CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
राजनांदगाँव/ शौर्यपथ / हरियाली बहिनी एक अनोखा मिशाल कायम करने जा रही हैं, गणेश पंडालों से आस्था के फूल संग्रहण कर तलाबो को प्रदुषित होने से बचाने की अभियान चला रही है, पंडाल में जाकर तालाब में फूलो को डालने के दुष्परिणाम से अवगत कराते हुए जागरूक कर रही है। अविभाजित राजनांदगाँव जिले के तकरिबन 150 गांवों में हरियाली बहिनी के माध्यम से बप्पा में चढ़े फूलों को संग्रहण कर उसे सुखाकर बम्लेश्वरी महिला प्रोड्क्सन कम्पनी को आगरबत्ती में लगने वाले रा-मटेरियल के लिए देंगी, राजनांदगाँव एवं के.सी.जी. मुख्यालय में आस्था के फूलो का संग्रहण के लिए ई-रिक्शा को रथ बनाकर पदमश्री फुलबासन यादव के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया । हरियाली बहिनी अभियान के प्रमुख शिव कुमार देवांगन ने बताया कि गांव गांव में बड़ी संख्या में बप्पा विराजमान है, जिसमें आस्था के फूल को एकत्रित करने में हरियाली बहिनी लगी हुई है जो आगे भी नौरात्र में भी फूलों का संग्रहण करेंगी । इस दौरान जनिया साहू, कस्तूरी धनकर, विनोद साहू, दिनेश साहू, सरस्वती साहू, प्रमुख रूप से उपस्थित थे ।
राजनांदगांव / शौर्यपथ/ मुख्यमंत्री आज प्रदेश भर के कानून व्यवस्था की समीक्षा कर रहे हैं।मुख्यमंत्री राजनांदगांव रेंज में अवैध शराब की बिक्री और पुलिस के साथ सांठगांठ के लग रहे आरोपों पर नाराजगी जतायी।मुख्यमंत्री ने कहा अवैध शराब बिक्री की बहुत शिकायत है, पुलिस के संरक्षण के आरोप लगते है, ये बिलकुल नहीं होना चाहिए। अवैध शराब बिक्री पूरी तरह बंद होना चाहिए।मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राजनांदगांव रेंज पुलिस को कहा कि रेंज में कुछ जगह अच्छे काम हुए हैं, त्रिनेत्र एप और चिटफंड मामलों में अच्छी कार्रवाई हुई है लेकिन सिर्फ इतना पर्याप्त नहीं है
मृणेन्द्र चौबे
राजनांदगांव / शौर्यपथ / मोबाइल गेम खेलने से मना करने पर एक युवक ने दूसरे युवक पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया l घायल युवक को पेंड्री स्थित मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है जहां उसका इलाज जारी है l शिकायत मिलने पर चिखली चौकी पुलिस द्वारा चाकूबाजी के आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार किया गया है l
चिखली पुलिस चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक नरेश कुमार बंजारे ने बताया कि दिनांक 10 सितंबर के रात्रि करीबन 09.00 बजे दिनेष गजभिये द्वारा मोतीपुर फुलवारी गली मे मोबाईल मे गेम खेल रहे लोकेश यादव को मोबाईल मे गेंम खेलने से मना किया जिस पर दोनो मे वाद विवाद गाली गलौच हुआ जिस पर आरोपी लोकेष यादव ने गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देकर मारपीट किया और अपने पास रखे धारदार चाकू से दिनेष गजभिये बांये हाथ, पीठ में, छाती के नीचे चाकू से मार कर घायल कर दिया था l घायल युवक को जिला शासकिय मेडिकल कालेज अस्पताल पेंड्री राजनांदगांव मे भर्ती किया गया जहां घायल युवक का उपचार चल रहा है l घायल युवक के भाई कि रिपोर्ट पर चौकी चिखली मे धारा 296,115(2),351(2),भा0न्या0संहिता, 25 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया l वरिष्ठ अधिकारियो के मार्गदर्शन में चौकी चिखली पुलिस द्वारा टीम बनाकर तथा सूचना पर रामनगर तालाब के पास घेराबंदी कर आरोपी लोकेष यादव पिता बसंत यादव उम्र 20 वर्ष निवासी मोतीपुर फुलवारी पारा वार्ड नंबर 03 पुलिस चौकी चिखली जिला राजनांदगांव को पकड़ा गया l कथन बाद आरोपी के निषानदेही पर घटना मे प्रयुक्त धारदार चाकू को जप्त कर आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया ।
राजनांदगांव / शौर्यपथ / छुरिया थाना क्षेत्र में सगे भाई ने ही शराब पीने के लत से परेशान होकर भाई को गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया l मृतक खेमू साहू पिता अशोक साहू निवासी छुरिया को दिनांक 14 जुलाई को अत्यधिक शराब पीने के बाद शरीर में कोई हलचल न होने पर छुरिया अस्पताल ले जाया गया था, पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त होने पर डाक्टर द्वारा मृतक की मृत्यु गला दबाने से होना एवं हत्यात्मक होना बताया किया गया था l पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव मोहित गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ आशीष कुंजाम के प्रर्यवेक्षण में मृतक के परिजनों से पोस्टमार्टम में पाए तथ्यों के आधार परिजनों से पूछताछ किया गयाl पूछताछ के दौरान आरोपी महेंद्र साहू ने बताया की मृतक शराब पीने का आदि था आए दिन शराब पीकर घर में विवाद करता था सब्जी में नुक्स निकालता था कड़ाही में पानी डाल देता था l घटना दिनांक को भी घर में मुर्गा बना था तब बकरा खाऊंगा कहकर घर में विवाद आरोपी के साथ मृतक का विवाद हुआ था इस बात को लेकर जब घर में कोई नहीं था तब मृतक अपने कमरे में शराब के नशे में अकेला था इस दौरान आरोपी ने हाथ मुक्के से मृतक के सीने में एवं गले में वार किया एवं गमछे से गला दबाकर उसकी हत्या कर दिया l छुरिया पुलिस ने आरोपी महेन्द्र साहू पिता अशोक साहू उम्र 32 साल निवासी वार्ड नंबर 13 गैंदाटोला रोड छुरिया को धारा 103 (1) BNS के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा गया l उक्त कार्यवाही में निरीक्षक अवनीश कुमार श्रीवास उपनिरीक्षक ओमसिंह साहू, एस0एल0कंवर एवं आरक्षक देवीप्रसाद साहू, आरक्षक राजपुत का विशेष योगदान रहा ।
राजनांदगांव / शौर्यपथ / शेयर ट्रेडिंग के नाम से ठगी करने वाले एक अन्तर्राष्ट्रीय ठग को थाना बसंतपुर एवं साईबर सेल राजनांदगांव द्वारा गिरफ्तार किया गया है l ठगो के द्वारा वॉट्सएप ग्रुप के माध्यम से सम्पर्क कर शेयर ट्रेडिंग में ज्यादा मुनाफा देने का लालच देकर लिंक भेजकर फेक वेबसाईड का ट्रेडिंग एप्प डाउनलोड करवा कर करते धोखाधड़ी किया जाता है।आरोपियों द्वारा फ्रॉड रूपयों को करीब 8 विभिन्न बैंक खातों मे प्राप्त कर उन खातों से पुनः दर्जनों बैंक खातों मे आर.टी.जी.एस./एन.ई.एफ.टी. के माध्यम से अपने साथियो के बैंक खाता मे ट्रांसफर कर प्राप्त पैसो को ए.टी.एम. व चेक के माध्यम से केरल राज्य के कई जिलों मे निकालते थे।पीड़ित से प्राप्त करीब 60 लाख रुपये को डेबिट कार्ड की मदद से दुबई मे किया गया विदड्रवाल किया गया l थाना बसंतपुर एवं साईबर सेल राजनांदगांव की टीम ने आरोपी सहल शाह उम्र 25 साल को सिंगापुर से आते ही उसके निवास मल्लापुरम केरल से किया गया गिरफ्तार किया l
प्रार्थी राहुल जैन द्वारा दिनांक 17 अगस्त को थाना बसंतपुर आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया कि 06 अलग-अलग मोबाईल नम्बरों के धारक द्वारा 08 विभिन्न बैंकों के खाते में वेबसाइट लिंक https www.triponfinance.com एवं आमंत्रण कोड भेजकर शेयर मार्केट ट्रेडिंग एवं आई.पी.ओ. में अधिक मुनाफे का झूठा वादा कर कुल तीन करोड़ चालीस लाख पंचानबे हजार रूपये की ठगी की गई है। रिपोर्ट पर थाना बसंतपुर में अपराध क्रमांक 365/2024 धारा 318(4), 3(5) बी.एन.एस. एवं 66-डी आईटी एक्ट के अन्तर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव मोहित गर्ग के निर्देशन बसंतपुर एवं सायबर सेल की संयुक्त टीम गठित कर त्वरित कार्यवाही करने का आदेश दिया गया। जिसपर थाना बसंतपुर एवं साईबर सेल द्वारा सिटीजन फाइनेंसियल साईबर फ्रॉड रिपोटिंग पोर्टल के माध्यम से 3,41,95,000/- रूपये फ्रॉड किए गए रकम को होल्ड करवाया गया जिसमें 57,32,277/- रूपये होल्ड हुआ है जिसकी वापसी प्रक्रिया जारी है। साथ ही थाना बसंतपुर एवं साईबर सेल की संयुक्त टीम द्वारा आरोपियों के बैंक डीटेल निकाला गया जिसमें आरोपियों द्वारा फ्रॉड रूपयों को करीब 08 विभिन्न बैंक खातों मे प्राप्त कर उन खातों से पुनः दर्जनों बैंक खातों मे आर.टी.जी.एस./एन.ई.एफ.टी. के माध्यम से अपने साथियो के बैंक खाता केरल, उत्तरप्रदेश, असम आदि राज्यों मे ट्रांसफर कर ठगी से प्राप्त पैसो को ए.टी.एम. व चेक के माध्यम से केरल राज्य के कई जिलों मे निकालते थे। इसके अलावा आरोपियों द्वारा पीड़ित से प्राप्त करीब 60 लाख रुपये को डेबिट कार्ड की माध्यम से दुबई मे रकम विदड्राल किये हैं। उक्त प्रकरण में मोबाईल नम्बर एवं अन्य दस्तावेज खंघाले गये जिस आधार पर आरोपी पता तलाश हेतु पार्टी केरल रवाना किया गया साक्ष्य के आधार पर उक्त टीम द्वारा जांच के दौरान आवेदक के बैंक खाते के स्टेटमेंट और आरोपी द्वारा उपयोग किए गए बैंक खाते की जांच करने पर पता चला कि सबसे पहले आवेदक के बैंक खाते से मुख्य आरोपी के बैंक खाते में आरटीजीएस के माध्यम से 730000 /- रूपये ट्रांसफर किया गया जिसे सहयागी आरोपी सहल शाह के बैंक खाता एवं उसके दोस्तों के बैंक खातों में रुपए ट्रान्सफर कर दिया गया जिसे आरोपी सहल शाह ने ए.टी.एम. से नगद के रूप में निकाला है। स्टेटमेंट दिनांक आधार पर आरोपी सहल शाह के कब्जे से घटना में प्रयुक्त फेडरल बैंक का एटीएम कार्ड, फेडरल बैंक का पासबुक, 01 नग मोबाईल फोन को विधिवत जप्त कर आरोपी सहल शाह को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेरिथल मनना, केरल में पेश कर ट्रांजिट रिमाण्ड लेकर राजनांदगांव लाया गया है। इस प्रकार थाना बसंतपुर एवं साईबर सेल को एक अंतर्राष्ट्रीय आरोपी जो सिंगापुर से अपने घर केरल आया था को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है। साईबर सेल की 01 टीम अभी भी केरल में है जो साईबर फ्रॉड के अन्य 01 आरोपी जो दुबई से केरल पहुंचा है की सरगरमी से तलाश की जा रही है। उक्त कार्यवाही में थाना बसंतपुर से थाना प्रभारी निरीक्षक सत्यनारायण देवांगन, उनि देवा भारती, आर. मोसीन खान, साईबर सेल से प्रभारी साईबर सेल निरीक्षक विनय कुमार पम्मार, सउनि द्वारिका प्रसाद, प्र.आर. बसंत राव, आरक्षक मनीष वर्मा, अमित सोनी, परिवेश वर्मा, मनोज खुंटे, हरीष ठाकुर, जोगेश राठौर, हेमंत साहू, आदित्य सिंह की सराहनीय भूमिका रही।
0 साल में सिर्फ एक दिन खुलता है द्वार
मृणेन्द्र चौबे
राजनंदगांव/शौर्यपथ/मंढीप खोल गुफा के अक्षय तृतीया के बाद पहले सोमवार को द्वार खोले जाएंगे। यहां स्थापित शिवलिंग के दर्शन करने के लिए हजारों श्रद्धालु आते है।इस रहस्यमय गुफा की मुख्य खास बात है कि पूरे साल भर में केवल अक्षय तृतीया के बाद पहले सोमवार को ही या गुफा खुलता है। इस रहस्यमयी गुफा में शिवलिंग की पूजा करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं।
मैकाल पर्वत श्रेणि में स्थित मंडीपखोल गुफा तक पहुंचने का सफर काफी रोमांचक है। पर्यटकों के लिए यह सफर किसी रोमांचकारी से काम नहीं है। गुफा तक पहुंचाने के लिए कोई स्थाई रास्ता नहीं है। इस गुफा तक पहुंचने श्रद्धालुओं को 16 बार एक नदी पार करना पड़ता है।
गंडई-पंडरिया के जंगल में यह गुफा साल में सिर्फ एक बार अक्षय तृतीया के बाद आने वाले पहले सोमवार को खुलती है । गुफा के खुलने पर बडी संख्या में लोग यहां आकर गुफा को देखने के साथ यहां विराजित शिव जी की पूजा अर्चना करते है।यहां जिले से लेकर पूरे छत्तीसगढ़ और पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र ओडिशा के लोग पहुंचते हैं।
राज परिवार के सदस्य राजपुरोहित और उनके परिवार द्वारा पहले पूजा अर्चना करने के बाद मंढीप खोल गुफा के द्वार खोलते हैं। फिर लोगों के दर्शन का सिलसिला शुरू हो जाता है। श्रद्धालु यहां श्वेत गंगा कुंड में लोग डुबकी लगाने के लिए कतार पर खड़े रहते है। बताया जाता है कि इस कुंड में पूरे साल भर पानी निकलते रहता है।ऐसी मान्यता है कि यहां डुबकी लगाने से कुष्ट रोग दूर होता है, ।भरी गर्मी में इस कुंड का पानी बेहद ठंडा रहता है l
राजनांदगांव/शौर्यपथ/ अक्षय तृतीया अक्ती का पर्व घरों में पूजा अर्चना कर मनाया गया वहीं किसानों ने घरों व मंदिरों में जाकर अक्षय तृतीया पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की।बैशाख शुक्लपक्ष की तृतीया तिथि अक्षय तृतीया पर्व पर छोटे बच्चों ने घरों में गुड्डे गुड़ियो विधिविधान से विवाह रचाकर पाणिग्रहण का आयोजन किया। उनके द्वारा घर में ही गुड्डे गुड़ियों को मायका और ससुराल बनाकर विवाह रचाया गया जिसमें पूरे रीति रिवाज के साथ अक्षय तृतीया पर गांव-गांव में बच्चों ने पूरे विधि विधान से गुड्डा गुड़ियों का विवाह रचाया।
अक्षय तृतीय जिसे छत्तीसगढ़ में अक्ती के नाम से जाना जाता है। इस दिन को काफी शुभ माना जाता है। अक्ती पर्व पर किसान अपने घर से बीज निकालकर कृषि कार्य का शुभारंभ करते हैं और खेतों में जाकर धान की बुआई कर भगवान से सुख समृद्घि व अच्छी बारिश की कामना करते हैं।
अक्षय तृतीया पर पर सबसे ज्यादा बच्चों में उत्साह दिखाई दिया। बच्चों को पर्व का महत्व बताने गुड्डे-गुड़ियों की शादी रचाई गई। घरों में बच्चों की टोली ने बड़ों के साथ मिलकर मंडप सजाया। फिर विधि-विधान के साथ गुड्डे-गुड़ियों की शादी की। छोटे से नगाड़े के साथ बॉक्स में बज रहे फिल्मी गीत पर झूमते हुए नन्हें-मुन्हें बराती निकले। घरातियों ने भी उनका स्वागत किया। सारा इंतजाम बच्चों की ओर से किया गया था। अक्ती के मौके पर गांव के गली मोहल्लों में विवाह गीत बजते रहे।इससे पहले बच्चों ने गुड्डे-गुड़ियों के ब्याह का निमंत्रण दिया। गुड़िया की शादी में बच्चों ने चूलमाटी से लेकर हल्दी चढ़ाने की रस्म निभाई। एक आम शादी की तरह ही सभी रस्म पूरी की गई। बच्चों का पक्ष गुड्डे और दूसरा पक्ष गुड़िया के साथ रहा। मंडप तक बरात पहुंचे और विवाह की रस्म पूरी की। बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए परिवारजन और मोहल्ले वासी भी पहुंचे। गुड्डे-गुड़िया को पीले चावल का तिलक लगाते हुए टिकवन भेट किया। फिर मंडप में बच्चों का उत्साहवर्धन करने बड़ों ने टिकावन दिया।
राजनांदगांव/शौर्यपथ/ लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंर्तगत आदर्श आचार संहिता लागू है जिसके मददेनजर आज दिनांक 05.05.2024 को फरहद चौंक में यातायात पुलिस के साथ थाना लालबाग पुलिस के द्वारा नाकेबंदी कर वहा से गुजरने वाले वाहनों को चेक किया जा रहा था इस दौरान तेलंगाना स्टेट पासिंग वाहन को रोककर तलाशी लेने पर वाहन कमांक टीएस 03 यूसी 5330 में 11 लाख 80 हजार रूपये नगद कैश होना पाया गया जिसके संबंध में पुलिस द्वारा दस्तावेज मांगे जाने पर किसी प्रकार का दस्तावेज मौजूद नही होना बताया गया इस पर पुलिस द्वारा उक्त कैश को जप्त किया गया ।
0 कहा - साहू समाज के इस बड़े आयोजन में कई वीआईपी आएंगे
शौर्यपथ/राजनांदगांव ।भक्तों की मनोकामना को पूर्ण करने वाली सिंघोला दरबार की मां भानेश्वरी की जयंती साहू समाज द्वारा 9 मई दिन गुरुवार को सिंघोला स्थित मिनी स्टेडियम में हर्षोल्लास पूर्वक मनाई जाएगी। जिला साहू संघ के जिला अध्यक्ष भागवत साहू ने कहा कि इस माहिती आयोजन में कई अति विशिष्ट व्यक्तियों को आमंत्रित किया गया है। जिनमें विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, प्रदेश साहू संघ के अध्यक्ष टहल सिंह साहू प्रमुख है। विशिष्ट अतिथिगण में संदीप साहू विधायक कसडोल एवं राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष, मोतीलाल साहू विधायक, रायपुर ग्रामीण एवं पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष, श्रीमती रमशीला साहू पूर्व मंत्री छ.ग. शासन, भोलाराम साहू विधायक खुज्जी, दलेश्वर साहू विधायक डोंगरगांव, रोहित साहू विधायक राजिम, श्रीमती गीता साहू अध्यक्ष, जिला पंचायत राजनांदगांव, श्रीमती हेमा देशमुख महापौर, न.पा.नि. राजनांदगांव, मधुसूदन यादव पूर्व सांसद राजनांदगांव, खेदूराम साहू पूर्व विधायक डोंगरगांव, श्रीमती छन्नी साहू पूर्व विधायक, खुज्जी, दीपक ताराचंद साहू वरिष्ठ समाज सेवी, भुनेश्वर साहू उपाध्यक्ष, प्रदेश साहू संघ, रायपुर, श्रीमती शीलू साहू संयोजक महिला प्र.छ.ग. साहू संघ, पवन साहू संयोजक युवा प्र.छ.ग. साहू संघ, मुकेश साहू सरपंच ग्राम पंचायत सिंघोला शामिल होंगे। श्री साहू ने आगे कहा कि कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार कर ली गई है जिसमें सर्वप्रथम 09 मई 2024, दिन गुरुवार आयोजन स्थल मिनी स्टेडियम, सिंघोला में प्रातः 07 बजे माँ भानेश्वरी मंदिर प्रांगण सिंघोला से भव्य कलश के साथ माँ भानेश्वरी की झाँकी का भ्रमण, प्रातः 10 बजे, माँ भानेश्वरी मंदिर में सम्मान एवं भेंट, प्रातः 11 बजे माँ भानेश्वरी की सामूहिक पूजा एवं ध्वजारोहण, दोपहर 12 बजे सामूहिक आदर्श विवाह कार्यक्रम, दोपहर 1.30 बजे आमंत्रित अतिथियों का स्वागत एवं उद्द्बोधन, संध्या 3.30 बजे समाज के उत्कृष्ट कार्य समाज के गौरव एवं अतिथियों का सम्मान किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ रायपुर जिला साहू संघ राजनांदगांव, तहसील साहू संघ राजनांदगांव, परिक्षेत्रीय साहू समिति सिंधोला, ग्रामीण साहू समिति सिंघोला, ग्राम पंचायत सिंघोला, माँ भानेश्वरी मंदिर समिति सिंघोला, सर्व समाज के प्रतिनिधिगण मां बाणेश्वरी जयंती महोत्सव के संयुक्त रूप से आयोजन हैं। इस आयोजन में खास बात यह भी है कि समाज के अनेक जोड़ों का विवाह भी संपन्न होने जा रहा है। उक्त आयोजन में अधिक से अधिक श्रद्धालुओं से उपस्थिति की अपील छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ रायपुर श्री टहलराम साहू अध्यक्ष, श्री भुनेश्वर साहू उपाध्यक्ष, श्रीमती मोहनकुमारी उपाध्यक्ष, श्री हनुमंत साहू कोषाध्यक्ष, श्री दयाराम साहू, श्री लखन साहू, हलधर साहू महामंत्री, श्री चर्तुभुज साहू प्रभारी जिला साहू संघ राजनांदगाँव, श्रीमती अंजनी साहू, सहप्रभारी, श्री भागवत साहू अध्यक्ष जिला साहू संघ राजनांदगाँव, श्रीमती अंजु साहू अध्यक्ष तहसील साहू संघ राजनांदगांव, श्री शैलेन्द्र साहू उपाध्यक्ष, श्रीमती नीरा साहू उपाध्यक्ष, श्री चन्द्रशेखर साहू अध्यक्ष परिक्षेत्रीय (मंडल) साहू समिति सिंघोला, श्री नीलमणी साहू महामंत्री, श्री नोबल साहू कोषाध्यक्ष, श्री जगतनारायण साहू अध्यक्ष ग्रामीण साहू समिति सिंघोला, माँ भानेश्वरी शक्तिपीठ समिति सिंघोला के अध्यक्ष नंद कुमार साहू, उपाध्यक्ष भोजराज साहू, सचिव रोशन साहू, कोषाध्यक्ष सुरेश साहू, मंदिर पुजारी दिलीप ठाकुर आदि ने की है। उक्त जानकारी जिला साहू संघ के महामंत्री नीलमणि साहू ने दी है।
0 नशे के आगोश में युवा वर्ग दे रहा अपराध को अंजाम
राजनांदगांव/शौर्यपथ/ शहर के रामनगर में हुए हत्याकांड के मामले में चिखली पुलिस ने हत्या के मुख्य आरोपी एवं उसकी नाबालिक गर्लफ्रेंड को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस मामले में फरार मुख्य आरोपी छोटू राधे एवं उसकी गर्लफ्रेंड को चिखली बस्ती से पकड़ा है ।
दिनांक 24 अप्रैल के रात्रि करीबन 9 बजे शंकरपुर मदरसा मैंदान में हुए विवाद में महेश उर्फ छोटू साहू के साथ मारपीट हुआ था जिसमे महेश के सर व गले में चोट लगने के कारण मृत्यु हो गई थी ।चिखली पुलिस द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में टीम गठित कर प्रकरण मुख्य आरोपी छोटू राधे उर्फ अविनाश व अन्य की तलाश की जा रही थी ।पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की हत्या के मुख्य आरोपी छोटू राधे को चिखली बस्ती में घूमते हुए देखा गया है पुलिस द्वारा तत्काल घेराबंदी कर आरोपी छोटू राधे को एक नाबालिक बालिका के साथ पकडा गया।
0 गर्लफ्रेंड के सामने गाली देने पर हुआ विवाद
पुलिस द्वारा पुछताछ पर आरोपी अविनाश गजभिये ने बताया की घटना के दिन मैदांन में हम लोग मैं, मेरी गर्लफ्रेंड, बादी, प्रदीप साहू, मृतक छोटू महेश, चिकन पार्टी शराब के साथ खाना पीना कर रहे थे, रात करीब 08ः30 बजे मैं मेरी दोस्त के साथ सिगरेट पी रहा था उसी समय प्रदीप साहू आकर मेरी गर्लफ्रेड के सामने गाली देकर मुझसे सिगरेट मांगा मुझे बहुत गुस्सा आ गया तो उसे लात से मार कर गिरा दिया, वह और गंदी गाली देने लगा तो मेरी गर्लफ्रेड ने उसे झापड़ मार दिया बादी ने भी मारा फिर हम तीनो मिलकर उसे हाथ मुक्का लात डण्डा से मार रहे थे तभी मृतक छोटू महेश इसे क्यो मार रहे हो करके गली गलौच किया तो उसे भी मारने लगे वह भी हम लोगो को हाथ मुक्का और डण्डा से मार रहा था, फिर मैंने से छोटू महेश के गले में टंगिया से मारा तो उसका बहुत खुन निकलने लगा तब हम लोग उसे मरा हुआ समझ कर वहा से भाग गये दो-तीन दिनो तक कवर्धा बिलासपुर में घूमने के बाद पैसा खत्म होने पर वापस राजनांदगांव आ गए।
पुलिस द्वारा घटना में प्रयुक्त टंगिया पहने हुये कपड़े और एक्टीवा को बरामद कर जप्त किया गया एवं आरोपी गिफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। पुलिस घटना में शमील अन्य आरोपी की तलाश कर रही है । उपरोक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी नरेश कुमार बंजारे, सउनि शत्रुघन टण्डन, म.प्र.आर. वंदना पटले, प्र0आर0 समारु सर्पा, आर0 राजकुमार बंजारा, सिन्धु सिन्हा, कमल साहू, देवेन्द्र, मनोज जैन, अशलम मिर्जा म0आर0 ज्योती साहू, का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।