
CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
धर्म संसार / शौर्यपथ / प्रभु यीशु के जन्म की ख़ुशी में मनाया जाने वाला क्रिसमस का त्योहार पूरी दुनिया में मनाया जाता है। यह त्योहार कई मायनों में बेहद खास है। क्रिसमस को बड़ा दिन, सेंट स्टीफेंस डे या फीस्ट ऑफ़ सेंट स्टीफेंस भी कहा जाता है। प्रभु यीशु ने दुनिया को प्यार और इंसानियत की शिक्षा दी। उन्होंने लोगों को प्रेम और भाईचारे के साथ रहने का संदेश दिया। प्रभु यीशु को ईश्वर का इकलौता प्यारा पुत्र माना जाता है। इस त्योहार से कई रोचक तथ्य जुड़े हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में।
क्रिसमस ऐसा त्योहार है जिसे हर धर्म के लोग उत्साह से मनाते हैं। यह एकमात्र ऐसा त्योहार है जिस दिन लगभग पूरे विश्व में अवकाश रहता है। 25 दिसंबर को मनाया जाने वाला यह त्योहार आर्मीनियाई अपोस्टोलिक चर्च में 6 जनवरी को मनाया जाता है। कई देशों में क्रिसमस का अगला दिन 26 दिसंबर बॉक्सिंग डे के रूप मे मनाया जाता है। क्रिसमस पर सांता क्लॉज़ को लेकर मान्यता है कि चौथी शताब्दी में संत निकोलस जो तुर्की के मीरा नामक शहर के बिशप थे, वही सांता थे। वह गरीबों की हमेशा मदद करते थे उनको उपहार देते थे। क्रिसमस के तीन पारंपरिक रंग हैं हरा, लाल और सुनहरा। हरा रंग जीवन का प्रतीक है, जबकि लाल रंग ईसा मसीह के रक्त और सुनहरा रंग रोशनी का प्रतीक है। क्रिसमस की रात को जादुई रात कहा जाता है। माना जाता है कि इस रात सच्चे दिल वाले लोग जानवरों की बोली को समझ सकते हैं। क्रिसमस पर घर के आंगन में क्रिसमस ट्री लगाया जाता है। क्रिसमस ट्री को दक्षिण पूर्व दिशा में लगाना शुभ माना जाता है। फेंगशुई के मुताबिक ऐसा करने से घर में सुख समृद्धि आती है। पोलैंड में मकड़ी के जालों से क्रिसमस ट्री को सजाने की परंपरा है। मान्यता है कि मकड़ी ने सबसे पहले जीसस के लिए कंबल बुना था।
दुर्ग / शौर्यपथ / दुर्ग भिलाई क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) रोहित कुमार झा, एवं नगर पुलिस अधीक्षक (छावनी) विस्वास चन्दाकर एवं उप पुलिस अधीक्षक (काईम) प्रवीर चन्द्र तिवारी के कुशल मार्ग निर्देशन पर थाना प्रभारी जामुल लक्ष्मण कुमेटी के द्वारा पुलिस पेट्रोलिंग को निगाह रखने का निर्देश दिया गया था उसी क्रम में थाना जामुल में प्रार्थी मन्यू लाल जयसवाल पिता संतलाल जायसवाल उम्र 54 साल निवासी कैलाश नगर एकता चौक थाना जामुल जिला दुर्ग के दुकान किरण स्टील ट्रेडर्स में दिनाक 2०.०5.2020 को शाम 03 से ०4 बजे कं मध्य ड्रॉज का ताला तोडकर 02 अज्ञात अरोपियो द्वारा ड्रॉज में रखे 21,000 रूपये एवं आधार कार्ड को चोरी कर ले गया था.
थाना जामुल में प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध कमांक 254/2०2० धारा 454, 38० भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया था । विवेचना के दौरान सी.सी.टी.व्ही. फूटेज एवं मुखबीर सूचना के आधार पर ०2 लड़कं जामुल क्षेत्र में धुम रहे थे जिसे घेराबंदी कर पकड़ कर कडाई से पूछताछ करने पर किरण ट्रेडर्स में चोरी करना कबूल किये ।
इसी क्रम में थाना जामुल क्षेत्र में रुंगटा कॉलेज कें पास 02 लडके एक्टीवा मोटर सायकल बिना नंबर में घुम रहे थे जिसे पकड कर पूछताछ करने पर एक्टीवा चोरी का होना बताया एबं ०2 नग मोबाईल, एक एमआई एवं सैमसंग जे३-6 कपनी का रखे थे जिसका कोई कागजात नही होना बताये जिसे थाना जामुल लाकर अग्रिम कार्यवाही थाना प्रभारी जामुल लक्ष्मण कुमेटी, उप निरी. टी.एन. यादव, उप निरी. काशीनाथ मंडावी, सउनि अजय सिंह, प्र.आर. परस राम सिम्हा, आर. अरविंद मिश्रा, सत्येन्द्र मढ़रिया, रिंकू सोनी, सूरज पाण्डेय. अजीत यादव , आर. धर्मराज , अखिलेश मिश्रा , रितेश अग्निहोत्री का सराहनीय कार्य रहा
उक्त दोनों प्रकरण में आरोपियों को दिनांक २४/०५/२०२० को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर मन्नानीय दुर्ग न्यायालय भेजा गया .
जांजगीर चांपा / शौर्यपथ / हसौद थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत नरियरा में खुलेआम महुआ शराब बेचा जा रहा है जिसको सरपंच द्वारा बार-बार बंद कराने हेतु कोटवार द्वारा मुनयादी कराया गया परंतु शराब बेचने वालों पर इसका कोई असर देखने को नहीं मिला .
जिससे परेशान होकर सरपंच दिलचंद रात्रे सहित पंचायत प्रतिनिधियों ने इसकी शिकायत हसौद थाना प्रभारी डी.एस. राठौर से की तथा शराब बिक्री करने वाले के खिलाफ उचित कार्यवाही करते हुए सहायता की मांग किया जिसको गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी द्वारा विषय की जांच कर उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया जहां एक तरफ पूरा देश कोरोना वायरस महामारी से लड़ रहा है उससे बचने हेतु हर संभव प्रयास कर रहा है शासन प्रशासन ने कई जिलों को रेड जोन में रखा है स्कूल, विद्यालय, मंदिर, आदि पूजनीय स्थान बंद पड़े हैं तथा लोगो से सोशल डिस्टेंस बनाए रखें व मास्क पहनने की अपील करते आ रहे हैं परंतु इन शराब बेचने वाले पर इसका कोई असर नहीं पड़ रहा यह लोग शासन के नियमों को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं जिसको देखते हुए नरियरा सरपंच दिलचंद रात्रे पूर्व सरपंच मनहरण साहू उपसरपंच गजेंद्र खाण्डे, मोहन बंजारे, संतोष कुमार यादव, हेमप्रसाद, लक्ष्मण बंजारे, विनोद रात्रे, खेमलाल साहू, सहित अन्य लोगों ने थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंप कार्यवाही की मांग की है.
धमतरी/नगरी/शौर्यपथ
जंगलपारा, वार्ड क्रमांक 7, नगरी निवासी, 41 वर्षीय , पवन साहू ने अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर आत्महत्या की।
दुर्ग / शौर्यपथ / शहर के सर्वांगीण विकास के लिए विधायक अरुण वोरा व महापौर धीरज बाकलीवाल ने नगरीय निकाय मंत्री शिव डहरिया से मुलाकात कर अलग अलग विकास कार्यों के लिए लगभग 40 करोड़ की राशि की मांग रखी है। जिसमें शहर के 19 निस्तारी तालाबों में जा रहे गंदे पानी को रोकने हेतु नाली निर्माण के लिए 2.94 करोड़, समस्त 60 वार्डों में अधोसंरचना विकास हेतु सड़क, नाली, पुलिया प्रकाश व्यवस्था व उद्यान के 209 प्रस्तावित कार्यों के लिए 29.24 करोड़ एवं शहर के पशुधन की सुरक्षा व डेयरी संचालकों के लिए बोरसी व उरला दो स्थानों में सर्व सुविधायुक्त गोकुल नगर निर्माण के लिए 8 करोड़ रु की राशि शामिल है।
विधायक वोरा ने कहा कि कोरोना संकट के बाद 60 वार्डों में जनकल्याणकारी विकास कार्यों को गति देना आवश्यक है निस्तारी तालाबों का संरक्षण व आमजनों की मूलभूत आवश्यकताओं से संबंधित विकास कार्य शासन की प्राथमिकताओं में हैं। जिसके लिए राशि की मांग की गई है।
महापौर बाकलीवाल ने कहा कि सैद्धांतिक स्वीकृति मिलते ही प्राक्कलन बना कर निकाय विभाग को प्रेषित किया जाएगा व अतिशीघ्र सभी कार्यों को प्रारंभ कराया जाएगा। मंत्री डहरिया ने विधायक व महापौर की मांग पर अपनी सहमति दे दी है जिसके विभागीय आदेश शीघ्र जारी कर दिए जाएंगे।
दुर्ग / शौर्यपथ / प्रदेश सोनकर समाज के निर्देशानुसार जिले में सोनकर समाज के चुनाव संपन्न हुए . सोनकर समाज दुर्ग के पार क्रमांक 2 में हुए इस सामजिक चुनाव में अध्यक्ष पद पर नितिन सोनकर निर्विरोध अध्यक्ष मनोनीत हुए . बता दे कि सोनकर समाज का चुनाव 5 वश के कार्यकाल का होता है . नितिन सोनकर के लगातार दूसरी बार निर्विरोध विजयी होने पर समाज के लोगो ने एवं प्रदेश अध्यक्ष सोनकर समाज छत्तीसगढ़ - शारदा प्रसाद सोनकर ने नितिन सोनकर को बधाई दी एवं नितिन सोनकर के उज्जवल भविष्य की कामना की साथ ही यह भी आशा व्यक्त की कि नितिन सोनकर के नेत्रित्व में सोनकर समाज दुर्ग नई ऊँचाईयो को हांसिल करेगा .
बता दे कि नितिन सोनकर नगर पालिक निगम दुर्ग में कार्यरत है एवं साथ में सामजिक कार्यो में भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते है . पिछले 17 वर्षो से सामजिक कार्यो में समाज का नेत्रित्व कर रहे है .
धमतरी/नगरी/शौर्यपथ
कोरोना महामारी के दौरान अन्य राज्यो व जिलों से घर लौटने वाले प्रवासी मजदूरो के लिए कलेक्टर रजत बंसल के आदेशानुसार विकासखण्ड नगरी के 102 ग्राम पंचायतों में104 तथा नगर पंचायत में 5 कुल मिलाकर 109 कोरेन्टीन सेंटर बनाया गया है।जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी नम्रता गांधी के निर्देश पर सभी केंद्रों के लिए प्रभारी अधिकारीयों की नियुक्ति एसडीएम सुनील शर्मा द्वारा किया गया है।वर्तमान में अन्य राज्यों व जिलों से आये 121 लोगों को 28 कोरेन्टीन सेंटर में व 39 को होम आइसोलेशन में रखा गया है।मुख्य कार्यपालन अधिकारी पी आर साहू ने बताया कि कोरेन्टीन सेंटरों में भोजन सहित अन्य समस्त व्यवस्थाएं ग्राम पंचायतों द्वारा की जा रही है।जिला प्रशासन के कड़े निर्देश पर किसी भी व्यक्ति को उनके घर से खाने पीने के सामान लाने की अनुमति नही दी गई है।केंद्रों में तखे तथा घरों में आइसोलेट किये गए व्यक्तियों का गांव में घूमना फिरना भी प्रतिबंधित किया गया है।यदि किसी व्यक्ति द्वारा निर्देशों का उल्लंघन किया जाता है तो संबंधित के खिलाफ धारा 188 के तहत पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश सरपंच व सचिवों को दिया गया है।
सीईओ पी आर साहू द्वारा बताया गया कि लिखमा,सियारीनाला,केरेगांव,बनरोद,झुंझराकसा,आमगांव,जैतपुरी,भोथापारा,भीतर रास,कोलियारी, मल्हारी,उमरगांव,गट्टासिल्ली,नवागांव (सा)आदि के केंद्रों में ठहराए गए लोगों की व्यवस्था पंचायतों द्वारा की जा रही है।इन केंद्रों की मॉनिटरिंग हेतु जिला कलेक्टर द्वारा सेक्टर अधिकारियों की भी नियुक्ति की गई है।एसडीएम शर्मा व एसडीओपी नितीसठाकुर के मार्गदर्शन में सम्बंधित थाना प्रभारियों द्वारा भी इन केंद्रों में होम आइसोलेशन रखे व्यक्तियों की सतत निगरानी की जा रही है।
बिलासपुर के नेहरू नगर स्थित अस्पताल श्री राम केयर में आईसीयू में एक इंजीनियरिंग छात्रा के साथ बलात्कार करने का मामला सामने आया है। जहाँ हॉस्पिटल के दो वार्ड बॉय ने ही इस घटना को अंजाम दिया है।
जानकारी के अनुसार 18 मई को मां ने बेटी को चाय बनाकर दिया। चाय पीने के बाद वह सोने चली गयी। कुछ ही देर में उसके मुंह से झाग निकलते देखा गया। युवती ने बताया वह दवाई खाई है और रिएक्शन हो गया है। युवती को लेकर पिता सिम्स पहुंचा। यहां से उसे दूसरे अस्पताल भेज दिया गया।
मास्क के अंदर से ही पेन व कागज मांगा
मजबूर पिता फिर उसे लेकर अमेरी रोड स्थित श्रीराम केयल अस्पताल आ गया। यहां आईसीयू में उसका इलाज चल रहा था। बच्ची यहां स्वस्थ्य हो रही थी। उसके चेहरे पर आक्सीजन का मास्क लगा था। पिता के अनुसार 22 मई की सुबह उसकी बेटी ने इशारे में बताया पर पिता को समझ में नहीं आया। इसके बाद वह मास्क के अंदर से ही पेन व कागज मांगा।
पिता के अनुसार उसकी बेटी ने लिखा कि दो वार्ड ब्वाय ने दुष्कर्म किया इसी बीच बच्ची को कई बार इंजेक्शन देकर बेहोश किया गया। बच्ची होश में आया तो अपने साथ हुए घटना की जानकारी दी। उसे बहुत तकलीफ है। बच्ची के पिता ने सिविल लाइन थाना को सूचना दिया। टीआई परिवेश तिवारी श्रीराम केयर पहुंचे। मामले की जांच की जा रही है। पीड़िता के पिता के अनुसार प्रबंधन मामले को दबाने का दबाव बना रहा है।
धमतरी/नगरी/शौर्यपथ
मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह लगभग 8:00 बजे मुंबई में मजदूरी कर रहा युवक जंगल पारा वार्ड क्रमांक 7 नगरी निवासी , बिना नगर प्रशासन के जानकारी के अपने घर नगरी पहुंच गया।
जब वार्ड वासियों को इस बात की जानकारी हुई तो वार्ड में दहशत फैल गई और उन्होंने नगर प्रशासन को इस बात की जानकारी दी।
इसके बाद नगर प्रशासन, पुलिस विभाग की टीम उस घर में पहुंचकर ,घर को बाहर से ताला लगाकर ,परिवार के सभी सदस्यों को क्वॉरेंटाइन किया ।
जैसा कि हम सबको पता है कोरोना के मामले में मुंबई रेड जोन में आता है ।
इसके बावजूद युवक बिना नगर प्रशासन की जानकारी के अपने घर पहुंच गया।
लोगों का कहना है कि वह पास के तालाब में नहाने गया और उसके गंदे कपड़े भी उस तालाब में धोए गए ।
जानकारी के बाद वार्ड वासियों में दहशत का माहौल है।
समाचार लिखे जाने तक युवक के घर के बाहर ताला लगा दिया गया था, पर धर के बाहर क्वॉरेंटाइन नोटिस चस्पा नहीं किया गया था।