
CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
धर्म संसार / शौर्यपथ / प्रभु यीशु के जन्म की ख़ुशी में मनाया जाने वाला क्रिसमस का त्योहार पूरी दुनिया में मनाया जाता है। यह त्योहार कई मायनों में बेहद खास है। क्रिसमस को बड़ा दिन, सेंट स्टीफेंस डे या फीस्ट ऑफ़ सेंट स्टीफेंस भी कहा जाता है। प्रभु यीशु ने दुनिया को प्यार और इंसानियत की शिक्षा दी। उन्होंने लोगों को प्रेम और भाईचारे के साथ रहने का संदेश दिया। प्रभु यीशु को ईश्वर का इकलौता प्यारा पुत्र माना जाता है। इस त्योहार से कई रोचक तथ्य जुड़े हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में।
क्रिसमस ऐसा त्योहार है जिसे हर धर्म के लोग उत्साह से मनाते हैं। यह एकमात्र ऐसा त्योहार है जिस दिन लगभग पूरे विश्व में अवकाश रहता है। 25 दिसंबर को मनाया जाने वाला यह त्योहार आर्मीनियाई अपोस्टोलिक चर्च में 6 जनवरी को मनाया जाता है। कई देशों में क्रिसमस का अगला दिन 26 दिसंबर बॉक्सिंग डे के रूप मे मनाया जाता है। क्रिसमस पर सांता क्लॉज़ को लेकर मान्यता है कि चौथी शताब्दी में संत निकोलस जो तुर्की के मीरा नामक शहर के बिशप थे, वही सांता थे। वह गरीबों की हमेशा मदद करते थे उनको उपहार देते थे। क्रिसमस के तीन पारंपरिक रंग हैं हरा, लाल और सुनहरा। हरा रंग जीवन का प्रतीक है, जबकि लाल रंग ईसा मसीह के रक्त और सुनहरा रंग रोशनी का प्रतीक है। क्रिसमस की रात को जादुई रात कहा जाता है। माना जाता है कि इस रात सच्चे दिल वाले लोग जानवरों की बोली को समझ सकते हैं। क्रिसमस पर घर के आंगन में क्रिसमस ट्री लगाया जाता है। क्रिसमस ट्री को दक्षिण पूर्व दिशा में लगाना शुभ माना जाता है। फेंगशुई के मुताबिक ऐसा करने से घर में सुख समृद्धि आती है। पोलैंड में मकड़ी के जालों से क्रिसमस ट्री को सजाने की परंपरा है। मान्यता है कि मकड़ी ने सबसे पहले जीसस के लिए कंबल बुना था।
रायपुर / शौर्यपथ / मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 16 जून को राजधानी रायपुर सहित दुर्ग जिले में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे। निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री साय 16 जून को सुबह 9.15 बजे मुख्यमंत्री निवास से प्रस्थान कर 4थीं वाहिनी छ.स.बल माना, रायपुर पहुंचेंगे और वहां 9.30 बजे से 10.30 बजे तक आयोजित श्रद्धांजलि सभा में भाग लेंगे।
मुख्यमंत्री साय इसके पश्चात पूर्वान्ह 11.15 बजे मुख्यमंत्री निवास से प्रस्थान कर पुलिस ग्राउण्ड हेलीपेड रायपुर पहुंचेंगे और वहां से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर 11.40 बजे प्रथम बटालियन हेलीपेड भिलाई, जिला दुर्ग पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री साय वहां अग्रसेन भवन दुर्ग में 11.45 बजे से दोपहर 12.45 बजे तक आयोजित अखिल भारतीय निर्धन दिव्यांग सामूहिक आदर्श विवाह समारोह में शामिल होंगे। वे इसके पश्चात दोपहर 12.50 बजे प्रथम बटालियन हेलीपेड भिलाई से प्रस्थान कर 1.10 बजे पुलिस ग्राउण्ड हेलीपेड रायपुर वापस लौटेंगे।
छत्तीसगढ़ में प्रीमीटिव टाईब्स को मिल रही बुनयादी सुविधाएं और पक्के आवास
पीएम जनमन योजना के लिए बजट में 300 करोड़ रूपए का प्रावधान
रायपुर / शौर्यपथ / छत्तीसगढ़ में केन्द्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना पीएम जनमन योजना से प्रीमीटिव टाईब्स के बसाहटों में मूलभूत सुविधाओं के साथ ही उन्हें पक्के आवास दिए जा रहे हैं। राज्य में इस योजना का क्रियान्वयन के लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने इस वर्ष की बजट में 300 करोड़ रूपये की राशि आबंटित की है। आदिवासी अंचलों में इस योजना के तेजी से अमल के लिए सभी जिला कलेक्टरों को विशेष निर्देश दिए गए हैें।
देश में पहली बार इन विशेष पिछड़ी जनजातियों के विकास के लिए प्रधानमंत्री जनमन योजना बनाई गई है। यह योजना प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातु से शुरू की थी। छत्तीसगढ़ में इस योजना पर तेजी से क्रियान्वयन हो रहा है। पीएम जनमन योजना की क्रियान्वयन से छत्तीसगढ़ में रह रहे बिरहोर, पहाड़ी कोरवा, बैगा, कमार और अबूझमाड़िया लोगों को बुनियादी सुविधाओं का लाभ मिलना शुरू हो गया है। घास-फूस के घरों की जगह इन परिवारों को पक्के घर दिए जा रहे हैं। इन जनजाति परिवारों के बसाहटों में पेयजल, बिजली, सड़क जैसी सुविधाएं भी दी जा रही है।
छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री जनजाति, आदिवासी न्याय महाभियान (पीएम जनमन) के तहत वर्ष 2023-24 में 847 करोड़ रूपए की लागत की 1180 कि.मी. लंबाई की 333 सड़कों की स्वीकृति प्रदान की गयी, इन सड़को से 366 विशेष पिछड़ी जनजाति समूह बसाहटों लाभान्वित होगी। इस योजना के अंतर्गत 15,154 परिवारों को आवास स्वीकृत किए गए हैं। इस योजना के क्रियान्वयन के लिए वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 300 करोड़ रूपए का बजट रखा गया है। वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत सुदृढ़ीकरण कार्य हेतु 1419 कि.मी. लंबाई 346 सड़कों हेतु राशि 349 करोड़ रूपए का बजट प्रावधान किया गया है।
लाभार्थियों की जुबानी
बलरामपुर जिले के ग्राम पंचायत हरगवां निवासी श्रीमती भुखना ने बताया कि वह अपने पति और बच्चों के साथ कच्चे के घर में जीवन-यापन कर रही थी। उन्होंने अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए भावुकता से बताया कि सोचा नहीं था कि इस जीवन मे कभी पक्के मकान में रह पाऊंगी, उनके लिये पक्के का मकान एक सपने जैसा था, लेकिन पीएम जनमन अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पक्का आवास बनाने के लिए शासन से स्वीकृति प्रदान की गई। शासन से अनुदान में मिली राशि और स्वयं की बचत राशि को मिलाकर उन्होंने पक्का मकान बना लिया। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का आभार व्यक्त किया।
छत्तीसगढ़ में प्रीमीटिव टाईब्स को मिल रही बुनयादी सुविधाएं और पक्के आवास
पीएम जनमन योजना के लिए बजट में 300 करोड़ रूपए का प्रावधान
रायपुर / शौर्यपथ / छत्तीसगढ़ में केन्द्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना पीएम जनमन योजना से प्रीमीटिव टाईब्स के बसाहटों में मूलभूत सुविधाओं के साथ ही उन्हें पक्के आवास दिए जा रहे हैं। राज्य में इस योजना का क्रियान्वयन के लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने इस वर्ष की बजट में 300 करोड़ रूपये की राशि आबंटित की है। आदिवासी अंचलों में इस योजना के तेजी से अमल के लिए सभी जिला कलेक्टरों को विशेष निर्देश दिए गए हैें। देश में पहली बार इन विशेष पिछड़ी जनजातियों के विकास के लिए प्रधानमंत्री जनमन योजना बनाई गई है। यह योजना प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातु से शुरू की थी। छत्तीसगढ़ में इस योजना पर तेजी से क्रियान्वयन हो रहा है। पीएम जनमन योजना की क्रियान्वयन से छत्तीसगढ़ में रह रहे बिरहोर, पहाड़ी कोरवा, बैगा, कमार और अबूझमाड़िया लोगों को बुनियादी सुविधाओं का लाभ मिलना शुरू हो गया है। घास-फूस के घरों की जगह इन परिवारों को पक्के घर दिए जा रहे हैं। इन जनजाति परिवारों के बसाहटों में पेयजल, बिजली, सड़क जैसी सुविधाएं भी दी जा रही है।
छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री जनजाति, आदिवासी न्याय महाभियान (पीएम जनमन) के तहत वर्ष 2023-24 में 847 करोड़ रूपए की लागत की 1180 कि.मी. लंबाई की 333 सड़कों की स्वीकृति प्रदान की गयी, इन सड़को से 366 विशेष पिछड़ी जनजाति समूह बसाहटों लाभान्वित होगी। इस योजना के अंतर्गत 15,154 परिवारों को आवास स्वीकृत किए गए हैं। इस योजना के क्रियान्वयन के लिए वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 300 करोड़ रूपए का बजट रखा गया है। वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत सुदृढ़ीकरण कार्य हेतु 1419 कि.मी. लंबाई 346 सड़कों हेतु राशि 349 करोड़ रूपए का बजट प्रावधान किया गया है।
लाभार्थियों की जुबानी
बलरामपुर जिले के ग्राम पंचायत हरगवां निवासी श्रीमती भुखना ने बताया कि वह अपने पति और बच्चों के साथ कच्चे के घर में जीवन-यापन कर रही थी। उन्होंने अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए भावुकता से बताया कि सोचा नहीं था कि इस जीवन मे कभी पक्के मकान में रह पाऊंगी, उनके लिये पक्के का मकान एक सपने जैसा था, लेकिन पीएम जनमन अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पक्का आवास बनाने के लिए शासन से स्वीकृति प्रदान की गई। शासन से अनुदान में मिली राशि और स्वयं की बचत राशि को मिलाकर उन्होंने पक्का मकान बना लिया। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का आभार व्यक्त किया।
विभाग के कार्यों और दायित्वों के प्रेजेंटेशन के साथ बैठक की हुई शुरुआत
उपमुख्यमंत्री अरूण साव भी बैठक में मौजूद
रायपुर / शौर्यपथ / आचार संहिता ख़त्म होते ही विभागीय कार्यो में पारदर्शिता , आम जनों के हितो के लिए होने वाले कार्यो और विभागीय कार्य में कसावट लाने के लिए प्रदेश के सीएम say लगातार विभागों की समीक्षा बैठक ले रहे है .तय समय अनुसार पिछले दो दिनों में विभीगीय समीक्षा बैठक लेने के बाद आज भी औचक रूप से सीएम साय ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की समीक्षा बैठक आहूत की . समाचार लिखे जाने तक समीक्षा बैठक जारी है .
समीक्षा बैठक में प्रदेश के मुख्य सचिव अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के सलाहकार डॉ. धीरेन्द्र तिवारी, मुख्यमंत्री के सचिव पी. दयानंद, डॉ. बसव राजू एस., सचिव लोक सेवा स्वास्थ्य यांत्रिकी मो. कैसर अब्दुल हक, क्रेडा के सीईओ राजेश सिंह राणा, जल जीवन मिशन के एमडी सुनील जैन, सहित लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद है .
राजनीती / शौर्यपथ / प्रदेश में एक पद मंत्रालय का खाली है एवं दूसरा पद (मंत्री बृजमोहन अग्रवाल) सांसद चुनाव जितने के बाद खाली होने की राह देख रहा है जिस पर संशय के बादल नजर आ रहे है वैसे अभी 18 जून तक समय है किन्तु राजनीती में चंद मिनटों में ही फैसले का असर दशा और दिशा सब बदल जाती है .
वर्तमान समय में माना जाए तो एक पद खाली है जिस पर सभी की नजर है ऐसे में दुर्ग शहर विधायक के जन्मदिन का कार्यक्रम पृथ्वी पैलेसपर होना शहर में चर्चा का विषय है . पृथ्वी पैलेस में जन्मदिन मनाने पर अलग अलग चर्चाओं का बाजार गर्म है . दुर्ग जिले में ऐसा पहली बार हो रहा है कि किसी विधायक के द्वारा जन्मदिन का उत्सव घर में ना मना कर होटल में वो भी शहर से दूर और महंगे होटल में शुमार पृथ्वी पैलेस जिसके एक दिन का किराया ही लाखो रूपये का है जहाँ हजार पांच सौ लोगो का खाना ही लाखो में पहुँच जाता है ऐसे में चर्चा के अनुसार चार से पांच हजार लोगो का न्योता और कई व्ही आई पी लोगो के आने की संभावना व्यक्त की जा रही है जिससे राजनितिक हलको में यह चर्चा है कि साय सरकार के मंत्री मंडल विस्तार में गजेन्द्र यादव का नाम लगभग तय माना जा रहा है और यह पार्टी उसी कड़ी का एक हिस्सा के रूप में देखा जा रहा है . वही दूसरी तरफ ऐसी भी चर्चा है कि सक्रियता के मामले में क्षेत्र की जनता विधायक यादव से नाखुश है चंद लोगो से घिरे होने और संगठन तथा निगम के जनप्रतिनिधियों से दुरी मंत्री पद की राह में एक बड़ा स्पीड ब्रेकर नजर आ रहा है संघ से पिता का गहरा सम्बन्ध कुछ सकारात्मक पहल के रूप में भी अब नजर नहीं आ रहा . पिछले कुछ समय से संघ और भाजपा संगठन में कोल्ड वार खुलकर सामने आ गए है . राष्ट्रिय अध्यक्ष जे पी नड्डा का ब्यान अब हमें संघ की जरुरत नहीं वही संघ प्रमुख का भाजपा संगठन के चुनाव लड़ने की प्रणाली पर दिया गया बयान से यह भी उम्मीद नहीं की जा सकती की संघ से मंत्री पद के लिए दबाव बनाया जाएगा . ऐसे में पहली बार विधायक निर्वाचित होने के बाद शहर विधायक का शहर से दूर जन्मदिन मनाये जाने पर सबकी नजर है . शहर भर में जिस तरह से पूर्व विधायक , सांसद एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के पोस्टर जन्मदिन के अवसर पर लगे होते थे ऐसा वर्तमान में देखने को नहीं मिला , मीडिया से दुरी गिनती के अखबारों में जन्मदिन कि बधाई सन्देश जिसमे से प्रकाश सांखला और इन्द्रजीत सिंग (छोटू भैया ) हैवी ट्रांसपोर्ट के आलावा किसी स्थानीय या मझोले अखबार , इलेक्ट्रोनिक मिडिया जैसे प्लेट फ़ार्म में सालो बाद दुर्ग में एक नए चेहरे के जन्मदिन की कही झलक नजर नहीं आ रही फिर भी सभी की नजर शाम को होने वाले उत्सव और उसके बाद के नतीजो पर है .....
शौर्यपथ समाचार परिवार की तरफ से दुर्ग शहर विधायक गजेन्द्र यादव को जन्मदिन कि हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाये
दुर्ग / शौर्यपथ / 37 छत्तीसगढ़ बटालियन के द्वारा आयोजित वार्षिक प्रशिक्षण शिविर 3 के छठवें दिन विश्व रक्त दान महोत्सव के उपलक्ष्य में एनसीसी के 41 कैडेटों ने जिला अस्पताल दुर्ग में रक्तदान किया। साथ ही एनसीसी कैडेटो के द्वारा लोगों को रक्तदान के महत्व को बताया और लोगों को रक्तदान के लिए जागरुक एवं प्रेरित किया। छठवें दिन एनसीसी कैडेट के लिए यातायात सुरक्षा एवं हेल्थ हाइजीन दो बड़े विषय पर गेस्ट लेक्चरों का आयोजन हुआ। डीएसपी सतीश ठाकुर ने यातायात सुरक्षा के महत्व को एनसीसी कैडेट को बताया। उन्होंने विभिन्न उदाहरण के माध्यम से एनसीसी कैडेट को सड़क सुरक्षा पर प्रशिक्षण दिया। उन्होंने फलो गुड हैबिट 21 डे चैलेंज के बारे में कैडेटों को विस्तार से बताया की यदि कोई वाहन चालक 21 दिन तक लगातार दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का और कार चालते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करता है तो यह उसके आदत में सुमार हो जाता है फिर वह वाहन चालक बिना हेलमेट के और बिना सीटबेल्ट के वाहन चलाता है तो वह वाहन असुविधाजनक एवं अपने आप को असुरक्षित महसूस करता है और उन्होंने सभी कैडेटों को यह चैलेंज लेने के लिए कहा। दूसरी गेस्ट लेक्चर PHC नगपुरा इंचार्ज डॉक्टर ज्योति धुर्वे स्त्री रोग विशेषज्ञ के द्वारा हेल्थ और हाइजीन विषय पर एनसीसी कैडेटों को विभिन्न बिमारियों एवं उसके उपचारों पर प्रकाश डाला। डॉक्टर ज्योति ध्रुव ने कैडेटों को प्राथमिक उपचार के तरीकों पर प्रशिक्षण दिया और मासिक माहवारी से संबंधित देखा भाल एवं स्तन स्वयं जांच जैसे विषयों पर प्रकाश डाला । एनसीसी कैडेट को आपातकालीन स्थिति जैसे सांप का काटना, कुत्तों के काटने एवं विभिन्न कीड़े काटने एवं विभिन्न एक्सीडेंट के समय प्राथमिक उपचार के विभिन्न तरीको पर प्रकाश डाला एवं इसके साथ ही विभिन्न बीमारियों जैसे कैंसर, एच आई वी एड्स , विभिन्न लैंगिक रोग की जानकारी एनसीसी कैडेटों को दिया एवं बीमारियों के रोकथाम के लिए उसके बचाव के उपाय, संतुलित आहार ,साफ सफाई एवं सामाजिक मुद्दों जैसे लैंगिक उत्पीड़न एवं पर्यावरण विषयों पर चर्चा की एवं एनसीसी कैडेटों के हेल्थ एवं हाइजीन से संबंधित विभिन्न प्रश्नों के उत्तर दिया । इन विभिन्न गतिविधियों में कैंप कमांडेंट कर्नल मकसूद अली खान, सूबेदार मेजर भूपति थापा एवं विभिन्न संस्थाओं से आए हुए एनसीसी अधिकारी कैंप एजुटेंट ऑफिसर कैप्टन चंद्रकांत साहू, लेफ्टिनेंट उज्जवला भोंसले, लेफ्टिनेंट प्रशांत दुबे ,लेफ्टिनेंट संतोष यादव, चीफ ऑफिसर ए के सिंह, सेकंड ऑफिसर वैशाली गोदामकर, सेकंड ऑफिसर प्रदीप रामटेके, थर्ड ऑफिसर सचिन शर्मा ,थर्ड ऑफिसर तोप सिंह, थर्ड ऑफिसर जयप्रकाश, थर्ड ऑफिसर गोवर्धन साहू , डॉक्टर भोजराम देशमुख, डॉक्टर सबा कुरैशी एवं पीआई स्टाफ सम्मिलित हुए।
प्रदेश में बिगड़ी कानून व्यवस्था सरकार दे इस्तीफा - कांग्रेस
रायपुर/ शौर्यपथ / प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ वरिष्ठ नेता गण, विधायक, बलौदाबाजार के कलेक्टर और एसपी कार्यालय का निरीक्षण करने गये। जलाये गये जिलाधीश कार्यालय और एसपी कार्यालय का निरीक्षण करने के बाद कांग्रेस नेताओं ने बलौदाबाजार के प्रभावितों, सतनामी समाज के लोगों, चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधिमंडल तथा सर्व समाज के लोगों से भी मुलाकात किया तथा घटनाक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी लिया। लोगों ने बताया कि यदि सरकार सतर्कता बरतती तो यह घटना रोकी जा सकती थी। प्रदेश भर से तथा प्रदेश के बाहर से भी लोग आये थे। रैली जहां से शुरू हुई थी वहीं से उपद्रव शुरू हो गया था लेकिन प्रशासन से भीड़ को नियंत्रित करने कोई ठोस कदम नहीं उठाया।
लोगों से मिलने के बाद कांग्रेस भवन में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने पत्रकारों को संबोधित भी किया।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि भाजपा को सीबीआई जांच पर बहुत ज्यादा भरोसा है। सतनामी समाज के लोग घटना सीबीआई जांच की मांग कर रहे है। सरकार ने अनेको मामलों की सीबीआई जांच करवाया है। इस मामले की जांच कराने में क्या दिक्कत है? किसको बचाने के लिये सरकार सीबीआई जांच से घबरा रही है। सरकार सतर्कता और सावधानी बरतती तो इतनी बड़ी घटना घटित नहीं होती। बलौदाबाजार में जिलाधीश एवं पुलिस अधिक्षक कार्यालय के साथ सैकड़ो वाहनों को जलाये जाने की घटना इस बात का प्रमाण है कि भाजपा से सरकार नहीं संभल रही है।
प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष दीपक बैज ने बलौदाबाजार की घटना की तुलना मणिपुर से करते हुए कहा कि जहां जहां भाजपा की सरकार है उन प्रदेशो में ला एंड ऑर्डर नाम की कोई चीज ही नही होती।
उन्होंने पुलिस की कार्यवाही पर प्रश्न उठाते हुए कहा कि सतनामी समाज के बहुत से लोग इस घटना के बाद लापता है उनके घरवाले भी नही जानते वो कहा है पुलिस विभाग दोषियों पर कानून सम्मत कड़ी कार्यवाही करे किंतु बर्बरता पूर्वक मारपीट के जो फ़ोटो और वीडियो आ रहे है वो भयावह है। साथ ही जिनकी गिरफ्तारी हुई उनके नाम बताये जाने चाहिए। प्रदेश की भाजपा सरकार पर हमला करते हुए कहा कि यह सरकार की सबसे बड़ी नाकामी है और अब अपनी नाकामी को छुपाने के लिये असली अपराधियो को छोड़ निर्दोष लोगों पर कार्यवाही कर रही है। घटना के दिन से गायब 250 लोग कहां है सरकार बतायें?
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा एक महीने पहले घटना हुई थी दोषियों पर कार्यवाही क्यों नहीं की गयी? समाज के लोगों के साथ बैठकर समाधान क्यों नहीं निकाला गया? देश के इतिहास में संभवतः ऐसा पहली बार हुआ है कि एसपी एवं कलेक्टर के कार्यालय को भीड़ ने जला दिया। कलेक्टर एवं एसपी को पीछे के दरवाजे से भागना पड़ा हो। यह घटना सरकार के एंटलीजेंस फेलीयर का परिणाम है। घटना के बाद लोगों को प्रताड़ित किया जा रहा है जो लोग किन्हीं अन्य कारणों से बलौदाबाजार घूमने आये थे उनको अपराधी बनाया जा रहा। अनेकों लोग लापता है अभी तक पुलिस गिरफ्तार लोगों की सूची सार्वजनिक नहीं कर रही है। नागपुर से भी बड़ी संख्या में लोग रैली में शामिल होने आये थे वे कौन लोग थे? उनके बारे में पुलिस क्यों मौन है? यह घटना सरकार की बड़ी विफलता है। मुख्यमंत्री तत्काल अपने पद से इस्तीफा दें। राज्यपाल बिगड़ती कानून व्यवस्था के कारण राज्य सरकार को भंग करें। यह सरकार की सबसे बड़ी नाकामी है। जिन अधिकारियों के ऊपर जिले में कानून व्यवस्था कायम रखने की जिम्मेदारी होती है जिन्हें सरकार के प्रतिनिधि के रूप में कार्य करने की जिम्मेदारी होती है वही लोग आगजनी और तोड़फोड़ के दौरान पीछे के दरवाजे से निकल जाये ऐसा पहले नही देखा गया धरना स्थल और कलेक्ट्रेट परिसर की दूरी मात्र 2 किलोमीटर है और जब भीड़ का दबाव इतना ज्यादा बढ़ रहा था तो पुलिस बल बढ़ाने के बजाए इनलोगो ने पलायन करने का रास्ता चुना स्थानीय लोगो ने बताया कि बड़ी संख्या में महाराष्ट्र प्रदेश की गाड़ियां आई थी उपद्रवी लोग अपने साथ लाठी डंडे और पत्थर लेकर आये ये इस सरकार के इंटेलिजेंस की बड़ी विफलता है।
नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि साय सरकार की अकर्मण्यता के चलते ही बलौदाबाजार में कानून व्यवस्था बिगड़ी है। यदि समय रहते जैतखाम को क्षति पहुंचाने वालों पर कार्यवाही की गई होती और आहत समाज से संवाद किया गया होता तो ऐसी अप्रिय स्थिति निर्मित नहीं होती। धार्मिक भावनाएं आहत होने पर आंदोलित समाज को विश्वास में लिया गया होता तो ऐसे विध्वंसक प्रतिक्रिया नहीं होती। मुख्यमंत्री अपने पद से इस्तीफा दें। सरकार जनता का भरोसा खो चुकी है ऐसी सरकार से हम इस्तीफा की मांग करते है साथ ही इस प्रकरण की निष्पक्ष जांच की मांग करते है।
वरिष्ठ कांगेस नेतागण धनेन्द्र साहू, सत्यनारायण शर्मा, विधायकगण कवासी लखमा, उमेश पटेल, लखेश्वर बघेल, अनिला भेड़िया, संगीता सिन्हा, हर्षिता बघेल, उत्तरी जांगड़े, द्वारिकाधीश यादव, शेषराज हरबंश, अटल श्रीवास्तव, ओंकार साहू, इंद्र साव, संदीप साहू, कुवर सिंह निषाद, भोलाराम साहू, कविता प्राणलहरे, दिलीप लहरिया, अंबिका मरकाम, विद्यावती सिदार, सावित्री मंडावी, देवेन्द्र यादव, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गेदू, प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला, पूर्व विधायकगण गुरूमुख सिंह होरा, पूर्व मंत्री अमरजीत भगत भुवनेश्वर बघेल, रश्मि सिंह, प्रतिमा चंद्राकर, निर्मल कोसरे वार रूम अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी, कांग्रेस नेता महेन्द्र छाबड़ा, प्रदेश कांग्रेस महामंत्रीगण सुबोध हरितवाल, दीपक दुबे, दीपक मिश्रा, कन्हैया अग्रवाल, सुरेन्द्र शर्मा, राजेन्द्र शुक्ला, विद्याभूषण शुक्ला, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष पी.आर. खुंटे, प्रदेश कांग्रेस वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर, सुरेन्द्र वर्मा, शिव सिंह ठाकुर, अभय नारायण प्रमोद नायक जिला अध्यक्ष गण हितेन्द्र ठाकुर, गिरीश दुबे, उधोराम वर्मा, पदम कोठारी सहित कांग्रेसजन उपस्थित थे।
दुर्ग / शौर्यपथ / नगर पालिक निगम एमआईसी की बैठक की गई। इस बैठक में नगर निगम महापौर धीरज बाकलीवाल,आयुक्त लोकेश चन्द्राकर, समेत एमआईसी के सभी सदस्य निगम के अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहें।बैठक महापौर धीरज बाकलीवाल की अध्यक्षता में ली गई।जिसमें विकास कार्यो,वित्त विभाग,स्वास्थ्य विभाग,लोक कर्म विभाग, राजस्व विभाग तथा जल विभाग से संबंधित विषयों पर चर्चा की गई।आपको बता दें कि, बैठक में निगम महापौर धीरज बाकलीवाल एवं आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने निगम की आय बढ़ाने एमआईसी सदस्यों की बैठक में अधिकारियों को टैक्स वसूली बढ़ाने पर जोर दिया है। उन्होंने कहा कि निगम क्षेत्र में हर घर और दुकान सहित व्यावसायिक प्रतिष्ठानों का सर्वे कर ऐसे मकान व दुकानों की सूची बनाई जाए जिन्होंने बिना निगम की अनुमति के निर्माण किया है और सभी निर्माण पर टैक्स निर्धारण करें।वार्ड क्रमांक 52 आनंद विहार से गणपति विहार तक नाला निर्माण कार्य भूमि विवाद होने के कारण नवीन परिवर्तन कर कार्य स्थल -वार्ड 52 कदम प्लाजा चौक से मन्नम नगर मुख्य मार्ग की ओर नाला निर्माण कार्य की स्वीकृति दी गई है। वार्ड क्रमांक 53 बोरसी क्षेत्र में माता तालाब से हनुमान मंदिर तक सीसी सड़क निर्माण कार्य हेतु 4 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति अधोसंरचना मद मुख्यमंत्री घोषणा 25 करोड़ अतर्गत प्राप्त है। वार्ड 53 में अन्य स्थान पर कार्य अति आवश्यक होने के कारण वार्ड पार्षद द्वारा नवीन कार्य स्थल पर अटल आवास के पास नवनिर्मित सामुदायिक शौचालय पहुंच मार्ग निर्माण कार्य की अनुशंसा है जी पर स्थल परिवर्तन हेतु चर्चा की गई। मिशन क्लीन सिटी योजना अंतर्गत वर्ष 2011 जनगणना के आधार पर 57451 मकान/ दुकान से डोर टू डोर कलेक्शन कार्य हेतु 582 स्वच्छता दीदी की स्वीकृति प्रदान की गई थी वर्तमान में जनसंख्या एवं दुकान / मकान की संख्या 72766 हो गई है। बढ़ोतरी होने के कारण 160 अतिरिक्त स्वच्छता दीदी मिशन क्लीन सिटी योजना अंतर्गत श्रमिक रखे जाने हेतु एवं 15 वें वित्त आयोग अंतर्गत शासन को मैन्युअल रिक्शा क्रय का प्रस्ताव भेजा गया है। जिस पर भी समिति के समक्ष चर्चा की गई।
सदगुरु कबीर साध्वी आश्रय की स्थापना पोटिया कला दुर्ग में योगशाला एवं छायादार औषधि सर्व सुविधायुक्त उपवन का प्रस्ताव के अलावा वाहन शाखा द्वारा सफाई कार्य हेतु प्लेसमेंट एजेंसी द्वारा स्वास्थ्य एवं स्वच्छता श्रमिक (वाहन) 56,अग्निशमन चालक 02, विभागीय वाहन चालक 39, विद्युत यांत्रिकी श्रमिक 16, इलेक्ट्रीशियन 08 कुल 121 श्रमिक प्रदाय हेतु 198.00 लाख कार्य हेतु निविदाकार द्वारा ऑफर दर प्रस्तुत किया गया है।तकनीकी परीक्षण उपरांत प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया है।पोटिया कला वार्ड में पुराने कचरे के निष्पादन हेतु नेफोक इंडिया लिमिटेड के आवेदन पर भी चर्चा कर सभी प्रस्तावों पर स्वीकृति प्रदान की गई है!बैठक में संपत्तिकर दाताओं द्वारा चालू वर्ष की टैक्स जमा करने पर स्वीकृति प्रदान की गई। जिसके अनुसार अप्रैल से जून तक 6%,जुलाई से सितंबर तक 4% एवम अक्टूबर से दिसम्बर तक 2% छूट प्रदान की जावेगी।
आज एमआईसी बैठक के बाद नगर निगम की वार्ड 52 की वार्ड पार्षद स्व.गायत्री साहू का निधन गत माह पूर्व हो गया,पार्षद श्रीमती उषा ठाकुर के पति स्व.राम ठाकुर का निधन एवं सहायक अभियंता प्रकाश चंद थवानी के पुत्र स्व.हर्षल थवानी का 13 जून 24 को आकस्मिक निधन पर नगर निगम मेयर धीरज बाकलीवाल की अध्यक्षता में एमआईसी बैठक के दौरान शोकसभा भी हुई।जिसमें उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया।शोक सभा में मेयर ने कहा कि पार्षद गायत्री साहू के निधन से हमारे बीच से संघर्षशील एक वार्ड पार्षद की कमी हो गयी है।उनकी कमी सभी को हमेशा खलेगी। वह एक शांतिप्रिय महिला थीं।आयुक्त लोकेश चन्द्राकर समेत एमआईसी सदस्यगण एवं अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।
भिलाई। शौर्यपथ / छत्तीसगढ़ राज्य एड्स नियंत्रण समिति द्वारा 13 जून को नवीन स्वास्थ्य भवन सेक्टर 19, स्वास्थ्य संचालनालय नवा रायपुर, अटल नगर में एचआईवी/एड्स पर संवेदनशीलता एवं जागरूकता में वृद्धि के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ के विभिन्न उद्योगों के निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व सी एस आर
प्रतिनिधियों के साथ एक संवेदीकरण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में एचआईवी/एड्स रोकथाम एवं नियंत्रण अधिनियम 2017 पर विशेष चर्चा की गई।
इस बैठक में भिलाई इस्पात संयंत्र का प्रतिनिधित्व करते हुए अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं डॉ. त्रिनाथ दास, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं डॉ. एनएस ठाकुर एवं उप प्रबंधक सीएसआर के के वर्मा ने भाग लिया। बैठक में
एचआईवी/एड्स जागरूकता पर विभिन्न संगठनों/उद्योगों द्वारा प्रस्तुतीकरण दिए गये, जिसमें सामाजिक स्तर पर एचआईवी/एड्स के रोकथाम और नियंत्रण की दिशा में उनके द्वारा किए गए विभिन्न प्रयासों एवं गतिविधियों पर प्रकाश डाला गया।
विदित हो कि एचआईवी/एड्स एक जानलेवा बीमारी है जो मानवीय प्रतिरक्षी अपूर्णता विषाणु (एचआईवी) संक्रमण के बाद होती है। एचआईवी संक्रमण के पश्चात मानवीय शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता घटने लगती है।
भिलाई / शौर्यपथ / भिलाई इस्पात संयंत्र के पीपीसी विभाग उत्पादन, योजना एवं नियंत्रण विभाग द्वारा कार्मिकों में राजभाषा हिंदी के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए संयंत्र भवन में संचार मंच का आयोजन किया गया। मुख्य महाप्रबंधक पीपीसी तुषार कान्त की अध्यक्षता में आयोजित यह कार्यक्रम भिलाई इस्पात संयंत्र के उत्पादन, निष्पादन, गत माह के हाईलाइट्स, वर्तमान उत्पादन योजना, कार्यालयीन काम शत-प्रतिशत हिन्दी में ही सम्पादित करना जैसे विषयों पर केंद्रित था।
मुख्य महाप्रबंधक पीपीसी तुषार कान्त ने अपने उद्बोधन में उत्पादन संबंधी चुनौतियों के बारे में जानकारी प्रदान की तथा राजभाषा हिन्दी के प्रगामी प्रयोग को बढ़ावा देने पर जोर देते हुए कहा कि हिंदी हमारी राजभाषा है।
यह समझने, बोलने एवं लिखने में सहज एवं सरल है। भिलाई इस्पात संयंत्र के क्षेत्र में स्थित है, अत: कार्यालयीन काम को शत-प्रतिशत हिंदी में करना,सभी कार्मिकों की नैतिक एवं प्रशासनिक जिम्मेदारी है।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में मोहम्मद नईम द्वारा तकनीकी प्रस्तुति देते हुए इस्पात से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई। इसके साथ ही गत माह में संयंत्र की प्रमुख उत्पादन इकाइयों के निष्पादन रिकॉर्ड एवं हाईलाइट्स तथा वर्तमान माह जून-2024 में संयंत्र के उत्पादन योजना की जानकारी दी। कार्मिकों में राजभाषा हिंदी के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए मोहम्मद नईम द्वारा हिंदी प्रतियोगिता श्रुतिलेख का आयोजन किया गया। इसमें उपस्थित कार्मिकों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।
कार्यक्रम में विभाग के महाप्रबंधकगण जी व्ही राव, व्ही एम कृष्णा एवं श्री संजय दवे तथा अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगणों ने भाग लिया और कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। कार्यक्रम का संचालन सहायक महाप्रबंधक पीपीसी तुकाराम साहू ने किया।
दुर्ग / शौर्यपथ / भिलाई इस्पात संयंत्र के तत्वाधान में निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व विभाग द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन अपने आस-पास के परिधीय क्षेत्रों एवं खदान क्षेत्रों में किया जाता है। इसी के तहत 13 जून 2024 को दुलकी माइन्स के समीप स्थित ग्राम पुसेवाडा में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। ग्राम पुसेवाडा में आयोजित चिकित्सा शिविर में कुल 47 लोगों की जांच करके उनको दवाई वितरण किया गया, जिनमें 9 पुरुष, 30 महिला तथा 8 बच्चे शामिल थे7 प्रात: 10 बजे से प्रारंभ हुए शिविर में सामान्य जांच, शुगर, बीपी जांच के अतिरिक्त नि:शुल्क दवाएं भी प्रदान की गई।
भिलाई इस्पात संयंत्र अपने आस-पास के परिधीय क्षेत्रों में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य की नि:शुल्क सुविधा काफी लंबे समय से उपलब्ध कराता आ रहा है। इसका उद्देश्य दूरस्थ ग्रामीण एवं वनांचल क्षेत्र में रहने वाले लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना है। भिलाई इस्पात संयंत्र के सीएसआर विभाग द्वारा सामाजिक उत्तरदायित्वों का निर्वहन करते हुए निरन्तर स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन, संयंत्र के परिधीय क्षेत्रों तथा खनि नगरियों में किया जा रहा है।
भिलाई/ शौर्यपथ / शहर में काम के दौरान करंट लगने से फिर एक ठेका श्रमिक की मौत हो गई है। दो दिन पहले ही पानी भरे निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक में करंट लगने से एक ठेका श्रमिक की मौत हो गई थी। ताजा मामला सुपेला क्षेत्र के चौहान एस्टेट और लाइफ केयर पैथालॉजी के बीच निर्माणाधीन भवन में कोर कटिंग काम करने के दौरान मशीन में करंट आ जाने से श्रमिक की मौत हुई है। मृतक दुर्गेश विश्वकर्मा (23 साल) दुर्ग के अंजोरा ढाबा गांव का रहने वाला है।
बताया जाता है कि दुर्गेश विश्वकर्मा ठेका श्रमिक के रूप में काम करके अपनी पत्नी और माता-पिता का भरण पोषण करता था। आज वह चन्द्रा-मौर्या टाकीज के समीप चौहान एस्टेट क्षेत्र लाइफ केयर पैथालॉजी के बीच बन रहे भवन में पहली बार काम करने आया था। यहां पर उसे निर्माणाधीन भवन के दीवार पर कोर कटिंग का काम मिला था। इस काम को करने वह बिना किसी दास्तानें के खुले हाथ से मशीन चला रहा था। तभी अचानक मशीन में करंट प्रवाहित हो गया और झटका लगने से वह गिर पड़ा। आनन-फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसकी मौत हो जाने की पुष्टि कर दी।
इधर घटना की जानकारी मिलते ही अंजोरा ढाबा से दुर्गेश विश्वकर्मा के परिजन और ग्रामीण अस्पताल पहुंचे और मुआवजा सहित ठेकेदार पर अपराधिक मामला दर्ज करने की मांग करने लगे।