February 06, 2025
Hindi Hindi
Mrinendra choubey

Mrinendra choubey

0 डोंगरगढ़ में मां बमलेश्वरी का दर्शन करेंगे राजनांदगांव/शौर्यपथ/ राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाए जाने के बाद छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का राजनांदगांव आगमन आज 10 मार्च को होने जा रहा है। कांग्रेस के जिला अध्यक्ष भागवत साहू के नेतृत्व में कांग्रेस की पूरी टीम जगह-जगह लोकसभा प्रत्याशी भूपेश बघेल के स्वागत की तैयारी कर रही है। लोकसभा प्रत्याशी भूपेश बघेल का आगमन सर्वप्रथम अंजोरा बाईपास में होते ही जिला कांग्रेस अध्यक्ष भागवत साहू द्वारा जिला कांग्रेस की पूरी टीम के साथ ऐतिहासिक स्वागत किया जाना है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष भागवत साहू ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को कांग्रेस पार्टी से राजनांदगांव लोकसभा की टिकट मिलते ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है। इस बार राजनांदगांव लोकसभा प्रत्याशी भूपेश बघेल जी का स्वागत टेडेसरा, सोमनी, खुटेरी चौक, सुंदरा, राजनांदगांव शहर, भानपुरी, तुमडीबोड़, बोदेला, डुंडेरा, मुरमुंदा सहित प्रमुख स्थानों पर माननीय भूपेश बघेल का ऐतिहासिक स्वागत किया जाएगा। तत्पश्चात डोंगरगढ़ मां बमलेश्वरी का दर्शन पूजा उपरांत डोंगरगढ़ में कार्यकर्ताओं से भेंट मुलाकात करेंगे।

राजनांदगांव/शौर्यपथ/ असामाजिक तत्वों द्वारा पोस्टर से पूर्व मुख्यमंत्री एवं लोकसभा प्रत्याशी भूपेश बघेल का सर गायब कर दिया गया है जिसके विरोध में महापौर सहित कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बसंतपुर थाना पहुंचकर असामाजिक तत्वों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाया ।

राजनांदगांव/शौर्यपथ/ असामाजिक तत्वों द्वारा पोस्टर से पूर्व मुख्यमंत्री एवं लोकसभा प्रत्याशी भूपेश बघेल का सर गायब कर दिया गया है जिसके विरोध में महापौर सहित कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बसंतपुर थाना पहुंचकर असामाजिक तत्वों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाया ।

राजनांदगांव/शौर्यपथ/ असामाजिक तत्वों द्वारा पोस्टर से पूर्व मुख्यमंत्री एवं लोकसभा प्रत्याशी भूपेश बघेल का सर गायब कर दिया गया है जिसके विरोध में महापौर सहित कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बसंतपुर थाना पहुंचकर असामाजिक तत्वों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाया ।

0 थाना घुमका पुलिस को सायबर क्राईम में मिली बडी सफलता।

0 आरोपीयों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त पीओएस मषीन, बायोमैट्रिक डिवाईस, एटीएम कार्ड, जप्त कर, दो बैंक खाताओं को फ्रीज किया गया।

राजनांदगांव / शौर्यपथ / सेक्सटार्शन के नाम पर ब्लैकमेल कर फर्जी फोन-पे, गूगल-पे से खातों में रूपये मंगवाकर लोगों से ऑनलाईन ठगी करने वाले 6 लोगो को घुमका पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थाना घुमका पुलिस व सायबर सेल की की संयुक्त टीम ने आरोपीयों को राजस्थान, हरियाणा, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश के अलग-अलग हिस्सो से किया गिरफ्तार किया है l थाना घुमका क्षेत्रांतर्गत एक 26 वर्षीय युवक दिनांक 08.02.2024 को अपने घर से बिना बताये सायकल लेकर कहीं चला गया था। आसपास पता न चलने पर प्रार्थी पिता के द्वारा दिनांक 09.02.2024 को थाना घुमका में गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराया। गुमशुदा की पतासाजी के दौरान दिनांक 12.02.2024 को गुमशुदा युवक का शव ग्राम गोपालपुर खेत में होने की सूचना मिलने पर थाना घुमका पुलिस, क्षेत्रीय फोरेंसिक टीम दुर्ग के साथ मौके पर पहुंचकर घटना स्थल व शव निरीक्षण किया गया साथ ही गुमशुदा युवक मृत हालत में बरामद होने पर थाना घुमका में मर्ग क्रमांक 05/24 धारा-174 द.प्र.संहिता के तहत कायम कर जांच कार्यवाही किया गया। जांच के दौरान मृतक के पीएम रिपोर्ट, मृतक युवक के मोबाईल नंबर, मृतक के द्वारा अंतिम बार बैंक खाता में किये गये पैसे ट्रांसफर एवं परिस्थितिजन्य साक्ष्य के अनुसार मृतक युवक को दो मोबाईल नंबरों के अज्ञात धारकों द्वारा एक राय होकर ब्लैकमेल कर फोन-पे के माध्यम से 2,000 रूपये ट्रांसफर करवाने के बावजूद लगातार मृतक को धमकी देकर भयभीत कर आत्महत्या हेतु उकसाने पर मृतक भय की वजह से दिनांक 08.02.2024 को अपने घर से बिना बताये निकलकर जहर सेवन कर आत्महत्या करना पाये जाने पर दिनांक 15.02.2024 को उक्त मोबाईल नंबरों एवं खाता धारक के विरूद्ध अपराध क्रमांक 25/2024, धारा-306,384,34 भादवि0 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण गंभीर प्रकृति के होने से प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव मोहित गर्ग के निर्देषन एवं अतिरिक्त राहूल देव शर्मा तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगांव दिलीप सिंह सिसोदिया के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी थाना घुमका निरीक्षक विनय कुमार पम्मार के नेतृत्व में थाना घुमका व सायबर सेल राजनांदगांव से संयुक्त टीम गठित कर अविलंब आरोपी पतासाजी हेतु आरोपीयों के संभावित लोकेशन के आधार पर हरियाणा, राजस्थान व मध्यप्रदेश के लिए दिनांक 16.02.2024 को रवाना हुए थे जोकि आरोपी द्वारा घटना में प्रयुक्त बैंक खाता के डिटेल के आधार पर मजदूरों के नाम पर फर्जी खाता खुलवाकर सेक्सटार्शन, ब्लैकमेल, एवं अन्य ऑनलाईन ठगी में खाता उपलब्ध कराने वाले आरोपी विक्की तनवर, अनीश खान, इरशाद खान को राजस्थान, हरियाणा के मध्य सीमा भिवाडी से दिनांक 21.02.2024 एवं विवेक निर्मश को उत्तर प्रदेश-राजस्थान सीमा के मध्य ग्राम पहाडीकला से 24.02.2024 को पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया। इसी प्रकार मृतक पुखराज वर्मा निवासी घुमका थाना घुमका के प्रकरण में घटना में प्रयुक्त मोबाईल नंबरों को ट्रेस करते हुए थाना घुमका व सायबर सेल की टीम मध्यप्रदेश के अशोक नगर जिले के झीला व गुना क्षेत्र में जाकर पता किये जोकि पंजीकृत ग्राहकों को उनके नाम पर उक्त सीम नंबर चलने की जानकारी नहीं होना पता चला जिसके बाद पुलिस टीम द्वारा फर्जी तरीके से मोबाईल नंबर एक्टीव कर आरोपी विवेक अहिरवार एवं बिजेन्द्र यादव को दिनांक 24.02.2024 को अशोक नगर जिले के शढौरा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया । गिरफ्तार आरोपीयों ने बताया कि वे योजनाबद्ध तरीके से मोबाईल नंबरों को ग्रामीणों के नाम पर खरीदकर अपने पास रखकर उन नंबरों को ऑनलाईन ठगी व सेक्सटार्शन ब्लैकमेलिंग गिरोह में शामिल सदस्यों को प्रयोग करने के लिए दे देते हैं इस प्रकार गिरोह के लोग फर्जी मोबाईल नबरों से राजस्थान के भरतपुर जिले के ग्राम कामा, पहाडी, धरमशाला में बैठकर लोगों को कॉल कर ऑनलाईन ठगी, सेक्सटार्शन, ब्लैकमेलिंग करते हैं। अश्लील विडियो बनाकर सेक्सटार्शन के नाम पर ब्लैकमेल कर करते हैं ठगी - गिरोह में शामिल कुछ सदस्य फर्जी मोबाईल नंबरों एवं फेसबुक एकाउंट चलाकर लोगों के साथ चैंटिंग करते हुए उनके अश्लील विडियो बनाते है इसके बाद मोबाईल नंबर पर किसी पुलिस अधिकारी के नाम तथा यू-ट्यूब अधिकारी के नाम पर फर्जी प्रोफाईल बनाकर विडियो को डिलिट करवाने अथवा विडियो वायरल कर देने की धमकी देकर सेक्सटार्शन के माध्यम से उनके साथ ब्लैकमेल कर ठगी करते है। गिरफ्तार आरोपीयों से पुलिस टीम के द्वारा घटना में प्रयुक्त मोबाईल सेट, पीओएस मशीन, एटीएम कार्ड, 04 फर्जी बैंक खाता, फर्जी मोबाईल सीम, 01 बायोमैट्रिक डिवाईस आदि जप्त किया गया है साथ ही तीन बैंक खाताओं को फ्रीज करवाया गया है। गिरफ्तार 06 आरोपीयों को आज दिनांक को माननीय न्यायालय राजनांदगांव के समक्ष पेश किया गया है। उक्त कार्यवाही में थाना घुमका से निरीक्षक विनय कुमार पम्मार, उप निरीक्षक विक्रांत सुरेश कुमार सिंह, आर0 गौतम सिंह बरगाह, अशोक यादव व सायबर सेल मनीष वर्मा, आदित्य सिंह, हेमंत साहू, जीवन ठाकुर, दीपक जाटवार, संजीव कुमार व अन्य योगेन्द्र साहू, हरीष सिन्हा की सराहनीय भूमिका रही।

 

0 पूर्व संसद अभिषेक सिंह द्वारा नवीन पुलिस चौकी का फीता काटकर शुभारंभ किया गया।

0 अब घटना स्थल पर तुरंत पहुंच सकेगी पुलिस।

राजनंदगांव/ शौर्यपथ / नवीन पुलिस चौकी सुकुल दैहान का शुभारंभ पूर्व संसद अभिषेक सिंह के द्वारा पूर्व संसद मधुसूदन यादव के विशेष आतिथ्य में सम्पन्न हुआ l नवीन पुलिस चौकी सुकुल दैहान के क्षेत्रार्न्तगत कुल 17 गांव होंगे। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव मोहित गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा, एडीएम अरूण वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल, थाना प्रभारी निरीक्षक नंदकिशोर गौतम एवं सभापति जिला पंचायत राजनांदगांव अशोक देवांगन व गांव के जनप्रतिनिधिगण , आम जनता की मौजूदगी में नवीन पुलिस चौकी का फीता काटकर शुभारंभ किया गया। पूर्व संसद अभिषेक सिंह ने अपने उद्धबोधन में कहा कि पुलिस विभाग के साथ बिल्कुल ही बीना संकोच के साथ अपना बात रखें, डर या भय के साथ बात न करें। जनता का विश्वास ही पुलिस की सबसे बड़ी पूंजी है। पुलिस जनत के साथ विश्वास कायम कर सके और जनता के बीच छोटा बच्चा हो या बुर्जुग हो अपना पीड़ा तथा समस्या को पुलिस के पास जाकर बता सके। जनता के सेवा भाव के लिये इस चौकी का संचालन किया जा रहा है। चाहे जनप्रतिनिधि हो, चाहे अधिकारी हो मूल रूप से हमारे उर्जा का एक एक पल का उपयोग जनता के भाव से शांति अमन के साथ हो। पुलिस अधक्षक मोहित गर्ग ने कहा की नवीन पुलिस चौकी सुकुल दैहान के क्षेत्रार्न्तगत कुल 17 गांव होंगे। पुलिस चौकी खुलने से आसपास के क्षेत्रों के ग्रामिणों को सुविधा के साथ ही पुलिस प्रशासन का सहयोग भी प्राप्त होगा, जिससे बढ़ते अपराधों को रोकने में सफलता मिलेगी, क्षेत्र में शांति स्थापित करना पुलिस का आहम उद्देश्य है। ग्राम सुकुलदैहान में पुलिस चौकी स्थापित किये जाने से क्षेत्र के जनता का पुलिस के प्रति विश्वास बढेगा एवं गुण्डा बदमाशों में भय का महोल बना रहेगा। पुलिस चौकी सुकुलदैहान के प्रथम चौकी भूषण चन्द्राकर एवं स्टाप को एसपी द्वारा निर्देशित किया गया कि पुलिस चौकी में आने वाले सभी प्रार्थी/आवेदकगणों को सुने व मामले का संज्ञान लेते हुये त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करें साथ ही जनता से मधुर संबंध बनाये रखे।

0 पोस्‍ट ऑफिस चौक में भाजयुमो ने किया प्रदर्शन

 राजनांदगांव। शौर्यपथ/ भारतीय जनता युवा मोर्चा ने पूर्व मंत्री अमरजीत भगत को डाक से शेविंग किट भेजी है। इससे पहले युवा नेताओं ने पोस्‍ट ऑफिस चौक पर वायदा निभाओ के नारे साथ अमरजीत भगत के बगैर मुंछो वाले बैनर के साथ प्रदर्शन किया। शुक्रवार की सुबह इस प्रदर्शन में बड़ी संख्‍या में भाजयुमो नेता-कार्यकर्ता मौजूद रहे। भाजयुमो जिला अध्‍यक्ष मोनू बहादुर सिंह ने कहा कि – विधानसभा चुनाव के नतीजों को लेकर कांग्रेस नेता अमरजीत भगत ने टिप्पणी की थी। उन्‍होंने कहा था कि, अगर कांग्रेस की सरकार नहीं आती है तो वे अपनी मूंछे कटवा लेंगे। अब जब कांग्रेस की सत्‍ता से विदाई हो चुकी है और वे स्‍वयं भी चुनाव हार चुके हैं तो उन्‍हें अपना वायदा निभाना चाहिए। हमने इसके लिए उन्‍हें शेविंग किट भी भेजी है ताकि वे अपना वायदा निभा सकें।

शुक्रवार की सुबह 11 बजे भाजयुमो नेता-कार्यकर्ता पोस्‍ट ऑफिस चौक में जुटे। ए‍क दिन पहले ही यहां अमरजीत भगत के खिलाफ प्रदर्शन की तैयारियां कर ली गई थी। यहां जुटे नेता बैनर लिए हुए थे जिसमें एक ओर अमरजीत भगत की मूंछ वाली फोटो थी और दूसरी ओर बगैर मूंछ के नज़र आ रही तस्‍वीर थी। भाजयुमो ने इस बैनर के साथ ‘अमरजीत भगत अपना वायदा निभाओ, जल्‍दी से अपनी मूंछ मुड़वाओ’ के नारे लगाए। उनकी मूंछ हटाने का सांकेतिक प्रदर्शन भी हुआ। जिसके बाद पोस्‍ट ऑफिस से डाक के जरिए अमरजीत भगत के पते पर शेविंग किट भेजी गई।

इस दौरान जिला अध्यक्ष मोनू बहादुर सिंह के साथ भाजपा मंडल महामंत्री गोलू गुप्ता, भाजयुमो महामंत्री गोलू सूर्यवंशी, उपाध्यक्ष पिंटू वर्मा, सज्जन ठाकुर, प्रखर श्रीवास्तव, जितेंद्र साहू, ज्ञानेश गुप्ता, आशुतोष सिंह, कमलेश प्रजापत, कमलेश लहरे, आदित्य पराते, आशीष जैन, अभिषेक सेन, जसमीत भाटिया, अमितेश झा, प्रवीण शुक्‍ला, विजेंद्र आर्य, गोविन्दा साहू, सूरज नायक, नीतेश नायक, साकेत वैष्‍णव, जसजीत भाटिया, कार्तिक साहू, आशु डहरिया, मनीष, रवि बंजारे, ग्रामीण युवा मोर्चा से भीष्म साहू, सुवितेश श्रीवास्तव, लोचन रजत, चुनेश्‍वर, प्रज्वल गुप्ता, गजेंद्र साहू, प्रिंस राजपूत, विकास साहू, मनोज साहू, खुशाल यादव, सौरभ सिंह निक्कू, मनीष यादव सहित अन्‍य कार्यकर्ता मौजूद थे।

*छत्तीसगढ़* अर्जुन मुंडा, केन्द्रीय जनजातीय मंत्री, भारत सरकार श्री सर्वानंद सोनोवाल, केन्द्रीय बंदरगाह, जहाजरानी, जलमार्ग एवं आयुष मंत्री, भारत सरकार श्री दुष्यंत कुमार गौतम, राष्ट्रीय महासचिव

 *राजस्थान* श्री राजनाथ सिंह, केन्द्रीय रक्षा मंत्री, भारत सरकार सुश्री सरोज पाण्डेय, राज्यसभा सांसद श्री विनोद तावड़े, राष्ट्रीय महासचिव

 *मध्य प्रदेश* श्री मनोहर लाल खट्टर, मुख्यमंत्री हरियाणा डा. के. लक्ष्मण, राष्ट्रीय अध्यक्ष, ओबीसी मोर्चा सुश्री आशा लाकड़ा, राष्ट्रीय सचिव

➡️ भरत वर्मा को अपने गांव की समस्या से कोई लेना देना नही रहा*

*राजनांदगांव । डोंगरगांव विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी भरत वर्मा के गांव मड़िहान से सनसनीखेज खबर मिली है वह यह है कि उनके गांव मड़िहान में भारतीय जनता पार्टी पिछले तीन विधानसभा आम चुनाव में बुरी तरह हारती रही है। भरत वर्मा भी अपने गांव में नहीं रहकर राजनांदगांव शहर में रहा करते थे। क्योंकि उन्हें भाजपा से टिकट मिला है। और जीत का लक्ष्य तय करना है। तो वह मड़िहान में रहकर और क्षेत्र में घूम-घूम कर प्रचार प्रसार कर रहे हैं। एक बारगी के लिए इस बात को लेकर उनके गांव में भी विरोध होने की खबर मिली है। बाद में फिर यह समझौता हो गया कि अगर जीत जाते हैं। तो मड़िहान में रहकर क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को हल करेंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार 2018 के चुनाव में मड़िहान बूथ नंबर 01 में 295 और मड़िहान बूथ नंबर 02 में 300 मतदाता थे। उनमें से वर्ष 2000 18 के चुनाव में भाजपा को 315 और कांग्रेस को 606, 2013 के चुनाव में भाजपा को 2006 और कांग्रेस को 492 तथा 2008 के चुनाव में भाजपा को 339 और कांग्रेस को 380 वोट मिले थे है ना अचरज की बात। उक्त बात से स्पष्ट है कि मड़िहान के लोग कांग्रेस को उनकी नीतियों और योजनाओं के लिए पसंद करते हैं। क्षेत्र में दो बार रहे विधायक रहे जलेश्वर साहू जो मड़िहान से काफी दूर अलीवारा के रहने वाले हैं। उनके आते-जाते रहने से प्रसन्न हैं। इतना ही नहीं ग्रामवासी भूपेश बघेल गांव से योजनाओं से खुश है। खासतौर से किसानों को जो समर्थन दर दिया जा रहा है। उसे उस गांव के किसानों का जीवन स्तर ऊंचा उठा है। साथ ही गोबर खरीदी योजना से पशुपालकों का जीवन स्तर सुधरा है।

0 रटी रटाई बात बोल जाते हैं राहुल, नहीं लेते फीडबैक

राजनांदगांव । कांग्रेस के अघोषित सुप्रीमो राहुल गांधी छत्तीसगढ़ आते हंै और कुछ भी घोषणा कर जाते हैं। उसके बाद उनकी घोषणाओं पर कांग्रेसी सरकार कितना अमल करती है, उस ओर पलट पर भी नहीं देखते। पिछली बार उन्होनें राजनांदगांव के बीएनसी मिल को चालू करने की घोषणा की थी, वह तो नहीं हुआ। अब संस्कारधानी आकर नई नई घोषणा कर रहे हैं, लेकिन वह पूरा होगा कि नहीं, इस पर अभी से संदेह है। उक्त आरोप लगाते हुए छत्तीसगढ़ राज्य भंडार गृह निगम के पूर्व अध्यक्ष तथा डोंगरगांव भाजपा प्रत्याशी के चुनाव संचालक नीलू शर्मा ने कहा है कि जिस तरह की घोषणा प्रदेश में आने के बाद राहुल गांधी कर रहे हैं, उससे उनको घोषणावीर कहना ज्यादा अच्छा होगा। इसके पहले भी वे राजनांदगांव में आकर अनेक प्रकार की घोषणाएं कर चुके हैं, परन्तु उनकी घोषणाओं का कितना क्रियान्वयन हुआ है, उन्होनें कभी इस पर फीड बैक लेने की जरूरत ही नहीं समझी। राहुल गांधी की पिछली घोषणाओं के पूरा होने का इंतजार आज भी संस्कारधानी राजनंादगांव के नागरिक और जिले की जनता कर रही है। श्री शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी ने रविवार को प्रदेश के बच्चों के लिए केजी वन से लेकर कॉलेज तक की मुफ्त शिक्षा की घोषणा की है। लेकिन पिछली बार कांग्रेस ने बालिकाओं को नर्सरी से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट तक मुफ्त शिक्षा की घोषणा की थी, वो आज तक पूरा नहीं हुआ। कॉलेज के छात्र छात्राओं को नि:शुल्क बस पास सुविधा की घोषणा मात्र छलावा साबित हो रही है। प्रदेश के सभी बेरोजगारों को भत्ता देने का वादा, विधवा महिलाओं को प्रतिमाह 1 हजार रू. देने का वादा, पेंशन राशि में बढ़ोतरी सहित अनेक वादे आज तक अधूरे हैं। श्री शर्मा ने यह भी आरोप लगाया कि दस सालों से यहां के विधायक रहे दलेश्वर साहू चुनाव आने पर अब विकास के एक से बढक़र एक दावे कर रहे हैं, बल्कि उनका वर्तमान कार्यकाल आमजनता के लिए विकास की दृष्टि से सबसे निराशाजनक रहा है। श्री शर्मा ने आरोप लगाया कि पूरे विधानसभा क्षेत्र की सडक़ें यहां के विकास की कहानी अपनी जुंबा से बता रही है कि क्षेत्रीय विधायक ने सिर्फ बिल्ंिडग बनाने, यात्री प्रतिक्षालय बनाने, गार्डन बनाने में सर्वाधिक जोर दिया, क्योंकि इन सबमें सर्वाधिक कमीशन मिलता है। श्री शर्मा ने एक विज्ञप्ति में डोंगरगांव विधानसभा क्षेत्र की आमजनता से ऐसे विधायक को इस बार आराम देने और क्षेत्र के चहुंमुखी विकास व मान सम्मान के लिए भाजपा प्रत्याशी को अपना मत व समर्थन देने की अपील की है। ---------------------

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)