February 06, 2025
Hindi Hindi
Mrinendra choubey

Mrinendra choubey

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने नगरीय निकाय चुनाव के लिए जारी किया जन घोषणा पत्र...

0 तलाबों का संरक्षण व सौन्दर्याकरण की विषेश पहल की जायेगी।

•0 घाटो एवं तालाबों में महिलाओं के लिए चेजिंग रूम बनाये जायेंगे।

0 शहरी व्यापारिक क्षेत्रों में महिला प्रसाधन की व्यवस्था ।

0• महिला सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस कंट्रोल रूम के साथ सामंजस्य कर सभी चौक-चौराहों व स्कूल-कॉलेज के समीप में सी.सी. कैमरा लगाने की व्यवस्था।

0 सर्व-सुविधायुक्त ऑटो रिक्शा/ई-रिक्शा के लिए पार्किंग व चार्जिंग की व्यवस्था।

0• श्रद्धांजली राशि योजना के बीपीएल कार्डधारियों को 2000रू. से बढ़ाकर 5000रू. किया जाएगा।

0 निगमों के अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने की दिशा में प्रयास किया जाएगा।

0 सम्पत्तिकर, समेकितकर एवं जल उपभोक्ता शुल्क का घर बैठे भुगतान की सुविधा दी जाएगी।

0 आगामी 6 माह में जहां-जहां ऑनलाईन भवन अनुज्ञा की सुविधा नही है वहां सुविधा दी जायेगी।

0 मकान आबंटन प्रक्रिया को और सरलीकृत एवं पारदर्शी करते हुए सभी आवासहीनो को पात्रतानुसार मकान दिया जाएगा।

0 प्रत्येक वार्ड में कार्यरत सफाई कर्मी की जानकारी सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित की जायेगी।

0 प्रत्येक निकाय में विद्यार्थियों के लिए प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए सर्व-सुविधायुक्त निःशुल्क लायब्रेरी खोला जाएगा।

0 नगरीय निकाय के द्वारा आमजनों को दशगात्र, बेटी विवाह जैसे अन्य कार्यक्रमों में पानी टैंकर निःशुल्क प्रदाय किया जाएगा।

0• यूजर चार्ज का युक्ती-युक्तकरण किया जायेगा।

0 शहर को धुल मुक्त बनाने आवश्यक कदम उठाये जायेगे।

0 पौनी-पसारी योजना में महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी एवं स्थान को सर्व सुविधायुक्त बनाया जाएगा।

0 चलित ठेले व्यवसायियों को संरक्षण दिया जायेगा एवं वार्डों के प्रमुख स्थानों पर वेंडिग-जोन चिन्हांकित कर व्यवसाय हेतु उचित स्थान दिया जाएगा।

0 विकास कार्य में पारदर्शिता सामुहिक जिम्मेदारी एवं कसावट की दृष्टि से निकायों के अध्यक्षों के पूर्ववर्ती सरकार द्वारा दिये गये अधिकार वापस करते हुए प्रत्येक भुगतान में नगर निगम, नगर पालिका एवं नगर पंचायत अध्यक्षों के चेक हस्ताक्षर करने के अधिकार वापस दिलाने हेतु प्रयास किया जाएगा।

0 कन्या विवाह के लिये सभी निकाय क्षेत्रों में सामुदायिक भवन निःषुल्क उपलब्ध कराया जायेगा।

0 सामुदायिक भवन की ऑनलाईन बुकिंग सिस्टम लागु करेगें।

0 शासकीय भूमि पर काबिज भूमिहीन व्यक्तियों को भूमि धारण करने हेतु धारणा अधिकार दिया जाएगा।

0 सभी को पात्रतानुसार वृध्दा, दिव्यांग एवं निराश्रित लोगों को पेंशन सुविधा प्राप्त हो सुनिश्चित किया जाएगा।

0 समस्त सरकारी स्कूल एवं आत्मानंद स्कूल में मेधावी छात्रों को प्रोत्साहन राशि से सम्मानित किया जाएगा।

0 सभी वार्डों में सर्व-सुविधायुक्त आंगनबाडी केन्द्रों का निर्माण ।

0 स्कूली एवं महाविद्यालयीन छात्राओं को मुफ्त सेनेटरी नेपकीन देंगे।

0 जन्म-मृत्यु एवं मैरिज सर्टीफिकेट को घर पहुंच सुविधा प्रदान की जाएगा।

0 युवाओ को रोजगार देने के लिये सभी निकाय क्षेत्रो में यूथ हब बनाया जायेगा।

0• महिला स्वसहायता समूहो को रोजगार देने विषेष पहल ।

0 सार्वजनिक स्थलों पर मुफ्त वाई-फाई सुविधा प्रदान करेंगे।

0 कांग्रेस शसित सभी निकायो में जनता को उनके कार्यों के पूर्ण होने की समय सीमा निर्धारित कर सिटीजन चार्टर बनाया जायेगा।

0 संपत्तिकर की राशि नियमित समयावधि पर पर भूगतान करने पर विषेश छुट प्रदान की जायेगी। 0 सभी नगर निगमों में पत्रकारो के लिये हाई

टेक रेस्ट रूम बनाया जायेगा। 0 प्रत्येक वार्ड में सब्जी बाजार बनाया जायेगा। 0 नगरो को आवारा पशुओं से मुक्ति दिलाया जायेगा।

राजनांदगांव/शौर्यपथ/भारतीय जनता पार्टी, महापौर पद के प्रत्याशी मधुसूदन यादव व विभिन्न वार्डों में भाजपा के पार्षद पद के प्रत्याशियों के प्रचार अभियान को गति प्रदान करने के लिये पार्टी कल 04 फरवरी, मंगलवार को शहर में मेगा-शो करने जा रही है, जिसमें प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरूण साव व छत्तीसगढ़ी फिल्मों के सुपरस्टार विधायक अनुज शर्मा उपस्थित रहेंगे। भाजपा मीडिया सेल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार साव दोपहर 04 बजे वार्ड नं. 1 व 2 की सभा बजरंगपुर 2 नवागांव के गौठान में लेंगे इसके बाद श्री साव सिन्धु भवन लालबाग में शाम 05 बजे साहू समाज की बैठक में उपस्थित रहेंगे फिर वे नंदई चौक आकर वार्ड नं. 37, 39,41,42,43,46 व 48 के वार्ड प्रत्याशियों के साथ नंदई में सभा को संबोधित करेंगे इसी तरह लोकप्रिय फिल्म कलाकार विधायक अनुज शर्मा शाम 06 बजे अपना प्रचार अभियान हल्दी वार्ड के बाजार चौक से प्रारंभ करेंगे, यहाँ वे वार्ड नं. 49,50 व 51 के कार्यकर्ताओं व मतदाताओं को संबोधित करेंगे, फिर वे कौरिन भांठा वार्ड में श्री राधा कृष्ण मंदिर के पास वार्ड नं. 44 व 45 के नागरिकों व कार्यकर्ताओं को शाम 07 बजे संबोधित करेंगे तथा रात्रि 08 बजे शंकरपुर तालाब के किनारे वार्ड नं. 07,09 व 10 की सभा लेंगे। कार्यक्रम की तैयारी में पार्टी के कार्यकर्ता मुस्तैदी से जुटे हुये है। उल्लेखनीय कि इसके पश्चात् प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी का कार्यक्रम भी आयोजित होगा। 

राजनांदगांव/शौर्यपथ/ थाना बसंतपुर पुलिस ने एक महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए प्रार्थी से मोबाइल छीन कर भागने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। साथ ही, एक विधि के संघर्षरत बालक को भी गिरफ्तार कर बाल संप्रेषण गृह भेजा गया है।

बसंतपुर थाना प्रभारी एमन साहू से मिली जानकारी के अनुसार चन्द्रप्रकाश सोनवानी ने 1 फरवरी को थाना बसंतपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दो अज्ञात व्यक्तियों ने मोहारा शराब भठ्ठी के पास उसका विवो कंपनी का मोबाइल छीन लिया था, जिसकी कीमत लगभग दस हजार रुपये थी। पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए अपराध पंजीबद्ध किया और आरोपी की तलाश शुरू कर दी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी राहुल कैवर (19 वर्ष), निवासी संजय नगर लखोली, को हिरासत में लिया। आरोपी ने कड़ाई से पूछताछ में अपराध स्वीकार किया और उसके कब्जे से चोरी किया गया मोबाइल बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर पेश कर जेल भेज दिया गया है।

इस कार्यवाही में निरीक्षक एमन साहू, उप निरीक्षक प्रमोद श्रीवास्तव, आरक्षक प्रवीण मेश्राम, आशीष मानिकपुरी और मोहसिन खान की सराहनीय भूमिका रही।

राजनांदगांव/शौर्यपथ/ पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगांव रेंज दीपक कुमार झा के दिशा-निर्देश में 1 जनवरी से 31 जनवरी 2025 तक चलाए गए विशेष अभियान "ऑपरेशन मुस्कान" के तहत राजनांदगांव रेंज के चार जिलों से 46 गुम बालक/बालिकाओं को सकुशल बरामद किया गया। इस अभियान का उद्देश्य गुम हुए बच्चों को तलाश करना और उन्हें उनके परिवारों तक पहुंचाना था, जो कि पूरी तरह से सफल रहा।

पुलिस महानिरीक्षक ने राजनांदगांव रेंज के सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को गुम बालकों और बालिकाओं की बरामदगी के लिए निर्देश दिए थे। इसके तहत राजनांदगांव, कबीरधाम, मोहला-मानपुर-अंबागढ़चौकी और खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई जिलों में विशेष टीमों का गठन किया गया था। इन टीमों ने अभियान के दौरान गुम बच्चों की खोजबीन की और उन्हें छत्तीसगढ़ के विभिन्न शहरों और अन्य राज्यों से बरामद किया।

अभियान के परिणामस्वरूप, राजनांदगांव जिले से 25 गुम बच्चे (4 बालक और 21 बालिका), कबीरधाम जिले से 12 गुम बच्चे (1 बालक और 11 बालिका), मोहला-मानपुर-अंबागढ़चौकी से 1 गुम बालिका, और खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई से 8 गुम बालिकाओं को ढूंढ निकाला गया। इस प्रकार, कुल मिलाकर राजनांदगांव रेंज के चार जिलों से 46 गुम बालक/बालिकाओं को एक माह के भीतर सकुशल बरामद कर उनके परिवारों के सुपुर्द किया गया।

राजनांदगांव/शौर्यपथ/ भारतीय खेल प्राधिकरण (भा.ख.प्रा.) द्वारा संचालित प्रशिक्षण केन्द्र राजनांदगांव में बास्केटबाॅल (बालिका व बालक) और हाॅकी (बालिका) खेलों में प्रवेश हेतु चयन ट्रायल का आयोजन 04 और 05 फरवरी 2025 को किया जाएगा। यह चयन प्रक्रिया दिग्विजय स्टेडियम और अंतर्राष्ट्रीय हाॅकी स्टेडियम में होगी। 12 से 18 वर्ष आयु वर्ग के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के लिए यह चयन ट्रायल आयोजित किया जाएगा।

इस चयन में वही खिलाड़ी भाग ले सकते हैं जिन्होंने राष्ट्रीय या राज्य स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया हो। चयनित खिलाड़ियों को भारतीय खेल प्राधिकरण की आवासीय योजना में शामिल किया जाएगा, जहां उन्हें उच्चस्तरीय सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।

चयन ट्रायल में भाग लेने के लिए खिलाड़ियों को खेल विशेष परिधान, जूते, आधार कार्ड, जन्मतिथि प्रमाणपत्र, और खेल उपलब्धि प्रमाणपत्र के मूलप्रति के साथ उपस्थित होना अनिवार्य है। ट्रायल 04 फरवरी 2025 को प्रातः 9:00 बजे दिग्विजय स्टेडियम, राजनांदगांव में आयोजित किया जाएगा।

चयन प्रक्रिया भारतीय खेल प्राधिकरण, नई दिल्ली द्वारा निर्धारित मापदण्डों के अनुसार की जाएगी और चयन समिति की अनुशंसा को ही अंतिम माना जाएगा। राजनांदगांव शहर से बाहर से आने वाले खिलाड़ियों को चयन ट्रायल के दौरान आवास और भोजन की व्यवस्था स्वयं करनी होगी।

राजनांदगांव/शौर्यपथ/ आगामी त्रिस्तरीय पंचायत और नगरीय निकाय चुनावों के मद्देनजर जिले में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए चौकी चिखली पुलिस ने अवैध शराब बिक्री और असामाजिक तत्वों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की है।

चिखली चौकी प्रभारी संजय बारेठ से मिली जानकारी के अनुसार वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में आगामी त्रिस्तरीय पंचायत व नगरीय निकाय चुनाव मे शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु जिले मे अवैध शराब बिक्री व असामाजिक तत्व, गुुण्डा बदमाष, और सार्वजनिक स्थानो पर शराब पीने वालो के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है l रविवार को चौकी चिखली पुलिस को पुख्ता सूचना मिली कि ग्राम गठुला के हनुमान मंदिर के पास एक व्यक्ति अवैध शराब बेच रहा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी खुमेश मोटघरे (25) निवासी ग्राम बरगाही को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से 3600 मिलीलीटर जम्मू स्पेशल व्हीस्की शराब और 260 रुपये की बिक्री रकम जप्त की गई। आरोपी के खिलाफ धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। इसके साथ ही पुलिस ने अशांति फैलाने वाले बदमाशों के खिलाफ भी कड़ी कार्यवाही करते हुए प्रेम गायकवाड़ (20) निवासी गौरीनगर, धर्मेन्द्र तलकई उर्फ कौषल (23) निवासी स्टेशनपारा एवं चमन यादव (21) निवासी भेड़ीकला को अशांति फैलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया साथ ही छबिलाल सोनवानी (30) और नंदलाल यादव (26) को भी परिवारिक विवाद के चलते शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

इस अभियान में चौकी प्रभारी निरीक्षक संजय बरेठ, सउनि शत्रुहन टंडन, प्र.आर. अरुण कुमार नेताम, संतोष मिश्रा, सुरेन्द्र रामटेके, अंजीत नेताम, समारूराम सर्पा, म.प्र.आर. वंदना पटले, धनसिर भुआर्य, आर. मनोज जैन, सुनील बैरागी, आदित्य सोलंकी, तामेश्वर भुआर्य और म.आर. सुल्ताना बेगम समेत अन्य स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

पुलिस ने बताया कि आगामी चुनावों के मद्देनजर शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह अभियान लगातार जारी रहेगा, और असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

राजनांदगांव/शौर्यपथ/भारतीय जनता पार्टी कार्यालय राजनांदगांव में वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेश एच लाल,जिला महामंत्री सौरभ कोठरी,,अशोक लोहिया,अमर लालवानी ने पत्रकर्वाता लेकर संसद में प्रस्तुत केंद्रीय बजट 2025-26 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के विकास के नए युग की शुरुआत बताते हुए इसे ऐतिहासिक और क्रांतिकारी बताया।

इस बजट का मुख्य उद्देश्य किसानों, युवाओं, महिलाओं ,माध्यम वर्ग और श्रमिक वर्ग के उत्थान के साथ-साथ देश की आर्थिक स्थिति को मजबूत करना है। इस बजट को आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया, जिसमें कृषि, व्यापार, उद्योग और स्वास्थ्य के क्षेत्रों में कई सुधार किए गए हैं। किसानों के लिए विशेष प्रावधान किए गए हैं, जैसे किसान क्रेडिट कार्ड की सीमा 5 लाख रुपये तक बढ़ाना और यूरिया उत्पादन में आत्मनिर्भरता के लिए नए संयंत्र स्थापित करना।

बजट में एमएसएमई को लोन की सीमा बढ़ाने, स्टार्टअप के लिए 10,000 करोड़ रुपये का फंड और भारत को ग्लोबल खिलौना हब बनाने जैसे प्रावधान शामिल हैं। इसके अलावा, कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए दवाओं पर टैक्स छूट और स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने का ऐलान भी किया गया है।इस बजट में आधारभूत संरचना के लिए राज्यों को 1.5 लाख करोड़ रुपये और शहरी विकास के लिए 1 लाख करोड़ रुपये का फंड आवंटित किया गया है। इसके साथ ही, ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर सृजित करने और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के तहत लाखों लोगों को लाभ पहुंचाने के प्रावधान हैं।

यह बजट सरकार की विकास की गति को बढ़ाने, सभी के डेवलपमेंट, मिडिल क्लास की क्षमता को बढ़ाने के लिए समर्पित है, जो 2047 तक भारत के विकसित राष्ट्र बनने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

राजनांदगांव/ शौर्यपथ/ शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय स्व. श्री अटल बिहारी वाजपाई स्मृति महाविद्यालय एवं हॉस्पिटल के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. प्रकाश खूंटे ने देश के सबसे बड़े मेडिकल क्षेत्र के मेडिसिन कॉन्फ्रेंस में छत्तीसगढ़ का प्रतिष्ठा बढ़ाया।

इस वर्ष भारतीय चिकित्सकों के संघ के 80वें वार्षिक सम्मेलन में उन्होंने गंभीर मलेरिया बीमारी के डायग्नोसिस और इलाज के नए तरीके पर अपना महत्वपूर्ण लेक्चर दिया।

यह सम्मेलन 23 से 26 जनवरी 2025 तक कोलकाता के विश्व बांग्ला मेला प्रांगण में आयोजित हुआ, जहां देशभर के और विदेशों से भी चिकित्सक, शोधकर्ता और स्वास्थ्य पेशेवर उपस्थित हुए। डॉ. खूंटे छत्तीसगढ़ के चुनिंदा 10 से 12 चिकित्सकों में से एक थे, जिन्होंने इस बड़े मंच पर अपने विचार साझा किए।मलेरिया, खासकर छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में एक गंभीर सार्वजनिक स्वास्थ्य समस्या है, और इस क्षेत्र में मलेरिया के मामले उड़ीसा के बाद सबसे अधिक पाए जाते हैं।

डॉ. खूंटे ने मलेरिया के सबसे खतरनाक रूप, फ़ाल्सीपेरम मलेरिया, और इसके इलाज में किए गए नए शोधों पर चर्चा की। इसके साथ ही उन्होंने मलेरिया के लिए उपलब्ध टीका RTS,S की सीमाओं के बारे में भी जानकारी दी, जो केवल मध्यम रूप से प्रभावी है।

इस सम्मेलन में भारत और दुनियाभर से स्वास्थ्य सेवा में प्रगति और उभरते संक्रमणों पर भी चर्चा की गई, और डॉ. खूंटे ने इस महत्वपूर्ण क्षेत्र में अपनी विशेषज्ञता से छत्तीसगढ़ और राजनांदगांव का नाम रोशन किया। डॉ खूंटे स्टेट लेवल में भी मेडिकल कॉन्फ्रेंस में अपना व्याख्यान देते रहते है ।

राजनांदगांव/शौर्यपथ/ नगर पंचायत लालबहादुर नगर के भाजपा के वार्ड पार्षदों की सूची जारी

राजनांदगांव/शौर्यपथ/नगर पंचायत डोंगरगांव के भाजपा के वार्ड पार्षदों की सूची जारी

Page 1 of 18

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)