
CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
धर्म संसार / शौर्यपथ / प्रभु यीशु के जन्म की ख़ुशी में मनाया जाने वाला क्रिसमस का त्योहार पूरी दुनिया में मनाया जाता है। यह त्योहार कई मायनों में बेहद खास है। क्रिसमस को बड़ा दिन, सेंट स्टीफेंस डे या फीस्ट ऑफ़ सेंट स्टीफेंस भी कहा जाता है। प्रभु यीशु ने दुनिया को प्यार और इंसानियत की शिक्षा दी। उन्होंने लोगों को प्रेम और भाईचारे के साथ रहने का संदेश दिया। प्रभु यीशु को ईश्वर का इकलौता प्यारा पुत्र माना जाता है। इस त्योहार से कई रोचक तथ्य जुड़े हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में।
क्रिसमस ऐसा त्योहार है जिसे हर धर्म के लोग उत्साह से मनाते हैं। यह एकमात्र ऐसा त्योहार है जिस दिन लगभग पूरे विश्व में अवकाश रहता है। 25 दिसंबर को मनाया जाने वाला यह त्योहार आर्मीनियाई अपोस्टोलिक चर्च में 6 जनवरी को मनाया जाता है। कई देशों में क्रिसमस का अगला दिन 26 दिसंबर बॉक्सिंग डे के रूप मे मनाया जाता है। क्रिसमस पर सांता क्लॉज़ को लेकर मान्यता है कि चौथी शताब्दी में संत निकोलस जो तुर्की के मीरा नामक शहर के बिशप थे, वही सांता थे। वह गरीबों की हमेशा मदद करते थे उनको उपहार देते थे। क्रिसमस के तीन पारंपरिक रंग हैं हरा, लाल और सुनहरा। हरा रंग जीवन का प्रतीक है, जबकि लाल रंग ईसा मसीह के रक्त और सुनहरा रंग रोशनी का प्रतीक है। क्रिसमस की रात को जादुई रात कहा जाता है। माना जाता है कि इस रात सच्चे दिल वाले लोग जानवरों की बोली को समझ सकते हैं। क्रिसमस पर घर के आंगन में क्रिसमस ट्री लगाया जाता है। क्रिसमस ट्री को दक्षिण पूर्व दिशा में लगाना शुभ माना जाता है। फेंगशुई के मुताबिक ऐसा करने से घर में सुख समृद्धि आती है। पोलैंड में मकड़ी के जालों से क्रिसमस ट्री को सजाने की परंपरा है। मान्यता है कि मकड़ी ने सबसे पहले जीसस के लिए कंबल बुना था।
जांजगीर-चांपा / शौर्यपथ / महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत काम करने वाले अकुशल श्रमिकों के लिए 1 अप्रैल 2021 से 193 रूपए प्रतिदिन के हिसाब से मजदूरी मिलेगी। जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंह ठाकुर ने सभी क्रियान्वयन एजेंसी, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं मनरेगा कार्यक्रम अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि 1 अप्रैल 2021 से मनरेगा के मजदूरों को 190 रूपए के बजाय 193 रूपए की मजदूरी दी जाए।
उन्होंने बताया कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी परिषद नवा रायपुर से पत्र जारी किया गया है, जिसमें 1 अप्रैल 2021 से अकुशल हस्त कर्मकारों के लिए दैनिक न्यूनतम मजदूरी दर में 3 रूपए का इजाफा करते हुए 190 रूपए से बढ़ाकर 193 रूपए किया गया है। जिले के सभी मजदूरों को 1 अप्रैल से बढ़ी हुई मजदूरी दी जाएगी। साथ ही आगामी वित्तीय वर्ष के लिए तकनीकी प्रस्ताव तैयार किए जाएंगे वह 193 रूपए की दर से बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि बढ़ी हुई मजदूरी की जानकारी ग्राम सभा आयोजन के दौरान, रोजगार दिवस के मौके पर, नागरिक सूचना पटल, ग्राम पंचायत भवन एवं अन्य शासकीय दीवारों पर लिखकर, कार्यस्थल पर मौजूद श्रमिकों, ग्रामीणों को अधिक से अधिक जानकारी दी जाए।
दुर्ग / शौर्यपथ / जिला कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे के मार्गदर्शन में आज आयुक्त हरेश मंडावी ने शहर में स्थापित पांच जिमों में पहुॅचें । जिम के अंदर एक्सरसाइज करने वाले 8 से 10 लोग बिना मास्क झुण्ड बनाकर गपशप करते पाये गये । तीन जिम के संचालाकों पर कोरोना गाइडलाईन का उलंघन पाये जाने के कारण 2000 से 5000 रु0 जुर्माना लगाया गया । उन्होनें जिम संचालकों और टेªनरों को कड़ी चेतावनी देते हुये कहा गाइड लाईन का उल्लंघन करते पाये जाने पर जिम सील कर दी जाएगी । कार्यपालन अभियंता मोहनपुरी गोस्वामी, उपअभियंता शिव शर्मा, स्वास्थ्य निरीक्षक जसीवर सिंह भुवाल, मेनसिंग मंडावी, राजेन्द्र सराटे, ईश्वर वर्मा, भुवनलाल साहू, शशिकांत यादव, के अलावा सुरेश भारती, लवकुश शर्मा, शौयब खान, और पूरा टीम मौजूद था ।
4 घंटा घूमकर आयुक्त ने की शहर में माॅनिटरिंग-
कोरोना संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण के लिए किये जा रहे कार्य और आम जनता को गाईड लाईन का पालन कराने निगम आयुक्त हरेश मंडावी आज प्रातः 8.00 बजे से पूरे 4 घंटा घूमे । इस दौरान उन्होनें गुरुद्वारा रोड में निरंकारी भवन के शांति फिटनेस जिम, बोरसी रोड में बाडी जिम, धमधा नाका के पास आॅक्सीजेन जिम, पारख पैलेस पाॅवर जिम का निरीक्षण किये । धमधा रोड स्थित पाॅवर जिम, निरंकारी भवन के पास शांति फिटनेस, और बोरसी आॅक्सीजेन जिम में एक्सारसाइज करने के बाद एकत्र लोगों के लिए संचालाकों पर कार्यवाही कर 2000 से 5000 रु0 जुर्माना लगाये । शेष जिम संचालकों को कड़ी हिदायत दी गई । दोबारा कोरोना गाईडलाईन का पालन करते नहीं पाये जाने पर जिम को सील कर दिया जाएगा ।
ऋषभ ग्रीन सीटी के ई-ब्लाक को बनाया गया कन्टेनमेंट जोन-
भ्रमण के दौरान आयुक्त श्री मंडावी पुलगांव वार्ड में स्थित ऋषभ ग्रीन सीटी क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। ऋषभ ग्रीन सीटी के ई-ब्लाक में एक कोरोना पाॅजिटीव मिलने के बाद आस-पास के ब्लाक ए और बी का सर्वे करने के निर्देश दिये गये । आयुक्त के निर्देशानुसार ऋषभ ग्रीन सीटी के ई-ब्लाक को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया। उन्होनें विभागीय अधिकारियों को यहाॅ कोरोना जांच करने निर्देश दिये । भ्रमण के दौरान पोटिया चैक में दुकानदारों द्वारा मास्क नहीं लगाने पर 100 से 200 रुपये जुर्माना किया गया।
दुर्ग / शौर्यपथ / कोरोना संक्रमण की संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है। इस महामारी से निपटने विदेशांे में आम जनता को वैक्सीन लगाना प्रारंभ कर दिया है। इस कड़ी में नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा भी जिला प्रशासन के निर्देशानुसार कोरोना टीका लगाने पोटियाकला वार्ड में और बघेरा वार्ड के शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में 60 वर्ष आयु वाले व्यक्तियों और 60 से ऊपर आयु के लोगों को टीकाकरण लगाया जा रहा है । इसके अलावा जला आयुर्वेदिक हास्पीटल धमधा नाका, तथा जिला चिकित्सालय दुर्ग में कोविड-19 का वैक्सीन लगाया जा रहा है। आयुक्त हरेश मंडावी ने शहर के 60 वर्ष एवं उससे अधिक आयु के व्यक्तियों से अपील कर कहा है कि वे इन टीकाकरण केन्द्रों में जाकर टीका अवश्य लगवायें। आयुक्त ने बताया कोरोना वैक्सीन के लिए शहर में घर-घर सर्वे किया जाएगा। जिसके लिए अधिकारियों, कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी गई है ।
जाने कोरेाना संक्रमण क्या है-
आयुक्त मंडावी ने शहर की आम जनता से आव्हान कर कहा कि कोरोना वायरस ऐसे परिवार से संबंधित है। जिसके संक्रमण से जुकाम से लेकर सांस लेने में तकलीफ होती है। इस प्रकार की समस्या नहीं पायी जाती थी । डब्ल्यूएचओ के अनुसार एक व्यक्ति में बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ जैसे लक्षण मिलता है। यह बहुत ही प्रभावशाली संक्रमण है। वैज्ञानिकों के आधार पर यह अनुवांशिक संरचना का वायरस है।
कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे को कम करने अभियान-
आयुक्त मंडावी ने कहा कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे को कम करने इसे अभियान के रुप में लेवें । काम के बाद हर बार साबून और पानी से हाथ धोयें, जुकाम होने पर छिंकते वक्त नाक और मुंह को ढंक कर रखें, सर्दी या बुखार से संक्रमित होने पर लोगों के पास जाने से बचें, पूरी तरह से पका हुआ मांस का उपयोग करें, जंगली और पालतू पशुओं से दूरे रहें ।
वैक्सीनेशन की गाइडलाईन-
आयुक्त मंडावी ने बताया प्रतिदिन लगभग 200 लोगों को टीका लगाया जाएगा। वैक्सीन लगाने के बाद संबंधित व्यक्ति की 30 मिनट तक निगरानी रखी जाएगी। टीकाकरण टीम के सदस्य सावधानीपूर्वक टीका लगायेगें ।
भिलाईनगर / शौर्यपथ / आज भिलाई के लिंक रोड व्यापारी संघ ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिये बहुत महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। लिंक रोड की सभी दुकाने अब सायं 6 बजे तक बंद हो जायेगी। सभी व्यापारी इसके बाद सीधे अपने घरों में पहुंच जायेंगे। लिंक रोड व्यापारी संघ के अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल ने बताया कि सभी व्यापारियों की सहमति से लिंक रोड की दुकाने प्रातः 9 बजे से सायं 6 बजे तक ही खोली जाएंगी। पहले दुकाने प्रातः 6 बजे से 10 बजे तक खुली रहती थी, अब सायं के बाद 4 घंटे दुकाने बंद रहेगी। लिंक रोड में ज्यादातर व्यवसाय थोक मार्केट का है! यहां पर भाही वाहनों का भी आना जाना होता है। जलेबी चौक से जवाहर मार्केट तक का पूरा क्षेत्र लिंक रोड का है।
अध्यक्ष अग्रवाल का कहना है कि जितने समय तक दुकाने खुली रहेगी। लोगों का आना जाना लगा रहेगा जिसको देखते हुये दुकान खुलने के समय को कम करने का फैसला लिंक रोड व्यापारी संघ ने लिया है। उन्होंने आगे यह भी कहा है कि यदि संक्रमण में इसी तरह से वृद्धि होती रही तो कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिये और भी अच्छे फैसले लिये जाएंगे। आगे कहा कि हमारे व्यापारीगण संक्रमण की रोकथाम के लिए शासन, प्रशासन का पूर्ण सहयोग करेंगे। निगम प्रशासन ने इस फैसले का स्वागत किया है निगम आयुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी ने कहा है कि इस प्रकार के सामूहिक प्रयासों से ही कोरोना के रोकथाम में मदद मिलेगी।
उल्लेखनीय है कि दो दिन पूर्व निगम आयुक्त रघुवंशी के निर्देश पर उपायुक्त अशोक द्विवेदी ने सभी व्यापारी संघ की बैठक ली थी। व्यापारियों ने नो मास्क नो, सामान का अभियान चलाकर कोरोना की रोकथाम करने अपने-अपने क्षेत्र में एक्टिव रहने कहा था, कोरोना के सभी गाइड लाइन का पालन करने पर सभी व्यापारियों द्वारा सामूहिक प्रयास करने पर जोर दिया गया। परिणाम स्वरूप आज लिंक रोड व्यापारियों ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिये सार्थक निर्णय लेते हुये अन्य को भी प्रेरित करने का कार्य किया है।
रिसाली / शौर्यपथ / मास्क अभियान में स्टेशन मरोदा साप्ताहिक बाजार पहुंचे नगर पालिक निगम के आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे ने 90 साल की वृद्ध महिला को देख उसके पसरा में रखे सारा सामान ही खरीद लिया। आयुक्त की इस उदारता को देख महिला दबी जुबान से कृतज्ञता जाहिर करते घर लौट गई। महिला को घर लौटते देख आयुक्त ने कोरोना टीका लगाने अथवा नहीं की जानकारी भी ली। जवाब में महिला ने टिका लगवाने ईशारे में हामी भरी और घर लौट गई।
कार्यालय कार्य निपटाने के बाद आयुक्त अपनी टीम के साथ गुरूवार की शाम 7 बजे स्टेशन मरोदा साप्ताहिक बाजार पहुंचे। वे आमजनों को मास्क लगाने की समझाईश देने बाजार भ्रमण करने लगे। इसी बीच आयुक्त की नजर सड़क किनारे धनिया, अदरक व झाड़ू बेचने वाली 90 साल की घसनीन साहू पर पड़ी। वह कोरोना से बचाव के लिए गमछा गले व मुह में लपेटे हुर्ह थी। आयुक्त पास पहुंचकर समझाईश दी कि भीड़ भाड़ है, कोरोना से बचाव जरूरी है घर पर रहे। वृद्धा जिद्ध पर थी कि उसका सामान बिका नहीं है। यह बात सुनते ही आयुक्त ने पसरा का भाव पूछा और बिना मोलभाव के 500 रूपए देते हुए उसे घर जाने निर्देश दिए। इस दौरान बिना मास्क वालों से 1200 जुर्माना भी वसूला गया। मास्क कार्रवाई करने आयुक्त के साथ नोडल अधिकारी रमाकांत साहू, प्रभारी उप अभियंता गोपाल सिन्हा, राजस्व निरीक्षक अनिल मेश्राम, स्वास्थ्य निरीक्षक बृजेन्द्र परिहार, स्वास्थ्य विभाग के सतीश देवांगन, बीरेन्द्र देशमुख, हिरामणी चंद्राकर व टिकाराम साहू समेत नेवई पुलिस उपस्थित थे।
बारातियों पर जुर्माना
रिसाली निगम के राजस्व निरीक्षक अनिल मेश्राम को सूचना मिली थी कि टंकी मरोदा निवासी मूलचंद मांडले के निवास में अरसनारा से बारात पहुंची है। बाराती न मास्क लगाए है और न ही फिजिकल डिस्टेंस का पालन कर रहे है। निगम के अधिकारियों ने इसे गंभीरता से लिया और छापामार कार्रवाई करते बारातियों पर 2200 जुर्माना वसूल किया।
5 किलो से अधिक पाॅलिथीन जब्त
कोरोना जागरूकता अभियान के साथ ही रिसाली निगम के अधिकारी पर्यावरण संरक्षण के लिए भी कार्य कर रहे है। वे सप्ताहिक बाजार पहुंचकर पाॅलिथीन को जब्त कर रहे है। प्रतिबंधित पाॅलिथीन को जब्त कर जुर्माना वसूला जा रहा है। गुरूवार साप्ताहिक बाजार में निगम अधिकारियों ने ऐसे लोगों से जुर्माना वसूल किया जो मास्क नही लगाए थे। वहीं कुछ लोग जुर्माना देने में स्वयं असमर्थ बताए। ऐसे लोगों से उठक-बैठक कराया गया और मास्क लगाने का संकल्प दिलाया गया।
दुर्ग / शौर्यपथ / नेहरू नगर स्थित गुरुद्वारा चैक में दो स्थानों पर कलवर्ट बनाये जाने के चलते वाय शेप ब्रिज से गुरुद्वारा चैक तक मार्ग 30 अप्रैल तक बंद किये जाने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए परिवर्तित मार्ग प्रस्तावित किया गया है। इसमें रायपुर से आने वाले वाहन सुपेला क्रांसिंग या अंडर ब्रिज से होकर 32 बंगला होते हुए दुर्ग की ओर गैरेज रोड का उपयोग कर सकते हैं। दुर्ग से रायपुर जाने के लिए हल्के एवं मध्यम वाहन गैरेज रोड का उपयोग कर सकते हैं। भारी वाहनों हेतु दुर्ग से रायपुर जाने हेतु सुपेला क्रासिंग तक गैरेज रोड का उपयोग किया जा सकता है।
दुर्ग / शौर्यपथ / कलेक्टर डाॅ.सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे के निर्देश पर बिना पर्ची सर्दी-खांसी की दवा बेच रहे मेडिकल शाप पर आज ड्रग एंड सेफ्टी डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने कार्रवाई की। आज विभाग के विभिन्न दस्तों ने जिले के विभिन्न मेडिकल शाप का निरीक्षण किया। कई शाप ऐसे थे जहाँ पर्ची दिखाने पर ही सर्दी खांसी की दवाई दी जा रही थी वहीं पर कुछ ऐसे मेडिकल स्टोर भी थे जहाँ पर बगैर पर्ची के ही दवा दी जा रही थी।
विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इन पर पैनडेमिक एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की जा रही है। जिन मेडिकल स्टोर्स पर बगैर पर्ची के दवा बेचने के मामले में कार्रवाई की गई, उनमें न्यू मालू मेडिकल स्टोर जेल रोड पद्मनाभपुर, न्यू वीवाई मेडिकोज पद्मनाभपुर दुर्ग, बीडी मेडिकोज बस स्टैंड दुर्ग, गोयल मेडिकल स्टोर न्यू खुर्सीपार, भवानी मेडिकोज न्यू खुर्सीपार शामिल हैं। इन दुकानों को बंद कराया गया।
उल्लेखनीय है कि कल दवा विक्रेता संघ के पदाधिकारियों से प्रशासनिक अधिकारियों ने चर्चा की थी। इसमें एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा था कि इस बात का पूरा ध्यान रखेंगे। चेकिंग के दौरान पाया गया कि अधिकतर दुकानदारों ने इसका ध्यान रखा और बगैर पर्ची के दवा नहीं दी।
राजनांदगांव / शौर्यपथ / प्रदेश में सीमेंट की बढ़ती कीमत और कालाबाजारी को लेकर सांसद संतोष पांडे ने लोकसभा में भूपेश सरकार पर जमकर निशाना साधा। बुधवार को लोक महत्व के विषय पर चर्चा के दौरान छत्तीसगढ़ में सीमेंट सहित निर्माण कार्यों की सामग्री में निर्धारित दर से 20 से 25 प्रतिशत वृद्धि कर बेचीं जा रही है। प्रदेश सरकार से संरक्षण प्राप्त व्यापारी जमकर चांदी काट रहे हैं। उन्होंने लोकसभा में उल्लेख किया कि छत्तीसगढ़ का नाम प्रदेश सीमेंट उत्पादन में देश के अग्रणी राज्यों में शुमार रहा है, किंतु उत्पादकों पर दबाव बनाकर सीमेंट की छद्म कमी दिखाई जा रही है, जिससे आम आदमी का निर्माण कार्य प्रभावित हो रहा है जिससे ना सिर्फ लागत बढ़ रही है, वरन कार्य में विलंब हो रहा है मध्यम और निम्न आय वर्ग ने तो निर्माण कार्य ही स्थगित कर दिया है। इसके पीछे प्रदेश सरकार की सोची समझी साजिश है, जिसके तहत प्रधानमंत्री आवास से लाभान्वित होने वाले हितग्राहियों को निशाना बनाया जा रहा है, ताकि कार्य में विलंब हो अन्यथा उनकी लागत बढ़ जाए। उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश सरकार की उक्त साजिश का भंडाफोड़ होगा और वे जन-जन तक प्रदेश सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों को परेशान करने की बात को पहुंचाएंगे।
० प्रमाण पत्र के आधार पर ही दी जाएगी टीके की दूसरी डोज
० अस्पताल द्वारा प्रमाण पत्र न देने पर कर सकते हैं शिकायत
राजनांदगांव / शौर्यपथ / स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि कोरोना का पहला टीका लगाने के समय ही अस्पताल से प्रमाण पत्र लेना चाहिए। यह प्रमाण पत्र हार्ड कॉपी या अनलाइन निःशुल्क लिया जा सकता है, यदि कोई अस्पताल निःशुल्क प्रमाण पत्र देने में आनाकानी करे, तो टोल फ्री नंबर 1075 पर इसकी शिकायत की जा सकती है।
सरकार द्वारा कोरोना टीकाकारण को लेकर जारी की गई नई गाइडलाइन के अनुसार एक अप्रैल से 45 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों का टीकाकारण किया जाएगा। इसके तहत 1 जनवरी 1977 से पहले जन्में सभी लोगों को टीकाकारण अभियान में शामिल किया जाएगा। यह लोग कोविन पोर्टल पर पहले से ऑनलाईन पंजीकरण करा कर या टीकाकारण केंद्र पर तत्काल पंजीकरण करा कर कोरोना का टीका लगवा सकते हैं। इसके बाद उन्हें टीकाकारण का प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा।
मंत्रालय के अनुसार हर लाभार्थी के लिए यह प्रमाण पत्र लेना जरूरी है, क्योंकि इस पर टीकाकारण की तिथि और वैक्सीन का नाम अंकित होता है जिसके आधार पर लाभार्थी को टीके की दूसरी डोज दी जाएगी। सरकार ने सभी सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों को टीकाकारण का निःशुल्क प्रमाण पत्र देना अनिवार्य किया है। यदि फिर भी कोई प्राइवेट अस्पताल प्रमाण पत्र देने से इनकार करता है तो इसके लिए लाभार्थी टोल फ्री हेल्पलाइन 1075 पर शिकायत दर्ज करा सकता है। मंत्रालय ने अपील की है कि टीका लगने के बाद आधे घंटे निगरानी कक्ष में रहने के दौरान हर लाभार्थी यह सुनिश्चित करे कि अस्पताल उसे टीकाकारण प्रमाण पत्र, उसकी सॉफ्ट कॉपी या लिंक जरूर दे।
बाक्स...
कोविशील्ड की दो डोज के बीच का अंतराल भी बढ़ाए पर पूरे बचाव के लिए समय से लगवाएं दूसरी डोज
कोविशील्ड वेक्सीन के लिए दो डोज के बीच का अंतराल जो पहले 4 से 6 हफ्ते था, अब बढ़ाकर 4 से 8 हफ्ते कर दिया गया है। फिर भी कोरोना वायरस के खिलाफ अधिकतम प्रतिरक्षा पाने के लिए 6 से 8 हफ्तों के बीच ही दूसरी डोज लगवाना जरूरी होगा। 8 सप्ताह के बाद दूसरी डोज लेने से वायरस से संपूर्ण बचाव संभव नहीं होगा।
नवागढ़ / शौर्यपथ / नवागढ़ के स्थानीय विधायक निवास में संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे ने अपने जन्मदिन के अवसर पर स्वेच्छानुदान मद एवं विधायक जनसम्पर्क निधि की राशि को ज़रूरतमंद लोगों को वितरण किया। जिसमें आर्थिक रूप से कमज़ोर,शिक्षा,स्वास्थ्य एवं सामाजिक उत्थान के लिए उक्त राशि का वितरण किया गया है। संसदीय सचिव बंजारे के जनसम्पर्क निधि 3 लाभार्थियों को 25,000 रुपए की राशि चेक के द्वारा किया गया है। जिसमें नवागढ़ की कौशल यादव को 10 हजार जीविकोपार्जन हेतु, सुवा पार्टी शंकर नगर को सामग्री खरीदने हेतु 5 हजार एवं गौरी गौरा समिति शंकर नगर को सामग्री खरीदने हेतु 10 हजार दिया गया है। इसके पहले शुक्रवार को संसदीय सचिव गुरुदयाल बंजारे ने अपना जन्मदिन कोविड 19 के बढ़ते संक्रमण के चलते सादगीपूर्ण मनाया। उन्होंने समारोह एवं उत्सव के लिए कार्यकर्ताओं को पहले की मना कर दिया था फिर भी उत्साह कम न करते हुए सोशल मीडिया में लगातार कार्यकर्ताओं ने जन्मदिन पर शुभकामनाएं दिया। चेक वितरण के दौरान जनपद अध्यक्ष अंजली मार्कण्डेय,विधायक प्रतिनिधि मोंटू तिवारी व देवेंद्र साहू, एल्डरमैन अमित जैन, जनपद सदस्य लाखन सिंह,नाँदघाट ब्लॉक अध्यक्ष सुशील साहू एवं रूपप्रकाश यादव,वीरेन्द्र जायसवाल, अरमान साहू आदि उपस्थित रहे।
निजी चिकित्सक संघ ने बाँटा मास्क
नवागढ़ निजी चिकित्सक संघ ने संसदीय सचिव के जन्मदिन पर बस स्टैंड नवागढ़ में कोविड 19 जन जागरूकता के उद्देश्य से 2100 मास्क का वितरण किया। शाहिद खान ने कहा कि क्षेत्रीय विधायक हमेशा सेवा को ततपर रहते है ऐसे में निजी चिकित्सक संघ उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता है, इस दौरान संघ अध्यक्ष डॉ प्रमीत विश्वास, डॉ कपिल साहू, डॉ रूपेश खांडे, डॉ फ़त्ते नारायण वर्मा, डॉ डायमंड ठाकुर, डॉ सुभाष वर्मा सहित चिकित्सक उपस्थित रहे।
एनएसयूआई ने अस्पताल में किया फल वितरण
संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे जन्मदिन पर एनएसयूआई अध्यक्ष शुभम जैन के नेतृत्व में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवागढ़ में मरीजों एवं कोरोना वारियर्स डॉक्टर लोगो को फल वितरण किया गया। इस अवसर पर एनएसयूआई के सक्रिय कार्यकर्ता इमरान खान, उमेश साहू, आकाश कौशिक, ओमप्रकाश सारथी, शिवम पाठक, दवेंद्र, जागेश्वर बंजारे, विशाल कौशिक,दीपक कुमार सेन, जितेंद्र साहू, छम्मन पूरी गोस्वामी,शेखर यादव, अमन कहार,कुलदीप खरे, साहिल कुर्रे, आदि लोग उपस्थित रहे।
मुंगेली / शौर्यपथ / मुंगेली जिले में 41 चिकित्सा संस्थानों में कोरोना के जाॅच और निःशुल्क वैक्सीन लगाने की व्यवस्था की गई है। कलेक्टर पी.एस एल्मा और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने सभी संबंधितों से अपील की है कि वे अपना फोटो पहेचान पत्र (आधार कार्ड) दिखाकर किसी भी कोविड टीकाकरण केंद्र में कोविड का टीका लगवा सकते है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि जिले के 41 चिकित्सा संस्थानों में कोरोना के जाॅच और निःशुल्क वैक्सीन लगाया जा रहा है। उन्होने बताया कि जिला चिकित्सालय मुंगेली, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मुंगेली, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सेतगंगा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दशरंगपुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बरेला, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कंतेली, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पण्डरभट्ठा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र घोरपुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जरहागॉव, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खम्हरिया, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पदमपुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नवागॉव चीनू, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पालचुवा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भठलीकला, हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर टेमरी, हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर घुठेरा, हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर कोदवाबानी, हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर पथरगढी, हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर कुकुसदा, हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर चन्द्रखुरी, हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर धरदेई और हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर बदरा ठ में कोरोना के जाॅच और निःशुल्क टीकाकरण किया जा रहा है। इसी तरह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लोरमी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पथरिया, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सरगॉव, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खपरी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खुडिया, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र साल्हेघोरी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सेमरसल, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चंदली, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बरमपुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र देवरहट, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लालपुर थाना, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र राम्हेपुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खैरवार खुर्द, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सिलदहा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अमोरा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रामबोड़, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भटगांव, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जगतापारा और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलखुरी में कोरोना के जाॅच और निःशुल्क टीकाकरण किया जा रहा है।
मुंगेली / शौर्यपथ / कलेक्टर पी.एस एल्मा ने जिले के एनीमिया और कुपोषण से ग्रसित महिलाओं तथा कुपोषित बच्चों को सुपोषित करने का लगातार प्रयास किया जा रहा है। कलेक्टर एल्मा द्वारा पोषण पखवाडे़ के दौरान भी एनीमिया और कुपोषण से ग्रसित महिलाओं तथा कुपोषित बच्चों को सुपोषित करने हेतु विविध कार्यक्रम आयोजित करने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये गये है। निर्देश के परिपालन में महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों द्वारा आज पोषण पखवाडे के 10वें दिन घरों में पोषण वाटिका निर्माण व पोषण थाली के महत्व के संबंध में प्रचार-प्रसार का कार्यक्रम रखा गया।
लोरमी विधान सभा क्षेत्र के विधायक धर्मजीत सिंह ने घरों में पोषण वाटिका निर्माण व पोषण थाली के महत्व के संबंध में आयोजित प्रचार-प्रसार कार्यक्रम के तहत आज जिला पंचायत धरमपुरा के प्रागण से प्रचार रथ को हरी झण्ड़ी दिखाकर गन्तब्य के लिए रवाना किया। विधायक सिंह ने आयोजित कार्यक्रम के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को अपनी बधाई व शुभकामनाएं दी। विधायक श्री सिंह ने कहा कि पोषण वाटिका निर्माण व पोषण थाली एनीमिया और कुपोषण से ग्रसित महिलाओं तथा कुपोषित बच्चों को सुपोषित बनाने में महत्वपूर्ण होते है। इस हेतु उन्होनेे आंगनबाडी स्कूल, सामुदायिक भूमि पर पौष्टिक सब्जियों एवं फलदार पौधे रोपण करने की बात कहीं।
इस अवसर पर जिला पंचायत के अध्यक्ष श्रीमति लेखनी सोनू चंद्राकर, उपाध्यक्ष संजीत बनर्जी, जिला पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी रोहित व्यास सहित जिला पंचायत के सभी सदस्य और महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
मुंगेली / शौर्यपथ / ग्राम नवरंगपुर में नया शासकीय उचित मूल्य दुकान का शुभारंभ किया गया जिसमें मुख्य रूप से पुरषोत्तम मार्को जी अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस डिंडौरी जाकिर हुसैन उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी मुंगेली पुरषोत्तम बघेल सययुक्त महामंत्री डिंडौरी मिलाऊ श्याम दुष्यंत लोनिया सरपंच प्रतिनिधि पप्पू लोनिया महामंत्री किसान कांग्रेश मुंगेली संग्राम भास्कर जिला सययुक्त सचिव जिला श्याम कुमार लोनिया मुंगेली उप सरपंच विष्णु लोनिया नीरज लोनिया परन लोनिया अश्वनी लोनिया विजय साहू दीपक साहू शिवकुमार रजक फुलचंद साहू संपत साहू उपास्थि रहे ।