
CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
धमतरी /शौर्यपथ/
वनांचल नगरी स्थित ग्राम खड़पथरा (ग्राम पंचायत भड़सिवना का आश्रित ग्राम) में सोलर ड्यूल पम्प लगने से वहां के ग्रामीण काफी खुश हैं। सरपंच बिसन्तीन पालेश्वर, स्वच्छता समिति की अध्यक्ष दुर्गा, पंच चमेली बाई सहित ग्रामीण सरोज साहू, पटेल, बेमेन सिंह पालेश्वर बताते हैं कि अब उन्हें पीने के पानी के लिए हैण्डपम्प का उपयोग नहीं करना पड़ता है। कारण है छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (क्रेडा) द्वारा जिले के विभिन्न गांवों में सौर पेयजल पम्प स्थापित कर जल संकट को दूर करना। सोलर पम्प से उन्हें आसानी से पानी तो मिल ही जाता है, साथ ही मेहनत और समय की भी बचत हुई है। इसके अलावा सोलर ड्यूल पम्प के पानी की टंकी की सफाई विभाग के तकनीशियनों द्वारा नियमित रूप से हर दो-तीन माह में किया जाता है, जिससे 24 घंटे साफ पीने का पानी ग्रामीणों को मिल रहा है। लगभग 500 की जनसंख्या वाले ग्राम खड़पथरा में 100 परिवार हैं, जहां 30 सितम्बर 2019 को एक नग सोलर ड्यूल पम्प स्थापित किया गया है।
सहायक अभियंता, क्रेडा कमल पुरैना ने बताया कि जिले के ऐसे पिछड़े एवं अंदरूनी गांव, जहां बिजली खम्बे पहुंच नहीं पाए हैं, वहां 24 घंटे स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश से सोलर ड्यूल पम्प स्थापित किया गया है। यह पम्प दिन में सौर ऊर्जा का उपयोग करने और एक ओवरहेड टैंक में पानी को एकत्रित करने के लिए किया जाता है, जो कि पूरे दिन चलता है। सूरज की रोशनी उपलब्ध नहीं होने पर यह संयंत्र एक सामान्य हैण्ड पम्प की तरह कार्य करता है। इस तरह ग्रामीणों को 24 घंटे स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति होती है। क्रेडा द्वारा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में 445 सोलर ड्यूल पम्प संयंत्रां की स्थापना की गई। इसी तरह जल जीवन मिशन के तहत 12 मीटर की ऊंचाई पर सोलर ड्यूल पम्प दस हजार लीटर क्षमता का टैंक स्थापित किया जा रहा है। इसके तहत जिले में 82 के लक्ष्य के विरूद्ध अब तक 39 नग सोलर ड्यूल पम्प संयंत्रों की स्थापना की गई है और 26 नग संयंत्र स्थापनाधीन हैं। गौरतलब है कि प्रत्येक सोलर ड्यूल पम्प संयंत्र में पांच साल की वारंटी रहती है। इस अवधि के बाद भी सोलर ड्यूल पम्पों की कार्यशीलता कई सालों तक सामान्यतः बाधित नहीं होती। क्रेडा के मैदानी अमले द्वारा सतत् रूप से इन संयंत्रों की मॉनिटरिंग एवं रख-रखाव किया जाता है, ताकि संयंत्र हमेश सुचारू रूप से क्रियाशील रहे।
रायपुर /शौर्यपथ/
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के साईंस कॉलेज मैदान में आयोजित राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में देश-विदेश के कलाकार पहुचे हैं। कलाकारों में भारी उत्साह देखा जा रहा है। आज सुबह साईंस कॉलेज मैदान पहंुचे कलाकारों ने मंच पर पहंुचने से पहले मैदान में अपना रिहर्सल किया। कलाकारों ने बताया कि छत्तीसगढ़ आकर वे रोमांचित एवं उत्साहित हैं। यहां उन्हें अपनी कला को प्रदर्शित करने के लिए शानदार मंच है। देश के अंतिम छोर केन्द्र शासित प्रदेश लक्षद्वीप से आए प्रतिभागी कलाकार मुमताज ने बताया कि हमारी टीम में 20 कलाकार है। कल देर शाम हम रायपुर पहंुचे। यहां पर हमें सभी प्रकार की सुविधाएं छत्तीसगढ़ शासन ने मुहैय्या कराई है। यहां पर किसी प्रकार की कोई तकलीफ नहीं हुई है। हम पहली बार राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं। हम रोमांचित और उत्साहित है। हमारे द्वारा बंदिया लोक नृत्य की प्रस्तुति की जाएगी। इसी तरह से हरियाणा के केथल शहर से आए मुस्कान शामी एवं कृष्ण कुमार शर्मा ने बताया कि हमारे द्वारा हरियाणवी लोकनृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी। हम कल दोपहर को रायपुर पहंुचे है। प्रशासन द्वारा यहां बेहतर व्यवस्था की गई है।
यहां पुलिस प्रशासन की व्यवस्था को कलाकारों ने प्रशंसा की तथा कलाकारों के ठहरने, खाने की व्यवस्था की तारीफ की। इसी तरह से पुडुचेरी से आए कलाकार मुरगन ने कहा कि हम पहली बार इस राष्ट्रीय नृत्य महोत्सव में सम्मिलित होकर उत्साहित है। यहां की सभी व्यवस्थाएं उत्कृष्ट है। हमें किसी प्रकार की तकलीफ नहीं हुई। छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक ने प्रतिभागियों से मुलाकात कर कलाकारों का हाल जाना। इस दौरान उन्होंने लक्षद्वीप, पुडुचेरी के कलाकारों के साथ स्वयं रू-ब-रू होकर उनके साथ फोटो सेल्फी लेते हुए उनकी संस्कृति के बारे में जानकारी प्राप्त की। प्रतिभागी कलाकारों ने उत्साह से उन्हें बताया कि हम यहां आकर रोमांचित हैं और अपने आपको गौरावान्वित महसूस कर रहे हैं। आने वाले समय में ऐसे कार्यक्रम देशभर में होना चाहिए।
रायपुर /शौर्यपथ/
सांसद राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव के आयोजन की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने अपने शुभकामना संदेश में देश के आदिवासी कलाकारों को एक मंच प्रदान करते हुए अपनी अनूठी सांस्कृतिक परंपराओं को प्रदर्शित करने का अवसर दिए जाने पर छत्तीसगढ़ शासन को बधाई दी है।
बुन्देलखंड में खाद न मिलने के चप्रियंका ने पहले भी ट्वीट किया था कि धान खरीददारी में कुव्यवस्था के चलते लखीमपुर के एक किसान को मंडी में पड़े धान में आग लगानी पड़ी. बीजेपी सरकार किसानों को प्रताड़ित कर रही है.
नई दिल्ली /शौर्यपथ/
बुंदेलखंड में दो किसानों की मौत का मामला सामने आया है, जिसे लेकर कांग्रेस की नेता प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. प्रियंका ने ट्वीट किया है कि किसान मेहनत कर फसल तैयार करें तो फसल का दाम नहीं, किसान फसल उगाने की तैयारी करें तो खाद नहीं. खाद न मिलने के चलते बुंदेलखंड के दो किसानों की मौत हो चुकी है, लेकिन किसान विरोधी भाजपा सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है. इनकी नीयत और नीति दोनों में किसान विरोधी रवैया है.
इससे पहले भी प्रियंका ने ट्वीट किया था कि धान खरीददारी में कुव्यवस्था के चलते लखीमपुर के एक किसान को मंडी में पड़े धान में आग लगानी पड़ी. खाद वितरण में कुव्यवस्था के चलते ललितपुर के एक किसान की लाइन में खड़े-खड़े मृत्यु हो गई. उप्र की भाजपा सरकार किसानों को प्रताड़ित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है.
महंगाई को लेकर भी प्रियंका ने मोदी सरकार पर निशाना साधा था. उन्होंने लिखा कि हर रोज जब आप महंगा पेट्रोल-डीजल खरीदें तब याद रखिए. मोदी सरकार पेट्रोलियम पदार्थों पर टैक्स से 23 लाख करोड़ रुपये कमा चुकी है. हर रोज जब महंगा तेल-सब्जी खरीदें तब याद रखिए. इस सरकार में 97% परिवारों की आय घट गई, लेकिन खबरों के अनुसार मोदी जी के खरबपति मित्र हर रोज 1000 करोड़ कमाते हैं.
आगरा उत्तरप्रदेश /शौर्यपथ/
आगरा शहर के पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, "मैच के बाद यह घटना सामने आई जिसमें राष्ट्र विरोधी टिप्पणी की गई थी. इस बारे में हमें एक शिकायत मिली और एक प्राथमिकी भी दर्ज की गई थी. जांच के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया."
ये तीनों आरोपी आगरा के राजा बलवंत सिंह कॉलेज के इंजीनियरिंग के छात्र हैं. अर्शीद यूसुफ और इनायत अल्ताफ शेख अपने कॉलेज के तीसरे वर्ष में हैं, जबकि शौकत अहमद गनई चौथे वर्ष का छात्र है.
इन तीनों पर उन पर धर्म और साइबर-आतंकवाद के आधार पर समुदायों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने का आरोप लगाया गया है. मुख्यमंत्री कार्यालय के एक ट्वीट से संकेत मिलता है कि उन्हें देशद्रोह के आरोपों का भी सामना करना पड़ सकता है.
कॉलेज ने सोमवार को तीनों छात्रों को यह कहते हुए निलंबित कर दिया था कि वे भारत-पाकिस्तान मैच के बाद "पाकिस्तान के पक्ष में स्थिति पोस्ट कर अनुशासनाहीनता के कार्य में शामिल" पाए गए थे. इसी मामले में उत्तर प्रदेश में चार और लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें से तीन गिरफ्तारी बरेली में और एक लखनऊ में हुई है.
आगरा शहर के पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, "मैच के बाद यह घटना सामने आई जिसमें राष्ट्र विरोधी टिप्पणी की गई थी. इस बारे में हमें एक शिकायत मिली और एक प्राथमिकी भी दर्ज की गई थी. जांच के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया." .
कॉलेज में कथित तौर पर पाकिस्तान का समर्थन करने वाली नारेबाजी की खबर जानकर दक्षिणपंथी समूह के कई नेता बिचपुरी स्थित कॉलेज परिसर पहुंचे गए और पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. वहां मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों से बीजेपी और दूसरे गुट के नेताओं की भिड़ंत हो गई.
मुंबई/शौर्यपथ/
समीर वानखेड़े की पत्नी ने कहा था कि वे और उनके पति जन्म से हिन्दू हैं. उनके ससुर दलित हिन्दू हैं और उन्होंने मुस्लिम महिला से शादी की. क्रांति ने ये भी कहा कि उनके पति ईमानदार हैं, झूठे नहीं हैं. उनके काम करने की शैली से कुछ लोगों को समस्या होती है. उनके पति ने कभी धर्म परिवर्तन नहीं किया.
मुंबई: आर्यन खान ड्रग्स केस में जांच कर रहे एनसीबी के अधिकारी समीर वानखेड़े पर लेन-देने के आरोपों के साथ फर्जी सर्टिफिकेट के जरिए नौकरी पाने और धर्म परिवर्तन जैसे आरोप लग रहे हैं. इस मामले पर अब समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति रेडकर ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है. उन्होंने कहा है कि माननीय उद्धव ठाकरे साहब. मैं बचपन से ही मराठी लोगों के न्याय और हक की लड़ाई लड़ते हुए शिवसेना को देखते हुए बड़ी हुई हूं. मैं एक मराठी लड़की हूं. छत्रपति शिवाजी महाराज और बाला साहब ठाकरे को आदर्श मानते हुए मैं बड़ी हुई हूं. किसी पर अन्याय करो मत और अपने ऊपर हो रहा अन्याय बिल्कुल सहन मत करो यह दोनों ने ही सिखाया है. और आज उसी सिखाए हुए पर चलते हुए मैं अकेले अपने ऊपर हो रहे हमलों के खिलाफ खड़ी हूं, लड़ रही हूं. मैं एक कलाकार हूं, राजनीति मैं नहीं समझती और मुझे उस में पड़ना भी नहीं है. हमारा कोई संबंध ना होते हुए भी रोज हमारी इज्जत लोगों के बीच में निकाली जा रही है. शिवाजी महाराज के राज्य में एक महिला की गरिमा के साथ खेल किया जा रहा है,उसका मजाक उड़ाया जा रहा है. आज अगर बाला साहब होते तो उन्हें निश्चित रूप से यह पसंद नहीं आया होता. एक महिला पर अत्याचार और उसके परिवार पर हो रहे व्यक्तिगत हमले यह राजनीति का कितना नीच रूप है यह हमेशा उनके विचारों से हम तक पहुंचा है. आज वह नहीं है, पर आप हैं. उनकी छाया उनकी प्रतिमा हम आपमें देखते हैं, आप हमारा नेतृत्व कर रहे हैं और हमें आप पर विश्वास है. आप कभी मुझ पर और मेरे परिवार पर अन्याय नहीं होने देंगे, इस इस बात का मुझे विश्वास है. मैं आज एक मराठी होने के नाते आपकी ओर न्याय की उम्मीद से देख रही हूं आप न्याय करेंगे ऐसी आपसे विनती है.
बता दें कि नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े पर आरोप लगाया है कि उन्होंने अनुसूचित जाति के फर्जी सर्टिफिकेट के जरिए नौकरी पाई. उनके पिता दलित थे, जिन्होंने मुस्लिम महिला से शादी की और उसी धर्म को फॉलो किया. नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े की पहली शादी का निकाहनामा भी पेश किया. इस निकाहनामा में समीर वानखेड़े का नाम समीर दाऊद वानखेड़े लिखा हुआ है. इसके साथ ही नवाब मलिक ने कहा कि शादी के बाद उनके पिता ने मुस्लिम धर्म अपनाया. जब कोई मुस्लिम या किसी अन्य धर्म में परिवर्तन करता है तो उसकी पुरानी जाति से कोई लेना देना नहीं रहता. मगर समीर ने आरक्षण का लाभ उठाया और गरीब का हक मारा.
इन आरोपों पर समीर की पत्नी ने कहा था कि वे और उनके पति जन्म से हिन्दू हैं. उनके ससुर दलित हिन्दू हैं और उन्होंने मुस्लिम महिला से शादी की. क्रांति ने ये भी कहा कि उनके पति ईमानदार हैं, झूठे नहीं हैं. उनके काम करने की शैली से कुछ लोगों को समस्या होती है. उनके पति ने कभी धर्म परिवर्तन नहीं किया.
कर्नाटक/शौर्यपथ/
कर्नाटक के कोडागु जिले में एक बोर्डिंग स्कूल में 32 स्टूडेंट्स कोरोना पोजिटिव पाए गए हैं. इनमें 10 लड़कियां और 22 लड़के शामिल हैं, जिनका एक सप्ताह पहले टेस्ट किया गया था. ये स्टूडेंट्स 9 से 12वीं तक के हैं. घटना कोडागु जिले के मदिकेरी में जवाहर नवोदय विद्यालय की है 10 छात्रों में लक्षण हैं जबकि 22 में कोई लक्षण नहीं दिख रहे हैं. एक स्टाफ सदस्य का भी कोरोना टेस्ट पोजिटिव आया है. इस स्कूल में कुल 270 छात्र हैं. उन सभी का COVID-19 टेस्ट किया गया है.
स्कूल के प्रिंसिपल पंकजशन ने बताया कि किसी भी छात्र की हालत नाजुक नहीं है. उन्होंने कहा कि उनकी हालत में सुधार हो रहा है, चिंता की कोई बात नहीं है. पूरे परिसर को साफ कर दिया गया है और अन्य एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं. छात्रों और शिक्षकों के बीच बातचीत जारी है, हालांकि इससे स्कूल का कामकाज प्रभावित हुआ है."
वहीं जिला कलेक्टर, जिला स्वास्थ्य अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों ने आज स्कूल का दौरा किया. छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और आगे संक्रमण को रोकने के लिए उचित उपाय किए गए हैं.
नई दिल्ली/शौर्यपथ/
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल आज से पंजाब के दो दिवसीय दौरे पर हैं. इस दौरान वह राज्य के किसानों और व्यापारियों से मुलाकात करेंगे. उधर, पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पार्टी नेतृत्व से मुलाकात के लिए दिल्ली में हैं.
बता दें कि पंजाब में अगले साल विधान सभा चुनाव होने हैं. इस सिलसिले में केजरीवाल पंजाब का लगातार दौरा कर रहे हैं. आम आदमी पार्टी पंजाब का मुख्य विपक्षी दल है. लिहाजा, ''आप'' अगले साल राज्य में सभी 117 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए उत्सुक है और उसे विजयी होकर अपनी सरकार बनाने की उम्मीद है.
पंजाब में आप के राजनीतिक मामलों के सह प्रभारी राघव चड्ढा ने बताया कि अपनी यात्रा के पहले दिन केजरीवाल मनसा में किसानों से मिलकर उनसे ''बातचीत'' करेंगे. केजरीवाल शुक्रवार को बठिंडा जाएंगे और कारोबारियों से मुलाकात करेंगे. अगले साल की शुरुआत में होने वाले राज्य विधानसभा चुनावों के मद्देनजर इस महीने केजरीवाल का पंजाब का यह दूसरा दौरा है.
इधर, पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी बुधवार को ही दिल्ली पहुंचे हैं. वह पार्टी नेतृत्व से मुलाकात करने वाले हैं. चन्नी का दिल्ली दौरा तब हो रहा है, जब पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने अपनी नई पार्टी के गठन को लेकर औपचारिक घोषणा की है.
उधर, सूत्रों ने बताया कि उप मुख्यमंत्री सुखजिंदर रंधावा ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की और बेअदबी के मुद्दे और ‘ड्रग माफिया' से संबंधित विषय पर राज्य सरकार की ओर से शुरू की गई कार्रवाई के बारे में चर्चा की.
सूत्रों का कहना है कि राहुल गांधी ने पंजाब के राजनीतिक हालात और अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भी रंधावा के साथ चर्चा की.
सूत्रों का कहना है कि राहुल गांधी ने पंजाब के राजनीतिक हालात और अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भी रंधावा के साथ चर्चा की.
श्रीनगर/शौर्यपथ/ जम्मू और कश्मीर
पुलिस ने आज कहा कि बारामूला में जवाबी फायरिंग के दौरान सुरक्षा बलों ने एक आतंकवादी को मार गिराया है. पुलिस ने बताया कि आतंकी एक दुकानदार को मारने के लिए जा रहा था तभी उसने सुरक्षा बलों पर गोलियां दाग दीं. इसके बाद जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने उसे ढेर कर दिया.
पुलिस ने बताया कि मारे गए आतंकी का नाम जावेद अह वानी है, जो कुलगाम का रहने वाला था. इस महीने की शुरुआत में बिहार के दो नागरिकों की हत्या में वह शामिल था. पुलिस ने बताया कि मारे गए आतंकी के पास से एक पिस्टल, एक लोडेड मैग्जीन और ग्रेनेड बरामद हुए हैं.
कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट कर बताया, "मारा गया आतंकवादी हाइब्रिड टाइप है, जिसकी पहचान कुलगाम जिले के जावेद आह वानी के रूप में हुई है और वह 20 अक्टूबर को मारे गए आतंकी गुलजार (जिसने वानपोह में दो बिहारी मजदूरों की हत्या की थी) का सहयोगी था. वह एक दुकानदार को निशाना बनाने के मिशन पर था."
17 अक्टूबर को कुलगाम जिले में आतंकवादियों ने बिहार के दो मजदूरों को मार गिराया था.इस घटना के बाद इस महीने जम्मू-कश्मीर में लक्षित हमलों में मारे गए नागरिकों की संख्या 11 हो गई. यह हमला 24 घंटे से भी कम समय में गैर-स्थानीय मजदूरों पर तीसरा हमला था.
हेल्थ टिप्स /शौर्यपथ/:
हमारी सेहत के लिए दूध काफी ज्यादा फायदेमंद होता है. इससे बनने वाला दही भी हमारे लिए बहुत लाभदायक होता है. हालांकि दही का सेवन करते समय हमें कई बातों का ध्यान रखना जरूरी है, वरना ये हमारी सेहत के लिए जहरीला साबित हो सकता है.
वैसे तो दही हमारे खाने को हजम करने में सहायक होता है. इसमें कैल्शियम भी पाया जाता है. जो हड्डियों को मजबूती प्रदान करता है. इसके अलावा दही में प्रोटीन भी काफी मात्रा में पाया जाता है. लेकिन इसके साथ कुछ चीजों का सेवन बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए वरना ये सेहत के लिए हानिकारक साबित हो सकता है.
दही-पराठे और पूरी
अक्सर पूरी पराठे के साथ दही का सेवन लोग करते हैं. जबकि इसका सेवन एक साथ नहीं करना चाहिए. इसमें मौजूद एंजाइम फैट्स को पचाने में समस्या उत्पन्न करते है. जिससे आपको मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.
दही और खट्टे फल
दही में खुद खट्टापन होता है. इसी के चलते इसका सेवन खट्टे फलों के साथ नहीं करना चाहिए. कहा जाता है कि इसमें अलग अलग एंजाइम पाये जाते है. दोनों को साथ में खाने से शरीर में टॉक्सिन बन जाता है. जिसकी वजह से दोनों को एक साथ पचाने में परेशानी आ जाती है.
दही और उड़द दाल
कभी भी उड़द की दाल के साथ दही का सेवन नहीं करना चाहिए. दोनों का एक साथ खाने से जहर बन सकता है. इससे आपके शरीर को नुकसान पहुंच सकता है.
दही और चीज
दही और चीज को एक साथ नहीं खाना चाहिए. यदि आप इन दोनों का सेवन एक साथ करते हैं तो इसका आपकी सेहत पर बुरा असर पड़ता है. आयुर्वेद के मुताबिक इसका एक साथ सेवन आपके लिए बहुत हानिकारक साबित होता