April 24, 2025
Hindi Hindi
शौर्यपथ

शौर्यपथ

बजट 20230# छत्तीसगढ़

दुर्ग । शौर्यपथ। चहुमुखी हो रहा प्रदेश का विकास, महिलाएं हो रही आत्मनिर्भर और युवाओं को मिल रहा रोजगार

किसान, मजदूर, युवाओं से लेकर हर वर्ग के हित और विकास का बजट पेश किया हमारे कका भूपेश ने 

भिलाई। हम सब के कका, हमारे मुखिया यशस्वी मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज बजट पेश किया है। यह बजट जनता के विश्वास का बजट है। प्रदेश के प्रत्येक परिवार के हित और विकास का बजट है। विकास की नई गाथा लिखने वाले बजट है। इस बजट में हम सब के कका भूपेश बघेल जी ने प्रदेश के गरीब किसान, मजदूरों से लेकर शिक्षित बेरोजगार, युवाओं, नौकरीपेशा करने वाले लोगों और व्यापारियों सभी वर्ग को हित और विकास को ध्यान में रख कर इस बजट को बनाया है। 

यह बजट प्रदेश के इतिहास में सर्वांगिण विकास वाला बजट है। विधायक देवेंद्र यादव ने बजट के बारे में बताते हुए आगे कहा कि बजट में सीएम भूपेश बघेल ने नगरीय निकाय क्षेत्रों में विकास के लिए घोषणा की है कि नगरीय क्षेत्रों में अधोसंरचना 1000 करोड़ रुपये, दुर्ग से नवा रायपुर के लिये लाइट मेट्रो सेवा, नगरीय क्षेत्र में औद्योगिक पार्क 50 करोड़ रुपये,कोरबा में नवीन ताप विद्युत गृह 25 करोड़ रुपये से बनाए जाएंगे। इसके अलावा 

शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में विकास के लिए भी खास घोषणाएं की है। जिसमें सबसे खास बात यह है कि 101 नवीन स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय 807 करोड़ रुपये,राज्य में 4 नवीन चिकित्सा महाविद्यालय 200 करोड़ रुपये, डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना 990 करोड़ रुपये देंगे। जिसका लाभ पूरे प्रदेश के नागरिकों को दिया जाएगा। 

आगे विधायक श्री देवेंद्र यादव ने बताया कि हमारे मुखिया सीएम भूपेश बघेल ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका दीदी लोगों के हित में भी बड़ा फैसला लिए है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हेतु 10,000 रुपये प्रतिमाह 

मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हेतु 7500 रुपये प्रतिमाह दिया जाएगा। आंगनबाड़ी सहायिका हेतु 5000 रुपये प्रतिमाह

मितानीनों के लिए 2200 रुपये अतिरिक्त प्रतिमाह देंगे। इसी प्रकार ग्राम कोटवारों के लिए सेवा भूमि के आधार पर 3000, 4500, 5500, 6000 रुपये प्रतिमाह दिया जाएगा। ग्राम पटेलों के लिए 3000 रुपये प्रतिमाह दिया जाएगा। मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम अंतर्गत रसोईयों हेतु 1800 रुपये प्रतिमाह,

विद्यालयों में कार्यरत स्वच्छता कर्मियों हेतु 2800 रुपये प्रतिमाह,

होमगार्ड जवानों हेतु न्यूनतम 6,300 से अधिकतम 6,420 रुपये प्रतिमाह,

स्वावलंबी गोठानों की संचालन समिति के अध्यक्ष हेतु 750 एवं अशासकीय सदस्यों हेतु 500 रुपये प्रतिमाह दिया जाएगा। यह एतिहासिक फैसला है। इससे पहले की सरकार ने इनके हित में कभी कोई फैसला नहीं लिया था, लेकिन हमारी सरकार ने जमीन से जूड़े लोगों के विकास पर पहल की।

 

माईलोगन अऊ महतारी मन सीखो आत्मरक्षा के गुर ला*

*बैंकिंग फ्रॉड ला जानो बबा, अपन बैंक से सम्बंधित गोपनीय जानकारी झन दुहूँ क़ोई ला*

# *युवा मन नशा ला हाथ भी नहीं लगाना हे

# *दीदी और महतारी अपन कानूनी अधिकार ला जनों* 

 

दुर्ग । शौर्यपथ। आज दिनांक 6 मार्च को डॉक्टर अभिषेक पल्लव पुलिस अधीक्षक दुर्ग , श्री संजय ध्रुव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर), श्री अनंत साहू अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण ),श्रीमती मीता पवार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आईयूसीएडब्ल्यू के मार्गदर्शन में श्रीमती शिल्पा साहू उप पुलिस अधीक्षक IUCAW एवम पुलिस अनुविभागीय अधिकारी देवांश सिंह राठौर के द्वारा आज दिनांक 6.03.2023 ग्राम बीजाभाटा थाना रानीतराई में *खाकी की चौपाल* लगाई गई जिसमें ग्रामीण उपस्थित हुए जहां उनकी समस्याएं ,शिकायतों को उनसे पूछा गया और बच्चों को गुड टच बैड टच और उनके मदद के लिए जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर *1098* बताया गया वहीं ग्रामीणों के द्वारा बहुत से कानूनों के बारे में जानने की जिज्ञासा प्रकट की गई जहां उनको साइबर सुरक्षा,घरेलू हिंसा अधिनियम, टोनही प्रताड़ना अधिनियम ,विभिन्न महिला संबंधी कानून एवं शासन के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताया है पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पाटन श्री देवांश सिंह राठौर के द्वारा ग्रामीण को यातायात नियमों का पालन करना, डायल 112 के बारे मे बताया गया, साथ में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी ,जमीन संबंधी ठगी, केवाईसी और बैंकिंग संबंधी ठगी के संबंध में जानकारी दी गई और ग्रामीणों के द्वारा भविष्य में आगे भी इस तरह की चौपाल गांव में करने की बात रखी की गई! जहां रक्षा टीम एवं थाना प्रभारी श्री ऐनु देवांगन और स्टाफ उपस्थित रहे

दुर्ग। शौर्यपथ । आज छत्तीसगढ़ राज्य कि छत्तीसगढ़िया सरकार द्वारा लगातार राज्य की उन्नति प्रगति का के लिए वित्तीय वर्ष 2023- 24 का 5वा बजट माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी द्वारा जारी किया गया जिसमें हर वर्ग हर तबके के हित का विशेष ध्यान रखा गया,,जनकल्याण को समर्पित यह बजट विकास के पथ पर आगे बढ़ते छत्तीसगढ़ को एक नई गति प्रदान करेगा छःग NSUI के प्रदेश उपाध्यक्ष सोनू साहू ने बताया कि हमारे मुखिया श्री भूपेश बघेल जी सभी वर्ग के हितों को ध्यान रखते हुए अनेकों जनहित में निर्णय लिए है यदि मैं युवाओं और छात्र वर्ग की बात करू तो आज के बजट में जिसमें छात्रों और युवाओं से जुड़े इन प्रमुख बिंदुओं पर छग सरकार कार्य किए हैं 

जैसे-मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी द्वारा पेश किए गए बजट में बेरोजगार युवाओं के लिए 2500 रुपये प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता दिए जाने की घोषणा से युवाओं में खुशी की लहर दौड़ गई। 

-मनेन्द्रगढ़, गीदम, जांजगीर-चाँपा एवं कबीरधाम जिले में नवीन चिकित्सा महाविद्यालयों की स्थापना के लिए 200 करोड़ का प्रावधान।

-मेडिकल एवं इंजीनियरिंग संस्थानों की प्रवेश परीक्षा के पूर्व कोचिंग हेतु कोटा राजस्थान जाने वाले राज्य के विद्यार्थियों की सुविधा के लिए कोटा में छात्रावास निर्माण हेतु प्रावधान।

शिक्षा के उजियारे से रोशन होगा छत्तीसगढ़

-101 नवीन स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय होंगे प्रारंभ (पहले से 247 अंग्रेजी माध्यम विद्यालय थे) 

॰बजट में ₹870 करोड़ का प्रावधान

-स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों की तर्ज पर अंग्रेजी माध्यम से शिक्षण हेतु चयनित 10 महाविद्यालयों- महासमुंद, कोरबा, बिलासपुर, रायगढ़, रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, कांकेर, बस्तर एवं अंबिकापुर में सेटअप एवं भवन निर्माण हेतु 48 करोड़।

-इंदिरा कला एवं संगीत विश्वविद्यालय, खैरागढ़ में देश-विदेश से अध्ययन हेतु आने वाले विद्यार्थियों की सुविधा के लिए नवा रायपुर अटल नगर में ऑफ कैम्पस सेंटर की स्थापना।

-मेडिकल, इंजीनियरिंग एवं अन्य व्यवसायिक पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने हेतु मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा प्रोत्साहन योजना।

-जिला-रायगढ़ एवं जिला-दुर्ग में नवीन आई.टी.आई. की स्थापना।

-छात्रावास-आश्रम एवं प्रयास विद्यालयों में रहकर अध्ययन करने वाले अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को दी जाने वाली शिष्यवृत्ति की राशि 1000 रू. प्रति माह को बढ़ाकर 1500 रू. प्रतिमाह।

-मेडिकल, इंजीनियरिंग एवं अन्य व्यवसायिक पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने हेतु मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा प्रोत्साहन योजना।

-04 संभागीय मुख्यालयों पर संगीत महाविद्यालय एवं 06 कन्या महाविद्यालय सहित इस वर्ष कुल 23 नवीन महाविद्यालयों की स्थापना।


- राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के मेधावी विद्यार्थियों को शोध कार्य में सहयोग प्रदान करने के लिए राज्य रिसर्च फेलोशिप योजना प्रारंभ की जायेगी।

-मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के लिए 500 करोड़ का प्रावधान

-मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम अंतर्गत स्कूलों में दोपहर का भोजन बनाने वाले रसोईयों को दी जा रही मानदेय की राशि रूपये 1,500 को बढ़ाकर 1,800 रू. प्रति माह। विद्यालयों में कार्यरत स्वच्छता कर्मियों का मानदेय भी 2,500 रू. से बढ़ाकर 2,800 रू. प्रति माह किए जिसके लिए सभी वर्गो कि हितों को ध्यान में रखने वाले लोकप्रिय माननीय मुख्यमंत्री भूपेश काका का हम आभार व्यक्त करते है।।

दुर्ग। शौर्यपथ । छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री राजेंद्र साहू ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा आज विधानसभा में पेश किये गए पांचवे बजट को पावन बजट करार दिया है। राजेंद्र ने कहा कि यह छत्तीसगढ़ की जनता के कल्याण के लिए पवित्र मन से बनाया गया बजट है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को इस पावन बजट के लिए बधाई देते हुए राजेंद्र ने समूचे प्रदेशवासियों को भी जनकल्याणकारी बजट के लिए बधाई दी है।

राजेंद्र ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं, होमगार्ड के जवानों, ग्राम पटेल, मिडडे मील के रसोइये आदि वर्गों के मानदेय में बढ़ोतरी करने का प्रावधान करना मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की संवेदनशीलता को दर्शाता है। सिंचाई सुविधा में पिछले चार साल से लगातार वृद्धि करने के बाद इस बार भी सिंचाई संसाधनों के तहत नरवा उन्नयन का प्रावधान किया गया है। इससे किसानों को सिंचाई की बेहतर सुविधा मिल सकेगी। अन्न का उत्पादन ज्यादा हो सकेगा। वाटर रीचार्जिंग की दिशा में भी उल्लेखनीय सकारात्मक नतीजे देखने मिलेंगे।

राजेंद्र ने कहा कि सुगम यातायात के लिए नई राजधानी नवा रायपुर से दुर्ग तक लाइट मेट्रो ट्रेन चलाने का प्रावधान कर मुख्यमंत्री ने लाखों दैनिक रेल सेवा यात्रियों को बड़ी राहत दी है। इसी तरह चार नए मेडिकल कालेज, आईटीआई के उन्नयन, 101 नए स्वामी आत्मानंद स्कूल खोलने के प्रावधानों से प्राथमिक शिक्षा से उच्च शिक्षा के क्षेत्र में शानदार बजट प्रावधानों से बच्चों, नौनिहालों और युवाओं को बेहतर शिक्षा मिल सकेगी।

राजेंद्र ने कहा कि रीपा का उन्नयन, शहरी क्षेत्रों में औद्योगिक पार्क खोलने से रोजगार के अवसर मिलेंगे। बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा से युवा बेरोजगारों को बड़ी राहत मिलेगी। पत्रकारों के लिए 25 लाख रुपए के ऋण पर ब्याज अनुदान की घोषणा कर मुख्यमंत्री ने राज्य के चौथे स्तंभ से जुड़े पत्रकार भाईयों को बड़ी राहत दी है। राजेंद्र ने कहा कि पेश किये गए बजट में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्यवासियों के लिए अनूठी सौगातों का पिटारा खोल दिया है। यह बजट राज्य के विकास में अहम रोल अदा करेगा।

 

रायपुर। शौर्यपथ।

*भरोसे का बजट, प्रमुख घोषणाएं*

 

शिक्षित बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने की नई योजना शुरू की जाएगी।

25 सौ रुपये प्रति माह बेरोजगारी भत्ता दो वर्ष तक दिया जाएगा।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में की गई बढ़ोतरी।10 हजार रुपये प्रतिमाह दिया जाएगा

मध्यान भोजन के अंतर्गत रसोइयों के मानदेय में की गई वृद्धि मध्यान भोजन के रसोईया का 1800

ग्राम पटेल को दिए जा रहे 2 हजार रुपये को 3 हजार करने की घोषणा

राज्य के पर्व त्योहार, आपत्ति विपत्ति में सहयोग करने वाले होम गार्ड के मानदेय में वृद्धि

मुख्यमंत्री कन्या विवाह सहायता राशि में बढ़ोतरी

25000 की जगह 50 हजार

रीपा का शहरी क्षेत्र में भी स्थापना

101 नवीन स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोले जाएंगे

नवा़ रायपुर से दुर्ग तक लाइट मेट्रो 

 

 

मनेन्द्रगढ़, जांजगीर- चांपा, कबीरधाम में नवीन मेडिकल कॉलेज।

रायपुर। शौर्यपथ। देश की आम जनता को साल के आरंभ होते ही सरकार के द्वारा जारी बजट का इंतजार होता है जो उनके आने वाले दिनों की योजनाओं और सामाजिक,व्यापारिक दृष्टिकोण से महत्त्वपूर्ण होता है । पिछले सालों वैश्विक आपदा के बाद सभी के जीवन में काफी बदलाव आए किंतु इन बदलाव के बीच छत्तीसगढ़ देश का ऐसा प्रदेश बना जो सभी दृष्टिकोण से अन्य प्रदेशों से बेहतर रहा । 

  आज 6 मार्च को प्रदेश के मुख्य मंत्री भूपेश बघेल 12.30 बजे बजट प्रस्तुत करेंगे । बजट प्रस्तुत करने से पहले मुख्यमंत्री बघेल ने एक बार फिर जनता के सोच को साकार करने और सामाजिक एवम आर्थिक उत्थान की दिशा में सार्थक कदम बढ़ाने वाले बजट को पेश करने की बात कही वही आम जनता से नकारत्मक बातो से दूर रहते हुए सरकार पर भरोसा करने पर आभार जताया । प्रदेश की जनता को अब इंतजार है इस बजट का जिसे कई माध्यमों से सीधा आम जनता का पहुंचाने के लिए शासन ने प्रयास किए है । 

छत्तीसगढ़ का बजट कैसा होगा देखने के लिए नीचे दिए वीडियो को देखे जो बजट आरंभ होते ही लाइव दिखेगा ??

रायपुर / शौर्यपथ / मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज शाम यहां उनके निवास कार्यालय में यादव संघ मित्र कल्याण मंडल जिला दुर्ग के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री को प्रतिनिधिमंडल ने दुर्ग जिले के पाटन क्षेत्र में आगामी 19 मार्च को आयोजित होने वाले "योद्धा-नर्तन" राऊत नाच महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने का आमंत्रण दिया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर "योद्धा-नर्तन" कार्यक्रम के पोस्टर का भी विमोचन किया। यादव संघमित्र कल्याण मंडल के सदस्यों ने मुख्यमंत्री को बताया कि यादव समाज द्वारा परंपरागत व सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण और संवर्धन हेतु राऊत नाच महोत्सव के तहत वार्षिक प्रतियोगिता योद्धा-नर्तन का आयोजन विगत 17 वर्षों से किया जा रहा है। इस वर्ष योद्धा-नर्तन कार्यक्रम का यह 18 संस्करण है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने यादव संघ मित्र कल्याण मंडल के सदस्यों को योद्धा-नर्तन राऊत नाच महोत्सव कार्यक्रम में आमंत्रण के लिए धन्यवाद देते हुए उन्हें इस कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु अपनी शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर यादव संघ मित्र कल्याण प्रमुख मंडल जिला दुर्ग से श्री राकेश यादव, श्री राजेश यादव,श्री हर्ष हिंद यादव, श्री बृजेश यादव, श्री चंद्रहास यादव सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

यादव महासभा के शताब्दी समारोह में शामिल हुए मुख्यमंत्री*

*एथेनाल बनाने की अनुमति मिल जाये तो किसानों से और ज्यादा मात्रा में धान खरीदेगी राज्य सरकार*

 

 रायपुर / शौर्यपथ / डेयरी एवं पशुपालन अब घाटे का सौदा नहीं रह गया हैं। गोबर बेचकर लोग अपने बाल बच्चों की पढ़ाई एवं वर-विवाह की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। बहुत सारे लोग तो गोठान से मिली आमदनी से ही काफी जायदाद बना लिये हैं। शुरूआती आशंका के बाद हमारी गोधन न्याय योजना ने न केवल देश में बल्कि विश्व में भी काफी लोकप्रिय हो गई है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज बिलासपुर के लाल बहादुर शास्त्री स्कूल मैदान में आयोजित अखिल भारतीय यादव महासभा के शताब्दी समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। 

         मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने भगवान श्रीकृष्ण की छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर सम्मेलन का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि यादव समाज के ईष्टदेव भगवान श्री कृष्ण के योगदान से दुनिया में कौन वाकिफ नहीं है। भगवत गीता के रूप में उनका संदेश युद्ध और शांति दोनों ही स्थिति में प्रासंगिक है। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने सबसे पहले गोपालन को अपनाया। उनसे प्रेरणा लेकर छत्तीसगढ़ की सरकार ने गोधन न्याय योजना लागू की है। ग्रामीण, किसानों और गरीबों के लिए इससे समृद्धि एवं खुशहाली के द्वार खुले हैं। सरकारी मदद एवं लोगों की मेहनत से गोपालन अब लाभ का व्यवसाय हो गया है। श्री बघेल ने बताया कि राज्य की कुल 11 हजार ग्राम पंचायतों में से 10 हजार में गोठान बन चुके हैं। इनमें 9 हजार गोठानों में गोबर खरीदी एवं कम्पोस्ट खाद का निर्माण भी चल रहा है। गोबर एवं कम्पोस्ट खाद बेचकर महिलाओं एवं गोपालकों ने लगभग 200 करोड़ रूपये की कमाई की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि गोठान निर्माण से राज्य में डेढ़ लाख एकड़ जमीन आरक्षित हो गई। लोगों ने शांतिपूर्वक गोठान निर्माण के लिए अतिक्रमण छोड़े। भविष्य में इनका और विस्तार किया जायेगा।

        मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि भारत सरकार से चावल से एथेनाल बनाने की अनुमति मांगी है। अनुमति मिल जाये तो हम किसानों का एक-एक दाना धान खरीदने को तैयार हैं। यहां तक कि हम गरमी की धान फसल की भी खरीदी कर सकते हैं। पूरे देश में सबसे ज्यादा दर पर धान की खरीदी छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा की जा रही है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों के साथ कंधा से कंधा मिलाकर सहयोग करने वाले मजदूरों को भी हम प्रति वर्ष 7 हजार की मदद कर रहे हैैं। अकेले बिलासपुर जिले में लगभग 37 हजार कृषि मजदूरों को इस योजना का फायदा मिल रहा है। शहर की नई पीढ़ी बरगद,पीपल जैसे धार्मिक एवं सांस्कृतिक महत्व के पेड़-पौधों की जान सके इसके लिए हमने शहरी क्षेत्रों में कृष्ण कुंज योजना लागू की है।

     वन क्षेत्रों में रहने वाले यादव समाज सहित पिछड़े वर्ग के अन्य लोगों को भी हमने पट्टा दिये हैं, इसके पहले उन्हें नहीं दिया जाता था। राज्य की अधिसंख्य आबादी, एससी, एसटी एवं ओबीसी की हैं। इन समाजों को हमने सरकारी दर के केवल 10 प्रतिशत दर पर भू-खण्ड आवंटित कर रहे हैं। जिनके पास भूखण्ड हैं, उन्हें भवन बनाने के लिए जरूरत के अनुसार वित्तीय मदद भी कर रहे हैं। ये काम पूरे राज्य में प्रशासन द्वारा सर्वाेच्च प्राथमिकता के साथ किया जा रहा है। 

 समारोह को पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं यादव महासभा के राष्ट्रीय संरक्षक श्री अरूण यादव ने भी सम्बोधित किया। उन्होंने राज्य सरकार की गोधन न्याय योजना की काफी सराहना की। उन्होंने कहा कि न केवल देश में बल्कि विदेशों में भी इसकी अनुगूंज सुनाई देती है। समारोह को यादव महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सपन कुमार घोष, संसदीय सचिव एवं खल्लारी विधायक श्री द्वारकाधीश यादव एवं चन्द्रपुर विधायक श्री रामकुमार यादव ने भी सम्बोधित किया। यादव महासभा के प्रदेश अध्यक्ष श्री भुवनेश्वर यादव ने स्वागत भाषण दिया।

दुर्ग/ शौर्यपथ/ नगर निगम प्रशासन के लिए राहत की खबर हैं. तीन दिन चल रहीं सफाईकर्मियों की हडताल खत्म हो गई हैं.आज 4 मार्च दोपहर से सफाई व्यवस्था पटरी पर आएगी. शहर विधायक अरुण वोरा ने लगातार सफाई कर्मियों के लिए प्रयास किया व उन्होंने नगरीय प्रशासन मंत्री से मुलाकात कर सफाई कर्मियो के लिए उनकी मांगों को लेकर चर्चा की थी।आज महापौर धीरज बाकलीवाल एवं आयुक्त लोकेश चन्द्राकर वार्ता के बाद सफाई कर्मचारियों ने हडताल खत्म करने का ऐलान कर दिया हैं.अपनी मांगों को लेकर तीन दिन से शहर के सफाई कर्मियों ने हड़ताल पर बैठ गए थे। सफाई कर्मियों ने विधायक,महापौर व आयुक्त का आभार व्यक्त करते हुए हड़ताल समाप्त किया। कल से ही सफाईकर्मियों की हड़ताल खत्म कर 4 मार्च दोपहर 12 बजे से शहर में सफाई प्रारंभ शुरू किया गया।सफाई कर्मियों की मांगे निगम में कार्यरत प्लेसमेंट सफाई कर्मियो के लिए ठेकेदारी प्रथा समाप्त कर सीधे निगम प्रबंधन के नियंत्रण में कार्य करने हेतु कार्यवाही की जाय।इसमें निगम द्वारा प्रतिवेदन शासन द्वारा जारी निर्देश के अनुसार कर्मचारियों को प्लेसमेंट के माध्यम से रखे जाने स्पष्ट निर्देश प्राप्त है,ठेकेदार प्रथा समाप्त करना निगम के अधिकार क्षेत्र नही होने के कारण उनकी मांग को ध्यान में रखते हुए शासन को पत्र प्रेषित किया जाएगा।इस पर अतिशीघ्रता से कार्रवाही की जाएगी। सफाई कर्मियों की मांग निगम के 01 से 10 एवं 51 से 60 के पूर्व सफाई कर्मी जो 61 की संख्या में है का सेवा परिवर्तन किया गया है को पुनः ठेका मजदूर का दर्जा देते हुए भविष्य निधि एवं चिकित्सा की सुविधा प्रदान किया जावे,जिस पर निगम द्वारा प्रतिवेदन में कहा वर्ष 2017 में निगम दुर्ग मिशन क्लीन सिटी लागू होने पर निगम के 1 से 10 एवं 51 से 60 के पूर्व सफाई कर्मचारियों का कार्य से पृथक न करते हुए उन्हें तत्कालीन समय एमसीसी कर्मचारी के रूप कार्य करने के लिए रखा गया था।वर्तमान में अतिरिक्त प्लेसमेंट कर्मचारी की मांग शासन से की गई है यदि स्वीकृति प्राप्त होने पर उन्हें प्रथम प्राथमिकता दी जाएगी।और पृथक से इस विशेष में प्रस्ताव तैयार कर महापौर परिषद की ओर प्रेषित किया जाएगा।सफाई कर्मियों ने ये भी मांग रखी कि “मिशन क्लीन सिटी" के तहत् कार्यरत् डोर टू डोर कचरा संग्रहण के बदले जो मानदेय राशि 6,000.00 रूपये दिया जा रहा है उन कर्मियो को ठेका श्रमिक घोषित कर न्युनतम् मजदूरी व अन्य सुविधा प्रदान किया जाये।

नगर निगम ने कहामानदेय बढ़ाने के लिए शासन को पत्र प्रेषित किया गया है । पुनः स्मरण पत्र भेजा जावेगा । शासन से मानदेय बढ़ने पर इसका लाभ एम०सी०सी० कर्मचारियों को दिया जावेगा साथ ही उक्त पत्र में यह भी उल्लेखित किया जावेगा कि एम०सी०सी० कर्मचारियों को ठेका श्रमिक घोषित किये जाने एवं अन्य सुविधा प्रदान किये जाने के संबंध में भी पत्र लिखा जावेगा, कल दिनांक 03.03.2023 को चर्चा अनुसार इस विषय में शासन से शीघ्र बात कर अतिशीघ्र राशि बढ़ाने के लिए निवेदन किया जावेगा, संभवतः 09 माह के भीतर होने की संभावना है।हड़ताल कर्मियों की मांग - निगम की ओर रेल्वे का प्रेषित ठेका मजदूर एवं जल संसाधन विभाग में कार्यरत् लगभग 40 कर्मचारी को न्युनतम् वेतन, भविष्य निधि, चिकित्सा सुविधा व अन्य सामाजिक सुरक्षा इंश्योरेन्स की सुविधा प्रदान की जाये।निगम ने कहा- निगम की ओर रेल्वे का प्रेषित ठेका मजदूर एवं जल संसाधन विभाग में कार्यरत् लगभग 40 कर्मचारी को न्युनतम् वेतन, भविष्य निधि, चिकित्सा सुविधा व अन्य सामाजिक सुरक्षा इंश्योरेन्स की सुविधा प्रदान की जावें!

कि निगम में कार्यरत् कम्प्युटर ऑपरेटरो के अलग-अलग ठेकेदार होने से वेतन का समय व राशि भी अलग-अलग भुगतान हो रहा है । के लिए समस्त | ठेका कर्मी कम्प्युटर ऑपरेटरो को एक ही ठेके एक ही ठेकेदार के अधीन करने की व्यवस्था प्रदान की जावें।हड़ताल कर्मियों की मांग- कि ठेका श्रमिक से संबंध यूनियन / प्रतिनिधि के सहमति के बगैर किसी भी ठेका श्रमिक को व्यक्तिगत् / राजनितिक द्वेष से सेवा से | हटाने व भर्ती करने की वर्तमान में चल रही श्रमिक विरोधी कार्यवाही पर तुरंत | रोक लगाने की व्यवस्था!

दुर्ग/ शौर्यपथ / राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत नगर पालिक निगम के माध्यम से गठित वरदान स्व सहायता समूह बघेरा वार्ड क्रमांक 56 के द्वारा प्राकृतिक फूल,फूलो,जैसे पालक,लालभाजी, चुकंदर,शहतून,पलाश गेंदा गुलाल,अपराजिता जामुन के माध्यम से हर्बल गुलाल तैयार किया जा रहा है। जो स्किन और हेल्थ के लिए उपयुक्त है। होली के लिए आजकल बाजारों में मिलने वाले चटक और आकर्षक रंग केमिकलयुक्त होते है। जिससे स्किन को नुकसान पहुंचता है। यही नहीं बाजार में मिलने वाले ये रंग बच्चों के स्किन के लिए भी नुकसानदायक होते है ।श्वास के माध्यम से भी केमिकलयुक्त रंग हमारे शरीर में पहुंचकर फेफड़ो को नुकसान पहुंचाते हैं इसीलिए विशेषज्ञ ये सलाह देते है कि होली के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले रंग केमिकल फ्री होने चाहिए। बिहान की इन महिलाओं द्वारा तैयार किए जा रहे प्राकृतिक गुलाल पूरी तरह से केमिकल फ्री है इसीलिए ये गुलाल बाजार में मिलने वाले रंगों की जगह अच्छा विकल्प साबित होगे।इसे टेसू,पताशा के फूल को बसंत का श्रृंगार रंगीन बनाने के लिए प्राकृतिक का इस्तेमाल समूह कर रही है। समूह के महिलाएं बताती है कि बाज़ारो के अलावा गांवों में भी ऑर्डर लिया जा रहा है।50 किलो से अधिक गुलाल तैयार कर लिया गया है।पताशा के फूलों से होली में महकेगा शहर,समूह की महिलाएं बना रही है प्राकृतिक गुलाल!महिलाओं द्वारा तैयार किये जा रहें प्राकृतिक गुलाल पूरी तरह से केमिकल फ्री है इसलिए ये गुलाल बाजार में मिलने वाले रंगों की जगह अच्छा विकल्प साबित होंगे। वरदान महिला स्व सहायता समूह बघेरा की गीता राजपूत का कहना है कि उनका यह गुलाल केमिकल फ्री होने से प्राकृतिक को बाजार और गांवों में बेचेगी।

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)