February 06, 2025
Hindi Hindi
Mrinendra choubey

Mrinendra choubey

राजनांदगांव/शौर्यपथ/ युवा नेता अमर झा ने नगर निगम राजनांदगांव महारानी लक्ष्मी बाई वार्ड नंबर 10 (शांति नगर ) से पार्षद पद की दावेदारी की है । अमर झा कांग्रेस के साथ जुड़े होने के अलावा सामाजिक कार्यों में भी बढ़ चढ़ कर हिस्सेदारी लेते रहते है । उन्होंने क्षेत्र की जनता की समस्याओं के निराकरण को लेकर सदैव संघर्षशील रहने और सदैव तत्पर रहने का वादा किया है । उन्होंने जनता से अपील की है कि उन्हें भारी मतों से विजयी बनाकर विजयी बनाए ताकि क्षेत्र की आवाज को बुलंदी से उठाया जा सके,वार्ड वासी उन्हें कांग्रेस से सशक्त उम्मीदवार के रूप में देखते हुए उनसे बड़ी अपेक्षा रखे हुए है। अमर वार्ड के लोगो के सुख दुःख हर कार्यक्रम में शामिल होतें है , वार्ड के हर सामाजिक गैर सामाजिक सभी कार्यक्रम में बढ़चढ़ के हिस्सा लेते है अमर को वार्ड के युवा बुजुर्ग महिलाओ का अच्छा सहयोग है। पिछले 12वर्षों से कांग्रेस के सक्रिय सदस्य हैं वर्तमान में NSUI जिला अध्यक्ष रहते हुए जिले में सैकड़ों हजारों युवाओं का टिम साथ में है कोरोना काल में भी लोगों की निस्वार्थ सेवा की और अब अपने वार्ड के लोगों की सेवा का मौका चाहते हैं।

राजनांदगांव/शौर्यपथ / चीख़ली वार्ड नं 5 से भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की जिला मंत्री श्रीमती सिम्मी अख्तर अली पिछली बार से भी ज्यादा जनसमर्थन के साथ पार्षद पद के लिए दावेदारी पेश करने की तैयारी में है श्रीमती अली की वार्ड की प्रमुख समस्याओं के साथ मैदान में उतरने की भरपूर तैयारी जोरों पर है l उन्होंने कहा अगर उन्हें पार्टी टिकट देती है तो वह जी जान से लड़ेंगे और भारतीय जनता पार्टी को जीत दिलाकर रहेंगे श्रीमती सिम्मी अख्तर अली का कहना है कि वह कई सालों से भारतीय जनता पार्टी से जुड़ी हैं। पार्टी के सक्रिय सदस्य हैं और निरंतर सामाजिक कार्यों में आपना योगदान देती रही है। उनका कहना है की अगर पार्टी इस बार मुझे पार्षद का चुनाव लड़ने का अवसर देती है तो वह भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा को वार्ड के प्रत्येक घर तक पहुंचाने का कार्य करेंगे ।उन्होंने कहा की वार्ड न 5 के हर व्यक्ति का काम करने में सफल रहेंगे और जो भी मांगे होगी अपने क्षेत्र की वो पूरा करके रहेंगे ।

राजनांदगांव/शौर्यपथ/ युवा बीजेपी नेता दीपेश शेंडे ने नगर निगम राजनांदगांव महारानी लक्ष्मी बाई वार्ड नंबर 10 (शांति नगर ) से पार्षद पद की दावेदारी की है । दीपेश शेंडे भारतीय जनता पार्टी के साथ जुड़े होने के अलावा सामाजिक कार्यों में भी बढ़ चढ़ कर हिस्सेदारी लेते रहते है । उन्होंने क्षेत्र की जनता की समस्याओं के निराकरण को लेकर सदैव संघर्षशील रहने और सदैव तत्पर रहने का वादा किया है । उन्होंने जनता से अपील की है कि उन्हें भारी मतों से विजयी बनाकर विजयी बनाए ताकि क्षेत्र की आवाज को बुलंदी से उठाया जा सके,वार्ड वासी उन्हें भाजपा से सशक्त उम्मीदवार के रूप में देखते हुए उनसे बड़ी अपेक्षा रखे हुए है। पिछले लोकसभा व् विधानसभा चुनाव में पार्टी को जितने उनकी बड़ी भूमिका रही है. दीपेश शेंडे वार्ड के लोगो के सुख दुःख हर कार्यक्रम में शामिल होतें है , वार्ड के हर सामाजिक गैर सामाजिक सभी कार्यक्रम में बढ़चढ़ के हिस्सा लेते है दीपेश शेंडे को वार्ड के युवा बुजुर्ग महिलाओ का अच्छा सहयोग है।

राजनांदगांव /शौर्यपथ / मोहारा के संस्कार भवन में सिंगदइ सर्कल यादव समाज की बैठक आयोजित किया गया l इस बैठक में सामाजिक संबंधी बहुत से महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए l अध्यक्ष विशारद यादव द्वारा समाज की बैठक में आने जाने वाले गरीब तबके के लोगों के लिए "सामाजिक सहयोग प्रकोष्ठ " बनाया गया जिसके माध्यम से समाज के लोगों को दुर्घटना की स्थिति मे सहयोग प्रदान किया जाएगा समाज में गरीब परिवार की लड़कियों का किसी कारण पढ़ाई ना रुके उन उन स्थितियों में सहयोग प्रदान किया जाएगा। उपाध्यक्ष पवन यादव ने कहा समाज में गंभीर बीमारी से ग्रस्त व्यक्ति को शासन से तो शासकीय योजना की माध्यम से इलाज हो जाता है पर दवाई गोली आदि सहित बहुत सारे शारीरिक चेकअप कराने में बहुत रुपए खर्च हो जाते है। इसके अलावा आने - जाने ‌मे होने वाले खर्च से आर्थिक भार‌ पहुंचता है। ऐसे लोगों के लिए कुछ आर्थिक सहयोग प्रदान करने यादव समाज द्वारा सहायता प्रकोष्ठ‌ का गठन किया गया है।आयोजित बैठक में सचिव- थनवार यादव ,सहसचिव- मनोज यादव, संरक्षक- शिवलाल यादव,देवनारायण यादव, भगवान सिंह यादव, संतोष यादव, बसंत यादव, कुशल यादव ,पुरुषोत्तम यादव, गोवर्धन यादव, लालचंद यादव आदि सह बड़ी संख्या यादव जनों की‌ उपस्थिति रही। सभी उपस्थित जनों ने समाज के उक्त निर्णय का स्वागत किया है।

राजनांदगांव /शौर्यपथ/ प्रभु यीशु मसीह के जन्म दिवस के अवसर पर मसीही समुदाय की और से प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी राजनांदगांव के समस्त पासबानों के निर्णय के अनुसार दिनाक 20.12.2024 दिन शुक्रवार को मसीह समाज द्वारा भव्य क्रिसमस रैली एवं झांकी का आयोजन किया गया है। उक्त रैली शातिपूर्ण एवं सदभावना पूर्वक निकाली जावेगी। जो स्थानीय वेसलियन मेथोडिस्ट चर्च स्टेशन रोड राजनांदगांव के प्रागण से संध्या समय 6:30 बजे प्रारम्भ होगी। जो शहर के मुख्य मार्ग कामठी लाईन, भारत माता चौक, पुराना थाना, दुर्गा चौक, गानव मंदिर चौक, सिनेमा लाईन. गुडाखू लाईन, पोस्ट ऑफिस चौक होते हुए चर्च कैम्पस के प्रांगण में समाप्त होगी। इस अवसर पर विभिन्न चर्च के पुरोहितों के द्वारा प्रभु यीशु मसीह के जन्म दिवस पर प्रवचन दिया जावेगा एवं इस रैली में मसीही गीत गाये जायेंगे। इस रैली में वेसलियन मेथोडिस्ट चर्च स्टेशन रोड 2. मसीही मदीर चर्च गौरीनगर 3 मसीह आराधनालय 4 सेन्ट जॉन द बैप्टीस चर्च 5 मेनोनाईट चर्च 6 मारधोना चर्च 7 सिरियन आरर्थोडॉक्स चर्च 8 न्यु अपोस्टिलिक चर्च 9 एसेम्बली ऑफ गॉड 10 चर्च ऑफ गॉड 11. इडियन फूल गॉरपल मिशन 12 मसीही ग्रामीण कलीसिया 13 रहबोत किश्चियन असेम्बली 14 किश्चियन असेम्बली 15 आई सी एम 16 गिडियन इन्टर नेशनल राजनादगाव 17. वेसलियन चर्च स्कूल परिसर 18 इंडियन पेन्टीकॉस्टल चर्च, आशानगर से मसीही समाज के अनुयाई सम्मिलित होंगे। यह जानकारी वेसलियन मेथोडिस्ट चर्च के अध्यक्ष रेव्ह डॉ सुमन लाल ने दी

० आरोपी प्रार्थी को जमीन रजिस्ट्री कराने के नाम पर वर्षो घुमाता रहा

राजनांदगांव /शौर्यपथ / बसंतपुर पुलिस ने 2 करोड 02 लाख रूपये की धोखाधडी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है l बसंतपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आवेदक इन्द्र कुमार अदानी के शिकायत पर अपराध पंजीबद्व कर विवेचना मे लिया गया विवेचना मे पाया गया कि फगुवाराम गणेशराम ने पक्का इकरारनामा को शून्य कराये बिना पटवारी हल्का नं. 27 (1) खसरा नं 152/1 रकबा 1 डिसमील (2) खसरा नं. 154/1 रकबा 10 डिसमील (3) खसरा नं. 154/2 रकबा 9 डिसमीन (4) खसरा नं. 145/2 रकबा 1.50 एकड़ (5) खसरा नं. 145/3 रकबा 45 डिसमील कुल रकबा 2.11 एकड जमीन को तृतीय पक्ष को आवेदक के जानकारी एवं ज्ञान के बिना तथ्यों को बेईमानी से छुपाते हुये श्रीमती लता गोलछा उम्र 47 साल धर्मपत्नि मनोज गोलछा जाति जैन मकान नं. 443 वार्ड नं. 31 महावीर वार्ड सदर बाजार राजनांदगांव जिला राजनांदगांव को दिनांक 16.01.2023 को बिक्री कर दिया । इसी प्रकार परसराम, हरिशंकर, दादूराम सोनकर छल करने के लिए पटवारी हल्का नं. 27 ,खसरा नं. 145/4 रकबा 1.50 एकड़ भूमि को छत्तीसगढ़ सोनकर समाज नंदई राजनांदगांव को दान में देने के लिए आम सूचना पेपर में प्रकाशित करवाया जिस पर आवेदन ने आपत्ति दर्ज करवाया है. इस प्रकार शिकायत जांच पर अनावेदकगण, हरिशंकर सोनकर, फगुवाराम सोनकर गणेशराम सोनकर, दादूराम सोनकर परसराम सोनकर ने एक राय होकर छल करने की नियत से योजनाबद्ध तरीके से आवेदक इन्द्र कुमार अदानी से दो करोड़ दो लाख रूपया कपटपूर्वक बेईमानी से आरोपीगण एक परिवार के सदस्य होकर अपराधिक षडयंत्र रचकर एग्रीमेंट कराये और एग्रीमेंट शुदा जमीन को रजिस्ट्री न कर उक्त जमीन को श्रीमती लता गोलछा को बिक्री कर दिये तथा शेष जमीन को दान मे देने के लिए ईस्ताहार प्रकाशन किये अपराध से बचने के लिए जब इन्हे ज्ञात हुआ की क्रेता आवेदक इन्द्र कुमार अस्पताल मे है तो रजिस्ट्री पत्र के माध्यम से सूचना दिये ताकि उक्त कृतय से बच सके आरोपीगण एक ही परिवार के सदस्य होकर एक राय होकर अपराधिक षडयंत्र रचकर अपराध घटित कराना पाये जाने से धारा 120 बी भादवि जोडी गई है । मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतू वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदशन मे थाना प्रभारी बसंतपुर सत्यनारायण देवागन द्वारा आरोपीगण की पता तलाश हेतू टीम गठित कर आरोपी हरि शंकर सोनकर ऊर्फ झारराय पिता परस राम सोनकर उम्र 60 वर्ष निवासी बसंतपुर माहामाया चौक बसंतपुर राजनांदगांव को पुलिस हिरासत मे लेकर पुछताछ किया गया जिसने अपराध करना स्वीकार करने पर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय मे रिमाण्ड पर भेजा गया

राजनांदगांव/शौर्यपथ / राजनांदगांव से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जिसमें यह बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती के तहत की जा रही भर्ती प्रक्रिया में कुछ लोगों द्वारा अपनों को फायदा पहुंचाने के लिए मैनुअल और रिजल्ट में गोलमाल किया गया है. जिसमें कल देर रात लालबाग थाना में अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राजनांदगांव में की जा रही छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती में प्रक्रिया में गोला फेंक और ऊंची कूद को लेकर मैनुअल रजिस्टर में और रिजल्ट जारी करने में धांधली की गई है. जिसकी शिकायत होने के बाद कल यादि मंगलवार 17 दिसंबर को लालबाग थाना में प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है. जिसमें प्रथम दृष्टियां भर्ती प्रक्रिया करा रही हैदराबाद की कम्पनी के कुछ कर्मचारियों और कवर्धा के कर्मचारियों द्वारा धांधली की शिकायत सामने आई है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नंबर बढ़ाने और पास करने लिए लेनदेन की भी शिकायत आई थी.

0 आरोपी के कब्जे से एक नग बटनदार चाकू किया गया बरामद

राजनांदगांव/शौर्यपथ/ चौकी चिखली पुलिस ने एक आदतन बदमाश को बतनधारी चाकू के साथ गिरफ्तार किया है .चिखली चौकी प्रभारी नरेश कुमार बंजारे ने बताया कि ईद ए मिलाद उन नबी, गणेशोत्सव पर्व झांकी विसर्जन में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु जिले मे अवैध शराब बिक्री व असामाजिक तत्व, गुुण्डा बदमाष, और सार्वजनिक स्थानो पर शराब पीने वालो के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है अभियान कार्यवाही मे दिनांक 16 सितंबर को मुखबीर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति रमन बाजार तालाब के पास चाकू रख कर खड़ा है सूचना पर मौके पर पहूंचकर घेराबंदी कर आरोपी करण सिंह जुनेजा पिता स्व0 दुर्जन सिंह जुनेजा उम्र 22 साल साकिन बजरंगपुर नवागांव बाबूटोला वार्ड नं. 01 पुलिस चौकी चिखली को पकड़ा गया। आरोपी के कब्जे से एक बटनची धारदार चाकू को जप्त किया गया। आरोपी के विरूद्ध 25 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर विधिवत कार्यवाही कर न्यायालय में पेश कर जेल दाखिल किया गया ।

उक्त कार्यवाही में उनि नरेश कुमार बंजारे, प्र0आर0 सुनील कुमार वर्मा, अरूण कुमार नेताम, वंदना पटले, आर0 सिन्धु सिन्हा, मनोज जैन, बलराम ठाकुर, देवेन्द्र ब्रम्हणकर, सुनील बैरागी एवं चौकी चिखली स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

0 विष्‍णु के सुशासन पर असफल सरकार का टैग

राजनांदगांव/शौर्यपथ/ जिला कांग्रेस कमेटी प्रवक्‍ता राहुल तिवारी ने मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय की सरकार की कर्ज लेने की नीति को चिंताजनक बताया है। उन्‍होंने कहा कि, चंद महीनों में ही इस नई नवेली सरकार ने 32 हजार करोड़ का कर्ज ले लिया है। इसके बाद वे एक बार फिर एक हजार करोड़ का कर्ज लेने की तैयारी में है। विष्‍णुदेव सरकार की ये परंपरा राज्‍य पर आर्थिक बोझ बढ़ा रही है।

राहुल ने कहा कि, 9 महीनों की विष्‍णुदेव साय सरकार में महतारी वंदन योजना ही संचालित हो पा रही है। उसमें भी जैसा वायदा भाजपा ने चुनाव के दौरान किया था वैसे मानदंड नहीं अपनाए गए हैं। आज भी कई महिलाओं को इसका फायदा नहीं मिल रहा है। जबकि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने प्रदेश के हर वर्ग के व्‍यक्ति तक सीधी मदद पहुंचाने का जिम्‍मा उठाया था और वायदा निभाया था। भाजपा ने सत्‍ता में आते ही ऐसी अनेकों योजनाओं को बंद कर दिया। ग्रामीण परिवेश के बढ़ते विकास को वे पचा नहीं सके।

ध्रुवीकरण और पूंजीवाद की विचारधारा वाली भाजपा सरकार ने प्रदेश को कई मोर्चों पर पीछे धकेलने का प्रयास किया है। उन्‍होंने कहा कि, आंकड़े बता रहे हैं कि इस सरकार ने कुछ ही महीनों में 32 हजार करोड़ का कर्ज ले लिया है। इसके बाद अब आरबीआई से दोबारा कर्ज लेने की तैयारी है। प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष दीपक बैज जी ने कहा है कि, साय सरकार ने रिजर्व बैंक को एक बार फिर 1000 करोड़ की प्रतिभूतियां को बेचने का प्रस्ताव दिया है। 17 सितंबर को प्रतिभूतियों की नीलामी प्रस्‍तावित है। प्रदेश अध्‍यक्ष ने सरकार की स्थिति पर मुख्‍यमंत्री की आलोचना की है जो कि उचित भी है।

प्रवक्‍ता तिवारी ने कहा कि, पूर्व आईएएस अधिकारी ओपी चौधरी को भाजपा ने प्रदेश में वित्‍त की कमान सौंपी है। उन्‍होंने पिछले बजट सत्र में छत्‍तीसगढ़ की जनता को बड़े-बड़े सपने दिखाए। उन्‍होंने राज्य स्थापना के दिन 1 नवंबर को अमृतकालः छत्तीसगढ़ विजन@2047 पेश करने की बात कही है। लेकिन इससे पहले ही बढ़ते कर्ज की स्थिति कई तरह की शंकाएं पैदा कर रही है। इससे पहले भाजपा के विधानसभा चुनावी वायदों में शामिल रायपुर, भिलाई और दुर्ग को दिल्‍ली के एनसीआर के तर्ज पर विकसित करने की घोषणा की थी। लेकिन अब सरकार इस पर होंठ तक नहीं हिला रही है। अलबत्‍ता पिछले महीनों में बिजली की दरें बढ़ा दी गई हैं। कई राहत की योजनाएं ठप कर दी गई हैं। पूर्ववर्ती सरकार को लेकर दावे करते हुए तिवारी ने कहा कि, कांग्रेस जनता के लिए न्‍याय का पथ आगे बढ़ा रही थी जिस पर भाजपा ने अड़ंगा डाला है। आर्थिक, सामाजवाद के मोर्चे पर सरकार असफल है और इसके लक्षण अभी से नज़र आ रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि, भाजपा सरकार दिल्‍ली के इशारों पर फैसला ले रही है। यहां पर्दे के पीछे कोई और ही फिल्‍म चल रही है।

राजनांदगांव/शौर्यपथ / राज्य सरकार ने ईद-ए-मिलाद (मिलाद-उन-नबी) की छुट्टी की तिथि में परिवर्तन किया है। पहले यह छुट्टी 17 सितंबर को घोषित की गई थी,अब 17 की जगह 16 सितम्बर को सार्वजनिक एवं सामान्य अवकाश रहेगी। वहीं अनंत चतुर्दर्शी एवं विश्वकर्मा जयंती पर ऐच्छिक अवकाश रहेगा।

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)