजन वेन्टीलेटर युक्त कोविड सेंटर बनाये जाए-तरुणा बेदरकर
जगदलपुर / शौर्यपथ / आम आदमी पार्टी के बस्तर जिला अध्यक्ष तरुणा साबे बेदरकर ने आज प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि आम आदमी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने महामहिम राज्यपाल और माननीय मुख्यमंत्री को ईमेल के माध्यम से पत्र के द्वारा आग्रह किया है कि कोरोना की तीसरी लहर से निपटने की तैयारी अभी से सरकार को शुरू कर देनी चाहिए।
ततसंबंध में हुपेंडी ने सरकार से आगे कहा कि गत वर्ष कोरोना की पहली लहर के बाद से ही देश और दुनिया के महामारी विशेषज्ञ कोरोना की दूसरी लहर के खतरे की आशंका से केंद्र सरकार को आगाह करते आ रहे थे पर जब भारत में महामारी की दूसरी लहर अपने भयावह रूप में सिर पर आ खड़ी हुई तब उसने केंद्र और राज्य सरकार के तैयारियों की पोल खोलकर रख दी है।
आज जब हम कोरोना की दूसरी लहर का तांडव देख रहे हैं तब देश दुनिया के महामारी विशेषज्ञ तीसरी और चौथी लहर की संभावना को ख़ारिज नहीँ कर रहे हैं।इसका सबसे दुःखद पहलू यह है कि हर नई लहर पहले के मुकाबले ज्यादा ताकतवर होगी।इसके लिए हमें अभी से महामारी के मद्देनजर स्वास्थ्य सुविधाओं को पुख्ता करना ही होगा।
केंद्र सरकार टोटल बजट का लगभग दो प्रतिशत ही स्वास्थ्य के क्षेत्र में खर्च करती है जो भारत जैसे विशाल देश में ऊँट के मुँह में जीरा के समान है।इस बजटीय प्रावधान को कई गुना बढ़ाना पड़ेगा ताकि राज्यों को स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए आधारभूत संरचना हेतु केंद्र का योगदान मिल सके।
इसी प्रकार राज्यों को भी अपने बजट का बड़ा हिस्सा स्वास्थ्य के क्षेत्र में खर्च करना होगा।छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के समय काँग्रेस ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़े बड़े वादे किए थे।स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव के यूनिवर्सल हेल्थ प्लान और सभी मेडिकल कॉलेज को मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में परिवर्तित करने की योजना का क्या हुआ किसी को पता नहीं।अब समय आ गया है कि सरकार अपने घोषणापत्र में किए वादे पूरा करे।
जिला अध्यक्ष तरुणा बेदरकर ने कहा कि कोरोना महामारी की तीसरी लहर से पहले प्रदेश के प्रत्येक ब्लॉक में कम से कम 50बेड का ऑक्सीजन, वेंटिलेटर युक्त हॉस्पिटल बन जाना चाहिए।आपात स्थिति में सामुदायिक भवनों, छात्रावास, स्कूल आदि को हॉस्पिटल में परिवर्तित करने की पूर्व तैयारी की जानी चाहिए ।साथ ही साथ शहर के अंदर जितने भी शादी हेतु भवन है उनके मालिको से बात कर इस हेतु कार्य शुरू कर देना चाहिए और इसके लिए बजट सुरक्षित रखना चाहिए।मेडिकल स्टॉफ की वर्तमान में भी कमी है उसे तत्काल भरा जाना चाहिए और आपात स्थिति में कार्य करने के लिए प्रशिक्षित लोगों की टीम भी बनाई जानी चाहिए।जिस तरह से बस्तर में आंध्र का स्ट्रेन से बस्तर में भारी छति की संभावनाएं एक्सपर्ट के द्वारा बताई जा रही है उसको देखते हुए इन चीज़ों पर जिला प्रशासन संज्ञान ले और मुख्यमंत्री तक बस्तर हेतु हमारी बात पहुचाए।
जगदलपुर / शौर्यपथ / कोरोना वायरस के घातक आंध्र प्रदेश स्ट्रेन को बस्तर जिले में प्रवेश से पहले ही रोकथाम के लिए बस्तर जिले की सभी सीमाओं में कोरोना की जांच कड़ी कर दी गई है। कलेक्टर रजत बंसल द्वारा दिए गए जिले की सभी सीमाओं में अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देशों के बाद सभी यात्री वाहन और मालवाहक वाहनों को रोककर उनमें बैठे यात्रियों, वाहन चालक और उनके सहयोगियों की कोरोना जांच की जा रही है। कलेक्टर बंसल के निर्देश पर जगदलपुर एसडीएम जीआर मरकाम और डॉ आरके चतुर्वेदी ने दरभा और कोड़ेनार स्थित जांच चौकी में पहुंच कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए बस्तर जिला प्रशासन पूरी सतर्कता के साथ कार्य कर रहा है । खासकर नए आंध्र प्रदेश स्ट्रेन को रोकने के बाहर से आने वाले सभी यात्रियों की जांच की जा रही है। मालवाहक वाहनों के वाहन चालक और क्लीनर को भी कोरोना जांच के बाद ही जिले में प्रवेश दिया जा रहा है। इसके अलावा यात्री बसों के सवारियों से कोरोना टेस्ट रिपोर्ट की माँग की जा रही है, रिपोर्ट नहीं होने की स्थिति में स्वास्थ्य जाँच दल द्वारा कोरोना टेस्ट किया जा रहा है। बस्तर जिले की सीमाओं में कोरोना जांच का कार्य चौबीसों घंटे किया जा रहा है। इसके लिए कर्मचारियों की ड्यूटी भी पालियों में लगाई गई है और यहां सुरक्षा व्यवस्था को भी कड़ी कर दी गई है। यहां जांच के बाद पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर कोविड केयर सेंटर और बस्तर जिले के प्रवासी लोंगों का नेगेटिव रिपोर्ट आने पर क्वारन्टीन सेंटर भेजा जा रहा है।
क्वारन्टीन सेंटर में रहने के दौरान नियमों का उल्लंघन किया जाता है, तो उनके खिलाफ महामारी एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है। जिले के भानपुरी जांच चौकी,दरभा जांच चौकी ,धनपुंजी जांच चौकी, कोडेनार और मारडूम जांच चौकी सहित एयरपोर्ट, बस स्टैंड और जगदलपुर रेलवे स्टेशन में कोरोना जाँच किया जा रहा है ।
जगदलपुर / शौर्यपथ / मामले में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे पार्टी के संभागीय सयुंक्त महासचिव नरेंद्र भवानी ने बस्तर जिले में बस्तर पुलिस अधीक्षक जी से निवेदन करते हुए कहा हैं कि दिन रात सेवा दें रहे कोरोना वारियर्स पुलिस कर्मी जो क्या पुरुष व क्या महिला सभी अपना जी जान लगा के कोरोना माहामारी कि रोकथाम में अपना पूरा बल झोंक दिए हैं, ऐसी परिस्थिति में जब लोग घरो में बंद हैं और यह वारियर्स हमारी सुरक्षा में दिन रात बहार तैनात हैं, जिससे संक्रमित होने का पूरा चांस हैं अगर पुलिस कर्मी कोरोना से संक्रमित होता हैं तो महोदय वो वारियर्स कम से कम इलाज हेतु सुनिक्षित जगह में आश्वत होकर इलाज के लिए जा सके वरना जिला में कोरोना इलाज के नाम पर कैसी असुविधाएं हैं .
बताने कि कोई जरुरत नहीं हैं, महोदय बहुत आसानी हैं अस्थाई कोइड अस्पताल बनाने का जहां आयुर्वेदिक तरीको से, अच्छे अच्छे भोजनो से, फल, दूध, काढ़ा, आक्सीजन, एवं जरुरी दवाई ही काफी होगा अगर यह सुविधा पुलिस कर्मियों हेतु अस्थाई कोविड अस्पताल कम से कम 80 बिस्तर वाला बन के त्यार हो जाता हैं तो मै सोचता हु पुरे प्रदेश में यह पहला जिला होगा जहां पुलिस कर्मियों का कोरोना इलाज का जिम्मा स्वयं पुलिस ही उठाती हैं और वो भी बेहद अच्छे गुडवत्ता के साथ महोदय मेरा विनम्र निवेदन होगा इस विषय में विचार करें यदि कोई गंभीर संक्रमित पुलिस कर्मी आये तो अच्छे इलाज हेतु हर जरुरी कदम लिया जाए !
जगदलपुर / शौर्यपथ / वर्तमान कोरोनावायरस संक्रमण को देखते हुए तथा बस्तर सहित पूरे प्रदेश में पत्रकारों के द्वारा अपनी जान को जोखिम में डालकर जिस तरह से खबरों को जनता के सामने ला रहे हैं उसे देखते हुए मध्य प्रदेश, बिहार एवं उड़ीसा राज्य के द्वारा अपने यहां के पत्रकारों को फ्रंट लाइन वर्कर मानते हुए वैक्सीनेशन में प्राथमिकता देने की घोषणा की है
बस्तर जिला पत्रकार संघ के द्वारा विधायक चित्रकोट राजमन बेंजाम के माध्यम से छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी से मांग की गई थी की प्रदेश के पत्रकारों को फ्रंट लाइन वर्कर मानते हुए वैक्सीनेशन में प्राथमिकता एवं अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएं जिसपर विधायक चित्रकोट राजमन बेंजाम ने पत्रकारों की मांगों को जायज मानते हुए उनकी मांग का समर्थन किया है और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी को पत्र लिखकर प्रदेश के पत्रकारों को फ्रंट लाइन वर्कर मानने की अनुशंसा की है . विधायक चित्रकोट राजमन बेंजाम की इस पहल के लिए बस्तर जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष एस करीमुद्दीन एवं सचिव धर्मेन्द्र महापात्र सहित पत्रकारों ने आभार व्यक्त किया है
जगदलपुर / शौर्यपथ / कोरोना काल में बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए जहां लोगों के लिए ऑक्सीजन के साथ रक्त की भी आवश्यकता पड़ रही है। दुर्घटना पीड़ित ,गर्भवती महिला या अन्य मरीजों को भी खून की जरूरत पड़ती है ,ऐसे में अस्पतालों में रक्त की कमी हो रही है इसलिए युवा वर्ग वैक्सीनेशन से पहले रक्तदान लोगों की जिंदगी बचा रहे हैं।
मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी जगदलपुर शहर मंडल के कार्यकर्ताओं द्वारा महारानी हॉस्पिटल पर स्थित ब्लड बैंक में मंगलवार को पूर्व विधायक संतोष बाफना के उपस्थिति में कार्यकर्त्ताओ द्वारा रक्त दान किया गया। नगर मंडल भाजपा जगदलपुर नव युवाओं को ब्लड डोनेशन करने के लिए भी प्रेरित कर रहे हैं और खुद भी रक्तदान कर रहे हैं। संतोष बाफना का कहना है कि युवाओं को आगे आकर ऐसी हालत में अधिक से अधिक ब्लड डोनेट करना चाहिए जिससे कि अस्पताल में सभी मरीजों के लिए ब्लड की उपलब्धता रहे और इस महामारी के दौरान जब भी किसी मरीज को ब्लड की आवश्यकता पढ़े तो उसको समय पर ब्लड चढ़ाया जा सके।
ब्लड की कमी के चलते किसी भी व्यक्ति की मौत ना हो ऐसे में हालत को ध्यान में रखते हुए युवाओं को आगे आकर पर चढ़कर रक्तदान करना चाहिए।नगर मंडल महामंत्री संग्राम सिंह राणा ने कहा 18 वर्ष से अधिक आयु वाले युवाओं को वैक्सीनेशन किया जाएगा। ऐसे में युवाओं से अपील है कि जो भी लोग वैक्सीनेशन करवाने हॉस्पिटल आए ,वह पहले रक्तदान जरूर करें, जिससे कि जो लोग संक्रमण से जूझ रहे हैं, किसी भी तरह की दुर्घटना एवं बीमारी के चलते उन्हें ब्लड की आवश्यकता है उन्हें खून दिया जा सके। नगर उपाध्यक्ष राकेश तिवारी ने कहा हमने हमारे भाजपा संगठन के माध्यम से अब तक विभिन्न तरह की दुर्घटना व बीमारियों से जुझने वाले सैकड़ों लोगों की जान समय रहते बचाई गई है ,ऐसे में सभी लोगों से उम्मीद है कि आप भी रक्तदान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेकर इस महामारी के दौरान लोगों का सहयोग करेंगे। रेडक्रॉस ब्लड बैंक प्रभारी ब्रिजेश शर्मा ने कहा कि लोगों का जीवन बचाने के लिए नव युवाओं को रक्तदान करने की अपील की है। 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को वैक्सीनेशन करवाने से पहले रक्तदान करने की अपील की है
रक्त दान देने वालों में ब्रिजेश शर्मा,गोविंद कुमार साहू,जोली सिंह,शशांक साव,अमित गुप्ता थे
इस अवसर पर कोरोना काल को देखते 144 धारा एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सीमित संख्या में नगर मंडल के पदाधिकारी जिसने उपाध्यक्ष राकेश तिवारी, महामंत्री संग्राम सिंह राणा, कोषाध्यक्ष कमल पटवा,गणेश काले,प्रकाश झा,अखिलेश शुक्ला,डॉ के.के.नाग,महेंद्र पांडेय लेब टेक्नीशियन,अर्जुन आचला,डूमर देवांगन,रोमा सिन्हा,राजेश्वरी साहू लेब टेक्नीशियन,माधवी जोशी,विमल पोया सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।
जगदलपुर / शौर्यपथ / मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के दिए गए संदेश के अनुसार संसदीय सचिव व जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन लॉकडाऊन के दौरान ग्रामीणों के बीच पहुंच रहें हैं और जरुरतमंदों की रोजमर्रा की सामग्री प्रदान कर रहें हैं। इस कोरोना संक्रमण काल में जरुरतमंदों को भोजन सामग्री, मास्क, सेनेटाइजर सहित अन्य सामग्री भी संसदीय सचिव व जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन द्वारा वितरित किया जा रहा है।इसी तारतम्य में जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत संसदीय सचिव व जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन ने कुम्हली, बम्हनी,चोकावाड़ा,धनपुंजी, कस्तुरी, नगरनार व भेजापदर में खाद्यान्न सामग्री प्रदान किया।
संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में छत्तीसगढ़ के संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा दो माह का राशन फ्री देने की शुरुआत की है और ग्रामीण अंचलों में रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत कार्य भी कराये जा रहें हैं। भूपेश बघेल सरकार के निर्देश पर जरुरतमंदों को खाद्यान्न सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है। संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा कि कोरोना से बचाने के लिए मास्क लगाने, सेनेटाइज करने व नियमित रूप से हाथ धोने के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है और सोशल डिस्टेंस का पालन कराया जा रहा है।
कुष्ठरोगियों को भी दिए गए भोजन सामग्री
चोकावाड़ा ग्राम पंचायत में स्थित देवड़ा झाड़ेश्वर के पास रहने वाले दस कुष्ठ रोगी के परिवार की जीविका मंदिर में पूजा पाठ के अनुसार चलती है,ऐसे कुष्ठरोगियों के दस परिवार की आजीविका का साधन छिन गया है और ऐसे परिवार को भोजन सामग्री प्रदान किया गया।
वैक्सीनेशन के लिए कर रहे प्रेरित
संसदीय सचिव रेखचंद जैन खाद्यान्न सामग्री वितरित करने के साथ-साथ जनता को वैक्सीनेशन के लिए भी प्रेरित कर रहें हैं।संसदीय सचिव जैन ने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश सरकार गरीबों को प्राथमिकता देते हुए वैक्सीनेशन किया जा रहा है और टीकाकरण अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जा रहा है। जिन लोगों को वैक्सीनेशन कराने में दिक्कत आ रही है, उन्हें प्रेरित करते हुए वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
यह रहे मौजूद
जनपद पंचायत सदस्य जीशान कुरैशी,हेमेश्वरी नाग, सरपंचगण लैखन बघेल, राजेंद्र बघेल,यशोदा साहनी,बुधसन कश्यप, आईटी सेल प्रदेश महासचिव योगेश पानीग्राही, ब्लाक अध्यक्ष विरेंद्र साहनी, लक्ष्मी भारद्वाज,लक्ष्मण सेठिया, संतोष सेठिया,विजय बिसाई, नीलांबर बघेल, नरेंद्र सानुयल,ओगेस्टीन,बैधनाथ नाग,बुचु राम गोयल, रायधर,कमलोचन, सचिव गण सहित अन्य उपस्थित थे।
जगदलपुर / शौर्यपथ / बस्तर ब्लॉक अन्तर्गत भानपुरी थाना क्षेत्र के ग्राम बड़े आमाबाल में 2 मई एवं 3 मई को 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के टीकाकरण की शुरुआत की गई। जिला स्वास्थ्य समिति के तात्वाधन में आयोजित 18+ टीकाकरण की शुरुआत अंत्योदय कार्ड धारकों से की गयी जिसमें 18 वर्ष से अधिक एवं 45 वर्ष से कम के कुल 161 ग्रामीणों का टीकाकरण किया गया।शासन के योजना अनुसार तीसरे चरण में 18वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को टीकाकरण की शुरुआत 2 मई से प्रारंभ की गयी है। राज्य सरकार ने उपलब्ध वेक्सीन की कमी एवं भीड़ ना हो इसलिए अन्त्योदय कार्ड धारकों से टीकाकरण की शुरुआत की है। बता दें कि इसके बाद अगले चरण में बीपीएल कार्ड धारकों को टीकाकरण किया जायेगा।
टीकाकरण केन्द्र में टीकाकरण की जानकारी लेने एसडीएम गोकुल रावटे भी पहुंचे,पंचायत इंस्पेक्टर दिनेश साहू एवं एबीओ सुशील तिवारी सुबह से पहुंच कर बनायी व्यवस्था . दिनेश साहू एवं सुशील तिवारी के द्वारा बड़े आमाबाल केन्द्र में टीका सभी हितग्राहियों को लगे इसके लिए सुबह से ही समुचित व्यवस्था करवाया गया ,केन्द्र मे पहले दिन 111 एवं दूसरे दिन 50 लोगों को टीका लगा, टीका लगने के दौरान सभी ने सोशल डिसटेंस का पालन किया।वहीं व्यवस्था के लिए भानपुरी के पुलिस जवान भी केन्द्र में उपस्थित रहे। टीकाकरण करवाने में सरपंच नंदकिशोर बघेल,प्रिसिंपल साहू सचिव विदयाधर नेताम, आयतू राम एवं पंच दया राम दिवान ने बेहतर कार्य किया .
बता दें कि टीकाकरण केन्द्र हायर सेकेंडरी स्कूल के प्रिसिंपल कृष्णा साहू स्वयं केन्द्र में रहकर लोगों को टीका लगवाने हेतू प्रेरित करते नजर आये, पूरे दिन वे टीकाकरण में लगे कर्मचारीयों के चाय पानी की व्यवस्था करवाते रहे,टीकाकरण के लिए दयाराम दिवान ने घर घर जाकर लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया,
टीकाकरण में वेक्सीन कर्मी डॉ रोशन वर्मा,कमला कश्यप, जी तेता, के साथ ही जी एल सारथी, मुरारीप्रसाद पांडेय,झुनकी बन्छोर,नबीना भारती, रमली मंडावी,उजरबती नाग, मंगलबती नाग, सरिता कश्यप, गजमती बघेल, प्रेम कश्यप, रामगोपाल पैकरा,अनंत सांडिल्य,भेसज पांडेय ने टीका लगवाने के साथ ही लोगों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शांति दिवान, प्रेमबती नेगी, कलसी पटेल, बबीता बघेल, दयमती कश्यप, बुदनी बघेल के साथ ही मितानीन बबीता पटेल, मीना बघेल, सतो कश्यप एवं डमरू दिवान ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई इन्होंने गांव के पारा-पारा जाकर लोगों को टीका लगवाने हेतू केन्द्र लेकर लाने में सहयोग किया।
जगदलपुर / शौर्यपथ / कोरोना वायरस के चलते 6 मई तक बढ़ाए गए लॉकडाउन की वजह कई लोग बेरोजगार हो गए हैं. बिगड़ी परिस्थितियों के चलते कई लोगों के पास राशन तक नहीं है. ऐसे में कई संस्थाएं ज़रूरतमंदों की मदद को आगे आई हैं,ज़रूरतमंद भूखे न रह पाएं इसलिए जगदलपुर और आसपास ग्रामीण इलाकों में युवा गणेश उत्सव समिति माँ दुर्गा चौक समिति के सदस्यो द्वारा जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाई जा रही है.समिति द्वारा चावल,दाल,सोयबीन बड़ी,तेल,मसाले,सब्जी एवम जरूरत के समान की किट तैयार की गयी है जो जरूरमन्दों तक समिति के सदस्यों द्वारा पहुंचाई जा रही है। अभी तक 150 से अधिक परिवारों तक मदद पहुँचाई जा चुकी है।समिति के सदस्यो द्वारा ड्यूटी में तैनात पुलिस वालों को प्रतिदिन शीतल पेय भी वितरण किया जा रहा है।युवा गणेश उत्सव समिति माँ दुर्गा चौक के सदस्य अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन कर रहे है इससे पूर्व समिति ने रक्तदान शिविर व पर्यावरण के प्रति जागरूकता अभियान का भी आयोजन किया था।
युवा गणेश उत्सव समिति के अध्यक्ष मयंक नत्थानी का कहना है कि संकट की इस घड़ी में सभी को एक दूसरे का साथ देना चाहिए,आज सभी परेशान है पर हमारे बीच कुछ वो लोग है जो जरूरमंद है समिति के सदस्य उन जरूरमन्दों तक राशन किट पहुँचाकर उनकी मदद कर रहे है।इस कार्य मे कमल नागवानी,विलास देवांगन,करन बजाज,विशाल पांडेय,मयंक दास,रोहित पवार,साई रायवलसा,बंटी वासवानी,आदर्श तिवारी,मोहसिन खान,श्रीराम रायवलसा,भावेश यादव,मीनू यादव ,आयुष शाहीअपना योगदान दे रहे है।
जगदलपुर / शौर्यपथ / शहर में अपने आप को पत्रकार और पुलिस अधिकारी बताकर वाहनों की अवैध रूप से चेकिंग कर पैसे उगाही करने वाले 02 आरोपियों को बोधघाट पुलिस गिरफ्तार करने में सफल हुई है । ग्राम करकापाल में एक ट्रेक्टर चालक सुखराम कश्यप को ट्रेक्टर ट्राली में ईंटा लेकर जाते समय 02 लोंगो द्वारा अपने आप को पत्रकार और पुलिस अधिकारी होना बताकर ’’ट्रेक्टर के कागजात नहीं है कहकर अवैध रूप से 5,000/- रूपये की माॅग किया गया एवं ट्रेक्टर चालक के द्वारा पैसा नहीं है बाद में लाकर देने की बात कहने पर उसी शाम को माड़िया चैक पर वाहन चालक सुखराम कश्यप से 400/- रूपये अवैध रूप से लिया गया था।
मामले में ट्रेक्टर स्वामी विश्वेश्वर राव के रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्व धारा – 384, 419, 420, 34 भादवि0 का अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया !मामले में विवेचना के तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी शंकर सिंह उर्फ सोनू एवं प्रमोद कंवर की पहचान की गई एवं 02 संदिग्ध आरोपियों को पकड़ा गया जिन्होंने पूछताछ पर अपना नाम शंकर सिंह उर्फ सोनू एवं प्रमोद कंवर होना बताये एवं अपना जुर्म स्वीकार किये है एवं आरोपी शंकर सिंह अपने आप को बस्तर किरण का पत्रकार कहकर अवैध रूप से वाहनों से चेकिंग के नाम पर पैस वसूलना एवं आरोपी प्रमोद सिंह कंवर पूर्व में बस्तर जिले में आरक्षक के पद पर पदस्थ होना एवं अगस्त 2020 में उक्त पूर्व आरक्षक को सेवा से पृथक कर देना बताया गया है । मामले में दोनों आरोपियों के कब्जे से 400/- रूपये नगद, 02 नग मोबाईल, छत्तीसगढ़ पुलिस लिखा हुआ पर्स जप्त किया गया है । मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर रवाना किया जा रहा है ।
नगर पुलिस अधीक्षक – हेमसागर सिदार
बिना कागजात के गाड़ी चलाने का धौंस देकर 400 रूपये का किया गया था उगाही,आरोपी शंकर सिंह अपने आप को बस्तर किरण का पत्रकार बताकर करता था उगाही,आरोपी प्रमोद कंवर जिला पुलिस बस्तर का बर्खास्तशुदा आरक्षक है