November 22, 2024
Hindi Hindi
दुर्ग

दुर्ग (4371)

दुर्ग / शौर्यपथ / शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्वशासी महाविद्यालय दुर्ग के  रवींद्रनाथ टैगोर सभागार में राजनीति विज्ञान विभाग एवं एनसीसी तथा एनएसएस के संयुक्त तत्वाधान में कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ मनाई गयी। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. एन. पी. दीक्षित, पूर्व कुलपति हेमचंद विश्वविद्यालय तथा विशिष्ट अतिथि सूबेदार अमरीक सिंह, 37 सीजी बटालियन एनसीसी दुर्ग एवं भूतपूर्व सैनिक सूबेदार उत्तम कुमार सिन्हा शामिल हुए। कार्यक्रम के संरक्षक महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एम. ए. सिद्दकी ने कारगिल युद्ध में शहीद हुए अमर सैनिकों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके बलिदान पर नमन व्यक्त किया और एनसीसी कैडेट्स को शहीदों के बलिदान से सीख लेने हेतु प्रेरित किया।
    सूबेदार अमरीक सिंह ने कारगिल की विषम परिस्थितियों में भारतीय सैनिकों की वीरता और साहस को सलाम करते हुए उन्होंने बताया कि कारगिल युद्ध में 16 हजार फुट से भी ऊंचे टाइगर हिल्स में घात लगाकर बैठे पाकिस्तानी सैनिकों पर भारतीय सैनिकों द्वारा विजय प्राप्त करना , भारतीय सेना के अदम्य साहस और वीरता का परिचायक है। साथ ही उन्होंने इसके पीछे भारतीय जनता और सैनिकों के परिवारों द्वारा मिलने वाले निस्वार्थ समर्थन को  महत्वपूर्ण बताया।
  भूतपूर्व सैनिक सूबेदार उत्तम सिन्हा ने भी संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता की एकता और विश्वास ने भारतीय सैनिकों को साहस प्रदान किया । साथ ही युद्ध क्षेत्र में लड़ने वाले सैनिकों के साथ साथ उन्हें रसद एवं अन्य  की आपूर्ति करने वाले सहयोगी सैनिकों के योगदान को भी महत्वपूर्ण बतायापूर्व कुलपति डॉ दीक्षित ने अमर शहीदों को याद किया तथा कारगिल विजय की विस्तार पूर्वक सारगर्भित जानकारी देते हुए बताया कि इतने दुर्गम क्षेत्र मे जहां सांस लें पाना भी मुश्किल होता है, वहां हमारे जवानो ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए विजय प्राप्त की । सियाचिन ग्लेशियर सहित, जहां साल भर बर्फ जमी रहती है , सम्पूर्ण हिमालय क्षेत्र की सुरक्षा भारतीय सेना के जवान वीरता पूर्वक   कर रहे है ।
    इस अवसर पर मेजर डॉ सपना शर्मा सारस्वत ने जोश , उत्साह और विषम परिस्थितियों में निर्णय लेने की भारतीय सैनिकों के योगदान से सीख लेने के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित किया। इस अवसर पर भूतपूर्व सैनिक सूबेदार मेजर उत्तम सिन्हा का शाल और श्रीफल देकर मुख्य अतिथि डा एन पी दीक्षित ने सम्मान किया ।
   धन्यवाद ज्ञापन देते हुए राजनीति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ शकील हुसैन ने महाविद्यालय के प्राचार्य,मुख्य एवं  विशिष्ट अतिथि तथा एनसीसी एवं एनएसएस के प्रति आभार व्यक्त किया। श्री तरुण साहू , कार्यक्रम अधिकारी एन एस एस, डा अनिल कश्यप, डा अनुपमा कश्यप, डा आर एस सिंह, डा कल्पना अग्रवाल, डा ज्योति धारकर, सहित अन्य प्राध्यापकगण, विद्यार्थी एवं एनसीसी कैडेट्स लक्ष्मी श्री प्रधान , अभिषेक , पवन तथा एनएसएस स्वयंसेवक मोरध्वज आदि ने सक्रीय भागीदारी की ।

कथा वाचन स्थल पर हुई तैयारी पूर्ण,तीन लाख लोगों के रहने व भोजन की है व्यवस्था
कथा वाचन के लिए भिलाई पहुंचे पं. मिश्रा,
दया सिंह ने रायपुर पहुंचकर किया भव्य स्वागत व लिया आशीर्वाद
 

    दुर्ग / शौर्यपथ / बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति द्वारा अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पं.प्रदीप मिश्रा का शिव महापुराण कथा का आयोजन 25 जुलाई से 31 जुलाई तक दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक जयंती स्टेडियम के ग्राउण्ड में कराने जा रही है। कथा वाचन के लिए पं. प्रदीप मिश्रा भिलाई पहुंच गये है। वे बुधवार को रायपुर पहुंचे उस दौरान आयोजन समिति के मुखिया एवं बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति के अध्यक्ष दया सिंह एवं उनके पदाधिकारियों ने रायपुर में पं. प्रदीप मिश्रा का भव्य स्वागत किया और उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। आयेाजन समिति के अध्यक्ष दया सिंह ने हमारे संवाददाता को बताया कि आयोजन के लिए जयंती स्टेडियम के ग्राउण्ड में बहुत ही बडा सर्वसुविधायुक्त पंडाल बनाया गया है। इसकी तैयारी अंतिम चरणों में है जो 25 जुलाई की सुबह तक पूरी हो जायेगी। इसकी तैयारियों में जहां बोलबम सेवा समिति के लोग के साथ ही शासन और प्रशासन के लोग जी जान से लगे हुए है ताकि भक्तों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। पं. प्रदीप शर्मा की कथा सुनने पूरे देश के लाखों लोग भिलाई पहुंचे है। कई हजार लोग तो दो दिन पूर्व ही पहुंच गये है कि भीड के कारण उन्हें यहां कथा सुनने के लिए जगह नही मिल पायेगी। दया सिंह ने भक्तों से अपील की है कि वे किसी प्रकार की चिंता न करें, कथा सुनने आने वालों को किसी प्रकारी की परेशानी नही होगी। समिति से इसकी पूरी व्यवस्था की है कि किसी को कोई परेशानी ना हो।
   दया सिंह ने हमारे संवाददाता से चर्चा करते हुए कहा कि यहां सौ बाई सात सौ की तीन बडे बडे वाटरप्रुफ डोमशेड बना बनाया गया है ताकि कथा सुनने ढाई से तीन लाख लोग यहां आ रही हैं वे आराम से यहां रह सकते है। इसके अलावा आस पास के लोग भक्तिभाव से सेवा भाव लेकर यहां हमारे समिति के लोगों के साथ लगे हुए है। यहां लखनउ, भोपाल,  वंृदांवन से लेकर देश के कोने कोने से लोग यहां पं. मिश्रा को सुनने आये हुए है, उनके लिए यहां पर्याप्त मात्रा में पानी, बाथरूम, भंडारे से लेकर हर प्रकार की व्यवस्था के लिए हजारों सेवकों को टीम बनाकर व्यवस्था के लिए लगा दिये है प्रशासन का भी पूरा साथ मिल रहा है। एसएसपी जितेन्द्र शुक्ला, एएसपी सुखनंदन राठौर,सीएसपी, टीआई से लेकर सभी प्रशासनिक अधिकारी भी व्यवस्था देखने आये थे।
   दया ने कहा कि ये पूरी तरह से परिवार की भांति कहीं ना कही भक्ति का भाव है, सावन का पर्व है, देवों के देवों महादेव आये है, हम सब महादेव की सेवा में लगे हुए है। हमारे कमेटी के 1780 लोग है जो तैयारी में लगे हुए है और बाहर से भी 12 सौ लोग यहां सेवा के लिए स्वयं आये हैं। भिलाई निगम के कमिष्नर भी आये थे और स्टेडियम के पीछे तालाब है उसके पास भी बाथरूम की व्यवस्था की गई है ताकि लोग वहां फ्रेष होकर और तालाब में नहाकर पंडाल में बैठकर कथा का श्रवण कर सके।
  भिलाई निगम के कमिश्नर भी आये थे व्यवस्था देखें और उन्होने भी यहां की व्यवस्था के लिए अपनी टीम की डयूटी लगाई है। यहां भोजन की व्यवस्था के लिए महाभंडारे की व्यवस्था है जिसके लिए जलाराम वाले भट्टी और चावला टेंट वाले को जिम्मेदारी दी गई हैं। यहां इंजीनियरिंग भवन में भंडारा बनाने की पूरी व्यवस्था की गई हैं, वहां से लाकर भंडारा के रूप में प्रसाद वितरण किया जायेगा। दुर्ग-भिलाई के लोगों से भी ये आग्रह करूंगा कि आप सभी इसमें सहयोग करें, ये महादेव का यज्ञ है, सभी इसमें अपनी अपनी आहुतियां दें।

भिलाई / शौर्यपथ / भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने आज नगर निगम है कि जोन कमिश्नर और निगम स्वास्थ्य अधिकारी -कर्मचारियों व अन्य अधिकारियों की बैठक ली।
 सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि जोन 4 खुर्सीपार के विकास कार्य को जल्द पूरा किया जाए. जो का प्रस्तावित है और अब तक शुरू नहीं हो पाए है उसे भी जल्द शुरू करने के निर्देश दिए।
इसके अलावा सीवरेज लाइन के नवीनीकरण कार्य जल्द शुरू करने निर्देश दिए।  मूलभूत कार्य का विशेष ध्यान देने कहा और आगे कहा की निर्माण कार्यों की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए. निर्माण कार्य में किसी तरह की लापरवाही नहीं होना चाहिए. गड़बड़ी बिलकुल भी बर्दास्त नहीं की जाएगी।
इसके अलावा खुर्सीपार में पेयजल की पूर्ति के लिए अतिरिक्त पानी टंकी निर्माण कार्य जेएलडी शुरू करने निर्देश दिए है. लोगो की समस्याओं को ध्यान रख कर पानी की समस्या को दूर करने के लिए विधायक श्री यादव ने ही पहल की है.
 बारिश के सीजन में निचली बस्तियों में बारिश का पानी नहीं भरना चाहिए। किसी के घर में भी बारिश का पानी ना भरे।  इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए।  शहर के प्रमुख नल और नालियों की सफाई भी नियमित रूप से किया जाए।  वार्ड की गली मोहल्ले की नालियों को भी नियमित रूप से साफ करें ताकि बारिश के पानी की निकासी बेहतर तरीके से हो सके और लोगों को परेशानी ना हो बैठक में आगे विधायक देवेंद्र यादव ने स्वास्थ्य विभाग व जोन के आयुक्त को निर्देश देते हुए कहा कि बारिश के सीजन में जल-जनित बीमारियों का खतरा बना रहता है. इसलिए विशेष रूप से अभियान चला कर शहर की साफ सफाई का ध्यान रखें. लोगों को साफ और शुद्ध पानी मिलना चाहिए. गली में वार्ड में कहीं भी बारिश का पानी जमा ना हो निकासी की व्यवस्था बनाएं. इस मौसम में मलेरिया, डेंगू हैजा पीलिया जैसी बीमारी कभी खतरा बना रहता है. इसलिए शहर की साफ सफाई कभी विशेष ध्यान रखा जाए इसके अलावा विधायक देवेंद्र यादव ने सभी इंजीनियरों  को विभिन्न विकास कार्य और मूलभूत सुविधाओं का विशेष ध्यान रखें काम करने के निर्देश दिए हैं.

    दुर्ग/ शौर्यपथ / नगर पालिक निगम।स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 को लेकर नगर आयुक्त लोकेश चन्द्राकर की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई.उन्होंने स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों को जिम्मेदारी दी गई।बैठक के समय उन्होंने कहा स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 समय पर पूरा करना सुनिश्चित करना सभी की अहम जिम्मेदारी है।
   आयुक्त लोकेश चन्द्राकर द्वारा शाम को निगम अपने कक्ष में स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 की तैयारी समीक्षा बैठक में आयुक्त ने कहा कि स्वच्छता एप के माध्यम से हर रोज बड़ी संख्या में शिकायत आ रही है।ऐसे स्थिति में सफाई दरोगा व सुपरवाइजर अपने-अपने वार्डों की शिकायतों को जल्द निदान करें। स्वच्छता को लेकर जागरूकता और सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने करेंगे।इसके बाद इन शिकायतों को समय पर निदान व सफाई कराने की जिम्मेदारी निगम स्वास्थ्य शाखा के कर्मचारियों व अधिकारियों को भी निभानी होगी।
   बैठक के दौरान स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए तय पाइंट टू पाइंट आयामों पर चर्चा की गई।बैठक में दिए गए निर्देश को भी आयुक्त ने बताया कि सफाई व्यवस्था को और अधिक कारगार बनाना है। इसी तरह सीटी व पीटी में बेहतर व्यवस्था, लोगों को स्वच्छता बनाए रखने के साथ सूखा व गीला कचरा अलग-अलग देने जागरूक करने, बल्क जनरेटरर्स को अपने ही संस्थान में गीला कचरा का उपयोग खाद् बनाने के लिए प्रेरित करने, स्वच्छता के लिए विभिन्न स्पर्धा के लिए बनाए गए संबंधित बातों पर चर्चा की गई।
   इस दौरान आयुक्त द्वारा दिए गए कार्यों व जिम्मेदारियों को समय पर पूरा करने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित किया गया।इसे समय पर पूरा करना सुनिश्चित करना सभी की अहम जिम्मेदारी है।उन्होंने सभी वार्डो के लिए अधिकारी नियुक्त किये,उन्होंने कहा कि अधिकृत अधिकारी अपने अपने वार्डो में किये जा रहें सफाई कार्यो का मॉनिटरिंग करेंगे।निर्धारित सफाई कर्मचारी नियमित उपस्थित होकर सफाई कर रहें है कि नहीं, उनका उपस्थित पंजी की जांच भी करेंगें।प्रत्येक जोन व वार्ड के अनुसार निगरानी हेतु नियुक्त,हर घर से 100 प्रतिशत कचरा कलेक्शन हो रहा है कि नहीं। घरो व दुकानों से गीला एवं सूखा कचरा अलग-अलग हो रहा है कि नहीं।समय अनुसार एकत्रित कचरा डम्फर के माध्यम से एस.एल.आर.एम. सेंटर में जा रहा है कि नहीं, इत्यादि कार्यों का मॉनिटरिंग करेगें। शहर क्षेत्र के दुकानों में प्लास्टिक प्रतिबंध से सम्बंधित जुर्माने की कार्यवाही,स्वच्छ सर्वेक्षण, स्टार रेटिंग, वॉटर प्लस के दस्तावेज बनाकर सम्बंधित पोर्टल पर अपलोड,ऑनलाईन सिटीजन फीडबैक कराना आदि करने की बात कही।

    दुर्ग / शौर्यपथ / एक पेड़ मां के नाम अभियान  के तहत नगर निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत न्यू पुलिस लाइन कालोनी में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक गजेंद्र यादव एवं महापौर धीरज बाकलीवाल सम्मिलित होकर पौधारोपण किया। आयुक्त लोकेश चन्द्राकर,पर्यावरण प्रभारी सत्यवती वर्मा,एसपी जितेंद्र सुक्ला,,वार्ड पार्षद माहेश्वरी ठाकुर,उद्यान प्रभारी अनिल सिंह,डीएसपी लाइन चंद्रप्रकाश तिवारी,रक्षित निरीक्षक नीलकंठ वर्मा, डॉ विश्वनाथ पाणिग्रही, मनोज गोयल, राजेश गुप्ता एवं पुलिसकर्मी परिवार के साथ छायादार एवं फलदार पौधे लगाए। विधायक व महापौर ने लोगो के साथ पौधा - रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।
   इस अवसर पर विधायक गजेंद्र यादव व महापौर धीरज बाकलीवाल ने पुलिस लाइन कालोनीवासियों ने  पुनीत कार्य सम्पन्न करने के लिए हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित किया.आप भी अपने घरों के आसपास पौधे अवश्य लगाएं ताकि पेड़-पौधे आने वाली पीढ़ियों के सुख और स्वास्थ्य का आधार बने। उन्होंने कहा कि वैसे ही प्रकृति भी हमारे लिए जीवनदायिनी है। इसकी सुरक्षा और संवर्धन हमारी जिम्मेदारी है। विधायक गजेंद्र यादव ने कहा आप सभी शहरवासियों से यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के एक पेड़ मां के नाम अभियान से जुड़कर पौधा रोपण करने का आग्रह करता हूं।इस अवसर पर आसपास के प्रमुख नागरिकगण भी मौजूद रहे।

  दुर्ग / शौर्यपथ / छत्तीसगढ़ की सर्वश्रेष्ठ शैक्षणिक समूह केपीएस ग्रुप द्वारा ग्राम-खम्हरिया भिलाई में कृष्णा इंजीनियरिंग कॉलेज एवं कृष्णा इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एन्ड कॉमर्स कई वर्षों से संचालित किया जा रहा है। संस्था के चेयरमेन आनंद कुमार त्रिपाठी ने जानकारी दी कि कृष्णा इंजीनियरिंग कॉलेज में दो दिवसीय जॉब फेयर 20 एवं 21 जुलाई 2024 को आयोजित किया जा रहा है।
   उन्होंने बताया कि इस जॉब फेयर में एक्सेन्चर,एचएसबीसी एवं नि एंड डिग्म जैसी बहुराष्ट्रीय कंपनियां छत्तीसगढ़ के युवाओं को नौकरी देने आ रही हैं। इस जॉब फेयर में बीई (कम्प्यूटर साइंस, आईटी, इलेक्ट्रानिक्स),डिप्लोमा, बीकॉम, बीसीए, एमसीए एवं एमबीए के सभी विद्यार्थी शामिल हो सकते है। इस जॉब फेयर में शामिल होने के लिए इच्छुक विद्यार्थी 18 जुलाई तक आन लाईन या ऑफ लाईन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
बता दें कृष्णा इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रतिवर्ष अनेक बहुराष्ट्रीय कंपनिया छत्तीसगढ़ के युवाओ को जॉब का अवसर प्रदान करने आती रही है। कृष्णा इंजीनियरिंग कॉलेज अपने सभी विद्यार्थियों को शत् प्रतिशत
प्लेसमेंट देने के लिए दृढ़ संकल्पित है, इस उद्देश्य की प्राप्ति के लिए कॉलेज ने न केवल स्थानीय उद्योगो बल्कि विभिन्न सरकारी योजना एमएसएमई जैसी संस्थाओं के साथ-साथ राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों के साथ भी अनुबंध किये है।
 कृष्णा इंजीनियरिंग कॉलेज के विद्यार्थी सीएसवीटीयू परीक्षा परिणाम में भी शुरू से ही उत्कृष्ठ प्रदर्शन करते आ रहे हैं। पिछले वर्षों में विश्वविद्यालय में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान लेकर पूरे छत्तीसगढ़ में अपना स्थान बनाकर उच्च गुणवत्ता कायम कर चुके है।

   भिलाई / शौर्यपथ / भिलाई इस्पात संयंत्र के जनसंपर्क विभाग द्वारा संचालित, इंदिरा प्लेस, सिविक सेंटर स्थित नेहरू आर्ट गैलरी में, रायपुर की कु. अनुष्का चक्रवर्ती द्वारा निर्मित पेंटिंग्स की एकल प्रदर्शनी का तीन दिवसीय आयोजन किया जा रहा है। इस प्रदर्शनी का उद्घाटन 11 जुलाई 2024 को संध्याकाल, मुख्य अतिथि मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी अनुरक्षण एवं उपयोगिताएँ असित साहा द्वारा, अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में किया गया।
  मुख्य अतिथि, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी अनुरक्षण एवं उपयोगिताएँ असित साहा ने इस प्रदर्शनी का अवलोकन करने के बाद आगंतुक पुस्तिका में लिखा,यह वास्तव में अद्भुत कला की प्रदर्शनी थी, जिसमे सभी प्रकार के रंगों का सुंदर उपयोग किया गया है। पेंटिंग में वाटर कलर, एक्रेलिक, ऑइल आदि का संयोजन देखने को मिलता है जो बहुत ही आकर्षक है। उन्होंने अनुष्का को भविष्य में भी ऐसी आकर्षक  पेंटिंग और प्रदर्शनी करने के लिए शुभकामनायें दी। असित साहा ने पेंटिंग्स में रूचि लेते हुए पेंटिंग्स के अवलोकन के दौरान अनुष्का चक्रवर्ती से प्रदर्शित पेंटिंग्स से सम्बन्धित चर्चाएँ भी की। उन्होंने इस पेंटिंग प्रदर्शनी का भरपूर आनंद लिया।
  इस अवसर पर ऑफिसर्स एसोशियेशन के अध्यक्ष एवं सेफी के चेयरमैन एन के बंछोर, महासचिव ओए परविंदर सिंह तथा महाप्रबंधक जनसम्पर्क  प्रशांत तिवारी सहित कलाकार के परिजन, कला प्रेमी तथा आम नागरिक उपस्थित थे। कु अनुष्का चक्रवर्ती को बचपन से ही ललित कलाओं में रूचि रही है।
उन्होंने एशियन एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन यूनिवर्सिटी से बैचलर ऑफ फाइन आट्र्स का कोर्स किया है। इसके अलावा उन्होंने बंगीय संगीत परिषद, रवींद्र भारती विश्वविद्यालय पश्चिम बंगाल से पेंटिंग में डिप्लोमा कोर्स भी किया है। अनुष्का एक अनुभवी चित्रकार और उन्होंने एएएफटी यूनिवर्सिटी में महिला दिवस पर पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया।
उन्होंने 74वें गणतंत्र दिवस और बसंत पंचमी के अवसर पर एएएफटी यूनिवर्सिटी में आयोजित चित्रकला प्रतियोगिताओं में भी प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया है। यह तीन दिवसीय चित्रकला प्रदर्शनी 13 जुलाई 2024 तक प्रतिदिन संध्या 5.30 बजे से रात्रि 8.30 बजे तक आम जनता के दर्शनार्थ खुली रहेगी।

14 जुलाई को नवकार भवन चातुर्मास हेतु प्रवेश करेंगी
दुर्ग / शौर्यपथ / श्री आदिनाथ श्वेतांबर मंदिर ट्रस्ट एवं श्री रतनात्रयी वर्षावास समिति दुर्ग के बैनर तले नवकार भवन ऋषभ नगर दुर्ग में मूर्ति पूजक संघ का चातुर्मास होने जा रहा है। इसी परिपेक्ष में 14 जुलाई को प्रात: 8 बजे आदिनाथ जैन श्वेतांबर मंदिर गांधी चौक दुर्ग से प्रवेश यात्रा प्रारंभ होगी।  मनोहर श्री जी के दिव्य आशीर्वाद तथा सुभद्रा श्री जी एवं कीर्ति प्रभात श्री जी के आशीर्वाद से दुर्ग नगर की बेटी श्री दर्शन प्रभा जी का अपने साध्वी समुदाय ज्ञान प्रभा श्रीजी चरित्र प्रभा श्री जी के साथ
दीक्षा के पश्चात प्रथम बार यह चातुर्मास होने जा रहा है। प्रवेश के पश्चात दैनिक कार्यक्रमों में स्वाध्याय प्रवचन एवं प्रतिक्रमण की साधना प्रतिदिन गतिमान रहेगी रत्नत्रयी वर्षावास समिति के संयोजक अमित लोढ़ा एवं महामंत्री कांतिलाल बोथरा ने जैन समाज के सभी वर्ग के लोगों से उपस्थिति का आग्रह करते हुए प्रवेश यात्रा को सफल बनाने का आह्वान किया है। रत्नत्रयी वर्षावास समिति के संदीप निमानी महावीर कोठारी महावीर लोढ़ा संजय लोढ़ा सहित आदिनाथ मंदिर ट्रस्ट के सभी सदस्य इस चातुर्मास को भव्य बनाने में लगे हुए हैं।

सड़क किनारे मलमा का ढेर ,निगम ने लगाया कमला मेडिकल संचालक पर जुर्माना

   दुर्ग / शौर्यपथ / नगर पालिक निगम द्वारा शहर को साफ  सुथरा रखा जा रहा है और यही कारण है कि सड़क या नाली किनारे रखी निर्माण सामग्री एवं मलमा के मालिकों पर कार्रवाही की तैयारी शुरू कर दी है। भवन निर्माण सामग्री के सड़क पर रखे होने के  कारण यातायात तो बाधित होता ही है साथ ही गंदगी भी होती है.इस प्रकार की कार्रवाई के लिए आज वार्ड क्रमांक 28 हाउसिंग बोर्ड काम्पलेक्स स्थित कमला मेडिकल संचालक संकित जैन द्वारा सड़क किनार भवन मलमा रखा हुआ पाया गया। जिसे आयुक्त के निर्देश पर स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग के वार्ड सुपर वाइजर के द्वारा एक हजार रुपये  जुर्माना ठोंका गया। इस कार्रवाई से ऐसा करने वाले बाकी लोगों में दहशत व्याप्त है।भारत सरकार एवं राज्य शासन  द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण के संबंध में जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध नगर निगम द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है।
कार्रवाई के लिए आयुक्त लोकेश चन्द्राकर द्वारा भवन शाखा व निगम स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी को दायित्व सौपा गया है। सड़क पर बाधा डालने वाले सामग्री की शिकायत या निरीक्षण के दौरान पाए जाने पर निगम द्वारा कार्यवाही की जावेगी। उक्त संबंध में भवन शाखा अधिकारी,स्वास्थ्य अधिकारी एवं स्वच्छता निरीक्षकों को कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिए गये है।
इसी कड़ी में शुक्रवार को कार्यवाही की गई और सड़क पर निर्माण सामग्री रखे जाने पर एक हजार रुपए जुर्माना वसूले गए। नगर निगम के कर्मचारी द्वारा संचालक को कार्रवाई की चेतावनी देते हुए उसे शाम तक सड़क पर रखे मलमा हटाने को कहा गया है। अवैध सामाग्री नहीं हटाने पर जब्ती के साथ साथ और अधिक जुर्माना अधिरोपित की कार्रवाई अमल में लायी जाएगी। सड़क पर भवन निर्माण सामग्री मिली तो होगी कार्रवाई।घरों के बाहर सड़क किनारे व दुकानों के बाहर भवन निर्माण संबंधी मेटेरियल के संबंध में समझाईश दी जा रही है।

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)