November 21, 2024
Hindi Hindi
मुंगेली

मुंगेली (567)

मुंगेली / शौर्यपथ / कलेक्टर पी.एस एल्मा द्वारा कोविड-19 के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोगों के लिए संचालित टीकाकरण केंद्र का नियमित रूप से निरीक्षण किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज उन्होंने जिले के विकास खण्ड लोरमी के ग्राम सारधा में संचालित टीकाकरण केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया और जनपद पंचायत लोरमी के मुख्य कार्य पालन अधिकारी श्रीमती प्रीति पवार से टीकाकरण के प्रगति के सम्बंध में जानकारी प्राप्त की और आवश्यक निर्देश दिये।
इस अवसर पर कलेक्टर एल्मा ने कहा है कि टीका लगवाने से किसी भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार की गंभीर समस्या नहीं हुई है और टीकाकृत समस्त व्यक्ति पूरी तरह से सामान्य जीवन जी रहे हैै। उन्होंने पात्रता रखने वाले प्रत्येक व्यक्ति को स्वयं के लिए , परिवार के लिए और समाज की सुरक्षा के लिए टीका लगवाने की सलाह दी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोगों द्वारा टीका लगवाया जा रहा है। इन लोगो द्वारा शासन की दिशा-निर्देशों और सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए मास्क का उपयोग कर कतारबद्ध होकर टीका लगवाया जा रहा है।
जिले में 16 जनवरी से कल 01 मई तक 45 वर्ष से अधिक उम्र के 1 लाख 38 हजार 779 लोगों ने सभी औपचारिकताएं पूरी कर कोविड-19 का टीका लगवाया। इनमे प्रथम डोज लगवाने वाले 1 लाख 28 हजार 141 और द्वितीय डोज लगवाने वाले 10 हजार 638 लोग शामिल है।

मुंगेली / शौर्यपथ / जहां चारो ओर कोरोना के खबर से लोगो मे चिंता ब्याप्त है , वही मुंगेली जिले में डॉक्टरों की टीम और जिला प्रशासन द्वारा मरीजो में निराशा की जगह आशा का किरण जगा रहे है। जिसके परिणामस्वरूप जिले के विकास खण्ड लोरमी के ग्राम पंचायत डिढोल के ग्राम चंद्रपुर के 75 वर्षीय सेवानिवृत्त शिक्षक श्री टी आर राजपूत ने जिला कोविड सेंटर में कोरोना को मात देकर अपने घर लौट आए। घर पहुँचते ही परिवार वालों में खुशी की लहर फैल गई और परिवार वालो ने आरती उतार कर श्री राजपूत का स्वागत किया।
जिले के ग्राम चंद्रपुर के सेवानिवृत्त शिक्षक राजपूत को 15 दिन पूर्व बुखार और सर्दी हुई, साथ ही भोजन बेस्वाद व खुशबू भी गन्ध हीन लगने लगा। कोरोना टेस्ट करवाया गया। जांच रिपोर्ट पॉजीटिव आई। बुजुर्ग होने और स्वास्थ्य में लगातार गिरावट आने के कारण डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें जिला कोविड सेंटर में भर्ती कराया गया। भर्ती होने के बावजूद भी उनमें निराशा का भाव संचार हो रहा था। डॉक्टरों ने उनके निराशा की भाव को समझा और उन्हें ढांढ़स देते हुए उनका मनोबल को बढ़ाया तथा दी गई दवाई का नियमित सेवन करने की सलाह दी गई। राजपूत के नियमित दवाई का सेवन करने और जिला कोविड के डॉक्टरों की टीम एवं जिला प्रशासन द्वारा उनमें जगायी गई आशा की किरण के फलस्वरूप सेवानिवृत्त शिक्षक कोरोना को मात दी। अब वे सामान्य जीवन जी रहे है।

मुंगेली / शौर्यपथ / ज्ञात हो कि मुंगेली जिले में विगत 14 अप्रैल से लगातार 6 मई तक कोविड-19 संक्रमण के मद्देनजर संपूर्ण लॉक डाउन की घोषणा की गई है जिसके तहत पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार कुजूर द्वारा सभी थाना प्रभारियों को लोगों की मदद करने एव लॉक डाउन का पालन कराने निर्देशित किया गया है साथ ही पूरे जिले के लोगों से मास्क पहनकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील भी पुलिस अधीक्षक मुंगेली द्वारा की गई है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सोनी एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी तेजराम पटेल द्वारा भी जिले के थाना प्रभारियों को लगातार मार्गदर्शन कर पीड़ित लोगों की यथासंभव मदद करने वास्ते सतत मार्गदर्शन किया जा रहा है इसका नजारा थाना फास्टरपुर पुलिस बल में देखने को मिला जहां थाना प्रभारी संजीव ठाकुर के नेतृत्व में पूरे दल बल को एवं नव गठित पुलिस मित्रों एवं जनप्रतिनिधियों को कोरोनावायरस संबंधित आवश्यक हिदायत देकर थाना परिसर से रवाना किया गयासाथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कार्य करने सूखा राशन सामग्री चावल दाल एवं आलू प्याज की पैकेट जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने की जिम्मेदरी पुलिस स्टाफ साथी समाज सेवी जनप्रतिनिधियों को दी गई थी ।
इस मानवीय कार्य में सेतगंगा सरपंच जय देवांगन सिल्ली सरपंच दिनेश पात्रे उपसरपंच गोरखपुर कन्हैया ठाकुर के साथ जनपद सदस्य लोचन टोन्डर व मीडिया प्रभारी अखिल टोंडर के साथ युवा मानव कल्याण कार्यकर्ता योगेंद्र शर्मा जलेश्वर श्रीवास दीपेंद्र दृत लहरें सहित थाना फास्टरपुर के सहायक उपनिरीक्षक राजेंद्र सिंह ठाकुर बीआर साहू एवं समस्त थाना स्टाफ के साथ साथ फास्टरपुर पुलिस स्टाफ द्वारा अविस्मरणीय योगदान दिया गया । थाना प्रभारी के नेतृत्व में निकली टीम ग्राम फास्टरपु सेतगंगा बिजातराइ गोरखपुर पहुंच कर लोगों को मास्क वितरण किए संक्रमित परिवार के घरों को सेनीटाइज किया साथ ही राशन पैकेट का को वितरण किया गया बाहर से आए और लॉक डाउन में फंसे मुसाफिरों के परिवार के सदस्यों की भी सुध लेकर मास्क वितरण करते हुए उनके डेरा को सैनिटाइज किया गया व सूखा राशन पैकेट व मास्क दी गई .
इस अविस्मरणीय कार्य के लिए समस्त पीड़ित परिवार के साथ साथ ग्राम वासियों ने भी फास्टरपुर पुलिस एवं जान को जोखिम में डालकर कार्य कर रहे जनप्रतिनिधियों व पुलिस मित्रों का आभार व्यक्त किया है

मुंगेली / शौर्यपथ / वर्तमान में वैश्विक स्तर पर फैले कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम हेतु युद्धस्तर पर प्रयास किये जा रहे है। कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु कोविड 19 टीकाकरण के संबध में लोगो को समाचार पत्रों, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक एवं सोशल मीडिया तथा जनप्रतिनिधियों के द्वारा जागरूक किया जा रहा है। लोगो को समय समय पर शासन एवं प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों के साथ साथ मास्क का उपयोग, सामाजिक दूरी, सेनेटाइजर का उपयोग, बार बार साबुन से हाथ धोने के लिए कहा जा रहा है।
जिला प्रशासन मुंगेली द्वारा दीवाल लेखन के माध्यम से कोरोना वायरस के संक्रमण से रोकथाम एवं बचाव हेतु कोविड 19 टीकाकरण के संबंध में लोगो को जागरूक किया जा रहा है। दीवाल लेखन भी प्रचार प्रसार का एक सशक्त माध्यम है। दीवालो में लिखे गए स्लोगन और नारे को लोगो द्वारा आते जाते समय देखा और पढा जाता है । जो उनके मन मस्तिष्क में बैठता है । जिला पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी श्री रोहित व्यास ने कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु टीकाकरण के सम्बंध में जनजागरूकता के लिए दिवालो पर स्लोगन एवं नारे लिखने के निर्देश दिए है।

मुंगेली / शौर्यपथ / पूरा मामला मुंगेली जिले पथरिया ब्लाक के सरगांव थाने अंतर्गत ग्राम पंचायत सांवतपुर का है जहां कोरोना की वजह से खत्म हुए पुसऊ राम देवांगन को परिजनों के द्वारा अंतिम संस्कार के लिए हाथ भी नहीं लगाया जा रहा था जिसकी जानकारी गांव के सरपंच व कोटवार द्वारा सरगांव थाना प्रभारी को दिया थाने प्रभारी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन अमला को इसकी जानकारी दिया गया।
कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप और मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल सरगांव थाना प्रभारी केसर पराग, तहसीलदार अभिषेक राठौर और सीएमओ विकास पाटले के द्वारा स्वास्थ विभाग से बात कर एंबुलेंस और नगर पंचायत सरगांव से कर्मचारियों की व्यवस्था कर ग्राम पंचायत सांवतपुर पहुंच परिजनों और ग्रामीणों से मदद के लिये बोला गया लेकिन सभी मुख दर्शक बने रहे।किसी ने भी इस काम के लिए आगे नहीं आये।
जिससे सरगांव थाना प्रभारी और तहसीलदार ने मृत पूसउ राम देवांगन को कोविड के नियम का पालन करते हुए स्थानीय मुक्तिधाम में सरगांव थाना प्रभारी केसर पराग तहसीलदार अभिषेक राठौर सीएमओ विकास पाटले के द्वारा अपने सामने उनके बड़े पुत्र के हाथों अंतिम संस्कार करवाया गया।
ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार मृत पूसउ राम देवांगन ने अपने पुत्र के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरगांव में 26 अप्रैल को कोरोना टेस्ट करवाया था रिपोर्ट में पॉजिटिव बताया गया। उसके बाद दवाई लेकर घर पर ही होम क्वॉरेंटाइन हो गया था अचानक बीते रात तबीयत खराब हो जाने से उनका देहांत हो गया।

रतनपुर / शौर्यपथ / रतनपुर में महामाया मंदिर ट्रस्ट द्वारा 30 आक्सीजन युक्त बेड लगा कर कोविड सेन्टर के संबंध में आज बैठक हुई। जिसमें सेन्टर के लिए आवश्यक सामग्री तथा मेडिकल स्टाफ पेरा मेडिकल स्टाफ की व्यवस्था जल्द से जल्द करने का निर्णय लिया गया। बेड आक्सीजन भवन उपकरण आदि का प्रबंध को संतोष प्रद है।
बैठक में मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष आशीष सिंह ठाकुर कोटा एस डी एम तुला राम भारद्वाज डा अविनाश सिंह डा पूनम सिंह डा विजय चंदेल मुख्य नगर पालिका अधिकारी मधुलिका सिंह ट्रस्टी धर्मेंद्र चंदेल तथा कोटा से चिकित्सा अधिकारी डाॅ अग्रवाल श्वेता सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

मुंगेली / शौर्यपथ / मुंगेली जिले में 14 अप्रैल से 06 मई 2021 तक पूर्ण लाॅकडाउन प्रभावशाली है। कलेक्टर पी.एस एल्मा द्वारा जारी आदेश के तहत संपूर्ण जिले में किराना दुकान सहित अन्य प्रतिष्ठानों एवं व्यापारिक गतिविधियों का संचालन प्रतिबंधित है। लाॅकडाउन के दौरान मेडिकल स्टोर को छोड़कर किसी भी प्रकार के दुकान के संचालन की अनुमति नहीं है। राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों द्वारा जिले में लाॅकडाउन का पालन सुनिश्चित करवाया जा रहा हैं एवं लाॅकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जा रही है।
इसी कड़ी में कल लोरमी अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व चित्रकान्त चार्ली ठाकुर ने ग्राम पंचायत गोड ख़ाम्ही के अशोक किराना दुकान और ग्राम पंचायत डिंडौरी के अशोक साहू किराना स्टोर को सील कर दिया। इस सम्बंध में अनुविभागीय अधिकारी ठाकुर ने बताया कि ग्राम पंचायत मुख्यालय गोड ख़ाम्ही के व्यपारी अशोक अग्रवाल एवं ग्राम पंचायत मुख्यालय डिंडौरी के व्यपारी अशोक साहू द्वारा लॉक डाउन का उल्लंघन कर किराना दुकान का संचालन किया जा रहा था। अनुविभागीय अधिकारी चार्ली ठाकुर ने इसे गंभीरता से लिया और जारी लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर उक्त दोनों व्यपारी के किराना दुकान को तत्काल प्रभाव से आगामी आदेश तक सील कर दिया। ततपश्चात चार्ली ठाकुर बोडतराकला पहुँचे और उन्होंने गोड ख़ाम्ही- बोडतरा कला मुख्य मार्ग पर घूम रहे 09 लोगो से पूछताछ की। उन्होंने बिना मास्क के बेवजह घूमने पर
उनका चालान काटा और उन पर
4 हजार 500 रुपये का जुर्माना लगाया-
इसी तरह मोटर एक्ट अधिनियम के तहत 19 लोगों से 3 हजार 800 रुपये का वसूली की । इस अवसर पर राजस्व एवं पुलिस विभाग अधिकारी उपस्थित थे।

मुंगेली / शौर्यपथ / कोविड-19 के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए आज मुंगेली जिले के सभी 09 टीकाकरण केंद्र में एक साथ तीसरे चरण का टीकाकरण अभियान प्रारंभ हो गया। इस अभियान के तहत मुंगेली विकास खण्ड के ग्राम पंचायत जरहागांव में जलेश्वर कश्यप और उमाशंकर श्रीवास , श्रीमती माधुरी श्रीवास सहित 15 लोगो ने कोविड-19 का अपना प्रथम टीका लगवाया। कलेक्टर पी.एस एल्मा ने
अतिगरीब अंत्योदय श्रेणी के इन लोगो द्वारा कोविड-19 का टीका लगवाने पर उन्हें अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
उन्होंने कहा कि टीकाकरण का तीसरा अभियान आज से प्रारंभ हो गया है। उन्होंने कहा कि कोरोना को हराने का एक मात्र उपाय टीकाकरण है। टीका लगवाने से किसी भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार की गंभीर समस्या नही हुई है और टीकाकृत समस्त व्यक्ति सामान्य जीवन जी रहे है। उन्होंने कहा कि लोगो को डरने की जरूरत नही है , आप अपने नजदीकी टीकाकरण क्रेंद में जाकर स्वयं की , परिवार की एवं समाज की सुरक्षा के लिए टीका अवश्य लगवाएं। उन्होंने ने कहा कि इस अभियान के तहत अतिगरीब अंत्योदय कार्ड में पंजीकृत 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के समस्त हितग्राहियों को कोविड-19 का टीका लगाया जाएगा। तीसरे चरण के टीकाकरण के लिए जिले में 09 टीकाकरण क्रेंद बनाये गए है।
इनमें विकास खण्ड मुंगेली के ग्राम पंचायत जरहगाव, टेमरी और गीधा, विकास खण्ड लोरमी के ग्राम पंचायत चंदली, औराबाधा, झझपुरी कला तथा विकास खण्ड पथरिया के ग्राम पंचायत धूमा, चन्दखुरी एवं सांवा शामिल है। उन्होंने बताया कि तीसरे चरण के टीकाकरण हेतु जिले को 2 हजार 400 डोज प्राप्त हुए है। इसे सभी विकास खण्ड में सामान्य रूप से वितरित की गई, अर्थात प्रत्येक विकास खण्ड को 800- 800 डोज के मान से वितरित किए गए है। उन्होंने बताया कि टीकाकरण के लिए अंत्योदय कार्ड, आधार कार्ड, फोटो आईडी, जन्म प्रमाण पत्र इनमें से कोई एक पहचान पत्र लाना होगा एवं मोबाइल नंबर भी देनी होगी। अतः उन्होंने टीकाकरण हेतु आवश्यक दस्तावेज के साथ उपस्थित होने का आग्रह किया है। किसी भी तरह के लक्षण जैसे सर्दी, खासी, बुखार व अन्य होने पर उन्हें वैक्सीन नही दी जाएंगी।

उल्लेखनीय है कि जिले में प्रथम व द्वितीय चरण टीकाकरण का सार्थक परिणाम सामने आया है। इसे देखते हुए राज्य शासन द्वारा टीकाकरण के तीसरे चरण में अतिगरीब अंत्योदय कार्ड में पंजीकृत 18 से 44 आयु वर्ग के समस्त हितग्राहियों को निशुल्क टीका लगाने का निर्णय लिया है।

मुंगेली / शौर्यपथ / ज्ञात हो कि करोना का फैलाव बड़ी तेजी से प्रदेश में होने के साथ साथ मुंगेली जिले में भी हो रहा है. अस्पतालों में मरीजों को भर्ती करने की जगह कम पढ रही है। मरीजों के इलाज हेतु शासन द्वारा प्रत्येक जिले में विशेष कोविड वार्ड की स्थापना की जा रही है.
इस विषय में ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ विनय गुप्ता द्वारा, ट्रस्ट की ओर से उपरोक्त वार्ड हेतु आक्सीजन सिलिंडर, मल्टी पेरा मोनिटर, आक्सीजन फेस मास्क, व्हाईट बोर्ड /मार्कर, ट्रेकियल ट्यूब कनेक्टर,
NIU फेस मास्क, प्लस आक्सी मीटर, बीपी इंस्ट्रूमेंट्स, गलूकोमीटर, फ़ीज, आलमारी आदि आवश्यक समान दिया गया।
इस विषय पर बात करते हुए डॉ गुप्ता, ने कहा कि Corona से बचाव ही इसका इलाज है. मास्क पहनने, सामाजिक दूरी बनाए रखने एवं बार बार हाथ धोने के अलावा ज्यादा से ज्यादा लोंगो को टीका लगाकर ही इसे नियंत्रित किया जा सकता है. यह अत्यंत दुखद है कि जिन लोगों के लिए सरकार ने वैक्सीन का हज़ारों खुराक मुफ्त में उपलब्ध कराया है, (45 वर्ष के ऊपर के लोग), वे डर के कारण वैक्सीन नहीं लगवा रहे है, जिसके कारण Corona ज्यादा तेजी से फैल रहा है .
बहुत जल्द वैक्सीन 18 वर्ष के ऊपर के लोगों को भी उपलब्ध होने जा रहा है. उम्मीद है इससे इस बीमारी के नियंत्रण में मदद मिलेगी.

मुंगेली/ शौर्यपथ /  कोरोना संक्रमण के कारण सोमवार की सुबह सहायक उप निरीक्षक श्री परस राम जगत का देहात हो गया । जिनकी सलामी और अंतिम संस्कार मुंगेली में कोविड19 हेतु निर्धारित जगह पर किया जायेगा। जिले के पुलिस अधिकारियो ने श्रद्धांजलि अर्पित की .

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)