
CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
जगदलपुर / शौर्यपथ / छत्तीसगढ़ के बस्तर में आतंक के खिलाफ जवानों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। सुरक्षाबलों ने बीजापुर, सुकमा और दंतेवाड़ा सीमा से लगे परलगट्टा-बेंनपल्ली के जंगल में शनिवार को हुई मुठभेड़ में एक नक्सली को ढेर कर दिया है। यह कार्रवाई DRG जवानों द्वारा की गई है। मौके से दंतेवाड़ा DRG ने मारे गए नक्सली का शव भी बरामद किया है।
इसके अलावा मौके से 2 हथियार, 5 किलो का IED, हैंड ग्रेनेड और माओवादियों के कैम्प सामग्री बरामद किए हैं। सुरक्षाबल मौके पर बड़े कैडर के नक्सली लिंगा और शंकर के होने की सूचना पर सर्च ऑपरेशन चलाए हुए हैंं। फिलहाल मरने वाले माओवादी की पहचान अब तक नहीं हो सकी है।
मामले को लेकर एसपी डॉ.अभिषेक पल्लव ने बताया कि परलगट्टा-बेंनपल्ली गांव में नक्सली लगातार ग्रामीणों पर सुकमा-बीजापुर बार्डर पर सिलगेर पर बने जवानों के कैंप का विरोध करने का दबाव बना रहे हैं। इस बात की सूचना मिली थी,जिस पर DRG की एक टुकड़ी मौके पर गई थी। एसपी ने यहां भी बताया है कि मौके पर 30 से 40 की संख्या में नक्सली मौजूद थे।
जंगल की आड़ लेकर भाग निकले नक्सली
एसपी ने बताया कि दोपहर करीब 12.30 बजे जैसे ही जवानों की टोली मौके पर पहुंची, जगरगुण्डा एरिया कमेटी के नक्सली गोलियां चलाने लगे। जिस पर जवाबी कार्रवाई की गई और सर्च करने पर मौके से एक नक्सली का शव बरामद किया गया है। जबकि जंगलों की आड़ लेकर अन्य नक्सली मौके से फरार हो गए। पुलिस के मुताबिकज गरगुण्डा एरिया कमेटी सदस्य लिंगा और बासागुड़ा एलओएस कमांडर शंकर घटनास्थल पर मौजदू हैं। जिसके चलते आसपास के इलाके में सर्चिंग जारी है। नक्सली लिंगा और शंकर कई नक्सली हमलों में शामिल रहे हैं।
बस्तर में इन दिनों क्या हो रहा है
दरअसल, छत्तीसगढ़ के सुकमा-बीजापुर बार्डर पर सिलगेर में जवानों का कैंप बनाया गया है। ग्रामीण इसी कैंप का विरोध कर रहे हैं। गांववालों का आरोप है कि फोर्स ने हमारे जल, जंगल, जमीन पर कब्जा किया है। इसे लेकर गांव में नाराजगी है और वे इसके विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं ।
जिसके चलते 5 दिन पहले यहां पर फायरिंग हो गई। फायरिंग में 3 लोग मारे गए हैं। जबकि कई घायल हुए हैं। मारे गए लोगों की पहचान स्थानीय ग्रामीणों के रूप में हुई है। वहीं ग्रामीणों का दावा है कि फायरिंग में और भी ग्रामीण मार गए हैं। परलगट्टा-बेंनपल्ली में हुई मुठभेड़ को लेकर एसपी ने कहा है कि नक्सली यहां सिलगेर में बन रहे कैंप का विरोध करने के लिए ग्रामीणों पर दबाव बनाने पहुंचे थे।
जगदलपुर / शौर्यपथ / आधुनिक भारत के निर्माता राजीव जी के पुण्यतिथि पर बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी ( शहर ) ने टीकाकरण कार्यक्रम के तहत मेरा बूथ कोरोना मुक्त का अभियान चलाकर 18 वर्ष से अधिक लोगो को टीकाकरण लगाए जाने हेतु प्रेरित कर भारतरत्न राजीव गांधी जी को दी श्रद्धांजलि.
पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न राजीव गांधी जी के बलिदान को निष्ठा व श्रद्धा के साथ आतंकवाद विरोध दिवस के रूप में कोविड 19 के नियमों का पालन करते हुए बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी (शहर) अध्यक्ष राजीव शर्मा ,संसदीय सचिव व विधायक रेखचन्द जैन, महापौर सफिरा साहू ,सभापति कविता साहू सहित जनप्रतिनिधियों व पदाधिकारियों की गरिमामय उपस्थिति में संचार क्रांति व आधुनिक भारत के निर्माता पूर्व प्रधानमंत्री स्व.राजीव गाँधी जी के पुण्यतिथि के अवसर पर चौथे चरण में चलाए जा रहे टीकाकरण कार्यक्रम के तहत मेरा बूथ करोना मुक्त अभियान चलाते हुए उनका पंजीयन किया जाना सुनिश्चित कर कोरोना को हराने में अपना साथ देने सहित ज्यादा से ज्यादा लोगों को पंजीयन कराने की अपील की , जिससे आसानी से कोरोना से जंग जीता जा सके , इस महामारी कोरोना वायरस से बचाव हेतु सावधानी बरतते हुए स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने की सलाह देकर पुण्यतिथि के चौथे चरण के इस कार्यक्रम में सहभागी बनकर कांग्रेस की भूपेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे टीकाकरण लगाए जाने हेतु प्रेरित करते हुए अधिक से अधिक पंजीयन कराये।
तत्पश्चात उपस्थित नेताओं ने व्यक्त किया कि प्रदेश सरकार के द्वारा प्रदेशवासियों के मंशानुरूप 18 वर्ष के अधिक के लोगों का निःशुल्क टीकाकरण अभियान प्रदेवासियों को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से किया जा रहा है जो एक ठोस और निर्णायक कदम है ,18 वर्ष से अधिक के लोगों को टीकाकरण का निर्णय लेते हुए जो कदम उठाया वह सराहनीय और स्वागत योग्य है कांग्रेस की भूपेश सरकार के द्वारा जनहानि को ध्यान में रखकर यह उठाया गया कदम 18 वर्ष से अधिक के लोगों के लिए मील का पत्थर साबित होगी तथा उस उम्र के लोग अपने आप को इस बीमारी से सुरक्षित महसूस करते हुए राहत की सांस लेंगे स्वास्थ्यगत के प्रति सजग रहने का संदेश देकर टीकाकरण अभियान में अधिक से अधिक लोगों को सहभागी बनने का आह्वान किया है वैक्सीन की उपयोगिता आने वाले समय में हर शख्स को होगी भूपेश सरकार की दूरदर्शिता ने अपने प्रदेश के लोगों को निशुल्क राहत पहुंचाने का जो कदम उठाया है व रचनात्मक है प्रदेश के मुखिया होने के नाते कोरोना से जंग जीतने के लिए वह कदम उठाने के लिए तैयार है जो लोगों को सुरक्षित रख सके और जंग जीतने में कारगर साबित हो वैश्विक महामारी कोरोनाकाल के विषम परिस्थितियों में जनमानस ने जो मानवता व इंसानियत के साथ एकजुटता का जो परिचय दिया है वह तारीफे काबिल है उसके लिये हमारी सरकार प्रदेश की जनता का शुक्रिया अदा करती है क्योंकि इन हालातों और ऐसे परिस्थितियों में आपने जो साहस दिखाया उसके लिए हम आपके हमेशा ऋणी रहेंगे।
जगदलपुर / शौर्यपथ / बस्तर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष और विधायक बस्तर लखेश्वर बघेल ने कहा है कि टूलकिट मामले में भाजपा का षड्यंत्र उजागर होने के बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह के चेहरे में लगी कालिख़ को धोने के लिए भाजपा गिरफ्तारी की सियासी नौटंकी कर रही है। जिसे भाजपा के सभी नेताओं का समर्थन भी प्राप्त नहीं हो सका है क्योंकि बस्तर जिले में इनके द्वारा कहा गया था कि जिला मुख्यालय में तीन थानों पर अलग-अलग गिरफ्तारियां दी जाएंगी लेकिन जिला मुख्यालय में महज एक थाने में अपनी गिरफ्तारी देकर,भाजपा द्वारा मात्र खानापूर्ति की गई थी।
प्राधिकरण अध्यक्ष लखेश्वर बघेल ने कहा है कि भाजपा ने ष़डयंत्रपूर्वक जाली दस्तावेज के माध्यम से कांग्रेस पार्टी की छवि को धूमिल करने के कूट रचना की थी जिसका पर्दाफाश होने के बाद भाजपा सकते में है। भाजपा नेताओं की काली करतूत का राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पर्दाफाश हो गया है। देश और दुनियाँ भाजपा की चाल चरित्र को पहचान चुकी है। झूठे एवं जाली दस्तावेज जारी करने वाले भाजपा नेताओं के पोस्ट में ट्वीटर ने मैनिपुलेटेड मीडिया लिख कर जनता को एलर्ट कर दिया है जिसे हटाने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ट्विटर पर दबाव डाल रही है। इसके अलवा बीबीसी,आल्ट न्यूज़,एनडीटीवी सहित कई स्वतंत्र एवं निष्पक्ष विश्वसनीय एजेंसियों ने भी भाजपा नेताओं के झूठ का पर्दाफाश किया है। टूलकिट मामले में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा सहित मोदी सरकार के ज़िम्मेदार कई मंत्री बेनकाब हो गये हैं।
छत्तीसगढ़ में भाजपा नेताओं के खिलाफ टूलकिट मामले में एफआईआर तक दर्ज हो चुकी है।भाजपा नेताओं ने पेंडमिक एक्ट का भी उल्लंघन किया है। जिस विश्वास के साथ जनता ने भाजपा को चुना, बीते 7 साल में मोदी सरकार देश की जनता के विश्वास पर खरा उतर नही पाई है। आज भी भाजपा, मोदी सरकार की असफलताओं को छुपाने के लिए, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गिरती मोदी की छवि को बचाने के लिए आदत अनुसार टूलकिट के माध्यम से फर्जी दस्तावेज की कूटरचना कर कांग्रेस पार्टी की छवि धूमिल करने का प्रयास कर रही है।
बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल ने कहा है कि टूलकिट के सहारे ही मोदी प्रधानमंत्री बने थे और 7 साल की सत्ता के बाद एक बार फिर मोदी सरकार की गिरती साख और जनता के बढ़ते आक्रोश से बचने भाजपा टूलकिट का ही सहारा ले रही है। 2014 लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने टूलकिट बनाकर जनता को गुमराह करने का काम किया। अच्छे दिन आएंगे,15 -15लाख खाते में आएगा, पेट्रोल डीज़ल के दाम सस्ते होंगे, महंगाई खत्म होगी, 2 करोड़ रोज़गार प्रतिवर्ष मिलेगा, किसानों को स्वामीनाथन कमेटी की सफारिश के अनुसार लागत मूल्य का डेढ़ गुना धान का समर्थन मूल्य मिलेगा, सस्ते दरों में रासायनिक खाद दिए जाएंगे सहित अनेक लोक लुभावने बातें कही गई जिससे जनता भ्रमित हो गई और भाजपा के झूठ में फंस गई। आज जनता मोदी सरकार के भारी भरकम टैक्स, मुनाफाखोरी, रासायनिक खादों की कीमत में वृद्धि, बढ़ती महंगाई, बिकती राष्ट्र की संपत्ति, बढ़ती बेरोजगारी,महामारी मामले में असफलताओं को लेकर आक्रोशित है और जनता के आक्रोश को दबाने आरएसएस, भाजपा फिर एक बार टूलकिट का सहारा ले रही है लेकिन इस बार भाजपा पूरी तरीके से बेनकाब हो गई है।
जगदलपुर / शौर्यपथ /टूल किट मामले में भाजपा के राष्ट्रिय प्रवक्ता संबित पात्रा के उपर हुए एफआईआर के विरोध में आज छत्तीसगढ़ के सभी चार सौ थाने में भाजपा कार्यकर्ताओ धरना प्रदर्शन किया . ईसी कड़ी में बस्तर के जिला मुख्यालय जगदलपुर कोतवाली थाना के सामने भी भाजपा के दिग्गज नेताओं ने अपना विरोध दर्ज करवाते हुए प्रदर्शन किया जिसमें पूर्व विधायक संतोष बाफना सहित सुधीर पांडे , वेदांत दिक्षित , संतोष त्रिपाठी , लक्ष्मी कश्यप आदि अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे
जगदलपुर / शौर्यपथ / सूरजपुर के कलेक्टर को हटाए जाने के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्णय को क्रेडा अध्यक्ष मिथिलेश स्वर्णकार ने भाजपा और कांग्रेस की विचारधारा के बुनियादी फ़र्क का परिणाम बताया है।
क्रेडा अध्यक्ष मिथिलेश स्वर्णकार ने कहा है कि कांग्रेस के ढाई साल और भाजपा के राज के पन्द्रह साल का बुनियादी फर्क साफ दिखने लगा है। सूरजपुर कलेक्टर को हटा कर मुख्यमंत्री ने बता दिया कि छत्तीसगढ़ में प्रशासनिक अराजकता और प्रशासनिक आतंक का वह युग बीत चुका है। जिसका उल्लेख स्वयं तत्कालीन भाजपा नेता स्व. दिलीप सिंह जूदेव और पूर्व सांसद रमेश बैस अनेकों बार कर चुके हैं। रमन राज में जनता से व्यव्हार का आलम यह था कि थाने में लोगों की हत्याएं हो जाती थी पर कार्यवाहियां नहीं होती थीं। सूरजपुर की घटना पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तत्काल संज्ञान लिया,रात की घटना थी और बिना कोई विलंब के कलेक्टर को सुबह ही हटा दिया गया।मुख्यमंत्री ने पीड़ित बच्चे और उनके परिजनों से खेद व्यक्त किया और बच्चे को नया मोबाइल दिलवाने के आदेश दिये।
क्रेडा अध्यक्ष ने कहा है कि रमन राज के 15 साल के कुशासन में प्रशासनिक आतंकवाद चरम पर था। मूलमुला की घटना छत्तीसगढ़ वासी आज तक भूले नहीं है, किस प्रकार से सतीश नोरगे नामक युवक को थाने में पीट-पीटकर मार दिया गया था। मुंगेली के धन्नू बांधे को कवर्धा थाने में पीट-पीटकर मारने के बाद बताया गया था कि ट्रांसफार्मर में चढ़ने से करेंट लगने से मौत और बलौदा बाजार के सुहेला के राम कुमार ध्रुव की पुलिस प्रताड़ना की मौत भी सर्वविदित है। मीना खलखो और मड़कम में मामले में अंतरराष्ट्रीय मीडिया में किरकिरी होने के बावजूद रमन सरकार लीपापोती मोड से बाहर ही नहीं निकल पाई थी।इसके विपरीत प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने त्वरित निर्णय लेकर अन्याय के विरुद्ध प्रदेश सरकार की मंशा स्पष्ट कर दी है।
जगदलपुर / शौर्यपथ / छत्तीसगढ़ शिक्षा मंडल ने हाई स्कूल कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा रिजल्ट दिनांक 19 मई को घोषित की है जिसमें बच्चों व उनके माता-पिताओं में इस वर्ष परीक्षा फल की घोषणा से न खुशी न गम की स्थिति झलक रही है ।वहीं बच्चों में भी खुशी रहते हुए भी उदासी की सूरत बनी हुई है कारण है बच्चों में उनकी भविष्य की चिंता ,जो लाजिमी है।
बच्चें कक्षा 11वीं में अपने पूर्व ज्ञान एवं रुचि अनुसार विषय चयन करते हैं।विगत कक्षा 9वीं में व इस वर्ष भी कोविड-19 महामारी की वजह से दसवीं बोर्ड परीक्षा के बच्चों को जनरल प्रमोशन दे दिया गया है जिसमें सभी बच्चें सौ प्रतिशत उत्तीर्ण हुए हैं और उनके सामने विषय चयन को लेकर उहापोह की स्थिति बनी हुई है । माता-पिता भी यह निर्णय लेने में सक्षम नजर नहीं आ रहे हैं कि अपने पाल्य को योग्य विषय चयन हेतु सलाह मशवरा दे ।
इस संबंध में करीतगांव शासकीय उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय के विज्ञान व्याख्याता रियाज़ अली ने दसवीं बोर्ड की परीक्षा उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं एवं उनके पालकों को अपने कैरियर काउंसलिंग के माध्यम से बच्चों के विषय चयन हेतु मार्गदर्शन कर जो समस्या हैं उन्हें दूर करने के लिए ऑनलाइन कक्षाओं में विशेष होस्ट बनकर बच्चों का विशेष मार्गदर्शन कर रहे हैं उनके द्वारा बनाए गए यूट्यूब चैनल https://youtu.be/OId67Msx-bE लिंक में कक्षा दसवीं के पश्चात विद्यार्थियों को किस विषय संकाय में प्रवेश करना है। विद्यार्थीयों के उनकी विशेषताओं व आयामों के तहत रूचि व सोद्देश्यता को ध्यान रख अमूर्त अवधारणा को मूर्त रूप दें विशेष करियर काउंसलिंग के माध्यम से मार्गदर्शन कर रहे हैं। जो बच्चों में खुशी के साथ विषय चयन हेतु मार्ग प्रशस्त कर रही है जो पालकों के साथ-साथ शिक्षकों के लिए भी राहत भरी एवं हित जन्य प्रदर्शित हो रहा है ।
इससे पूर्व भी शिक्षक रियाज़ अली के द्वारा विषय अंतर्गत कक्षा अनुरूप यूट्यूब चैनल के माध्यम से विज्ञान संबंधी जिज्ञासाओं को शांत करने बाबत विशेष वीडियो प्रेषित की जा चुकी है एवं कबाड़ से जुगाड़ के तहत भी विभिन्न वैज्ञानिक मॉडलों का भी प्रदर्शन किया जा चुका है शिक्षक को शिक्षा विभाग के आला अधिकारी तथा विद्यालयों द्वारा विशिष्ट सम्मान प्रशंसा व निजी शैक्षणिक संस्थाओं से विशेषतः विज्ञान जागरूकता संचार हेतु व्याख्यान निमंत्रण प्राप्त होती रही है। हम इनके इस छात्र हितकर भावना एवं सदकार्यों के आगामी व्याख्यान व कैरियर काउंसलिंग कि शुभकामनाएं प्रेषित करते हैं।
युवतियाँ एवं महिलाएं निःसंकोच कर रहीं हैं दीदियों को कॉल
अब तक 500 से अधिक सैनेट्री पैकेट जरूरतमंदों तक पहुंचा चुके हैं
इस बार युवतियों एवं महिलाओं को हो रही परेशानी को देखते हुये पब्लिक वॉइस की महिला विंग-वुमेन वॉइस ने "पैड दीदी" समूह का गठन किया था जिनके माध्यम से जरूरतमंदों युवतियों और महिलाओं तक सैनेट्री पैड पहुंचाया जा रहा है ।
इनका मिल रहा निरंतर सहयोग
सामाजिक संस्था चेतना चाइल्ड एंड वीमेन वेलफेयर सोसाइटी, आर्य प्रेरणा समिति, ट्राइबल टोकनी, ओसियन ब्यूटी पार्लर बाला जी वार्ड सहित अनेकों सामाजिक संगठनों एवं व्यक्ति
जगदलपुर/ शौर्यपथ / जब कुछ कर गुजरने का इरादा ..संकल्प में बदलता है तो फिर जीत तय है..इन दिनों सारे तरह के नकारात्मकता को दफन कर जो सड़कों पर दुसरो के लिए दौड़ रहें है ..उन्हें देखिये...यह महामारी कितना भी कुछ कर ले उसका हारना तय है..इसी तरह कोरोना के खिलाफ बस्तर में पब्लिक वॉइस मैदान में लगातार डटी है । वर्तमान संकट के साथ लॉकडाउन ने अच्छे-अच्छों की कमर तोड़कर रख दी है। इस विकट परस्थिति से हर वर्ग संघर्ष कर रहा है। लोगों तक राहत पहुँचें इसके लिए अनेकों सामाजिक, राजनीतिक और गैर-राजनितिक संगठन अपने-अपने स्तर पर जुटे हुये हैं।
क्षेत्र की सक्रिय सामाजिक संगठन पब्लिक वॉइस भी पिछले वर्ष के लॉकडाउन की तरह इस वर्ष भी जरूरतमंद परिवारों तक सात से दस दिनों का सूखा राशन एवं अन्य दैनिक उपयोगी सामग्री पहुँचा रही है। पब्लिक वॉइस के सदस्य इसके अलावा दवाइयाँ एवं अन्य जीवन उपयोगी सामग्रियां भी प्राप्त कॉल के आधार पर पहुंचा रहे हैं।
विगत सप्ताह से जरूरतमंद युवतियों एवं महिलाओं को हो रही परेशानी को देखते हुये पब्लिक वॉइस की महिला विंग-वुमेन वॉइस ने "पैड दीदी" समूह का गठन किया था जिनके माध्यम से जरूरतमंदों युवतियों और महिलाओं तक सैनेट्री पैड पहुंचाया जा रहा है। इस अतिआवश्यक व पुनीत कार्य में सामाजिक संस्था चेतना चाइल्ड एंड वीमेन वेलफेयर सोसाइटी, आर्य प्रेरणा समिति, ट्राइबल टोकनी, ओसियन ब्यूटी पार्लर बाला जी वार्ड सहित अनेकों सामाजिक संगठनों एवं व्यक्ति विशेषों का सहयोग प्राप्त हो रहा है।
पब्लिक वॉइस की सदस्या रेखा पारिया और ज्योति गर्ग ने बताया कि हम प्राप्त कॉल के आधार पर जरूरतमंद महिलाओं तक सैनेट्री पैड के पैकेट पहुंचा रहे हैं। महिलाएं संकोचवश शायद फ़ोन नही कर रहीं थी पर जैसे ही इस बात का प्रचार-प्रसार किया गया कि पहचान गोपनीय रखी जायेगी तो अब लगातार कॉल्स आ रहे है। उन्होंने आगे कहा कि यह कठिन समय हैं सभी को मिलकर इस बड़ी महामारी से लड़ना होगा।
बताना लाजमी है कि लॉकडाउन-2 के पहले सप्ताह से ही पब्लिक वॉइस की टीम जरूरतमंदों को जरूरत के तमाम रसद पहुंचाने को यथासंभव प्रयास कर रही है और इसी दौरान टीम के महिला सदस्यों को जरूरतमंद महिलाओं ने सैनिटरी पैड्स भी उपलब्ध कराने को बात कही थी जिसे देखते हुए वूमेन वॉइस ने "पैड दीदी" का गठन किया और शुरू हो गए कॉल्स के आधार पर घर पहुंच कर पैड्स उपलब्ध कराना। उल्लेखनीय है कि पैड दीदी ने अब तक 5 सौ अधिक युवतियों और महिलाओं तक पैड्स के पैकेट्स पहुंचा चुके हैं।
नरेन्द्र भवानी की रिपोर्ट
जगदलपुर / शौर्यपथ / छत्तीसगढ़ सर्व सेन समाज के प्रदेश महामंत्री एवं कार्यवाहक जिला अध्यक्ष किशन सेन के द्वारा बस्तर कलेक्टर एवं जगदलपुर विधायक को छत्तीसगढ़ सर्व सेन समाज की ओर से ज्ञापन सौंपा गया कलेक्टर से सेन समाज के प्रदेश महामंत्री ने दुकान खोलने की परमिशन मांगी उन्हें बताया गया सेन समाज के लोग कई किराए के मकान में रहते हैं दुकान भी किराए का है कुछ बड़े बुजुर्ग बीमार भी रहते हैं और यह मेन सीजन में लॉकडाउन हो जाने से ऐसे परिवार के ऊपर आर्थिक बॉस का भार बढ़ जाता है कई लोग कर्जे में लद जाते हैं विधायक महोदय जगदलपुर से भी मुलाकात ठीक है ज्ञापन सौंपा गया जिसमें उन्होंने सरकार के हाथ खाली होने का रोना रोया मैंने अपने जेब से दो करोड़ कुछ लाख बेचने के लिए सरकार को दिया है मैं किसी को कुछ नहीं दे सकता झूठा आश्वासन नहीं दे सकता उन्होंने ऐसा कहा जब उनसे पूछा गया कि क्या आप ज्ञापन लेंगे या नहीं उन्होंने कहा ज्ञापन दे दीजिए ले लूंगा मुख्यमंत्री तक बात पहुंच आऊंगा मुलाकात के वक्त प्रदेश महामंत्री किशन सेन बस्तर जिला सचिव महेंद्र श्रीवास लोचन सेन तरुण सेन वीरेंद्र सेन पूनम सेन सुनील सेन उपस्थित थे
जगदलपुर बस्तर / शौर्यपथ / कोरोना काल की इस कठिन परिस्थिति में ग्राम मोंगरपाल से भटक कर 75 वर्षीय वृद्धि बुजुर्ग बुधसिंह ठाकुर पिता अर्जुन सिंह जगदलपुर दलपत सागर के समीप पहुँच गए थे।
उसी दौरान टेस्टिंग में बैठे स्वस्थ्या कर्मचारी एवम पुलिस विभाग के अधिकारियों की नज़र इन पर पड़ी जिसके बाद पूछताछ करने पर उक्त बुजुर्ग से यह जानकारी मिली कि वो कल से भटकते हुए जगदलपुर पहुच गए एव कोई उनकी मदद करने वाला नही मिला जिसके बाद वो दलपत सागर के पास ही बैठ गए ततपश्चात मौके पर मौजूद पुलिस के अधिकारी के द्वारा उक्त बुजुर्ग को सकुशल उनके घर तक पहुचाने के लिए पुलिस की वाहन में ही रवाना किया गया
ईन दिनों अनेको समाजसेवी संगठनो के द्वारा मानव सेवा पशु सेवाएं लगातार कर इंसानियत का परिचय दिया जा रहा है .बस्तर पुलिस के द्वारा किए गए ईस नेक कार्य की हम सराहना कर उन्हें ईस नेक काम के लिए बधाई देते है।
