March 13, 2025
Hindi Hindi
Uncategorised

Uncategorised (32645)

अन्य ख़बर

अन्य ख़बर (5860)

धर्म संसार / शौर्यपथ / प्रभु यीशु के जन्म की ख़ुशी में मनाया जाने वाला क्रिसमस का त्योहार पूरी दुनिया में मनाया जाता है। यह त्योहार कई मायनों में बेहद खास है। क्रिसमस को बड़ा दिन, सेंट स्टीफेंस डे या फीस्ट ऑफ़ सेंट स्टीफेंस भी कहा जाता है। प्रभु यीशु ने दुनिया को प्यार और इंसानियत की शिक्षा दी। उन्होंने लोगों को प्रेम और भाईचारे के साथ रहने का संदेश दिया। प्रभु यीशु को ईश्वर का इकलौता प्यारा पुत्र माना जाता है। इस त्योहार से कई रोचक तथ्य जुड़े हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में।
क्रिसमस ऐसा त्योहार है जिसे हर धर्म के लोग उत्साह से मनाते हैं। यह एकमात्र ऐसा त्योहार है जिस दिन लगभग पूरे विश्व में अवकाश रहता है। 25 दिसंबर को मनाया जाने वाला यह त्योहार आर्मीनियाई अपोस्टोलिक चर्च में 6 जनवरी को मनाया जाता है। कई देशों में क्रिसमस का अगला दिन 26 दिसंबर बॉक्सिंग डे के रूप मे मनाया जाता है। क्रिसमस पर सांता क्लॉज़ को लेकर मान्यता है कि चौथी शताब्दी में संत निकोलस जो तुर्की के मीरा नामक शहर के बिशप थे, वही सांता थे। वह गरीबों की हमेशा मदद करते थे उनको उपहार देते थे। क्रिसमस के तीन पारंपरिक रंग हैं हरा, लाल और सुनहरा। हरा रंग जीवन का प्रतीक है, जबकि लाल रंग ईसा मसीह के रक्त और सुनहरा रंग रोशनी का प्रतीक है। क्रिसमस की रात को जादुई रात कहा जाता है। माना जाता है कि इस रात सच्चे दिल वाले लोग जानवरों की बोली को समझ सकते हैं। क्रिसमस पर घर के आंगन में क्रिसमस ट्री लगाया जाता है। क्रिसमस ट्री को दक्षिण पूर्व दिशा में लगाना शुभ माना जाता है। फेंगशुई के मुताबिक ऐसा करने से घर में सुख समृद्धि आती है। पोलैंड में मकड़ी के जालों से क्रिसमस ट्री को सजाने की परंपरा है। मान्यता है कि मकड़ी ने सबसे पहले जीसस के लिए कंबल बुना था।

पिटपास न रॉयल्टी धड़ल्ले से हो रही रेत की सप्लाई

धमतरी/नगरी शौर्यपथ

लॉक डाउन के दौरान मिली आंशिक छूट का फायदा खनिज माफिया खुल कर उठा रहे हैं और अवैध रूप से पूरी नदी पर ही कब्जा कर रेत का उत्खनन धड़ल्ले से किया जा रहा है।नगरी विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम रतावा व पोड़ागांव के मध्य में बालका नदी है जहां पर सुबह से शाम तक ट्रेक्टरों की लाइन लगी रहती है जो इस नदी का सीना चीर कर अवैध रूप से रेत का उत्खनन कर ऊंचे दामों में क्षेत्र में सप्लाय कर रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस बालका नदी का दोहन इसी क्षेत्र के ग्राम पोड़ागांव व रतावा के कुछ लोगों के द्वारा धड़ल्ले से किया जा रहा है।अन्य गांव के या जरूरतमन्दों को यहां नो एंट्री है किंतु कुछ लोगों ने इस नदी पर अपना आधिपत्य जमा लिया है और प्रतिदिन सैकड़ो ट्रिप रेत का दोहन कर ऊंचे दामो पर नगरी से लेकर पूरे सिहावा क्षेत्र में सप्लाय किया जाता है। इस अवैध उत्खनन में न तो पीट पास की जरूरत है और न ही किसी को रॉयल्टी देने की ।उल्टे चिन्हाकित ट्रेक्टरों का ही प्रवेश है।प्रतिदिन इस नदी से निकल कर सरपट दौड़ने वाले ट्रेक्टरों से दुर्व्हटना का खतरा मंडराता है वह अलग,ग्रामीणों ने खनिज विभाग व नगरी एसडीएम से इस पर तत्काल कार्यवाही करने की मांग की है।

इस संबंध में एसडीएम नगरी से चर्चा करने पर उन्होंने जांच कर कार्यवाही करने की बात कही है।

केन्द्रीय रिर्जव पुलिस बल 211वी बटालियन के सौजन्य से सिहावा विधायक द्वारा सेनेटाइजर का वितरण

धमतरी/नगरी शौर्यपथ

केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल 211 वी बटालियन के सौजन्य से ग्राम रतावा,पोड़ाग़ांव,बिरनासिल्ली,लखनपुरी,,घटुला, फरसगांव के जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों को सिहावा विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रुव के द्वारा सेनेटाइजर, फिनाइल, साबुन,डिसइंफ़ेक्टर का वितरण किया गया इस दौरान डॉ. ध्रुव द्वारा सभी ग्रामीणों से सोशल डिस्टेन्ससिंग का पालन करने एवं अपने आसपास साफ सफाई रखने तथा कोरोना से बचने के उपाय बताये एवं ग्रामीणों से बाहर से आ रहे लोगों के बारे मे प्रशासन को सूचना देने की बात कही व अंत में विधायक डॉ .लक्ष्मी ध्रुव ने केन्द्रीय रिर्जव पुलिस बल के इस पहल की सराहना की एवं देश की रक्षा मे लगे सभी जवानों का धन्यवाद किया इस कार्यक्रम मे मुख्य रूप से रिटायर्ड आबकारी अधिकारी एल एल ध्रुव, विधायक प्रतिनिधि रुद्रप्रताप नाग,हल्बा समाज तहसील अध्यक्ष के आर बोर्झरिया,जनपद सदस्य उमेश देव,पेमन स्वर्णबेर, सरपंच घटुला राजू सोम,सरपंच लखनपुरी देशी राम कमार, सरपंच पोड़ाग़ांव यतीन्द्र बिसेन, सरपंच रतावा गिरजा देव ,सरपंच बिरनासिल्ली उर्मिला शोरी,सरपंच फरसगांव ईश्वर नेताम, राजेन्द्र ठाकुर केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल 211 वी बटालियन के अधिकारी एवं जवान एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।

धमतरी/नगरी शौर्यपथ

 ग्राम नवागांव व आमगांव के भाजपा कार्यकर्ता घर के सामने तख्ती,पोस्टर व झंडा लेकर सोशल डिटेनसिंग व सीमित संख्या का पालन करते हुए    मनोहर मानिकपुरी के नेतृत्व में
खेमन साहू, वेद साहू, प्रदीप साहू, डोमेन साहू, परेश साहू,
व जनप्रतिनिधियों कार्यकर्ताओं ने घर के आंगन में धरना प्रदर्शन किया ।
प्रमुख मांगें:-
(1 )शराब बिक्री पूर्ण रूप से बंद हो ।(2 ) किसान धान बिक्री घोषणा 2500 / अंतर राशि का भुगतान तुरंत करें।(3)दो वर्ष के धान बोनस राशि का अतिशीघ्र भुगतान करने(4 )सरकार की घोषणा के अनुरूप बेरोजगारी भत्ता 2500 /मासिक अतिशीघ्र प्रदान करने (5)प्राकृतिक आपदा से नुकसान हुए रबी फसल का अविलंब मुवावजा दें।(6) अनियमित सविदा दैनिक कर्मचारी को रिक्त पदों पर नियमित किया जाय किसी की छंटनी न किया जाय (7)कोरोना वाइरस के कारण बाहर प्रदेश से आ रहे मजदूर विद्यार्थियों ,अन्य नागरिको को सभी सुविधा उपयुक्त स्थान रखने व्यवस्था हो(8) बुजुर्ग पेंशन में बढ़ोतरी हो मांग लेकर (9) छोटे व्यवसायियों ठेले में व्यवसाय करने वाले, नाई, होटल में दैनिक वेतन पर कार्य करने वाले कर्मचारियों इत्यादि को तत्काल राहत पैकेज देने की मांग की गई।

लाॅकडाउन की स्थिति में विद्यार्थियों को निर्बाध एवं नवाचारी शिक्षा मुहैया कराने पर दिया जोर


धमतरी /शौर्यपथ

कोरोना वायरस (कोविद-19) के संभावित संक्रमण को दृष्टिगत करते हुए कलेक्टर श्री रजत बंसल ने विद्यार्थियों को निर्बाध, अनवरत एवं नवाचारी शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आज विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों तथा संकुल समन्वयकों की बैठक दोपहर 12.30 बजे वीडियो काॅन्फे्रंसिंग के माध्यम से ली। कलेक्टर ने वी.सी. के दौरान बताया कि वर्तमान परिदृश्य में आॅनलाइन पद्धति से विद्यार्थियों को शिक्षा प्रदान करना ही बेहतर और कारगर उपाय है, इसलिए शिक्षक इसके लिए मानसिक रूप से तैयार हो जाएं कि आने वाले दिनों में इसी प्रणाली से शिक्षा का आदान-प्रदान किया जाएगा। साथ ही विद्यार्थियों के शिक्षा स्तर की जानकारी से शिक्षकों के साथ-साथ पालक भी अवगत हांे, इसके लिए यह अच्छा माध्यम साबित होगा।
वीडियो काॅन्फे्रंसिंग के माध्यम से कलेक्टर ने जिले के चारों विकासखण्ड के शिक्षा अधिकारियों, सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों तथा संकुल समन्वयकों को निर्देशित किया कि सभी विकासखण्ड में आई.टी. (सूचना प्रौद्योगिकी) नेटवर्क तैयार करें, जिसके माध्यम से जिला, विकासखण्ड, क्लस्टर और स्कूल स्तर पर सोशल मीडिया में ग्रुप बनाया जाए। उन्होंने इसकी सूची आगामी सोमवार तक जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में प्रेषित करने के निर्देश दिए। इसी तरह छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा विभाग की नई पहल पढ़ाई तुंहर द्वार के लिए कार्ययोजना तैयार करने के लिए निर्देशित किया। साथ ही जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे परख, युवोदय, और सीख कार्यक्रम के ठोस क्रियान्वयन के लिए भी शिक्षाधिकारियों को निर्देश दिए। इसके अलावा कलेक्टर ने लाॅक डाउन के दौरान मुख्यालय से बाहर रहने वाले शिक्षकों की जानकारी शीघ्रता प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत की सी.ई.ओ. श्रीमती नम्रता गांधी, प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी श्री बिपिन देशमुख उपस्थित थे।

 

धमतरी शौर्यपथ

नोबल कोरोना वायरस कोविद-19 के मद्देनजर जिले में लाॅकडाउन प्रभावी है। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री रजत बंसल ने होटल व्यवसायी संघ की मांग पर विचार करते हुए यह आदेश जारी किया है कि उपभोक्ताओं के द्वारा चाही गई सामग्री को पैक करके शासन के निर्देशों का पालन करते हुए तथा सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों व निर्देशों का पालन करते हुए, न्यूनतम मजदूर रखने, प्रतिदिन कार्य स्थल को सेनिटाइज करने की शर्त पर होटल व्यवसाय संचालित हो सकेंगे। इसके लिए समय-सीमा सुबह 8 बजे शाम चार बजे निर्धारित की गई है।

रायपुर / शौर्यपथ / प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने दूसरे राज्यो में फंसे छत्तीसगढ़ के मजदूरों के लिए 21 ट्रेनों का इंतजाम किए जाने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के…
दुर्ग / शौर्यपथ / जब चारों ओर केवल कोरोना संक्रमण से बचाव व प्रभाव की ही चर्चा हो रही है ऐसे समय दुर्ग केलाबाड़ी निवासी…

      दुर्ग / शौर्यपथ / शक्ति नगर क्षेत्र में प्रदूषित पानी से होने वाली महामारी एवं अन्य बीमारी से बचाव के लिए नगर निगम दुर्ग ने बेहतर प्रबंधन का कार्य करते हुये शक्ति नगर तालाब से प्रदूषित पानी को खाली कराया । अब शक्ति नगर तालाब से खाद युक्त मिट्टी को बाहर निकाला जा रहा है। नगर निगम की विभागीय बेहतर प्रबंधन से कार्यपालन अभियंता राजेश पाण्डेय के नेतृत्व एवं सहा0 अभियंता जगदीश केशरवानी स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता के सहयोग से कम समय में प्रदूषित पानी को खाली किया गया।
       उल्लेखनीय है कि औद्योगिक नगर वार्ड 17 में स्थित शक्ति नगर तालाब का पानी प्रदूषित होने के कारण मछलियां मर रही थी पानी से बदबू आ रहा था। वार्ड निवासियों की सूचना एवं मांग पर विधायक अरुण वोरा एवं महापौर धीरज बाकलीवाल द्वारा शक्ति नगर तालाब का निरीक्षण किया गया । उनके निर्देश के परिपालन में निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन द्वारा शक्ति नगर तालाब सफाई के लिए दल का गठन किया गया। निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन के मार्गदर्शन में शक्ति नगर तालाब की सफाई कार्य निगम से व्यवस्था करने निर्देशित किया गया । निगम के अधिकारियों ने शक्ति नगर तालाब से प्रदूषित पानी खाली करने पहले एक पम्प लगाया गया, तालाब से पानी खाली होने में समय लग रहा था । निगम आयुक्त श्री बर्मन ने और पम्प लगाने निर्देश दिये। निगम अधिकारियों के नेतृत्व में चार मोटर पम्प लगाकर तालाब से प्रदूर्षित पानी को जल्द से जल्द खाली किये। कार्यपालन अभियंता श्री पाण्डेय ने बताया तालाब से गंदा पानी खाली करने में मोहल्ले वााियों ने पूरा सहयोग दिया। अब निगम की चैनमाउंटेन मशीन से शक्ति नगर तालाब का गहरीकरण करने के साथ खाद युक्त मिट्टी को बाहर निकाला जा रहा है। जिस किसी भी किसान भाईयों, सब्जी बा?ी वालों काके खाद युक्त मिट्टी की आवश्यकता हो वे खाद युक्त मिट्टी नि:शुल्क ले जा सकते हैं।

  भिलाई / शौर्यपथ / फोरलेन सड़क पर कुम्हारी पावरग्रिड के पास सड़क हादसे में मोटर साइकिल सवार व्यक्ति की मौत हो गई। मतक तापस पालित पिता स्व. कार्तिकचंद (55 वर्ष) वार्ड 14 हाउसिंग बोर्ड कालोनी कुम्हारी का रहने वाला था। मामले में कुम्हारी पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ अपराध कायम कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक तापस पालित हथखोज स्थित हंस इंजीनियरिंग में नौकरी करता था। मंगलवार की शाम 7 बजे के आसपास वह कार्यस्थल से अपने घर कुम्हारी मोटर साइकिल क्रमांक सीजी 07/5126 में लौट रहा था। तभी पावरग्रिड के पास किसी अज्ञात वाहन ने उसे चपेट में ले लिया। सूचना पर पहुंची कुम्हारी पुलिस ने गंभीर हालत में सड़क पर पड़े तापस पालित को सुपेला शासकीय अस्पताल भिजवाया। जहां चिकित्सकों ने मौत हो जाने की पुष्टि कर दी। आज पोस्ट मार्टम के बाद कुम्हारी के मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार कर दिया गया। तापस पालित के दुर्घटना में मौत पर कुम्हारी बंग समाज के अध्यक्ष प्रदीप सान्याल सहित अन्य पदाधिकारियों ने गहरा शोक व्यक्त किया है।

   रायपुर / शौर्यपथ / मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में लिए गए जनकल्याणकारी निर्णयों का कांग्रेस ने स्वागत किया प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी के पुण्यतिथि 21 मई से किसानों को राजीव गांधी किसान न्याय योजना के माध्यम से धान की अंतर राशि मिलेगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार के 18 महीने के कार्यकाल में भाजपा राजनीतिक हताशा के दौर से गुजर रही है, मुद्दा विहीन हो चुकी भाजपा केंद्रीयशक्तियों का दुरुपयोग कर किसान विरोधी कृत्य की कूट रचना करने में लगे थे।
    राजीव गांधी किसान न्याय योजना से मोदी भाजपा के किसान विरोधी नीयत और नीति दोनों पर स्थाई विराम लगेगा। हर साल किसानों को राजीव गांधी किसान न्याय योजना का लाभ मिलेगा।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार ने कोरोना महामारी संकट काल में आम जनता के हित में अनेक कल्याणकारी फैसले किए हैं। जिसका लाभ सभी वर्गों को मिलेगा स्कूलों में 10वीं 11वीं 12वीं तक आरटीआई पाठ्यक्रम शुरू होने से पढ़ाई के साथ-साथ छात्रों के कौशल विकास भी होंगे।
   कोरोना संकट के कारण खड़ी बस और ट्रक का मासिक टैक्स में माफ ,जमीनों की खरीदी बिक्री पर सरकारी गाइडलाइन में 30 पर्सेंट की छूट की अवधि को 1 साल बढ़ाना एवं प्रदेश भर में 40 उत्कृष्ट हिंदी एवं अंग्रेजी माध्यमों के स्कूल खोले जाने का निर्णय, मोर जमीन-मोर मकान योजना के तहत 40 हजार अतिरिक्त आवास बनाने एवं मोर आवास-मोर चिन्हारी योजना से किराएदारों को भी न्यूनतम दर में खुद का मकान होगा।

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)