January 24, 2025
Hindi Hindi
शौर्यपथ

शौर्यपथ

दुर्ग। शौर्यपथ। महापौर का चुनाव इस बार प्रत्यक्ष प्रणाली से होने के कारण दावेदारों की संख्या काफी बढ़ चुकी है दुर्ग नगर निगम में पिछड़ा वर्ग महिला महापौर आरक्षित होने से और प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार होने के कारण भारतीय जनता पार्टी से महापौर प्रत्याशियों की एक लंबी फौज अपने-अपने स्तर पर दावेदारी प्रस्तुत कर रही है. 

    भारतीय जनता पार्टी में ऐसा माना जाता है कि जिसका नाम ज्यादा उछलता है उसकी टिकट कटनी तय है परंतु वही अगर सोशल मीडिया की माने तो दुर्ग से महापौर प्रत्याशी के रूप में डॉक्टर भारती साहू के नाम पर मुहर लग रही है सोशल मीडिया में हर तरफ डॉक्टर भारती साहू महापौर की प्रबल दावेदार के रूप में नजर आ रही है दूसरी तरफ डॉक्टर भारती साहू के नाम सामने आने के बाद जब कई भाजपा नेताओं से चर्चा की तो ऐसे भाजपा नेताओं की संख्या बहुत ज्यादा है जो डॉक्टर भारती साहू को कभी भी पार्टी के कार्यक्रमों में ना देखे हैं ना उनकी कोई सक्रियता पार्टी मे नजर आई है वह भी आश्चर्यचकित है कि अचानक डॉक्टर भारती साहू सोशल मीडिया में कैसे प्रबल दावेदार के रूप में नजर आ रही है. 

  वही कई भाजपा नेता चटकारे लेते हुए कहते हैं कि वर्तमान समय में सोशल मीडिया का जमाना है जिस तरह से डॉक्टर भारती साहू का नाम सोशल मीडिया में उछल रहा है ऐसा लगता है कि सोशल मीडिया वालों ने ही भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी की घोषणा कर दी है और उन्हीं का फैसला संगठन को मानना होगा अब देखना यह है कि सोशल मीडिया के सहारे प्रसिद्धि पाने की जो आया कवायद चल रही है वह क्या संगठन में अपना काम करेगी और भारतीय जनता पार्टी डॉक्टर भारती साहू को दुर्ग नगर निगम से अधिकृत प्रत्याशी घोषित करती है या फिर सोशल मीडिया में ही यह खबर चलती रहेगी?

     बिलासपुर / एजेंसी / नगर निगम चुनाव के लिए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी 02 में आज पार्षद पद के उम्मीदवार के लिए आज 6 वार्डो में बैठक हुई । जिसमें कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष अरविंद शुक्ला एवं पर्यवेक्षक पूर्व महापौर राजेश पांडे पूर्व शहर अध्यक्ष नरेंद्र बोलर ने बंद कमरे में टिकट के दावेदारों से बातचीत की । और दावेदारों से ही आपस में एक नाम तय करके संगठन को भेजने के साथ सर्वसम्मति से ही कांग्रेस प्रत्याशी बनाए जाने पर चर्चा की है । आज सभी 6 वार्डों में पर्यवेक्षकों को उम्मीदवारों   ने भरोसा दिलाया है कि जिसे भी टिकट मिलेगी उसे सब मिलकर निष्ठा और एक जुटता से कांग्रेस उम्मीदवार को जीतेंएगे।
    आज की बैठक में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी 02 के अध्यक्ष अरविंद शुक्ला ने टिकट के दावेदारों से अपील करते हुए कहा है कि सभी अपने-अपने वार्डों में कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाएं और जिसे भी टिकट मिलेगी उसे जीताने के लिए सभी पूरी ताकत लगाएंगे । ब्लॉक कांग्रेस कमेटी 02 के अंतर्गत पर्यवेक्षक गण वार्ड क्रमांक 30, 33 ,34 ,35, 36 और 40 वार्ड में पहुंचकर संभावित उम्मीदवारों से चर्चा की और सभी वार्ड के कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं से भी योग्य प्रत्याशियों को लेकर विचार विमर्श किया है। बैठक में प्रमुख रूप से व् वरिष्ठ नागरिक तथा वरिष्ठ कांग्रेस जन तथा पार्षद पद के लिए टिकट दावेदार मौजूद थे।

    नई दिल्ल्ली /एजेंसी / भारतीय लघु फिल्‍म अनुजा ने ऑस्‍कर 2025 में सर्वश्रेष्‍ठ लघु फिल्‍म- लाइव एक्‍शन श्रेणी में नामांकन हासिल कर महत्‍वपूर्ण उपलब्धि प्राप्‍त की है। अनुजा फिल्‍म का निर्देशन एडम जे. ग्रेव्‍स और सुचित्रा मट्टई ने किया है।
  अनुजा फिल्‍म नौ साल की एक लड़की की कहानी है, जो अपनी बहन पलक के साथ जीवन के परिवर्तनकारी अवसरों का सामना करती हैं। यह दुनियाभर में लड़कियों के संघर्ष को दर्शाने वाली फिल्‍म है।

   नई दिल्ली / एजेंसी / इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांटो 76 वें गणतंत्र दिवस समारोह से पहले आज रात नई दिल्ली पहुंचेंगे। राष्ट्रपति प्रबोवो इस महीने की 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। अपनी चार दिवसीय यात्रा के दौरान, राष्ट्रपति प्रबोवो राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी से मुलाकात करेंगे। वे विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर से भी मुलाकात करेंगे और राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत समारोह में शामिल होंगे। राष्ट्रपति प्रबोवो के बीच समझौता ज्ञापनों का आदान-प्रदान होने की भी उम्मीद है।
  अक्टूबर 2024 में पदभार ग्रहण करने के बाद राष्ट्रपति प्रबोवो की यह पहली भारत यात्रा होगी। यह यात्रा नेताओं को द्विपक्षीय संबंधों की व्यापक समीक्षा करने के साथ-साथ आपसी हितों के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करने का अवसर प्रदान करेगी।
    भारत और इंडोनेशिया के बीच मधुर और मैत्रीपूर्ण संबंध हैं। एक व्यापक रणनीतिक साझेदार के रूप में, इंडोनेशिया भारत की एक्ट ईस्ट नीति और हिन्‍द-प्रशांत क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण स्तंभ है।

सम्पूर्ण प्रक्रिया का विधिवत पालन करते हुए कार्य करने किया प्रोत्साहित
विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण संपन्न
  मुंगेली/शौर्यपथ /राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिए जिला कलेक्टोरेट स्थित जनदर्शन कक्ष में विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राहुल देव ने कहा कि स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन मतदान केंद्रों पर की गई व्यवस्था के साथ-साथ वहां पर नियुक्त कर्मचारियों के निष्पक्षता, सजगता और कार्यकुशलता पर ही निर्भर करता है। मतदान केंद्र के प्रमुख अधिकारी के रूप में पीठासीन अधिकारी को निर्वाचन की विधि, प्रावधान एवं मतदान की संपूर्ण प्रक्रिया का पूरा ज्ञान होना जरूरी है। उन्होंने विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर को राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी मार्गदर्शिका का गहन अध्ययन करने और पीठासीन अधिकारियों को बेहतर प्रशिक्षण देने के लिए प्रोत्साहित किया। कलेक्टर ने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान कोई भी शंका उत्पन्न होती है, तो उसका समाधान प्रशिक्षण सत्र में ही कर लें। निर्वाचन के दौरान किसी भी प्रकार की त्रुटि बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रशिक्षण को गंभीरता से लेते हुए मतदान की सम्पूर्ण प्रक्रिया को बारीकी समझें।
            प्रशिक्षण में जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर द्वारा विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनरों को पीठासीन अधिकारी के समस्त कर्तव्य एवं अधिकार, मतदान सामग्री की प्राप्ति, मतदान केंद्र में व्यवस्था, मतपेटी, मतदान का समय, मतगणना, मतदान दल का प्रशिक्षण, मतदान दल की नियुक्ति, मतदान केंद्र में प्रवेश, अभ्यर्थियों और उनके अभिकर्ताओं का प्रवेश, मतदान केंद्र के पास प्रचार पर रोक, अभ्यर्थियों द्वारा चुनाव कैंप लगाया जाने पर प्रतिबंध, भारतीय दंड संहिता, आदर्श आचरण संहिता, मतदान स्थगित करने पर तत्काल की जाने वाले कार्यवाही, पीठासीन अधिकारी की डायरी, मतों की पुनर्गणना, मतगणना के बाद की कार्यवाहियां, मतदान उपरांत सामाग्री वापसी इत्यादि के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती मेनका प्रधान, डिप्टी कलेक्टर सुश्री सारिका मित्तल सहित संबंधित अधिकारी और जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर श्री राघवेन्द्र सोनी, श्री चन्द्रशेखर उपाध्याय, श्री संजय सोनी, श्री मोहन उपाध्याय और श्री के. अहमद मौजूद रहे।

धान खरीदी में गड़बड़ी की आशंका पर तत्काल सूचित करें - पुलिस अधीक्षक
कलेक्टर-एसपी ने किया जरहागांव धान खरीदी केन्द्र का निरीक्षण
   मुंगेली/शौर्यपथ /कलेक्टर राहुल देव और पुलिस अधीक्षक  भोजराम पटेल ने जरहागांव धान खरीदी केन्द्र का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां समिति प्रभारी से लक्ष्य के विरूद्ध अब तक की कुल धान खरीदी की मात्रा, मिलर्स द्वारा उठाव की स्थिति, विक्रय कर चुके पंजीकृत किसानों की संख्या आदि के संबंध में जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि धान खरीदी शासन का महत्वपूर्ण कार्य है। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। धान खरीदी का कार्य अंतिम पड़ाव पर है। शेष बचे पंजीकृत किसानों से धान खरीदी का कार्य समय पर पूर्ण कर लिया जाए। कोई भी पंजीकृत किसान धान विक्रय करने से वंचित नहीं होना चाहिए। उन्होंने धान खरीदी केन्द्र में धान के उठाव एवं रखरखाव की व्यवस्था देखी और अधिकारियों को जल्द से जल्द निराकरण के निर्देश दिए।
      कलेक्टर ने कहा कि धान खरीदी कार्य में किसी भी प्रकार की शिकायत मिलने पर जिला प्रशासन को तत्काल अवगत कराएं। उन्होंने संबंधित एसडीएम और राजस्व अधिकारियों को अवैध रूप से धान खपाने वाले कोचियों-बिचौलियों पर कड़ी निगरानी रखने, कोटवारों से सतत संपर्क बनाए रखने, खरीदी केंद्रों में जाकर भौतिक सत्यापन करने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अवैध रूप से धान खपाने वालों की सूचना मिलने पर राजस्व और पुलिस की टीम द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई की जा रही है। कहीं भी धान खरीदी के दौरान कोई गड़बड़ी की आशंका होती है, तो तत्काल सूचित करें। धान खरीदी के अंतिम समय में कोचियों-बिचौलियों द्वारा अवैध रूप से धान खपाने की संभावना बढ़ जाती है। इस पर कड़ी निगरानी रखें और गंभीरतापूर्वक कार्य करते हुए धान खरीदी कार्य को संपादित करें।

स्व. सरयू प्रसाद अग्रवाल स्टेडियम में पहुँचकर आयोजन के तैयारियों का किया अवलोकन
बालोद/शौर्यपथ /कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर जिला मुख्यालय बालोद के स्व. सरयू प्रसाद अग्रवाल स्टेडियम में आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह को भव्य  एवं गरिमामय ढंग से आयोजित करने हेतु सभी तैयारियाँ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर श्री चन्द्रवाल आज कार्यक्रम स्थल स्व. सरयू प्रसाद अग्रवाल स्टेडियम में पहुँचकर वहाँ चल रहे आयोजन के तैयारियों का अवलोकन किया।  चन्द्रवाल ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों से आयोजन के तैयारियों के संबंध में आवश्यक जानकारियां भी ली। उन्होंने अधिकारियों को जिला स्तरीय कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु निर्धारित समयावधि में सभी तैयारियां पूरा करने के निर्देश भी दिए। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से मंच व्यवस्था, बैठक व्यवस्था, गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रदर्शित की जाने वाली झाँकियों का निर्माण, पुरस्कार वितरण, परेड व्यवस्था, साउंड सर्विस सिस्टम, सुरक्षा व्यवस्था आदि के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी ली।
इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे ने अधिकारियों की बैठक लेकर विभागवार की जा रही तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु सभी तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में एसडीएम श्री सुरेश साहू, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री देवांश राठौर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने जारी किया निर्देश
बालोद/शौर्यपथ /कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने 20 जनवरी से नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय आम निर्वाचन 2025 हेतु आचार संहिता प्रभावशील होने के उपरांत जिले के जनप्रतिनिधियों को आबंटित किए गए सभी वाहनों को तत्काल वापस लेने के निर्देश जिले के सभी विभाग एवं कार्यालय प्रमुखों को दिए हैं। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 की घोषणा 20 जनवरी को की गई है। उक्त तिथि से राज्य में आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो गई है। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन की घोषणा तिथि से परिणाम घोषित होने की तिथि तक राज्य शासन के उपक्रम, स्वायत्तशासी संस्थाओं, नगर पालिकाओं के ऐसे निकाय जिनमें सरकारी धन का कितना भी छोटा अंश निवेश किया गया हो इन वाहनों के उपयोग के किसी भी प्रकार की अनुमति विधानसमा सदस्यों, संसद सदस्यों, रजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों अधवा अभ्यर्थियों या निर्वाचन से संबंधित किसी भी व्यक्ति को नहीं दिये जाने का आदेश दिए गए हैं। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए गए उक्त आदेश के परिपालन में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने जिले के सभी कार्यालय प्रमुखों, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को उक्ताशय के निर्देश है।

  जगदलपुर/शौर्यपथ/ बस्तर जिले के शासकीय दफ्तरों में कर्मचारियों की मनमानी जारी है। केवल 40 प्रतिशत कर्मचारी ही समय पर दफ्तर पहुंचते हैं। जबकि, 60 प्रतिशत कर्मचारी अपने मन मुताबिक दफ्तर जाते हैं। इससे आम जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उनके जो काम जल्द से जल्द हो सकते हैं वे सारे काम कर्मचारियों के लेट-लतीफ व्यवहार के कारण अटक जाते हैं।
  ताज़ा मामला जगदलपुर स्थित पशुधन रोग अन्वेषण प्रयोगशाला का है जहा कर्मचारी समय पे नहीं पहुंच पाते है वही दोपहर के भोजन के लिए निकले कर्मचारी 4 बजे से पहले वापस कार्यालय नहीं पहुंचते। कार्यालय में आये एक व्यक्ति ने नाम नहीं छापने कि सर्त पे बताया कि यहाँ के कर्मचारी अपनी मनमानी से कार्य करते है आने जाने का कोई समय सीमा नहीं होता है। जबकि
  प्रयोगशाला, जिसे पशुओं की स्वास्थ्य जांच और संबंधित सेवाओं के लिए स्थापित किया गया है,कार्यालय में इस प्रकार की लापरवाही से पशुपालकों को परेशान का सामना करना पड़ रहा है पशुपालक दूर-दराज से यहां आते हैं, लेकिन स्टाफ की अनुपस्थिति के कारण कभी कभी बिना किसी समाधान के लौटना पड़ रहा है।

         दुर्ग। शौर्यपथ। नेता सत्ता में जब तक रहते हैं ईमानदार नजर आते हैं किंतु सत्ता जाते ही ईमानदारी के चोले उतरने लगते हैं और भ्रष्टाचार उजागर होता है यह कोई नई बात नहीं है. ऐसे ही एक भ्रष्टाचार का मामला सामने आया जिसमें दुर्ग के शहरी सरकार के PWD प्रभारी अब्दुल गनी के वार्ड में सरकारी खंबा पाया गया जो 2-3 साल से पड़ा था .शौर्यपथ समाचार पत्र ने दो दिन पहले इस सरकारी खंबे के बारे में जानकारी एकत्र करनी चाहिए तब अचानक गुरुवार 23 जनवरी की सुबह दुर्ग निगम की काऊगेज गाड़ी के साथ कुछ लोग आए और उक्त खंबे को ले जाने की कोशिश करने लगे तभी वार्ड के पूर्व पार्षद विल्सन डिसूजा मौके पर पहुंचे और उन्होंने जब खंबे ले जाने के बारे में कर्मचारियों से जानकारी मांगी तो कर्मचारियों ने वार्ड मेंबर के आदेश पर यह खंबा ले जाने की बात स्वीकार की .
  क्योंकि काऊगेज गाड़ी अतिक्रमण विभाग की है एवं वाहन शाखा से भी संबंध रखती है इस बारे में जब अतिक्रमण प्रभारी परमेश्वर से चर्चा की तो उन्होंने बताया कि खंबा उठाने के लिए उनके द्वारा कोई निर्देशन नहीं दिया गया था एवं इसकी जानकारी उन्हें नहीं है वही वर्कशॉप कर्मशाला प्रभारी से चर्चा की तो कर्मशाला प्रभारी ने कहा कि उन्होंने सिर्फ निरीक्षण करने भेजा था कि वहां पर कोई खंबा रखा है या नहीं परंतु वर्कशॉप प्रभारी के आदेश का उल्लंघन करते हुए को काऊ गेज के ड्राइवर भूपेंद्र ने उक्त खंबे को वाहन में रखवा दिया था परंतु मौके पर पहुंचे पूर्व पार्षद विल्सन डिसूजा ने लिखित आदेश की मांग करने पर उक्त खंबे वापस रख दिए गए.जिससे यह स्पष्ट प्रतीत होता है कि कहीं ना कहीं उक्त सरकारी खंभे को बिना जानकारी के उपयोग किया गया खंबे की स्थिति देखने पर स्पष्ट प्रतिशत होता है कि खंबा आधा कटा हुआ है.
 कहां से आया यह बिजली का खंबा.
 4 साल पहले शहर में मिनीमाता चौक से नेहरू नगर चौक तक सड़क चौड़ीकरण का कार्य हुआ जिसमें लगे डिवाइडर के खंबे निगम प्रशासन के थे जिसे पीडब्ल्यूडी विभाग ने निगम के सुपुर्द कर दिया वहीं PWD दुर्ग के जिम्मेदार अधिकारी ने जानकारी दी की हालांकि मामला 3 साल पुराना है परंतु उक्त खंबे को पीडब्ल्यूडी विभाग ने निगम प्रशासन के सुपुर्द किया था वहीं लगभग 40 खंबे चोरी हुए थे जिसकी थाने में भी रिपोर्ट कराई गई थी समय काफी हो गया दस्तावेज ढूंढने होंगे और निश्चित तारीख की जानकारी मिल पाएगी .
   बता दें कि नए या पुराने सामान को रखने के लिए निगम प्रशासन का स्थान अधिकृत होता है परंतु PWD विभाग द्वारा सौंप गए निगम के खंबे जो की शासकीय संपत्ति हैं को वार्ड नंबर 8 में रखना कहीं से भी विधि सम्मत नहीं है वहीं ऐसी भी जानकारी निकाल कर आ रही है कि 2 साल से यह खंबे यही रखे हैं और बीच-बीच में इस खंबे के आधे हिस्से को काटकर कहीं और पहुंचाया गया ऐसे में या जांच का विषय है कि 35 से 40 फीट लंबे खंभे में से 15-20 फीट का हिस्सा काट कर आखिर कहां पहुंचाया गया वार्ड वासियों का कहना है कि यह खंबा वार्ड के पार्षद अब्दुल गनी ने रखवाया था एवं पूर्व में भी कई खम्बे यहाँ से कही और शिफ्ट हुए है . वार्ड पार्षद अब्दुल गनी पर जाति प्रमाण पत्र के विवाद का मामला लगा हुआ है जिसमें जांच में जाति प्रमाण पत्र फर्जी पाया गया अब खंबे की चोरी की थाना रिपोर्ट के बाद यह जांच का विषय है क्या की क्या उक्त खंबा वही चोरी का खंबा है जो तकिया पर में रखा गया था या फिर निगम प्रशासन के सुपुर्द किया हुआ खंबा.

    
 काऊगेज ड्राइवर भूपेंद्र की भूमिका भी संग्धित
 दूर नगर निगम के काऊगेज ड्राइवर भूपेंद्र के ऊपर पूर्व में भी आरोप लगाते रहे हैं कि वह निगम परिसर से कई बार लोहे के बड़े-बड़े फ्रेम ले जा चुका है और अपने घर में इस्तेमाल कर चुका है या फिर बेच चुका है ऐसे में आज जिस प्रकार से भूपेंद्र ने अपने उच्च अधिकारियों के आदेश का उल्लंघन करते हुए उक्त खंबे को शासकीय वाहन में रखवाया जिससे यह साफ जाहिर होता है कि भूपेंद्र का भी इस हेरा फेरी में कहीं ना कहीं हाथ है कार्यवाही करने में भेदभाव की प्रणाली निगम प्रशासन की पुरानी आदत है ऐसे में देखना होगा कि निगम प्रशासन शासकीय खंबे के इस अवैधानिक परिवहन पर जिम्मेदार कर्मचारियों पर किस तरह से कार्रवाई करता है और पुलिस विभाग लगभग 2 साल पुराने थाने की रिपोर्ट पर क्या जांच को आगे बढ़ते हुए उक्त खंबे की सही स्थिति की जानकारी लगाएगा . किसी भी सूरत में बिना अनुमति के उक्त खंबे वार्ड पार्षद की अनुमति से तकिया पर मैदान में कैसे रखे हैं यह जांच का विषय है जो की तकियापारा  में चर्चा का विषय बना हुआ है .

वीडियो देखने के लिए निचे दिए लिंक पर क्लिक करे ...

https://youtu.be/P8f6h4UKF6c?si=floNzjDXbS5GB53b

 

Page 1 of 2789

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)