August 04, 2025
Hindi Hindi
Uncategorised

Uncategorised (33951)

अन्य ख़बर

अन्य ख़बर (5874)

धर्म संसार / शौर्यपथ / प्रभु यीशु के जन्म की ख़ुशी में मनाया जाने वाला क्रिसमस का त्योहार पूरी दुनिया में मनाया जाता है। यह त्योहार कई मायनों में बेहद खास है। क्रिसमस को बड़ा दिन, सेंट स्टीफेंस डे या फीस्ट ऑफ़ सेंट स्टीफेंस भी कहा जाता है। प्रभु यीशु ने दुनिया को प्यार और इंसानियत की शिक्षा दी। उन्होंने लोगों को प्रेम और भाईचारे के साथ रहने का संदेश दिया। प्रभु यीशु को ईश्वर का इकलौता प्यारा पुत्र माना जाता है। इस त्योहार से कई रोचक तथ्य जुड़े हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में।
क्रिसमस ऐसा त्योहार है जिसे हर धर्म के लोग उत्साह से मनाते हैं। यह एकमात्र ऐसा त्योहार है जिस दिन लगभग पूरे विश्व में अवकाश रहता है। 25 दिसंबर को मनाया जाने वाला यह त्योहार आर्मीनियाई अपोस्टोलिक चर्च में 6 जनवरी को मनाया जाता है। कई देशों में क्रिसमस का अगला दिन 26 दिसंबर बॉक्सिंग डे के रूप मे मनाया जाता है। क्रिसमस पर सांता क्लॉज़ को लेकर मान्यता है कि चौथी शताब्दी में संत निकोलस जो तुर्की के मीरा नामक शहर के बिशप थे, वही सांता थे। वह गरीबों की हमेशा मदद करते थे उनको उपहार देते थे। क्रिसमस के तीन पारंपरिक रंग हैं हरा, लाल और सुनहरा। हरा रंग जीवन का प्रतीक है, जबकि लाल रंग ईसा मसीह के रक्त और सुनहरा रंग रोशनी का प्रतीक है। क्रिसमस की रात को जादुई रात कहा जाता है। माना जाता है कि इस रात सच्चे दिल वाले लोग जानवरों की बोली को समझ सकते हैं। क्रिसमस पर घर के आंगन में क्रिसमस ट्री लगाया जाता है। क्रिसमस ट्री को दक्षिण पूर्व दिशा में लगाना शुभ माना जाता है। फेंगशुई के मुताबिक ऐसा करने से घर में सुख समृद्धि आती है। पोलैंड में मकड़ी के जालों से क्रिसमस ट्री को सजाने की परंपरा है। मान्यता है कि मकड़ी ने सबसे पहले जीसस के लिए कंबल बुना था।

दुर्ग। शौर्यपथ । दुर्ग प्रेस क्लब शहर का सबसे पुराना और एक मात्र प्रेस क्लब है। वैसे तो दुर्ग में कई पत्रकार है किन्तु प्रेस क्लब में गिनती के ही…

क्योंकि अपने हाथों में अपनेपन का जादू होता है.....
सीएम मैडम के जन्मदिन पर बच्चों ने भी खूब मस्ती, मैडम के गालों में लगाया केक
बच्चों ने डांस भी किया, गाना गाकर दी जन्मदिन की बधाई

रायपुर / शौर्यपथ / अपने जन्मदिन के अवसर पर आयोजित न्योता भोज में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या साय ने अपने हाथों से बनी खीर और केक बच्चों को खिलाई और उन्हें ढेर सारा स्नेह दिया। न्योता भोज का आयोजन सरदार प्रीतम सिंह सैनी प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला श्यामनगर में और शासकीय बालिका गृह खम्हारडीह में किया गया। उन्होंने अपने परिवार जनों और बच्चों के साथ न्योता भोज भी किया।
  इस मौके पर श्रीमती साय ने बच्चों से पूछा कि खीर कैसी बनी है। बच्चों ने बताया कि खीर बहुत अच्छी बनी है। उन्होंने बच्चों को बताया कि अपने जन्मदिन पर हम लोग हमेशा खीर बनाते हैं। मेरे बच्चों को भी खीर बहुत प्रिय है। आप सब बहुत प्यारे बच्चे हैं इसलिए आपके लिए भी अपने जन्मदिन पर आज खीर बनाकर लाई हूं।
      श्रीमती कौशल्या साय ने बच्चों से पढ़ाई लिखाई और बच्चों की छोटी-छोटी शरारतों के बारे में ढेर सारी बातें की। उन्होंने स्कूल के शिक्षकों से भी बच्चों की पढ़ाई लिखाई के बारे में चर्चा की।
 श्रीमती कौशल्या साय ने चर्चा में बताया कि उन्हें साय जी ने बताया कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण अभियान संचालित कर रहे हैं। यह बहुत सुंदर अभियान है। इसके तहत प्रधानमंत्री जी ने सबसे आग्रह किया है कि अपना जन्मदिन और जीवन के खास अवसरों को स्कूली बच्चों के साथ मनाएं। वे बच्चों को भोजन कराएं और स्वयं बच्चों के साथ भोजन करें।
  जब साय जी यह बता रहे थे, उसी समय मैंने निश्चय किया था कि मैं अपना जन्मदिन स्कूली बच्चों के साथ मनाऊंगी। जिस तरह से मैं हर साल अपने बच्चों के जन्मदिन पर खीर बनती हूं। उसी तरह से इस बार भी मैं अपने हाथों से खीर तैयार करूंगी और स्कूली बच्चों को खिलाऊंगी। आज बच्चों ने बहुत रुचि से खीर खाई। यह मेरा सौभाग्य है कि उन्हें मेरे हाथों की बनाई हुई खीर पसंद आई है। आज मेरा जन्मदिन सफल हुआ।  
   उन्होंने कहा कि न्योता भोज बहुत सुंदर आयोजन है। इस आयोजन की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इससे छोटे छोटे प्यारे से बच्चों के साथ बातचीत करने का मौका मिलता है। बच्चे बहुत रुचि से पकवान खाते हैं। उन्हें बहुत रुचि से खाना खाते देखकर बहुत अच्छा लगता है।
 उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान के पश्चात छत्तीसगढ़ में लगातार जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण एवं गणमान्य नागरिक न्योता भोज कर रहे हैं। आज श्रीमती कौशल्या साय का जन्मदिन है और उन्होंने भी इसे न्योता भोज के रूप में मनाया।


 शुभ मौके पर खीर खिलाने की परंपरा वेदों से जुड़ी
     भारतीय और छत्तीसगढ़ की परंपरा में जन्मदिन के अवसर पर खीर बनाई जाती है। लोग जन्मदिन में खीर खिलाकर मुंह मीठा कराते हैं। यह हमारी सनातन परंपरा है। जब भी कोई शुभ मौका होता है तो मुंह मीठा कराया जाता है। वैदिक काल से ही इस परंपरा की शुरुआत हुई। वेदों में खीर को क्षीरपाकमोदनम भी कहा गया है। खीर का इतना महत्व है कि अनुश्रुति है कि माता गंगा धरती पर  सप्तऋषियों के आशीर्वाद युक्त मंगल खीर लेकर उतरी हैं।

रायपुर / शौर्यपथ / श्री राम लला दर्शन योजना के तहत अयोध्या धाम के दर्शन के लिए रायगढ़ जिले से श्रद्धालुओं का पहला जत्था आज सुबह रवाना हुआ। वित्त मंत्री श्री ओ.पी.चौधरी ने बिलासपुर रेलवे स्टेशन में पहुंचकर प्रभु श्रीराम का जयकारा लगाते हुए रायगढ़ के श्रद्धालुओं के जत्थे को अयोध्या धाम के लिए रवाना किया। उन्होंने सभी यात्रियों को सुखद सफर की शुभकामनाएं दी। 
   रायगढ़ जिले से अयोध्या धाम दर्शन के लिए पहले जत्थे में जिले से कुल 112 यात्री शामिल हो रहे हैं। इनमें 84 ग्रामीण क्षेत्रों से हैं और 28 शहरी क्षेत्र के श्रद्धालु शामिल हैं। सड़क मार्ग से श्रद्धालुओं का यह दल बिलासपुर पहुंचा। वहां से स्पेशल आस्था ट्रेन से आगे के सफर के लिए रवाना हुआ। श्रद्धालुओं का दल 14 मार्च को वापस लौटेगा। तीन दिवसीय यात्रा के दौरान यात्री अयोध्या धाम के साथ वाराणसी में काशी विश्वनाथ के भी दर्शन करेंगे। यात्रियों के सहयोग के लिए 3 अधिकारियों की टीम भी जत्थे के साथ रवाना हुई है।
उत्साह में सराबोर दिखे श्रद्धालु
   अयोध्या धाम जाने वाले जिले के पहले जत्थे में शामिल श्रद्धालु भक्ति भाव और उत्साह में सराबोर दिखे। अलसुबह प्रभु श्री राम के जयकारे के साथ सफर की शुरुआत कर रहे जिले वासियों ने इसे सौभाग्य का पल बताया। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि शासन की इस नेक पहल से हमें अयोध्या धाम के नि:शुल्क यात्रा का सुअवसर मिल रहा है।
  किरोड़ीमल नगर के श्री भगतराम चौहान ने कहा हमारा सौभाग्य है कि आज हम प्रभु श्रीराम के दर्शन के लिए अयोध्या धाम के लिए रवाना हो रहे है। अयोध्या में जब से राममंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा हुई तब से वहां जाने की लालसा थी, आज वह प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की पहल पर पूरी होने जा रही है। खाना-पीना, आना-जाना सभी सुविधाएं नि:शुल्क व्यवस्था की गई है। घरघोड़ा विकासखण्ड के चारभांठा निवासी सपत्नीक श्री राम प्रसाद पैंकरा एवं श्रीमती बालमती पैंकरा ने जय-जय श्रीराम के नारे लगाते हुए कहा कि आज हमारे लिए खुशी का अवसर है कि हम प्रभु श्रीराम के दर्शन हेतु अयोध्या धाम के लिए रवाना हो रहे है। हमने कभी सोचा नहीं था कि वहां तक कभी जाकर प्रभु श्रीमान के राम दर्शन कर पायेंगे, लेकिन हमारा यह सपना आज पूरा होने जा रहा है। पंजरी प्लांट रायगढ़ की देवकी सिंह राजपूत ने कहा कि आज बहुत ही खुशी का दिन है कि हम सब एक साथ शासन की नेक पहल से प्रभु श्रीराम के दर्शन हेतु अयोध्या धाम के लिए रवाना हो रहे है और हमें किसी प्रकार की चिंता की करने की जरूरत नहीं है। सफर के दौरान सभी प्रकार की सुविधाएं शासन की तरफ से नि:शुल्क है।

 मंगलवार 12 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशभर में रेलवे से जुड़ी 85 हजार करोड़ रुपए की करीब 6000 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।   

   दुर्ग / शौर्यपथ / जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर कमलों से 51 गति शक्ति मल्टी-मोडल कार्गो टर्मिनल राष्ट्र को समर्पित होगा, ये टर्मिनल परिवहन के विभिन्न तरीकों के बीच माल की निर्बाध आवाजाही को बढ़ावा देंगे। नरेंद्र मोदी 80 खंडों में 1045 रूट किमी ऑटोमेटिक सिग्नलिंग को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इस उन्नयन से ट्रेन परिचालन में की संरक्षा और दक्षता में वृद्धि होगी। इतना ही नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2646 स्टेशनों पर रेलवे स्टेशनों की डिजिटल कंट्रोलिंग भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे, इससे ट्रेनों की परिचालन दक्षता और संरक्षा में सुधार होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 35 रेल कोच रेस्तरां राष्ट्र को समर्पित किया जाएगा।

जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री रेलवे स्टेशनों पर 50 भारतीय जनऔषधि केंद्र राष्ट्र को समर्पित करेंगे। ये जन औषधि केंद्र लोगों को सस्ती और गुणवत्तापूर्ण जेनेरिक दवाएं प्रदान करेंगे। इसके अलावा देश के विभिन्न स्टेशनों के मध्य 10 नई सेमी हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेन, 4 वंदे भारत एक्सप्रेस मार्ग का विस्तार और 2 अन्य रेल सेवाओं को हरी झंडी भी दिखाएंगे। प्रधानमंत्री रेलवे कारखाना, लोको शेडों, पिट लाइनों/कोचिंग डिपो; फलटण-बारामती नई लाइन एवं इलेक्ट्रिक ट्रैक्शकन प्रणाली के अपग्रेडेशन कार्य का शिलान्यास तथा दो नये खंडों ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के न्यू खुर्जा-सानेहवाल खंड (401 रूट किमी) और वेस्टरर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के न्यू मकरपुरा-न्यू घोलवड खंड (244 रूट किमी) एवं वेस्टडर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के अहमदाबाद में स्थित ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर का राष्ट्र को समर्पण करेंगे।

समारोह के माध्यम से प्रधानमंत्री की अभिनव पहल को रेखांकित करते हुए जितेंद्र वर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 975 स्थानों पर सौर ऊर्जा संचालित स्टेशन/भवन राष्ट्र को समर्पित करेंगे। यह पहल भारत के नवीकरणीय ऊर्जा लक्ष्यों में योगदान देगी और रेलवे के कार्बन पदचिह्न को कम करेगी। प्रधानमंत्री 229 गुड्स शेड भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नए विद्युतीकृत खंडों का समर्पण, पटरियों का दोहरीकरण/मल्टी-ट्रैकिंग, रेलवे गुड्स शेड, वर्कशॉप, लोको शेड, पिट लाइन/कोचिंग डिपो का विकास जैसी कई अन्य परियोजनाएं भी की जाएंगी। ये परियोजनाएं आधुनिक और मजबूत रेलवे नेटवर्क बनाने के प्रति सरकार के समर्पण का प्रमाण हैं। इस निवेश से न केवल कनेक्टिविटी में सुधार होगा बल्कि आर्थिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।

रेल सुविधाओं की बढ़ोतरी और सौगातों पर चर्चा करते हुए जितेंद्र वर्मा ने आगे बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशभर में फैले 1500 से अधिक वन स्टेशन वन प्रोडक्ट स्टॉल राष्ट्र को समर्पित करेंगे, ये स्टॉल स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देंगे और स्थानीय कारीगरों और व्यवसायों के लिए आय उत्पन्न करेंगे।

रेलवे लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम के समन्वयक राजेन्द्र कुमार पाध्ये ने बताया कि रेलवे के विकास कार्यों की ऐतिहासिक सौगातो को लेकर बड़े पैमाने पर अर्थात देशभर में 764 स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। समारोह को स्टेशनों पर 10,000 डिजिटल स्क्रीन पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। 12 मार्च मंगलवार को प्रातः 8:30 बजे से दुर्ग शहर के रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 में भी सार्वजनिक कार्यक्रम होगा, जिसमें मुख्य अतिथि सांसद विजय बघेल, विशिष्ट अतिथि विधायक गजेंद्र यादव, विधायक डोमनलाल कोरसेवाडा, विधायक ललित चंद्राकर, जिला भाजपा अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा रहेंगे। प्रातः 8:30 बजे स्थानीय कार्यक्रम शुरू होगा एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रातः 9:30 बजे देशभर की परियोजनाओं का वर्चुअल लोकार्पण एवं शिलान्यास करके अपना संबोधन करेंगे। इस समारोह के माध्यम से वन स्टेशन वन प्रोडक्ट स्टॉल से जुड़े बढ़ई, सुनार, लोहार, धोबी, दर्जी आदि 6 लाख से अधिक विश्वकर्मा सीधे प्रधानमंत्री से जुड़ेंगे।

दुर्ग / शौर्यपथ / आम आम आदमी पार्टी के दुर्ग लोकसभा अध्यक्ष डॉ एसके अग्रवाल तथा पूर्व भिलाई नगर विधानसभा अध्यक्ष जसप्रीत सिंह के नेतृत्व में वाटर एटीएम को लेकर आज जिलाधीश दुर्ग से शिकायत की। डॉक्टर एसके अग्रवाल ने बताया कि पिछले वर्ष भी हम लोगों ने भिलाई नगर निगम क्षेत्र में लगे वाटर एटीएम को लेकर शिकायत की थी, आज भी भिलाई नगर निगम क्षेत्र में बहुत सारे वाटर एटीएम बंद है जिससे जनता को बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है । शुद्ध जल के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है।
  बताया कि आपने कभी भी 40 लाख का वाटर एटीएम नहीं देखा होगा, लेकिन भ्रष्टाचार इस कदर तक बढ़ चुका है कि भिलाई सी मार्केट पावर हाउस में 40 लाख का वाटर एटीएम लगाया गया है लेकिन 40 लाख का वाटर एटीएम 40 दिन भी वहां की जनता की पानी की प्यास को बुझा नहीं सका। वैशाली नगर गल्र्स कॉलेज के पास 10 लाख का वाटर एटीएम लगा है  जो बंद है। इस प्रकार से हुडको श्री राम चौक पर 10 लाख का वाटर एटीएम लगा है वह भी उद्घाटन के दिन ही चालू हुआ उसके बाद आज तक वह
वाटर एटीएम बंद पड़ा है। जसप्रीत सिंह ने कहा खुर्सीपर में वार्ड 49 कैनाल रोड पर लगा वाटर एटीएम बंद है द्य वार्ड 50 गवर्नमेंट स्कूल के पास, वार्ड 46 में लगा वाटर एटीएम बंद है द्य सेक्टर 10 सड़क नंबर 28 की पास लगा वाटर एटीएम बंद है द्य  विधायक निधि पार्षद निधि से लाखों रुपए खर्च करने के बाद भी जनता को इन वाटर एटीएम का लाभ नहीं मिल रहा है। वाटर एटीएम भ्रष्टाचार का एक साधन बन चुका है जिसका प्रत्येक उदाहरण आपके सामने है।  इस दौरान, हरचरण सिंह, रऊफ अंसारी, अमजद अली उपस्थित थे।

दुर्ग / शौर्यपथ / दुर्ग जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष जयंत देशमुख के नेतृत्व में सिटी कोतवाली परिसर स्थित दुर्ग के यातायात थाना का घेराव 13 मार्च को करने जा रही है।
  विदित हो कि जिलाधीश एसडीएम व पुलिस विभाग को सौपे ज्ञापन में उल्लेख है कि ग्रामीणों को शहर में वाहन चलाने पर हुलिया और पहचान देखकर रोका जाता है और 10 से 15000 रूपयो की मांग यातायात विभाग द्वारा की जाती है और नहीं देने की स्थिति में थाना लाकर कोर्ट भेज दिया जाता है। जबकि सड़कों को घेर कर खड़े हुए रसूखदारों व बड़े वाहन मालिकों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। जबकि यातायात विभाग के संरक्षण में इस तरीके से अवैध वाहनों को खड़ा करवाया जा रहा है। जो कार्रवाई में भेदभाव है। जिसे ध्यान में रखते हुए युवा कांग्रेस यातायात थाना का घेराव करेगी। ज्ञापन में उल्लेख है कि ट्रैफिक विभाग द्वारा भेदभावपूर्ण कार्रवाई की जा रही है। इस मामले पर आगे क्या होता है यह आगामी 13 मार्च को पता चलेगा फिलहाल ट्रैफिक विभाग के कान खड़े हो गए हैं।

 दुर्ग / शौर्यपथ / सोमवार को सांसद विजय बघेल के कर कमलों से वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र में होने वाले विभिन्न विकास कार्य भूमि पूजन और लोकार्पण हुआ। विधि विधान के साथ मंत्रोच्चार कर पंडित में लाखो रुपए की लागत से होने वाले जनहितैषी कामो का भूमि और लोकार्पण कार्यक्रम को सम्पन्न करवाया।
 अपने उद्बोधन में विजय बघेल ने कहा कि स्व विद्यारतन भसीन ऐसे व्यक्तित्व के रहे जिनकी कमी  हम सभी को खलती है। वे नहींं है, फिर भी उनके किए गए विकास कार्यों की गंगा बहाने वाले दो बार के कार्यकाल स्व विद्यारतन भसीन का रहा। वे आज नहीं है, फिर भी उनके निधी से स्वीकृत किए गए कार्यों का विकास हो रहा हैं। स्व  विद्यारतन भसीन के कार्य हम सभी को प्रेरणा देता है। हमेशा ही उनका प्यार स्नेह हम सभी को मिलता रहा है। आज हम उनको स्मरण करते हैं।
 
इन विकास कार्यो का हुआ भूमि पूजन और लोकार्पण
कमला मेडिकल के सामने वार्ड क्रमांक 17 में  स्व विद्यारतन भसीन जी के विधायक निधि से जोन क्रमांक 1 में 70 लाख रुपए के 11 विकास कार्य का एवं ज़ोन क्रमांक 3 में 9 लाख 99 हजार रुपए का भूमिपूजन, राम-जानकी मंदिर केम्प 1 में 4 जगहों का भूमि पूजन किया गया।
   इस अवसर पर महेश वर्मा जिला अध्यक्ष, स्व विद्यारतन भसीन जी की पुत्री दिव्या भसीन, भोजराज
सिन्हा नेता प्रतिपक्ष, पार्षद नोहर वर्मा, संजय सिंह, स्वीटी कौशिक,अमित मिश्रा, रुप राम सिन्हा, संतोष मोर्या, राहुल परिहार, लक्ष्मी साहू,डॉ दीप चटर्जी, सत्यादेवी, राजकुमार जायसवाल, अशोक गुप्ता, जलेनद्र सिंह, प्रभुनाथ मिश्रा, छोटे लाल चौधरी, विनोद चेलक, अनिल सोनी सहित नगर निगम के अधिकारियों कर्मचारी सहित भाजपा के पदाधिकारी कार्यकर्ता अत्यधिक संख्या में उपस्थित रहें।

 दुर्ग / शौर्यपथ /  भिलाई इस्पात संयंत्र के महाप्रबंधक डॉ ए आर सोनटके को प्रतिनियुक्ति के आधार पर भारत सरकार के गृह मंत्रालय के तहत प्रतिष्ठित नेशनल फायर सर्विस कॉलेज नागपुर में कार्यपालक निदेशक और प्रोफेसर के रूप में नियुक्त किया गया है। उल्लेखनीय है कि डॉ सोनटके को अग्नि सुरक्षा और फायर इंजीनियरिंग के क्षेत्र में 25 वर्षों से अधिक का अनुभव है।
एनएफएससी से फायर इंजीनियरिंग पूरी करने के बाद 1999 में सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के फायर ब्रिगेड से अपनी यात्रा शुरू करने वाले डॉ सोनटके, देश के पहले पीएचडी डिग्री धारक हैं जिन्हें फायर इंजीनियरिंग अध्ययन बोर्ड द्वारा मान्यता प्रदान की गई है। अपने कैरियर के दौरान डॉ.सोनटके ने भिलाई इस्पात संयंत्र के आधुनिकीकरण और विस्तारीकरण परियोजनाओं में फायर सेफ्टी सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। अग्नि से संबंधित मामलों में उनकी विशेषज्ञता उनके कार्यस्थल की सीमाओं से परे विस्तारित हुई है। डॉ सोनटके ने राज्य सरकार और अन्य संस्थानों को अपनी तकनीकी विशेषज्ञता प्रदान की है। अपने उत्कृष्ट योगदान के लिए पहचाने जाने वाले डॉ सोनटके को बीएसपी प्रबंधन ने कई प्रतिष्ठित पुरस्कारों से नवाजा है।
वे गृह मंत्रालय के तहत एनएफएससी में लेवल-14 (संयुक्त सचिव) पर नियुक्त होने वाले पहले व्यक्ति हैं, जो अग्नि सुरक्षा के क्षेत्र में उनकी उल्लेखनीय उपलब्धियों और समर्पण को रेखांकित करता है। डॉ सोनटके का लक्ष्य, अग्नि प्रौद्योगिकी में व्यापक अनुसंधान और विकास परियोजनाओं का नेतृत्व करना है। वह अग्नि सुरक्षा मानकों को बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालयों के साथ सहयोग को बढ़ावा देने का विजन रखते हैं, जिससे अमूल्य मानव जीवन और राष्ट्रीय संपत्ति की सुरक्षा हो सके। अपनी नई भूमिका में डॉ. सोनटके को अनेक जिम्मेदारियाँ का निर्वहन करने का अवसर मिलेगा। डॉ सोनटके इस राष्ट्रीय महत्व के संस्थान के कार्यपालक निदेशक और प्रमुख के रूप में कार्य करेंगे। डॉ सोनटके को इस राष्ट्रीय संस्थान के उन्नयन के लिए कई विशेष जिम्मेदारियां सौंपी गई है जिनमें प्रमुख है शिक्षण, प्रशिक्षण, व्यावहारिक और अनुसंधान गतिविधियाँ, शैक्षिक कार्यों एवं परीक्षाओं के सुचारु संचालन में सहायता करना, संगठन के भीतर एवं राज्य के लिए विभिन्न अग्निशमन प्रशिक्षण पाठयक्रमों की योजना बनाना और निर्देशन करना, गृह मंत्रालय के परामर्श से नीतिगत मामलों पर निर्णय लेना, कॉलेज सलाहकार समिति के सदस्य सचिव के रूप में कार्य करना, दुनिया भर के शैक्षणिक और अनुसंधान संस्थानों के साथ सहयोग करना।
साथ ही छात्रों को परामर्श, मार्गदर्शन प्रदान करना और शैक्षणिक प्रदर्शन की समीक्षा करना, नवीनतम तकनीक के साथ प्रयोगशालाओं का विकास और उन्नयन करना एवं पाठ्यक्रम डिजाइन करना और तकनीकी बैठकों में संस्थान का प्रतिनिधित्व करना। डॉ सोनटके की विशेषज्ञता और समर्पण, एनएफएससी में शैक्षणिक परिदृश्य को समृद्ध करने, प्रशिक्षु अधिकारियों को अग्नि सुरक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करने तथा उन्हें सशक्त बनाने में मददगार साबित होगा।

भिलाई / शौर्यपथ / विकसित भारत एटदरेट 2047 पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन छत्तीसगढ़ वाणिज्य एवं विज्ञान महाविद्यालय छ.ग. वितरागा रिसर्च फाऊंडेशन रायपुर छ.ग. तथा हेमचंद यादव यूनिवर्सिटी, दुर्ग, छ.ग के संयुक्त तत्वाधान में 13 मार्च व 14 मार्च को प्रात: कालीन 10 बजे से 5 बजे तक किया जा रहा है। राष्ट्रीय संगोष्ठी का विषय बौद्धिक संपदा का अधिकार (शैक्षिक पारिस्थितिक परिणाम के प्रारूप के संदर्भ में) है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हेमचंद विश्वविद्यालय कुलसचिव भूपेंद्र कुलदीप,अध्यक्षता डॉक्टर प्रशांत श्रीवास्तव छात्र कल्याण प्रकोष्ठ हेमचंद विश्वविद्यालय करेंगे। इस दौरान विषेष अतिथि के रूप में  डॉ प्रीता लाल संचालक डीसी हेमचंद विश्वविद्यालय दुर्ग तथा महाविद्यालय के अध्यक्ष मोहम्मद ताहिर खान है। प्रमुख प्रवक्ता के रूप में डॉ. अंजली औदिया विभागाध्यक्ष भौतिक शासकीय नागार्जुन पीजी कॉलेज ऑफ़ साइंस रायपुर,हिमांशु चंद्राकर ए जी एन आई आई एम नागपुर, डॉ अमित दुबे छत्तीसगढ़ काउंसिल ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी एवं संजयन  टी एस गोवा के रूप में विषय संबंधी जानकारी साझा करेंगे। रजिस्ट्रेशन हेतु 7389618904,9993784300,9179408035 पर संपर्क करें।

रायपुर/ शौर्यपथ / हवाई यात्रा के टिकिटों के दामों में तीन से चार गुना बढ़ोतरी को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने केंद्रीय उड्डयन मंत्री को पत्र लिखकर यात्रा कम करवाने का आग्रह किया है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि कोरोना काल के बाद से अचानक एयरलाइंस कंपनियों के द्वारा हवाई किराया बढ़ाकर तीन से चार गुना तक कर दिया गया है, जबकि किराया बढ़ाये जाने जैसी कोई परिस्थिति देश में आज फिलहाल नहीं है। देश में ट्रेन के बाद हवाई यात्रा ही आम जनों के लिए यात्रा का सुगम माध्यम है, मगर किराया बढ़ाए जाने के कारण से मध्यम परिवार और आम यात्री हवाई यात्रा करने में अक्षम महसूस कर रहे है, वर्तमान में रायपुर से दिल्ली हवाई किराया 20,000-25,000 तक पहुंच रही है, जो कि मध्यम परिवार की पहुंच से बाहर है, व एयरलाइंस कंपनियों पर सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है।
  अतः आग्रह है कि जनता की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए एयरलाइंस कंपनियों को तत्काल किराया कम करने आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया जाये, ताकि मध्यम परिवार रायपुर से राजधानी तक आसानी से सफर कर सकें। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि दुर्भाग्य जनक है कि भाजपाई सांसद मोदी जी क़े डर से जनता की इस मूलभूत समस्या की जानबूझकर अनदेखी कर रहे? इस मामले को लेकर विमानन मंत्री से अनुरोध किया है कि कृपया आम जनों की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए रायपुर से राजधानी दिल्ली तक की हवाई यात्रा की किराया में कमी करें।

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)