
CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
. परिषद के संस्थापक का मुख्यमंत्री को पत्र
. प्रदेश में शांति मंत्रालय के स्थापना की मांग
रायपुर / शौर्यपथ / एकता परिषद ने छत्तीसगढ़ में शांति और न्याय की स्थापना के लिए सहयोग की पहल की है। एकता परिषद के जमीनी कार्यकर्ताओं के साथ हुई बैठक में विचार विमर्श के बाद परिषद के संस्थापक राजगोपाल पीवी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की और उन्हें सहयोग की पहल संबंधी पत्र सौंपा। एकता परिषद ने राज्य में शांति मंत्रालय स्थापित करने की मांग भी प्रदेश सरकार से की है।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को संबोधित पत्र में श्री राजगोपाल ने लिखा है कि परिषद छत्तीसगढ़ में शांति और न्याय की स्थापना को लेकर प्रयासों में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। गौरतलब है कि इस समय तिल्दा के प्रयोग आश्रम में आयोजित शिविर में छत्तीसगढ़ के 20 जिलों से आए एकता परिषद के लगभग 60 जमीनी कार्यकर्ताओं के साथ "छत्तीसगढ़ में स्वराज्य स्थापना "को लेकर विभिन्न संभावनाओं पर गहन चर्चा की गई । इस दौरान जो महत्वपूर्ण सुझाव आए, उसे श्री राजगोपाल ने मुख्यमंत्री के साथ साझा किया। उन्होंने छत्तीसगढ़ में हिंसा से प्रभावित इलाकों में शांति की स्थापना के लिए दीर्घकालीन योजना के माध्यम से संपूर्ण छत्तीसगढ़ में शांति और अहिंसा की स्थापना का सुझाव दिया। इसके लिए छत्तीसगढ़ में "शांति मंत्रालय "की स्थापना की मांग एकता परिषद द्वारा की गई है। परिषद ने बताया कि उनके सुझाव पर फिलहाल राजस्थान की सरकार में शांति विभाग ने काम करना शुरू किया है। एकता परिषद ने सुझाव दिया है कि छत्तीसगढ़ में सभी शैक्षणिक निकायों में "शांति और सद्भावना से संबंधित औपचारिक शिक्षा" सामाजिक न्याय के स्थापना की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगी। पाठ्यक्रमों में औपचारिक शिक्षा के रूप में इसकी अपार संभावनाएं हैं। इसके अलावा जेलों में "शांति और सद्भावना" विषय पर कैदियों और सम्बन्धित कर्मचारियों के साथ संवाद बेहद जरूरी है। एकता परिषद के कुछ साथी और सहयोगी संगठनों से इस संबंध में किए जाने वाले प्रयासों में मदद ली जा सकती हैं।
एकता परिषद ने छत्तीसगढ़ में महात्मा गांधी जी के मूल्यों के प्रचार प्रसार के लिए एक "गांधी भवन" की स्थापना का सुझाव दिया है जिसके लिए विस्तृत योजना परिषद द्वारा प्रस्तुत की जाएगी। श्री राजगोपाल ने मुख्यमंत्री को विश्वास दिलाया कि सरकार और एकता परिषद से जुड़े लोगों का मिला जुला प्रयास निश्चित ही शांति और न्याय की स्थापना की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगा।
*राजशेखर नायर/दैनिक शौर्यपथ/धमतरी ब्यूरो*
प्रथम दिवस सांसद मोहन मंडावी व जिला अध्यक्ष शशि पवार ने
भाजपा के रीति-नीति से अवगत कराया*
भाजपा नगरी मंडल द्वारा शीतला मंदिर परिसर सिहावा में दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का अयोजित किया गया ।
अतिथि सांसद मोहन मंडावी, शशिपवार जिलाध्यक्ष, पिंकी शिवराज शाह पूर्व विधायक, श्रवण मरकाम पूर्व विधायक, कविन्द्र जैन जिला संयोजक, प्रकाश बैस जिला महामंत्री, मोहन नाहटा मंडल अध्यक्ष, रविशंकर दुबे मंडल संयोजक, नागेन्द्र शुक्ला मंडलप्रभारी,
राजेन्द्र गोलछा जिला मंत्री, प्रेमलता नागवंशी जिला मंत्री, दिनेश्वरी नेताम जनपद अध्यक्ष नगरी,आराधना शुक्ला नगर नपं अध्यक्ष,
रामगोपल साहू महामंत्री,नन्द यादव पूर्व नपं अध्यक्ष व बडी सख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
राजशेखर नायर/धमतरी ब्यूरो/दैनिक शौर्यपथ
नगरी के ग्राम पंचायत संबलपुर में तेंदुए ने गाय के बछड़े शिकार किया है, इस के पूर्व इसी ग्राम में, अपने साथीयों के साथ खेल रहे एक बालक पर हमला कर गंम्भिर से रूप से धयल कर दिया था, साथ ही पास के ग्राम गोरेगांव में भी तेंदुए ने एक महिला पर हमला कर दिया था इससे प्रतीत होता है कि तेंदुआ आदमखोर हो चुका है ।
ग्रामवासी दहशत में है और उन्होंने प्रशासन से अपील की है कि इस हिंसक आदमखोर तेंदुए को जल्द से जल्द पकड़ा जाए
रायपुर / शौर्यपथ / मुख्यमंत्री बघेल आज यहां प्रगतिशील विचारक, लेखक, कवि और वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय श्री ललित सुरजन की श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए। उन्होंने स्वर्गीय श्री ललित सुरजन के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने खालसा स्कूल परिसर स्थित माता संुदरी सभाकक्ष में आयोजित इस श्रद्धांजलि सभा में कहा कि श्री ललित सुरजन जी का निधन हम सबके लिए अपूरणीय क्षति है। उनके निधन से पत्रकारिता को तो नुकसान हुआ ही हमने एक अभिभावक को खो दिया। हर वर्ग के लोग उनके साथ गंभीर विषयों पर विचार विमर्श करते थे। रायपुर में कोई भी सामाजिक कार्यक्रम हो और उसमें वे उपस्थित न हों, हम ऐसी कल्पना भी नहीं करते थे। उनके जाने से रिक्त हुए इस स्थान को कौन भरेगा।
स्वर्गीय श्री ललित सुरजन के सरल-सहज और विनम्र व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि ललित जी हर विचारधारा के लोगों के साथ घुल-मिल जाते थे। भले ही उनके विचार अलग हों, मुस्करा कर उनकी बातों को ध्यान से सुनते थे। देशबंधु के माध्यम से जो लौ स्वर्गीय श्री मायाराम सुरजन जी ने जलाई थी, उसे श्री ललित सुरजन जी ने बखूबी आगे बढ़ाया। देशबंधु की पाठशाला से निकले अनेक लोग बहुत ऊंचाईयों तक पहुंचे। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज भले ही श्री ललित सुरजन जी हमारे बीच नहीं है, लेकिन उनके विचार और उनके साथ बिताए गए क्षणों की यादें हमारे साथ हैं। ललित सुरजन जी बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे। उन्होंने अनेक क्षेत्रों में विशिष्ट योगदान दिया है। उनके विचारों और कार्याें को आगे बढ़ाना ही उनके प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी। मुख्यमंत्री ने स्वर्गीय श्री ललित सुरजन जी के परिवार जनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। श्रद्धांजलि सभा में दो मिनट का मौन रखकर स्वर्गीय श्री ललित सुरजन जी को श्रद्धांजलि दी गई। श्रद्धांजलि सभा में गौसेवा आयोग के अध्यक्ष महंत राजेश्री राम सुंदर दास, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष श्री कुलदीप जुनेजा, मुख्यमंत्री के सलाहकार श्री विनोद वर्मा सहित अनेक वरिष्ठ पत्रकार, साहित्यकार, जनप्रतिनिधि, विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि और प्रबुद्व नागरिक उपस्थित थे।
वर्तमान खरीफ मौसम में खरीदे गए धान के लिए राजीव किसान न्याय योजना
की पहली किश्त आगामी मई में मुख्यमंत्री ने जशपुर के गम्हरिया धान खरीदी केंद्र में किसानों को दी जानकारी
किसानों से गर्मजोशी से मिले, धान खरीदी की व्यवस्था और भुगतान की ली जानकारी
किसानों ने बताया दो दिन पहले बेचे गए धान का मिल गया है भुगतान
रायपुर / शौर्यपथ /

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज जशुपर जिले के ग्राम गम्हरिया के धान खरीदी केन्द्र में किसानों के साथ चर्चा में कहा कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना की चौथी और अंतिम किस्त का भुगतान चालू वित्तीय वर्ष में ही माह मार्च में किया जाएगा। उन्होंनेे किसानों को बताया कि वर्तमान खरीफ मौसम में खरीदे जा रहे धान के लिए राजीव किसान न्याय योजना के अंतर्गत अतिरिक्त राशि की पहली किश्त आगामी मई में दी जाएगी।

मुख्यमंत्री बघेल आज अपने जशपुर प्रवास के दूसरे दिन जिले के ग्राम गम्हरिया स्थित धान खरीदी केंद्र पहुंचे। उन्होंने वहां 10 गांवों के 15 किसानों से चर्चा कर धान खरीदी की व्यवस्था और भुगतान की जानकारी ली। किसानों ने धान खरीदी की व्यवस्था को दुरूस्त बताते हुए मुख्यमंत्री को जानकारी दी कि उनके द्वारा गम्हरिया धान खरीदी केंद्र में दो दिन पहले बेचे गए धान का भुगतान हो गया है। वहां मौजूद ग्राम साईटांगरटोली के किसान श्री खैरूद्दीन ने बताया कि उन्हें दो-तीन दिन पहले चालू खरीफ मौसम के बेचे गए धान के लिए एक लाख 20 हजार रूपए का भुगतान प्राप्त हुआ है। गम्हरिया धान खरीदी केन्द्र के अधिकारियों ने बताया कि इस वर्ष धान खरीदी के शुरुआती चार दिनों में ही वहां 21 किसानों से 974 क्विंटल धान की खरीदी कर ली गई है।
मुख्यमंत्री बघेल को धान खरीदी केन्द्र गम्हरिया में उपस्थित जशपुर जिले के किनकेला, पुत्रीचौरा, लुईकोना, सारुडीह, पथराटोली, साईटांगरटोली, पोड़ी, गलोंडा, पैकू और टिकैतगंज गांव के किसानों ने बताया कि उन्हें राजीव किसान न्याय योजना के तहत सरकार द्वारा दी गई राशि की तीन किस्तें मिल चुकी हैं। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इसकी चौथी और अंतिम किश्त का भुगतान चालू वित्तीय वर्ष में ही मार्च में किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने किसानों को बताया कि वर्तमान खरीफ मौसम में खरीदे जा रहे धान के लिए राजीव किसान न्याय योजना के अंतर्गत अतिरिक्त राशि की पहली किश्त मई में दी जाएगी।
मुख्यमंत्री जशपुर के कृषि उपज मंडी समिति कार्यालय के प्रांगण में स्थित गम्हरिया धान खरीदी केंद्र में किसानों से गर्मजोशी से मिले। उन्होंने किसानों से खेती-किसानी के साथ ही उनके घर-परिवार के बारे में भी बात की। श्री बघेल ने किसानों के आग्रह पर उनके साथ सामूहिक फोटो भी खिंचवाया। खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, संसदीय सचिव चिंतामणि महराज, छत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन, मुख्यमंत्री के सलाहकार विनोद वर्मा, विधायक विनय भगत, सरगुजा संभाग की आयुक्त सुश्री जिनेविवा किंडो और जशपुर के कलेक्टर महादेव कावरे भी इस दौरान मौजूद थे।
राजशेखर नायर/दैनिक शौर्यपथ/धमतरी /नगरी/ब्यूरो
*बिना अनुज्ञा धान परिवहन करते ट्रक CG 05 J 4199 पकड़ाया ।*
खाद्य,राजस्व एवं पुलिस विभाग की सक्रियता के चलते क्षेत्र में
लगातार धान के अवैध व्यापार को पकड़ने में प्रशासन को सफलता मिल रही है।
शुक्रवार को एकबार फिर अनुविभागिय अधिकारी राजस्व, खाद्य विभाग एवं कृषि उपज मंडी के संयुक्त जांच दल द्वारा बिना अनुज्ञा 322 क्विटल धान का परिवहन करते धमतरी जिले के सिहावा निवासी जीवन लाल चोपड़ा , ट्रक Cg05 JE 4199
धान एंव वाहन को जप्त कर सिहावा पुलीस को सुपुर्द कर।
विरूद्ध छत्तीसगढ़ कृषि उपज मंडी अधिनियम 1972 की धारा के तहत प्रकरण दर्ज कर एस. डी .एम . जितेंद्र कुर्रे द्वारा कार्यवाही की गई।
इस के पूर्व 37.20 क्विंटल धान, राईस मिलरों को खपाने का प्रयास करते कोंडगाँव के एक व्यक्ति को पुलिस, राजस्व एवं खाद्य विभाग की टीम को पकड़ने में सफलता मिली थी।
दैनिक शौर्यपथ समाचार/ धमतरी/ब्यूरो/राजशेखर नायर
कलेक्टर श्री जय प्रकाश मौर्य के निर्देश पर आबकारी अमले द्वारा छापामार कर अवैध मदिरा के विरूद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में मगरलोड विकासखण्ड के बड़े करेली क्षेत्र में अवैध शराब की शिकायतों के आधार पर 03 दिसम्बर को अमले द्वारा छापामार कर्रवाई की गई। इस दौरान रायपुर जिला के छछानपैरी निवासी टिमन लाल टण्डन के आधिपत्य से 41 पाव देशी मदिरा बरामद की गई। इनमें 30 पाव प्लेन तथा 11 पाव मसाला कुल 7.380 लीटर देशी मदिरा शामिल है। साथ ही धारा 34(1)(क), 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को जेल भेजा गया। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि बरामद की गई मदिरा पर छत्तीसगढ़ डिस्टलरीज, कुम्हारी, जिला-दुर्ग का लेबल लगा पाया गया है तथा आरोपी अन्यत्र रायपुर जिले का निवासी है। इन तथ्यों के आधार पर मामले में गहन विवेचना कर प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। इस मौके पर आबकारी उपनिरीक्षक श्री वैभव मित्तल सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।
धमतरी / शौर्यपथ / नवा छत्तीसगढ़ के दो साल पूरे होने पर 13 दिसम्बर को प्रदेश में एक साथ वर्चुअल मैराथन का आयोजन खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा किया जाएगा। खेल अधिकारी सुश्री सुधा कुमार ने बताया कि वर्चुअल मैराथन दौड़ के प्रतिभागी अपने घर/पार्क/मैदान/रोड अथवा किसी भी सुरक्षित स्थान पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर दौडते हुए अपनी कुछ सेकंड का वीडियो, फोटो हैशटैग #runwithchhattisgarh के साथ फेसबुक अथवा ट्विटर पर अपलोड कर सकते हैं। फोटो एवं वीडियो को अपलोड करने का समय 13 दिसंबर को सुबह 06 से 11 बजे तक नियत किया गया है। उन्होंने बताया कि वर्चुअल मैराथन के लिए 04 से 10 दिसम्बर तक http://jansampark.cg.gov.in, http://dpreg.gov.in अथवा http://www.sportsyw.cg.gov.in पर जाकर प्रतिभागी जनसंपर्क विभाग अथवा खेल एवं युवा कल्याण विभाग के वेबसाइड में उपलब्ध लिंक पर क्लिक कर अपना आॅनलाईन पंजीयन कर सकते है। बताया गया है कि रजिस्टेªशन लिंक के साथ वर्चुअल मैराथन के लिए छत्तीसगढ़ शासन द्वारा अधिकृत लोगो एवं स्लोगन की तस्वीर भी आॅनलाईन उपलब्ध है। इच्छुक प्रतिभागी जो मैराथन दौड़ में हिस्सा लेना चाहते हैं, प्रिंटआउट निकालकर अपने किसी भी सफेद शर्ट में चिपका कर दिनांक 13 दिसम्बर को सुबह 06 से 11 बजे तक दौड़ते हुए वीडियो एवं फोटो उक्त हैशटैग के साथ फेसबुक अथवा ट्विटर पर अपलोड कर सकते हैं।
200 पंजीयन कराने वाले प्रतिभागियों को प्रोत्साहन स्वरूप टी-शर्ट खेल एवं युवा कल्याण विभाग की ओर से वितरण किया जाएगा। साफ तौर पर कहा गया है कि कोविड-19 के दिशा निर्देश को पालन करते हुए वर्चुअल मैराथन दौड़ का आयोजन किया जाएगा प्रतिभागी किसी भी स्थान पर समूह में एकत्रित नहीं होंगे। एकत्र होना अथवा एक साथ दौड़ लगाना पूरी तरह वर्जित होगा।
दैनिक शौर्यपथ/ धमतरी ब्यूरो
धान का अवैध व्यापार करने वाले के विरूद्ध की गई कार्रवाई
संयुक्त जांच दल द्वारा किया गया 93 कट्टा धान जप्त
प्रदेश सहित जिले में आगामी 31 जनवरी 2021 तक समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की जा रही है। कलेक्टर श्री जय प्रकाश मौर्य के निर्देश पर जिले में अन्य राज्यों से धान की आवक एवं धान व्यापार/ भण्डारण/परिवहन इत्यादि की जांच लगातार की जा रही है। खाद्य अधिकारी ने बताया कि इसी कड़ी में दो दिसम्बर को राजस्व, खाद्य विभाग एवं कृषि उपज मंडी के संयुक्त जांच दल द्वारा क्षेत्र भ्रमण किया गया। धान परिवहन की जांच के दौरान दल द्वारा कोंडागांव जिले के बांसकोट निवासी श्री चंद्रकांत साहू से 93 कट्टा धान, जिसका वजन 37.20 क्विंटल है, की जप्ती की गई। धान का अवैध व्यापार करते पाए जाने पर संबंधित के विरूद्ध छत्तीसगढ़ कृषि उपज मंडी अधिनियम 1972 की धारा के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की गई।
उडीसा व अन्य जिलों का धान धमतरी जिले में खपाने का प्रयास जारी है, जिले के कई राइस मिल व्यापारियों पर आरोप लग रहे हैं की उड़ीसा व अन्य जिलों के धान को अवैध रूप से खरीदने के व्यापार में संलिप्त हैं।
Feb 09, 2021 Rate: 4.00
