April 24, 2025
Hindi Hindi
शौर्यपथ

शौर्यपथ

दुर्ग। शौर्यपथ । दुर्ग जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने कहा है कि केंद्र सरकार किसानों को आत्मनिर्भर और समृद्ध बनाने के लिए कटिबद्ध है, इसके तहत कृषि क्षेत्र में क्रांतिकारी निर्णय लेते हुए मोदी सरकार ने नैनो तरल डीएपी को बाजार में उतारने की मंजूरी दे दी है।  

जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री मनसुख मांडविया को साधुवाद देते हुए कहा कि किसानों को लाभ पहुंचाने और देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए बहुत ही प्रशंसनीय पहल है। उन्होंने इसे उर्वरक के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता हासिल करने की दिशा में उठाया गया कदम बताया। डीएपी अब तरल रूप में बोतलों में बंद नजर आएगी, इससे किसानों को जहां आर्थिक लाभ होगा, वहीं यह उत्पाद पर्यावरण संरक्षण में उत्तम साबित होगा और इसके प्रयोग से मिट्टी हवा व पानी को दूषित होने से बचाया जा सकता है। इसकी वजह से पौधों पर कीट और बीमारियों का हमला भी कम होगा। श्री वर्मा ने कहा कि परम्परागत डीएपी से इसकी कीमत भी 10 प्रतिशत कम है, इससे कृषि लागत में कमी आएगी और किसानों की आय में वृद्धि होगी। नैनो तरल डीएपी से फसल की गुणवत्ता भी बढ़ेगी, 500 एमएल खाद वाली बोतल की गुणवत्ता 50 किलो खाद के बराबर असरदार है, अब किसानों को डीएपी फर्टिलाइजर की बोरियां ले जाने की दिक्कतों से मुक्ति मिलेगी।। यह सहकारी समितियों और इफको किसान सेवा केंद्र व बाजार में उपलब्ध है। नैनो तरल डीएपी का परिवहन व भंडारण भी आसान है। श्री वर्मा ने इसे किसानों के लिए बेहद लाभकारी बताते हुए कहा कि दलहनी फसलों मूंग आदि में कृषि विश्वविद्यालयो द्वारा यूरिया की अनुशंसा न होने के बावजूद किसानों ने इसका प्रयोग कर बेहतर उत्पादन लिया है।

जितेंद्र वर्मा ने मोदी सरकार की सराहना करते हुए कहा कि नैनो तरल डीएपी देश के किसानों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है, नैनो डीएपी फर्टिलाइजर को मंजूरी मिलना किसानों का जीवन आसान बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, विशेष रूप से छत्तीसगढ़ जैसे धान उत्पादक प्रदेश के लिए नैनो तरल डीएपी वरदान साबित होगा।

दुर्ग। शौर्यपथ । भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव सेक्टर 5 निवास परिसर में रविवार होली मिलन समारोह कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। जहां एक ओर भजन कीर्तन चलता रहा वही भक्तों को महा प्रसादी का वितरण भी किया गया।

इस समारोह के अवसर पर भिलाई नगर सहित हजारों की संख्या में खुर्सीपार और छावनी से भी लोग पहुंचे। जिन्होंने विधायक यादव से मुलाकात किए। बारी बारी से विधायक यादव लोगों से मिले और सब का दिल से धन्यवाद किया। सब बड़े बुजुर्गों को अबीर गुलाल लगाकर पैर छूकर प्रणाम किए और होली की बधाई दी। साथ ही हम उम्र और छोटो को लगे सागर होली महापर्व की शुभकामनाएं दी। दिन भर भेंट मुलाकात और मुबारकबाद का दौर चलता रहा। साथ ही यहां 

भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव के होली मिलन समारोह में भजन कीर्तन और भोजन का भी पूरा इंतजाम किया हुआ था। 

 

फूलों की होली खेली,नगाड़े की धुन में जम कर थिरके

होली मिलन समारोह में भक्ति संगीत का आयोजन होने के बाद फूलों की होली खेली गई फूलों से लोगों ने होली खेली और नगाड़े की धुन में जमकर डांस देखिए होली गीत जब शुरू हुई तो जमकर लोगों ने रंग गुलाल उड़ाए। जम कर होली खेली। पुराने जमाने के होली गीतों ने सब का मन मोह लिया।इस अवसर पर भिलाई नगर विधायक श्री यादव ने पूरे भिलाई वासियों को हृदय से होली महापर्व की खूब सारी बधाई और शुभकामनाएं दी। आगे उन्होंने कहाँ की होली पर्व प्रेम का पर्व है। भाईचारे का पर्व है। मन के द्वेश, बैर भाव को मिटाकर सब को लगे लगाकर सब को प्रेम और भाईचारे के रंग में रंगना। यह संदेश भी उन्होंने दिए। आगे उन्होंने कहा कि पूरे भिलाइवासियो ने मुझे जो प्रेम, आशीर्वाद दिया है । मैं इसका कर्ज कभी अदा नही कर पाऊंगा और मेरे जीवन का एक ही उद्देश्य है मैं पूरा जीवन अब भिलाइवासियो की सेवा में गुजरेगा।

*मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 6 मार्च को पेश करेंगे ‘भरोसे’ का बजट*

*आज सभी राज्य अपना रहे है छत्तीसगढ़ का स्वास्थ्य-शिक्षा मॉडल*

*छत्तीसगढ़ सबसे अच्छा आर्थिक प्रबंधन वाला प्रदेश*

*मुख्यमंत्री ने प्रदेश की जनता को किसा संबोधित*

 

रायपुर । शौर्यपथ । मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 6 मार्च को छत्तीसगढ़ सरकार का वर्ष 2023 का बजट पेश करेंगे। बजट की पूर्व संध्या पर उन्होंने प्रदेश की जनता को संदेश देते हुए विश्वास दिलाया है कि यह ‘भरोसे’ का बजट होगा। उन्होंने कहा है कि यह उस भरोसे का बजट है जिसने छत्तीसगढ़ को ‘नवा छत्तीसगढ़’ बनने का संबल दिया है। यह वही भरोसा है जो आपने हमारे घोषणापत्र पर, हमारी कार्यशैली पर और हमारी सरकार की जनकल्याणकारी सोच पर जताया है। 

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा कि हमने सरकार बनते ही महात्मा गांधी के ग्राम स्वराज के संकल्प और न्याय की नीति को आकार देना शुरू कर दिया था। इस दौरान बीते वर्षों में आई चुनौतियों से सभी परिचित हैं। चाहे वह कोरोना जैसी वैश्विक आपदा की चुनौती हो या अन्य चुनौतियां जिन्हें आप सब समझते हैं। लेकिन यह कहते हुए गर्व होता है कि इन सभी चुनौतियों का सामना करते हुए हम बाहर निकले हैं और इस समय हम सबसे अच्छे आर्थिक प्रबंधन वाले प्रदेशों में से एक हैं।

यह आपके ही ‘भरोसे’ का परिणाम है कि देशभर में मंदी होने के बाद भी छत्तीसगढ़ के बाजारों में रौनक हैं। सबसे कम बेरोजगारी दर छत्तीसगढ़ में है। देशभर में छत्तीसगढ़ ने धान खरीदी में भी रिकॉर्ड तोड़ा है। प्रदेश में सुदूर अंचलों के आदिवासियों तक नई योजनाएं पहुंची हैं। साथ ही स्वास्थ्य, शिक्षा का छत्तीसगढ़ मॉडल देशभर की सरकारें अपना रही हैं।

मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि पहले छत्तीसगढ़ को लोग सिर्फ नक्सली हिंसा की घटनाओं के लिए याद करते थे। पर्यटकों के दिमाग में छत्तीसगढ़ को लेकर प्रश्न चिन्ह आते थे। अचानक से इतना कुछ बदल गया है कि देश के लोग अब छत्तीसगढ़ आने को उत्सुक हैं। आप देख रहे होंगे कि प्रदेश में लगातार बॉलीवुड कलाकार फिल्म और वेब सीरिज की शूटिंग के लिए आ रहे हैं, पर्यटकों की संख्या में शानदार वृद्धि हुई है। यह सब जनभागीदारी से संभव हो सका है। हमारा राज्य अब देश को रास्ता दिखा रहा है। लोगों का नजरिया बदला है। आज समय बदल गया है। छत्तीसगढ़ में रोड सेफ्टी जैसे 2 बड़े सीजन क्रिकेट मैच हो चुके हैं, पहली बार अंतरराष्ट्रीय मैच ने हम सबका गौरव बढ़ाया है। सेलेब्रिटी क्रिकेट लीग भी अभी हाल में ही सम्पन्न हुआ है।

विधानसभा में सोमवार को जो छत्तीसगढ़ के ‘भरोसे’ का बजट प्रस्तुत होगा, वह हमारे प्रदेश के सपनों को एक नई हकीकत देने वाला बजट होगा, जो आसमान की नहीं जमीन की बात करेगा। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर मैं आप सबको ‘भरोसा’ बनाए रखने के लिए धन्यवाद देता हूं। साथ ही यह जिम्मेदारी भी आप सबके कंधों पर रखना चाहूंगा कि छत्तीसगढ़ को ‘नकारात्मकता’ से भर देने वालों को पहचानिए और नवा छत्तीसगढ़ की इस यात्रा को सब लोग मिलकर रफ्तार दीजिए।

*एम्स में भर्ती मरीजों के परिजनों के रुकने के लिए बनाया गया है गहोई भवन*

*श्री गहोई वैश्य समाज रायपुर द्वारा एम्स के समीप टाटीबंध में बनवाया गया है नवीन भवन*

 

रायपुर । शौर्यपथ । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज राजधानी रायपुर में एम्स के समीप टाटीबंध में श्रीगहोई वैश्य समाज, रायपुर द्वारा बनवाए गए नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री बघेल ने इस अवसर पर राष्ट्र कवि मैथिलीशरण गुप्त को नमन करते हुए कहा की एम्स में मरीजों के इलाज के दौरान मरीजों और उनके परिजनों के रुकने की व्यवस्था के लिए समाज द्वारा यह भवन बनवाया गया है। श्रीगहोई वैश्य समाज रायपुर ने सेवाभाव से यह बहुत ही प्रशंसनीय और पुनीत कार्य किया है।

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं आप सबको नवनिर्मित भवन के लोकार्पण की बधाई देता हूँ। सामाजिक भवनों, धर्मशालाओं में समाज के उत्थान और विकास की चर्चाएं भी होती हैं, दूसरे समाज के लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा। छत्तीसगढ़ और छत्तीसगढ़ के बाहर दूसरे राज्यों से आने वाले मरीजों के लिए यह भवन काफी उपयोगी होगा। कई बार इलाज के लिए काफी समय के लिए रुकना पड़ता है, ऐसे में इस भवन के माध्यम से मरीजों और उनके परिजनों की रुकने की समस्या का समाधान हो सकेगा और उन्हें काफी राहत प्रदान करेगा। अस्पताल के मरीजों के लिए आप कमरे उपलब्ध कराएंगे, इस कार्य को मरीज और उनके परिजन कभी नहीं भुला पाएंगे।  

मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज का यह कार्य उच्च कोटि की मानव सेवा है। समाज द्वारा नया रायपुर में सामाजिक भवन के लिए जमीन की मांग पर उन्होंने कहा कि कोई भी समाज जिसके पास जमीन नहीं है, उन्हें सामाजिक कार्यों के लिए निर्धारित राशि देने पर भू खण्ड दिया जा रहा है। कलेक्टर गाइडलाइन को भी हमने 30 प्रतिशत कम कर दिया है। श्री बघेल ने कहा कि समाज के नाम से जमीन की रजिस्ट्री करा लें ,भवन बनाने के लिए सहायता दी जाएगी।

नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने कार्यक्रम का अध्यक्षता की। विशेष अतिथि के रूप में सांसद श्री सुनील सोनी, संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष एवं विधायक कुलदीप जुनेजा, विधायक बृजमोहन अग्रवाल, रायपुर महापौर एजाज ढेबर भी उपस्थित थे।

गहोई समाज के अध्यक्ष अशोक बानी ने बताया कि अत्याधुनिक सुविधायुक्त यह भवन विशेष रूप से एम्स रायपुर के मरीजों के परिजनों के ठहरने के लिए बनाया गया है। सचिव श्री संजय गुप्ता व कोषाध्यक्ष श्री पंकज सरावगी ने बताया कि भवन के लोकार्पण समारोह में समाज के विभिन्न स्थानों से समाज के लोग एकत्रित हुए हैं।

दुर्ग । शौर्यपथ। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री राजेंद्र साहू ने पीएम आवास योजना को लेकर भाजपा नेताओं के आरोपों और आंदोलन को पूरी तरह औचित्यहीन बताया है। राजेंद्र ने कहा कि भाजपा द्वारा देश के सबसे बड़ा आर्थिक घोटाला कहे जाने वाले अडानी कांड से ध्यान हटाने के लिए कांग्रेस विधायकों और मंत्रियों के निवास का घेराव किया जा रहा है। आंदोलनकारी भाजपा नेताओं को जनता के सामने खुलासा करना चाहिए कि केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ में पीएम आवासों का निर्माण करने राशि जारी क्यों नहीं कर रही है?

राजेंद्र ने कहा कि 15 साल तक छत्तीसगढ़ में राज करने के बावजूद भाजपा की रमन सरकार ने कोई काम नहीं किया। पीएम आवास भी नहीं बनाए। केंद्र में 9 साल से भाजपा की मोदी सरकार का राज है। केंद्र सरकार ने भी जनता से किये वादे पूरे नहीं किये। न तो 15 लाख रुपए अकाउंट में जमा हुए, न बुलेट ट्रेन चली। हर साल दो करोड़ लोगों को रोजगार भी नहीं मिला। विदेशों से काला धन भी नहीं आया। अडानी का शेयर मार्केट गिरा तो केंद्र सरकार ने अडानी को लाभ पहुंचाने के लिए रसोई गैस की कीमत 50 रुपए बढ़ा दी। संभावना जताई जा रही है कि अडानी की डूबती नैया को बचाने के लिए आगामी दिनों में पेट्रोल-डीजल सहित अन्य सामग्री की कीमतें भी बढ़ेगी, ताकि अडानी के नुकसान की भरपाई देश की जनता की जेब से वसूली जा सके।          

राजेंद्र ने कहा कि 16 लाख आवासों का निर्माण न होने का दावा करने वाले भाजपा नेता स्पष्ट बताएं कि इतनी संख्या में आवेदन स्वीकृत हुए भी हैं या नहीं। 2021 में सर्वे और जनगणना का काम पूरा हो जाना चाहिए था। केंद्र सरकार ने सर्वे और जनगणना नहीं कराई। केंद्र द्वारा यह कार्य न किये जाने पर अब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य सरकार द्वारा सर्वे एवं जातिगत जनगणना कराने की घोषणा की गई है। सर्वे के बाद निश्चित रूप से पात्र लोगों को आवास उपलब्ध कराए जाएंगे। 

राजेंद्र ने कहा कि भाजपा नेता बताएं कि कितनी राशि अब तक केंद्र सरकार से पीएम आवास योजना के लिए दी गई है। इस राशि से कितने आवास बनने थे और कितने आवास बन पाए हैं ? सारे तथ्य जुटाने की बजाय हवा हवाई बयानबाजी करने वाले भाजपा नेताओं को घेराव की राजनीति करने की बजाय केंद्र से फंड लाने में सक्रियता दिखाना चाहिए, ताकि छत्तीसगढ़ के जरूरतमंद लोगों को आवास उपलब्ध कराया जा सके।      

राजेंद्र ने कहा कि जब भूपेश सरकार किसानों का हजारों करोड़ रुपए की कर्ज माफी, किसानों को 9 हजार रुपए प्रति एकड़ के मान से चार साल से हजारों करोड़ रुपए की आदान सहायता, भूमिहीन मजदूर सहायता योजना के तहत 7 हजार रुपए, दो रुपए प्रति किलो की दर से करोड़ों रुपए की गोबर खरीदी, हाफ बिजली बिल जैसी योजनाओं से राज्य के लोगों का कल्याण कर सकती है तो आवासहीन जनता को आवास की सौगात भी दे सकती है। मुख्यमंत्री द्वारा सर्वे कराने की घोषणा कर दी गई है। सर्वे के बाद पात्र लोगों को नियमानुसार पीएम आवास की सौगात दी जाएगी।     

दुर्ग /शौर्यपथ / नगर पालिक निगम की समीक्षा बैठक में शहर की समस्याओं को तथा विकास को लेकर सुझावों एवम मांगों के संबंध में बैठक की अध्यक्षता कर रहे महापौर धीरज बाकलीवाल व आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने कहा कि समीक्षा बैठक से विभागीय कार्यों में आसानी होगी और तेजी से कर संपादित किये जा सकेंगे।विधायक अरुण वोरा के मंशा के अनुरूप पार्षदो के सुझाव के अनुसार विकास कार्यो की बैठक वार्ड क्रमांक 9,10, और 12,14,15,19,21,22 तक के पार्षदो से उनकी समस्याओं पर तथा विकास कार्यो पर चर्चा की गई। महापौर ने कहा कि नगर निगम प्रशासन द्वारा हर संभव सुविधा दुर्ग के नागरिकों को प्रदान की जा रही है और आगे भी इसी तरह करती रहेगी। बैठक में पार्षदों ने भी अपने वार्ड की समस्याओ के बारे में बताया।बैठक में निगम सभापति राजेश यादव,एमआईसी सदस्य अब्दुल गनी,संजय कोहले,दीपक साहू,भोला महोविया,जयश्री जोशी,हमीद खोखर,शंकर ठाकुर, अनूप चंदनिया, नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा,पार्षद देवनारायण चन्द्राकर, चंद्रशेखर चन्द्राकर,काशीराम कोसरे, सतीश देवांगन,निर्मला साहू,अमित देवांगन,विजेंद्र भारद्वाज,खिलावन मटियारा,उषा ठाकुर, मौजूद रहें।महापौर धीरज बाकलीवाल ने कहा राज्य शासन की प्रत्येक योजना को अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचाने में कहीं कोई कसर बाकी नहीं रहनी चाहिए।उनसे वार्ड और शहर विकास के लिए उनसे सुझाव भी मांगा जा रहा है।ताकि उनके वार्ड की जनता की मंशा के अनुरुप हम उस वार्ड में विकास कार्य कर सकें।उन्होनें कहा निर्माण कार्य में शहर वासियों की मंशा और आवश्यकता अनुसार विकास कार्यो का प्रावधान किया जाएगा।इसके लिए वार्डो के पार्षदों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं की जानकारी ली जा रही है । ताकि उनके वार्डो में बेहतर विकास किया जा सके।महापौर ने बैठक में पार्षदो से कहा कि अपने-अपने वार्डो के निर्माण कार्यो की सूची तैयार कर प्रस्तुत करें।15 वे वित्त एवं 14 वे वित्त और संधारण कार्यों की जानकारी अधिकारियों से ली गई। किस वार्डो में कितने कार्य पूर्ण हो चुके है और कितने कार्य होने के लिए बाकी है।उन्होंने ने कहा अधिकारी पार्षदो से संपर्क कर उनके वार्डो की समस्याओ एवं कार्यो की सूची बनाकर स्टीमेट बनाये।उन्होंने ये भी कहा जो कार्य बाकी है होली के पहले कार्य को पूरा कराये। महापौर धीरज बाकलीवाल एवं आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने कहा कार्य आदेश जारी होने के बाद काम नही करने वाले ठेकेदार को होली के पहले नोटिस जारी करें।बैठक में कार्यपालन अभियंता सुशील बाबर,आरके पांडेय,प्रकाशचंद थवानी,संजय ठाकुर,जावेद अली,आरके बोरकर,पंकज साहू,शरद रत्नाकर मौजूद रहें।

             

दुर्ग/शौर्यपथ/ दुर्ग पुलिस द्वारा मोबाइल फाइनेंस केनाम पर ठगी करने वालो पर बड़ी कार्यवाही की गई बता दें कि दुर्ग जिले में निम्न वर्गो को मोबाईल फायनेंस लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला ठग की शिकायत लगातार सामने आ रही थी। इस ठग को धर-पकड़ करते हुए कड़ी कार्यवाही करने पुलिस अधीक्षक दुर्ग, डाॅ. अभिषेक पल्लव के द्वारा शक्त निर्देश दिये गये थें।   

      इसी कड़ी में थाना सुपेला द्वारा पृथक से टीम गठित कर मोबाईल फायनेंस लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी पर सतत् निगाह रखते हुए पीड़ित से बारिकी से पुछताछ करने पर यह खुलासा हुआ कि भानू प्रताप भगत द्वारा अपने एक अन्य सहयोगी के साथ मिलकर मोबाईल फायनेंस कराकर उक्त मोबाईल को बेचकर पीड़ितो को झूठा आश्वासन देकर कुल 04 लाख रूपये का कुल 05 नग एप्पल मोबाईल को फायनेंस कंपनियो से फायनेंस कराकर मोबाईलों को अन्य व्यक्तियों को बिक्री करता था। प्राप्त जानकारी के अनुसार संदेही भानू प्रताप भगत को घेराबंदी कर पकड़ा गया, जिनसे पुछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि पीड़ितो को मोबाईल फायनेंस लोन दिलाने के नाम पर उनका आधार कार्ड, बैंक पासबुक, मतदाता परिचय पत्र व अन्य दस्तावेज लेकर मोबाईल फायनेंस कराकर बिक्री करता था। प्रकरण में प्रार्थी के अलावा ओम प्रकाश, एस. अभिषेक, डी. जोशी, सेन्डी एवं अन्य कई लोगो को भी इसी तरह ठगी किया है। आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार कर आज दिनांक 04.03.2023 को न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया। 

    इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक दुर्गेश कुमार शर्मा थाना प्रभारी थाना सुपेला, सउनि नीलकुसुम भदौरिया, आरक्षक जुनैद सिद्दीकी, विवेक सिंह, उपेन्द्र सिंह का विशेष योगदान रहा।

रायपुर / शौर्यपथ / मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में बीते चार सालों में हर व्यक्ति को न्याय, सम्मान और स्वाभिमान के साथ आगे बढ़ने का बेहतर अवसर मिला है। इसके फलस्वरूप राज्य में सभी वर्ग के लोगों में समृद्धि आई है और उनका जीवन खुशहाली से भर उठा है।

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज शाम राजधानी के निजी होटल में साधना न्यूज समूह द्वारा आयोजित ‘‘दो दूनी-चार खुशियां अपार’’ कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने चर्चा-परिचर्चा में भाग लेते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के समन्वित विकास के लिए हमने न्याय को आधार बनाकर सुशासन की एक संकल्पना गढ़ी थी। इनमें सभी वर्गों को समाज में उचित सम्मान मिले और वे पूरे आत्मसम्मान के साथ आगे बढ़ सके। इसे लेकर हमारी सरकार द्वारा कई न्याय योजनाएं शुरू की गई। हमारी सरकार द्वारा चलाई जा रही इन जनकल्याणकारी योजनाओं के परिणाम धरातल पर साफ-साफ दिखाई देने लगे हैं। इससे राज्य में सभी वर्ग के लोगों को उन्नति के भरपूर अवसर मिले और उनके जीवन में समृद्धि आई है।

मुख्यमंत्री श्री बघेल ने इस तारतम्य में छत्तीसगढ़ में 2 अक्टूबर 2019 से संचालित सुराजी गांव योजना का जिक्र करते हुए बताया कि इसके तहत प्रदेश में जल संरक्षण, पशु संवर्धन तथा पोषण प्रबंधन को बढ़ावा मिला है और इससे गांव-गांव स्वावलंबी होने लगे हैं। ग्रामीणों को स्थानीय स्तर पर ही बड़े तादाद में रोजगार के अवसर सुलभ हुए हैं और उनकी आय में भी वृद्धि हुई है। इसी तरह गोधन न्याय योजना, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना आदि से समाज के एक बड़े वर्ग किसानों, पशुपालकों और खेतीहर मजदूरों को आर्थिक संबल मिला है। इसी तरह समर्थन मूल्य पर लघु वनोपजों आदि की खरीदी से आदिवासी-वनवासी संग्राहकों को इनका संग्रहण का भरपूर लाभ मिलने लगा है।

मुख्यमंत्री श्री बघेल ने बताया कि राज्य में लगभग 70 प्रतिशत आबादी कृषि पर निर्भर है। राज्य का अधिकांश क्षेत्र वर्षा आधारित होने से मौसमी प्रतिकूलता, कृषि आदान लागत में वृद्धि के कारण कृषि आय में अनिश्चितता बनी रहती थी। फलस्वरूप कृषक फसल उत्पादन के लिए आवश्यक आदान जैसे उन्नत बीज, यांत्रिकीकरण तथा कृषि तकनीकी आदि में पर्याप्त निवेश नहीं कर पाते थे। इसे ध्यान में रखते हुए हमारी सरकार द्वारा राज्य में कृषि में पर्याप्त निवेश एवं कास्त लागत में राहत देने कृषि इनपुट सब्सिडी हेतु राजीव गांधी किसान न्याय योजना लागू की गई है। इसी तरह गांव-गांव में पशुधन के संरक्षण और संवर्धन के साथ-साथ रोजगार के नए अवसर सृजित करने के लिए गोधन न्याय योजना लागू की गई है। दो रूपए किलो में गोबर खरीदी की यह योजना काफी लोकप्रिय हुई है और इस योजना को देश के अन्य राज्य भी अपनाने के लिए आगे आ रहे हैं।

कोंडागांव । शौर्यपथ । महिलाओं को रोजगार से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान का शुभारंभ किया गया है। इन महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार के ओर से हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। आज बिहान की महिलाएं समूह से जुड़कर सफलता की नयी कहानियां लिख रही है तथा अपने सपने को पंख दे कर नयी उड़ान भरने को तैयार है। बिहान से जुड़ कर गांव की महिलाएं अपना स्वरोजगार स्थापित कर पारिवारिक खर्चों में हाथ बटा रही हैं साथ ही परिवार और समाज में अपना एक अलग पहचान भी बना रही है।

 कोण्डागांव जनपद पंचायत के चिपावण्ड क्लस्टर के अंतर्गत ग्राम पंचायत पलारी में 21 बिहान समूहों का गठन किया गया है। जिससे यहां के 225 परिवार जुड़ चुके है। इन्हीं में से एक प्रगतिशील समूह गायत्री स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा कोण्डागांव जिला पंचायत परिसर में कैंटीन का संचालन किया जा रहा है। इस समूह में कुल 10 महिलाएं कार्यरत हैं। समूह द्वारा जिला पंचायत एवं जिला कार्यालय में कार्यरत कर्मियों के साथ इन कार्यालयों में अपने कार्य हेतु आने वाले आगंतुकों को शुद्ध एवं स्वादिष्ट भोजन कराते है। 

 इस संबंध मंे समूह की अध्यक्ष हीरादेवी बघेल बताती हैं कि समूह में जुड़ने से पहले वे सभी पारंपरिक रूप से खेती-किसानी और मेहनत मजदूरी कर अपना जीवनयापन किया करते थे, जिस कारण सभी की आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर थी। जहां उन्हे बिहान के अधिकारियों द्वारा कैंटिन संचालन के लिए प्रेरित किया गया। जिसके बाद उन्होने बिहान योजना अंतर्गत समूह निर्माण कर स्वयं का व्यवसाय 2018 में प्रारंभ किया। प्रारंभ में बिहान योजनांतर्गत उन्हे 15 हजार रूपये की अनुदान राशि एवं जिला पंचायत के निकट संचालन हेतु भूमि उपलब्ध करायी गयी थी। इसके साथ 60 हजार रूपये सामुदायिक निवेश कोष के द्वारा निम्न ब्याज दर पर प्राप्त हुआ जिससे उन्होने कैंटिन संचालन प्रारंभ किया था। जिससे उन्हें अतिरिक्त आय का साधन मिल गया और वे निरंतर आर्थिक रूप से सशक्त हो रही है। 

 समूह की सदस्य उमेश्वरी देवांगन ने बताया कि कैंटिन के माध्यम से यहां सुबह के नाश्ते से लेकर दोपहर का भोजन एवं कार्यालयों में होने वाले शासकीय कार्यक्रमों हेतु स्वल्पाहार भी बनाया जाता है। जिससे हमें अच्छी आय प्राप्त हो रही है। वर्ष 2021-22 में समूह को लगभग 30 हजार से 40 हजार रुपये प्रतिमाह की आय प्राप्त हुई थी। जो की वर्ष 2022-23 में बढ़कर लगभग 50 से 60 हजार रुपये प्रतिमाह हो गयी है। इसके अतिरिक्त बीच कैंटिन के विस्तार एवं शेड निर्माण के लिए योजनांतर्गत ही बैंक से 02 लाख तथा ऋण अदायगी पर 03 लाख रुपयों का अतिरिक्त ऋण भी प्राप्त हुआ। जिससे कैंटिन में बैठने एवं कैंटिन की सुरक्षा हेतु फैंसिग कार्य कराया गया। प्राप्त ऋण के भुगतान हेतु प्रतिमाह आय से अंश राशि एकत्रित कर समूह द्वारा अब बैंक ऋण का पूर्ण भुगतान कर दिया है। 

 वर्तमान में समूह द्वारा अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए बैंक से 6 लाख रुपए का ऋण लिया गया है। आने वाले समय में समूह के सदस्यों द्वारा टेंट हाऊस खोलकर समूह की आर्थिक स्थिति को और सुदृढ़ करने के तथा व्यवसाय बढ़ाने की योजना तैयार की गयी है। ताकि सदस्यों की प्रति व्यक्ति आय में वृद्धि की जा सके। समूह की महिलाएं बताती है कि बिहान से जुड़ने के पश्चात वे सभी अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान करने के साथ पारिवारिक खर्चों में भी अपना योगदान प्रदान कर पा रही है। जिससे वे सभी बहुत खुश हैं तथा आत्मनिर्भर बनकर गर्व से जीवन यापन कर रही है।

दुर्ग। शौर्यपथ । नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अतर्गत डाटा सेंटर में आज बुधवार को महापौर धीरज बाकलीवाल की अध्यक्षता में आयोजित मेयर इन काउंसिल की बैठक आयुक्त लोकेश चन्द्राकर और एमआईसी सदस्यों एवं अधिकारियों की मौजूदगी में बैठक रखी गई। बैठक में लोक कर्म विभाग प्रभारी अब्दुल गनी,वित्त विभाग प्रभारी दीपक साहू,राजस्व विभाग प्रभारी ऋषभ जैन,जल कार्य प्रभारी संजय कोहले,विद्युत विभाग प्रभारी भोला महोविया,सामान्य प्रशासन प्रभारी जयश्री जोशी,महिला बाल विकास प्रभारी सुश्री जमुना साहू,स्वास्थ्य विभाग प्रभारी हमीद खोखर,पर्यावरण विभाग प्रभारी सत्यवती वर्मा, सांस्कृतिक विभाग प्रभारी अनूप चंदानिया,गरीबी व उपश. विभाग प्रभारी शंकर ठाकुर,शिक्षा विभाग व खेल कूद विभाग प्रभारी मनदीप सिंह भाटिया की उपस्थिति में 20 बिंदुओं के एजेडों पर चर्चा किया गया है।शिक्षक नगर में नई पानी टंकी बनाई जाएगी।15 वे वित्त आयोग की अनुशंसा पर शासन को कार्य निष्पादन की अनुमति दिए जाने हेतु प्रस्ताव प्रेषित किया गया है। प्रस्ताव पारित:नगर निगम सीमा अंतर्गत लगभग 10,000 नल कनेक्शन शिफ्टिंग कार्य एमआईसी में मिली मंजूरी।गौरव पथ से जीई रोड मेनोनाईट चर्च तक मार्ग चौड़ी करण उन्न्यन और विद्युतीकरण कार्य ,विभिन्न वार्डो में नाला निर्माण कार्य,शिक्षक नगर में 1 नग ओव्हरहेड टैंक का निर्माण कार्य, इसके बाद लगभग 30 किलों मीटर 100 मिली मीटर और 150 मिली मीटर व्यास की पाईप बिछाने का कार्य, चर्चा के बाद कई प्रस्तावों को स्वीकृत दी गई। जिसके बाद महापौर धीरज बाकलीवाल ने बैठक में शासन द्वारा चलाए जा रहे कार्य योजना का शत प्रतिशत पालन करने को कहा गया । वहीं बैठक में विकास कार्यो के प्रगति के साथ करने को कहा।नगर निगम 14 वे वित्त आयोग अंतर्गत गंजपारा चौक से शिव नाथ मुक्तिधाम मार्ग में ट्यूबलर पोल स्थापना और प्रकाश व्यवस्था लागत लगभग 55 लाख हेतु ,वार्ड कं0-16 सिकोला बस्ती के अंतर्गत 14वें वित्त आयोग से 80 फीट चौड़े घरसा रोड़ में नाली निर्माण की स्वीकृति प्राप्त हैं। स्वीकृत राशि रू. 77.10 लाख हैं जिसमें से प्राक्कलन अनुसार प्रस्तावित नाली का निर्माण किया जा चुका हैं। जिसकी व्यय राशि रू. 33.98 फलन हैं। स्वीकृत राशि के शेष राशि रू. 43.12 लाख से उसी नाली से संलग्न अन्य नालियों का उसी वार्ड में निर्माण कराया जाना हैं, जिसका प्राक्कलन राशि रू. 42.60 लाख का तैयार कर विभाग द्वारा प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया हैं। प्रकरण विचार व निर्णय को सर्व सम्मति से स्वीकृत की गई।कार्यालय के कार्यादेश क्रमांक- 112 दिनांक 15 जुलाई .2022 के अनुसार ठेकेदार श्री राजेन्द्र कुमार वैष्णव, दुर्ग द्वारा वार्ड क्रमांक-09 भंगुराम देवांगन से चन्द्रकांत गजेन्द्र तक सीमेंट सडक निर्माण कार्य कराया जाना था। उक्त स्थल में सीमेंट सड़क निर्माण का स्थल परिवर्तन करने हेतु पार्षद के द्वारा पत्र दिया गया व स्थल परिवर्तन उपरांत कार्य माना बाई यादव के घर से चन्द्रकांत गजेन्द्र के घर तक रोड निर्माण किया जाना हैं। अधोसंरचना मद का स्थल परिवर्तन करने का अधिकार एमआईसी में हैं। जिसकी स्वीकृति अपेक्षित हैं। विभाग द्वारा प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया हैं। प्रकरण को स्वीकृति प्रदान की गयी। कार्यालय के कार्यादेश क्रमांक-238/07 दिनांक 08 फरवरी 2022 के तहत ठेकेदार मे क्वालिटी कंस्ट्रक्शन, भिलाई द्वारा वार्ड क्रमांक-30 रमेश रेडियो से गुजराती धर्मशाला तक डामरीकरण संधारण कार्य कराया जाना था। जिसकी स्वीकृत राशि 3.73 लाख रू. हैं। वर्तमान में उपरोक्त स्थल में अन्य मद से कार्य कराया जा चुका हैं। पार्षद से चर्चा अनुसार प्रकरण में स्वीकृत राशि से मान होटल के सामने से प्रिया श्रृंगार सदन मुख्य मार्ग मार्केट का कार्य कराने का अनुरोध किया गया हैं। अधोसंरचना मद का स्थल परिवर्तन करने का अधिकार एम०आई०सी० में हैं। जिसकी स्वीकृति प्राप्त की गयी। नगर पालिक निगम, दुर्ग क्षेत्रांतर्गत ठगड़ा बांध सौंदर्यीरण कार्य कर पिकनिक स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा हैं। जिसके तहत् फूड जोन / चौपाटी, किड्स जोन एवं नौका विहार इत्यादि की व्यवस्था हैं। योजना को मूर्त रूप दिये जाने के लिए इसके संचालन संधारण हेतु व्यक्तियों/फर्म/एजेंसी को आबंटन करने हेतु पात्रता की अर्हता, नियम व शर्ते एवं शुल्क निर्धारण करने की आवश्यकता को भी स्वीकृति प्रदान की गई।14 वें वित्त आयोग अंतर्गत मे० महामाया ट्रेडर्स एवं सप्लायर्स को वार्ड कं0 16 सिकोला बस्ती में एम.एल. यादव के मकान से भराने के मकान तक नाली निर्माण हेतु रू0 1328547.00 का कार्यादेश 23 दिनांक 14.जुलाई 2021 को जारी किया गया था जिसमें स्थल पर रू0 378013.00 का कार्य किया गया हैं शेष कार्य स्थल पर पानी निकासी हेतु पर्याप्त भूमि नहीं होने से नहीं किया जा सकता। पार्षद द्वारा बचत राशि से चन्द्रशेखर देवांगन से अनिल निर्मलकर, नवीन साहू से दीपक कुमार डे, कृष्णा कुंज से ज्वाला बंजारे एवं शिव प्रसाद साहू से तक।वार्ड पार्षद श्री देवनारायण चन्द्राकर, वार्ड कं0-18 द्वारा आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सड़क किनारे सार्वजनिक नाली पर शौचालय निर्माण हुआ हैं। शौचालय के पीछे उद्योग विभाग द्वारा आबंटित साहू वुडन वर्क्स उद्योग संचालित हैं। उक्त निर्माण कार्य से न केवल व्यवसाय प्रभावित होता हैं, बल्कि आवागमन भी पूर्ण रूप से प्रभाविंत होता हैं। शौचालय का आधा हिस्सा नाली पर हैं, तथा आधा हिस्सा सड़क जमीन पर हैं। भविष्य में सड़क विसतारीकरण के कार्य को प्रभावित कर सकता हैं। जनहित में एवं व्यवसाय को देखते हुए उक्त शौचालय के लिए नये सिरे से अन्य स्थल निरीक्षण कर निर्माण कराये जाने हेतु निवेदन किया हैं। शौचालय निर्माण हेतु स्थल चयन की कार्यवाही बाबत् प्रकरण द्वारा प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया हैं। माननीय मुख्यमंत्री जी की घोषणा दिनांक 22 मार्च 2022 जिला दुर्ग के तहत् माननीय मंत्री सचिवालय, नवा रायपुर का पत्र क्र. 5-27 पृष्ट कं. - 2529 दिनांक 07 जून 2022 प्राप्त हैं। पत्र के पालन में कार्यालयीन पत्र कं. 347/22 जुलाई 2022 द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी की घोषणा अनुसार शहर के विभिन्न वार्डो में सीमेंट सड़क एवं नाली निर्माण हेतु राशि रू. 1000.00 लाख का प्रस्ताव तैयार कर प्रेषित किया जा चुका हैं। उक्त मद के अंतर्गत वार्ड कं. 01 से 60 तक सी.सी. सड़क/नाली/नाला / डामरीकरण कार्य का समावेश किया गया हैं। विभाग द्वारा प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया हैं।साथ ही स्पैरो निगम क्षेत्र के वार्डो में डोर टू डोर-संपत्तिकर,समेकितकर,जलकर सहित अन्य करो कि वसूली 31 मार्च 22 तक ही कर सकेंगे:उक्त सभी प्रस्तावों को सर्व सम्मति से स्वीकृति प्रदान की गई।बैठक में उपायुक्त मोहेंद्र साहू,कार्यपालन अभियंता एसडी शर्मा,कार्यपालन अभियंता आरके पांडेय,सहायक अभियंता आरके जैन,भवन अधिकारी प्रकाशचंद थवानी,सहायक भवन अधिकारी गिरीश दीवान,स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली,लेखाधिकारी आरके बोरकर, उपअभियंता भीमराम,जनसंपर्क अधिकारी थानसिंह यादव, सचिव शरद रत्नाकर जलकार्य निरीक्षक नारायण ठाकुर,पंकज चद्रवंसी,सहित अन्य मौजूद रहें।एमआईसी बैठक के दौरान प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी जी की माताजी हीराबेन जी,पूर्व पार्षद निलेश मडामे जी,पार्षद मनी गीते जी एवं जैन मुनि श्री रतन मुनि जी के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)