November 21, 2024
Hindi Hindi
मनोरंजन

मनोरंजन (818)

  मनोरंजन /शौर्यपथ / किशोर कुमार बॉलीवुड के शानदार एक्टर और सिंगर रहे हैं. उनके गीत आज भी उनके फैन्स के बीच खूब सुने जाते हैं. किशोर कुमार खुशमिजाज और मस्तमौला इंसान थे. उन्होंने चार शादियां की. पहली शादी उनकी रूमा गुहा ठाकुर्ता से थी, दूसरी शादी उन्होंने मधुबाला से की, तीसरी शादी योगिता बाली से और चौथी शादी लीना चंदरावकर से की थी. किशोर कुमार का निधन 58 साल की उम्र में हो गया था. बता दें कि योगिता बाली और किशोर कुमार की शादी ज्यादा नहीं चल सकी थी. एक फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों को इश्क हुआ और 1976 में उन्होंने शादी कर ली. लेकिन दोनों के बीच कुछ सही नहीं चला और फिर 1978 में तलाक हुआ. बताया जाता है कि योगिता बाली की वैवाहिक जिंदगी में उनकी मां के ज्यादा दखल के चलते किशोर कुमार ने उनसे अलग होने का फैसला लिया था.
योगिता बाली और किशोर कुमार 1978 में अलग हुए तो उसके कुछ ही समय बाद उन्हें मिथुन चक्रवर्ती से इश्क हो गया. मिथुन चक्रवर्ती और योगिता बाली का इश्क परवान चढ़ा तो दोनों ने 1979 में शादी कर ली. मिथुन और योगिता के चार बच्चे महाअक्षय, नमाशी, उष्मय और दिशानी हैं. महाअक्षय और नमाशी फिल्मी दुनिया में कदम रख चुके हैं.
       योगिता बाली का जन्म 13 अगस्त 1952 को हुआ. वह एक्ट्रेस गीता बाली की रिश्तेदार हैं. उन्होंने 1971 में परवाना फिल्म से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा. मेरे, झील के उस पार, बनारसी बाबू, कुंआरा बाप, नागिन, कर्मयोगी, जानी दुश्मन और राजतिलक जैसी मशूहर फिल्मों में नजर आईं. योगिता ने 1989 में एक्टिंग करियर को अलविदा कह दिया. उन्होंने 2013 की फिल्म एनीमी को प्रोड्यूस भी किया था. इस फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती और महाअक्षय चक्रवर्ती नजर आए थे.

   मनोरंजन /शौर्यपथ /बाहुबली साउथ सिनेमा की ही नहीं बल्कि पूरे इंडियन सिनेमा की कल्ट फिल्मों में से एक है. प्रभास की इस फिल्म को पूरी दुनिया में खूब पसंद किया गया था. बाहुबली साल 2015 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म ने दुनियाभर में शानदार कमाई भी की थी. लेकिन आठ साल पहले रिलीज हुई बाहुबली के डायलॉग्स से लेकर हर सीन तक, आज तक लोग नहीं भूल पाए हैं. इतना ही नहीं फिल्म के कुछ सीन्स ऐसी भी रहे हैं, जिन्हें अन्य फिल्मों में भी कॉपी किया गया है. यह अन्य फिल्म केजीएफ और शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म जवान में भी है.
इस बात का दावा किसी और ने नहीं बल्कि खुद के ट्रेड एनालिस्ट मानने वाले एक्टर केआरके (कमाल आर खान) ने किया है. केआरके कई बॉलीवुड और साउथ की फिल्मों को लेकर सोशल मीडिया के जरिए अपनी प्रतिक्रिया देते रहते हैं. उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर बाहुबली के उस सीन का तस्वीर को शेयर किया है, जिसमें शिवगामी देवी महेंद्र बाहुबली के नाम का ऐलान करती हैं. वहीं दूसरे तस्वीर में एक बच्चा दिखाई दे रहा है. यह तस्वीर फिल्म जवान की है.
ऐसा ही सीन एक्टर यश की फिल्म केजीएफ में भी फिल्माया गया है. इन सभी फिल्मों को लेकर केआरके ने अपने ट्वीट में लिखा, 'मैं बस साउथ के सभी डायरेक्टर्स से पूछना चाहता हूं कि वो और कितनी फिल्मों में इस सीन का इस्तेमाल करने वाले हैं? यह बाहुबली, केजीएफ में था और अब जवान में! सोशल मीडिया पर केआरके का यह ट्वीट वायरल हो रहा है. आपको बता दें कि शाहरुख खान की फिल्म जवान का सोमवार को प्रीव्यू वीडियो रिलीज हुआ है.

मनोरंजन /शौर्यपथ /अक्षय कुमार का मोस्ट अवेटेड फिल्म ओएमजी-2 का टीजर रिलीज हो गया है. खिलाड़ी कुमार की यह फिल्म लंबे समय से चर्चा में बनी हुई है. फिल्म में अक्षय कुमार के साथ दिग्गज एक्टर पंकज त्रिपाठी दिखाई देने वाले हैं. फिल्म ओएमजी-2 के टीजर की शुरुआत पंकज त्रिपाठी से होती है. टीजर को देखकर कहा जा सकता है कि वह फिल्म में भगवान में आस्था रखते नजर आएंगे.  वहीं इसके बाद टीजर में अक्षय कुमार की एंट्री होती है, जो शिव का रोल कर रहे हैं.
टीजर में फिर पंजक और अक्षय कुमार के कई सीन्स को दिखाया गया है. फिल्म ओएमजी-2 अगले महीने 11 तारीख को रिलीज होगी. ओएमजी-2 साल 2012 में आई फिल्म ओएमजी का सीक्वल है. ओएमजी में अक्षय कुमार के साथ परेश रावल मुख्य भूमिका में थे. इस फिल्म में अक्षय ने कृष्ण का रोल किया था. फिल्म ओएमजी को बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों का काफी प्यार मिलता था. इस फिल्म की सफलता को देखते हुए ओएमजी-2 को बनाया गया है.
दिलचस्प बात यह है कि 11 अगस्त को अक्षय कुमार की ओएमजी-2 का बॉक्स ऑफिस पर सनी देओल की फिल्म गदर 2 से मुकाबला होने वाला है. ओएमजी-2 में अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी के साथ एक्ट्रेस यामी गौतम मुख्य भूमिका में दिखाई देंगी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो खबर है कि ओएमजी-2 में श्रीराम का रोल भी देखने को मिलेगा, जिसे एक्टर अरुण गोविल कर सकते हैं. फिल्म का टीजर देखने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

    मनोरंजन /शौर्यपथ /कई पाकिस्तानी शोज को भारत में भी खूब पसंद किया जाता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि पाक के कुछ शोज बॉलीवुड की फिल्मों की हूबहू कॉपी हैं. दरअसल, कॉन्सेप्ट चुराने का सिलसिला तो सिनेमा में काफी पुराना रहा है. बॉलीवुड की ही कुछ फिल्में हॉलीवुड और साउथ की फिल्मों की कॉपी हैं. कई बार इसको लेकर बवाल भी मच चुका है. पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान भी फिल्मों के कॉन्सेप्ट चुराने में पीछे नहीं है. कई पाकिस्तानी शोज बॉलीवुड फिल्मों की कहानी चुराकर बनाए गए हैं. इसमें 'चीख' से लेकर 'दिल बंजारा' तक का नाम है. आइए देखते हैं पूरी लिस्ट...
चीख
    कहा जाता है कि पाकिस्तानी शोज 'चीख' बॉलीवुड फिल्म 'दामिनी' की कहानी से चुराकर बनाया गया है. इस शो में सबा कमर एक लड़की जो इंसाफ के लिए आवाज लगाती है और अपने ही परिवार के खिलाफ लड़ रही है.
मोहब्बत तुझे अलविदा
     पाकिस्तान में काफी फेमस शोज 'मोहब्बत तुझे अलविदा' का कॉन्सेप्ट श्रीदेवी, अनिल कपूर और उर्मिला मातोंडकर की फिल्म 'जुदाई' से लिया गया है. ये  फिल्म 90 के दशक की सबसे हिट फिल्म में से एक है. बॉलीवुड की इस फिल्म की तरह ही इस पाकिस्तानी शो की कहानी है.
कोई अपना नहीं
   आमिर खान और मनीषा कोइराला की फिल्म 'अकेले हम अकेले तुम' की कॉपी है पाकिस्तानी शो 'कोई अपना नहीं'...बॉलीवुड की इस फिल्म से पाकिस्तानी शो में सिर्फ इतना ही अंतर है कि बॉलीवुड फिल्म में मनीषा और आमिर खान का एक बेटा होता है, जबकि पाकिस्तानी शो में लीड एक्टर-एक्ट्रेस की बेटी है.
दिल बंजारा
     एक और पाकिस्तानी शो 'दिल बंजारा' को भी बॉलीवुड की कल्ट फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' का कॉपी बताया जाता है. इस शोज में लीड एक्ट्रेस विदेश जाती है और वहां उसे एक लड़के से प्यार हो जाता है. शो को देखकर आपको लगेगा कि आप शाहरुख खान और काजोल की फिल्म ही देख रहे हैं, बस चेहरे बदले हैं.

   मनोरंजन/शौर्यपथ /35 साल पुराने इस एक गाने में हैं 14 भाषाएं, सीमाओं को ही नहीं दिलों को भी जोड़ता है ये गाना- आपने सुना क्या आप अगर 80 या 90 के दशक के बच्चे हैं तो एक गीत आपने जरूर सुना होगा. ये गीत है मिले सुर मेरा तुम्हारा. उस दौर में ये गीत दूरदर्शन पर बार बार प्ले होता था. बच्चा इस गीत को गुनगुनाता था. गाने के जैसे बोल थे उसकी आत्मा को भी वैसा ही रखा गया. जब बात सुर से सुर मिलाने की थी तो देश की हर बोली हर जुबान के शब्दों के साथ सुर मिलाए गए. सुर से सुरों को जोड़ने के लिए बड़े बड़े सितारे, स्थानीय कलाकार और खिलाड़ी भी गीत में शामिल हुए. पंडित भीमसेन जोशी की क्लासिकल वॉइस से शुरू होने वाला ये गीत आज भी बेनजीर है.  
ये गाना पहली बार साल 1988 में गाया गया, वो भी 15 अगस्त के स्वाधीनता समारोह के बाद. स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के भाषण के बाद इस गीत की पहली प्रस्तुति दी गई. इस मशहूर गीत को लिखा है पीयूष पांडे ने और म्यूजिक कंपोज किया खुद पंडित भीमसेन जोशी और अशोक पटकी ने. भारत की सभी भाषा और हर जगह की दिग्गज हस्तियों को जोड़कर गाना बनाने की चर्चा सबसे पहले तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी और जयदीप समर्थ के बीच शुरू हुई थी. बता दें कि जयदीप समर्थ एक्ट्रेस नूतन और तनुजा के भाई थे. उन्हीं के कहने पर पंडित भीमसेन जोशी इस मेगा प्रोजेक्ट का हिस्सा बने थे.
इस गाने में तकरीबन हर भाषा के दिग्गज ने अपनी आवाज दी है. पंडित भीमसेन जोशी के अलावा लता मंगेशकर की आवाज भी इस गीत में सुनाई देती है. हिंदी, असमी, कश्मीरी, पंजाबी, तमिल, तेलूगु, हरियाणवी, मलयालम, बंगाली  सिन्धी, कन्नड़, ओड़िया, गुजराती और मराठी भाषा में इसके बोल लिखे गए हैं. उस वक्त के दिग्गज सितारे अमिताभ बच्चन, जितेंद्र, मिथुन चक्रवर्ती, हेमा मालिनी, तनूजा इस गीत में नजर आते हैं. उनके अलावा खिलाड़ियों में सुनील गावस्कर, पीटी उषा, कपिल देव, प्रकाश पादुकोण, मंसूर अली खान पटौदी और मिल्खा सिंह की झलक भी दिखाई देती है.

मनोरंजन /शौर्यपथ /जवान को जब से प्रमोट किया जा रहा था, तब से शाहरुख खान का चेहरे कवर था. कुछ इस तरह दिखाया जा रहा था कि शाहरुख खान इसी लुक में पूरी फिल्म में नजर आएंगे. लेकिन अब जवान प्रीव्यू रिलीज होते ही राज खुल चुका है. शाहरुख खान का चेहरे पर पट्टियों वाला लुक तो सिर्फ एक धोखा है, इसके पीछे तो टकला शैतान छिपा है. ऐसा कुछ इशारा प्रीव्यू से मिलता है. जिसमें शाहरुख खान को पट्टियां खोलते हुए देखा जा सकता है जिसके बाद वह मेट्रो में नजर आते हैं और आस-पास बैठे लोग रोते हुए से लगते हैं. वह गा रहे हैं, लेकिन शैतान की तरह. इस तरह शाहरुख खान का यह लुक और अंदाज फैन्स के जबरस्त पॉपुलर हो रहा है.
जवान के प्रीव्यू को देखने के बाद किंग खान के फैंस कई फिल्मी सितारे अपना रिएक्शन दे रहे हैं. साथ ही खास पोस्ट शेयर कर अपनी एक्साइटमेंट जाहिर कर रहे हैं. दिलचस्प यह है कि जैसे ही जवान का प्रीव्यू खत्म हो रहा होता है उस समय शाहरुख खान को शैतान हंसी के साथ गाना गाते और डांस करते हुए देखा जा सकता है. इस तरह यह पहली बार होगा जब शाहरुख खान कुछ इस तरह कता कमाल-धमाल करने जा रहे हैं.
यही नहीं, फिल्म में शाहरुख खान के कई लुक हैं. एक लुक में जहां वह कूल डूड नजर आ रहे हैं और एकदम पुराने वाले रोमांटिक शाहरुख खान दिख रहे हैं. इस लुक में भी उनका सॉफ्ट अंदाज देखा जा सकता है. एटली निर्देशित शाहरुख खान की जवान में नयनतारा और विजय सेतुपति लीड रोल में हैं, इनके अलावा इसमें दीपिका पादुकोण, सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि, गिरिजा ओक, संजीता भट्टाचार्य, लहर खान, आलिया कुरेशी, रिद्धि डोगरा, सुनील ग्रोवर और मुकेश छाबड़ा महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे. जवान 7 सितंबर को दुनिया भर के सिनेमाघरों में हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज होगी.

मनोरंजन/शौर्यपथ /बॉलीवुड इंडस्ट्री में वैसे तो दोस्ती के कई किस्से मशहूर हैं... लेकिन अमूमन ये दोस्ती फ़िल्मी सितारों के बीच देखने को मिलती है. ऐसे में आज हम आपको दो ऐसी प्यारी बच्चियों की तस्वीर दिखाने जा रहे हैं जिनका याराना आज का नहीं बल्कि सालों पुराना है. ये दोनों आज भी पक्की सहेलियां हैं जो बचपन से दोस्त हैं और साथ बड़ी हुई हैं. तो आप जरा दिमाग के घोड़े दौड़ाइए और इन क्यूट सी  बच्चियों को पहचानने की कोशिश कीजिए. चलिए आपकी इस उलझन को सुलझाने के लिए हम आपकी मदद करने के लिए एक हिंट दिए देते हैं. इनमें से एक बच्ची देश के सबसे बड़े बिजनेस घराने की लाडली है दूसरी बॉलीवुड की प्रीति सिक्का.
खास है इन दो बच्चियों की दोस्ती
     सोशल मीडिया पर इन दिनों दो प्यारी बच्चियों की तस्वीर लोगों के लिए आकर्षण की वजह बनी हुई है. तस्वीर में एक बच्ची हेयर बैंड लगाए हुए चेक्स फ्रॉक पहने बहुत ही क्यूट लग रही है तो दूसरे बच्ची गुलाबी रंग की ड्रेस में मुस्कुराती हुई लोगों का दिल जीत रही है. बच्ची ने अपने बालों में फूलों का गजरा भी लगाया हुआ.  अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर हमें दोनों बच्चियों की बात क्यों कर रहे हैं. तो आपको बता दें कि ये दोनों बचपन की दोस्त होने के साथ-साथ आज बॉलीवुड और बिजनेस वर्ल्ड का जाना माना नाम बन चुकी हैं. अगर दिमाग पर जोर देने के बावजूद आप इन्हें पहचान नहीं पाए हैं तो आपको बता दें  फोटो में राइट साइड बैठी बच्ची हैं भारत के सबसे रिच बिजनेस फैमिली की लाडली बेटी ईशा अंबानी तो लेफ्ट वाली है बॉलीवुड की बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस कियारा आडवाणी. ये दोनों ही बचपन से पक्की दोस्त हैं..
स्कूल में साथ पढ़ती हैं ईशा और कियारा
        आपको बता दें कि ईशा अंबानी और कियारा आडवाणी की दोस्ती आज की नहीं है बल्कि तब की है जब स्कूल में साथ पढ़ा करती थीं. कियारा आडवाणी ने इशा अंबानी की सगाई के दौरान अपनी प्यारी दोस्त के साथ बचपन की तस्वीर शेयर करते हुए दिल छू लेने वाला पोस्ट शेयर किया था. इसके अलावा हाल ही में सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी अटेंड करने भी ईशा अंबानी परिवार सहित पहुंची थीं.  बहुत कम लोग यह बात जानते हैं कि कियारा आडवाणी का असली नाम कियारा नहीं बल्कि आलिया आडवाणी है. कियारा मशहूर अभिनेता अशोक कुमार की पोती हैं जिनका जन्म 31 जुलाई 1982 को मुंबई में हुआ था. बॉलीवुड में डेब्यू के दौरान सलमान खान की सलाह पर कियारा ने अपना नाम आलिया से बदल लिया था. वहीं ईशा  अंबानी अपने पापा की ही तरह एक सफल बिजनेस विमेन हैं.

मनोरंजन/शौर्यपथ /शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म जवान को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं. उनकी इस फिल्म का निर्देशन साउथ सिनेमा के दिग्गज डायरेक्टर एलटी कर रहे हैं. फिल्म जवान में शाहरुख खान के साथ साउथ फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस नयनतारा मुख्य भूमिका में दिखाई देने वाली हैं. यह दोनों पहली बार साथ काम कर रहे हैं.  ऐसे में शाहरुख खान और नयनतारा के फैंस दोनों को साथ में देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं. इस बीच फिल्म जवान को लेकर बड़ी खबर सामने आई रही है.
फिल्म से नयनतारा का लुक लीक हो गया है. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की एक तस्वीर जमकर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में नयनतारा पिंक कलर के पावर सूट पहने हुए बॉलरूम में बैठी कैमरे का सामना करती दिखाई दे रही हैं. एक्ट्रेस के फैंस और तमाम सोशल मीडिया यूजर्स दावा कर रहे हैं. नयनतारा की यह तस्वीर फिल्म जवान के सेट की है. हालांकि फिल्म के मेकर्स की ओर सी इस तस्वीर को अभी रिलीज नहीं किया गया है.गौरतलब है कि नयनतारा की यह तस्वीर फिल्म जवान से नहीं बल्कि अर्टीफिशल इंटेलीजेंट की है.
आपको बता दें कि फिल्म जवान में शाहरुख खान और नयनतारा के अलावा 18 स्टार्स भी नजर आने वाले हैं, जिसे जानने के बाद किंग खान के फैंस की फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट और बढ़ सकती है. फिल्म में एक्टर विजय सेतुपति विलेन के तौर पर नजर आएंगे. इनके अलावा कॉमेडियन योगी बाबू, लहर खान, अशलेशा ठाकूर, ऋतुजा शिंदे, आलिया कुरैशी, केनी बसुमतारी, रिद्धि डोगरा, संगय त्शेल्ट्रिम, जाफर सादिक, रवि राज काडें, गिरिजा ओक, संजीता भट्टाचार्य और सुखविंदर ग्रेवाल नजर आने वाले हैं. फिल्म में यह सभी अपने अलग-अलग किरदारों से दर्शकों के दिलों को जीतते दिखाई देंगे.

        मनोरंजन/शौर्यपथ /फिल्मी सितारों की पुरानी तस्वीरें खूब पसंद की जाती हैं. इन तस्वीरों मे न सिर्फ हमें पुराने दौर की झलक मिलती है बल्कि अपने चहेते सितारे का पुराना लुक भी देखने को मिल जाता है. सोशल मीडिया पर एक ऐसी ही तस्वीर मौजद है जिसमें अपने दौर की तीन एक्ट्रेसेस नजर आ रही हैं. ये तीनों ही एक्ट्रेसेस किसी फंक्शन में नजर आ रही हैं और साड़ी में दिख रही हैं. शायद दिमाग पर जोर डालने पर आप एक हीरोइन को पहचान सकें लेकिन बाकी दो को पहचानने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ सकती है. आइए हम बताते हैं कि ये हीरोइनें कौन हैं. इस फोटो में जया प्रदा, जयासुधा और जयाचित्रा (बाएं से दाएं) हैं.
बात करें जया प्रदा की तो वह आंध्र प्रदेश की रहने वाली हैं और उनका रियल नेम जया नहीं बल्कि ललिता रानी है. 14 साल की उम्र में जया ने तेलुगु फिल्म 'भूमि कोसम' में डांस किया था और इसी के साथ फिल्मों में कदम रखा.

           जया प्रदा ने सरगम (1979) से बॉलीवुड में डेब्यू किया. इसके बाद उन्होंने औलाद, स्वर्ग, घराना, तोहफा, घर-घर की कहानी, नया कदम और आखिरी रास्ता जैसी कई सारी शानदार फिल्में की और फिर एक दौर ऐसा आया कि वह बॉलीवुड की सबसे महंगी अभिनेत्रियों में शुमार हो गईं.
        जयासुधा एक्ट्रेस और नेता हैं और उन्होंने तमिल तथा तेलुगू सिनेमा में काम किया है. इसके अलावा वह कन्नड़, मलयालम और हिंदी सिनेमा में भी हाथ आजमा चुकी हैं. उन्हें न्यूट्रूल एक्ट्रेस के तौर पर पहचाना जाता है. उन्होंने ज्योति, ईदी कथा काडू, प्रेमाभिषेकम, मेघासंदेशम और धर्मात्मुदु के नाम प्रमुखता से आथे हैं.
      जयाचित्रा भी तमिल और तेलुगू सिनेमा की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. उन्होंने छह साल की उम्र भक्त पोटाना नाम की फिल्म से एक्टिंग की शुरुआत की थी.उन्होंने के.एस. गोपालकृष्णन की फिल्म 'कोरती मगन' के साथ 1972 में बतौर हीरोइन एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा. जयाचित्रा ने पोनुक्कू तंगा मनासु, व्यासु पीलीचिंदी, वेलीकिजामाई विरतम और वंदीकरण मगन जैसी फिल्मों में काम किया है. एक्टिंग के अलावा उन्होंने डायरेक्शन में भी हाथ आजमाया है.

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)