October 31, 2025
Hindi Hindi

Warning: count(): Parameter must be an array or an object that implements Countable in /home/u383106781/domains/shouryapathnews.m47.in/public_html/administrator/components/com_sppagebuilder/helpers/sppagebuilder.php on line 156

Warning: count(): Parameter must be an array or an object that implements Countable in /home/u383106781/domains/shouryapathnews.m47.in/public_html/administrator/components/com_sppagebuilder/helpers/sppagebuilder.php on line 156

Warning: count(): Parameter must be an array or an object that implements Countable in /home/u383106781/domains/shouryapathnews.m47.in/public_html/administrator/components/com_sppagebuilder/helpers/sppagebuilder.php on line 156

Warning: count(): Parameter must be an array or an object that implements Countable in /home/u383106781/domains/shouryapathnews.m47.in/public_html/administrator/components/com_sppagebuilder/helpers/sppagebuilder.php on line 156

Warning: count(): Parameter must be an array or an object that implements Countable in /home/u383106781/domains/shouryapathnews.m47.in/public_html/administrator/components/com_sppagebuilder/helpers/sppagebuilder.php on line 156

Warning: count(): Parameter must be an array or an object that implements Countable in /home/u383106781/domains/shouryapathnews.m47.in/public_html/administrator/components/com_sppagebuilder/helpers/sppagebuilder.php on line 156

Warning: count(): Parameter must be an array or an object that implements Countable in /home/u383106781/domains/shouryapathnews.m47.in/public_html/administrator/components/com_sppagebuilder/helpers/sppagebuilder.php on line 156

Warning: count(): Parameter must be an array or an object that implements Countable in /home/u383106781/domains/shouryapathnews.m47.in/public_html/administrator/components/com_sppagebuilder/helpers/sppagebuilder.php on line 156

Warning: count(): Parameter must be an array or an object that implements Countable in /home/u383106781/domains/shouryapathnews.m47.in/public_html/administrator/components/com_sppagebuilder/helpers/sppagebuilder.php on line 156

Warning: count(): Parameter must be an array or an object that implements Countable in /home/u383106781/domains/shouryapathnews.m47.in/public_html/administrator/components/com_sppagebuilder/helpers/sppagebuilder.php on line 156

Warning: count(): Parameter must be an array or an object that implements Countable in /home/u383106781/domains/shouryapathnews.m47.in/public_html/administrator/components/com_sppagebuilder/helpers/sppagebuilder.php on line 156

Warning: count(): Parameter must be an array or an object that implements Countable in /home/u383106781/domains/shouryapathnews.m47.in/public_html/administrator/components/com_sppagebuilder/helpers/sppagebuilder.php on line 156

Warning: count(): Parameter must be an array or an object that implements Countable in /home/u383106781/domains/shouryapathnews.m47.in/public_html/administrator/components/com_sppagebuilder/helpers/sppagebuilder.php on line 156

Warning: count(): Parameter must be an array or an object that implements Countable in /home/u383106781/domains/shouryapathnews.m47.in/public_html/administrator/components/com_sppagebuilder/helpers/sppagebuilder.php on line 156

Warning: count(): Parameter must be an array or an object that implements Countable in /home/u383106781/domains/shouryapathnews.m47.in/public_html/administrator/components/com_sppagebuilder/helpers/sppagebuilder.php on line 156

Warning: count(): Parameter must be an array or an object that implements Countable in /home/u383106781/domains/shouryapathnews.m47.in/public_html/administrator/components/com_sppagebuilder/helpers/sppagebuilder.php on line 156

Warning: count(): Parameter must be an array or an object that implements Countable in /home/u383106781/domains/shouryapathnews.m47.in/public_html/administrator/components/com_sppagebuilder/helpers/sppagebuilder.php on line 156

Warning: count(): Parameter must be an array or an object that implements Countable in /home/u383106781/domains/shouryapathnews.m47.in/public_html/administrator/components/com_sppagebuilder/helpers/sppagebuilder.php on line 156

Warning: count(): Parameter must be an array or an object that implements Countable in /home/u383106781/domains/shouryapathnews.m47.in/public_html/administrator/components/com_sppagebuilder/helpers/sppagebuilder.php on line 156

Warning: count(): Parameter must be an array or an object that implements Countable in /home/u383106781/domains/shouryapathnews.m47.in/public_html/administrator/components/com_sppagebuilder/helpers/sppagebuilder.php on line 156
शौर्यपथ

शौर्यपथ


Notice: Undefined property: Joomla\CMS\Object\CMSObject::$description in /home/u383106781/domains/shouryapathnews.m47.in/public_html/templates/ts_news247/html/com_k2/templates/default/user.php on line 59

    दुर्ग / शौर्यपथ / दिनांक 17.०5.2०2० को थाना जामुल से रात्रि पेट्रोलिंग पार्टी को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि 'कैम्प-1 निवासी रवि तिवारी पिता लल्लु प्रसाद तिवारी उम्र 2० साल ने अपने अधिपत्य में एक चोरी का मोटर सायकल हीरो होण्डऱ पैशन प्रो सीजी ०7 एलजेड. 4146 कीमती 25,000 रूपये को चोरी कर अपने अधिपत्य में रख कर चला रहा है व शंकर नगर छावनी क्षेत्र में देखा गया है उक्त सूचना पर थाना जामुल का पेट्रोलिंग पार्टी द्वारा तत्परता दिखाते तत्काल शंकर नगर छावनी क्षेत्र में दबिश देकर चोरी के मोटर सायकल सहित पकडा गया जिनसे मोटर सायकल का कागजात पेश करने हेतु कहां गया जो बताया कि लक्ष्मी मार्केट सुपेला से दिनांक ०4.04.2०2० कं दरम्यानी रात्रि में चोरी करना कबुल किया है।
पुलिस अधीक्षक दुर्ग के निर्देशन पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) व नगर पुलिस अधीक्षक (छावनी) के मार्गदर्शन पर आज दिनांक 17.०5.2०20 को आरोपी कं विरूद्ध इस्तगासा क्रमांक ०3/202० धारा 41 (1+4) जा.फौ./379 भादवि पंजीबद्ध कर आरोपी को आज दिनांक 17.05.2०2० को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय दुर्ग न्यायालय भेजा गया ।

दुर्ग / शौर्यपथ / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग अजय यादव (भापुसे) के निर्देशन में एवं अति० पुलिस अधीक्षक शहर रोहित झा नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर अजित यादव के मार्गदर्शन में वर्तमान में क्षेत्र ने लाकडाउन का कडाई से पालन कराये जाने हेतु थाना क्षेत्र में निरन्तर पेट्रोलिंग एव चेकिंग कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में आज दिनांक १६/०५/२०२० को सुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि एचएससीएल कालोनी स्टेशन नरोदा थाना नेवइं में लॉक डाउन क दौरान मादक पेय पदार्थ माडी का निर्माण कर विक्रय किया जा रहा है.
सूचना पर थाना प्रभारी नेवई परि० उपुअ डा० चित्रा वर्मा क नेतृत्व में थाना स्टाफ़ एवं गवाहों के साथ सुखबीर के बताये स्थान एचएससीएल कालोनी स्टेशन मरोदा पहुंचकर घेरा बंदी कर लखिन्दर सिंह पिता स्व . सोहन सिह उम्र 50 साल साकिन राज पेटर के घर के पास एचएससीएल कालोनी स्टेशन मरोदा को पकडा गया । लखिन्दर सिह के पास से कूल 30 लीटर माडी एवं माडी बनाने का पात्र को जप्त किया गया। आरोपियो कं विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत पृथक पृथक कार्यवाही कर न्यायिक अभिरक्षा ने जेल भेजा गया ।

दुर्ग / शौर्यपथ / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग अजय यादव (भापुसे) के निर्देशन में एवं अति० पुलिस अधीक्षक शहर रोहित झा नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर अजित यादव के मार्गदर्शन में वर्तमान में क्षेत्र ने लाकडाउन का कडाई से पालन कराये जाने हेतु थाना क्षेत्र में निरन्तर पेट्रोलिंग एव चेकिंग कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में आज दिनांक १६/०५/२०२० को सुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि एचएससीएल कालोनी स्टेशन नरोदा थाना नेवइं में लॉक डाउन क दौरान मादक पेय पदार्थ माडी का निर्माण कर विक्रय किया जा रहा है.
सूचना पर थाना प्रभारी नेवई परि० उपुअ डा० चित्रा वर्मा क नेतृत्व में थाना स्टाफ़ एवं गवाहों के साथ सुखबीर के बताये स्थान एचएससीएल कालोनी स्टेशन मरोदा पहुंचकर घेरा बंदी कर लखिन्दर सिंह पिता स्व . सोहन सिह उम्र 50 साल साकिन राज पेटर के घर के पास एचएससीएल कालोनी स्टेशन मरोदा को पकडा गया । लखिन्दर सिह के पास से कूल 30 लीटर माडी एवं माडी बनाने का पात्र को जप्त किया गया। आरोपियो कं विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत पृथक पृथक कार्यवाही कर न्यायिक अभिरक्षा ने जेल भेजा गया ।

दुर्ग / शौर्यपथ / कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण के लिए जारी लाक डाउन में छूट देने के बाद अनेक शहरों से प्रवासी मजदूर अपने गांव और घर वापस आ  रहे हैं  । ऐसे प्रवासी मजदूर हैदराबाद मुंबई नागपुर आदि जगहों से नगर निगम दुर्ग सीमा से होकर अंजोरा बायपास से वे अपने गंतव्य की ओर जा रहे हैं लाकडाउन के दौरान उन प्रवासी मजदूरों को शासन एवं जिला प्रशासन के निर्देशानुसार वाहन की व्यवस्था और खाने पीने की सुविधा नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा सुविधा प्रदान की जा रही है ।   
       निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन के निर्देशानुसार प्रवासी मजदूरों के लिए पुलगांव में टेंट लगवा कर उनके लिए पीने का पानी और खाने के लिए चना मुर्रा का पैकेट की व्यवस्था कराई गई थी क्योंकि बाहर से आने वाले प्रवासी मजदूर दुर्ग जिले के बाहर के भी हैं जो अंजोरा बायपास से होकर जा रहे हैं रोज 1000--1200 मजदूर यहां से गुजर रहे हैं । जिसे देखते हुए पुलगांव से टेंट हटाकर अंजोरा बायपास में टेंट लगवाया गया है यहां पर बैठने के लिए 50 कुर्सी और निगम कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है इसके साथ ही आज 1332 मजदूरों के लिए खाने हेतु चना मुर्रा का पैकेट तैयार कर भिजवाया गया ।   

   रायपुर  / रायपुर / लाँकडाउन के चलते छत्तीसगढ़ में फंसे पश्चिम बंगाल के लगभग 250 लोगों की सकुशल घर वापसी कराई गई।प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष गिरीश देवांगन प्रभारी संगठन महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे अरूण भद्रा इम्तियाज हैदर सहित वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में 3 बसो को रायपुर से पश्चिम बंगाल के लिए रवाना किया गया। राजधानी रायपुर के आश्रय स्थल में अब तक मजदूर एवं यात्री रुके हुए थे। बंगाली समाज द्वारा भी इन लोगों की म दद की जा रही थी। इनके भोजन की व्यवस्था शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा कराई गई।छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी एवं पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के समन्वय से इन मजदूरों एवं यात्रियों को भेजा गया। पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के 100 लोग मुशिदाबाद जिला के 50 लोग मेदिनीपुर 50 लोग कोलकाता के  50 लोग शामिल थे।जिन बसों से इन मजदूरों को भेजा गया वापसी में उन्हीं बसों से छत्तीसगढ़ के लोगों को लाया जाएगा।

   दुर्ग ( जामुल )/ शौर्यपथ / जामुल नगर पालिका अध्यक्ष सरोजनी चन्द्राकर ने अपने जारी बयान में बताया कि वार्ड 05 के पार्षद सिर्फ विरोध की राजनीति एवं अपने निष्क्रियता को छुपाने अनर्गल प्रलाप कर रहें है। जिस तालाब में वाहन धोने की बात कर रहें है। उस तालाब में तो मोटर साइकिल तक उतारने का जगह नहीं है। तो भारी वाहन कैसे जा सकता है। जिस तालाब का वो सौंदर्यीकरण की बात कर रहें हैं वह कितने वर्ष पूर्व हुआ था, इसकी विधिवत जानकारी ले ले।
गौरतलब हो कि उक्त तालाब नगर पंचायत गठन सन 2000 के पश्चात सौंदर्यीकरण हुआ है। तो उसकी गुणवत्ता के लिए तत्कालीन जनप्रतिनिधि ही होंगे मेरे कार्यकाल में ऐसा कोई कार्य नहीं हुआ है। जिससे किसी की उपेक्षा हो। पहले जब राम मंदिर तालाब में पानी भरा जाता था, तो अब क्या हुआ? उक्त पार्षद में इतना भी काबिलियत नहीं है कि उसमें पानी भरवा सके। यह स्वाभाविक प्रक्रिया है कि ग्रीष्म ऋतु में भूमिगत जल स्रोत नीचे चला जाता है। नलों में प्रेशर कम होता है। लेकिन अन्य माध्यम जैसे टैंकर से जलापूर्ति करके आम जनता को पेयजल उपलब्ध कराया जाता है। लगता है पार्षद दीपक गुप्ता को सपना आया है कि आधा गर्मी निकल जाने के बाद जल संकट नजर आ रहा है। हमारे नगर के तालाबों में पर्याप्त जल संग्रहण हो चुका है और हमारे जामुल के जागरूक जनता के सहयोग से सभी को निस्तारी एवं पेयजल हेतु पर्याप्त पानी मिल रहा है और किसी को किसी प्रकार की मूलभूत समस्या नहीं है। रही बात दैनिक कार्यो की तो वह रूटीन कार्य है। जो हमेशा चलता रहेगा। हमारी प्राथमिकता सभी आम जनता को सुविधा प्रदान करना है।

 दुर्ग / शौर्यपथ / भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवाएँ विभाग के अन्तर्गत संचालित जनस्वास्थ्य विभाग के समर्पित टीम ने डेंगु और कोरोना संक्रमण के रोकथाम और नियंत्रण के लिए संयंत्र के भीतर विभिन्न विभागों एवं टाउनशिप के विभिन्न सेक्टरों में सैनिटाइजेशनएफोगिंग तथा कीटनाशक दवाओं का निरंतर छि?कावए मलेरिया आयल का स्प्रे तथा टेमिफोस दवा का वितरण किया जा रहा है।विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी जनस्वास्थ्य विभाग ने डेंगु के रोकथाम हेतु अभियान का आगाज किया है।  नगर सेवाएँ विभाग के मुख्य महाप्रबंधक पी के घोष के नेतृत्व में सम्पूर्ण अभियान प्रारंभ किया गया है।
डेंगु से बचाव हेतु टेमिफोस का वितरण
      बीएसपी के जनस्वास्थ्य विभाग ने कोरोना के साथ.साथ अब डेंगु के खिलाफ भी  जंग छेड़ दिया है द्य डेंगू नियंत्रण और रोकथाम के लिए हॉस्पिटल सेक्टर में फोगिंग किया जा रहा हैद्य दिन में रुआबाँधा सेक्टर्स में जाम पानी में मलेरिया आयल डाला गया द्य डेंगू नियंत्रण और रोकथाम के लिए आज   सेक्टर.1 में थर्मल फोगिंग व कोल्ड फोगिंग किया जा रहा है। आज टाउनशिप के सेक्टर.1 से लेकर सेक्टर 10 तक एवं रिसाली, रुआबाँधा, मरोदा व हॉस्पिटल सेक्टर में टेमिफोस दवा का वितरण शुरू कर दिया गया है। अब तक करीब 2000 घरों में टेमिफोस वितरित किया जा चुका है।  घर घर टेमिफोस दवा के वितरण हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। 30 मई तक टाउनशिप के सभी पच्चीस हजार आवास, बाजार व अवैध बस्तियों, झुग्गियों में टेमिफोस दवा का वितरण का कार्य को पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। मच्छर नहीं पनपने के लिए बैक.लाईन में दवा का छिड़काव किया जा रहा है।
 डेंगु व कोरोना के प्रति किया जागरूक
       संयंत्र के पीएचडी विभाग ने नागरिकों से अपील किया है कि टेमिफोस दवा का घोल जो उन्हें दिया जा रहा है प्रत्येक चार दिनों में एक दक्कन टेमिफोस दवा कूलर में डाल दे ताकि लार्वा नहीं पनपे।प्रति सप्ताह कूलर्स के पानी की सफाई करेंद्य साथ ही जनसामान्य को जागरूक करने हेतु पैम्फलेट वितरित किया जा रहा है। आज जनस्वास्थ्य विभाग के समर्पित अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा डेंगु और कोरोना संक्रमण के रोकथाम और नियंत्रण के लिए संयंत्र के भीतर विभिन्न विभागों एवं टाउनशिप के विभिन्न सेक्टरों में सैनिटाइजेशनएफोगिंग तथा कीटनाशक दवाओं का निरंतर छि?कावए टेमिफोस दवा का वितरण किया जा रहा है।
 कोविड.19 के रोकथाम हेतु सेनीटाइजेशन
      पीएचडी विभाग द्वारा डेंगु नियंत्रण और रोकथाम के साथ साथ संयंत्र के भीतर कोविड.19 के रोकथाम का हर संभव प्रयास कर रहा है। कोरोना संक्रमण के रोकथाम और नियंत्रण के साथ.साथ संयंत्र के विभागों में प्रचालन कार्य सुचारू गति से संचालित होएइसके मद्देनजर संयंत्र के स्टील मेल्टिंग शाप.2 एवं3एरेल एवं स्ट्रक्चरल मिल, एयुआरएम, ब्लास्ट फर्नेस.1 ओर 6 व 8, वायर राड मिल,सिंटर संयंत्र.,पावर एवं ब्लोइंग स्टेशन,कोक ओवंस एवं अन्य विभागों में सेनीटाइजेशन किया गया। इस कार्य को उप महाप्रबंधक पीएचडी, के के यादव के देखरेख में पीएचडी की यह टीम निरंतर काम कर रही है। जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा इस कार्य में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जा रहा है द्य
 समर्पित टीम के सदस्य हैं
      शहर को डेंगु और कोरोना से बचाने में योगदान दे रहे इस टीम के समर्पित सदस्य है उप महाप्रबंधक पीएचडी के के यादव, वरिष्ठ प्रबंधक जनस्वास्थ्य विभाग बी के दास, प्रबंधक द्वय व्ही के भोंडेकर,श्री ए के बंजारे, सहित सर्व  डी के मिश्रा,रत्नाकर दलई,नागराजू, एस एस सिन्हा शरद दीप,सिम्मैयाए,गणेश, जगन्नाथ, अंकुश देवांगन आदि। आज जनस्वास्थ्य विभाग के समर्पित कार्मिकों द्वारा डेंगु एवं कोरोना संक्रमण के रोकथाम और नियंत्रण के लिए निरंतर समग्र प्रयास किया जा रहा है।संयत्र प्रबन्धन द्वारा डेंगु और कोरोना से बचाव  हेतु संयत्र द्वारा किये जा रहे प्रयासों में सहयोग करने की अपील की है .
       दुर्ग / शौर्यपथ / भीषम गर्मी में दुर्ग निगम क्षेत्र में निरंतर जलस्तर कम होते जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ तालाब के आस-पास रहने वाले जनता के समक्ष निस्तारी की समस्या बढ़ती जा रही थी। कोरोना वायरस के लॉकडाउन के चलते अमृत मिशन के कार्य विलंब होने से अभी भी शहर टैंकर मुक्त नहीं हो पाया है। तालाबों की सूखने की शिकायत निरंतर मिल रही है। निगम क्षेत्रांतर्गत 24 तालाबों व ठगड़ाबांध का जल स्तर कम होने से शहर की आधी आबादी के सामने निस्तारी की समस्या व बोर सूखने लगे थे।
      सिंचाई विभाग से विधायक अरुण वोरा व महापौर धीरज बाकलीवाल ने संपर्क कर तांदुला जलाशय से पानी छोडऩे के साथ-साथ नहरों की मॉनिटरिंग कर साफ-सफाई व मरम्मत कार्य पर ध्यान देने कहा था। अब तालाबों व 70 साल पुराने ठगड़ाबांध में तेजी से पानी पहुंचना प्रारंभ हो गया है। विधायक वोरा ने सिंचाई विभाग व निगम अधिकारियों से कहा कि शहर के सभी तालाबों को भरे व निस्तारी के लिए तालाबों में आस-पास से मिलने वाले नालियों का गंदा पानी सिवरेज के माध्यम से तालाबों में ना पहुंचे इसकी सतकर्ता बरते। महापौर बाकलीवाल ने कहा कि जनता को पानी के लिए भटकना ना पड़े, जिन क्षेत्रों में पाइप लाइन का कार्य पूर्ण हो गया है वहां अविलंब घर- घर पेयजल हेतु कनेक्शन देने का कार्य जल्द पूर्ण करें।
  रिसाली / शौर्यपथ /  कोरोना वायरस के बचाव एवं रोकथाम के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा घोषित देशव्यापी लॉकडाउन-3 के अंतिम पड़ाव पर व प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के पहल पर एवं सूबे के मुखिया भूपेश बघेल के निर्देश पर कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी दुर्ग के आदेश के परिपालन में दंड प्रक्रिया की संहिता 1973 की धारा 144 एवं महामारी अधिनियम 1897 के अंतर्गत कोविड-19 वायरस के संक्रमण तथा इसके प्रसार को रोकने के लिए माह मई में प्रत्येक शुक्रवार रात्रि 11 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक पूर्णत: तालाबंदी की दूसरे चरण में रिसाली निगम क्षेत्र में आवश्यक सेवाओं को छो?कर शनिवार को सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानें पूर्ण रूप से बंद रहे। वहीं स्थानीय रहवासी भी तालाबंदी का पालन करते नजर आए।
      ज्ञातव्य हो कि देश के अन्य राज्यों से प्रवासी श्रमिकों के आवाजाही के मददेनजर कोविड-19 कोरोना वायरस के संभाव्य प्रसार को देखते हुए शनिवार को रिसाली निगम आयुक्त प्रकाशा कुमार सर्वे के निर्देश पर व जोन कमिश्नर रमाकांत साहू के मार्गदर्शन में निगम की उ?नदस्ता टीम द्वारा अलग-अलग समूहों में बंटकर सभी वार्डों के चैक-चैराहों, बाजारों एवं व्यापारिक प्रतिष्ठानों का सघन निरीक्षण किया गया। तालाबंदी के दूसरे चरण के पहले दिन शनिवार को रिसाली निगम आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे द्वारा उडऩदस्ता टीम की मॉनिटरिंग स्वयं अपने हाथों में लेकर टीम को आवश्यक मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देश देते नजर आए। आज सुबह से ही निगम आयुक्त श्री सर्वे द्वारा रिसाली निगम क्षेत्रों का सघन जायजा लिया एवं चौक-चैाराहों पर अनावश्यक रूप से खड़े लोगों को शासन के गाइड लाइन का पालन करने की हिदायत भी दिए। इस दौरान रिसाली निगम प्रशासन को पुलिस विभाग का पूर्ण सहयोग मिला। आज रिसाली निगम की उडऩदस्ता टीम द्वारा शासन के नियम निर्देशों का उलंघन करते पाए जाने पर अनाधिकृत दुकानों व बिना मॉस्क के घूम रहे लोगों से 9200 रूपए का दांडिक शुल्क वसूल किया गया। इसके पूर्व रिसाली निगम प्रशासन द्वारा ध्वनि प्रसार यंत्र के माध्यम से नागरिकों को तालाबंदी का पालन करने की अपील भी की गई थी। शनिवार को निरीक्षण के दौरान राजस्व निरीक्षक अनिल मेश्राम, वाहन प्रभारी गोपाल सिन्हा, प्रभारी स्वच्छता निरीक्षक बृजेन्द्र परिहार, राजस्व विभाग के रामेश्वर निषाद, खिलेन्द्र साहू व स्वास्थ्य विभाग के विनोद शुक्ला, पुनित बंजारे,रमेश शर्मा,विरेन्द्र देशमुख व टेकराम सहित नेवई थाना पुलिस के स्टॉफ सक्रिय रहे। 
    दुर्ग / शौर्यपथ /  मध्यप्रदेश अनूपपुर की संस्था मां नर्मदा स्वास्थ्य सेवा व लोक सेवा समिति द्वारा आज अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस के अवसर पर समाज सेवा क्षेत्र के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभूतियों का सम्मान किया गया जिसमें छत्तीसगढ  में नेत्रदान व रक्तदान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रही संस्था नवदृष्टि फाउंडेशन के संस्थापक सदस्य राज आढतिया का सम्मान किया गया एवं उन्हें सम्मानपत्र  व मोमेंटो ऑनलाइन भेजा गया,कुलवंत भाटिया ने कहा यह सम्मान हमारी संस्था का आत्मविश्वास बढाएगा व हम दोगुनी क्षमता से कार्य करेंगे।  अनिल बल्लेवार ने कहा यह हमारी संस्था के हर सदस्य कासम्मान है जो हर परिस्थिति में जनहित के कार्य करने तत्पर रहते हैं,इस समाहरोह में पुरे देश के समाज सेवियों का सम्मान किया गया जिसमे छत्तीसगढ से राज आढतिया,कीर्ति परमानन्द, हानि गुप्ता,वासुदेव राव, भूषण सूर्यवंशी को सम्मानित किया गया।
      समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी संस्था मां नर्मदा स्वास्थ्य सेवा व लोक सेवा समिति के द्वारा आज अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस के अवसर पर समाज सेवा क्षेत्र के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभूतियों का सम्मान किया गया है, यह सम्मान कोरोना संकट की वजह से ऑनलाइन डिजिटल प्रमाण पत्र वितरित करके किया गया है ताकि कोरोना संकट में शासन के नियमों एवं मापदंडों का पालन किया जा सके ।
     संस्था का यह मानना है कि मानव-जीवन का मूल सिद्धांत है कि किसी भी जरूरतमंद की, असहाय की, किसी-न-किसी रुप में सेवा-सहयोग इन रूपों में करना रक्तदान , रोगी के लिये औषधि- खानपान की व्यवस्था, भूखे को अन्न, प्यासे को जल, वस्त्रहीन को वस्त्र, अशिक्षित को शिक्षा, निराश्रयी को आश्रय एवं जीविकाहीन को जीविकोपार्जन में सहयोग-साथ देना इत्यादि ही अत्यन्त उत्तम सेवा-सहयोग होता है. जो व्यक्ति नि:स्वार्थ भाव से दूसरों के हित में संलग्न रहते हैं, वही सच्ची सेवा-सहयोग होता है. ऐसा करने पर जीवन में सच्चे सुख का अनुभव होता है. हम सभी भी इसे अपने कार्य रुप में परिणीत करेंगे तो सच्चे सुख के आनन्द में विभोर हो उठेंगे. इन्हीं भावनाओं को चरितार्थ करते हुए देश की महान विभूतियों, देवात्माओं, मातृशक्तियों से प्रत्यक्ष- अप्रत्यक्ष संपर्क, सहयोग, सानिध्य प्राप्त कर, इन सभी विभूतियो का सारस्वत सम्मान करने का सुअवसर मां नर्मदा स्वास्थ्य सेवा व लोक-सेवा समिति को प्राप्त हुआ है इसी क?ी में आज 15 मई 2020 को अन्तर्राष्ट्रीय परिवार दिवस के अवसर पर देश के अतिविशिष्ट सामाजिक सेवकों-सेविकाओं, भामाशाहों, देवात्माओं, स्वास्थ्य व रक्त- वीरों- वीरांगनाओं का सारस्वत सम्मान किया गया है. इसके पूर्व भी विभूतियों का सम्मान विभिन्न अवसरों पर दो बार किया जा चुका है आज इस तरह का आयोजन तीसरी बार संपन्न किया जा रहा है  

Warning: count(): Parameter must be an array or an object that implements Countable in /home/u383106781/domains/shouryapathnews.m47.in/public_html/templates/ts_news247/html/com_k2/templates/default/user.php on line 269

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)