
CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
धर्म संसार / शौर्यपथ / प्रभु यीशु के जन्म की ख़ुशी में मनाया जाने वाला क्रिसमस का त्योहार पूरी दुनिया में मनाया जाता है। यह त्योहार कई मायनों में बेहद खास है। क्रिसमस को बड़ा दिन, सेंट स्टीफेंस डे या फीस्ट ऑफ़ सेंट स्टीफेंस भी कहा जाता है। प्रभु यीशु ने दुनिया को प्यार और इंसानियत की शिक्षा दी। उन्होंने लोगों को प्रेम और भाईचारे के साथ रहने का संदेश दिया। प्रभु यीशु को ईश्वर का इकलौता प्यारा पुत्र माना जाता है। इस त्योहार से कई रोचक तथ्य जुड़े हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में।
क्रिसमस ऐसा त्योहार है जिसे हर धर्म के लोग उत्साह से मनाते हैं। यह एकमात्र ऐसा त्योहार है जिस दिन लगभग पूरे विश्व में अवकाश रहता है। 25 दिसंबर को मनाया जाने वाला यह त्योहार आर्मीनियाई अपोस्टोलिक चर्च में 6 जनवरी को मनाया जाता है। कई देशों में क्रिसमस का अगला दिन 26 दिसंबर बॉक्सिंग डे के रूप मे मनाया जाता है। क्रिसमस पर सांता क्लॉज़ को लेकर मान्यता है कि चौथी शताब्दी में संत निकोलस जो तुर्की के मीरा नामक शहर के बिशप थे, वही सांता थे। वह गरीबों की हमेशा मदद करते थे उनको उपहार देते थे। क्रिसमस के तीन पारंपरिक रंग हैं हरा, लाल और सुनहरा। हरा रंग जीवन का प्रतीक है, जबकि लाल रंग ईसा मसीह के रक्त और सुनहरा रंग रोशनी का प्रतीक है। क्रिसमस की रात को जादुई रात कहा जाता है। माना जाता है कि इस रात सच्चे दिल वाले लोग जानवरों की बोली को समझ सकते हैं। क्रिसमस पर घर के आंगन में क्रिसमस ट्री लगाया जाता है। क्रिसमस ट्री को दक्षिण पूर्व दिशा में लगाना शुभ माना जाता है। फेंगशुई के मुताबिक ऐसा करने से घर में सुख समृद्धि आती है। पोलैंड में मकड़ी के जालों से क्रिसमस ट्री को सजाने की परंपरा है। मान्यता है कि मकड़ी ने सबसे पहले जीसस के लिए कंबल बुना था।
मुंगेली / शौर्यपथ / कलेक्टर पी.एस एल्मा ने जिले के एनीमिया और कुपोषण से ग्रसित महिलाओं तथा कुपोषित बच्चों को सुपोषित करने का लगातार प्रयास किया जा रहा है। कलेक्टर एल्मा द्वारा पोषण पखवाडे़ के दौरान भी एनीमिया और कुपोषण से ग्रसित महिलाओं तथा कुपोषित बच्चों को सुपोषित करने हेतु विविध कार्यक्रम आयोजित करने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये गये है। निर्देश के परिपालन में महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों द्वारा आज पोषण पखवाडे के 10वें दिन घरों में पोषण वाटिका निर्माण व पोषण थाली के महत्व के संबंध में प्रचार-प्रसार का कार्यक्रम रखा गया।
लोरमी विधान सभा क्षेत्र के विधायक धर्मजीत सिंह ने घरों में पोषण वाटिका निर्माण व पोषण थाली के महत्व के संबंध में आयोजित प्रचार-प्रसार कार्यक्रम के तहत आज जिला पंचायत धरमपुरा के प्रागण से प्रचार रथ को हरी झण्ड़ी दिखाकर गन्तब्य के लिए रवाना किया। विधायक सिंह ने आयोजित कार्यक्रम के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को अपनी बधाई व शुभकामनाएं दी। विधायक श्री सिंह ने कहा कि पोषण वाटिका निर्माण व पोषण थाली एनीमिया और कुपोषण से ग्रसित महिलाओं तथा कुपोषित बच्चों को सुपोषित बनाने में महत्वपूर्ण होते है। इस हेतु उन्होनेे आंगनबाडी स्कूल, सामुदायिक भूमि पर पौष्टिक सब्जियों एवं फलदार पौधे रोपण करने की बात कहीं।
इस अवसर पर जिला पंचायत के अध्यक्ष श्रीमति लेखनी सोनू चंद्राकर, उपाध्यक्ष संजीत बनर्जी, जिला पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी रोहित व्यास सहित जिला पंचायत के सभी सदस्य और महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
मुंगेली / शौर्यपथ / ग्राम नवरंगपुर में नया शासकीय उचित मूल्य दुकान का शुभारंभ किया गया जिसमें मुख्य रूप से पुरषोत्तम मार्को जी अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस डिंडौरी जाकिर हुसैन उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी मुंगेली पुरषोत्तम बघेल सययुक्त महामंत्री डिंडौरी मिलाऊ श्याम दुष्यंत लोनिया सरपंच प्रतिनिधि पप्पू लोनिया महामंत्री किसान कांग्रेश मुंगेली संग्राम भास्कर जिला सययुक्त सचिव जिला श्याम कुमार लोनिया मुंगेली उप सरपंच विष्णु लोनिया नीरज लोनिया परन लोनिया अश्वनी लोनिया विजय साहू दीपक साहू शिवकुमार रजक फुलचंद साहू संपत साहू उपास्थि रहे ।
मुंगेली / शौर्यपथ / आज लोरमी के श्री हरि शोभा वाटिका परिसर में बहुत ही सद्भाव और सौहार्द पूर्ण वातावरण में सामाजिक प्रमुखों की उपस्थिति में सामाजिक सद्भाव बैठक सम्पन्न हुआ ।इस कार्यक्रम में सबका विचार चिंतन का स्वाभाविक प्रकटीकरण हुआ । वक्ताओं में तोरण खांडेकर,संजय राजपूत, आकाश परिहार, रामेश्वर बंजारे,अशोक तिवारी,अरुण कुलमित्र लतारानी वैष्णव,अम्बालिका साहू,बिलासपुर से रश्मि द्विवेदी,नरेश अग्रवाल,अकत ध्रुव,शरद डड़सेना,राजकुमार मिश्रा, प्रेमनारायण लुनिया,सदवा नागवंशी,दिलीप बंजारा,गौकरण भास्कर,स्वारथ डड़सेना,संतोष साहू,जवाहर साहू,रायपुर से पधारें सद्भाव प्रमुख कौशलेंद्र प्रताप सिंह जी ने अपने विचार रखें।नरेश अग्रवाल ने कहा कि अलग-अलग जाति किसी को छोटा या बड़ा करने के लिए नहीं है अधिकार और कर्तव्य के साथ समानता रखना चाहिए समाज का सद्भाव बनेगा तभी सबके बीच प्रेम भाईचारा बढ़ेगा।
शरद डड़सेना ने विचार व्यक्त करते हुए समाज का काम करते समय हमें किसी की आलोचना से नहीं घबराना बल्कि गूंगा और बहरा रहकर समाज और देश के हित में लक्ष्य लेकर कार्य करते रहना है। सभी समाजों से 11 प्रतिनिधि लेकर के जिला स्तर पर सभी समाज का एक संगठन बनाना है। रश्मि द्विवेदी ने कहा मातृशक्ति के बिना हम आगे नहीं बढ़ सकते अहम् ब्रह्मास्मि से वयम ब्रह्मास्मि का समय आ गया है। वही इस कार्यक्रम में रायपुर से पधारे कौशलेंद्र प्रताप सिंह ने कार्यक्रम की रूपरेखा को रेखांकित करते हुए कहा किस सामाजिक सद्भाव के बिना समरसता संभव नहीं है हम जिस बर्तन में भोजन करते हैं उसी बर्तन में सब को भोजन जिस दिन कर आने लग जाएंगे उस दिन घर में सामाजिक समरसता आ जाएगी यह भाषण का विषय नहीं बल्कि व्यवहार में करने की बात है यह कार्य हमें स्वयं के जीवन से वह अपने घर से शुरुआत करना पड़ेगा समरसता संघर्ष और साहस से आती है हर समाज में शिक्षा रोजगार आपसी भाईचारा धर्मांतरण आदि की क्या स्तर है इस पर चिंतन करते हुए समाज के विकास और सुरक्षा के लिए सबको पहल करने की आवश्यकता है बहुत सारा विषय है जिसे केवल एक समाज पूरा नहीं कर सकता बड़े विषयों के लिए सब समाज को आगे आकर अपनी भूमिका निर्वहन करनी पड़ेगी धर्मांतरण की चिंता सब समाज को एक मंच में आकर के मजबूती से रखनी होगी आरक्षण जातियों का है धर्म का नहीं धर्म बदलने के बाद आरक्षण खत्म हो जाना चाहिए मिलकर चिंतन विचार बैठक समीक्षा निरंतर चलते रहनी चाहिए यही सद्भाव है।
विभाग संयोजक आकाश परिहार ने कहा कि भारत माता की जय तभी होगी जब संपूर्ण समाज समरसता व सद्भाव के मंत्र को अपना करके अपना नीति निर्धारण करेंगे भोजन भजन भाषण भ्रमण भवन और भावना के साथ समाज के प्रमुखों की विकास और सुरक्षा की मानसिकता समाज को एक करेगा तब समाज सद्भावना से आगे बढ़ेगा और भारत माता की जय होगी। सतवा नागवंशी जी ने कहा भारत की विरासत को हमें संजो कर रखना है ।जाति आदमी ने बनाया है ।मानव मानव के लिए कार्य करने की आवश्यकता है। हमारे आपसी फूट से कोई तीसरा उसका फायदा उठाने लग गया है। सभी समस्याओं के समाधान कि और हमें आगे बढ़ना है। और यह दरवाजा आज खुल गया है। दिलीप बंजारा जी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा विभिन्न संगठन बना लेने से समाज में बिखराव आ जाता है। ऐसे पहले से हम सब भाई भाई मनखे मनखे एक बरोबर की भावना सबल होती है ।अपने लिए तो लड़ना सब जानते हैं आज समाज और देश के लिए लड़ने की आवश्यकता पर बल दिया।
सतनामी समाज हिंदू है यही संविधान में वर्णित है।संजय राजपूत ने हिन्दू समाज को एक रखते हुए भाईचारे का संदेश दिया।सन्तोष साहू ने कहा आज हम सब राष्ट्र हित के लिए एकत्रित हुए हैं और अपनी देशभक्ति दिखाने के लिए मेरी तरह सरहद में जाकर बंदूक उठाने की आवश्यकता नहीं ।अगर आप इस प्रांगण में सद्भाव और समरसता समाज में लाने के लिए इकट्ठे हुए हैं यह अपने आप में प्रमाण है कि प्रत्येक व्यक्ति के अंदर राष्ट्र भाव कूट कूट कर भरा है। सामाजिक सद्भाव बैठक को नियमित रूप से माह1- 2 माह में करते रहने की योजना बनी है ।
अंत में सभी समाज प्रतिनिधियों ने एक साथ भोजन करके इस कार्यक्रम की समापन की।इस अवसर पर प्रमुख रूप से संयोजक राकेश तिवारी, सहसंयोजक तोरण खांडे ,अशोक तिवारी ,धनेश साहू ,उमाशंकर राजपूत, पूनम राजपूत ,दुर्गेश कश्यप ,रोहित सिंह, प्रशांत कुल मित्र ,महावीर सिंह ,संत दास अनिल ,प्रदीप शर्मा ,अश्वनी सोनवानी ,महेश खत्री, राजकुमार कश्यप ,नेम कुमार भार्गव ,सुधीर गौतम ,सुधन सिंह बनर्जी ,मनोहर यादव ,राजेंद्र चतुर्वेदी ,जय सिंह रोहतास, मोहनदास सोनी ,रामेश्वर बंजारे ,सिद्धार्थ साहू ,नितेश साहू ,रामजी बर्मन, धनीराम यादव ,कमल प्रसाद बंजारा ,लक्ष्मण खांडे ,खेदु सिंह क्षत्री,राहुल सिंह ,दुलार मरावी, राहुल सिंह ,शकुंतला वैष्णव, सुरेखा ,अनिल वर्मा ,प्रेम नारायण लुनिया ,मनोज धुर्वे , राम कुमार मिश्रा ,अजय साहू ,तोरण साहू गुलाब सिंह मंडावी ,ब्रह्म दत्त त्रिपाठी, रमेश कुलमित्र ,रविंद्र केसरवानी ,आकाश सोनी ,भूपेंद्र सिंह ,धर्मेंद्र सिंह ,सुखदेव यादव, दिलीप बंजारा ,राजेश सोनी, नरेश यादव ,सूरज मोहले,स्वारथ दिवाकर, हरजिंदर छाबड़ा, सूर्यकांत शर्मा ,गोकरणभास्कर, , गोवर्धन जांगड़े ,लालाराम दिवाकर ,ओम प्रकाश धुर्वे ,श्रवण माखन सिंह मरावी ,दिलीप सोनी । इस कार्यक्रम का संचालन संयोजक राकेश तिवारी वह आभार प्रदर्शन तोरण खांडे ने किया उपस्थित सभी समाज प्रतिनिधियों ने इस कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा किया है साथ ही आने वाले समय में सतत रूप से इस कार्य को आगे बढ़ाने का संकल्प किया है।
जगदलपुर / शौर्यपथ / आप नेत्री तरुणा बेदरकर द्वारा जारी बुधवार की विज्ञप्ति पर कांग्रेस की महिला नेत्री कमल झज्ज, एम आई सी सदस्य यशवर्धन राव सहीत तमाम कांग्रेस के नेता एवं पार्षदों ने चौतरफा हमला बोल दिया है और महिला अस्मिता से जुड़ी सवाल पर पलटवार करते हुए उल्टे आम आदमी पार्टी एवं पार्टी की जिला अध्यक्षा तरुणा बेदरकर को माफी मांगने की बात कही जा रही है जिस पर आप नेत्री ने कड़ा रुख अपनाते हुए शहर महापौर सहित जुम्बा के आयोजकों द्वारा क्षेत्र की महिलाओं से माफी मांगने की अपील की है।
श्रीमती बेदरकर ने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण के दैरान की गई किसी भी तरह के आयोजनों से किसी को कोई गुरेज नहीं है किंतु इस तरह के शासकीय आयोजनों में महिला अस्मिता की धज्जियां उड़ाना क्षेत्र की महिलाओं के लिए बड़ा ही दुर्भाग्यपूर्ण है जबकि हमारे शहर की महापौर स्वयं युवा महिला नेत्री हैं। एक महिला नेत्री हाथों में शहर का दायित्व होने के बावजूद उन्हीं के गरिमामयी उपस्थिति में क्षेत्र की महिलाओं की अस्मिता से जुड़ी बातों को हल्के में लेना और फूहड़ गाने के माध्यम से महिला अस्मिता का धज्जि उड़ाना दुर्भाग्यपूर्ण।
उन्होंने आगे कहा कि श्रीमती कमल झज्ज क्षेत्र के एक दबंग महिला नेत्री है और जिन से स्थानीय महिलाएं की काफी सारी उम्मीदें जुड़ी है। सत्ताधारी पार्टी की नेत्रियां होने के कारण श्रीमती कमल झज्ज और महापौर श्रीमती सफिरा साहू की ओर क्षेत्र की महिलाओं और युवतियां आशा भारी निगाह से देखती हैं। ऐसे में महज पार्टी का समर्थन करने के नाम से लाव-लश्कर लेकर महिलाओं के अस्मिता के खिलाफ भी कूद पड़ना इन दोनों नेत्रियों को शोभा नहीं देती है। रही बात जुम्बा डांस की तो मैं खुद जुम्बा की नियमित प्रैक्टिशनर हूँ अतः जुम्बा से कोई आपत्ति नहीं है आपत्ति उक्त फूहड़ गाने के चयन से है वो भी शहर की प्रथम महिला की गरिमामयी उपस्थिति में।
आगे कहा कि जहां तक बात शहर सफाई की है वह निश्चित तौर पर सराहनीय है और ये बात क्षेत्र के सर्वसाधारण को पता है कि आम आदमी पार्टी अपनी झाड़ू और सफाई के नाम से जानी जाती है जिसने पूर्व में सड़कों, नालियों और कीचड़ में उतर कर साफ करते रहे हैं और आज भी पार्टी सफाई को प्राथमिकता देती है। लेकिन सार्वजनिक आयोजन में बजाए गए उक्त फूहड़ गाने की खिलाफत हर मोर्चे पर करेगी।
श्रीमती बेदरकर ने कहा है कि अगर मैं गलत होती तो दो कदम बढ़ कर माफी मांग लेती लेकिन ये मुद्दा महिला अस्मिता की है और मैं इस विषय पर पीछे हटने वाली नहीं हूँ फिर चाहे सारी की सारी कांग्रेस पार्टी ही क्यों न कूद पड़े। उन्होंने आगे कहा कि इस विषय को लेकर वह महिला आयोग, महिला बाल विकास एवं छत्तीसगढ़ संस्कृति मंत्रालय में शिकायत दर्ज करेंगी और कहा कि वे आम आदमी पार्टी की प्रदेश महिला इकाई से लगातार संपर्क में और इस विषय से जुड़ी तमाम वीडियो एवं फ़ोटो एविडेन्स पर अध्ययन कर रहें है और जरूरत पड़े तो राज्य स्तर पर आंदोलन करेंगे।
जगदलपुर / शौर्यपथ / पुलिस थाना कोतवाली में प्रार्थी योगेष कुमार धु्रव ने उपस्थित आकर लिखित आवेदन प्रस्तुत किया कि घटनादिनांक 24.03.2021 के पनारापारा के पास से इनकी मोटर सायकल होण्डा साईन क्रमांक-CG04MX1467 को कोई ले गया है कि सूचना पर प्रार्थी से आवेदन प्राप्त कर, उक्त वाहन का पतासाजी किया गया जा रहा था।
जिस पर पुलिस अधीक्षक दीपक झा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा के मार्गदशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में सउनि प्रेम पानीग्राही हमराह सहा0आरक्षक विरेन्द्र पाण्डे द्वारा तत्काल शहर में आसपास के क्षेत्र में उक्त वाहन का खोजबीन किया गया। पतासाजी दौरान दिनांक 26.03.2021 को दंतेष्वरी मंदिर के पास मोटर सायकल क्रमांक-CG04MX1467 लावारिस हालत में मिला, जिसे थाना लाकर तस्दीक किया गया। प्रार्थी को तलब कर, वाहन का कागजात पेश करने पर तस्दीक पश्चात सुपुर्दनामा पर दिया गया। वाहन मिलने पर प्रार्थी द्वारा समस्त थाना स्टाफ को धन्यवाद ज्ञापित किया।
ख़ास बात ...
* जनता के रक्षक ही बन रहे जनता के भक्षक ये कैसा पुलिस सिपाही जो गरीब विध्वा का घर तोड़कर अपना अवैध कब्ज़ा कर के कर रहा घर निर्माण हो सवैधानिक कार्यवाही - जनता कांग्रेस
* मदन मोहन मालवीय वार्ड कि गरीब विध्वा महिला पिछले नवम्बर 2020 से भटक रही न्याय को जनदर्शन, पुलिस अधीक्षक, पुलिस महानिरीक्षक, सबके दरबार जाने के बाद भी हाथ आई तो निराशा गैर सवैधानिक तरीके जमीन पे कब्ज़ा करने वाले पे कोई कार्यवाही नहीं निराशा जनक बात :- जनता कांग्रेस
* मामले जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे पार्टी जायेगी न्यायालय डालेगी परिवाद पीड़ित पक्ष के तरफ से करवाएगी आरोपी के खिलाफ एफ आई आर गरीब विध्वा महिला को दिलाएगी न्याय - जनता कांग्रेस
जगदलपुर / शौर्यपथ / मामले जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे पार्टी के बस्तर जिलाध्यक्ष नरेंद्र भवानी ने प्रेस विज्ञपति जारी कर कहा कि आज दिनांक 26 मार्च को अपने सुबह के दैनिक दौरे पे मदनमोहन मालवीय वार्ड गए हुए था जहां दिल दहला देने वाले मामला सामने आया, एक ओर कई पुलिस वाले आफिसर सिपाही जनता कि सेवा में जान तक निछावर कर देते है लेकिन जनता को हानि पहुंचने नहीं देते वहीं एक ओर मामला जो मालवीय वार्ड में देखने व सुनने मिला कि एक विधवा महिला जिसका झोपडी आशियाना को भरे बारिश में तोड़कर वो भी तब जब महिला के पति का मृत्यु दो दिन पहले ही हुवा था और शान्ति मीटिंग के दौरान ही कब्ज़ा करने वाले उक्त आरोपी ने महिला का घर को अंदर रखे सामान के साथ तोड़कर उस जमीन को कब्ज़ा करने के नियत से अपनी शक्ति का गलत उपयोग कर उस महिला का जीवन उलट पुलट कर दिया .
विरोध करने पर महिला को मारने पीटने का धमकी देकर गलत गैर सवैधानिक रूप से यह कार्य को किये जिसके बाद महिला ने शिकायत लेकर बस्तर पुलिस अधीक्षक एवं जिलाधिकारी जी के जनदर्शन में भी गई लेकिन आज मार्च 2021 होने को है महिला ने हार मानकर अपना लड़ाई छोड़ चुकी थी लेकिन इस अन्याय का पता जैसे ही चला है . जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे पार्टी हर अन्याय करने वालो खिलाफ है न्याय दिलाने हेतु तत्काल बस्तर पुलिस अधीक्षक जी से मामले में कार्यवाही करने कि मांग करते हुए एफ आर करने का निवेदन करेंगे एवं तत्काल जगदलपुर तहसीलदार यह जमीन नाप कर उक्त विधवा महिला को न्याय दिलाये उनका अपना जमीन वापस करवाये और जमीन कब्ज़ा करने के गलत नियत रखने वाले आरोपी को उनकी करनी अनुसार शक्त से शक्त कार्यवाही कि जाए नहीं तो मजबूरन हमें सडको पे उतर कर आंदोलन धरना प्रदर्शन करना पड़ेगा जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी जिला प्रशासन कि होगी
जगदलपुर / शौर्यपथ / मसीही समाज द्वारा नारायणपुर में हुए नक्सली विस्फोट में वीर जवानों को मसीह समाज के युवाओं ने अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित की प्रारंभ में मैथ्यू थॉमस भाई ने सारी घटनाओं की जानकारी दी लाल चर्च के लोकल प्रिचर प्रदीप जॉन कॉलेट के द्वारा प्रार्थना की गई इस संबंध में रत्नेश बेंजामिन के द्वारा घटना का पूर्ण विवरण देते हुए मोमबत्ती जलाकर वीर शहीद जवानों को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए इस घटना की कड़ी निंदा की और इस अवसर पर नोएल पुरषोत्तम, प्रमोद चौधरी,रजनीश जॉन,निशांत नाथ,क्षितिज जॉन,फ्रैंकलीन लाल,नीथलेश नाथ,प्रदीप पीटर,दिलीप अमोलिक,निधिस शाह,शैलेश दयालु,अविनाश पाठक,सेरॉन मसीह,के जॉन प्रतीक,साहिल राव,आकाश पीटर,विजेंद्र तिलक,राज भारती,दीपांकर शाह,संदीप गायकवाड,अशोक बघेल ,बंटी जेम्स,किरण जोयल,श्याम, मनीष प्रभु,व समस्त जवान एवं मसीहजन मौजूद थे।
० रानी सूर्यमुखी देवी राजगामी संपदा समिति की गतिविधियों को लेकर हुई विस्तृत चर्चा
० शहर में प्रभारी मंत्री मो. अकबर के निर्देशों पर होंगे विकास कार्य
राजनांदगांव / शौर्यपथ / रानी सूर्यमुखी देवी राजगामी संपदा समिति अपने कर्तव्यों का निर्वहन कुशलतापूर्वक कर रही है। विधिक मापदंडों के अनुसार न्यास का हित ही समिति की पहली प्राथमिकता है। पौनी-पसारी के लिए नगर निगम को राजगामी संपदा की जमीन देने की घोषणा भी रानी सूर्यमुखी देवी राजगामी संपदा समिति के उल्लेखनीय कार्यों में से एक है।
इस आशय की जानकारी देते हुए रानी सूर्यमुखी देवी राजगामी संपदा समिति के अध्यक्ष विवेक वासनिक ने महाधिवक्ता छत्तीसगढ़ शासन, उच्च न्यायालय, सतीश चंद्र वर्मा से विस्तृत चर्चा की। बताते चलें कि श्री वासनिक गुजरे लगभग एक साल से रानी सूर्यमुखी देवी राजगामी संपदा समिति के अध्यक्ष के रूप में अपने कर्तव्यों व दायित्वों का कुशलतापूर्वक निर्वहन करते आ रहे हैं। इस बीच समिति ने कई उल्लेखनीय कार्य भी किए हैं। वर्तमान में जिले के प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर के निर्देश पर उन्होंने महाधिवक्ता छत्तीसगढ़ शासन, उच्च न्यायालय, सतीश चंद्र वर्मा से मुलाकात की तथा समिति की मौजूदा कार्यस्थिति से भी उन्हें अवगत कराया। इस मुलाकात में उन्होंने बताया कि, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की महत्वाकांक्षी योजना पौनी-पसारी की सार्थकता के लिए राजगामी संपदा न्यास लगातार कई प्रेरक पहल कर रहा है। इस महती योजना के लिए राजगामी संपदा की ओर से नगर निगम को भूमि उपलब्ध कराई जाएगी। संबंधित जमीन पर पारंपरिक रोजगारों के लिए आहता तथा श्रमिक वर्ग के लिए पसरा का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा रानी सूर्यमुखी देवी राजगामी संपदा समिति अपने कर्तव्यों का निर्वहन कुशलतापूर्वक कर रही है। विधिक मापदंडों के अनुसार न्यास का हित ही समिति की पहली प्राथमिकता है।
राजगामी सम्पदा न्यास के अध्यक्ष विवेक वासनिक ने राजनंादगांव जिले में छत्तीसगढ़ शासन की योजनाओं का तेजी से प्रचार-प्रसार व जनहित के कायों को लेकर कमर कस ली है। वे राजगामी संपदा के मामलों को लेकर भी विधिक सलाह ले रहे है। आने वाले दिनों में राजगामी संपदा द्वारा कई महत्वपूर्ण विकास कार्य को भी मूर्तरूप देने की तैयारी चल रही है, जिसका लाभ आम लोगों को मिलेगा। वर्तमान में न्यास द्वारा कुछ विकास कार्य भी तेजी से चल रहा है। श्री वासनिक ने बताया कि महाधिवक्ता के साथ घंटों चली बैठक में कई महत्वपूर्ण विषयों को लेकर चर्चा की गयी। उन्होंने बताया कि मंत्री श्री अकबर के निर्देशानुसार आगामी दिनों में राज्य शासन की योजनाओं का प्रचार-प्रसार तेजी से किया जायेगा। जिसका लाभ आम नागरिकों सहित किसानों को भी मिलेगा। न्यास संपदा द्वारा जनहित से जुड़े मुद्दों को भी लेकर विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों जागरूक किया जायेगा, ताकि वे शासन की योजनाओं का लाभ उठा सके। श्री वासनिक ने यह भी बताया कि राजगामी संपदा के विभिन्न विकास कार्यों व कार्यक्रमों में जिले के प्रभारी मंत्री मो. अकबर का विशेष सहयोग मिल रहा है। जिससे राजगामी संपदा का दु्रत गति से प्रगति का रहा है।
दुर्ग / शौर्यपथ / नगर पालिक निगम दुर्ग का अतिक्रमण दस्ता के द्वारा आयुक्त हरेश मंडावी के निर्देशानुसार सड़क किनारे अवैध रुप से रखे गये ठेला, बनाये गये खोमचा को हटाने की कार्यवाही की गई । कार्यवाही के दौरान प्रभारी शिव शर्मा, सहा0 राजस्व एवं बाजार अधिकारी प्रकाशधर दीवान एवं दस्ता के कर्मचारी जेसीबी के साथ मौजूद थे ।
अवैध कब्जा हटाने कलेक्टरेट में की गई थी शिकायत-
विभागीय अधिकारी ने जानकारी में बताया कि पटेल चैक होकर जवाहर चैक की ओर जाने वाली सड़क पर ठेला, गुमटी रखकर व खोमचा लगाकर अवैध कब्जा किया जा रहा है जिसे हटाया जाए । इसके अंतर्गत आज ठेला गुमटी हटाने की कार्यवाही की गई । वार्ड 37 आजाद वार्ड मंे भी नागरिकों ने अवैध कब्जा का गुमटी ठेला हटाने की मांग किया है जिसे बाजार विभाग और अतिक्रमण विभाग ने हटाने की कार्यवाही की है । हटाये गये अवैध ठेला, गुमटी अतिक्रमण का पंचनामा बनाकर मालिकों को स्वयं हटाने के निर्देश दिये गये ।
अपील-
समस्त आम नागरिकों को सूचित किया जाता है कि शहर में स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 प्रभावशील है। साथ ही कोरोना संक्रमण का ख्तरा बढ़ रहा है। जिला कलेक्टर के द्वारा जिले में 144 धारा लागू कर दिया गया है। अतः पांच से अधिक संख्या में भीड़ करके न रहें, कोरोना संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण के लिए मास्क लगायें, सोशल डिस्टेंस का पालन अवश्य करें। उन्होनें आम नागरिकों से अपील कर कहा कि शहर में किसी भी स्थान पर नाली, सड़क किनारे ठेला, गुमटी लगाकर अतिक्रमण न करें ।
रिसाली / शौर्यपथ / सार्वजनिक रूप से होली खेलने पर प्रशासन ने प्रतिबंध लगा दिया हैं। कोरोना को लेकर उठाए इस कदम के बाद भी नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। उक्त बाते एडीएम व नगर पालिक निगम रिसाली के आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे ने कही। वे बुधवार को नेवई टीआई भावेश साव द्वारा बुलाए शांति समिति की बैठक में शामिल हुए।
थाना परिसर में एकत्र हुए जन प्रतिनिधि, वरिष्ठ नागरिक व व्यापारी संघ के पदाधिकारियों से एडीएम ने कहा कि जिला में धारा 144 लागू हंै। ऐसी स्थिति में वे घर से बाहर न निकले। सार्वजनिक रूप से होली बिल्कुल न खेले। रंग गुलाल लगाने के फेर में कोरोना वायरस को आमंत्रण देना हैं। होली पर रंग गुलाल की जगह केवल बधाई देकर और दूर से अभिवादन स्वीकार कर मनाए। आयुक्त व टी आई भावेश साव ने इस दौरान कोविड नियमों की भी जानकारी दी। शांति समिति की बैठक में पूर्व पार्षद केशव बंछोर, ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुकुंद भाऊ, एल्डरमेन संगीता सिंह, फकीर राम ठाकुर, विलास राव बोरकर, अनुप डे समेत अन्य समाज के पदाधिकारी उपस्थित थे।
टी आई ने दी चेतावनी
नेवई टी आई ने बैठक में जानकारी दी कि अगर कोई चंदा मांगता है, नशे की हालत में घुमता है, बाईक पर तीन सवारी घुमता है या फिर सार्वजनिक जगहों पर भीड़ जमा होती है तो वे तत्काल प्रतिघात्मक कार्रवाई कर उस व्यक्ति को जेल दाखिल कराएंगे।
इन नियमों का कड़ाई से करना होगा पालन
- त्योहार के दिन घर पर ही रहे।
- नशे की हालत में न निकले।
- घर से बाहर निकलने पर मास्क अवश्य लगाए।
- चार से अधिक की संख्या में एक जगह खड़े न हो।
- जबरदस्ती किसी से रंग न खेले।
- सर्दी, बुखार, खांसी की शिकायत हो तो किसी के संपर्क में न आए।
- फिजिकल डिस्टेंस का पालन करे।
दर्जन भर क्षेत्र में पुलिस की नजर
कोविड नियमों की अनदेखी और होली में हुड़दंग करने वालों के लिए पुलिस ने खास व्यवस्था की है। रिसाली निगम क्षेत्र में 2 दर्जन से ज्यादा जगहों पर पुलिस ने फिक्स प्वाइंट बनाया हैं। जहां पुलिस का पहरा रहेगा।
किलेबंदी चेकिंग में वसूले 4500
शांति समिति की बैठक के बाद नगर पालिक निगम के आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे के नेतृत्व में नेवई पुलिस और निगम के अधिकारियों ने विशेष मास्क अभियान चलाया। आजाद मार्केट चैक पर अधिकारियों ने किलेबंदी चेकिंग की। चैक को चारो तरफ से घेर कर वाहन चालक मास्क का उपयोग कर रहे है कि नही इस बात की पुष्टी की। इस दौरान 22 प्रकरण तैयार कर कुल 4500 रूपए जुर्माना वसूल किया गया। अधिकारियों ने जांच के दौरान बाजार क्षेत्र का भ्रमण भी किया। निगम ने टंकी मरोदा क्षेत्र में मास्क वितरण भी किया। मास्क अभियान टीम में नोडल अधिकारी रमाकांत साहू, उप अभियंता गोपाल सिन्हा, राजस्व निरीक्षक अनिल मेश्राम, स्वास्थ्य विभाग के सतीश देवांगन, बिरेन्द्र देशमुख व आदि उपस्थित थे।
दुर्ग / शौर्यपथ / नगर निगम भिलाई क्षेत्र के टाउनशिप इलाके में बीएसपी प्रबंधन ने वर्षों पूर्व इस्पात क्लब बनाया है। पूराने होने और देख रेख के अभाव में यह सभी इस्पात क्लब अब जर्जर हो गए है। लंबे समय से जर्जर अवस्था में पड़े है। बीएसपी प्रबंधन अब इस ओर ध्यान नहीं दे रही है। ऐसे में बीएसपी के अधिकारी -कर्मचारियों और विभिन्न यूनियनों की मांग पर भिलाईनगर विधायक देवेंद्र यादव ने पहल की है।
अब शहर में जितने भी इस्पात क्लब है। सभी इस्पात क्लब का संधारण किया जाएगा। मरम्मत कार्य कराने के साथ रंगरोगन और जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। करीब 1 करोड़ रूपए की लागत से सभी इस्पात भवनों का संधारण किया जाएगा। इसके लिए विधायक देवेंद्र यादव ने पहल की औैर शासन ने स्वीकृति भी दे दी है। विधायक देवेंद्र यादव ने क्षेत्री की जनता के लिए एक और बड़ी सौगात देने वाले है। गौरतलब है कि बीएसपी प्रबंधन ने हर सेक्टर में एक इस्पात क्लब बनाया था। वर्षों पूर्व बनाएं गए इन इस्पात क्लब के भवनों की हालत अब खराब है। क्योंकि प्रबंधन ने इने संधारण और देख रेख पर ध्यान नहीं दिया। जिससे इन इस्पात क्लब की रौनकता अब पहले की तरह नहीं है। रौनकता अब समाप्त होने लगी है। लेकिन इन इस्पात क्लबों की रौनकता बनाएं रखने का प्रयास किया गया है। इस ओर कभी किसी नेता ने ध्यान नहीं दिया था। लेकिन विधायक देवेंद्र यादव ने इस ओर ध्यान दिया और शासन से स्वीकृति लेकर 1 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत भी करा लिए है। इससे क्षेत्र के लोगों को बड़ा लाभ मिलेगी। बीएसपी के कर्मचारियों और अधिकारियों को भी लाभ मिलेगा।
जल्द शुरू होगा काम
शासन से स्वीकृति मिलते ही विधायक देवेंद्र यादव ने सभी अधिकारियों को निर्देश कर आगे का प्रोसेस पूरा करने के निर्देश दिए है। ताकि जल्द से जल्द टेंडर प्रक्रिया पूरा किया जा सके और जल्द ही वर्क आर्डर कर काम शुरू कराया जा सकें। विधायक के निर्देश के बाद अधिकारियों ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
राजनांदगांव / शौर्यपथ / कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा ने डोंगरगांव क्षेत्र में पेयजल की उपलब्धता के लिए शिवनाथ नदी में निर्मित दर्री एनीकट में पानी संग्रहण के लिए एनीकट के गेट तत्काल बंद करने के निर्देश दिए। आवर्धन जल प्रदाय योजना डोंगरगांव के तहत एनीकट में जल एकत्रित कर जल शोधन संयंत्र में पानी की जांच की जा रही है और सप्लाई का कार्य अप्रैल से प्रारंभ किया जाएगा। कलेक्टर श्री टोपेश्वर वर्मा ने दर्री एनीकट में स्थित इंटेकवेल का निरीक्षण किया। इंटेकवेल में 60 एचपी के 3 पंप लगे हुए हैं। जिसकी सहायता से पाईप लाईन के माध्यम से पानी को मटिया स्थित जल शोधन संयंत्र में पहुंचाया जाएगा।
कलेक्टर श्री वर्मा ने मटिया स्थित जल शोधन संयंत्र का अवलोकन किया। उन्होंने जल शोधन संयंत्र में पानी सप्लाई का कार्य जल्द प्रारंभ करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा इसके प्रारंभ होने से नागरिकों को पानी की उपलब्धता होगी।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सब इंजीनियर विजय कनेरिया ने बताया कि इस प्लांट की क्षमता 3 एमएलडी है। जिसकी लागत 11 करोड़ 53 लाख रूपए है। आवर्धन जल प्रदाय योजना डोंगरगांव के तहत दो पानी टंकी का निर्माण किया गया है। इसमें जोन-1 में 1200 किलो लीटर 20 मीटर स्टेजिंग टंकी से मटिया, वेटनरी हॉस्पिटल के पीछे बस्ती, मोंगरा कॉलोनी, बस स्टैण्ड को पानी सप्लाई किया जाएगा। वहीं जोन-2 में 500 किलो लीटर 16 मीटर स्टेजिंग क्षमता की टंकी से करियाटोला, डोंगरगांव, नवागांव रोड को पानी उपलब्ध कराया जाएगा। मटिया स्थित जल शोधन संयंत्र से पानी फिल्टर होकर टंकी तक पहुंचाया जाएगा जिससे लोगों को नल के माध्यम से पानी की उपलब्धता अप्रैल से प्रारंभ हो जाएगा। इस अवसर पर एसडीएम डोंगरगांव हितेष पिस्दा, कार्यपालन अभियंता जल संसाधन एसएल पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।