
CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
धर्म संसार / शौर्यपथ / प्रभु यीशु के जन्म की ख़ुशी में मनाया जाने वाला क्रिसमस का त्योहार पूरी दुनिया में मनाया जाता है। यह त्योहार कई मायनों में बेहद खास है। क्रिसमस को बड़ा दिन, सेंट स्टीफेंस डे या फीस्ट ऑफ़ सेंट स्टीफेंस भी कहा जाता है। प्रभु यीशु ने दुनिया को प्यार और इंसानियत की शिक्षा दी। उन्होंने लोगों को प्रेम और भाईचारे के साथ रहने का संदेश दिया। प्रभु यीशु को ईश्वर का इकलौता प्यारा पुत्र माना जाता है। इस त्योहार से कई रोचक तथ्य जुड़े हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में।
क्रिसमस ऐसा त्योहार है जिसे हर धर्म के लोग उत्साह से मनाते हैं। यह एकमात्र ऐसा त्योहार है जिस दिन लगभग पूरे विश्व में अवकाश रहता है। 25 दिसंबर को मनाया जाने वाला यह त्योहार आर्मीनियाई अपोस्टोलिक चर्च में 6 जनवरी को मनाया जाता है। कई देशों में क्रिसमस का अगला दिन 26 दिसंबर बॉक्सिंग डे के रूप मे मनाया जाता है। क्रिसमस पर सांता क्लॉज़ को लेकर मान्यता है कि चौथी शताब्दी में संत निकोलस जो तुर्की के मीरा नामक शहर के बिशप थे, वही सांता थे। वह गरीबों की हमेशा मदद करते थे उनको उपहार देते थे। क्रिसमस के तीन पारंपरिक रंग हैं हरा, लाल और सुनहरा। हरा रंग जीवन का प्रतीक है, जबकि लाल रंग ईसा मसीह के रक्त और सुनहरा रंग रोशनी का प्रतीक है। क्रिसमस की रात को जादुई रात कहा जाता है। माना जाता है कि इस रात सच्चे दिल वाले लोग जानवरों की बोली को समझ सकते हैं। क्रिसमस पर घर के आंगन में क्रिसमस ट्री लगाया जाता है। क्रिसमस ट्री को दक्षिण पूर्व दिशा में लगाना शुभ माना जाता है। फेंगशुई के मुताबिक ऐसा करने से घर में सुख समृद्धि आती है। पोलैंड में मकड़ी के जालों से क्रिसमस ट्री को सजाने की परंपरा है। मान्यता है कि मकड़ी ने सबसे पहले जीसस के लिए कंबल बुना था।
भिलाई / शौर्यपथ / भिलाई इस्पात संयंत्र की लौह अयस्क कैप्टिव खदान, राजहरा के खेल संगठनों एवं खान के समीप स्थित शालाओं के खेल प्रतिभाओं के उन्नयन के लिए, लौह अयस्क समूह राजहरा एवं भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा 27 मई को राजहरा क्रिकेट ग्राउण्ड में आयोजित एक भव्य समारोह में मुख्य अतिथि,मुख्य महाप्रबंधक (माइंस, आईओसी राजहरा) श्री आर बी गहरवार द्वारा बड़ी संख्या में खेल सामग्री का वितरण किया गया। कार्यक्रम का आयोजन राजहरा के क्रीडा एवं मनोरंजन परिषद-कार्मिक विभाग द्वारा, भिलाई इस्पात संयंत्र के सीएसआर विभाग के मार्गदर्शन में किया गया। कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी हरप्रीत सिंह भाटिया, वरिष्ठ प्रबंधक सीएसआर सुशील कामड़े, उप प्रबंधक सीएसआर कमलकान्त वर्मा, लाभार्थी विद्यालयों के प्राचार्य, पंचायत सदस्य, तथा स्पोट्र्स क्लबों के सदस्य उपस्थित थे।
मुख्य अतिथि आर बी गहरवार ने अपने संबोधन में कहा कि लगन और कड़ी मेहनत से खिलाडी ऊंचाईयों को छू सकते हैंद्य हमारे बीच उपस्थित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी हरप्रीत सिंह भाटिया तथा मय थाई बाक्सिंग की अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सुश्री हरिवंश कौर इस बात का जीवंत उदाहरण हैं जो राजहरा से खेलकर आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचे हैं द्य खेल और खिलाडिय़ों का मेल हमेशा चलता रहेगा, संयंत्र प्रबंधन खेल प्रतिभाओं के विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है।
राजहरा के खेल संगठनों राजहरा क्रिकेट एसोसिएशन, राजहरा वॉलीवाल एसोसिएशन, वेटलिफ्टिंग एवं पॉवर लिफ्टिंग क्लब राजहरा, टेबल टेनिस क्लब को खेल सामग्री वितरित की गयी है। इसके अतिरिक्त शासकीय उ. मा. विद्यालय कुमुड़कट्टा, शासकीय उ. मा. विद्यालय साल्हे, शासकीय उ. मा. विद्यालय कोंडेकसा, शासकीय प्राइमरी शाला अडेझार, डी ए व्ही शाला राजहरा विद्यालयों को भी इस अवसर पर खेल सामग्री प्रदान की गयी। इस पहल के अंतर्गत राजहरा क्रिकेट एसोसिएशन को बॉलिंग मशीन एवं रोलर मशीन प्रदान की गई तथा विभिन्न स्कूलों में खेल सामग्री वितरित की गई . कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन अतिरिक्त श्रम कल्याण अधिकारी रतीश मिश्र द्वारा किया गया।
भिलाई / शौर्यपथ / भिलाई इस्पात संयंत्र के निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व विभाग द्वारा ग्राम पीपरछेड़ी में दिनांक 28 मई, 2024 को नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। प्रात: 10 बजे से प्रारंभ हुए शिविर में सामान्य जांच, शुगर, बीपी के अतिरिक्त नि:शुल्क दवाएं भी प्रदान की गई।
इस शिविर में कुल 25 लोगों की जांच करके उनको दवाई वितरण किया गया। ग्राम पंचायत भवन में ही शिविर का आयोजन किया गया। ग्राम पीपरछेड़ी आयोजित चिकित्सा शिविर में सीएसआर मेडिकल टीम की ओर से डॉ सरस्वती, बीपी व शुगर परीक्षण हेतु प्रभा सामवेल, फार्मासिस्ट श्री एस बी राय, पंजीकरण
हेतु श्री शंभू तथा सीएसआर विभाग की ओर से श्री महारा राम मांडवी उपस्थित थे।
इस शिविर में सामान्य जांच के साथ मुफ्त दवा का वितरण भी किया गया। भिलाई इस्पात संयंत्र अपने आस-पास के परिधीय क्षेत्रों में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य की नि:शुल्क सुविधा काफी लंबे समय से उपलब्ध कराता आ रहा है। इसका उद्देश्य दूरस्थ ग्रामीण एवं वनांचल क्षेत्र में रहने वाले लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना है।
दुर्ग/ शौर्यपथ / लोकसभा चुनाव 2024 के तहत 6 चरणों का मतदान पूरा हो चुका है। अभी सातवें व अंतिम चरण का मतदान 1 जून को होना है। इसके बाद 4 जून को नतीजे आएंगे। नतीजे आने से पहले की कांग्रेस पार्टी के बड़े लीडर अभी से ईवीएम का रोना रोने लगे हैं। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष दीपक बैज लगातार ईवीएम को लेकर बयान बाजी कर रहे हैं और इलेक्शन कमीशन से इस शंका का समाधान करने की मांग भी कर चुके हैं। इधर पीसीसी चीफ दीपक बैज के बयान पर छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने पलटवार किया है। उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा है कि नतीजों से पहले ही कांग्रेस हार मान चुकी है इसलिए अभी से ईवीएम का रोना रो रही है।
बता दें ईवीएम को लेकर विपक्ष का रोना कुछ नया नहीं है। 2014 के लोकसभा चुनाव के बाद से ही विपक्षी पार्टियां खासकर कांग्रेस पार्टी ईवीएम का रोना रो रही है। 2014 तक केन्द्र में कांग्रेस की सरकार थी और कांग्रेस के अनुसार जिसकी सरकार होती है इलेक्शन कमीशन उनके इशारों पर काम करता है तो 2014 के चुनाव में कांग्रेस की हार कैसे हुई। इस सवाल का जवाब देने के बजाय कांग्रेस नेता पूरे देश में यह भ्रम फैलाने में लग गए कि ईवीएम से छेड़छाड़ की गई। बटन कहीं भी दबाओ वोट कमल को ही जाता है। बहरहाल विपक्षी पार्टियों के इन आरोपों को इलेक्शन कमीशन लगातार नकारते आ रहा है।
इलेक्शन कमीशन ने तो खुला चैलेंज दे रखा है कि वे आएं और ईवीएम को हैक कराए। इलेक्शन कमीशन के चैलेंज के अभी तक कांग्रेस तो क्या किसी भी पार्टी ने एक्सेप्ट नहीं किया है। इसके पीछे भी कारण है यदि वे इलेक्शन कमीशन का चैलेंज स्वीकार करते हैं और ईवीएम हैक नहीं होता तो उनकी इज्जत का फालूदा हो जाएगा।
जानिए क्या कहा था पीसीसी चीफ बैज ने
लोकसभा चुनाव के परिणाम से पहले छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने ईवीएम को लेकर सवाल खड़ा किया और कहा कि भारत निर्वाचन आयोग को इस शंका का समाधान करना चाहिए। इससे पहले कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी भी ईवीएम को लेकर बात करते रहे हैं। कांग्रेस के बड़े नेताओं के साथ ही छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल भी ईवीएम को लेकर बयान दे चुके हैं। कांग्रेस के साथ की आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल और राजद के तेजस्वी यादव भी ईवीएम को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं।
डिप्टी सीएम साव ने कहा- हार का बहाना ढूंढ रही कांग्रेस
लगातार ईवीएम पर सवाल उठाने पर छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि नतीजे आने से पहले ही कांग्रेस ने हार का बहाना ढूंढ लिया है। साव ने कहा कि अंतिम चरण में विपक्षी गठबंधन का सफाया होता दिख रहा है, इसलिए इन्हें अब कुछ नहीं मिल रहा है तो ईवीएम पर प्रश्न चिन्ह उठा रहे हैं। विपक्ष लोकतंत्र को बदनाम करने की कोशिश कर रहा है। छत्तीसगढ़ में कांग्रेसी लगातार हार का बहाना ढूंढ रहे हैं। इसलिए यह लोग ईवीएम का सहारा ले रहे हैं। अरुण साव ने कहा कि न्यायालय ने स्पष्ट कर दिया है कि ईवीएम में छेड़छाड़ नहीं हुई है। यही नहीं इलेक्शन कमीशन ने विपक्ष के नेताओं को उनके ईवीएम को हैक करने का खुला चैलेंज दे रखा है।
विपक्षी दलों की मानसिक स्थिति खराब
उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने दीपक बैज के बयान भाजपा नेता व पीएम मोदी की मानसिक स्थिति खराब हो गई वाले बयान पर पलटवार किया है। अरुण साव ने कहा है कि मानसिक स्थिति तो विपक्षी दलों की खराब हो गई है। इसीलिए जो मुद्दे जनता के बीच नहीं है उन्हें भी लाने की कोशिश कर रहे हैं। अरुण साव ने कहा कि कांग्रेस की ही मानसिक स्थिति खराब है इसलिए इनके नेता उलजुलूल बयानबाजी करते रहते हैं। नक्सलवाद पर डिप्टी सीएम ने कहा कि कांग्रेस ने नक्सलियों को छत्तीसगढ़ में पालने पोसने का काम किया है। अब छत्तीसगढ़ में डबल इंजन की सरकार आने के बाद नक्सलियों की कमर टूट रही है। एनकाउंटर से लेकर गिरफ्तारियां हो रही हैं और डर के कारण बड़ी संख्या में नक्सली आत्मसमर्पण भी कर रहे हैं।
अमित शाह ने कहा 4 को राहुल बाबा लेंगे प्रेस कॉन्फ्रेस
चुनाव प्रचार के दौरान एक सभा में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दावा किया कि 4 जून को दोपहर 12 बजे के बाद राहुल बाबा प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और कहेंगे कि हमें ईवीएम ने हराया है। अमित शाह ने कहा कि विपक्षी हमेशा ईवीएम को दोष देते हैं। कर्नाटक में भाजपा की सरकार थी अब कांग्रेस की सरकार बनी तो क्या वहां ईवीएम ठीक थे। तेलंगाना में कांग्रेस ने सरकार बनाई वहां भी ईवीएम ठीक थे। अमित शाह ने कहा जहां भारतीय जनता पार्टी की जीत होती है वहीं पर ईवीएम खराब होता है। अमित शाह ने कहा के देश ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को एक बार फिर से पीएम बनाने का फैसला कर लिया है और 4 जून को यह साफ हो जाएगा। कांग्रेस पार्टी को 40 से भी कम सीटें आएंगी।
भाजपा सरकार बनने के बाद व्यापारियों को परेशान किया जा रहा
व्यापारी जीएसटी के अनियमितता से परेशान कई बार गुहार लगाने के बाद भी केंद्र ने सुध नहीं लिया
रायपुर/ शौर्यपथ / भाजपा सरकार द्वारा ई वे बिल सिस्टम छूट को समाप्त किये जाने पर कांग्रेस ने आपत्ति जताई है। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि यह सरकार का व्यापारियों पर अत्याचार है। जब से राज्य में भाजपा सरकार बनी है सरकार उद्योग व्यापार को चौपट करने वाला निर्णय ले रही है। जिन व्यापारियों उद्योगपतियों के दिये जाने वाले टैक्स के पैसे से सरकार विकास और राहत के काम करती है। उन्हीं व्यापारियों को परेशान किया जाना गलत है? पांच महिने में लगातार व्यापारियों के यहां सरकार ने जीएसटी के छापे मारी करवाया। अब सरकार उनको परेशान करने ई वे बिल में छूट को समाप्त करने का निर्णय ले लिया है। कांग्रेस सरकार के इस कदम का विरोध करती है।
प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि जिस समय जीएसटी लागू किया गया इस दौरान कांग्रेस ने जीएसटी के कई स्लैब और इसके कार्य प्रणाली पर सवाल उठाए थे और पूरे देश में व्यापारी वर्ग भी इसके खिलाफ रहे हैं। जीएसटी के विषय पर अब तक 3000 से अधिक सुधार किया गया है। उसके बावजूद जीएसटी की समस्या निरंतर बनी हुई है। भाजपा नेता जीएसटी को लेकर अपनी केंद्र सरकार की नाकामी को ढकने के लिए अब सीधा-सीधा व्यापारी को ही टैक्स चोर कह रहे है।
प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि भाजपा की सरकार बनने के बाद चुनाव के लिए व्यापारी बिल्डर उद्योगपतियों पर दबाव डालकर वसूली किया जा रहा है और इसके लिए सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहे हैं। भाजपा नेता व्यापारी बिल्डर उद्योगपतियों को धमका रहे हैं। लगातार शिकायतें मिल रही है।
प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस ने व्यापारियों के इस समस्या को समझते हुए केंद्र में सरकार बनने पर जीएसटी का सरलीकरण और सुविधाजनक बनाने का वादा किया है। कांग्रेस की सरकार बनने के बाद व्यापारियों को अनियमितता जीएसटी से राहत मिलेगा वह व्यापारियों से हो रही अवैध वसूली बंद होगी।
दुर्ग / शौर्यपथ / जिला प्रशासन एवं यूनिसेफ के संयुक्त प्रयास से 28 मई 2024 माहवारी स्वच्छता प्रबंधन दिवस के अवसर पर जिले में माहवारी से जुड़े अच्छे व्यवहारो को अपनाने हेतु रेड डॉट चौलेंज जागरुकता अभियान चलाया गया। कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के द्वारा हाथों में रेड डॉट के साथ इस जागरुकता अभियान की शुरुवात की गयी। माहवारी स्वच्छता प्रबंधन दिवस हर साल 28 मई को मनाया जाता है। इस दिन का उद्देश्य माहवारी से संबंधित मुद्दों पर जागरूकता बढ़ाना और महिलाओं एवं किशोरियों को उचित माहवारी स्वच्छता के बारे में शिक्षित करना है। इस दिन को मनाने का प्रमुख लक्ष्य माहवारी को लेकर समाज में मौजूद वर्जनाओं को तोड़ना, उचित जानकारी प्रदान करना और स्वच्छता साधनों की उपलब्धता को सुनिश्चित करना है। इस दिन को मनाने के पीछे कई महत्वपूर्ण उद्देश्य हैं। समाज में माहवारी से जुड़े मिथकों और गलतफहमियों को दूर करने के लिए जागरूकता फैलाना। महिलाओं और किशोरियों के लिए स्वच्छता सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करना। शिक्षा और जानकारी माहवारी के दौरान स्वच्छता बनाए रखने के तरीकों के बारे में जानकारी देना। माहवारी स्वच्छता प्रबंधन दिवस का महत्व इसलिए भी अधिक है क्योंकि यह महिलाओं के स्वास्थ्य और सशक्तिकरण से सीधे जुड़ा हुआ है। माहवारी के दौरान उचित स्वच्छता का पालन न करने से संक्रमण और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं का खतरा बढ़ सकता है। इसीलिए इस दिन के माध्यम से विभिन्न कार्यक्रमों, वर्कशॉप्स, और अभियानों के जरिए लोगों को शिक्षित और जागरूक किया जाता है। सी.डी.पी.ओ. श्री अजय शर्मा ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग के 1506 आंगनबाड़ी केन्द्रों में माहवारी स्वच्छता प्रबंधन से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन केन्द्र स्तर, ग्राम स्तर, सेक्टर स्तर व परियोजना स्तर पर आयोजित किया गया। जिसमें गर्भवती, शिशुवती माताओं एवं किशोरी बालिकाओं को माहवारी से संबंधित उचित जानकारी दी गई एवं रेड डॉट चौलेंज का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम मे विभाग के लोगांे के साथ-साथ समुदाय के लोगांे ने बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी लिए एवं माहवारी से जुड़े अच्छे व्यव्हारों को अपनाने हेतु शपथ लिये। साथ ही युवोदय दुर्ग के दूत स्वंय सेवकों के द्वारा इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया गया एवं उनके द्वारा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर माहवारी से जुड़े अच्छे व्यवहारों कों अपनाने हेतु समुदाय के लोगो को प्रेरित किया गया। अन्य विभागों जिला पंचायत, शिक्षा विभाग आदि विभागों के द्वारा इस मुहिम मे बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया गया।
दुर्ग / शौर्यपथ / कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अश्वनी देवांगन के मार्गदर्शन में आज विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस के अवसर पर दुर्ग जिले के 381 ग्रामों में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में स्वच्छताग्राही महिला स्व-सहायता समूह, किशोरी बालिकाएं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानीन, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, शाला शिक्षक एवं ग्रामीण शामिल हुए।
दुर्ग जिले के ग्रा.पं. कोलिहापुरी, कचांदुर, ज.पं. दुर्ग, ग्राम पंचायत पथरिया (सह), लिटिया, ज.पं. धमधा, ग्राम पंचायत सेलूद, धौराभाठा, ज.पं. पाटन में संकुल स्तरीय माहवारी स्वच्छता प्रबंधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामीणों को सेनेटरी पेड व डायपर को घर के ही आंगन में गड्ढ़ा बनाकर सुरक्षित निपटान करने की जानकारी दी गई। सेनेटरी पेड के सुरक्षित निपटान हेतु समस्त ग्राम पंचायतों में सेग्रीगेशन वर्कशेड के समीप डीप बरियल पीट का निर्माण किया गया है।
इसी क्रम में कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने हाथ में लाल स्याही लगाकर माहवारी स्वच्छता जागरूकता का संदेश दिया। जिले के विभागीय अधिकारियों ने भी हाथ में लाल स्याही लगाकर माहवारी स्वच्छता के प्रचार-प्रसार हेतु अपना सहयोग प्रदान किया। साथ ही विभाग के समस्त अमलों के माध्यम से ग्रामीण एवं शहरी स्तर पर गतिविधियों का आयोजन कर सहयोग प्रदान किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सहायक परियोजना अधिकारी श्रीमती संध्या कुर्रे द्वारा विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस के अवसर पर माहवारी के दौरान महिलाओं व बालिकाओं को होने वाली परेशानियों पर निजात पाने के ऊपर विस्तार से जानकारी दी गई। सरपंच ग्राम पंचायत सेलूद श्रीमती खेमिन साहू ने महिलाओं को माहावारी संबंधी कुप्रथाओं को दूर करते हुए जागरूक होकर कार्य करने व प्रचार प्रसार करने तथा जन जागरण लाने पर जोर दिया गया। अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत पाटन श्रीमती श्वेता यादव ने उपस्थित जन समूहों को माहवारी चक्र के ऊपर विश्व माहवारी दिवस 28 मई को ही क्यों मनाया जाता है, इस संबंध में विस्तार से जानकारी दी।
उल्लेखनीय है कि जिले के कुल 192 ग्रामों के स्वच्छताग्राही स्व-सहायता समूहों को वर्ल्ड बैंक परफारमेंस ग्रांट से 25 लाख रूपए माहवारी स्वच्छता अंतर्गत सेनेटरी पेड के क्रय-विक्रय हेतु वर्ष 2019-20 में जारी की गई थी। इन समूहों द्वारा विगत 04 वर्षों से सेनेटरी पैड क्रय विक्रय करने के साथ जागरूकता एवं प्रचार-प्रसार का कार्य किया जा रहा है।
इस अवसर पर श्री सौरभ कुमार, श्री गिरीश माथुरे, जल जीवन मिशन लोकिता वर्मा, ब्लाक समन्वय श्री मनोज बनिक, सरपंच पतोरा श्रीमती अंजिता साहू, सरपंच चुनकट्टा श्री भूषण सोनवानी, सरपंच घुघुवा श्री लोकेश्वर साहू आयोजन के मुख्य अतिथि थे। श्री ब्लाक अध्यक्ष सचिव संघ श्री प्रदीप चन्द्राकर, सहायक कृषि विस्तार अधिकारी श्रीमती ममता बंजारे, श्री गोपेश साहू, श्रीमती सुनीता सेन, श्री हुपेंद्र साहू, श्री राहुल साहू, श्री जामवंत वर्मा, श्री चन्द्रशेखर यादव, श्री पारख साहू, श्री विष्णु सिन्हा, श्री ताम्रध्वज साहू, श्री कल्याणी बंजारे, श्रीमती चंचल ज्योति, श्रीमती लोकेश्वरी मार्कण्डेय, श्रीमती रेणुका कुर्रे, श्री विकास बारले सहित 20 ग्राम पंचायत के पंचायत पदाधिकारीगण, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन, स्वच्छाग्राही, बिहान समूह, महिला स्व सहायता समूह के अध्यक्ष सचिव व सदस्य उपस्थित थे।
दुर्ग / शौर्यपथ / कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के मार्गदर्शन में जिले में कुपोषण की दर में कमी लाने सम्पूर्ण जिले में कुपोषण मुक्ति अभियान चलाया जाएगा। इसके अंतर्गत कुपोषण के तीनों स्तर कम वजन, बौनापन व दुबलापन के दर में कमी लाने प्रथम चरण में जिले के प्रत्येक सेक्टर के एक ग्राम पंचायत/वार्ड को कुपोषण मुक्त बनाये जाने कुल 32 ग्राम पंचायतों व 27 वार्डों का चयन किया गया है। महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री अजय शर्मा से मिली जानकारी अनुसार इन चयनित ग्राम पंचायतों/वार्डो में विविध विभाग यथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास, नगरीय निकाय, महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, उद्यानिकी विभाग के समन्वय से कुपोषण मुक्ति कार्यक्रम को सम्पादित किया जाना है। कार्यक्रम में पूरक पोषण आहार की समुचित व्यवस्था, टीकाकरण, विटामिन-ए, कृमिनाशक गोली की खुराक का उम्र अनुसार सेवन, आयरन सिरप या गोली की खुराक का सेवन की अनिवार्यता सुनिश्चित की जाएगी। इसके साथ ही नियमित रूप से बच्चों के उम्र, वजन व ऊंचाई का माप कर पोषण टैªकर ऐप से समीक्षा की जाएगी। आंगनबाड़ी केन्द्रों में आधारभूत व्यवस्था के साथ-साथ पोषण बाड़ी, कुपोषित बच्चों, गर्भवती माताओं/शिशुवती माताओं के घर में गृहभेंट, अल्प पोषण से बचाव, स्तनपान-प्रोत्साहन, स्वच्छता पुनर्वास, शिशुवती माताआंें को प्राथमिकता से क्रियान्वित किया जाएगा। अभियान में गर्भावस्था के दौरान एवं बच्चे के प्रथम दो वर्ष को अवधि अर्थात् प्रथम 1000 दिवसों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। जिला प्रशासन की यह मुहिम कुपोषण की दुष्चक्र को तोड़ने में महती भूमिका निभाएगी।
-जल संरक्षण एवं संवर्धन हेतु जल सुरक्षा कार्यक्रम अभियान
- जिला चिकित्सालय में 18 प्रकार की दिव्यांगता की जांच
- जिला स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव का आयोजन 25 जून को
- स्कूलों में नेवता भोज की तर्ज पर जिले के आंगनबाड़ी केन्द्रों में शिशु भोज का आयोजन
- कलेक्टर ने की जनशिकायत एवं जनसमस्याओं के लंबित प्रकरणों की समीक्षा
दुर्ग / शौर्यपथ / जिले में जल संरक्षण एवं संवर्धन हेतु जल सुरक्षा कार्यक्रम अभियान चलाया जा रहा है। कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी की अध्यक्षता में आज आयोजित अधिकारियों की बैठक में अभियान की कार्ययोजना से अवगत कराते हुए जिला पंचायत के सीईओ श्री अश्वनी देवांगन ने बताया कि इस अभियान के तहत ग्राम पंचायतों में जल सुरक्षा चौपाल व शपथ कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। जल सुरक्षा सूत्र में विभिन्न गतिविधियों का संचालन हो रहा है। इसके अंतर्गत समस्त शासकीय भवनों में वाटर हार्वेस्टिंग की मरम्मत साफ-सफाई व नवीन निर्माण, ग्राम पंचायतों में जल वाहिनी दीदियों की सभा का आयोजन, ग्राम पंचायतों में स्थित तालाबों में डीसिल्टीन कार्य, वर्षा जल संचित करने हेतु रिचार्ज पिट का निर्माण, सभी ग्राम/नगर वार्डों में निकाय स्तर पर जल स्त्रोत की सफाई का कार्य, पेयजल स्त्रोतों के पास सोख्ता गड्ढों की साफ-सफाई निर्माण एवं प्राकृतिक वर्षा जल, बहाव क्षेत्र (नालों में ) गाद की साफ-सफाई, वर्षा जल संचयन हेतु अवशोषण गड्ढों का निर्माण, मृदा में नमी की मात्रा का परीक्षण एवं नालों में जल बहाव की मात्रा का परीक्षण, कुओं की साफ सफाई एवं मरम्मत, वर्षा जल संरक्षण हेतु समस्त विभागों की कार्यशाला का आयोजन, भूमिगत जल संचयन हेतु डाईक निर्माण, ग्राम पंचायत के युवाओं, बच्चों एवं बुजुर्गों में जल सुरक्षा की जागरूकता हेतु शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन, ग्राम पंचायतांे में नवीन तालाबों एवं डबरियों का निर्माण, मल्चिंग, फसल चक्र और जैविक खेती तकनीकों जैसी प्रथाओं को बढ़ावा देना जो मिट्टी की नमी को संरक्षित करने और कृषि में पानी की खपत को कम करने हेतु प्रयास इत्यादि कार्य शामिल है।
कलेक्टर सुश्री चौधरी ने जनशिकायत एवं जनसमस्याओं के लंबित प्रकरणों के साप्ताहिक निराकरण पर असंतोष व्यक्त करते हुए अधिकारियों को समयावधि के भीतर प्रकरण निराकृत करने के कड़े निर्देश दिये। उन्होंने जिले के समितियों में कृषि आदान सामग्री खरीफ खाद-बीज के भण्डारण एवं वितरण की समीक्षा करते हुए कहा कि समितियों मंे पर्याप्त खाद-बीज की भण्डारण सुनिश्चित किया जाए। साथ ही कृषकों को आवश्यकता के मुताबिक खाद-बीज उपलब्ध करायी जाए। कलेक्टर ने कृषि, सीसीबी और बीज प्रसंस्करण केन्द्र के अधिकारियों को किसानों को वितरित खाद-बीज की जानकारी नियमित उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी एसडीएम को संबंधित क्षेत्र में समितिवार खाद-बीज भण्डारण का निरीक्षण करने निर्देशित किया है।
कलेक्टर सुश्री चौधरी ने जिला चिकित्सालय के माध्यम से दिव्यांगजनों को जारी प्रमाण पत्रों की जानकारी ली। सीएमएचओ डॉ. मेश्राम ने अवगत कराया कि दिव्यांगजनों के अधिकार अधिनियम के तहत जिला चिकित्सालय दुर्ग में 18 प्रकार के दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी किये जा रहे हैं। जिसमें बौद्धिक अक्षमता, मानसिक बीमारी, जीन तंत्रिका अवस्था, दृष्टिबाधित, अल्प दृृष्टि, श्रवण विकलांगता, गतिजनित अक्षमता, मस्तिष्क पक्षपात, कुष्ठ रोग, बौनापन, मांसपेशीय दुर्विकास, एसिड हमला पीड़ित, हिमों फिलिया, थेलेसीमिया, सिकलसेल रोग और बहुविकलांगता शामिल है। तीन विकलांगता क्रमशः स्वलीनता, वॉक एवं भाषा दोष और विशिष्ट अधिगम अक्षमता संबंधी विकलांगता की जांच सुविधा जिला चिकित्सालय में उपलब्ध नहीं होने से मेडिकल कालेज से जांच उपरांत प्रकरण का प्रमाण पत्र जारी किया जा रहा है। कलेक्टर ने वरिष्ठ नागरिकों की स्वास्थ्य जांच विशेषज्ञ चिकित्सकों के माध्यम से कराने नगर के विभिन्न स्थानों पर शिविर आयोजित करने सीएमएचओ को निर्देशित किया।
कलेक्टर सुश्री चौधरी ने आंगनबाड़ी केन्द्र भवन निर्माण की अद्यतन स्थिति की समीक्षा करते हुए प्रगति लाने के निर्देश दिये। उन्होंने बेहतर प्लानिंग के साथ सुपोषण अभियान को क्रियान्वित करने सीडीपीओ को निर्देशित किया। साथ ही स्कूलों में नेवता भोज की तर्ज पर जिले की आंगनबाड़ी केन्द्रों में शिशु भोज के आयोजन के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक पहल करने कहा। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी के 05 वर्ष आयु के शत-प्रतिशत बच्चों को स्कूलों में प्रवेश दिलायी जाए। जिला शिक्षा अधिकारी ने अवगत कराया कि आगामी माह 18 जून से स्कूल खुल रहे हैं। इस दौरान स्कूलों में शाला प्रवेशोत्सव मनाया जाएगा। जिला स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव 25 जून को आयोजित किया जाएगा।
कलेक्टर सुश्री चौधरी ने आगामी मानसून को ध्यान में रखते हुए सभी नगरीय निकायों में एक जून से नालियों की सघन सफाई अभियान प्रारंभ करने तथा वर्षाजनित बीमारियों एवं मलेरिया, डेंगू के बचाव हेतु कारगर पहल करने अधिकारियों को निर्देशित किया। बैठक में एडीएम श्री अरविन्द एक्का, नगर निगम भिलाई के आयुक्त श्री देवेश ध्रुव, जिला पंचायत के सीईओ श्री अश्वनी देवांगन, अपर कलेक्टर श्री बी.के. दुबे, नगर निगम दुर्ग के आयुक्त श्री लोकेश चन्द्राकर, नगर निगम रिसाली के आयुक्त श्रीमती मोनिका वर्मा, नगर निगम भिलाई-3 चरौदा के आयुक्त श्री दशरथ राजपूत सहित सभी एसडीएम, सभी जनपद सीईओ एवं समस्त विभाग के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।
समाचार सार ...
-ग्रामीण इलाकों में जागरूकता हेतु चलाए जाएं विशेष अभियान: कलेक्टर
-खुर्सीपार और सिरसागेट पर यातायात दबाव कम करने बनेंगे फ्लाई ओवर, भेजा गया प्रस्ताव
-कोसानाला पुराने टोल की जल्द बदलेगी सूरत, एनएच से जुड़ने वाली सड़कों का सर्विस लेने से जुड़ी तकनीकी खामियां होंगी दूर
दुर्ग / शौर्यपथ / कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी की अध्यक्षता में आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर ने राष्ट्रीय राजमार्ग व अन्य सड़कों पर हुई दुर्घटनाओं की रोड, थाना तथा सड़कवार रिर्पोट्स की गहन समीक्षा की तथा चिन्हांकित ब्लैक स्पॉट्स पर सुधारात्मक कार्य जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही जिले की सड़कों में यातायात सुरक्षा को और पुख्ता करने के लिए विभिन्न सुझावों पर विमर्श कर कई महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए गए। इसमें विशेष रूप से सड़कों से अवैध कब्जे हटाना, प्रकाश व्यवस्था, संकेतक, रोड मार्किंग व गति नियंत्रक बोर्ड लगाना आदि शामिल है। कलेक्टर ने जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में यातायात जागरूकता बढ़ाने तथा नियमों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर सुश्री चौधरी ने जनवरी 2024 से अप्रैल 2024 तक सड़क दुर्घटनाओं की रोड, समय एवं वाहन वार समीक्षा की। डी.एस.पी. यातायात श्री सतीश ठाकुर ने बताया कि जनवरी माह की अपेक्षा लगातार दुर्घटनाओं में कमी हुई है। सड़कों पर सुधार कार्य निरंतर जारी है। इसके अलावा जिले के ग्रामीण थानों में सड़क दुर्घटनाएं अधिक हो रही है। उन्होंने यह भी स्पस्ट किया कि ज्यादातर दुर्घटनाएं शाम 6 बजे से 9 बजे के बीच होती है एवं 3 बजे से 6 बजे तक दुर्घटनाओं की अधिक संभावना होती है। रिपोर्ट्स के अनुसार दुर्घटनाओं का प्रमुख कारण जागरूकता की कमी और शराब का सेवन एवं लापरवाही कर वाहन चलाना है। उन्होंने यह भी बताया कि सड़कों पर ब्लैक स्पॉट्स को कम करने कोशिश लगातार जारी है। इस कड़ी में रसमड़ा चौक से राजवाड़ा ढाबा तक में चिन्हांकित ब्लैक स्पॉट्स के सुधार हेतु संकेतक बोर्ड, गति नियंत्रक बोर्ड, कैट्स आई, रोड मार्किंग, रम्बलर एवं प्रकाश की समुचित व्यवस्था की गई है। साथ ही रसमड़ा बस्ती की ओर जाने वाली सड़क पर रम्बलर और संकेतक बोर्ड लगाने का कार्य जारी है। स्मृति नगर बोगदा पुलिया से डी-मार्ट एवं अरोग्यम हॉस्पिटल तक दोनों ओर सर्विस लेन बनाने का प्रस्ताव है। अंजोरा बायपास से नेहरू नगर गुरुद्वारा चौक तक दो स्थानों पर स्पीड वाईलेशन कैमरा डिवाइस लगाया जाना है जिससे गति सीमा तोड़ने वाले वाहन चालकों पर कार्यवाही संभव हो पाएं।
इस पर कलेक्टर ने जनपद सीईओ को पंचायत स्तर पर जाकर जागरूकता लाने हेतु कार्यक्रम संचालित करने हेतु कहा एवं ग्रामीण क्षेत्रों में यदि किसी भी सड़क में बनावट के कारण दुर्घटना हो रही है तो जल्द से जल्द उनकी जांच कर ठीक करने कहा। नगरीय क्षेत्रों में प्रमुख सड़कों के किनारे व्यवसायियों द्वारा अवैध निर्माण, अव्यवस्थित पार्किंग और सड़कों पर निर्माण सामग्री रखने से यातायात प्रभावित होता है। कलेक्टर ने नगरीय निकायों के अधिकारियों को इस दिशा में ठोस कदम उठाने कहा। अधिक यातायात दबाव वाली सड़कों पर यातायात अवरूद्ध करने वाले अवैध निर्माण हटाने तथा सड़कों पर अव्यवस्थित सामग्री रखने वालों पर कार्यवाही करने कहा।
कलेक्टर ने सड़क सुरक्षा को महत्वपूर्ण मुद्दा मानते हुए सभी सदस्यों को उनके सुझावों और विचारों को साझा करने का आह्वान किया। समिति की ओर से विभिन्न निर्णयों की समीक्षा की गई और सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए कदम उठाने का प्रस्ताव किया गया। इस समीक्षा बैठक का मुख्य उद्देश्य सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए सही दिशा में कदम उठाना है और सार्वजनिक सुरक्षा को मजबूती देने के लिए नवाचारी उपायों का अनुसरण किया जाएगा। बैठक में एडीएम श्री अरविन्द एक्का, आयुक्त नगर निगम भिलाई श्री देवेश ध्रुव, एस़डीएम पाटन श्री दीपक निकुंज, एसडीएम दुर्ग श्री मुकेश रावटे, डीएसपी यातायात श्री सतीश ठाकुर, आरटीओ श्री एस.एल. लकड़ा सहित अन्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
दुर्ग / शौर्यपथ /
कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों की बैठक लेकर पिछली राजस्व बैठक के पालन प्रतिवेदन की समीक्षा करते हुए जमीन से जुड़े सभी अविवादित नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, राजस्व वसूली, नक्शा बटांकन, डायवर्सन की गहन समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने विभागीय प्रकरणों के निराकरण में लेटलतीफी करने वाले अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए लंबित प्रकरणों को त्वरित रूप से निराकृत कर दायित्वों का निर्वहन सर्वोच्च प्राथमिकता से करने को कहा। सामाजिक संस्थाओं से संबंधित जमीन के मामलों को भी शीघ्रता से समय सीमा के भीतर पूर्ण करने कहा।
कलेक्टर ने कहा कि राजस्व से संबंधित कोई भी प्रकरण लंबित नही होने चाहिए। उन्होंने राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों तथा तहसीलदार एवं नायब तहसीलदारों से उनके न्यायालयों में लंबित राजस्व प्रकरणों के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी ली। इसके अलावा उन्होंने भू-अर्जन के लंबित प्रकरणों एवं मुआवजा भुगतान, भारतमाला परियोजना, राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के प्रकरणों का भी त्वरित निराकरण करने निर्देश दिए, जिससे प्रभावित लोगों को मुआवजा प्रदान करने में किसी भी प्रकार का विलंब न हो। उन्होंने सभी सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख (एएसएलआर) को आबंटित अपने-अपने तहसीलों का निरीक्षण कर उचित कार्यवाही करते हुए एसडीएम को सूचित करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने सभी राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों को ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में बसे फैक्ट्री और उनके भण्डारण स्थानों का निरीक्षण करने को कहा, जो घनी आबादी वाले क्षेत्रों में बसा है। उन्होंने ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में बसे फैक्ट्रियों का निरीक्षण करने को कहा जिनका की लाइसेंस और परमिट समाप्त हो गया है। नागरिकों की सुरक्षा की दृष्टिकोण से ज्वलनशील पदार्थ बारूद व फटाखे की फैक्ट्री व गोडाउन घनी आबादी व बस्ती से दूर स्थापित होना चाहिए, इन्ही शर्तो पर लाइसेंस नवीनीकरण किए जाने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर ए.डी.एम. अरविंद एक्का, संयुक्त कलेक्टर हरवंश मिरी, एसडीएम पाटन दीपक निकुंज, एसडीएम भिलाई लवकेश ध्रुव, एसडीएम दुर्ग मुकेश रावटे, एसडीएम धमधा सोनल डेविड, एसडीएम भिलाई-3 महेश राजपूत सहित सभी तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार, एलएलआर उपस्थित थे।
दुर्ग / शौर्यपथ / लोकसभा निर्वाचन 2024 में संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 07 दुर्ग के अंतर्गत सैन्य एवं केन्द्रीय सशस्त्र सेवाओं में तैनात सेवा मतदाताओं से ईटीपीबीएस के माध्यम से डाक मतपत्र मुख्य जिला दुर्ग को 27 मई 2024 तक 890 डाक मतपत्र प्राप्त हुये थे। आज 28 मई 2024 को 11 डाक मतपत्र प्राप्त हुए है, अब तक कुल 901 डाक मतपत्र प्राप्त हुए है। अब केवल सेवा मतदाताओं से प्राप्त ईटीपीबीएस के माध्यम से डाक मतपत्र मतगणना तिथि 04 जून 2024 को सुबह 7.59 बजे तक प्राप्त किये जायेंगे।
भिलाई नगर/शौर्यपथ / नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र के 27 भवन स्वामियों द्वारा लंबे समय से संपत्तिकर की राशि जमा नहीं करने पर आयुक्त ने कुर्की वारंट जारी कर कुर्की अधिकारी की नियुक्ति करते हुए 31 मई तक राशि की वसूली करने के निर्देश दिये है।
निगम आयुक्त देवेश कुमार ध्रुव ने निगम को आर्थिक रूप से सबल बनाने संपत्तिकर की वसूली शत्प्रतिशत हो इसके लिए समय-समय पर राजस्व करो की वसूली की समीक्षा करते है। इसी दौरान उन्होने संपत्तिकर विभाग को निर्देशित किये थे कि लंबे समय से निगम का टैक्स जमा नहीं करने वाले भवन स्वामीयों की सूची जोनवार प्रस्तुत करे। सूची के आधार पर जोन-03 मदर टेरेसा नगर क्षेत्र के व्यवसायिक एवं आवासीय भवन स्वामी जिसमें राज कुमार चैधरी/दुधनाथ चैधरी खुर्सीपार भिलाई, भगवान वर्मा/भिलाई निर्माण शिक्षा समिति, कृष्ण कुमार गुप्ता/श्यामनाथ गुप्ता केम्प 2 भिलाई, रामप्रवेश चैहान/हीरालाल चैहान भिलाई, बंशी अग्रवाल/लाजपत राय अग्रवाल भिलाई, बालवीर सिंह/लालू सिंह भिलाई, राम नागीन/स्व. राम देव चैहान संतोषी पारा भिलाई, रधुवीर महाजन/स्व. मन्नू महाजन केम्प 2 भिलाई, राजाराम/स्व. चंदूलाल साहू केम्प 2 भिलाई, राजेन्द्र प्रसाद/राजेश मिश्रा भिलाई, राजेश कुमार/स्व. रमेश चंद भिलाई, रामदरस यादव/रधुनाथ यादव भिलाई, अरूणाप्रभा शुक्ला/आर.एन.शुक्ला भिलाई, राजपति शर्मा/स्व. हरिद्वारा शर्मा केम्प 1 भिलाई, प्रशांत जायसवाल/माता गरीब जायसवाल भिलाई, मलंग/चंद साह बाबा केम्प 1 भिलाई, शेख अब्बास/स्व. शेख मोहम्मद स्टील नगर भिलाई, चेतनदास चैधरी/स्व. धनका चैधरी केम्प 1 भिलाई, माता गरीब जायसवाल/स्व. महावीर जायसवाल अम्बेडकर नगर भिलाई, सलमुददीन/अलीम केम्प 2 भिलाई, रंजीत सिंह/जगदीश सिंह भिलाई, चन्द्रकांत/मरोती राव केम्प 1 भिलाई, जितेन्द्र कुमार राय/जगदीश राय मदर टेरेसा नगर भिलाई, उर्मिला मिश्रा/अमरनाथ मिश्रा केम्प 1 भिलाई, रवि कुमार कोडा/स्व. रमेश कुमार कोडा शांति पारा केम्प 1 भिलाई, फूलचंद/ईशना हुकरे पुरानी मछली मार्केट भिलाई, सुषमा देवी टहलयानी/स्व. भगवान दास टहलयानी चटाई क्वाटर केम्प 2 भिलाई शामिल है।
इन भवन स्वामियो द्वारा लंबे समय से संपत्तिकर राशि का भुगतान नहीं किया गया है। निगम द्वारा सभी भवन स्वामी को नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 की धारा 174 की नोटिस जारी कर 31 मई के भीतर निगम को देय लंबित राशि का भुगतान करने को कहा गया था। नोटिस की अवधि समाप्त होने के बाद आयुक्त ने उन सभी 27 भवन स्वामियो के विरूद्व नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 की धारा 175 के अधीन शक्ति पत्र कुर्की वारंट जारी कर कुर्की अधिकारी, सहायक राजस्व अधिकारी, बी.के. नायडू को आदेशित किये है कि उक्त भवन स्वामियो से 31 मई तक निगम को देय लंबित राशियों का वसूली कर निगम कोष में जमा कराये। निर्धारित राशि 31 मई तक जमा नहीे करने वाले प्रतिष्ठिानो एवं दुकानो पर ताला लगा देगी इसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी संबंधित की स्वयं की होगी।
छत्तीसगढ़ / झारखण्ड /
लोकसभा के अंतिम चरण में सभी राजनैतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोक दी है और प्रचार के बचे शेष घंटो में चुनावी सभाओ के जरिये अपने पक्ष में मतदान के लिए सभाए जोरो पर है . सातवे एवं अंतिम चरण के मतदान में झारखण्ड की चार लोकसभा सीट में भी मतदान होना है ऐसे में एक बार फिर पीएम मोदी झारखण्ड के दौरे पर है और भाजपा के 400 पार के नारों को सार्थक करने की दिशा में बढ़ रहे है .
दुमका के चुनावी सभा में पीएम मोदी ने कांग्रेस को घेरा
लोकतंत्र के महापर्व के अंतिम चरण में पीएम मोदी ने दुमका हवाई अड्डा परिसर में चुनावी सभा को संबोधित किया . पीएम मोदी नें जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 2014 के पहले देश में घोटाले और लूट मची थी, मोदी ने आकर वो सब बंद कर दिया. जिसने राज्य दिया उसको ही वोट करना है. गावों तक विकाश की रोशनी मोदी जी ने पहुंचाने का काम किया. फ्री राशन, दवाएं, इस राज्य में लूट मची है. कोयला बालू जमीन सब लूट लिया. आज पूर्व मुख्यमंत्री मंत्री, डीसी जेल में है. इन लुटीरो से राज्य को बचाना है.
बता दें, 1 जून को देश के सातवें और झारखंड में चौथे चरण का मतदान होगा. चौथे चरण में झारखंड के तीन लोकसभा सीट (गोड्डा, दुमका और राजमहल) में मतदान होगा. इसे लेकर राजनीतिक दल के स्टार प्रचारक अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं. ऐसे में तमाम पार्टियों ने अब संताल परगना में जोर लगाया है. इसी बीच पीएम मोदी आज, 28 मई को झारखंड के दुमका पहुंचें है जहां वे चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे है. इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी झारखंड में 6 चुनावी सभाओं को संबोधित कर चुके हैं.
भाजपा के खिलाफ़ भ्रम फैला रही हैं इंडिया गठबंधन -विधायक ललित चंद्राकर
छत्तीसगढ़ विधान सभा के सदस्य भाजपा के दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर झारखंड प्रवास के दौरान . दुमका लोकसभा क्षेत्र सारठ विधानसभा क्षेत्र के पालाजोरी मंडल के ग्राम खेरवा ,शिमला,व पिंडरा में लोक सभा प्रत्याशी श्रीमति सीता सोरेन.के पक्ष में जनसंपर्क कर आम जनता का अभिवादन कर सातवे चरण के मतदान दिनांक 1 जून को कमल का बटन दबाकर आशीर्वाद देने का आग्रह किया। विधायक चंद्राकर ने कहा कि जगह-जगह अपनत्व भाव से हुए स्वागत, अभिनंदन से अभिभूत हुँ। झारखंड की जनता का उत्साह और उमंग भाजपा के प्रचंड जीत का प्रतीक हैं।
विधायक ललित चंद्राकर ने कहा की इंडिया गठबंधन वाले कुर्सी के लिए भोली भाली जनता के बीच भ्रामक प्रचार प्रसार कर रहे है . बोल रहे हैं भाजपा केन्द्र की सत्ता में आई तो आरक्षण समाप्त कर दिया जायेगा जो बिल्कुल तथ्यहीन है संविधान बदलने का आरोप लगाने वाले कांग्रेस ने ही सबसे अधिक संविधान में संशोधन किया है .
विधायक ने कहा की कांग्रेस और झामुमो समान विचारधारा की पार्टी है लूटो और अपनी तिज़ोरी भरो यही नीति कांग्रेस और झामुमो की है यहीं कारण है की दोनो दलों के नेता झाखण्ड में जेल की हवा खा रहे है कांग्रेस आपने शासनकाल में देश को विकास की राह में कहा तक ले गईं इस बात को सभी लोग भली भांति जानते हैं अगर उनकी मंशा साफ़ होती तो आपने शासनकाल में देश का सर्वांगिन विकास कर चुकी होती यदि प्रधान मंत्री मोदी व कांग्रेस के शासन काल की तुलना करे तो सब साफ़ हो जायेगा.
विधायक ने आगे कहा केन्द्र की मोदी सरकार अब दुमका का भाग्य आने वाले दिनों में बदलेगी पीएम मोदी ने सीता सोरेन के रूप में इनकी शुरुवात कर दिया है नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने से ही देशवासियों सहित झारखंड के लोगो का कल्याण हो सकता है इस लिए आप सभी से निवेदन है की आने वाले 1 जून को 3 नम्बर कमलछाप पर बटन दबाकर श्रीमति सीता सोरेन को प्रचंड मतों से विजयी बनाना है और मोदी जी के हाथ को मजबूत बनाना है यही कहने आया हूं .
बता दे कि झारखण्ड के दुमका लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी के रूप में श्रीमति सीता सोरेन चुनावी मैदान में है .
रायपुर / शौर्यपथ /
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती रीना बाबासाहेब कंगाले ने रायपुर के नवीन विश्राम गृह में आयोजित मतगणना प्रेक्षकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मतगणना प्रेक्षक (काउंटिंग ऑब्जर्वर) की भूमिका मतगणना के दौरान अत्यधिक महत्वपूर्ण होती है। मतगणना संपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया का अंतिम पड़ाव है। इसलिए सभी की नजर मतगणना की प्रक्रिया पर केंद्रित होती है। ऐसे में मतगणना प्रेक्षक की भूमिका सबसे अहम हो जाती है।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती कंगाले ने मतगणना प्रेक्षकों के प्रशिक्षण में कहा कि मतगणना के दौरान मतगणना प्रेक्षक की भूमिका निभाने वाले अधिकारियों को मतगणना के सभी पहलुओं की बारीक जानकारी होनी चाहिए। मतगणना केंद्र पर पारदर्शी ढंग से मतगणना की प्रक्रिया पूर्ण हो, इसके लिए मतगणना प्रेक्षक को निष्पक्ष और सभी प्रक्रियाओं से संबंधित जानकारी से परिपूर्ण होना चाहिए।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा आम निर्वाचन-2024 के अंतर्गत आगामी 4 जून को होने वाली मतगणना के लिए छत्तीसगढ़ के 56 अधिकारियों को देश के विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों में मतगणना प्रेक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इनमें भारतीय प्रशासनिक सेवा के 20 और राज्य प्रशासनिक सेवा के 36 अधिकारी शामिल हैं।
प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनर श्री यू.एस. अग्रवाल, श्री विनय अग्रवाल और श्री रुपेश कुमार वर्मा ने मतगणना स्थल पर प्रेक्षक की भूमिका, ईटीपीबीएस एवं डाक मतपत्रों की गणना एवं ईवीएम से मतगणना संबंधी सभी बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी दी। मास्टर ट्रेनर्स ने मतगणना हॉल में कितने टेबल लगाए जाने हैं, टेबल किस प्रकार लगाए जाने हैं, प्रत्याशी, उनके अधिकृत प्रतिनिधि और मतगणना अभिकर्ता कितने होंगे तथा किन स्थानों पर बैठेंगे, वीवीपैट की गणना के लिए कौन सा टेबल निर्धारित किया जाए, डाक मतपत्रों की गणना कहाँ हो, कौन सी सावधानियां बरतने की जरूरत है जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर भी जानकारी साझा की। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतगणना प्रेक्षक के रूप में नियुक्त राज्य के अधिकारियों के व्यावहारिक प्रशिक्षण के लिए प्रशिक्षण स्थल पर मास्टर ट्रेनर श्री रुपेश कुमार वर्मा ने प्रायोगिक तौर पर ईवीएम का संचालन भी अधिकारियों के समक्ष किया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।