
CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
राजशेखर नायर/धमतरी ब्यूरो/दैनिक शौर्यपथ समाचार पत्र
बुधवार व गुरुवार को नगरी के वन विश्रामगृह बिरगुडी में दो दिवसीय *वन धन विकास योजना* सप्लाई चेन मेनेजमेंट, ऑनलाइन विजुअल, केन्द्र स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।
प्रशिक्षण में ग्राम बिरगुडी, बोरई, सांकरा के जिला वनोपज सहकारी युनियन मर्यादित धमतरी वन मंडल के सदस्यों को online वनोपज खरीदी व अन्य प्रक्रियाओं की जानकारी दी गई
*राजशेखर नायर* /धमतरी /दैनिक शौर्यपथ समाचार
जिले में आज 70 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई ।
अब तक कोरोना वायरस के परीक्षण कुल *95391* सैंपल जांच किया गया ।
जिसमें से *6772* धनात्मक मरीज की पहचान की गई है। जिसमें अब कुल *6066* मरीज स्वस्थ हो चुके हैं ।
तथा *606* मरीज सक्रिय हैं।
आज कुल 70 कोरोना पॉजिटिव मरीज की पहचान की गई ।जिसमें गुजरा धमतरी ग्रामीण ब्लॉक से 27, कुरूद ब्लाक से 14, मगरलोड ब्लाक से 4, नगरी से 6 तथा धमतरी शहरी क्षेत्र से 19 धनात्मक पाया गया ।
*राजशेखर नायर* /धमतरी /दैनिक शौर्यपथ समाचार
जिले में आज 38 कोरोना पॉजिटिव मरीजो की पहचान की गई ।
आज 37 मरीज ठीक हो कर घर भी गए।
जिला धमतरी में अब तक कोरोना वायरस के परीक्षण कुल 94241 सैंपल जांच किया गया ।जिसमें से 6706 धनात्मक मरीज की पहचान की गई है। जिसमें अब कुल 6020 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं ।
तथा 586 मरीज सक्रिय हैं।
आज कुल 38 कोरोना पॉजिटिव मरीज की पहचान की गई ।जिसमें गुजरा धमतरी ग्रामीण ब्लॉक से 5, कुरूद ब्लाक से 5, मगरलोड ब्लाक से 7, नगरी से 10 तथा धमतरी क्षेत्र से 11 धनात्मक पाया गया ।
रायपुर / शौर्यपथ / राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके से राजभवन में सहकार भारती की राष्ट्रीय महिला प्रमुख श्रीमती शताब्दी सुबोध पाण्डेय के नेतृत्व में प्रतिनिधिमण्डल ने सौजन्य भेंट की। प्रतिनिधिमण्डल ने राज्यपाल को बस्तर के महिला स्वसहायता समूह द्वारा बनाए गए कपड़ों के बैग तथा उत्पाद भेंट स्वरूप दी। राज्यपाल ने कहा कि समाज सेवा को कार्य करने का माध्यम बनाएं, क्योंकि यही वो माध्यम है जिससे व्यक्ति मन से जुड़ता है। जिन्हें जोड़ना चाहते हैं, उनकी मूलभूत आवश्यकताओं को समझिए और समाधान करने का प्रयास कीजिए, वे अवश्य जुड़ेंगी। महिलाओं को छोटे-छोटे लघु उद्योगों को स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित कीजिए, इसके लिए खादी ग्रामोद्योग आयोग तथा शासन के अन्य योजनाओं की जानकारी दीजिए और जोड़िए। राज्यपाल ने कहा कि कोरोनाकाल में परिस्थितियां बदली है। अतः आत्मनिर्भर भारत अभियान को आधार बनाकर कार्य कीजिए। इसके लिए ‘वोकल फॉर लोकल’ को बढ़ावा दीजिए। स्थानीय संसाधनों पर आधारित उत्पादों को प्रोत्साहित करें। राज्यपाल ने महिलाओं की क्षमता वृद्धि और उन्हें आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रोत्साहित करने का आह्वान किया।
प्रतिनिधिमण्डल ने राज्यपाल को कोरोनाकाल के दौरान विभिन्न विषयों पर आधारित सर्वे का प्रतिवेदन सौंपा। साथ ही उन्हें बताया कि राष्ट्रसेविका समिति की स्वालंबन प्रकल्प द्वारा किए गए कार्यों से कोरोनाकाल में महिलाएं अपने पारंपरिक स्वरोजगार से जुड़ी हैं। इसमें बस्तर के महिला समूह द्वारा कपड़ों का बैग, साड़ी कव्हर तथा अन्य वस्तुओं का घर पर ही निर्माण किया गया है। प्रतिनिधिमण्डल में श्रीमती मीना नशीने, सुश्री प्राची पाटिल, श्रीमती अजिता गनोदवाले, श्रीमती चन्द्रकांती वर्मा, श्रीमती बानीश्री चन्द्रवंशी, सुश्री प्रगति यादव, सुश्री श्रद्धा गनोदवाले, सुश्री निधि निषाद उपस्थित थीं।
शौर्यपथ न्यूज
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रायपुर डॉ.मीरा बघेल ने मैट्स यूनिवर्सिटी के मनोविज्ञान संकाय के छात्रों के साथ वर्चुअल बैठक करके उनका मनोबल बढ़ाया है । इस बैठक में यूनिवर्सिटी के मनोविज्ञान संकाय के 37 छात्रों ने भाग लिया ।
वर्चुअल बैठक की जानकारी देते हुए मनोविज्ञान संकाय की विभाग प्रमुख डॉ. शाइस्ता अंसारी ने बताया,“कोविड-19 सक्रमंण काल में हमें सहयोग करने हेतु स्वास्थ्य विभाग ने एक अच्छा अवसर प्रदान किया है और इसके लिए हम स्वास्थ्य विभाग के आभारी हैं । वर्चुअल बैठक के दौरान डॉ. बघेल द्वारा मनोविज्ञान विषय पर छात्रों से चर्चा भी की गयी ।“
एचओडी डॉ. अंसारी ने कहा,“बीते एक माह में यूनिवर्सिटी के मनोविज्ञान संकाय के छात्रों द्वारा कोविड-19 सक्रमंण काल में होम क्वॉरेंटाइन में रहने वाले 1,255 लोगों की टेलीफोनिक माध्यम से काउंसलिंग की गई है ।“
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा है “ऐसे समय में आपका साथ और स्वास्थ्य विभाग ने मिलकर लोगों की सेवा की है । साथ मिलने से एक दूसरे का मनोबल बढ़ता है और तकलीफों को दूर किया जा सकता है ।लोगों को परामर्श देने में निश्चित रूप से मैट्स यूनिवर्सिटी के पीएचडी स्कॉलर और पीजी छात्रों का विशेष योगदान रहा है ।“
मनोवैज्ञानिक छात्र जलक ठाकुर ने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा,“परामर्श के दौरान देखा गया है जब लोग होम आइसोलेशन में होते हैं तो उनके ऊपर एक दबाव सा होता है उस दबाव पर चर्चा करके हमने उनके मन में पैदा होने वाले भ्रम को दूर किया है । इससे मरीज को स्वस्थ होने में मदद होती है । मन चंगा तो कठौती में गंगा वाली कहावत तभी चरितार्थ होती है जब मानसिक रूप से मरीज स्वस्थ होता है ।“
छात्र अदिति रावत ने बताया,“इस दौरान कई ऐसे लोगों से भी चर्चा हुई जो भ्रामक जानकारियों से ग्रसित थे । काउंसिलिंग के माध्यम से उनकी सभी समस्याओं का निराकरण किया गया । मरीजों द्वारा धन्यवाद भी दिया गया कि अभी तक हम कितने अंधेरे में थे ।“
वर्चुअल बैठक में प्रो वाइस चांसलर श्रीमती दीपिका ढाड, रजिस्ट्रार श्री गोकुलानंदा पंडा एवं मनोविज्ञानी विद्यार्थियों के साथ-साथ जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम जिला रायपुर के मनोवैज्ञानिक एवं सहायक चिकित्सा अधिकारी श्री डीएस परिहार भी उपस्थित रहे ।
कांग्रेस सरकार की महत्वकांक्षी योजना राम वन गमन पथ प्रारम्भ हो चुकी है राज्य मे उत्तर(सीतामणी हरचौका)एवं दक्षिण(रामाराम) के दोनों छोरो से पर्यटन रथ यात्रा एवं विराट बाईक रैली का आयोजन किया जा रहा है चूंकि भगवान श्री राम का आगमन सिहावा क्षेत्र मे हुआ था जहाँ सप्तऋषियों की तपोभूमि है
रामवनगमन पथ परिपथ पर्यटन रथ एवं बाइक रैली दिनांक 14/12/20 को सुकमा के रामाराम से प्रारम्भ होकर दिनांक 16/12/20 को प्रातः 10:30 बजे सिहावा विधानसभा के ग्राम बाँसपानी पहुचेगी जंहा से यह यात्रा कर्क ऋषि आश्रम ठेमली पारा मोड़,बिरगुड़ी,सेमरा,श्रृंगी ऋषि आश्रम,देवपुर,नगरी बस स्टैंड,दुगली,केरेगांव,कुकरेल, रुद्री,भोयना,सलोनी, छुही,पाहणदा, सोनेवारा,राजपुर,मोहन्दी,भरदा,पर्सवान,मधुबन,बड़ी करेली,भेंडरी, हसदा, लोमस ऋषि आश्रम से आगे राजिम की ओर प्रस्थान करेगी।
सिहावा विधायक डॉ लक्ष्मी ध्रुव ने क्षेत्र की जनता से भारी संख्या मे इस कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है।
राजशेखर नायर/धमतरी/शौर्यपथ
पुलिस अंजोर रथ के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को भी जागरूक कर रही है। अपराधों से बचने उपाय बताये जा रहें हैं। ज्ञात हो कि जिले में साइबर अपराधों के मामले सामने आ रहे, इसके अलावा महिला व बच्चों सम्बन्धी अपराध भी सामने आते रहते है। जिसकी रोकथाम को लेकर एसपी बीपी राजभानू और एएसपी मनीषा ठाकुर के निर्देशन में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जहां शहर के वार्डों में जाकर लोगों को पुलिस जागरूक कर रही। वहीं अंजोर रथ के माध्यम से जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। सोमवार को अंजोर रथ ग्राम कुकरेल पहुंचा था। जहां प्रशिक्षु डीएसपी रागिनी तिवारी ने लोगों को जागरूक करते हुये कहा कि पुलिस हमेशा जनसुरक्षा को लेकर तत्पर रहती है।
राजशेखर नायर।
दैनिक शौर्यपथ। धमतरी
सिहावा पुलिस ने कार्रवाई कर अवैध रूप से वन्य प्राणी व वन्य वस्तु के अवैध रूप से बेचने के फिराक में ग्राहक का इंतजार कर रहे तीन आरोपी को मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर टांगापानी साप्ताहिक बाजार स्थल पर घेराबंदी कर रेड कार्रवाई कर तीन व्यक्ति को धरदबोचा ।
जिनका नाम ईश्वर साहू पिता दसरू राम साहू उम्र 30 वर्ष सांकरा थाना ,तामेश्वर कश्यप पिता भैयाजी कश्यप उम्र 44 वर्ष बिरगुड़ी निवासी , कुलेश्वर समुंद्र पिता निर्भय सिंह उम्र 35 वर्ष, सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी में हिरण सांभर सिंह जैसे छोटे बड़े 4 नग सिंह, हिरण की खोपड़ी जैसे हड्डी , एक मोटरसाइकिल हीरो पैशन प्रो ,तामेश्वर कश्यप के पास रखे दो काले रंग का कॉलेज बैग एवं एक कपड़े का थैली सभी में 1,1 नग जीव कछुआ।
कुलेश्वर समुद्र के पास रखे एक सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी में तेंदुआ खाल जैसे 4 टुकड़ा ।
1 नग तेंदुआ खोपड़ी जैसे खोपड़ी
जुमला कीमत 35 लाख 90 हजार मिलने पर समक्ष गवाह जप्त किया
उक्त सफलता में नगरी एसडीओपी नीतीश ठाकुर, थाना प्रभारी सिहावा विपिन कुमार लाकड़ा ,सहायक उप निरीक्षक राधेश्याम बंजारे ,आरक्षक प्रमोद गहरे ,योगेश सोम ,अमित रावटे यीश कुमार टंडन, मनोज , युवराज ,आरक्षक वीरेंद्र ध्रुव का उल्लेखनीय योगदान रहा
*राजशेखर नायर/* *दैनिक शौर्यपथ समाचार* */धमतरी ब्यूरो*
नगरी के ग्राम पंचायत छिपलीपारा के ग्रामीणों की शिकायत के बाद SDM व नयाब तहसीलदार ने कार्यवाही करते हुए अवैध खनन व परिवहन कर रहे
*जेसीबी* , मालिक *राहुल तिवारी* व
*हाईवा* नम्बर *CG 04 JC 7652*
जप्त कर सिहावा थाने को सुपुर्द किया
एसडीएम ने जप्त जेसीबी व हाईवा मालिको के विरुद्ध कार्रवाई के लिए फाईल खनिज विभाग को सौंपने की बात कही।
रेत के अवैध तस्करी के करोबार पर रोक लगाने कलेक्टर के सक्त रवैया के बाद प्रशासन द्वारा लगातार पूरे जिले में कार्यवाही की जा रही है ।
Feb 09, 2021 Rate: 4.00
