
CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
सेंटियागो स्मृति टेनिस प्रतियोगिता रायपुर में जिले के दोनो खिलाड़ी ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
राजशेखर नायर/धमतरी/शौर्यपथ
धमतरी रायपुर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 15 से 17 जनवरी तक सेंटियागो व स्मृति टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के दो खिलाडिय़ों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन किया। प्रतियोगिता के तहत विभिन्न गतिविधि में स्पर्धा आयोजित की गई। जिसमें धमतरी के लॉन टेनिस के मशहूर खिलाड़ी सूर्यकांत खण्डेलवाल के साथ सचेत पारख ने हिस्सा लिया। 45 प्लस डबल्स ने दोनो खिलाडिय़ों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए फायनल में पहुंचे और फायनल में श्री खण्डेलवाल व श्री पारख ने विक्रम सिंह सिसोदिया एवं सुनील सुराना को 9-5 से हरा कर खिताब अपने नाम किया। स्पर्धा में खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करने विधायक कुलदीप जुनेजा मुख्य अतिथि के तौर के उपस्थित रहे। अध्यक्षता टेनिस संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा विशेष अतिथि के रुप में अखिल धगट अध्यक्ष प्रदेश बैडमिंटन संघ टेनिस संघ के कार्यकारी अध्यक्ष अवरात जुनेजा एवं वरिष्ठ खिलाड़ी कैलाश दीक्षित एवं टेनिस संघ के पूर्व अध्यक्ष विक्रम सिसोदिया, संघ के कोषाध्यक्ष लॉरेंस सेंटियागो उपस्थित रहें। इस मौके पर हाईवे चैनल से चर्चा करते हुए सूर्यकांत खण्डेलवाल ने बताया कि वे विगत 15 सालों से टेनिस खेल रहे है। अब यह उनकी दिनचर्या में शामिल हो चुका है। सचेत पारख ने बताया कि वे विगत 2-3 सालो से ही टेनिस खेल रहे है। वे रोजाना श्री खण्डेलवाल के साथ दो से तीन घंटे टेनिस में प्रेटिक्स करते है। बता दे कि श्री खण्डेलवाल जाने माने टेनिस खिलाड़ी है, वे 35 प्लस व 40 प्लस केटेगरी में पूर्व में प्रदेश स्तरीय स्पर्धाएं जीत चुके है। खिताब जीतने पर जीतेन्दर सिंह खालसा, पंकज महावर, पाठक सर, चन्द्रदीप सिंह, अमित जैन, प्रवीण पटेल, अब्दुल रहमान, राजेन्द्र आनंद भल्ला आदि ने बधाई दी है।
टेनिस में है आपार संभावनाएं
फोटो--20, 21
टेनिस के वरिष्ठ खिलाड़ी सूर्यकांत खण्डेलवाल व सचेत पारख ने खिताब जीतने के बाद विभिन्न मुद्दो पर चर्चा की। उन्होने बताया कि टेनिस खिलाडिय़ों के लिए राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय पर आपार संभावनाएं है। अन्य खेलो की तरह से टेनिस खेल को बढ़ावा दिया जाये। खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित किया जाये तो बच्चों को इस खेल में काफी आगे बढ़ाया जा सकता है। उन्होने आगे बताया कि टेनिस खेलने के लिए सिंथेटिक्स कोर्ट की आवश्यकता पड़ती है। धमतरी, कुरुद के साथ ही प्रदेश के लगभग सभी जिले में अब सिंथेटिक्स कोर्ट बन चुके है। इसलिए अब खिलाड़ी स्थानीय स्तर पर अभ्यास कर अपना हुनर निखार सकते है। शासन प्रशासन को अन्य खेलो की तरह ही टेनिस खेल को विशेष प्रोत्साहन देना चाहिए ताकि जिले के टेनिस खिलाड़ी राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय मंच पर अपने खेल का प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन कर सकें।
रायपुर / शौर्यपथ / मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने असम प्रवास के दौरान गुवाहाटी में छत्तीसगढ़ में विनिर्माण और संबद्ध क्षेत्रों में पूंजी निवेश को बढ़ावा देने के लिए उत्तर पूर्व क्षेत्र के विभिन्न औद्योगिक संगठनों और उद्योगों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ की नई उद्योग और व्यापार अनुकूल नीतियों के कारण राज्य की अर्थव्यवस्था कृषि, लोहा, इस्पात, सीमेंट और थर्मल पावर जैसे संपन्न कोर सेक्टर उद्योगों और छोटे और मध्यम श्रेणी के उद्योगों के प्रारंभ होने के कारण काफी बढ़ी है।
पीएचडी चैम्बर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधियों ने उत्तर पूर्व क्षेत्र के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक, हृश्वक्र्ररू्रष्ट (उत्तर पूर्वी क्षेत्रीय कृषि विपणन कॉर्पोरेशन) मनोज कुमार दास और उप निदेशक, पीएचडी चैम्बर उत्तर पूर्व क्षेत्र श्री एस. के. हजारिका के नेतृत्व में मुख्यमंत्री बघेल से मुलाकात की और छत्तीसगढ़ में पूंजी निवेश की संभावनाओं पर विचार-विमर्श किया।
मुलाकात के दौरान आईआईएम कलकत्ता इनोवेशन पार्क इनक्यूबेटर के मुख्य परिचालन अधिकारी प्रांजल कोंवर बताया कि वे पहले से ही 36 आईएनसी (छत्तीसगढ़ राज्य इनक्यूबेटर) के साथ काम कर रहे हैं। ग्रीन वैली राइस टेक प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक श्री आशीष कुमार बजाज ने भी कई क्षेत्रों में छत्तीसगढ़ में निवेश करने में अपनी रुचि दिखाई।
भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के प्रतिनिधियों ने उत्तर पूर्व परिषद के सह अध्यक्ष श्री अभिजीत बरूआ और सीआईआई के निदेशक श्री शांता सरमा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री से मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री बघेल ने छत्तीसगढ़ में उद्योग और व्यापार को बढ़ावा देने की राज्य सरकार की नीति और पूंजी निवेश आकर्षित करने के लिए भविष्य की योजना पर प्रकाश डाला। फेडरेशन ऑफ इंडस्ट्री एण्ड कॉमर्स और नॉर्थ ईस्टर्न रीजन के निदेशक श्री बिस्वजीत हजारिका, भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ (फिक्की) के प्रतिनिधि और बीएमजी इन्फॉरमेटिक्स के सह-संस्थापक जॉयदीप गुप्ता और मोनोजीत भट्टाचार्जी ने भी गुवाहाटी में मुख्यमंत्री से मुलाकात की।
मुख्यमंत्री बघेल ने सभी प्रतिनिधियों के साथ विस्तार से चर्चा की। उन्होंने छत्तीसगढ़ की क्षमताओं, संसाधनों और संभावनाओं पर प्रकाश डाला। मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन के दौरान छत्तीसगढ़ नई औद्योगिक नीति 2019-24 की प्रमुख विशेषताओं के बारे में बताया, जो समावेशी आर्थिक विकास पर केंद्रित है। मुख्यमंत्री बघेल ने राज्य में निवेश के प्राथमिकता वाले क्षेत्रों जैसे कि खाद्य प्रसंस्करण, इथेनॉल, रत्न और आभूषण, लघु वनोपज आदि के बारे में प्रकाश डाला। उन्होंने छत्तीसगढ़ की भूमि दरों और पट्टे के किराए में राज्य सरकार द्वारा दी गई रियायतों के बारे में भी जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ ने पिछले दो सालों में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए कई प्रगतिशील कदम उठाए हैं, जिससे भारत में सबसे पसंदीदा निवेश स्थलों के रूप में छत्तीसगढ़ भी उभरा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ के प्राकृतिक संसाधनों में वेल्यू एडीशन और विभिन्न प्रकार के उद्योगों के प्रारंभ होने से विकास की नई संभावनाएं निर्मित हुई है। उद्योग और व्यापार जगत में नवाचार और प्रौद्योगिकी के बढ़ते उपयोग से छत्तीसगढ़ ने भारत में पसंदीदा व्यावसायिक स्थल के रूप में विशेष पहचान बनाई है। मुख्यमंत्री बघेल ने निवेशकों को यह भी बताया कि छत्तीसगढ़ में अनुकूल कारोबारी माहौल है। उन्होंने निवेशकों को छत्तीसगढ़ आने और राज्य में व्यापार के अवसरों का पता लगाने के लिए आमंत्रित किया।
रायपुर / शौर्यपथ / मुख्यमंत्री बघेल 20 जनवरी को अपने निवास कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय रायपुर सहित 05 उद्यानिकी महाविद्यालयों साजा, अर्जुन्दा, धमतरी, जशपुर और लोरमी और नवीन कृषि विज्ञान केन्द्र कोण्डागांव के ई- शुभारंभ के साथ ही प्रदेश के कृषि महाविद्यालयों, कृषि विज्ञान केन्द्रों और नवीन कृषि महाविद्यालयों में 109 करोड़ 77 लाख रूपए की लागत के अधोसंरचना विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इनमें 46 करोड़ 67 लाख रूपए की लागत के कार्यों का लोकार्पण और 63 करोड़ 10 लाख रूपए की लागत के कार्यों का भूमिपूजन और शिलान्यास शामिल हैं।
मुख्यमंत्री रायपुर में आयोजित कार्यक्रम में जिन कार्यों का ई-लोकार्पण करेंगे उनमें 9.81 करोड़ की लागत से कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र बेमेतरा के महाविद्यालय भवन एवं छात्रावास भवन, 9.81 की लागत से कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र राजनांदगांव में महाविद्यालय भवन एवं छात्रावास के साथ ही 12.75 करोड़ की लागत से निर्मित उद्यानिकी महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र राजनांदगांव में महाविद्यालय भवन एवं छात्रावास भवन, कृषि विश्वविद्यालय रायपुर में 1.87 करोड़ रूपए की लागत से निर्मित कैन्टीन भवन, इसी प्रकार कबीरधाम के कषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान परिसर में 36 लाख की लागत से बायोकन्ट्रोल लैब, बिलासपुर और भटापारा और बेमेतरा जिले के साजा में कृषि महाविद्यालय एवं अनुसांधान केन्द्रों में एक-एक करोड़ की लागत से हाईटेक नर्सरी, दुर्ग जिले के पहंदा के कृषि उद्यान केन्द्र में एक करोड़ 73 लाख रूपए की लागत से प्रशासनिक भवन एवं सीड प्रोसेसिंग भवन, कृषि विज्ञान केन्द्र गरियाबंद और बलरामपुर में 2 करोड़ 82 लाख रूपए से तैयार किए गए प्रशानिक भवन, कृषि विज्ञान केन्द्र दंतेवाड़ा में 50 लाख रूपए की लागत से निर्मित कड़कनाथ हैचरी और मशरूम भवन, कृषि विज्ञान केन्द्र राजनांदगांव में एक करोड़ 73 लाख रूपए की लागत से निर्मित प्रशासनिक भवन एवं सीड प्रोसेसिंग भवन, कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र कबीरधाम में 2 करोड़ 29 लाख रूपए की लागत से निर्मित बालिका छात्रावास भवन शामिल हैं।
मुख्यमंत्री बघेल नवीन कृषि महाविद्यालयों और कृषि विज्ञान केन्द्रों में 63.10 करोड़ रूपए की लागत के कार्यों का भूमिपूजन और शिलान्यास भी करेंगे। इनमें कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र मर्रा-पाटन, साजा, महासमुन्द, कुरूद, कोरबा और छुईखदान में 7.53-7.53 करोड़ रूपए की लागत से बनने वाले महाविद्यालय भवन, बालक एवं बालिका छात्रावास भवन इसी तरह कृषि महाविद्यालय रायपुर में 2.28 करोड़ रूपए की लागत से बनने वाले बालिका छात्रावास और कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र भाटापारा में 2.28 करोड़ रूपए की लागत से बनने वाले बालक छात्रावास इसके अलावा सुकमा, कोण्डागांव, बालोद, बेमेतरा, मुंगेली और मैनपाट के कृषि विज्ञान केन्द्रों में 2.11-2.11 करोड़ रूपए की लागत से बनने वाले प्रशासनिक भवन एवं कृषक छात्रावास तथा 70 लाख रूपए की लागत से कृषि विज्ञान केन्द्र रायपुर में बनने वाले कृषक छात्रावास का शिलान्यास शामिल है।
*राजशेखर नायर/* धमतरी ब्यूरो/ *दैनिक शौर्यपथ समाचार*
बुधवार के देर रात नगरी के वार्ड नं 2 में संचालित अवैध ईट भट्टों को हाथियों के झुंड ने नुकसान पहुंचाया ।
वार्ड 2 में क ई अवैध इंट भट्टों का संचालन हो रहा।
जिससे जंगल व पर्यावरण को गंभीर क्षति पहुंच रही है।
अवैध ईंट भट्टों के संचालकों पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं हो रही हैं जिसके चलते इनका हौसला बढ़ा हुआ है।
लगता है कि हाथियों को यह बात पसंद नहीं आई ।
इंट भट्टों को नुकसान पहुँचाकर,
संदेश दिया की जंगलों की सुरक्षा की जाए व पर्यावरण की रक्षा की जाए।
नगरी वार्ड 2 के जंगल में चल रहे अवैध इंट करोबार व शासकिय भूमि पर किये जा रहे कब्जे की ओर शासन का ध्यानाकर्षित किया।
राज शेखर नायर/धमतरी ब्यूरो/ दैनिक शौर्यपथ समाचार
भारत में हर वर्ष सड़क हादसों में हज़ारों लोग अपनी जान गवां देते हैं।
पुलिस अधिक्षक राजभानु के निर्देशन में ,नगरी पुलिस अनुविभागीय अधिकारी नितीश ठाकुर के मार्गदर्शन में
सड़क दुर्घटनाओं कमी लाने के उद्येश्य से सिहावा पुलिस द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा व जागरूकता सप्ताह मनाया।
जिसके तहत वर्तमान सिहावा थाना प्रभारी, सहायकनिरक्षक राधेश्याम बंजारे के नेतृत्व में बाईक रैली निकालकर आम लोगों को यातायात से जुड़े नियमों के बारे में जानकारी दी गई।
दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहने, शराब/मादक पदार्थों का इस्तेमाल से बचने, मोबाइल पर बात करने से बचने, वाहनों में जरुरत से अधिक यात्री, वैध गति से अधिक तेज़ गाड़ी चलाने और थकान आदि होना वाहन चलाने से बचने की समजाई दी
रायपुर / शौर्यपथ / राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने आज राजभवन में तुलसी एजुकेशन एंड कल्याण समिति, जिला-कांकेर को एंबुलेंस प्रदान किया। राज्यपाल ने कहा कि इस एंबुलेंस के माध्यम से समिति को ग्रामीण क्षेत्रों में सेवा कार्य में मदद मिलेगी। समिति के सदस्यों ने इसके लिए राज्यपाल को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर श्री विष्णुदास, श्री उत्तम बैरागी, श्री नामदेव देहारी एवं डॉ. जरगर उपस्थित थे।
धमतरी/ शौर्यपथ
महानदी के पावन तीर्थ संगम स्थल में मुख्य अतिथि सम्मनीय मनोज मंडावी विधानसभा उपाध्यक्ष,
अध्यक्षता आनंद राम निषाद प्रदेश अध्यक्ष निषाद समाज, विशिष्ट अतिथि नेहरू राम निषाद पूर्व प्रदेश अध्यक्ष निषाद समाज,
चंदूलाल निषाद अध्यक्ष जिला निषाद समाज धमतरी, समाज प्रमुखों के करकमलों द्वारा कार्यक्रम संम्पन्न हुआ ।
पूजा अर्चना के पश्चात अमरनाथ निषाद रानीगांव मानस मंडली द्वारा भगवान राम के सखा गुहराज निषाद की आकर्षक प्रस्तुति को सुनकर श्रोता मंत्रमुग्ध हो गये।
अंजोर सिंह निषाद अध्य्क्ष सिहावा क्षेत्र ने अपने ओजस्वी स्वागत भाषण में सभी का स्वागत करते हुए गुहराज जयंती की बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की मुख्य अतिथि माननीय मंडावी जी ने अपने उद्बोधन में शिक्षा के प्रति जोर देते हुए सामाजिक विकास के प्रति जोर दिया आनंदराम निषाद ने सामाजिक संगठन के प्रति जोर दिया प्रेमलता निषाद ने महिला सशक्तिकरणपर जोर दिया ।
सांस्कृतिक कार्यक्रम ,परिचय सम्मेलन,आदर्श विवाह
विद्यार्थी समान सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले को पुनितराम निषाद रत्न एव राजबती निषाद रत्न प्रथम व दुतीय तथा तृतीय निषाद समाज सिहावा क्षेत्र के द्वारा प्रशस्ति प्रत्र व ट्राफी तथा जिले में तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले दिब्यनी निषाद को शरश चंद्र निषाद के तरफ से 2000 रुपये मुख्य अतिथि के हाथो में सम्मानित कर वरवधू को आशीर्वाद प्रदान कर दाम्पत्य जीवन की उज्वल भविष्य की कामना की ।
दुतीय सत्र में समाज के वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान
तथा समाज मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले सामाजिक बन्दुओ का सम्मान किया गया ।
बैठक में प्रमुख रूप से क्षेत्रीय पदाधिकारी अंजोर सिंह निषाद, हीरसिंह निषाद, ईश्वर निषाद, प्रभुलाल निषाद , हरक राम निषाद , मोहित राम निषाद, रामाधीन भक्त, सुखदेव निषाद, युवा प्रकोष्ठ से राधेलाल निषाद दीपेश निषाद , जोन प्रमुख दिलीप निषाद ,मनोहर निषाद, रमेश निषाद ,रामसाय शेरपा , भरत ग्वाल ,मन्नूलालनिषाद ,विश्राम निषाद ,प्रभुलाल निषाद अश्वनी निषाद प्रदीप निषाद प्रलय निषाद योगु निषाद गिरजा बाई खेलन निषाद पुष्पा निषाद , एवं महिला कमांडो के साथ साथ सिहावा क्षेत्र के निषाद उपस्थित थे सफल आयोजन के लिए अंकेक्षक एवम जिला उपाध्यक्ष हरक राम निषाद ने निषाद समाज को शुभकामनाएं दिया ।
रायपुर / शौर्यपथ / मुख्यमंत्री बघेल आज रायपुर के बूढ़ापारा स्थित राधेश्याम भवन में पूर्व केंद्रीय मंत्री शहीद पंडित विद्याचरण शुक्ल की धर्मपत्नी स्वर्गीय श्रीमती सरला देवी शुक्ल की शोक सभा में शामिल हुए । मुख्यमंत्री ने स्वर्गीय श्रीमती सरला देवी शुक्ल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धाजंलि दी । उन्होंने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री शहीद पंडित विद्याचरण शुक्ल अनेक बड़े पदों पर रहे और अपने जीवन का आधा दशक से भी अधिक का समय राजनीति में व्यतीत किये परन्तु श्रीमती शुक्ल पर कभी भी राजनीति का असर नहीं पड़ा, वे हमेशा एक गृहणी ही रहीं । वे अपने नाम सरला के अनुरूप सदैव ही बहुत सरल, मृदुभाषी और मिलनसार रहीं । जब भी उनसे मुलाकात हुई एक मातृवत स्नेह मिला । उनके जाने से परिवार को अपूरणीय क्षति हुई है । मैं इस अवसर पर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूँ । साथ ही ईश्वर से परिवार को दुःख सहन करने की क्षमता प्रदान करने की प्रार्थना करता हूँ । शोक सभा मे दो मिनट का मौन रखकर स्वर्गीय श्रीमती सरला देवी शुक्ल को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर वन मंत्री मोहम्मद अकबर, नगर निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल के अध्यक्ष कुलदीप जुनेजा, पूर्व मंत्री अमितेष शुक्ल, रमेशचंद्र शुक्ल, रमेश वर्ल्यानी सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
रायपुर / शौर्य्पथ / मुख्यमंत्री बघेल ने आज यहां अपने निवास कार्यालय में राज्य की जनजातियों की जीवनशैली, उनके परिचय, उत्पत्ति अवधारणा, आवास एवं बसाहट, सामाजिक संगठन और संस्कृति पर प्रकाशित फोटो हैण्डबुक का विमोचन किया। आदिमजाति कल्याण मंत्री डॉ.प्रेमसाय सिंह टेकाम भी इस अवसर पर उपस्थित थे। छत्तीसगढ़ आदिमजाति अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा इस फोटो हैण्डबुक का प्रकाशन किया गया है, जिसमें राज्य की जनजातियों के "छायांकित अभिलेखीकरण श्रृंखला" अन्तर्गत 29 जनजातीय समुदायों यथा खड़िया, दण्डामी माड़िया, दोरला, हलबा, मुरिया, धुरवा, परजा, भतरा, गोंड (कबीरधाम), सवरा, धनवार, कंवर, उरांव, मझवार, नगेसिया, मुण्डा कोल, राजगोंड, अगरिया, पारधी, बिंझवार, भैना, बियार, कोंध, गोंड (बस्तर), खैरवार, सौंता भारिया एवं कण्डरा के बारे मेंं जानकारी दी गई है।
फ़ोटो हैंड बुक में जनजातियों के परिचय उत्पत्ति अवधारणा, उनके आवास एवं बसाहट, सामाजिक संगठन, आर्थिक जीवन, जन्म संस्कार, विवाह संस्कार, मृत्यु संस्कार, धार्मिक जीवन, उनमें प्रचलित न्याय व्यवस्था, लोक परम्पराएं उनके वस्त्र आभूषण, गोदना, घरेलु उपकरण, कृषि उपकरण, शिकार, मत्स्याखेट उपकरण, वनोपज आधारित जीवनशैली के साथ-साथ उनके समग्र विकास हेतु किये जा रहे शासकीय प्रयासों को विभिन्न आकर्षक छायाचित्रों के जरिए दर्शाया गया है। इस फोटो हैण्डबुक में प्रकाशित तथ्य राज्य के संबंधित जनजातीय समुदायों, जनजातीय संस्कृति में रूचि रखने वाले अध्येताओं के लिए एवं आदिवासी संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए उपयोगी होगी।
Feb 09, 2021 Rate: 4.00
