August 03, 2025
Hindi Hindi
शौर्यपथ

शौर्यपथ

रायपुर /शौर्यपथ/

संस्कृति मंत्री  अमरजीत भगत आज दोपहर राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव के लिए तैयार हो रहे मुख्य मंच और शासकीय विभागों के स्टालों सहित अन्य व्यवस्थाओं की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने मुख्य समारोह स्थल के साथ-साथ विभागीय स्टालों में बिजली-पानी, साज-सज्जा सहित आगंतुकों के आने-जाने के व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था सहित सभी आवश्यक पहलुओं की बारीकी से निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 28 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक आकर्षक राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का आयोजन किया जाना है। इस संबंध में सभी आवश्यक तैयारी पूर्ण कर ली जाये। इसके अलावा एक नवम्बर को 21वां राज्य स्थापना दिवस पर राज्य अलंकरण समारोह का भी आयोजन किया जाना है। इस दृष्टिकोण से सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। मंत्री  भगत ने पार्किंग व्यवस्था, चिकित्सा सुविधा केंद्र, पुलिस नियंत्रण कक्ष सहित सभी जरूरी तैयारियां पूर्ण रखने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इस मौके पर जनप्रतिनिधिगण सहित संस्कृति विभाग के संचालक  विवेक आचार्य व संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

 

रायपुर /शौर्यपथ/

कोरोना महामारी ने बालक सिद्धांत और संस्कृत से उनके पिता को छीनकर उनको बेसहारा कर दिया। ऐसे समय में छत्तीसगढ़ महतारी दुलार योजना इन बच्चों का सहारा बनीं है और उनके सुखद भविष्य का मार्ग प्रशस्त किया है। अब ये दोनो बच्चे स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल में निःशुल्क शिक्षा प्राप्त कर रहे है और उन्हें हर माह 500 रूपये की छात्रवृत्ति भी मिलेगी।

बालक सिद्धांत और संस्कृत के पिता स्व. सौरभ तिवारी रायपुर में एक प्राईवेट जॉब करते थे और उनकी माता गृहणी है। कोरोना महामारी के दौर में विगत 14 अप्रैल 2021 को श्री तिवारी की मृत्यु हो गई थी। जिसके बाद तिवारी परिवार के घर की आर्थिक व्यवस्था चरमरा गई। पहले दोनों बच्चे प्राईवेट अंग्रेजी स्कूल में शिक्षा प्राप्त कर रहे थे। पिता के मौत के बाद उनकी शिक्षा में बाधा आ गई। बच्चों की माता को इस बात की चिंता हो गई कि अब वह उन्हें अच्छी शिक्षा नहीं दे पाएगी। इसी दौरान मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के पहल पर छत्तीसगढ महतारी दुलार योजना लागू की गई। जिसके तहत कोरोना से मृत छत्तीसगढ़ के निवासियों के बेसहारा बच्चों को निःशुल्क शिक्षा के साथ साथ छात्रवृत्ति भी प्रदान की जाएगी। बच्चों के नाना  नरेश तिवारी ने बताया कि उन्हें इस योजना की जानकारी मिलते ही शिक्षा विभाग में आवेदन किया और इन बच्चों को स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल चकरभाठा में कक्षा तीसरी में दाखिला मिल गया। अब ये बच्चें हसते खेलते नये स्कूल ड्रेस पहनकर स्कूल जाने लगे है और उज्जवल भविष्य की ओर कदम बढ़ा चुके है।

 नरेश तिवारी का कहना है कि महतारी दुलार योजना छत्तीसगढ़ सरकार की अद्भुत योजना है। यह बेसहारा बच्चों का सबसे बड़ा सहारा बन रही है। सिद्धांत और संस्कृत की अंग्रेजी मीडियम स्कूल में अच्छी शिक्षा के लिए साल में 80 हजार रूपए फीस भरने पड़ते थे, जो उनके पिता की मृत्यु के बाद संभव नहीं था। योजना से उन्हें जो मदद मिली है, इसके लिए वे सरकार के अत्यंत आभारी है।

/शौर्यपथ/
मुश्किल वक्‍त के लिए बचत करना अच्‍छी बात है लेकिन हर मामले में कंजूसी करना भी ठीक नहीं है. पैसे का सही उपयोग कैसे करना चाहिए इस बारे में अर्थशास्‍त्र के ज्ञाता आचार्य चाणक्य ने अपने नीति शास्‍त्र में विस्‍तार से बताया है. चाणक्‍य नीति के मुताबिक धनवान बनने के लिए बचत करने के साथ-साथ कुछ जगहों पर पैसा खर्च करना भी जरूरी है, वरना व्‍यक्ति की तरक्‍की रुक जाती है. वहीं इन जगहों पर पैसा खर्च करने से वो लगातार तरक्‍की करते हुए अपार पैसा कमाता है.

इन जगहों पर खुले हाथ से करें खर्च

जरूरतमंदों की मदद: गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद में पैसा खर्च करने से बहुत पुण्‍य मिलता है. खासतौर पर ऐसे लोगों की शिक्षा पर जरूर खर्च करें, बल्कि इसके लिए हमेशा अपनी आय का एक हिस्‍सा दान करें.

धर्म स्थल के लिए दान करें: मंदिर या धर्म स्‍थल पर दान करने से जिंदगी में सकारात्‍मकता आती है और भगवान की कृपा मिलती है. लिहाजा इन जगहों पर हमेशा दान करें.

बीमारों की मदद: गरीब बीमार लोगों की मदद के लिए जितना ज्‍यादा से ज्‍यादा संभव हो पैसा दें. ऐसा करने से न केवल भगवान आपको आरोग्‍य का आशीर्वाद देंगे बल्कि आपकी धन-संपत्ति भी बढ़ेगी.

सामाजिक कार्यों में खर्च करें: व्‍यक्ति जो भी कमाता है वह समाज के कारण ही संभव हो पाता है. लिहाजा अपनी कमाई का एक हिस्‍सा सामाजिक कार्यों पर जरूर खर्च करें. इसके जरिए अस्पताल, स्‍कूल, पीने के पानी की व्‍यवस्‍था करने जैसे कामों में मदद करें. ये काम करने से भाग्‍य वृद्धि होती

धर्म/शौर्यपथ/ 677 साल बाद बना ऐसा शुभ संयोग

स तरह शुभ मुहूर्त में की गई पूजा ही पूरा फल देती है, उसी तरह शुभ मुहूर्त में की गई खरीदारी सुख-समृद्धि लाती है. धर्म और ज्‍योतिष में गुरु-पुष्य नक्षत्र को खरीदारी के लिए सबसे ज्‍यादा शुभ माना गया है. इस बार दिवाली और धनतेरस से पहले ही खरीदारी का यह शुभ मुहूर्त पड़ रहा है. इस दिन खरीदी करने और निवेश करने से बहुत लाभ होता है. गुरु-पुष्य नक्षत्र कल (28 अक्‍टूबर 2021, गुरुवार) को पूरे दिन और रात तक रहेगा.

कमाल की बात यह है कि कल न केवल गुरु-पुष्य नक्षत्र रहेगा बल्कि गुरु और शनि ग्रह एक ही राशि मकर में रहेंगे. ऐसा शुभ संयोग 677 साल बाद बना है. इसके अलावा कल गुरुवार भी है. गुरुवार के दिन का गुरु-पुष्‍य नक्षत्र रहना सबसे ज्‍यादा उत्‍तम होता है. इसके चलते 2 नंवबर को धनतेरस और 4 नवंबर को दिवाली से पहले ही खरीदी का बेहद शुभ मौका मिलेगा. इस दिन खरीदी करने के अलावा निवेश करना भी बहुत शुभ साबित होगा.

इसलिए बेहद शुभ होता है गुरु-पुष्‍य नक्षत्र
ज्योतिष में सभी 27 नक्षत्रों में से पुष्य नक्षत्र को सर्वश्रेष्ठ माना गया है. पुष्य सभी अरिष्टों या संकटों का नाश करता है. इसलिए शुभ काम करने के लिए पुष्‍य नक्षत्र को सबसे शुभ मुहूर्त माना जाता है. इस मुहूर्त में किए गए काम अन्‍य शुभ मुहूर्तों की तुलना में कई गुना ज्‍यादा फल देते हैं. हालांकि इस मुहूर्त में विवाह नहीं किया जाता है. बृहस्पति देव और प्रभु राम भी इसी नक्षत्र में पैदा हुए थे.


मान्‍यता है कि इस नक्षत्र में जन्‍मे लोग महान काम करते हैं और स्‍वभाव से बेहद दयालु, धार्मिक, धनी और कई कलाओं को जानने वाले होते हैं. वहीं इस पुष्‍य नक्षत्र में जन्मी लड़कियां अपने खानदान का नाम रोशन करती हैं. ऐसी लड़कियां बेहद सौभाग्‍यशाली, दयालु, धार्मिक, साहसी और बुद्धिमान होती हैं

/शौर्यपथ/

नूडल' नाम का एक पालतू डॉग इंटरनेट पर सनसनी बन गया है. अमेरिका में रहने वाले जोनथन ग्रेजिआनो का ये डॉग भविष्यवाणी करता है. 13 साल का पग ब्रीड का 'नूडल' लोगों को बताता है कि उनका दिन कैसा होगा. नूडल इंस्टाग्राम के साथ-साथ टिकटॉक पर भी काफी फेमस है.

इस तरह करता है 
जोनथन ग्रेजिआनो ने बताया कि Noodle का भविष्यवाणी का तरीका बिल्कुल अलग है. यदि वो उठने के बाद फिर से लेट जाता है तो इसका मतलब वो दिन ‘नो बोन्स डे’होगा. मतलब उस दिन लोगों को काफी सावधानी से काम करने की जरूरत है. उन्हें किसी से झगड़े में नहीं पड़ना है और अपने काम से काम रखना है. जोनथन ने इसके वीडियो बनाकर भी पोस्ट किए हैं.

वहीं, अगर नूडल सोकर उठने के बाद बैठा रहता है या उठकर चलने लगता है तो उसका मतलब वो ‘बोन्स डे’ (Bones Day) होगा. जिसका मतलब कि उस दिन आपके फंसे हुए काम पूरे होंगे. सुकून से दिन बीतेगा और जो काम आप चाहेंगे उसे बिना किसी परेशानी के पूरा कर पाएंगे. यूं तो ये भविष्यवाणी जोनथन द्वारा ही इजाद की गई है मगर सोशल मीडिया नूडल स्टार बन गया है.

कई लोग रोज नूडल की इस भविष्यवाणी को फॉलो करते हैं और जब ये भविष्यवाणी सही साबित होती है तो वे दंग रह जाते हैं. जोनथन को हजारों लोग फॉलो करते हैं और हर दिन नूडल से जुड़ा वीडियो शेयर करते हैं. कुछ लोगों का कहना है कि उन्होंने नूडल द्वारा की गई भविष्यवाणी उनके लिए बिल्कुल सही साबित हुई. उसके बाद से वो हर सुबह नूडल को फॉलो करते आ रहे हैं. 

हेल्थ टिप्स /शौर्यपथ/:

इपरटेंशन या हाई ब्लड प्रेशर की समस्या आज ज्यादातर लोगों को है. वहीं सर्दियों के मौसम में कई बार ऐसा होता है कि आपका ब्लड प्रेशर बहुत ज्यादा बढ़ जाता है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, ऐसे में आप एक्सरसाइज और लाइफस्टाइल में कुछ बदलाव कर ब्लड प्रेशर को कंट्रोल कर सकते हैं.

एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक खास तरह की एक्सरसाइज को रोज करना आपको फायदा पहुंचाएगा. ये है- का इस्तेमाल जिससे ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मदद मिलती है.

हाई ब्लड प्रेशर के मरीजों में कई बार इसके ​लक्षण नजर नहीं आते. अगर समय पर इसका इलाज न किया जाए तो ये हार्ट अटैक और हृदय रोगों की वजह बन सकता है. मोटापा, अल्कोहल का सेवन, खराब लाइफस्टाइल और प्रोसेस्ड फूड खाने जैसी बातें हाइपरटेंशन के खतरे को बढ़ा देती हैं. सबसे पहले नियमित रूप से ब्लड प्रेशर चेक कराएं.

अब जानिए कि एक्सरसाइज करने से क्या होता है. रिपोर्ट के मुताबिक, isometric handgrip strengtheners से ब्लड प्रेशर को कम करने में मदद मिलती है. इससे आठ हफ्तों में 8 से 10 mmHg तक ब्लड प्रेशर को कम किया जा सकता है. हालांकि किसी चिकित्सक की सलाह पर ही इसे अपनी डेली रूटीन में शामिल करें नहीं तो आपकी परेशानी बढ़ भी सकती है.

हेल्दी लाइफस्टाइल से हाइपरटेंशन के खतरे को कम किया जाता सकता है, इसलिए फिजिकल एक्टिविटी और एक्सरसाइज करें. रोजाना 30 मिनट तक वॉक करें.

इसके अलावा सर्दियों में ब्लड प्रेशर बढ़ने की समस्या है तो खाने में नमक को तुरंत कम करें. इससे ब्लड प्रेशर को मैनेज करने में मदद मिलेगी. खाने की चीजों एक्स्ट्रा नमक भूलकर भी न डालें.

मूंगफली को रात में भिगोकर रख दें और सुबह-सुबह खाएं, फिर देखें इसका चमत्कारिक फायदा

मोटापा कई रोगों की वजह बनता है. अगर आपका वजन बहुत ज्यादा है तो इससे हाइपरटेंशन का खतरा भी बढ़ जाता है. ब्लड प्रेशर और कोलेस्ट्रॉल लेवल नॉर्मल रहे, इसके लिए वजन को कंट्रोल करना जरूरी है.

अल्कोहल का सेवन, फैटी फूड खाना, स्मोकिंग, फिजिकल एक्टिविटी न करना और मोटापे की वजह से भी हाई ब्लड प्रेशर का खतरा बढ़ता है.

खाने में अदरक को शामिल करें. इसमें कई तरह के पोषक तत्व होते हैं और ये ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर करने के साथ मांसपेशियों को रिलैक्स करता है और ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करता है.

कवर्धा /शौर्यपथ/

शहीद वीर नारायण सिंह स्मृति आदिवासी लोक कला महोत्सव के लिए जिले में निवासरत आदिवासी लोक नर्तक दलों से 15 नवंबर को सायं 5.00 बजे तक कार्यालय में आवेदन जमा कर सकते है। योजना अंतर्गत राज्यस्तरीय आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त  आर.एस टंडन ने बताया कि इस योजना अंतर्गत प्रथम पुरस्कार एक लाख रूपए, द्वितीय पुरस्कार 50 हजार रूपए और तृतीय पुरस्कार 25 हजार रूपए है।

कवर्धा /शौर्यपथ/

अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों की पारंपरिक लोक कला यथा लोकगीत, लोक गायन लोक नृत्य जैसे पंथी नृत्य, पंडवानी, भरथरी तथा अनुसूचित जाति वर्ग के लोगां के पारंपरिक लोक वाद्य आदि में कलाकारों की प्रतिभा की पहचान करने एवं उन्हें पुरस्कृत कर प्रोत्साहित करने के लिए ’’गुरु घासीदास लोक कला महोत्सव’’ के लिए आवेदन पत्र 15 नवंबर को सायं 5.00 बजे तक आदिवासी विकास विभाग में आवेदन जमा कर सकते है। आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त श्री आर.एस टंडन ने बताया कि इस योजना अंतर्गत प्रथम पुरस्कार एक लाख रूपए, द्वितीय पुरस्कार 75 हजार रूपए और तृतीय पुरस्कार 50 हजार रूपए है।

कवर्धा /शौर्यपथ/

मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल के मंशानुरूप कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा ने कबीरधाम जिले के मिट्टी के अजीविका से जुड़े कुंभकारों, स्व सहायता समूहों, छोटे कारीगरों से किसी भी कर या टैक्स नहींं वसूलने के निर्देश दिए है। कुंभकारों, स्व सहायता समूहों, छोटे कारीगरों को दीपावली एवं अन्य पर्व पर मिट्टी के बर्तन, दीये और अन्य साज सज्जा के सामग्री बनाते है, ऐसे सभी लोगों को राहत देने के लिए जिले के नगर पालिका एवं सीएमओं के साथ-साथ सभी अनुविभागीय अधिकारियों (राजस्व), सभी तहसीलदारों, सभी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों एवं जिले के सभी नगरीय निकायों के अधिकारियों को निर्देश दिए है।

उल्लेखनीय है कि दीपावली पर्व पर जिले में कुम्हारों और ग्रामीणों द्वारा मिट्टी के दिये बनाये जाते है तथा इन्हें बाजारों में विक्रय हेतु लाया जाता है। कलेक्टर  रमेश कुमार शर्मा ने कबीरधाम जिले के नगर पालिका एवं सीएमओं के साथ-साथ सभी अनुविभागीय अधिकारियों (राजस्व), सभी तहसीलदारों, सभी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों एवं जिले के सभी नगरीय निकायों के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि मिट्टी के दिये विक्रय किये जाने हेतु आने वाले इन ग्रामीणों और कुम्हारों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसका पूर्ण रूप से ध्यान रखा जाये। कलेक्टर ने नगर पालिका, नगर पंचायत क्षेत्र तथा ग्रामीण अंचलों में इनसे किसी भी प्रकार की कर वसूली नहीं करने के निर्देश दिए है। कलेक्टर ने नागरिकों से भी अपील है कि मिट्टी के दिये के उपयोग को प्रोत्साहित करें। अपने-अपने नगरपालिका व नगर पंचायत क्षेत्र के मुख्य मार्ग पर यातायात व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए मिट्टी के दीयों के विक्रय के लिए स्थान चिन्हांकित करेंगे, ताकि उक्त स्थान पर ग्रामीण जन बैठकर सुविधापूर्ण तरीके से मिट्टी के दीयों का विक्रय कर सकें। वहीं स्थानीय ग्रामीणों द्वारा तैयार किये गए मिट्टी के दीयों का उपयोग करने के लिए लोगां को प्रोत्साहित करेंगे, ताकि पर्यावरण सुरक्षित रहने के साथ-साथ ग्रामीणों के आय में वृद्धि हो सके।

कवर्धा /शौर्यपथ/

नालसा एवं सालसा द्वारा संचालित भारत का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत ’’पैन इंडिया अवेयरनेस एण्ड आउटरीच’’ अभियान 2 अक्टूबर से 14 नवंबर तक कबीरधाम जिले के समस्त ग्रामों एवं विद्यालयों में विशेष साक्षरता शिविर आयोजित किए जा रहे है। नालसा एवं सालसा के निर्देशानुसार 24 अक्टूबर को राष्ट्रीय स्तर पर ’’मेगा लीगल सर्विस कैम्प’’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ उच्च न्यायालय, बिलासपुर छत्तीसगढ़ में मुख्य न्यायमूर्ति द्वारा किया गया। शुभारंभ कार्यक्रम में कबीरधाम जिले के सभी न्यायाधीशगण विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम सम्मिलित हुए।

तत्पश्चात् कार्यक्रम के द्वितीय चरण में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव  अमित प्रताप चन्द्रा ने कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ कार्यक्रम में सम्मिलित हुए तथा कार्यक्रम की विशिष्ठ अतिथि के रूप में जिला न्यायाधीश, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कबीरधाम  नीता यादव भी ऑनलाईन कार्यक्रम में शामिल हुई।

कार्यक्रम की अध्यक्षता अपर कलेक्टर श्री बी. एस. उइके द्वारा किया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन श्री अमित प्रताप चन्द्रा, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा किया गया। कार्यक्रम में जिले के समस्त विभागों के अधिकारी, कर्मचारीगण उपस्थित थे। उपस्थित सभी विभागों के वक्ताओं द्वारा अपने-अपने विभागों के विभिन्न योजनाओं के बारे में क्रमशः बताया गया, साथ में यह भी बताया गया कि किन योजनाओं में कितने लोगो लाभान्वित हुए है। कैम्प में शासन द्वारा संचालित योजनाओं आकाशीय बिजली, सर्पदंश, सड़क दुर्घटना से मृत अथवा घायल होने वाले पीड़ितों को प्रदान की जानी वाली सहायता, समाज कल्याण विभाग, पंचायतों अथवा नगर निकायों एवं अन्य विभागों द्वारा संचालित योजनाओं के हितग्राहियों की पहचान कर उक्त तिथि को संबंधित योजना के अनुरूप राशि एवं लाभ प्रदान किया गया। कार्यक्रम में जनपद पंचायत बोड़ला, जनपद पंचायत पण्डरिया एवं अन्य विभागों को वर्चुअल माध्यम से जोड़ा गया था, जहॉ भी उपस्थित आमजन को अधिक मात्रा में लाभान्वित किया गया, कार्यक्रम का सोशल मिडिया फेसबुक के माध्यम से लाईव प्रसारण भी किया गया, जिसमें कुल 4616 लोग सम्मिलित हुए तथा कुल 2355 लोग लाभान्वित हुए। कार्यक्रम विशिष्ठ अतिथि द्वारा बताया गया है कि कवर्धा में लागू धारा 144 से उत्पन्न विषम परिस्थितियों के बाद भी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कबीरधाम के अधिकारी, कर्मचारी एवं पी.एल.व्ही. द्वारा विशेष प्रयास करते हुए जिले के प्रत्येक ग्रामों एवं स्कूलों में साक्षरता शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें प्रतिदिन लगभग पन्द्रह हजार से बीस हजार व्यक्तियों को लाभान्वित किया जा रहा है। इसी अभियान के अंतर्गत 24 अक्टूबर 2021 को यह ’’मेगा लीगल सर्विस कैम्प’’ का आयोजित की जा रही है, ताकि विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ समाज के अन्तिम व्यक्ति तक पंहुचाया जा सके। शासकीय योजना का लाभ पाने में कोई दिक्कत अथवा परेशानी हो तो वे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कबीरधाम के कार्यालय में अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकता है। कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, एन.आई.सी. टीम, चीप्स की टीम एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, के अधिकारीगण, कर्मचारीगण तथा पी.एल.व्ही. का महत्वूपर्ण योगदान रहा।

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)