May 09, 2025
Hindi Hindi
मुंगेली

मुंगेली (617)

मुंगेली शौयपथ/ मुंगेली जिले के नवनियुक्त कलेक्टर आदरणीय श्री अजीत बसंत जी से मुंगेली जिला कांग्रेस सेवादल के जिला अध्यक्ष आदरणीया दिलीप बंजारा जी ने सभी सेवादल के सदस्यों के साथ सौजन्य मुलाकात किया एवं मोमेंटो एवं गुलदस्ता भेंट कर जिले के नए कलेक्टर बनने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दिया उपरोक्त समय में साथ में उपस्थित रहे आदरणीय श्री दिलीप बंजारा सेवादल अध्यक्ष , जलेश यादव,परमेशवर कुरै , डेविड बंजारे इन सभी ने जिला के शिक्षा व स्वस्थ्य विभाग को प्रमुखता जोर देते हुये अपनी बातो रखा गया । इस दिशा मे मुंगेली कलेक्टर ने काहां की सभी विभाग प्रमुखता से कार्य किया जायेगा साथ ही साथ शिक्षा व स्वास्थ्य विभाग को भी समय समय पर निरिक्षण कर कमी को दुर किया जायेगा । इसी दौरान बंजारा ने लोरमी मे खेढा स्कूल के शिक्षको 14 माह की वेतन नही मिलने से अपने परिवार को पालने बहुत ही परेशानी का सामना करना पड रहा है इन बातो को प्रमुखता रखी गई । मुंगेली कलेक्टर ने इन बातो को संज्ञान मे लेते हुये बहुत ही जल्द से जल्द भुगतान करने की बात कही गई है ।

मुंगेली / शौयपथ/ मुंगेली जिले के नवनियुक्त कलेक्टर अजीत बसंत जी से मुंगेली जिला कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष दिलीप बंजारा ने सभी सेवादल के सदस्यों के साथ सौजन्य मुलाकात किया एवं मोमेंटो एवं गुलदस्ता भेंट कर जिले के नए कलेक्टर बनने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दिया .
उपरोक्त समय में साथ में उपस्थित रहे दिलीप बंजारा सेवादल अध्यक्ष , जलेश यादव,परमेशवर कुरै , डेविड बंजारे इन सभी ने जिला जिला के शिक्षा व स्वस्थ्य विभाग को प्रमुखता इसमे जोर देने की बात रखी । इस दिशा मे मुंगेली कलेक्टर ने काहां की सभी विभाग प्रमुखता से कार्य किया जायेगा साथ ही साथ शिक्षा व स्वास्थ्य विभाग को भी समय समय पर निरिक्षण कर कमी को दुर किया जायेगा । इन बातो को रखते हुये अस्वस्थ किये ।

मंुगेली / शौर्यपथ / मुंगेली जिले के नवपदस्थ कलेक्टर अजीत वसंत ने आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभा कक्ष में जिले के प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधियों से सौजन्य मुलाकात की और जिले के समन्वित विकास के संबंध में चर्चा की। इस अवसर पर विभिन्न मीडिया के प्रतिनिधियों ने नवपदस्थ कलेक्टर वसंत का स्वागत किया और उन्हे बधाई व शुभकामनाएं दी। इस पर कलेक्टर ने मीडिया प्रतिनिधियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस दौरान कलेक्टर श्री वसंत ने कहा कि जिले में आम जनता की अधिकार, सुगंम, सरल और सहज रूप से उपलब्ध हो, यह उनकी प्राथमिकता है। इसी तरह उन्होने राज्य शासन की फ्लैगशिप योजनाओं की समुचित कियान्वयन और भविष्य में कोरोना के नए वेरियेंट आने की संभवना को देखते हुए इसके प्रभावी नियंत्रण के लिए स्वास्थ्यगत संरचनाओं को और अधिक मजबूत बनाने का कार्य किया जाएगा। इस अवसर पर विभिन्न मीडिया के प्रतिनिधियों ने मुंगेली जिले के समन्वित विकास के संबंध में सुझाव भी दिए।

मंुगेली / शौर्यपथ / मुंगेली जिले के नवपदस्थ कलेक्टर अजीत वसंत ने कार्यभार ग्रहण करने के दूसरे दिन आज कलेक्टोरेट स्थित विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण भ्रमण किया। उन्होने कार्यालयों में पहुॅचकर विभाग प्रमुखों से कार्यो के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होने कलेक्टोरेट स्थित आवक-जावक शाखा का निरीक्षण करते हुए कहां कि यह कलेक्टोरेट का मुख्य शाखा है। इस शाखा में विभिन्न प्रकार के महत्वपूर्ण डाक प्राप्त होते है और महत्वपूर्ण जानकारी प्रेषित की जाती है। डाक सही स्थान और निर्धारित अवधि में पहुॅचना चाहिएं।
उन्होने महत्वपूर्ण डाक और सामान्य डाक का अलग-अलग पंजी संधारित करने के निर्देश दिये। इसी तरह उन्होने स्थापना शाखा का निरीक्षण करते हुए नई-नियुक्ति के संबंध में संधारित फाईल तथा भू-अभिलेख शाखा में पटवारियों के रिक्त पदो के संबंध में जानकारी प्राप्त की।
भ्रमण के दौरान कलेक्टोरेट के नजूल शाखा, राजस्व शाखा, विशेष आगन्तुक प्रतीक्षा कक्ष, ई-जिला प्रबंधक शाखा, लेखा शाखा, मॉर्डन रिकार्ड रूम, सभाकक्ष, वीडियो कांफ्रेसिंग रूम सहित सामाज कल्याण, उद्योग, आबकारी, आदिवासी विकास विभाग, जिला खनिज विभाग, शिक्षा विभाग, सर्व शिक्षा अभियान, खाद्य विभाग, निर्वाचन कार्यालय आदि विभागों का निरीक्षण किया और संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिये। इस अवसर पर अपर कलेक्टर राजेश नशीने, संयुक्त कलेक्टर तीर्थराज अग्रवाल, डिप्टी कलेक्टर सुश्री रजनी भगत सहित जिला कार्यालय के अधीक्षक पंकज स्वरूप भी मौजूद थे।

मंुगेली / शौर्यपथ / मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 12 जून को दोपहर 12 बजे जिला मुख्यालय मुंगेली के पुराना बस स्टैंड स्थित सरदार वल्लभाई पटेल सामुदायिक भवन में  आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में जिले को 276 करोड़ 12 लाख रूपये के विकास और निर्माण कार्यो का सौगात देंगे। इस संबंध में कलेक्टर अजीत वसंत ने पुराना बस स्टैंड स्थित सरदार वल्लभाई पटेल सामुदायिक भवन पहुॅच कर की जा रही तैयारियों का जायजा लिया। इस अवसर पर उन्होने विद्युत, पेयजल, साफ सफाई, बैठक व्यवस्था, पार्किग आदि के संबंध में संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिये। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर  तीर्थराज अग्रवाल, लोक निर्माण विभाग के कार्य पालन अभियंता ए.के. चैरसिया, आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त सुश्री शिल्पा सांय, ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के कार्य पालन अभियंता पी.के.शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। 

खेतो में पौधारोपण करने वाले किसानों को आगामी तीन वर्ष तक प्रति एकड़ मिलेगा 10 हजार रूपये की आर्थिक सहायता

मुंगेली / शौर्यपथ / पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देनें एवं किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त करनें के उद्देश्य से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कल 06 जून को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना का औचारिक शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना से निश्चित ही गांवों और वन क्षेत्रों की तस्वीर बदलेगी। उन्होने कहा कि राज्य में वृक्षारोपण को प्रोत्साहन देने हेतु भू-राजस्व संहिता में निजी भूमि पर वृक्षारोपण किये गये वृक्षों की कटाई के प्रावधान वर्ष 2002 में किये गये थे, किन्तु कुछ प्रजातियों के वृक्षों को छोड़कर अभी भी वृक्षों की कटाई की अनुमति प्राप्त करना अत्यंत दुष्कर कार्य है। इसका दुष्परिणाम यह हो रहा है, कि इस संपत्ति का कोई उपयोग नही हो पा रहा है तथा लोग अपनी भूमि पर वृक्षारोपण नहीं करना चाहते। अतः वृक्षारोपण कार्य को अधिकाधिक प्रोत्साहन प्रदान करने हेतु मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना लागू की गई है।
उन्होने कहा कि इस योजना के तहत नागरिकों को पौधा लगाने एवं काटने हेतु राजस्व एवं वन विभाग को सूचना देने मात्र की आवश्यकता होगी। स्वयं द्वारा रोपित पौधे को काटने हेतु किसी विभाग के अधिकारी से किसी प्रकार की अनुमति की आवश्यकता नहीं होगी। उन्होने कहा कि ग्राम पंचायतों के पास उपलब्ध राशि से यदि वाणिज्यिक वृक्षारोपण किया जायेगा तो एक वर्ष बाद सफल वृक्षारोपण की दशा में संबंधित ग्राम पंचायतों को शासन की ओर से 10 हजार रूपये प्रति एकड़ की दर से प्रोत्साहन राशि दी जायेगी। इससे भविष्य में पंचायतों की आय में वृद्धि हो सकेगी।
जिला कलेक्टोरेट स्थित स्वान कक्ष से विडियों कांफ्रेसिंग में कलेक्टर पी.एस एल्मा, वनमण्डलाधिकारी रामअवतार दुबे, जिला पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी रोहित व्यास, कृषि विभाग के उपसंचालक डी.के. ब्यौहार सहित जिले के कृषकगण शामिल हुए। मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि जिन किसानों ने खरीफ वर्ष 2020 में धान की फसल ली हो, यदि वे धान की फसल के बदले अपने खेतों में वृक्षारोपण करते हैं तो उन्हे आगामी 3 वर्षों तक प्रतिवर्ष 10 हजार रूपये प्रति एकड़ की दर से प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
विडियों कांफ्रेसिंग में शामिल जिले के कृषक रूपलाल कोसरे, अमित तिवारी, सुरेन्द्र पाण्डेय, कमलेश पाण्डेय, प्रशांत पाण्डेय, विवेक मिश्रा, अशीष मिश्रा, पुनदास भारद्वाज, घासीराम साहू और हरप्रीत सिंह ने किसानों के समृद्धि के लिए मुख्यमंत्री बघेल द्वारा मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना लागू करने पर उन्होने मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया और योजना के लागू होने पर अपनी खुशी का इजिहार किया। इस अवसर पर कलेक्टर एल्मा ने किसानों से मुख्यमंत्री वृक्षारोपण योजना का लाभ लेने हेतु खाली पड़ी हुई जमीन पर पौधारोपण करने की सलाह दी।

मुंगेली / शौर्यपथ / कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए टीकाकरण का कार्य सतत् जारी है। पात्रता रखने वाले लोगों द्वारा स्वप्रेरणा से कोविड  प्रोटोकाल का पालन करते हुए टीका लगवाया रहे है। इसी कड़ी में अब तक जिले के 1 लाख 62 हजार 989 लोगों ने कोविड-19 का टीका लगवाया। इनमें 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 1 लाख 30 हजार 152 लोगों ने प्रथम डोज और 16 हजार 94 लोगों ने द्वितीय डोज तथा 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग 16 हजार 743 अतिगरीब अंत्योदय राशन कार्ड में पंजीकृत, बीपीएल और एपीएल राशन कार्ड धारक तथा फ्रंट लाईन वर्कर ने प्रथम डोज का टीका लगवाया और टीकाकरण के प्रति भरोसा जताया । उन्होने स्वयं की, परिवार की एवं समाज की सुरक्षा के लिए टीका लगवाने की भी सलाह दी है।  

मुंगेली / शौर्यपथ / कोरोना संक्रमण की चुनोतियो के बीच जिले में संचालित होम आइसोलेशन और कोविड हॉस्पिटल में डॉक्टर एवं उनकी पूरी टीम लोगो को बेहतर चिकित्सा सुविधा देने में लगातार जुटी हुई है। एक ओर जहाँ मरीजो की मजबूत इच्छा शक्ति और बुलंद हौसलो ने तो वही दूसरी ओर जिला प्रशासन द्वारा की गई मुकम्मल व्यवस्था के फलस्वरूप गंभीर मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो रहे है। इसी कड़ी में जिले में अब तक होम आइसोलेशन और कोविड हॉस्पिटल से 22 हजार 904  मरीज कोरोना को मात देकर डिस्चार्ज हुए और अब वे सामान्य जीवन जी रहे है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि जिले में कल 06 जून तक केवल 548 एक्टिव प्रकरण है , आने वाले कुछ समय में होम आईसोलेशन और कोविड हाॅस्पिटल में भर्ती मरीज भी स्वस्थ होंगे। 

मुंगेली शौर्यपथ अखिल टोन्डर / मुंगेली जवाहर वार्ड नंबर 11 के कांग्रेसी युवा पार्षद व युवा कांग्रेस मीडिया विभाग ने आज अपने घर के बाहर महंगाई के विरोध में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया । प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री आदरणीय भूपेश बघेल जी छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष माननीय मोहन मरकाम जी के निर्देशानुसार आज महंगाई का विरोध करते हुए कहां की 70 सालों में महंगाई इतनी ऊपर नहीं गई ना ही पेट्रोल डीजल का इतना रेट बढ़ा और ना ही केरोसिन गैस का इतना रेट बढ़ा नाही पूरे देश में इतना हाहाकार मचा ना ही स्वास्थ्य के कारण लोगों की जानें गई जो पिछले 7 सालों में मोदी सरकार के राज में लोगों पर अत्याचार किया है वह कभी भी कांग्रेस के राज में नहीं हुआ लंबे लंबे वादे कर दूसरी बार सत्ता में आए मोदी ने जनता को फिर से अंगूठा दिखाया जिस तरह करोना ने लोगों की जान ले ली व्यापारियों के व्यापार खत्म कर दिए यह सब नाकाम सरकार के कारण हुआ है किसानों_ के हालात भी खराब है गरीब भी दर्द और बढ़ती जा रही है पहले नोटबंदी उसके बाद जीएसटी और अब महंगाई ने लोगों को मार दिया है व्यापार को चौपट कर दिया है छोटे व्यापारी कर्ज के तले दब गए हैं करोड़ों रुपए सिर्फ प्रचार प्रसार में खर्च किए जा रहे हैं हकीकत इससे कोसों दूर है आज पेट्रोल और डीजल 100 के करीब पहुंच गए फिर भी मोदी सरकार चुप बैठी है यह देश का बड़ा दुर्भाग्य है कि यहां डीजल पेट्रोल हो या खाने का तेल हो हर चीज पर महंगाई हो गई है और महंगी होती जा रही है जब देश का राजा सेवा छोड़कर व्यापार करने लगे तो यही हाल रहेगा केंद्र में बैठे मोदी सरकार अपने दोनों पूंजीपति दोस्त अंबानी और अडानी को खुश करने के लिए देश की जनता का गला काटने में कमी नहीं कर रही है इस महंगाई से केवल कांग्रेस के नेता कार्यकर्ता ही परेशान नहीं हो रहे हैं बल्कि सभी दल के वह इस देश का हर नागरिक परेशान है प्रत्येक नागरिक की जेब में सीधा-सीधा डाका पड़ रहा है आखिर कब तक यह सिलसिला चलता रहेगा आम जनता जब तक इसका विरोध नहीं करती तब तक मोदी सरकार अपनी मनमानी करती रहेगी कांग्रेस पार्टी इसका विरोध करती है और करती रहेगी जरूरत पड़ने पर एक जन आंदोलन के लिए सड़कों पर उतरेगी जनता की आवाज बंद कर दिल्ली में गूंजे गी हमारी प्रदेश सरकार ने जो जनता से वादा किया था वह सब एक-एक करके पूरे करते जा रही है और इसी का उल्टा केंद्र सरकार कर रही है मोदी सरकार अभी भी वक्त है सुधर जाओ वरना तुम्हारी सरकार को उखाड़ फेंकने की जनता जनता के हित के लिए कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ता आवाज उठाए हैं और उठाते रहेंगे आखरी दम तक लड़ते रहेंगे

मुंगेली शौर्यपथ अखिल टोन्डर // थाना फास्टरपुर में पदस्थ प्रधान आरक्षक हुलास राम कश्यप 22 साल तक पुलिस विभाग में विभिन्न जिलों एवं थाना में कार्यरत रहकर अपने कर्तव्य का निर्वहन पूरी ईमानदारी से करते रहे इस दौरान वह पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ साथ थाना प्रभारियों के रीडर के रूप में उन्होंने अपनी सेवाएं दी एवं विशेष पहचान बनाई वर्तमान में सेवानिवृत्ति पूर्व प्रधान आरक्षक हुलासराम कश्यप की पदस्थापना थाना फास्टरपुर में थी जहाँ थाना प्रभारी फास्टरपु संजीव ठाकुर प्रधान आरक्षक हुलाशराम कश्यप से बहुत प्रभावित थे जो सेवानिवृत्त विदाई समारोह के दौरान इतना भावुक हो गए कि उन्होंने औपचारिक रूप से विदाई पूर्व थाना प्रभारी की कुर्सी देकर उनको सम्मान देने से अपने आप को रोक नहीं पाए और थाना फास्टरपुर से उनकी विदाई तिलक लगाकर दूल्हे की तरह से उनके कार को सजाकर घर तक विदाई दी ।थाना प्रभारी संजीव ठाकुर के साथ-साथ सहायक उप निरीक्षक राजेंद्र सिंह ठाकुर बी0आर 0 साहू प्रधान आरक्षक माधव टाण्डिया अनुज डहरिया मेडार्ड मिंज सहित थाना के पूरे स्टाफ के लोगों ने उनके उज्जवल भविष्य एवं स्वास्थ्य की कामना करते हुए उनके साथ बिताए पलों को याद किया ।

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)