![whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg](/images/2020/06/04/whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg)
CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
धर्म संसार / शौर्यपथ / प्रभु यीशु के जन्म की ख़ुशी में मनाया जाने वाला क्रिसमस का त्योहार पूरी दुनिया में मनाया जाता है। यह त्योहार कई मायनों में बेहद खास है। क्रिसमस को बड़ा दिन, सेंट स्टीफेंस डे या फीस्ट ऑफ़ सेंट स्टीफेंस भी कहा जाता है। प्रभु यीशु ने दुनिया को प्यार और इंसानियत की शिक्षा दी। उन्होंने लोगों को प्रेम और भाईचारे के साथ रहने का संदेश दिया। प्रभु यीशु को ईश्वर का इकलौता प्यारा पुत्र माना जाता है। इस त्योहार से कई रोचक तथ्य जुड़े हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में।
क्रिसमस ऐसा त्योहार है जिसे हर धर्म के लोग उत्साह से मनाते हैं। यह एकमात्र ऐसा त्योहार है जिस दिन लगभग पूरे विश्व में अवकाश रहता है। 25 दिसंबर को मनाया जाने वाला यह त्योहार आर्मीनियाई अपोस्टोलिक चर्च में 6 जनवरी को मनाया जाता है। कई देशों में क्रिसमस का अगला दिन 26 दिसंबर बॉक्सिंग डे के रूप मे मनाया जाता है। क्रिसमस पर सांता क्लॉज़ को लेकर मान्यता है कि चौथी शताब्दी में संत निकोलस जो तुर्की के मीरा नामक शहर के बिशप थे, वही सांता थे। वह गरीबों की हमेशा मदद करते थे उनको उपहार देते थे। क्रिसमस के तीन पारंपरिक रंग हैं हरा, लाल और सुनहरा। हरा रंग जीवन का प्रतीक है, जबकि लाल रंग ईसा मसीह के रक्त और सुनहरा रंग रोशनी का प्रतीक है। क्रिसमस की रात को जादुई रात कहा जाता है। माना जाता है कि इस रात सच्चे दिल वाले लोग जानवरों की बोली को समझ सकते हैं। क्रिसमस पर घर के आंगन में क्रिसमस ट्री लगाया जाता है। क्रिसमस ट्री को दक्षिण पूर्व दिशा में लगाना शुभ माना जाता है। फेंगशुई के मुताबिक ऐसा करने से घर में सुख समृद्धि आती है। पोलैंड में मकड़ी के जालों से क्रिसमस ट्री को सजाने की परंपरा है। मान्यता है कि मकड़ी ने सबसे पहले जीसस के लिए कंबल बुना था।
पीसीसी अध्यक्ष ने बिलासपुर जिला अस्पताल के असंवेदनशील रवैये का वीडियो को पोस्ट किया था
रायपुर दक्षिण में पीसीसी अध्यक्ष की सक्रियता से घबराई भाजपा का दुष्प्रचार -कांग्रेस
रायपुर / शौर्यपथ / प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने राजीव भवन में पत्रकारों से चर्चा करते हुये कहा कि आज सभी समाचार चैनलों में एक समाचार दिखाया गया कि अहमदाबाद साइबर सेल ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री दीपक बैज के खिलाफ फर्जी वीडियो एक्स पर शेयर करने के लिये एफआईआर दर्ज किया है।
यह खबर पूरी तरह से गलत और भ्रामक है। पीसीसी अध्यक्ष श्री दीपक बैज के खिलाफ कहीं भी, कोई भी एफआईआर दर्ज नहीं हुआ है और न ही पीसीसी अध्यक्ष ने गुजरात की स्वास्थ्य व्यवस्था के संबंध में कोई पोस्ट एक्स पर कभी किया था। रायपुर दक्षिण के चुनाव में पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज की सक्रियता से घबराई भाजपा के आईटी सेल ने इस फर्जी खबर को प्रचारित कर कांग्रेस अध्यक्ष की छवि खराब करने की कोशिश किया था।
पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने 31 अक्टूबर को बिलासपुर के जिला अस्पताल का एक वीडियो अपने सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर पोस्ट किया था जिसमें एक व्यक्ति घायल अवस्था में अस्पताल के फर्श पर तड़प रहा था। डॉक्टर बातचीत में मशगूल थे, उसका इलाज नहीं कर रहे थे यह वीडियो छत्तीसगढ़ के बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था का आईना था। यह घायल व्यक्ति बिलासपुर के दयालबंद निवासी जगमीत सिंह थे। जिनकी उस अवस्था में वीडियो को कांग्रेस के बिलासपुर के पूर्व पार्षद पंचराम सूर्यवंशी ने बनाया था। पीसीसी अध्यक्ष के द्वारा इस मामले को उठाने के बाद बिलासपुर हाईकोर्ट ने भी संज्ञान लिया था तथा सरकार को नोटिस भी दिया था।
पीसीसी अध्यक्ष श्री दीपक बैज के एक्स पर किये गये इस पोस्ट को किसी पायल गुप्ता नाम की महिला ने जो गुजरात की है, उन्होंने अपने एक्स पर पोस्ट किया तथा उसमें इसे गुजरात की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था का आईना बताया था। जिसके संबंध में अहमदाबाद साईबर सेल ने पायल गुप्ता के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है इससे छत्तीसगढ़ के पीसीसी अध्यक्ष का कोई वास्ता नहीं है।
पत्रकार वार्ता में वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर, सुरेंद्र वर्मा, प्रवक्ता वंदना राजपूत, अजय गंगवानी उपस्थित थे।
मोहला / शौर्यपथ / किसी भी व्यक्ति के जीवन के लिए पैसे का बड़ा अहमियत होता है। पैसा ही वह सहारा होता है, जिससे वह अपने इच्छाओं को पूरा कर सकता है। जरूरत चाहे छोटी-छोटी हो या बड़ी। हर चीज के लिए पैसे की बड़ी अहमियत होती है। महिलाओं को अपने दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए पैसे की आवश्यकता तो होती है, ऐसे में महतारी वंदन योजना महिलाओं के लिए कारगर साबित हो रहा है। महतारी वंदन योजना से मिलने वाली राशि से महिलाएं अपनी इच्छाओं को पूरी कर रही है। जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी के अंतर्गत 82 हजार से अधिक महिलाओं को महतारी वंदन योजना का लाभ मिल रहा है। इन महिलाओं के लिए योजना कारगर साबित हो रहा है। जिससे वह अपनी इच्छाओं को पूरी कर जीवन में उल्लास ला रही है। महिलाओं को आत्मनिर्भरता के साथ स्वाभिमान पूर्वक जीवन जीने की राह प्रशस्त हुआ है। योजना अंतर्गत मिलने वाली राशि से महिलाएं अपने दैनिक आवश्यकताओं के साथ-साथ घर गृहस्ती की वस्तुओं की खरीदारी करने के साथ ही अपने बच्चों की देखरेख के लिए खर्च कर रही है। विकास खंड मानपुर के ग्राम बेलगांव निवासी श्रीमती अनीता विश्वास ने बताया कि उसे हर महीने उसके खाते में 1000 रूपये की राशि मिल रही है। वह इस राशि को लेकर बेहद उत्साहित है। उन्होंने बताया कि महतारी वंदन योजना अंतर्गत मिलने वाली राशि से वह अपने बच्चों की पढ़ाई-लिखाई के साथ ही अपनी जरूरत को पूरा कर रही है। योजना के लिए उन्होंने छत्तीसगढ़ शासन मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के प्रति अपना आभार व्यक्त किया है।
रायपुर / शौर्यपथ / दक्षिण विधानसभा के उपचुनाव में आज नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने जोरदार जनसम्पर्क किया। डॉ. महंत ने ब्राम्हण पारा वार्ड क्रमांक 44 एवं सदर बाजार वार्ड क्रमांक 45 में सबसे पहले श्री बजंरग बली मंदिर में दर्शन किये उसके बाद जनसम्पर्क कार्यक्रम की शुरुवात की।
नेता प्रतिपक्ष डॉ. महंत ने अपने जनसंपर्क के दौरान कांग्रेस उम्मीदवार आकाश शर्मा के पक्ष में खुद वोटरों को समर्थन के पर्चे बांटे और पार्टी के लिए वोट मांगा। इस दौरान ब्राम्हणपारा में डॉ. महंत नवीन शुक्ला, आशीष दीवान, संजय दीवान, कान्हा उपाध्याय के घर भी गए जहां उनका कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। अवधिया समाज के द्वारा स्वागत व भेंट मुलाकात की गई। जनसंपर्क के दौरान समीर पाण्डेय के निवास पर कार्यकर्ताओ संग उन्होंने स्वल्पाहार किया। इसके बाद सुभाष बजाज के निवास में सिंधी समाज के वरिष्ठ लोगों से मुलाकात, रामसा फर्नीचर भेंट मुलाक़ात।
सदर बाजार वार्ड में जानू भाई, हाजी नाज़िमुद्दीन, राजू सोनी, मालू जी कमला ज्वेलर्स जैन समाज की बैठक, तिवारी निवास में बोहरा समाज की बैठक, कमल डागा, महेंद्र कोचर, भंसाली परिवार, पूनम यादव के निवास पर भेंट मुलाक़ात कर आग्रह किया।
जनसंपर्क के दौरान नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत के साथ पूर्वमंत्री जयसिंग अग्रवाल, पूर्व विधायक गुरूमुख सिंह होरा, अनीता शर्मा, लक्ष्मी धूर्व , विधायक सावित्री मंडावी, कुंवर सिंह निषाद सभापति पूर्व महापौर प्रमोद दुबे, महामंत्री कन्हैया अग्रवाल, विधायक दल सचिव अमित पाण्डेय, प्रदेश कांग्रेस वरिष्ठ प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी, समीर पाण्डेय, मनोज कंदोई, दिलीप चौहान, राजेंद्र शुक्ला, विकास तिवारी, राहुल इंदुरिया, नवीन चंद्राकर, कमलाकांत शुक्ला, अरुण सिंग, अविनय दुबे, सचिन शर्मा, सुयष शर्मा सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता भी साथ रहे।
- श्री प्रभंजय चतुर्वेदी के भजन से सुवासित हुई शाम
- बॉलीवुड की प्रख्यात प्लेबैक सिंगर ऐश्वर्य पंडित के गीतों ने श्रोताओं को किया मुग्ध
- बॉबी मंडल, शरद श्रीवास्तव की टीम ने मोहक गीतों की दी प्रस्तुति
राजनांदगांव /शौर्यपथ /छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय के पद्मश्री गोविन्दराम निर्मलकर ऑडिटोरियम गौरव पथ राजनांदगांव में राज्योत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह उपस्थित थे। इस अवसर पर सुप्रसिद्ध भजन एवं गजल गायक श्री प्रभंजय चतुर्वेदी तथा बॉलीवुड की प्रख्यात प्लेबैक सिंगर ऐश्वर्य पंडित ने अपने सुमधुर गीतों से समां बांध दिया। सुप्रसिद्ध भजन एवं गजल गायक श्री प्रभंजय चतुर्वेदी ने अच्युतं केशवं कृष्ण दामोदरं..., राम सिया राम जय जय राम... जैसे भजनों से शाम सुवासित हुई। वहीं बॉलीवुड की प्रख्यात प्लेबैक सिंगर ऐश्वर्य पंडित ने बड़े अच्छे लगते है, ये धरती, ये नदियां..., ये दिल कही लगता नहीं हम क्या करें..., पत्ता-पत्ता, बूटा-बूटा... जैसे हिन्दी फिल्मों पुराने मधुर गीतों से श्रोताओं को मुग्ध किया। संगीत शिल्पी श्रीमती बाबी मंडल द्वारा एक मीरा एक राधा..., अजीब दास्तां... जैसे गीतों की मोहक प्रस्तुति दी। श्री शरद श्रीवास्तव एवं टीम ने अपने गीतों से श्रोताओं का दिल जीत लिया। विजेता शर्मा ने लक्ष्मण मसतुरिया के गीत मोर संग चलव रे... छूकर मेरे मन को... एवं कोरा कागज मन मेरा... जैसे गीत सुनाएं। वहीं कृति बख्शी ने गुंजी सी है, सारी सदा... जैसे गीत की मोहक प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर योग की शानदार प्रस्तुति दी गई।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता घासी साहू, अध्यक्ष जनपद पंचायत राजनांदगांव श्रीमती प्रतिक्षा सूर्यकान्त भंडारी, अध्यक्ष जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित श्री सचिन बघेल, पूर्व विधायक डोंगरगढ़ श्री विनोद खांडेकर, श्री रमेश पटेल, श्री संतोष अग्रवाल, श्री राजेन्द्र गोलछा, पद्मश्री पुखराज बाफना, श्री भरत वर्मा, श्री किशुन यदु, सुश्री मणीभास्कर गुप्ता, श्री राधेश्याम गुप्ता, आईजी श्री दीपक झा, कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग, वनमंडलाधिकारी श्री आयुष जैन, जिला पंचायत सीईओ सुश्री सुरूचि सिंह, अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डे, अपर कलेक्टर श्रीमती इंदिरा नवीन प्रताप सिंह तोमर, नगर निगम आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा, एसडीएम राजनांदगांव श्री खेमलाल वर्मा, सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी, स्कूली बच्चे एवं बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित थे।
दुर्ग /शौर्यपथ /नगर निगम के पूर्व एल्डरमैन डॉ. प्रतीक उमरे ने दुर्ग कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी से दुर्ग नगर निगम की लचर सफाई व्यवस्था पर तत्काल संज्ञान लेने की मांग किया है,उन्होंने कहा कि दीपावली त्योहार बीत जाने के बाद भी दुर्ग नगर निगम द्वारा वार्डों में साफ-सफाई नहीं करायी गई है,शहर के वार्डों में जगह-जगह कचरे का अंबार लगा है,इसको लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है,दुर्ग नगर निगम की तरफ से साफ-सफाई के तमाम दावे किये जाते हैं,मगर यह दावे महज एक झूठ बनकर रह गए है,इसी के चलते दीपावली त्योहार बीत जाने के बाद भी शहर भर में जगह-जगह कचरे का अंबार लगा है,आलम यह है कि कॉलोनी और सड़कों के ऊपर जगह-जगह कचरे से पटा हुआ है,हर तरफ कचरे का ढेर है।कहीं पटाखे का कचरा फैला हुआ है तो कहीं खाने पीने की प्लेट का कचरा है,शहर का हालात देखकर साफ लग रहा है कि दुर्ग नगर निगम की सफाई व्यवस्था काफी लचर हो गई है।कुछ इलाकों में ही थोड़ी बहुत सफाई कर दुर्ग नगर निगम अपने काम की इतिश्री कर लेता है।लेकिन दीपावली के बाद नगर निगम की सफाई व्यवस्था की पोल खुल गई है।हर तरफ कचरा बिखरा होने से साफ है कि नगर निगम की सफाई व्यवस्था सिर्फ कागजों तक सीमित है।दीपावली के त्यौहार के चलते लोगों ने अपने घरों,दुकानों,कार्यालयों की सफाई की है,जिससे कूड़ा बीते दिनों की अपेक्षा ज्यादा ढेर हो गया है,कचरा उठाव नहीं होने से लोग अपने घरों का कचरा बाहर डंप कर रहे हैं,जगह जगह कूड़ा कचरा बिखरा हुआ नजर आ रहा है,इससे पर्यावरण को भी काफी नुकसान पहुंच रहा है,दुर्ग के अंदर के मोहल्लों का और बुरा हाल है,जगह जगह कचरा डंप है,शहर की सफाई को लेकर नगर निगम के अधिकारी सिर्फ कागजी कोरम पूरा कर रहे हैं।पूर्व एल्डरमैन ने इस विषय पर तत्काल संज्ञान लेकर दुर्ग में सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी से किया है।
जगदलपुर, शौर्यपथ। बस्तर लोकसभा क्षेत्र से सांसद महेश कश्यप ने लोक आस्था के प्रतीक चार दिवसीय महापर्व छठ के अवसर पर समस्त प्रदेशवासियों व क्षेत्रवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। इसी के साथ ही भगवान भास्कर से राज्य व क्षेत्र की प्रगति, सुख, समृद्धि, शांति और सौहार्द्र के लिये प्रार्थना भी की है।
सांसद श्री कश्यप ने कहा कि छठ पूजा का पर्व सूर्य देवता की उपासना और प्रकृति के प्रति आभार व्यक्त करने का महान अवसर है। सांसद ने कहा कि यह पर्व प्रकृति और मानव के बीच के प्रेम को भी दर्शाता है। उन्होंने कहा कि सूर्य देवता की आराधना करने से हम जीवन के हर पहलू में सकारात्मकता और नई ऊर्जा का अनुभव करते हैं। वहीं श्री कश्यप ने आगे कहा कि छठ पूजा का महत्व सिर्फ धार्मिक आस्था में नहीं, बल्कि हमारे समाज की संस्कृति, एकता और सौहार्द में भी निहित है। यह पर्व हमें एकजुट करता है और हमें अपने कर्तव्यों और जिम्मेदारियों को सही तरीके से निभाने की प्रेरणा देता है। भगवान भास्कर एवं छठी मइया सबकी मनोकामना पूर्ण करें इसकी भी मुख्यमंत्री ने कामना की है।
*नहाय खाय से प्रारंभ हुआ छठ महापर्व*: छठ पूजा के पहले दिन व्रती अपना व्रत तोड़ने से पहले भगवान सूर्य की पूजा करने के लिए जल्दी उठते हैं. इस दिन से चार दिवसीय उपवास की अवधि शुरू होती है. सभी स्नान करने के बाद नए कपड़े पहनते हैं, व्रत रखते हैं और सूर्य देव के लिए प्रसाद के रूप में चना दाल और कद्दू चावल तैयार करते हैं।
भिलाईनगर/शौर्यपथ / मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत नगर निगम भिलाई क्षेत्र में 4 गाड़ी चलाई जा रही है। जनरल ओपीडी के डाॅक्टर एवं विशेषज्ञ डाॅक्टर बैठते है। आवश्यकतानुसार सभी प्रकार के ब्लड टेस्ट कराने की भी सुविधा गाड़ी में उपलब्ध है। डाॅक्टर द्वारा लिखी गई सभी दवाईयां एवं जाॅच निःशुल्क किये जाते है। प्रतिदिन नगर निगम भिलाई के सभी जोन में निर्धारित तिथि के अनुसार गाड़ी जा रही है। जहां पर श्रमिक लोग, उनके परिवार के सदस्य एवं आमजन इलाज करा सकते हैं। जो इलाज हम प्राइवेट डॉक्टर के पास जाकर कराते हैं वह डाॅक्टर हमसे फीस लेते हैं हमे तमाम प्रकार की जांच लेबोरेटरी में जाकर कराते हैं। फिर जाकर हमें पता चलता है क्या बीमारी है इसमें मजबूरी में हमारा अनावश्यक पैसा खर्च हो जाता है।
शासन के जनकल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के 3 मोबाईल मेडिकल युनिट एवं 1 दाई-दीदी-क्लीनिक बस नगर निगम भिलाई क्षेत्र में चलती है। उसी में डॉक्टर नर्स और आवश्यकता अनुसार दवाई भी वितरित की जाती है। इसका समय सुबह 8 बजे से शाम 3 बजे तक रहता है। वार्ड के सार्वजनिक स्थल पर लगाया जाता है। वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन एवं महापौर नीरज पाल ने श्रमिक बहुल्य क्षेत्र में रहने वाले परिवारो से अनुरोध किये है कि अधिक से अधिक संख्या में जाकर शासन द्वारा प्रदाय चिकित्सा सुविधा का लाभ उठाये। यह सुविधा सभी श्रमिक भाईयो एवं परिवारो के लिए निशुल्क उपलब्ध है।
जगदलपुर, शौर्यपथ। तोकापाल मण्डल के ग्राम पंचायत मेटावाड़ा में विधायक निधि द्वारा 5 लाख रुपये की लागत से सीसी सड़क निर्माण का भूमि पूजन आज विधिवत रूप से संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बस्तर सांसद महेश कश्यप , चित्रकोट विधायक विनायक गोयल , जिला पंचायत सदस्य रैतू राम बघेल , जिला पंचायत सदस्य श्रीमती रामबती भण्डारी , जिला भाजपा मंत्री बाबुल नाग , जिला मंत्री युवा मोर्चा चन्द्रकांत भंडारी, रितेश जोशी, मिटकू राम एवं सरपंच, सचिव, पंचगण, एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।
विधायक निधि से बनने वाली यह सीसी सड़क क्षेत्र के ग्रामवासियों को आवागमन में सहुलियत प्रदान करेगी और सड़क की गुणवत्ता बेहतर होने से गांव में विकास की नई राह खुलेगी।
मुख्य अतिथि महेश कश्यप ने अपने संबोधन में कहा, "ग्रामवासियों की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए यह सड़क निर्माण कार्य शुरू किया जा रहा है। इसके पूरा होने से गांव के विकास में और गति आएगी।"
वहीं चित्रकोट विधायक विनायक गोयल ने भी क्षेत्रीय विकास पर जोर दिया और कहा कि भाजपा सरकार हमेशा जनता के कल्याण के लिए कार्य करती रही है।
नयनाभिराम सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सराबोर रहा जिला स्तरीय राज्योत्सव समारोह
मुख्य अतिथि ने की जिला प्रशासन के कार्यों की सराहना, हितग्राहीमूलक योजनाओं से हितग्राहियों को किया गया लाभान्वित
बालोद/शौर्यपथ / अहिवारा विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री डोमन लाल कोर्सेवाड़ा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन एवं मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के कुशल नेतृत्व में हमारा छत्तीसगढ़ राज्य निरंतर प्रगति के सोपानों को तय करते हुए प्रत्येक क्षेत्रों में उत्तरोत्तर प्रगति कर रही है। श्री कोर्सेवाडा आज जिला मुख्यालय बालोद के स्व. सरयू प्रसाद अग्रवाल स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय राज्योत्सव समारोह को संबोधित कर रहे थे। वे कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्पस्थित थे। इस अवसर पर बालोद जिलेवासियों को राज्य स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी। स्व. सरयू प्रसाद अग्रवाल स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय राज्योत्सव समारोह नयनाभिराम सांस्कृतिक कार्यक्रमांे से सराबोर रहा। इस दौरान छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध सांस्कृतिक संस्था लोकरंग अर्जुन्दा एवं मयारु मोर लाटाबोड़ के अलावा छात्र-छात्राओं ने अपने मनमोहक प्रस्तुति से दर्शकों को भाव विभोर कर दिया। समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सोनादेवी देशलहरा, वरिष्ठ जनप्रतिनिधि श्री पवन साहू सहित पूर्व विधायक श्री वीरेंद्र साहू, श्री प्रीतम साहू एवं श्री दयाराम साहू के अलावा कलेक्टर श्री इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल, पुलिस अधीक्षक श्री एस आर भगत, वनमण्डलाधिकारी श्री बी एस सरोटे, श्री के सी पवार, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती कृतिका साहू, श्री पुष्पेंद्र चंद्राकर, श्री प्रमोद जैन, श्री सुरेन्द्र सिंह देशमुख सहित अन्य अतिथिगण उपस्थित थे। मुख्य अतिथि श्री कोर्सेवाड़ा ने कलेक्टर श्री इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल के कुशल नेतृत्व में बालोद जिला प्रशासन द्वारा जिले में किए जा रहे विकास कार्यों की सराहना भी की। इस अवसर पर अतिथियों के द्वारा विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं से हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया।
समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री कोर्सेवाड़ा ने छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माण में पूर्व प्रधानमंत्री स्व श्री अटल बिहारी वाजपेयी के योगदानों को भी स्मरण किया। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री श्री वाजपेयी के आशीर्वाद से हमें छत्तीसगढ़ राज्य का सौगात मिला है। जिसे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के संरक्षण एवं मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के द्वारा निरंतर सजाने एवं संवारने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के द्वारा एक सशक्त एवं आत्मनिर्भर भारत का निर्माण कर देश को विश्व गुरू बनाने का कार्य किया जा रहा है। श्री कोर्सेवाड़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाले छत्तीसगढ़ सरकार वाले जनता को जो वायदा किया है उसे पूरा करने के लिए पूरी ईमानदारी के साथ कार्य कर रही है। इस अवसर पर उन्होंने सभी आवासहीन परिवारों को पक्का आवास प्रदान करने तथा महतारी वंदन योजना के अंतरंग महिलाओं को प्रतिमाह 01 हजार की राशि प्रदान करने के अलावा समर्थन मूल्य पर धान खरीदी आदि योजनाओं के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सोनादेवी देशलहरा ने कहा कि विगत 24 वर्षों में प्रगति के सोपानों को तय करते हुए प्रत्येक क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। इस अवसर पर वरिष्ठ जनप्रतिनिधि श्री पवन साहू ने छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण में पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी के योगदानों का उल्लेख करते हुए उन्हें सादर नमन किया। उन्होंने कहा कि कभी नक्सल प्रभावित राज्य के नाम से जाने वाला छत्तीसगढ़ आज एक आत्मनिर्भर राज्य बनकर आज देश और दुनिया में अपना विशिष्ट स्थान कायम किया है। कार्यक्रम का स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए कलेक्टर श्री इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल ने जिलेवासियों को राज्य स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के कुशल मार्गदर्शन में बालोद जिले में शासन के विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का समुचित क्रियान्वन सुनिश्चित किया जा रहा है। इस अवसर पर उन्होंने जिले में राज्य शासन के विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वन के उपलब्धि के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इस दौरान अतिथियों के द्वारा कार्यक्रम स्थल में विभिन्न विभागों के द्वारा शासन के जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित लगाए गए प्रदर्शनी का अवलोकन कर उसकी सराहना की। समारोह में अतिथियों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुति देने वाले कलाकारों एवं स्कूली विद्यार्थियों को प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम की समाप्ति पर एसडीएम श्रीमती प्रतिमा ठाकरे झा ने उपस्थित जनों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर अपर कलेक्टर श्री चंद्रकांत कौशिक, श्री अजय किशोर लकरा, एडिशनल एसपी श्री अशोक जोशी, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती पूजा बंसल, एसडीएम श्रीमती प्रतिमा ठाकरे झा, श्री आकाश सोनी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, छात्र-छात्राओं के अलावा बड़ी संख्या में आम नागरिकगण उपस्थित थे।
अखिल भारतीय खेल स्पर्धा के लिए 4 खिलाड़ी चयनित
रायपुर/शौर्यपथ / छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनीज की केंद्रीय क्रीडा एवं कला परिषद, केंद्रीय कार्यालय द्वारा अंतरक्षेत्रीय टेनीकोइट (महिला) प्रतियोगिता का आयोजन 5 नवंबर को किया गया। डंगनिया स्थित बैडमिंटन हॉल में प्रदेश के 5 क्षेत्रों के खिलाडिय़ों ने प्रतिस्पर्धा में भाग लिया। जिसमें रायपुर रीजन विजेता एवं रायपुर सेंट्रल की टीम उप-विजेता रही। इसी के साथ-साथ 4 श्रेष्ठ खिलाडिय़ों को अखिल भारतीय खेल प्रतियोगिता के लिए चयनित किया गया।
इस अवसर पर प्रबंध निदेशक जनरेशन श्री एस.के. कटियार, प्रबंध निदेशक ट्रांसमिशन श्री राजेश शुक्ला, कार्यपालक निदेशक लाइन एवं अतिरिक्त प्रभार पी.सी एंड आर.ए. श्री के.एस. मनोठिया, कार्यपालक निदेशक वित्त श्री एम.एस. चौहान, कार्यपालक निदेशक प्रोजेक्ट श्रीमती ज्योति नंनौरे एवं छत्तीसगढ़ टेनीकोइट एसोसिएशन के सचिव श्री संजय शर्मा आयोजन में उपस्थित थे। श्री कटियार ने महिला खिलाडिय़ों को अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की सलाह दी और पॉवर कंपनी का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करने का आव्हान किया।
केंद्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के तत्वावधान में वार्षिक खेल गतिविधियां आरंभ हो चुकी हैं जिसके तहत प्रथम बार टेनीकोइट (महिला) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। रायपुर सेंट्रल, रायपुर रीजन, जगदलपुर, मड़वा एवं बिलासपुर की टीमों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। ऑब्जर्वर श्री ऐश्वर्य पाठक द्वारा चयनित खिलाडिय़ों की सूची आयोजन समिति को सौंपी गई।
महिला खिलाड़ी में विजेता टीम से यशोदा रावतिया, एलिस मैरी केरकेट्टा एवं उप-विजेता टीम से कल्पना पन्ना, उपासनी धांगड़ को अखिल भारतीय खेल प्रतियोगिता के लिए चुना गया। शीघ्र ही यह टीम गुवाहाटी में छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनीज का प्रतिनिधित्व करेगी।
महिला खेल प्रभारी श्रीमती कल्पना ठाकुर द्वारा इस खेल को खेल गतिविधियों में शामिल करने के लिए परिषद को सुझाव दिया गया था। यह ओलिंपिक स्तर का खेल है जिसे पहली बार छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनीज की महिलाओं ने खेला। आयोजन में रैफरी श्री वरूण पाण्डेय, श्री लाल बहादुर सोनकर, श्रीमती जयालक्ष्मी, श्री लक्ष्मी नारायण साहू, श्रीमती संध्या वर्मा एवं श्री शिवांशु केसरवानी को स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया।
कैबिनेट मंत्री श्री लखन लाल देवांगन मुख्य अतिथि ने किया उद्घाटन
छत्तीसगढ़ी गायक एवं स्थानीय कलाकारों द्वारा शानदार व रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों को दी जा रही प्रस्तुति
विभागीय प्रदर्शनी के माध्यम से दिख रही विकास की झलक
रायपुर/शौर्यपथ / छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आज जिला मुख्यालय कोरबा के घण्टाघर चौक स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर ओपन थियेटर मैदान में प्रदेश सरकार के वाणिज्य उद्योग व श्रम मंत्री श्री लखन लाल देवांगन के मुख्य आतिथ्य में जिला स्तरीय राज्योत्सव समारोह का शुभारंभ हो गया है। मुख्य अतिथि श्री देवांगन सहित अन्य अतिथियों द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया।
यहाँ विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक कटघोरा श्री प्रेमचंद पटेल, अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती शिवकला छत्रपाल सिंह कंवर, सभापति नगर निगम श्री श्याम सुंदर सोनी, पार्षद श्री सुखसागर निर्मलकर सहित अन्य अतिथि शामिल हुए। राज्योत्सव में छत्तीसगढ़ी लोक गायक श्री सुनील सोनी सहित स्थानीय कलाकारों द्वारा शानदार व रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। साथ ही यहाँ विभिन्न विभागों द्वारा विकास पर आधारित लगाई गई है।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में विकसित भारत के सपने को साकार करने के उद्देश्य से कार्य कर रही है हमारी सरकार: मंत्री श्री टंक राम वर्मा
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण हितग्राहियों के लिए सहज रेत उपलब्धता हेतु ई-रेत संगवारी एप्लिकेशन 1.0 का लांच एवं कैरियर काउंसलिंग के लिए कैरियर इन्फॉर्मेशन सेंटर का हुआ शुभारंभ
पंडित चक्रपाणि शुक्ल स्कूल मैदान में आयोजित जिला स्तरीय राज्योत्सव में दर्शकों ने छत्तीसगढ़ी लोक संगीत का उठाया आनंद
रायपुर/शौर्यपथ /छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस जिला मुख्यालय बलौदाबाजार के पंडित चक्रपाणि स्कूल मैदान में राज्योत्सव के रूप में मनाया गया। देर रात तक छत्तीसगढ़ की कला, संस्कृति एवं रीति-रिवाजों पर केन्द्रित रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोह लिया। राज्योत्सव समारोह की मुख्य अतिथि जिले के प्रभारी एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने छत्तीसगढ़ महतारी की छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्व मंत्री श्री टंकराम वर्मा ने की विशेष अतिथि के रूप में की । इस मौके पर मुख्य मंच से जिला प्रशासन द्वारा नवाचारी कार्यों के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण हितग्राहियों के लिए सहज रेत उपलब्धता हेतु ई-रेत संगवारी एप्लिकेशन 1.0 का लांच एवं जिला लाइब्रेरी में कैरियर काउंसलिंग के लिए विशेष "कैरियर इन्फॉर्मेशन सेंटर"का शुभारंभ किया गया।
मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री श्री जायसवाल ने छत्तीसगढ़ राज्य की 24 वें स्थापना दिवस की बधाई व शुभकामना देते हुए कहा की छत्तीसगढ़ प्रदेश निर्माण की मांग को तत्कालीन प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी ने पूरा करते हुए अलग छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण किया। आज छत्तीसगढ़ विकास की नई ऊंचाईयों की ओर तेजी से बढ़ रहा है। उन्होंने कहा डबल इंजन की सरकार से चहुँमुखी विकास हो रहा है। हम सभी को मुख्यमंत्री के रूप में श्री विष्णु देव साय का क्षमतावान नेतृत्व मिला है। केवल 10 माह के कार्यकाल में इस सरकार ने जो उपलब्धियां हासिल की वह काबिले तारीफ़ है। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाली हमारी सरकार राज्य के सभी वर्गों के विकास के लिए काम कर रही है, लेकिन हमारी सरकार की प्राथमिकता में वे लोग हैं जो आज भी अपने अधिकारों से वंचित हैं। हम राज्य के पुरातन संस्कृति को संरक्षित करते हुए समाज में उन संस्कारों को मजबूत करने की दिशा में काम कर रहे हैं, जिससे राष्ट्र की एकजुटता बढ़ती है।
सरकार ने मात्र 10 महीनों के अल्प समय में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की अधिकांश गारंटियों को पूरा कर दिया है। छत्तीसगढ़ एक युवा राज्य है। हमारी सरकार युवाओं की शिक्षा के साथ-साथ उनके रोजगार के लिए भी ज्यादा से ज्यादा अवसरों का निर्माण कर रही है। पिछले 10 महीनों में राज्य में 7 हजार से ज्यादा शासकीय पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू की गई है। इसके अलावा राज्य में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू करते हुए शिक्षा को रोजगारोन्मुखी बनाया गया है। आने वाले समय में छत्तीसगढ़ के विकास की रफ्तार और तेज होगी। हमारा विजन डाक्यूमेंट तैयार है,हमारी नई उद्योग नीति भी तैयार है, इसे इसी राज्योत्सव के अवसर पर लांच किया जा रहा है। हमारा यह प्रदेश विकास की बुलंदियों को छूता हुआ देश में अपनी नई पहचान स्थापित करेगा।
राजस्व मंत्री श्री टंकराम वर्मा ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा क़ि पूरे प्रदेश के लिए ख़ुशी का पल है। छत्तीसगढ़ प्रदेश निर्माण को 24 वर्ष पूरा हो गया जिसमे हर क्षेत्र में विकास हुआ है। हमारी सरकार ने खिलाड़ियों को सम्मान व प्रोत्साहन देने के लिए राज्य खेल अलंकरण शुरू किया है। इसके साथ ही खिलाडियों की सुविधा के लिए संसाधनों क़ा जाल फैलाया जा रहा है। उन्होंने कहा क़ि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में हम सब प्रदेश के विकास में सहभागिता निभा रहे हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प हेतु आह्वान किया है जिसे हम सबको मिलकर पूरा करना है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी के नेतृत्व में विकसित भारत के सपने को साकार करने के उद्देश्य से हमारी सरकार आज कार्य कर रही है।
राज्योत्सव स्थल पर विभिन्न शासकीय विभागों द्वारा विकास आधारित प्रदर्शनी सजाई गई। अतिथियों ने विभिन्न विभागीय स्टालों का निरीक्षण करते हुए हितग्राहियों को योजनाओं से लाभांवित किया साथ ही स्टॉल की सराहना की। इसके साथ ही स्कूली बच्चों के द्वारा रंगोली प्रतियोगिता, निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर,आकर्षक सेल्फी प्वांइट मनोरंजन हेतु बनाये गये है छत्तीसगढ़ी व्यंजन पर आधारित गढ़कलेवा,जनसंपर्क विभाग की प्रदर्शनी, सेल्फी पॉइंट लोगों के लिए आकर्षण का केन्द्र था। छत्तीसगढ़ की कला एवं संस्कृति पर आधारित प्रस्तुति का सिलसिला देर रात तक चला। स्थानीय कलाकारों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने राज्योत्सव में समा बांध दिया। छत्तीसगढ़ की कला और संस्कृति से दर्शक सराबोर होते रहे। राज्योत्सव में सुप्रसिद्ध छत्तीसगढी गायिका श्रीमती कविता वासनिक, दुलदुला की संस्था छत्तीसगढी 'रंगोली' कार्यकम अंतर्गत मनहरण साहु एवं साथियों की प्रस्तुति ,करमदा की लोक सांस्कृतिक संस्था 'झाँपी' अंतर्गत मणिसिंह ठाकुर एवं साथी,कोहरौद के 'बाबा के दीवाना' पंथी पार्टी अंतर्गत मनोज मार्कण्डेय एवं साथी तथा स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तति का दर्शकों ने भरपूर आनंद उठाया।
सफेद, रंगीन और पीला मैसूर जैसे कोसे बीज बने आकर्षण का केंद्र
रेशम कीड़े को देखने बच्चे दिखा रहे विशेष रूचि
ग्रामोद्योग विकास विभाग के राज्योत्सव स्टॉल बड़ी संख्या में ठहर रहे लोग
रायपुर/शौर्यपथ /छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के मौके पर राज्योत्सव-2024 में ग्रामोद्योग विकास विभाग द्वारा शिल्पग्राम में लगाए गए स्टॉल में रेशम उत्पादन की प्रक्रिया समझने और रेशम की खेती के लिए किसानों और आमनागरिक बड़ी संख्या में ठहर रहे| विभागीय स्टॉल में प्राकृतिक स्वरुप में रेशम के कीड़ों को देखने के लिए हर वर्ग के लोगों में विशेषकर बच्चे विशेष रूचि दिखा रहे| इस अवसर पर स्टॉल में तरह-तरह के रेशम बीजों का भी प्रदर्शन किया गया है, जिनमें विशेष रूप से मलबरी सफेद कोया, मलबरी रंगीन कोया, मलबरी पीला मैसूर, मलबरी सफेद रिल्ड, टसर स्पन धागा, टसर बाना धागा, डाबा पालित कोसा एवं रैली साबू बीजों को प्रदर्शित किया गया है| जिनसे कोसा सिल्क, मलबरी सिल्क, बनारसी, कांजीवरम की साड़ियां बनाई जाती हैं|
विभागीय स्टाल में आए किसानों और आमजनों ने ग्रामोद्योग विकास विभाग की योजनाओं के बारे में भी विस्तृत जानकारियां ली| गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ कोसा उत्पादन एवं कोसा वस्त्र निर्माण के क्षेत्र में अग्रणी राज्य के रूप में प्रगति कर रहा है। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में वन आधारित ग्रामोद्योग को बढ़ावा देने के संकल्प को पूरा करते हुए छत्तीसगढ़ टसर उत्पादन के क्षेत्र में परम्परागत रूप से विशिष्ट स्थान रखता है। रेशम प्रभाग के योजनाओं के जरिए ग्रामीण अंचल में निवासरत जरूरतमंद परिवारों को रोजगार, स्व-रोजगार उपलब्ध हो रहे हैं।
टसर रेशम विकास एवं विस्तार कार्यक्रम, पालित डाबा टसर ककून उत्पादन योजना, नैसर्गिक बीज प्रगुणन एवं कोसा उत्पादन योजना, टसर धागाकरण जैसी योजनाओं का संचालन कर मलबरी रेशम विकास एवं विस्तार कार्यक्रम लघु निर्माण अंतर्गत रेशम एवं टसर केंद्र में बुनियादी सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है।
इस अवसर पर स्टॉल में आए लोगों ने निजी क्षेत्र में एक एकड़ शहतूत पौधरोपण एवं कीटपालन को बढ़ावा देने के लिए संचालित नवीन शहतूत रेशम बाड़ी योजना के बारे में भी जाना। प्रदेश में शहतूत रेशम को बढ़ावा देने एवं ग्रामीण क्षेत्र में रेशम पालन के जरिए स्थायी रोजगार सृजन करने के उद्देश्य से निजी क्षेत्र के लघु एवं सीमांत किसानों के लिए एक एकड़ शहतूत पौधरोपण एवं कीटपालन के लिए नवीन योजना शहतूत रेशम बाड़ी योजना चलाई जा रही है। इस योजना के तहत शहतूत का पौधरोपण एवं संधारण, कीटपालन भवन एवं उपकरण और सिंचाई सुविधा के अंतर्गत उपकरण के लिए सहायता राशि प्रदान किया जाएगा, जिससे कृषक शहतूती रेशम उद्योग की स्थापना कर एवं अपने जीविकोपार्जन के लिए स्थायी रोजगार कर सके।
इस योजना से जुड़े कृषकों को उनके निजी भूमि में पौधरोपण के उपरांत उन्हें पौधरोपण एवं रेशम कीटपालन से संबंधित सभी तकनीक की जानकारी उपलब्ध कराने के लिए एक माह का निःशुल्क प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। इस योजना में प्रवधानित राशि लगभग 5 लाख रुपए है, जिन्हें मदवार प्रदान किया जाता है। इस तरह से छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाएं सुदूर वनांचल से शहरी क्षेत्रों तक आम जनजीवन में सकारात्मक बदलाव ला रहे हैं और उन्हें आर्थिक और सामाजिक स्तर पर मजबूत बना रहे हैं|
महासमुन्द /शौर्यपथ / जिला मुख्यालय महासमुंद के मिनी स्टेडियम में आयोजित राज्योत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि खाद्य मंत्री एवं प्रभारी मंत्री श्री दयालदास बघेल ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल का अवलोकन किया। इस मौके पर उन्होंने विभागीय कार्यों, योजनाओं और उपलब्धियों की जानकारी प्राप्त की और संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली। इस अवसर पर विधायक महासमुंद श्री योगेश्वर राजू सिन्हा, विधायक बसना श्री संपत अग्रवाल, पूर्व राज्यमंत्री श्री पूनम चंद्राकर,जनपद अध्यक्ष यतेंद्र साहू, बागबाहरा स्मिता चंद्राकर सहित जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य अतिथि मौजूद थे। इस अवसर पर कलेक्टर श्री विनय लंगह, पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष सिंह, जिला पंचायत सीइओ एस आलोक, मौजूद थे।
खाद्य मंत्री श्री बघेल ने कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, वन, उद्योग, और ग्रामीण विकास सहित अन्य विभागों द्वारा प्रदर्शित योजनाओं और तकनीकी नवाचारों का अवलोकन किया। उन्होंने विशेष रूप से किसानों के लिए प्रस्तुत की गई योजनाओं और नई कृषि तकनीकों पर रुचि दिखाई और अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे योजनाओं का लाभ समाज के सभी वर्गों तक पहुँचाने का प्रयास करें। मंत्री श्री बघेल ने महिला स्व सहायता समूह के स्टॉल का अवलोकन करते हुए महिला दीदीयों से चर्चा की तथा समूह की दीदीयों द्वारा बनाई गई सामग्रियों की प्रशंसा की।
समाज कल्याण विभाग के स्टॉल पर मंत्री श्री बघेल ने दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरित किए। इस दौरान 5 दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल, 6 को ट्राइसाइकिल, 3 को सी.पी. चेयर, 11 दिव्यांगजनों को श्रवण यंत्र और राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना के तहत 5 लाभार्थियों को डेमो चेक प्रदान किए गए। इसके साथ ही उन्होंने पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप के स्वर्ण पदक विजेता दिव्यांग श्री सुखदेव केंवट को मोमेंटो प्रदान कर उज्ज्वल भविष्य की शुभकानाएं दी। स्वास्थ्य विभाग के स्टॉल पर मुख्य अतिथि ने जनसाधारण के स्वास्थ्य परीक्षण और स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रमों की सराहना की। इसी प्रकार, शिक्षा विभाग के स्टॉल पर उन्होंने शिक्षा की नई पहल और डिजिटल शिक्षा से संबंधित जानकारी प्राप्त की। मंत्री श्री बघेल ने महिला एवं बाल विकास विभाग के स्टॉल पर बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार संपन्न कराया और गर्भवती महिलाओं को पोषण किट प्रदान की। उन्होंने महिलाओं के सशक्तिकरण और बच्चों के पोषण कार्यक्रमों की भी प्रशंसा की। मत्स्य विभाग के स्टॉल पर उन्होंने हितग्राहियों को आईस बॉक्स, जाल एवं फिश माउंट का वितरण किया। इस अवसर पर खाद्य मंत्री श्री बघेल ने जनसम्पर्क विभाग द्वारा छायाचित्र प्रदर्शनी का फीता काटकर शुभारम्भ किया। विभाग द्वारा प्रदर्शनी के माध्यम से राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई तथा प्रदर्शनी स्थल पर निःशुल्क प्रचार सामग्री का वितरण किया गया।
राज्योत्सव में कुल 21 विभागों- कृषि, उद्यानिकी, महिला एवं बाल विकास, जनसंपर्क, स्वास्थ्य, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, शिक्षा, लोक स्वास्थ्य यंत्रिकी, वन, मत्स्य पालन, पशु चिकित्सा, अनुसूचित जाति एवं जनजाति, श्रम, खाद्य और समाज कल्याण, परिवहन, आयुष, आदिम जाति कल्याण, विधिक सेवा, पुलिस एवं यातायात विभाग के स्टॉल पर शासन की कल्याणकारी योजना एवं उपलब्धियों पर आधारित प्रदर्शनी के माध्यम से आमजन को जानकारी दी गई।
मुख्य अतिथि ने सभी विभागों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि प्रदर्शनी के माध्यम से जनसाधारण को सरकारी योजनाओं और उनके लाभों की जानकारी मिलती है, जिससे वे अपने अधिकारों और सुविधाओं का अधिकतम लाभ उठा सकते हैं।