May 09, 2025
Hindi Hindi
शौर्यपथ

शौर्यपथ

उत्तर बस्तर कांकेर /शौर्यपथ /कमिश्नर बस्तर संभाग डोमन सिंह ने शुक्रवार को कांकेर जिले के भ्रमण के दौरान नगर पालिका परिषद कांकेर के संजय नगर वार्ड में आयोजित समाधान शिविर का जायजा लिया और नागरिकों से रूबरू भेंटकर उनकी समस्या-मांगों के निराकरण स्थिति की जानकारी ली। वहीं सुशासन तिहार के आवेदन पत्रों का गुणवत्तापूर्ण निराकरण किए जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। कमिश्नर ने शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की उपस्थिति का भी संज्ञान लिया और आम जनता से जुड़े विभागीय अधिकारियों को अनिवार्य रूप से शिविर में मौजूद रहकर नागरिकों की मूलभूत सुविधाओं शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पेयजल, स्ट्रीट लाइट, साफ-सफाई इत्यादि से सम्बंधित समस्याओं का प्राथमिकता के साथ निराकरण हेतु पहल सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए। साथ ही शिविर स्थल पर नागरिकों का आधार कार्ड एवं आयुष्मान कार्ड पंजीयन करवाने, राशन कार्ड बनवाने सहित हितग्राहियों को वितरित किए जाने कहा। कमिश्नर ने समाधान शिविर में अधिकाधिक नागरिकों की सहभागिता हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार किए जाने के निर्देश दिए और नगरीय क्षेत्र में ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से नागरिकों को शिविर के बारे में अवगत करवाने कहा। इस दौरान अवगत कराया गया कि नगर पालिका परिषद में कुल 114 आवेदन पत्र प्राप्त हुए थे, जिसमें 68 आवेदन पत्रों का निराकरण किया गया है, शेष 44 आवेदन पत्रों के निराकरण हेतु आवेदकों को अवगत कराया गया है। वहीं नगर पालिका परिषद के उक्त संजय नगर वार्ड से प्राप्त 08 आवेदन पत्रों में से 04 आवेदन पत्रों का निराकरण किया जा चुका है। इस मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित एसडीएम अरुण वर्मा, तहसीलदार पुष्पराज पात्र, सीएमओ सोहेल कुमार और अन्य अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

कलेक्टर ने किया प्रशिक्षण का निरीक्षण, नवाचार से जुड़े आजीविका मिशन को दी नई सौगात
एमसीबी/शौर्यपथ नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन (एनआईएफ) एवं जिला प्रशासन की संयुक्त पहल से महिलाओं की आजीविका संवर्धन हेतु एक सराहनीय कदम उठाया गया है। सोनहा बिहान आजीविका महिला संकुल संगठन, चैनपुर को रुई बाती निर्माण की पांच मशीनें प्रदाय की गई हैं, जो महिला स्व-सहायता समूहों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी। इस नवाचार के सफल क्रियान्वयन हेतु 8 एवं 9 मई को दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन संकुल भवन में किया गया, जिसमें गुजरात से पधारे राष्ट्रपति सम्मानित आविष्कारक श्री दीपक भाई पटेल द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। श्री पटेल ही इस मशीन के आविष्कारक हैं, जिन्होंने अपनी तकनीकी विशेषज्ञता के माध्यम से प्रशिक्षणार्थियों को मशीन संचालन की बारीकियाँ समझाई। प्रशिक्षण एवं मशीन स्थापना की निगरानी एनआईएफ के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. नितिन मौर्य एवं वैज्ञानिक डॉ. राहुल प्रकाश की उपस्थिति में सम्पन्न हुई। प्रशिक्षण के दौरान कलेक्टर डी. राहुल वेंकट ने स्थल का औचक निरीक्षण कर कार्यक्रम की सराहना की। उन्होंने आगामी छह माह के भीतर मशीन की उपयोगिता, उत्पादन क्षमता एवं प्रभाव पर आधारित अध्ययन प्रतिवेदन तैयार करने के निर्देश जिला कार्यक्रम प्रबंधक, एनआरएलएम को दिए। उन्होंने इस अभिनव पहल के लिए एनआईएफ की टीम एवं आविष्कारक श्री पटेल को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि ऐसे नवाचार ग्रामीण आजीविका में क्रांतिकारी परिवर्तन ला सकते हैं। उल्लेखनीय है कि यह मशीनें 20 दीदियों के एक समूह द्वारा सामूहिक रूप से संचालित की जाएंगी, जिससे न केवल उन्हें आय का एक स्थायी स्रोत प्राप्त होगा, बल्कि यह पहल अन्य महिला समूहों के लिए भी प्रेरणास्रोत बनेगी।

जिले के प्रभारी सचिव ने किया बिंजली बांध का निरीक्षण
  नारायणपुर/शौर्यपथ /जिले के प्रभारी सचिव राजेश सुकुमार टोप्पो ने जिला मुख्यालय से लगभग 05 किलोमिटर दूर ग्राम बिंजली में स्थित शांत सरोवर (बिंजली डेम) का भ्रमण किया। इस बांध का निर्माण 1978-79 में पूर्ण किया गया है। बांध की लंबाई 2130 मीटर एवं पानी का भराव क्षमता 4.15 मिलियन क्यूबिक मीटर है, जिसमें 1093 हेक्टेयर सिचांई की जाति है इनमें से 810 हेक्टेयर खरीफ एवं रबी फसल 283 हेक्टेयर शामिल है। नहर की लंबाई 15.60 किलोमिटर में 08 ग्राम शामिल हैं, जिसमें खैराभाट, पालकी, बिंजली, तेलसी, गुरिया, सुलेंगा, करलखा और माहका के 645 कृषक लाभांवित हो रहे हैं। प्रभारी सचिव ने निरीक्षण के दौरान बांध के अण्डर सेक्शन को सुधारने फार्क में लगे पेड़ को कटाने, नहर का प्रोफाईल सुधारने तथा किसी भी बांध के सौन्दर्यीकरण करने के पूर्व विभागीय अनुमति लेने के निर्देश दिए।
जिले के प्रभारी सचिव श्री टोप्पो ने शांत सरोवर के निरीक्षण पश्चात बिंजली में तेन्दुपत्ता फड़ का भी अवलोकन किया। वनमण्डलाधिकारी ससिगानंदन के. ने जानकारी देते हुए बताया की ग्रामिणों के द्वारा तेन्दुपत्ता तोड़ाई कर फड़ में बेचने लाते है जिसका राशि उनके बैंक खाते में आनलाईन पेमेंट किया जाता है। खातेदारी के मुखिया के मृत्यु होने पर उनके परिवार के आश्रितों को मुआवजा राशि वन विभाग के माध्यम से दिए जाने की जानकारी दी।
  निरीक्षण के दौरान कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं, जिला पंचायत सीईओ आकांक्षा शिक्षा खलखो, एसडीएम गौतम चंद पाटिल, जलसंसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता अशोक कुमार चौधरी सहित विभागीय अधिकरी उपस्थित थे।

विभिन्न योजनाओं से अनेकों हितग्राही लाभान्वित हुए
विकास खंड अंबागढ़ चौकी के चिल्हाटी कलस्टर में प्राप्त  2841 आवेदनों का समाधान होने से सार्थक साबित हुआ समाधान शिविर
     मोहला/शौर्यपथ /छत्तीसगढ़ शासन द्वारा चलाए जा रहे सुशासन तिहार आम जनता के लिए सार्थक साबित हो रहा है। एक ही मंच पर हितग्राहियों की समस्याएं और मांगों की पूर्ति की जा रही है।  जनता की समस्याओं का निदान होने से जीवन की कई आश पूरी हो रही है। जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी के अंतर्गत आज जनपद पंचायत अंबागढ़ चौकी के ग्राम पंचायत चिल्हाटी में समाधान शिविर आयोजित किया गया। यहां आयोजित समाधान शिविर में सभी पात्र 2841 आवेदकों को लाभान्वित किया गया।  
       समाधान शिविर में 5 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत मकान पूर्ण होने पर आवास की चाबी प्रदाय किया गया। 5 हितग्राहियों के लिए पेंशन स्वीकृत किया गया है। 10 हितग्राहियों को राशन कार्ड, 10 हितग्राहियों को मनरेगा जॉब कार्ड ,3 हितग्राही को सुपोषण किट वितरित किया गया। इसी प्रकार 2 बच्चों का अन्नप्राशन, दो गर्भवती माताओं का गोद भराई किया गया। 1 हितग्राही को मछली जाल वितरित किया गया। 5 हितग्राहियों को निक्षय कीट, 5 ग्राम पंचायत को टीबी मुक्त होने पर प्रशस्ति पत्र प्रदाय किया गया। इसी प्रकार 137 हितग्राहियों को शौचालय स्वीकृति पत्र प्रदाय किया गया।
   समाधान शिविर में पूर्व संसदीय सचिव संजीव शाह ने ग्रामीणजनों को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की नेतृत्व में आम जनता की समस्याओं का निदान करने और विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं से लाभान्वित करने के उद्देश्य से सुशासन तिहार आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शासन प्रशासन जनता के बीच पहुंचकर उनकी अनेक समस्याओं और मांगों को सुनने के साथ ही निराकरण करने की दिशा में कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री साय के नेतृत्व में प्रदेश में सुशासन स्थापित हो रहा है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि  आमजनों की समस्याओं को सुने और समय पर निराकरण करें। शासन द्वारा संचालित योजनाओं को जनता के द्वार पहुंचाएं। विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं से ग्रामीणजनों को लाभान्वित करें। उन्होंने आगे कहा कि आवेदन प्राप्त होने के तत्काल बाद त्वरित गति से निराकरण करने की दिशा में कार्यवाही किया जा रहा है।  
- कलेक्टर ने हितग्राहियों को समस्याओं का समाधान होने पर दी शुभकामनाएं
     कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति की विशेष निर्देशन में शिविर आयोजित किया। कलेक्टर ने यहां पहुंच कर अधिकारियों से प्राप्त आवेदनों के निराकरण की स्थिति की जानकारी ली। शिविर मे योजनाओं के तहत अनेक हितग्राहियों को सामग्री व चेक वितरित कर लाभान्वित किया गया। साथ ही विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिला समूह को सम्मानित किया गया। कलेक्टर श्रीमती प्रजापति ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आमजनों की समस्याओं को प्राथमिकता देते हुए निराकृत करना और विभिन्न योजनाओं, सेवाओं और कार्यक्रमों से लाभान्वित करें। इस दौरान जनपद पंचायत अध्यक्ष  श्री पुनऊ राम फुलकावरे, उपाध्यक्ष श्री शंकर प्रसाद तिवारी, जनपद पंचायत सदस्य श्रीमती शांति त्रिपुरे, लक्ष्मी कोसारे, देवकी बाई यादव, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री भारती चन्द्राकर, एसडीएम मोहला हेमेन्द्र भुआर्य, जनपद पंचायत अं.चौकी सीईओ श्रीमती प्रियंवदा रामटेके सहित सभी विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।

स्थानीय शिल्प और परंपराओं के प्रति संवेदनशीलता का उदाहरण बने मुख्यमंत्री साय
रायपुर/शौर्यपथ /प्रदेशव्यापी सुशासन तिहार के तहत मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय आज बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के कसडोल विकासखंड स्थित विशेष पिछड़ी जनजाति क्षेत्र बलदाकछार पहुंचे। यहां उन्होंने बरगद के नीचे चौपाल लगाकर ग्रामीणों से आत्मीय संवाद किया और योजनाओं के क्रियान्वयन की जमीनी हकीकत जानी। चौपाल के उपरांत वे सीधे कमार बस्ती पहुंचे, जहां बांस शिल्प से जीविका चला रहे परिवारों से भी मुलाकात की।
मुख्यमंत्री  साय ने बस्ती में कुलेश्वरी कमार के परिवार को बांस से परंपरागत घरेलू उपयोग की सामग्री—पर्रा, धुकना, सुपा—बनाते देखा। उन्होंने न केवल उनके कार्य में गहरी रुचि दिखाई, बल्कि प्रत्येक वस्तु की जानकारी एवं कीमत भी खुद पूछी। मुख्यमंत्री की यह संवेदनशीलता वहां मौजूद सभी ग्रामीणों को आत्मीयता का अनुभव करा गई।
मुख्यमंत्री साय को बांस से बनी सामग्रियाँ इतनी पसंद आईं कि उन्होंने अपने परिवार में होने वाली शादी के लिए तुरंत दो पर्रा, दो धुकना और एक सुपा खरीद लिया। कुल 600 रुपए की राशि बनती थी, लेकिन मुख्यमंत्री ने कुलेश्वरी को 700 रुपए देकर न केवल उनकी मेहनत का सम्मान किया, बल्कि उनके आत्मविश्वास को भी नई ऊर्जा दी।
मुख्यमंत्री साय का यह सहज और संवेदनशील व्यवहार जनप्रतिनिधि के रूप में उनके धरातल से जुड़ाव को दर्शाता है। मुख्यमंत्री साय ने चौपाल में भी यह संदेश दिया कि प्रदेश के हर कोने में बसे अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुँचना चाहिए और पारंपरिक ज्ञान एवं स्थानीय शिल्प को भी राज्य सरकार निरंतर प्रोत्साहन देती रहेगी।
परंपरागत शिल्प को प्रोत्साहन देने और स्थानीय कारीगरों की मेहनत को मान्यता देने का यह उदाहरण शासन और समाज के बीच सेतु निर्माण की दिशा में एक प्रेरक कदम है।

बल्दाकछार में भी पहुंची डिजिटल  लेन- देन की सुविधा
बल्दाकछार की बिसनी बाई ध्रुव एवं घिरघोल की सविता ने अपने बैंक खाते से निकाली राशि
बलौदाबाजार/शौर्यपथ /  सुशासन  तिहार  के अंतर्गत  मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज कसडोल विकासखंड के बल्दाकछार पहुंचे।  इस  दौरान साय ने  अटल डिजिटल सेवा केंद्र का अवलोकन किया। उन्होंने केंद्र संचालक व्हीएलई रोशन लाल पटेल से संचालन एवं उपलब्ध सेवाओं की जानकारी ली। इस  दौरान बल्दाकछार की बिसनी बाई ध्रुव एवं घिरघोल की सविता ने अपने बैंक खाते से एक- एक हजार रुपये आहरित किये।
 मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार लोगों को अधिक से अधिक- सुविधा मुहैया कराने प्रतिबद्ध है। अटल डिजिटल सेवा केंद्र शुरू होने से अब बैक जाना नहीं पड़ेगा, बैंकिंग सहित अन्य सुविधाएं यहीं से मिल जाएगगी। उन्होंने ग्रामीणों को  अटल डिजिटल सुविधा केंद्र क़ा  लाभ लेने कहा।
 बिसनी बाई ने बताया कि अटल डिजिटल सुविधा केंद्र खुल जाने से बहुत सुविधा हो रही है। अब गांव में रोजी मजदूरी करने के बाद थोड़ा समय मिलने पर सुविधा केंद्र से पैसा निकाल लेते हैं।
व्हीएलई  रोशन पटेल ने बताया कि अटल डिजिटल सुविधा केंद्र  बल्दाकछार का शुभारंभ
   पंचायती राज दिवस पर 24 अप्रैल 2025 को हुआ है। इस केंद्र में नागरिक सुविधाएं  अंतर्गत जन्म-मृत्यु पंजीयन  एवं प्रमाण पत्र, आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र, विवाह पंजीयन, राजस्व सेवाएं, सीएससी आईडी,वित्तीय सेवाएं  अंतर्गत नगद आहारण,फंड ट्रांसफर, बीमा ऑनलाइन, पेंशन,  पैन कार्ड, तथा सीएससी सेवाएं अंतर्गत सरकारी योजनाओ का पंजीयन, पासपोर्ट आवेदन, बिजली बिल भुगतान, यात्रा टिकट बुकिंग, ई -डिस्ट्रिकट सेवाओं के माध्यम से प्रमाण पत्र प्रदान किया जाता है।

पानी बचाने के लिए जल संचयन वाहिनी के काम को सराहा  
बलौदाबाजार/शौर्यपथ /मुख्यमंत्री विष्णु देव साय प्रदेश व्यापी सुशासन तिहार अंतर्गत आज विकासखंड कसडोल के विशेष पिछडी जनजाति कमार बाहुल्य गांव बल्दाकछार पहुंचे। उन्होंने मोर गांव, मोर पानी महाभियान अंतर्गत जल संचयन के लिए जल संचयन वाहिनी द्वारा निर्माण किये जा रहे सोखता गड्ढे का अवलोकन किया। उन्होंने  स्वयं कैचा लेकर निर्माणाधीन सोखता गड्ढा में ईंट जोड़ाई किया। पानी बचाने के लिए जल संचयन वाहिनी के कार्यों की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जल संकट से बचने इस तरह के प्रयास जरुरी है।
जल संचयन वाहिनी के सदस्य ललिता ध्रुव ने बताया कि मोर गांव, मोर पानी महाभियान के तहत
बल्दाकछार में अब तक 10 नलकूपो के पास सोखता गड्ढे का निर्माण किया जा चुका है। इस अभियान के तहत तालाबों की सफाई, जागरूकता रैली, दीवाल  लेखन, वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
उल्लेखनीय  है कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पंचायत राज दिवस के अवसर पर 24 अप्रैल 2025 को मोर गांव मोर पानी महाभियान की शुरुआत की है। इस अभियान के तहत बलौदाबाजार- भाटापारा जिले के सभी 519 ग्राम पंचायतों में अब तक नलकूपो के पास 2500 सोखता गड्ढे का निर्माण पूरा कर लिया गया है।इसके साथ ही करीब 1291 तालाबों की सफाई किया गया है। जल संचयन हेतु ग्राम स्तर पर ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक आयोजित की जा रही है, जिसमें वर्षा पानी संचयन हेतु आवश्यक निर्माण का प्रस्ताव एवं जल संचयन हेतु निर्मित संरचनाओं का ग्रामवासियों द्वारा भौतिक सत्यापन किया जा रहा है। प्रत्येक पंचायत में 2 जल संचयन वाहिनी क़ा गठन किया गया है जो जल संचयन के लिए ग्रामीणों को प्रोत्साहित कर रही हैं।

ऐनिमी एनीमेशन श्रेणी में गोल्ड, वेबटून में सिल्वर मेडल भारत की झोली में
    रायपुर/शौर्यपथ /रायपुर के युवाओं ने अपने हुनर और रचनात्मकता से दुनिया को दिखा दिया कि सपने रेत पर नहीं, रंगों में रचे जाते हैं। ‘एंटैंगल्ड स्टूडियो’ के बैनर तले काम करने वाली इस टीम ने वर्ल्ड ऑडियो विज़ुअल एंटरटेनमेंट समिट 2025 में भारत के लिए ऐनिमी एनीमेशन श्रेणी में गोल्ड मेडल और वेबटून श्रेणी में सिल्वर मेडल जीतकर ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है।
    यह प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय आयोजन पहली बार भारत में हुआ। मुंबई में आयोजित चार दिवसीय समिट का उद्घाटन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने किया था। इस आयोजन में 90 से अधिक देशों के प्रतिनिधियों और 10 हजार से अधिक प्रतिभागियों की मौजूदगी में भारत की युवा प्रतिभा ने अपना परचम लहराया।
टीम में शामिल ये सितारे
    गोल्ड मेडल जीतने वाली टीम में शुभ्रांशु सिंह, शेफाली सिंह, निहाल डुंगडुंग और प्रथम विरानी शामिल हैं। सभी की उम्र 22 से 25 वर्ष के बीच है और ये युवा इंजीनियरिंग व फैशन डिज़ाइन जैसे विभिन्न शैक्षणिक पृष्ठभूमियों से आते हैं। वे ऐनिमी की उस दुनिया में अपना नाम बनाना चाहते थे जो अपनी रंगीनता, भावनात्मक गहराई और जीवंत पात्रों के लिए जानी जाती है।
वेबटून में भी छत्तीसगढ़ के विजयी रंग
    वेबटून श्रेणी में सिल्वर मेडल छत्तीसगढ़ के ही एक और प्रतिभाशाली युवा विशाल मरावी ने जीता। वे भी एंटैंगल्ड स्टूडियो से जुड़े हैं और उनकी इस रचनात्मक जीत ने स्टूडियो को दोहरी सफलता दिलाई है।
सपनों की यह उड़ान नागपुर से शुरू हुई
    शुभ्रांशु सिंह ने बताया कि इस रचनात्मक यात्रा की शुरुआत अक्टूबर 2024 में नागपुर में आयोजित रीजनल प्रतियोगिता से हुई। वहां विजयी होने के बाद, टीम ने राष्ट्रीय स्तर पर 11 शहरों की विजेता टीमों के साथ मुकाबला किया और फाइनल के लिए चुनी गई।  WAVES  2025 के मंच पर 20 से अधिक देशों की टीमों को पछाड़कर इन युवाओं ने भारत को स्वर्ण दिलाया।
नज़रे अब टोक्यो पर
    गोल्ड मेडल के साथ टीम को 2026 में टोक्यो, जापान में आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय ऐनिमी इवेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करने का गौरव प्राप्त हुआ है। टीम इस अवसर को लेकर बेहद उत्साहित है और मानती है कि यह भारत की ऐनिमी प्रतिभा को वैश्विक मंच पर पहचान दिलाने का सुनहरा मौका है।
युवा सपनों का भविष्य है ऐनिमी
    टीम लीडर शुभ्रांशु सिंह का कहना है कि भारत में ऐनिमी एनीमेशन का भविष्य बेहद उज्ज्वल है और यह युवा वर्ग के लिए एक रचनात्मक व करियर विकल्प बन सकता है। रायपुर के इन रचनात्मक सितारों ने यह साबित कर दिया है कि तकनीक, कल्पनाशीलता और मेहनत का संगम हो तो छत्तीसगढ़ जैसे राज्य से भी विश्व मंच पर छा जाना मुमकिन है।

'जान है कीमती, हेलमेट जरूर लगाएं' : मुख्यमंत्री श्री साय
रायपुर /शौर्यपथ /सुशासन तिहार के दौरान शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन के औचक निरीक्षण हेतु बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के बलदाकछार पहुँचे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने गाँव के दो युवाओं को अपने हाथों से हेलमेट पहनाकर सड़क सुरक्षा का संदेश दिया। उन्होंने बरगद के नीचे लगी चौपाल में बलदाकछार के 24 वर्षीय धनंजय पटेल और 28 वर्षीय श्रीमती हेमलता चंद्राकर को हेलमेट पहनाया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री साय ने शिविर में उपस्थित सभी लोगों से अपील की कि वे दोपहिया वाहन चलाते समय अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक  व्यक्ति की जान अनमोल है। सड़क पर वाहन चलाते समय दुर्घटना की स्थिति में हेलमेट सिर में गंभीर चोटों से बचाता है। उन्होंने कहा कि हेलमेट लगाना न केवल यातायात नियमों का पालन है, बल्कि स्वयं की सुरक्षा के लिए भी अत्यंत आवश्यक है।

सभी नाला/नालियों की समय पूर्व सफाई कार्य मे और भी गति लाये
महापौर ने रहवासियों से रूबरू होकर उनकी समस्याओं को सुना,अधिकारियो को निराकरण करने के निर्देश
दुर्ग/शौर्यपथ /नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत सभी 60 वार्डो में 1 मई से 8 जून तक महापौर/महा सफाई अभियान की शुरुवात हो चुकी है।आज शुक्रवार को महापौर श्रीमती अलका बाघमार ने स्टेशन रोड सन्तरा बाड़ी वार्ड- 26 और पोलसाय पारा वार्ड 27 के विभिन्न गलियो का निरीक्षण कर रहवासियों की समस्याओं के सुना और देखा। उनके साथ प्रत्यक्ष अवलोकन सभापति श्याम शर्मा,कमिश्नर सुमित अग्रवाल,प्रभारी निलेश अग्रवाल,देवनारायण चन्द्राकर,नरेंद्र बंजारे, शेखर चन्द्राकर,ज्ञानेश्वर ताम्रकर, शशि साहू,हर्षिका जैन,पार्षद आरएन वर्मा,पार्षद मनीष बघेल सहित सम्बंधित अधिकारियों भी थे। महापौर ने नाली सफाई को  लेकर दोनो वार्डो के पार्षद सहित रहवासियों से जानकारी ली एवं स्वास्थ्य अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिये.उन्होंने वार्ड 26 व 27 के विभिन्न गलियों में घूमकर अपनी उपस्थिति में नाली सफाई कार्यवको बेहतर करवाया।
उन्होंने पोलसाय पारा तालाब की किनारे  अवैध अतिक्रमण को हटवाने के निर्देश दिए।उन्होंने सड़क किनारे अवगमान में बाधित बांस बल्ली को हटवाने को कहा।उन्होंने कहा कि सड़क किनारे बिल्डिंग वेस्ट मटेरियल रखने वालों से जुर्माना लेने के निर्देश दिए।नाली के ऊपर जितने भी कब्जे है सभी पर जेसीबी चलाये।महापौर ने संतरा बाड़ी में पाइप लाइन लीकेज को तत्काल सुधार करने के निर्देश दिए।
महापौर ने बारिश के पहले शहर क्षेत्र के सभी वार्डो में जाम नालियों जल भराव की समस्या से सम्बंधित स्थलों में निरन्तर सफाई,गन्दे पानी की निकासी का सुगम प्रबंधन प्राथमिकता से सुनिश्चित करवाने के अधिकारियों को निर्देश दिये।
महापौर इस दौरान मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए कि बारिश के पहले सभी नाला/नालियों की सफाई और भी बेहतर ढंग से होनी चाहिए।
बारिश में वार्डो के भीतर जलभराव रोकने के लिए संतरा बाड़ी नाला सहित सभी नालों/नालियों की सफाई लगातार मिनी चैन माउंटेन मशीन व गैंग लगवाकर कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि नालो की सफाई तल तक हो ताकि बारिश का पानी आसानी से बह सके। कहा बारिश का मौसम जून माह के मध्य में शुरू हो जाता है। साथ ही उन्होंने कहा कि निगम के पास वर्तमान में करीब 35 दिन का समय है, समय को ध्यान में रखते हुए कार्यों को तेजी देने के लिए मेयर अलका बाघमार ने निरीक्षण के दौरान अधिकारियो से कहा। जिससे वार्ड क्षेत्र में जलभराव न हो।
अधिकारियों ने जानकारी में बताया कि बारिश पूर्व शहर के नालों और भी विशेष कर शंकर नाला, पुलगांव नाले,संतरा बाड़ी, पोटिया कला,कसारिडीह के अलावा शहर के समस्त नालो सहित अन्य ऐसे नाले जिसमे जल भराव से जन जीवन प्रभावित होने की संभावना बनी रहती है निरन्तर निगम द्वारा सफाई करवाया जा रहा है।इस मौके पर उपअभियंता हरिशंकर साहू,उपअभियंता विनोद मांझी, स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा,शैएब अहमद,मंडल अध्यक्ष हरीश चौहान सहित आदि मौजूद रहें।

Page 1 of 2884

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)