November 21, 2024
Hindi Hindi
मनोरंजन

मनोरंजन (818)

  मनोरंजन /शौर्यपथ /ब्लॉकबस्टर निर्माता बोयापति श्रीनु और उस्ताद राम पोथिनेनी की बहुप्रतीक्षित मास एक्शन एंटरटेनर के टाइटल का ऐलान हो गया है. निर्माताओं ने शीर्षक तय किया है 'स्कंद' जो भगवान कार्तिकेय या सुब्रह्मण्य स्वामी का दूसरा नाम है. शीर्षक लोगो में भगवान कार्तिकेय के हथियार वेल को शामिल किया गया है. टाइटल की झलक की बात करें तो, राम जबरदस्त एक्शन अवतार में नर आ रहे हैं. वह मंदिर के एक तालाब में गुंडों के गिरोह से मुकाबला करते हुए हमलावर मुद्रा में नजर आ रहे हैं. राम पोथिनेनी 'स्कंद' के इस वीडियो शानदार डायलॉग बोलते हैं: 'तेरी एंट्री से कुछ बिगड़ने वाला नहीं. मेरी एंट्री पर कोई बचने वाला नहीं.'
स्टन शिवा ने इस हाई-ऑक्टेन फाइट सीक्वेंस को कोरियोग्राफ किया है. एसएस थमन का जबरदस्त बैकग्राउंड स्कोर सीन्स में और भी जान डाल देता है. श्रीलीला राम के साथ मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म 'स्कंद' को तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम और हिंदी में रिलीज किया जाएगा. बोयापति श्रीनू और राम पोथिनेनी की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'स्कंद' के टाइटल की  झलक ने सोशल मीडिया पर जमकर धूम मचा रखी है. 'स्कंद' में एसएस थमन का म्यूजिक है.
         राम पोथिनेनी की 'स्कंद' दुनिया भर में 15 सितंबर को तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम और हिंदी भाषाओं में रिलीज होगी. इस फिल्म को पहले अक्तूबर में रिलीज होना था, लेकिन को मेकर्स ने जल्दी रिलीज करने का फैसला लिया है. यूट्यूब पर फैन्स राम पोथिनेनी के एक्शन की जमकर तारीफ कर रहे हैं. 

मनोरंजन /शौर्यपथ / कार्तिक-कियारा   की जोड़ी एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हो रही है. भूल भूलैया 2  के बाद ये उनकी दूसरी फिल्म एक साथ है. सत्यप्रेम की कथा  ने शनिवार को जबरदस्त कमाई की है. फिल्म ने पहले तीन दिन में करीब 26 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार कर लिया है.
कमा लिए इतने करोड़
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट सुमित कादेल  ने बताया कि सत्य प्रेम की कथा ने शनिवार को 10.10 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. इसके पहले फिल्म ने गुरुवार को 9.25 करोड़ रुपये और शुक्रवार को 7 करोड़ रुपये का कारोबार किया है. इसे मिलाकर फिल्म सत्यप्रेम की कथा ने पहले तीन दिन में कुल 26.35 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.
दर्शकों के रिस्पॉन्स से फिल्म ने पकड़ी रफ्तार
    सत्यप्रेम की कथा  को रिलीज के बाद दर्शकों के पॉजिटिव रिस्पॉन्स का काफी फायदा मिला है.
फिर से हिट हुई कार्तिक-कियारा की जोड़ी
    बॉक्स ऑफिस पर कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी  की जोड़ी ने एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. इसके पहले भूल भूलैया 2   ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 221 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. फिल्म 2022 की सबसे सफल फिल्मों में से एक थी.

   नई दिल्ली / शौर्यपथ / भारतीय टीवी शोज में से एक ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ आज भी टीआरपी लिस्ट में टॉप पर रहता है. शो के प्रोड्यूसर असित मोदी आए दिन सुर्खियों में रहते हैं. इस बार उनके चर्चा में रहने का कारण शॉकिंग है. दरअसल, शो में मिसेज रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार निभाने वाली जेनिफर मिस्त्री बंसीवाला ने असित मोदी पर सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया है. साथ ही जेनिफर मिस्त्री ने शो छोड़ दिया है.

जेनिफर ने असित मोदी पर लगाया गंभीर आरोप

जी हां, ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, जेनिफर ने असित मोदी के खिलाफ सिर्फ सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप ही नहीं लगाया है, बल्कि उनके खिलाफ केस भी फाइल किया है. असित मोदी के अलावा जेनिफर ने प्रोजेक्ट हेड सोहिल रमानी और एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर जतिन बजाज के खिलाफ भी केस फाइल किया है.

2 महीने से शूटिंग नहीं कर रही थीं जेनिफर

 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, जेनिफर पिछले 2 महीने से ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के लिए शूटिंग नहीं कर रही थीं. आखिरी बार उन्होंने 7 मार्च को शूटिंग की थी. दावा किया जा रहा है कि सोहिल और जतिन बजाज ने उनकी इंसल्ट की थी, इसकी वजह से वह सेट से चली गई थीं.

जेनिफर ने कंफर्म की खबर

ईटाइम्स संग बातचीत में जेनिफर ने कहा, “हां, मैंने शो छोड़ दिया है. मैंने अपना लास्ट एपिसोड 6 मार्च को शूट किया था. मैं सेट छोड़ना पड़ा, क्योंकि मुझे मिस्टर सोहिल और जतिन ने ह्यूमिलिएट और अपमानित किया था. 7 मार्च को मेरी मैरिज एनिवर्सरी थी और होली भी थी. मुझे सोहिल रमानी ने चार बार सेट से बाहर जाने के लिए कहा और एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर ने मेरी कार रोकने की कोशिश की और मुझे सेट छोड़ने की परमीशन नहीं दे रहे थे.”

जेनिफर के साथ सेट पर हुई बदसलूकी!

जेनिफर ने आगे बताया, “मैंने उनसे कहा कि मैंने उनके लिए 15 सालों तक काम किया है और वे मुझे फोर्सफुली रोक नहीं सकते हैं. जब मैं छोड़ रही थी तो सोहिल मुझे धमकी दे रहे थे. मैंने असित मोदी, सोहिल रमानी और जतिन बजाज के खिलाफ सेक्सुअल हैरेसमेंट का केस फाइल किया.” जेनिफर ने कहा कि उन्होंने TMKOC की टीम से सिर्फ 2 घंटे का ब्रेक लिया था, क्योंकि उनकी मैरिज एनिवर्सरी पर उनकी बेटी ने कुछ अरेंजमेंट्स कर रखे थे, लेकिन टीम नहीं मानी.

जेनिफर पर लगाया ये आरोप

जेनिफर ने TMKOC पर आरोप लगाते हुए कहा कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा का सेट एक बेहद पुरुष-रूढ़िवादी जगह है, क्योंकि सारे एजेस्टमेंट्स सिर्फ मेल एक्टर्स के लिए होते हैं, उनके लिए नहीं. इसके बाद सोहिल की तरफ से उन्हें नोटिस आया कि मैंने शूट छोड़ दिया, जिसकी वजह से उन्हें भारी नुकसान हुआ है. जेनिफर ने कहा, “4 अप्रैल को मैंने उन्हें व्हाट्सएप पर जवाब दिया कि मैं सेक्सुअल हैरेसमेंट का शिकार हुई थी और उन्होंने मुझे कहा कि मैं उनसे पैसे वसूलने की कोशिश कर रही थी.”

जेनिफर ने TMKOC की कास्ट को कहा ‘बंधुआ मजदूर’

जेनिफर ने कहा, “मैंने उस दिन फैसला किया, मुझे सार्वजनिक माफी चाहिए. मैंने असित मोदी, सोहिल रमानी और जतिन बजाज को नोटिस भेजा और सभी सरकारी अधिकारियों को मेल भी किया और एक रजिस्ट्री भी भेजी. मुझे इस मामले पर कोई जवाब नहीं मिला है लेकिन मुझे यकीन है कि वे इसे देख रहे होंगे और मामले की जांच कर रहे होंगे. तारक मेहता में हर व्यक्ति एक बंधुआ मजदूर है.”

जेनिफर मिस्त्री के ऊपर किए जाते थे गंदे कमेंट्स

जेनिफर ने बताया कि पहले भी सेट पर उनके साथ काफी कुछ हो गया था, जिसके बारे में वह नहीं बोल पाती थीं. एक्ट्रेस को प्रेग्नेंसी में काम से निकाल दिया गया था. इसके अलावा उन्होंने सोहिल पर आरोप लगाया कि उन्होंने कई बार एक्ट्रेस की हाफ सैलरी भी काटी. एक्ट्रेस ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, “लगातार मेंटल और सेक्सुअल हैरेसमेंट हो रहा था. कई बार उन्होंने मेरे साथ फ्लर्ट करने की कोशिश की. जब हम सिंगापुर में शूटिंग कर रहे थे और मेरी मैरिज एनिवर्सरी भी थी. रात में उन्होंने मुझसे कहा- अब तुम्हारी मैरिज एनिवर्सरी ओवर हो गई है तो कोई गिल्ट नहीं रहेगा तो आ जाओ मेरे रूम में दोनों विस्की पीते हैं.”

असित भी जेनिफर पर करते थे भद्दे कमेंट्स?

बकौल जेनिफर, “उन्होंने कई बार कमेंट्स किए हैं. एक बार तो उन्होंने ओपनली कमेंट्स और फ्लर्टिंग की और मेरे कुछ को-स्टार्स ने मेरे लिए चीजें संभालीं. एक बार उन्होंने मुझे सेक्सी कहा और मेरे गाल खींचे.” जेनिफर ने असित मोदी पर भी आरोप लगाते हुए कहा, “पहले असित मोदी भी मेरे ऊपर कई सेक्सुअल कमेंट्स करते थे. पहले मैं इन्हें काम खोने के डर से इग्नोर कर देती थी, लेकिन अब बहुत हुआ. अब मैं बर्दाश्त नहीं करूंगी.”

असित मोदी ने दिया रिएक्शन

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, असित मोदी से जब जेनिफर के आरोपों के बारे में पूछा गया तो प्रोड्यूसर ने कहा कि वह अभी मंदिर में हैं और बाद में बात करेंगे.  

प्रोडेक्शन हेड ने दिया रिएक्शन

प्रोडेक्शन हेड सोहिल रमानी ने जेनिफर मिस्त्री के आरोपों को खारिज किया है. इंडियन एक्सप्रेस संग बातचीत में सोहिल ने कहा, “यह सिर्फ घटिया पब्लिसिटी है. अगर इस तरह के हैरेसमेंट होते तो वह पहले ऑथोरिटीज के पास जाती है. हमारे प्रोडक्शन हाउस में महिलाओं से जुड़े सभी इश्यूज को लेकर एक कमेटी है और वह वहां भी शिकायत कर सकती थीं. हम सभी आरोपों का लीगल तरीके से जवाब देंगे और हम इस पर काम कर रहे हैं. यह केवल हमें, हमारे शो और हमारे प्रोडक्शन हाउस को बदनाम करने की चाल है.

मनोरंजन /शौर्यपथ /बॉलीवुड में कई नए चेहरे आते हैं और कुछ ही फिल्मों से फैंस के दिलों में जगह बना लेते हैं. इनमें कुछ स्टार्स बॉलीवुड में लंबे समय तक अपनी जगह बनाए रखते हैं तो कई इंडस्ट्री को अलविदा भी कह देते हैं. आज हम आपको ऐसी ही एक खूबसूरत एक्ट्रेस के बारे में बता रहे हैं जो अपनी फिल्मों के साथ ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियों में रहीं.  एक्ट्रेस ऊषा उर्फ सोनिया साहनी अपने समय की चर्चित एक्ट्रेस थीं. उन्होंने कई फिल्मों में बतौर हीरोइन काम किया. सोनिया पाकिस्तान के एक सिख परिवार से थीं, लेकिन भारत- पाकिस्तान बंटवारे के बाद उनके माता पिता ने अपना धर्म बदल कर ईसाई कर लिया. सोनिया का असली नाम था ऊषा साहनी था. उनके पिता लाहौर से और मां थीं पेशावर से थीं. बंटवारे के बाद उनका परिवार कश्मीर में रहने लगा. उनके 8 भाई-बहन थे और उषा उनमें से सबसे छोटी थीं. वह बचपन से काफी तेज और खूबसूरत थीं.
बचपन में उन्होंने थिएटर में काम कियाय उनके टैलेंट को फिल्ममेकर रूप शौरी और आईएस जौहर ने पहचाना और मुंबई आने को कहा. 1965 में वो मुंबई आई और उनके साथ 5 साल का कॉन्ट्रैक्ट किया.  फिल्मों में सफल होने के लिए उनका नाम बदल कर सोनिया साहनी कर दिया गया. 60-70 के दशक में जब हीरोइनें जब फिल्मों में किसिंग सीन नहीं करती थीं, तब उन्होंने अपनी पहली ही फिल्म 'जौहर और महमूद इन गोवा' में आईएस जौहर के साथ किसिंग सीन दिया था. उन्हें तब 'किसिंग गर्ल' कहा जाने लगा था. कहा जाता है कि सेंसर बोर्ड इस सीन पर काफी आपत्ति जताई थी.  
सोनिया ने देव आनंद, किशोर कुमार, महमूद, संजीव कुमार, सुजीत कुमार जैसे बड़े स्टार्स के साथ काम किया. बाद में वह फिल्मों में सेकेंड लीड में दिखीं. वह 1973 में आई फिल्म बॉबी में मिसेज सुषमा नाथ के रोल में नजर आई थीं.
पर्सनल लाइफ को लेकर रही सुर्खियों में सोनिया जब करियर के पीक पर थीं, तभी उन्हें शिव पलिताना से प्यार हो गया. शिव ब्रिटिश शासन के दौरान प्रसिद्ध पालिताना रियासत के राजकुमार थे. उनका पूरा नाम शिवेंद्र सिंह गोयल था. इसे अब सूरत या काठियावाड़ के नाम से भी जाना जाता है. शिव पहले से ही शादीशुदा थे और उनका एक बच्चा भी था. कहा जाता है कि शादी से पहले दोनों कुछ समय तक लिव-इन में रहे. 1976 में दोनों ने शादी की और उनका एक बच्चा हुआ. सोनिया तब फिल्में छोड़ कर राजमाता बन चुकी थीं. 1990 में शिव की हार्ट अटैक से मौत हो गई और इसके बाद उनकी दुनिया बदल गई.
पति की मौत के बाद शिव के परिवार वाले उन्हें परेशान करने लगे. सोनिया को बेटे को दिमागी समस्या थी, ऐसे में उसे मेंटली चैलेंज बच्चों के स्कूल में भेजना पड़ा. सोनिया की कहानी किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं है. उन्होंने जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव देखे.  उस दौर में 'दुपट्टा, बंदिश, सस्ता खून महंगा प्यार, कौन हो तुम, शाफत, उपासना, बुड्ढा मिल गया, अंदाज़, जंगल में मंगल, जुगनू, चोरनी' सहित सोनिया ने करीब 60 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. 2015-2017 तक वह टीवी सीरियल 'संतोषी मां' समेत कई शोज में नजर आईं.
 

मनोरंजन /शौर्यपथ /राजेश खन्ना   अपने समय में सुपरस्टार कहे जाते थे. वह एक्टर, निर्देशक व निर्माता थे. उन्होंने कई हिट फिल्में दी. फैंस उनकी एक्टिंग, स्माइल और लुक्स पर मरते थे. बाद में वह राजनीति में भी आए.वह  नई दिल्ली लोक सभा सीट से पांच वर्ष 1991-96 तक कांग्रेस पार्टी के सांसद रहे. बाद में उन्होंने राजनीति से सन्यास ले लिया. उन्हें तीन बार फिल्म फेयर समेत कई अवॉर्ड्स मिले. पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनका नाम कई एक्ट्रेस से जुड़ा लेकिन उन्होंने लोकप्रिय एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया से शादी की. उनकी दो बेटियां ट्विंकल खन्ना और रिंकी खन्ना हैं.
राजेश खन्ना ने करियर में लगातार 15 हिट फ़िल्में दीं, यह एक रिकॉर्ड है जो आज भी अटूट है. उन्होंने आराधना, इत्तेफाक, दो रास्ते, सफर, कटी पतंग, सच्चा झूठा, आन मिलो सजना, छोटी बहू, आनंद और हाथी मेरे साथी जैसी कई फिल्मों में काम किया. उनका अपनी फिल्म की हीरोइनों के साथ अच्छी केमेस्ट्री थी. हालांकि एक्ट्रेस मुमताज के साथ उनकी जोड़ी काफी पसंद की गई. दोनों ने एक साथ लगभग 10 फिल्मों में काम किया, जिनमें से एक रोटी थी. मुमताज ने एक बार खुलासा किया था कि फिल्म का एक सीन जिसमें राजेश खन्ना को उन्हें उठा कर बर्फ पर चलना था, शूट करने में आठ दिन लगे.
मुंबई मिरर से बात करते हुए मुमताज ने कहा था, "जब हम मनमोहन देसाई की फिल्म रोटी का एक सीन शूट कर रहे थे, तो उन्हें मुझे उठा कर ले जाना था. हर सुबह जब हम शूटिंग शुरू करते थे, तो वह कहते थे, ' ऐ मोटी, चल आजा."
उन्होंने पीटीआई के साथ एक इंटरव्यू में कहा था, 'मुझे बर्फ पर उठा कर ले जाना काफी मेहनत का काम है. उस हफ्ते के हर दिन जब हम शूटिंग शुरू करते थे तो मैं मजाक करती थी कि अब तुम्हें अपने कंधों पर 100 किलो की बोरी उठानी होगी और वह कहते थे कि मैं इतनी भारी नहीं थी. लेकिन मैं कभी भी दुबली-पतली लड़की नहीं थी."
उस जमाने में मुमताज और राजेश खन्ना काफी करीब थे. कहा जाता है कि जब मुमताज ने युगांडा के व्यवसायी मयूर माधवानी से शादी करने का फैसला किया, तो ऐसी खबरें आईं कि राजेश खन्ना फूट-फूट कर रोए थे. कहा जाता है कि राजेश मुमताज के इंडस्ट्री छोड़ने और पति के साथ लंदन में बसने के फैसले से आहत थे. दशकों बाद, पिंकविला के साथ एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि काका के करीबी लोगों ने उन्हें बताया कि मयूर माधवानी से शादी करने के बाद वह बेहद दुखी थे. मैं तब भारत में नहीं था, लेकिन बाद में उनके करीबी लोगों ने मुझे बताया कि जब मैंने शादी की और भारत छोड़ दिया, तो काका ने कहा, "मैंने अपना दाहिना हाथ खो दिया है.”

मनोरंजन /शौर्यपथ /अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म सूर्यवंशम  1998 में आई थी. यह आईकॉनिक फिल्म आज भी बेहद पसंद की जाती है. इस फिल्म के सभी किरदार को काफी पसंद किया गया. वहीं एक्टर अमिताभ बच्चन इस फिल्म में डबल लीड रोल में थे. फिल्म में में हीरा ठाकुर यानी अमिताभ बच्चन के बेटे का बेटा यानी पोता दादा भानुप्रताप का खीर लाकर देता है. फिल्म में बेहद क्यूट नाती को रोल किया था चाइल्ड एक्टर आनंद वर्धन ने. उनका पूरा नाम है पी.बी.एस आनंद वर्धन. यह बच्चा अब बड़ा हो गया है और हैंडसम हंक दिखता है.
बता दें कि इस फिल्म को रिलीज हुए 20 साल हो चुके हैं. इस फिल्म का चाइल्ड एक्टर आनंद   एक तेलुगू एक्टर हैं और 20 से ज्यादा साउथ फिल्मों में काम कर चुके हैं. फिल्म में मासूम सा दिखने वाला ये बच्चा बड़ा होकर किसी बड़े स्टार से कम नहीं दिखता. आनंद ने बतौर चाइल्ड एक्टर फिल्म प्रियराग्लू से डेब्यू किया था. इसके बाद वह फिल्म सूर्यवंशम में नजर आए.
रिपोर्ट्स के मुताबिक आनंद के दादा पी.बी. श्रीनिवास सिंगर थे. उन्होंने तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम और हिंदी फ़िल्मों के लिए कई गाने गाए. श्रीनिवास चाहते थे कि उनके परिवार में कोई एक्टर बने और पोते को उन्होंने एक्टर बनाया और आनंद ने भी अपने दादा का सपना पूरा किया.
आनंद अब तक के अपने फिल्मी करियर में तमाम बड़े स्टार्स के साथ नजर आ चुके हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि वह फिल्म इंडस्ट्री से तकरीबन 12 सालों से दूर रहे हैं. वह अपनी पढ़ाई पूरी कर रहे थे. आनंद ने CMR College of Engineering & Technology से कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में बीटेक किया है. हालांकि वह आगे फिल्मों में काम कर सकते हैं.

मनोरंजन /शौर्यपथ /पूजा भट्ट ऑन-स्क्रीन और ऑफ-स्क्रीन दोनों जगह रियल मानी जाती है. एक्ट्रेस ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें पोस्ट की. इंस्टाग्राम पर एक नए पोस्ट में  अभिनेत्री ने एक दिलकश कैप्शन के साथ आसमान की एक तस्वीर शेयर की. इसके साथ उन्होंने अपनी भी एक फोटो शेयर की. इसमें उन्होंने लिखा, "सिक्स इयर्स सोबर टुडे...आभार, ग्रेविटास, ग्रेस," और फोल्डेड प्लान और इसके साथ उन्होंने हार्ट इमोजी भी शेयर किया. पूजा भट्ट ने अपने मन की स्थिति को समझाने के लिए कई हैशटैग भी लिखे. एक्ट्रेस ने लिखा, "#सोब्रिटीरॉक #sixyearssober #onedayatatime #onestepatatime #soberlife #soberliving."
पूजा भट्ट ने एक और फोटो लाल आसमान की शेयर की. उन्होंने कैप्शन लिखा, “ज़माने के देखे हैं रंग हजार, नहीं कुछ सिवा प्यार के. यह उनकी फिल्म सड़क का गाना है.
पूजा भट्ट ने हाल ही में एक खास थ्रोबैक पोस्ट शेयर की, जिसमें अपनी फिल्म सड़क के 31 साल पूरे होने का जश्न मनाती दिखीं. उन्होंने लिखा, मैं ऊटी में उसी स्थान पर एक नए शो की शूटिंग कर रही हूं. जहां हमने फिल्म के अधिकांश हिस्से की शूटिंग की है. उन सभी को धन्यवाद जिन्होंने तारीख को चिन्हित किया और मुझे एक रिमाइंडर दिया. आपका प्यार और फिल्म की यादें इसे जिंदा रखती हैं. यही फिल्मों का जादू है. वे हमें अपरिवर्तनीय रूप से बांधते हैं. मेरे पिता का आभार जिनके बिना हममें से किसी के भी जीवन में यह दिन नहीं आता
बता दें कि पूजा भट्ट ने अपने समय में लगभग सभी बड़े स्टार्स के साथ काम किया. उनकी खूबसूरती और मासूमियत के लोग दीवाने थे. पूजा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. अब उनका लुक काफी बदल गया है. वर्कफ्रंट की बात करें तो पूजा भट्ट को आखिरी बार चुप: रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट में दुलकर सलमान और सनी देओल के साथ देखा गया था.

मनोरंजन /शौर्यपथ / सोशल मीडिया पर एक बेहद क्यूट सी फोटो वायरल हो रही है. इस फोटो में दिख रहे बेहद प्यारे बच्चे बॉलीवुड के दो बड़े खानदानों के बच्चे हैं. ये बच्चे बेहद स्पेशल हैं. ये दोनों बच्चे अब बड़े हो गए हैं और काफी गुड लुकिंग दिखते हैं. फोटो में दिख रहा शर्मिला बच्चा बड़ा होकर हैंडसम हंक दिखता हैं और जल्द ही इसकी फिल्म रिलीज होने वाली है. वहीं फोटो में दिख रही यह बच्ची बिजनेस में नाम कमा रही है.
शायद आपने अब तक पहचान लिया हो और नहीं पहचाना तो हम आपको बता दें  ये बच्चे बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन  के नाती अगस्त्य नंदा और नातिन नव्या नवेली हैं. अमिताभ बच्चन ने फिल्मों में अपने योगदान के लिए कई अवॉर्ड्स जीते, जिसमें दादा साहेब फाल्के पुरस्कार, 3 राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार और 12 फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कार शामिल है. एक्टिंग के अलावा वह पार्श्व गायन और टीवी पर लोकप्रिय शो "कौन बनेगा करोड़पति" में भी वह नजर आए. इसके बाद उनके बेटे अभिषेक बच्चन   ने भी फिल्मों में करियर बनाया और अपने करियर में कई सारी फिल्में की. अब अमिताभ बच्चन फैमिली के नेक्स्ट जेनरेशन से यानी उनके नाती अगस्त्य नंदा  भी बॉलीवुड में करियर बनाने जा रहे हैं.
 अगस्त्य नंदा अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन नंदा और निखिल नंदा के बेटे हैं. वह जोया अख्तर की फिल्म द आर्चीज से शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान और बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं. अमिताभ बच्चन ने अगस्त्य के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर सोशल मीडिया पर लिखा है कि, 'अगस्त्य तुम्हारी लाइफ का एक नया चैप्टर शुरू हो रहा है और हम सब इस बात को लेकर बेहद खुश हैं. इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर दिखाया जाएगा. अगस्त्य नंदा जहां ‘आर्ची एंड्रयूस' के किरदार में दिखाई देंगे. वहीं, सुहाना खान वेरॉनिका के किरदार में होंगी.
बता दें कि अगस्त्य नंदा का जन्म 23 नवंबर 2000 में हुआ था. अगस्त्य ने 2019 में ही लंदन के seven oaks स्कूल से पढ़ाई खत्म की है. श्वेता नंदा ने अगस्त्य की ग्रैजुएशन सेरेमनी की तस्वीर शेयर की थी. लंदन के इसी स्कूल में श्वेता की बड़ी बेटी यानी अगस्त्य की बहन नव्या नवेली नंदा और शाहरुख खान के बच्चे आर्यन खान और सुहाना खान ने भी पढ़ाई की है. अगस्त्य लुक में काफी हद तक अपने नाना और मामा की तरह ही डैसिंग हैं. फिल्म रिलीज बाद देखने वाली बात होगी कि क्या फैंस उन्हें भी उनके नाना की तरह ही प्यार देते हैं.

मनोरंजन /शौर्यपथ /फिल्मों के अलावा बॉलीवुड सितारे अपनी लग्जरी लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियों में रहते हैं. इन सितारों की लग्जरी लाइफ को फैंस हर वक्त जानने की कोशिश भी करते रहते हैं. लेकिन क्या हो अगर आपके फेवरेट स्टार लग्जरी सफर को छोड़ आम लोगों की तरह सफर करते नजर आए ? जी हां, बॉलीवुड के स्टार कपल विक्की कौशल और कैटरीना कैफ को फ्लाइट में आम लोगों के बीच में सफर करते हुए देखा गया है. कपल का सफर करते हुए वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
इंस्टाग्राम पर कैटरीना कैफ के फैन क्लब gorgeous_katrina ने शेयर किया है. वीडियो में विक्की कौशल और कैटरीना कैफ फ्लाइट की इकनोमिक क्लास में सफर करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वायरल वीडियो में कैटरीना कैफ को ब्लैक हुडी और सन ग्लासेस में दिखा जा सकता है. उन्होंने इसके साथ मैचिंग कैप और मास्क भी कैरी किया हुआ है. वहीं दूसरी सीट में कैटरीना कैफ के साथ पति विक्की कौशल ग्रे हुडी में नजर आ रहे हैं.
सोशल मीडिया पर विक्की कौशल और कैटरीना कैफ का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. कपल के फैंस सहित तमाम सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. बात करें विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की तो इन दिनों अभिनेता अपनी वेब फिल्म गोविंदा नाम मेरा को लेकर सुर्खियों में हैं. इस फिल्म में उनके साथ अभिनेत्री कियारा आडवाणी और भूमि पेडनेकर भी हैं. वहीं इस साल कैटरीना कैफ हॉरर कॉमेडी फिल्म फोन भूत में नजर आई थीं. इस फिल्म में उनके साथ अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर मुख्य भूमिका में थे. 

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)