
CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
Rajshekhar Nair/Shorypath news
सिहावा विधायक डॉ लक्ष्मी ध्रुव ने सिहावा विधानसभा क्षेत्र के नगरी,सांकरा,घटुला,उमरगांव,सेमरा,बेलरगांव,घुरावड़ धान उपार्जन केंद्रों मे पहुंच कर पूजा अर्चना कर धान खरीदी का शुभारंभ किया
इस दौरान उन्होंने धान ख़रीद केंद्रों का निरीक्षण करते हुवे सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को कहा कि धान खरीद की प्रक्रिया मे किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए
वहां उपस्थित सभी किसान भाइयों को डॉ लक्ष्मी ध्रुव ने इस अवसर पर बधाई दी एवं कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के नेतृत्व में सदा किसानों के हित मे कार्य करने को संकल्पित है धान का समर्थन मूल्य 2500 रुपये क्विंटल होने से आज किसान पहले ज्यादा सशक्त एवं आर्थिक रूप से सक्षम हुआ है।
इस कार्यक्रम मे पी सी सी सदस्य एल एल ध्रुव,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बेलरगांव कैलाश प्रजापति,विधायक प्रतिनिधि अख्तर खान,जिला पंचायत सदस्य मनोज साक्षी,जिला पंचायत सदस्य मीणा बंजारे, जनपद सदस्य ईश्वर पटेल,जनपद सदस्य कविता पवार,जनपद सदस्य राजिम साहू, रामभरोस साहू,भूषण साहू,राघवेंद्र वर्मा,कृष्ण कुमार कश्यप,महेंद्र धेनुसेवक,लखन साहू,ईश्वर साहू,कैलाश बिसेन,शकुंतला ठाकुर,विमला मरकाम,राजेन्द्र ठाकुर,अय्यूब खान,राजू सोम,वीरेंद्र मिश्रा,हरीश साहू,महेंद्र पांडे,भानु शांडिल्य, राजेन्द्र ठाकुर,कनक बोर्झरिया,छेद प्रकाश कोशील,असकरण पटेल,सुरेश कोर्राम,प्रदीप कोर,शत्रुघ्न साहू,चमरुराम साहू,भूषण भारती, इतवारी नेताम,तिलकराम नेताम,सियाराम नेताम,मोहन मरकाम,मन्गुराम मरकाम, बिहारी यादव एवं धान उपार्जन केन्द्रों मे उपस्थित किसान भाई उपस्थित थे।
राजशेखर नायर/दैनिक शौर्यपथ/नगरी
नगर पंचायत नगरी क्षेत्र में शासकीय भूमियों पर बेखौफ अतिक्रमण का सिलसिला जारी है।
नगरवासी आरोप लगा रहे हैं कि इन्हें नगर पंचायत के कुछ कर्मचारियों व जनप्रतिनिधियों का संरक्षण हासिल है।
आरोप ये भी लग रहे हैं कि नियमों को ताक में रखकर भूमियों पर निर्माण की एनओसी नगर पंचायत द्वारा दी जा रही है।
जिलाधीश महोदय धमतरी से निवेदन हैं कि वर्ष 2019-20 में नगर पंचायत क्षेत्र में सभी नामांतरण किए गए भूमि व एनओसी की जांच की जाए और दोषी अधिकारी कर्मचारियों पर कठोर कार्रवाई की जाए।
कई शासकीय भूमियों पर अब भी भू माफियाओं की नजर गड़ी हुई है व धीरे-धीरे इन शासकिय भूमियों को हथियाने का षड्यंत्र रचा जा रही है।
Rajshekhar Nair/Shorypath News
"पुरुषों की अब है बारी, परिवार नियोजन में हो भागीदारी"
रायपुर 25 नवंबर 2020 ।
पुरुष नसबंदी पखवाड़ा के प्रथम चरण में "मोर मितान मोर संगवारी" कार्यक्रम लक्ष्य दंपत्तियों की भ्रांतियों को दूर करने महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है । इस कार्यक्रम के माध्यम से चौपाल लगाकर इच्छुक लक्ष्य दम्पत्तियों को पुरुष नसबंदी के विषय पर विस्तृत जानकारी देकर समाज में फैली भ्रांतियों को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है । इस समय प्रदेश में पुरूष नसबंदी के लियें मोबिलाइजेशन सप्ताह चल रहा है जोकि 27 नवंबर तक चलेगा । इस दौरान पुरूष नसबंदी हेतु संभावित लाभार्थियोंको पंजीकृत किया जा रहा है । इसके बाद 28 नवंबर से 4 दिसंबर तक नसबंदी की प्रक्रिया की जाएगी । पखवाड़े के अंतर्गत समस्त गतिविधियों को कोविड-19 से संबंधित समस्त सावधानियां को सुनिश्चित करते हुए मनाया जा रहा है ।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मीरा बघेल बताया, प्रथम चरण के पुरुष नसबंदी पखवाड़े में "मोर मितान मोर संगवारी" कार्यक्रम के तहत योग्य और लक्ष्य दंपत्तियों की भ्रांतियों को दूर करने के लिये विषय विशेषज्ञों द्वारा पुरुष और महिला नसबंदी पर फैली भ्रांतियॉ को दूर किया जा रहा है ।इस दौरान लोगों को बताया जा रहा है कि पुरुष नसबंदी बहुत ही सरल है और कम समय में होने वाली प्रक्रिया है। साथ ही इसमें कोई तकलीफ भी नही होती है। जबकि महिला नसबंदी कराना एक जटिल प्रक्रिया है और इसमें महिलाओं को अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना पड़ता है और घरेलू कार्य भी प्रभावित होता है।
उन्होंने बताया, शत-प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करने के लियें प्रथम चरण की अवधि में जो लोग पूर्व में नसबंदी की सेवाएं प्राप्त कर चुके हैं, उन दम्पत्तियों को भी चौपाल में बुलाकर उनके माध्यम सेलोगों को प्रोत्साहित करने की अपील करने को कहा गया है। पुरुष नसबंदी से लाभ के बारे में इच्छुक दम्पत्तियों को जानकारी दी जा रही है ताकि दम्पत्ति बिना कोई भय अथवा दबाव के निर्भीक होकर नसबंदी की सेवाएं प्राप्त कर सकेंगे। प्रथम चरण की अवधि पर चौपाल कार्यक्रम के दौरान पुरुष नसबंदी को बढ़ावा देने हेतु शासन द्वारा विशेष पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। चौपाल में पुरुष नसबंदी हेतु प्रोत्साहित करने आये दम्पत्ति संजय (बदला हुआ नाम) ने बताया,“हमारी शादी वर्ष 2011 में हुई थी हमारे दो बच्चे है और मैं और मेरी पत्नी और बच्चे नही चाहते थे इसलिए मैंने पुरुष नसबंदी कराई है ।संजय कहते हैं कि नसबंदी करा लेने के उपरांत मैं पहले की तुलना में अपने आपको अधिक ऊर्जावान महसूस करताहूं । और अब पत्नी के गर्भधारण करने की चिंता भी नहीं रहती है । स्थाई साधन के रूप में पुरुष नसबंदी एक पक्का और अच्छा साधन है । पुरुष नसबंदी महिलाओं की तुलना में बहुत ही सरल प्रक्रिया है । साथ ही संजय कहते हैं कि जैसा कि समाज में तरह-तरह की भ्रांतियां फैली है की पुरुष नसबंदी कराने से क्षमता कम हो जाती है यह पूरी तरह से गलत है मैं और मेरी पत्नी पूरी तरह से एक दूसरे से संतुष्ट हैं।“
प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की
कार्तिक पूर्णिमा की सभी को दी बधाई व शुभकामनाएं
रायपुर / शौर्यपथ / मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज कार्तिक पुन्नी के अवसर पर प्रातः राजधानी रायपुर के महादेव घाट पहुंचकर खारून नदी में कार्तिक पूर्णिमा स्नान कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। मुख्यमंत्री ने खारून नदी में कार्तिक स्नान करने के उपरांत नदीतट पर स्थित ऐतिहासिक हटकेश्वर महादेव मंदिर में महादेव का जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की और प्रदेश के विकास के लिए प्रार्थना की। मुख्यमंत्री परंपरागत गंगा आरती कार्यक्रम में सम्मिलित हुए व दीपदान किया। उन्होंने कार्तिक पूर्णिमा की सभी को बधाई व शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत रामसुंदर दास, मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रदीप शर्मा,महापौर एजाज ढेबर, नगर निगम के सभापति प्रमोद दुबे सहित अन्य गणमान्य नागरिक और बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित थे।
Shorypath news
गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा नगरी मैं श्री गुरु नानक जी की जयंती प्रकाश पूरब हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया भजन कीर्तन पश्चात आम लंगर किया गया जिसमें क्षेत्र के विधायक महोदया श्रीमती लक्ष्मी ध्रुव श्री अख्तार भाई श्री भूषण नाथ श्री डोमार सिंह ध्रुव एवं पार्षद श्री सुनील निर्मलकर सांसद प्रतिनिधि विकास बोहरा निखिल साहू त्रिलोक गोलछा संत कोठारी कुमार नायक शेखर नायक अशोक संचेती श्रीमती आरती गुप्ता पप्पू गुप्ता एवं नगर पंचायत नगरी के गण मान्य नागरिक आम जनता ने प्रसाद लिया जिसमें समाज के अध्यक्ष जसपाल खनूजा ने धन्यवाद ज्ञापित किया प्रकाश पर्व मैं प्रमुख रूप से श्री शंकर पंजाबी अनिल वाधवानी प्रेम वाधवानी बलजीत प्रेम जी छाबड़ा सुरजीत सिंह खनूजा राकेश नारंग सुरेश नारंग विनी नारंग गोलू वाधवानी संजय वाधवानी काके भाटिया मिट्ठू भाटिया गिरधर तेजवानी दयाल हलवानी का विशेष योगदान
राजशेखर नायर/ दैनिक शौर्यपथ/धमतरी/ब्यूरो
सिहावा थाना अंतर्गत ग्राम खम्हरिया के एक किसान के खेत में मिंजाई कर रखे धान की फसल को शरारती तत्वों ने आग के हवाले कर दिया।
धुआं उठते देख किसान ने नगर पंचायत नगरी के अग्निशमन विभाग को फोन कर वाहन की मांग की ।
समय पर पहुंची अग्निशमन वाहन व किसान की तत्परता ने फसल को पूरी तरीके से जलने से बचा लिया।
राजशेखर नायर/ दैनिक शौर्यपथ/धमतरी ब्यूरो
*तेंदुए की खाल को मोटरसाइकिल की डिग्गी में रख कर ले जा रहा था बिक्री करने*
*रास्ते में घेराबंदी कर नगरी पुलिस ने धर दबोचा*
*आरोपी के विरुद्ध वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम व लोक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम के तहत की गई कार्यवाही*
पुलिस अधीक्षक श्री बी.पी. राजभानु द्वारा संपत्ति संबंधी अपराधों में लगाम लगाने, आसूचना तंत्र मजबूत करने, सतत पेट्रोलिंग व गस्त सुदृढ़ करने सभी थाना व चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने संदिग्ध व्यक्तियों एवं निगरानी बदमाशों की जांच कर उन पर सतत निगाह रखने तथा सरप्राइस चेकिंग करने निर्देशित किया गया। इसके अलावा वनांचल क्षेत्रों में वन्य प्राणियों की खरीदी बिक्री व तस्करी पर अंकुश लगाने सतत पेट्रोलिंग कर संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधियों पर निगाह रखने निर्देशित किया गया है जिसका बेहतर परिणाम भी नजर आ रहा है।
इसी दरमियान दिनांक 28/11/2020 को विश्वस्त सूत्रों से सूचना मिली कि एक व्यक्ति अपने पास वन्य प्राणी तेंदुआ की खाल रखकर बिक्री करने के लिए ग्राहक तलाश रहा है तथा मोटरसाइकिल से कोटाभर्री मार्ग की ओर जा रहा है। उक्त सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक श्री बी.पी. राजभानू के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे के मार्गदर्शन तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी नगरी श्री नीतिश ठाकुर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी नगरी विनय कुमार पम्मार के नेतृत्व में थाना स्तर पर टीम गठित कर मुखबिर सूचना की तस्दीक कर वैधानिक कार्यवाही करने रवाना किया गया।
उक्त टीम के द्वारा मुखबिर के बताए स्थान कोटाभर्री जाने के मार्ग पर घेराबंदी करते हुए संदिग्ध हीरो होंडा स्प्लेंडर प्रो मोटरसाइकिल में एक व्यक्ति को आते देखकर उसे रोका गया तथा नाम-पता पूछ कर उसकी विधिवत तलाशी ली गई। उसने अपना नाम कुंभ लाल नेताम साकिन ग्राम रतावा बताया, जिसकी तलाशी लेने पर उसके मोटरसाइकिल की डिग्गी अंदर सफेद रंग की बोरी में वन्य प्राणी तेंदुआ की खाल बरामद हुआ, जिसके संबंध में पूछताछ करने पर संतुष्टिप्रद जवाब नहीं दिया। जिस पर मौके में वैधानिक कार्यवाही करते हुए आरोपी कुंभ लाल नेताम के द्वारा परिवहन हेतु प्रयुक्त मोटरसाइकिल हीरो हौंडा स्प्लेंडर प्रो क्रमांक सीजी 04 के 5182 को जप्त कर विधिवत गिरफ्तार किया गया तथा उसके विरुद्ध थाना नगरी में अपराध क्रमांक 99/20 धारा वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम की धारा 9, 39(ख), 51, 52 व लोक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम की धारा 3 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। गिरफ्तार आरोपी कुंभ लाल नेताम को न्यायिक रिमांड हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।
*गिरफ्तार आरोपी का नाम*- कुंभ लाल नेताम पिता रतिराम नेताम उम्र 40 वर्ष साकिन रतावा थाना सिहावा जिला धमतरी
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी नगरी विनय कुमार पम्मार, प्रधान आरक्षक रामकृष्ण साहू, आरक्षक आनंद कटकवार, रितेश कश्यप, महादेव पटेल, चंद्र कुमार भारती, धरमवीर राजपूत एवं हेमलाल ध्रुव का सराहनीय योगदान रहा।
राजशेखर नायर/दैनिक शौर्यपथ/धमतरी ब्यूरो
नगरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गोरेगांव की है एक तेज रफ्तार बोलेरो ने मोटर सायकिल सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी।तीनो युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए है जिन्हें ग्राम वासियो की मदद से तत्काल नगरी अस्पताल लाया गया है।
दुर्घटना के शिकार युवक
सचिन साहू उम्र 19 वर्ष व भूपेश ध्रुव 22 वर्ष इन दोनों को जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया वहीँ एक घायल
दिनेश चिंडा उम्र 42 वर्ष का इलाज नगरी में किया जा रहा है।
राजशेखर नायर/शौर्यपथ दैनिक/ धमतरी ब्यूरो
दुगली छात्रावास के पास सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल ।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मोटरसाइकिल सवार दो युवक नगरी की तरफ जा रहे थे।
सामने से आ रही तेज रफ्तार हाईवा के चपेट में आ जाने से होना बताया।
Feb 09, 2021 Rate: 4.00
