August 11, 2025
Hindi Hindi
शौर्यपथ

शौर्यपथ

दुर्ग / शौर्यपथ / वैश्विक महामारी कोरोना काल मे भी राशन दुकानों को थोड़ी बहुत छूट दी गयी है वही सरकारी शराब दुकानों को होम डिलीवरी के माध्यम से घर पर ही शराब पहुचाने हेतु मोबाइल एप्प के माध्यम से अलग से सेवा शुल्क का आदेश जारी किया गया था परंतु शराब दुकान के ही कर्मचारी आदेश की धज्जियां उड़ाते चौक चौराहों में नज़र आ रहे है।लगातार 5 दिनों से कर्मचारी पावर हाउस ओवर ब्रिज के नीचे बैठकर बकायदा शराब की पेटियां लेकर लोगो को बुलाकर शराब देने में लगे हुए थे जबकि मुश्किल से 100 मीटर की दुरी पर छावनी थाना स्थित है।जब शराब की खुलेआम डिलीवरी देने के मामले ने तूल पकड़ा तो जानकारी लगने पर थाना छावनी की पेट्रोलिंग गाड़ी मौके में पहुचकर कुछ देर के लिए कर्मचारी को शराब की पेटियों समेत थाने ले आई परन्तु कुछ ही देर में शराब दुकान के सुपरवाइजर के पहुचने पर उससे माफीनामा पत्र लेकर छावनी पुलिस द्वारा मामले को रफा दफा कर दिया गया।
5 दिनों से लगातार पावर हाउस चौक में ही लोगो को बुलाकर कर रहें थे शराब की डिलीवरी
जानकारी के मुताबिक 5 दिनों से 100 रुपये अधिक लेने के बावजूद भी कर्मचारी लोगो को खुलेआम चौक चौराहों में शराब दुकान लगाकर डिलीवरी दे रहे थे वही पुलिस को इसकी भनक तक नही लग रही थी। अब सवाल यह उठता है कि क्यों शराब की डिलीवरी घर पहुचकर नही दी जा रही है जबकि घर पहुच शुल्क बराबर एप्प के माध्यम से शराब प्रेमियों से वसूला जा रहा है।क्या इससे कोरोना संक्रमण फैलने का डर नही है जिससे कि प्रशासन की खुद की बड़ी लापरवाही उभरकर लोगो के सामने आ रही है वही वहाँ आसपास के लोगो मे भी खासकर महिलाओं में काफी हद तक आक्रोश देखने को भी मिला।

दुर्ग / शौर्यपथ / नवदृष्टि फाउंडेशन व छत्तीसगढ़ ब्लड डोनर फाउंडेशन के सयुंक्त तत्वाधान में रायपुर सिटी ब्लड बैंक के संचालक डॉ मनोज लांजेवार इस रविवार 16 मई फेसबुक लाइव से लोगों जुड़ेंगे व कोरोना कल में पुरे प्रदेश में बहुत से लोग संक्रमित हो चुके हैं व बहुत से लोग वेक्सीन ले रहे हैं ऐसे में मरीजों हेतु रक्त की कमी ना हो अत: लोगों को रक्तदान हेतु जागरूक करने व लोगों में रक्तदान से जुडी भ्रांतियों को दूर करेंगे,व रक्तदान कब व कौन कर सकता है,कोरोना कल में रक्तदान कैसे करें,रक्दान से होने वाले लाभ व हानि के आलावा लोगों के प्रश्नों के उत्तर देंगे।
कार्यक्रम के डायरेक्टर अनिल बल्लेवार ने जानकारी दी राजआढ़तिया,कुलवंत भाटिया ,योगेश राठी,कमलेश राजा ,विवेक साहू ,प्रेम साहू ने इस कार्यक्रम की तकीनीकी व बेसिक तैयारी कर रहे हैं। राज आढ़तिया ने कहा हमारी संस्था लगातार लोगों को रक्तदान हेतु जागरूक व प्रेरित करती रही है किन्तु अभी कोरोना व वेसिसिनेशन की वजह से लोगों में भय व संशय की स्थिति है ऐसे में डॉ मनोज लांजेवार का मार्गदर्शन लोगों को रक्तदान हेतु प्रेरित करेगा

दुर्ग / शौर्यपथ / कोविड की दूसरी लहर युवाओं को भी बुरी तरह से संक्रमण का शिकार कर रही है बड़ी संख्या में युवा भी इसके संक्रमण का गंभीर संक्रमण का शिकार हो रहे हैं लेकिन अच्छी बात यह है कि अच्छे इलाज की वजह से यह संक्रमण के दायरे से बाहर भी आ रहे हैं। चंदूलाल चंद्राकर कोविड केयर हॉस्पिटल में ऐसा ही जूली के साथ भी हुआ जूली मात्र 21 वर्ष की लड़की है जो संक्रमण का शिकार हुई। जब जूली को चंदूलाल चंद्राकर केयर हॉस्पिटल में लाया गया उस समय उसका ऑक्सीजन लेवल 70 था। 28 दिन के इलाज के पश्चात जूली डिस्चार्ज हुई और अब जूली का ऑक्सीजन लेवल 95 है। कोविड केयर हॉस्पिटल के मेडिकल ऑफिसर डॉ. अनिल शुक्ला ने बताया कि जब जूली का एडमिशन हुआ उस समय उसकी स्थिति गंभीर थी डॉक्टरों के द्वारा जरूरी मेडिसिन प्लान किए गए, धीरे-धीरे राहत मिलती गई और अब जूली पूरी तरह से संक्रमण से बाहर है और स्वस्थ है। उन्हें पोस्ट कोविड केयर एक्सरसाइज के बारे में बताया गया है। जूली के पिता ने चर्चा में बताया कि हमें उम्मीद से भी अधिक अच्छा इलाज और इतना अच्छा केयर यहां मिल पाया। यहां का हॉस्पिटल स्टाफ बहुत सहयोगी है। डॉक्टर्स दो से तीन बार राउंड लगाते हैं और मरीज के पैरामीटर पर पूरी तरह से नजर रखते हैं। यहां अस्पताल का अनुभव बहुत अच्छा है खाने पीने की व्यवस्था भी बहुत अच्छी है। उल्लेखनीय है कि चंदूलाल चंद्राकर कोविड केयर हॉस्पिटल में 25 बेड का आईसीयू भी शुरू हो गया है। यहां सभी बेड में वेंटिलेटर की सुविधा उपलब्ध है तथा आईसीयू केयर स्टाफ 24 घंटे के लिए विशेषज्ञ डॉक्टरों के साथ उपलब्ध है। इसके चलते अब बेहद क्रिटिकल मरीजों को शंकराचार्य हॉस्पिटल में शिफ्ट करने की आवश्यकता नहीं रह गई है। उल्लेखनीय है कि कोविड संक्रमण की स्थिति को देखते हुए हॉस्पिटल में तेजी से ऑक्सीजन बेड एवं अतिरिक्त हॉस्पिटल मैनेजमेंट स्टाफ का इंतजाम किया गया। इससे मरीजों की रिकवरी काफी तेज हुई है और बहुत से गंभीर मरीज बेहतर हालात में रिकवर होकर घर लौट गए हैं।

 भिलाई / शौर्यपथ /  आज भिलाई के निगम सभागार में निगम प्रशासन एवं भिलाई क्षेत्र के समस्त व्यापारी संघ की महत्वपूर्ण बैठक हुई! बैठक निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी ने आहूत की थी! जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  संजय कुमार ध्रुव, उपायुक्त  अशोक द्विवेदी एवं भिलाई निगम क्षेत्र समस्त व्यापारी संघ के प्रतिनिधि मौजूद थे! उल्लेखनीय है कि जिले में कोरोनावायरस के संक्रमण की स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा 17 मई तक लॉकडाउन लगाया गया था! इस तिथि को आगे बढ़ाने का फैसला जिला प्रशासन द्वारा लिया गया है, जिसका आदेश जिलाधीश द्वारा जारी किया जाना है! लॉकडाउन के वर्तमान स्वरूप को देखते हुए आवश्यक परिस्थितियों के मुताबिक प्रतिबंधों में शिथिलता देने का निर्णय लिया जा सकता है! इसी परिपेक्ष में आज व्यापारी संघ एवं निगम प्रशासन के बीच अहम बैठक हुई! बैठक में निगम ने व्यापारी संघ से चर्चा की, आगामी लॉकडाउन का आदेश जारी होने के पूर्व व्यापारी संघ की ओर से बैठक में सुझाव मांगे गए! बैठक में सभी ट्रेड के व्यापारी संघ के प्रतिनिधि मौजूद थे! लॉकडाउन के दौरान यदि कुछ रियायत दी जाती है तो दुकानों में भीड़ ज्यादा न बढ़े और व्यापारियों को भी संचालन में सहूलियत हो इस दिशा में चर्चा हुई! जो मार्केट एवं दुकान क्षेत्र सघन है उन पर छूट मिलने के दौरान अनावश्यक भीड़ न बढ़े इस पर बैठक में विशेष फोकस रहा, इसके लिए भी व्यापारी संघ के पदाधिकारियों से राय ली गई! व्यापारियों और लोगों के हित को ध्यान में रखते हुए तथा कोरोनावायरस के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए हर पहलुओं पर सुझाव व्यापारी संघ के प्रतिनिधियों से शीघ्र अति शीघ्र मांगे गए हैं! बैठक में सहायक स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली एवं अजय शुक्ला मौजूद रहे! इसके अलावा व्यापारी संघ के अजय भसीन, गौरी शंकर मिश्रा, रवीश मल्होत्रा, उत्तम चंद जैन, अंकुर शर्मा, दिनेश कुमार जांगड़े, सौरभ सिंह, नरेश गुप्ता, प्रेमचंद्र, रविंद्र सिंह, प्रमोद जैन, मुरली दलानी, रवि विजवानी, स्वप्निल, अंकित जैन, राहुल चेलानी, प्रशांत चौधरी, साकेत जैन, विजय सिंह सहित अन्य मौजूद रहे!

दुर्ग / शौर्यपथ / कान्फ्रेडरेश आफ आल इंडिया ट्रेडर्स के दुर्ग जिला इकाई अध्यक्ष प्रहलाद रुंगटा,महामंत्री आशीष निमजे, कोषाध्यक्ष अमर कोटवानी, सुधीर खंडेलवाल, राजेन्द्र शर्मा, सुनील बगमार,अरविंद खंडेलवाल,रवि केवलतानी, अनिल बल्लेवार, एवं कैट के अन्य  सदस्यों ने दुर्ग जिलाधीश के नाम पत्र सौपतें हुए कहा की समय रहते हुए आपके द्वारा कोविड 19 हेतु तत्काल सकारात्मक उठाये गए क़दमों से दुर्ग में अब करोना पूर्ण नियंत्रण की स्थिति में है ! अब चुकीं 15 मई के बाद  लाक डाउन की तिथि समाप्त हों जायेगी चुकी लाक डाउन लगे 45 दिन के आसपास हो चुके होंगे एसी परिस्थिति में व्यापार को सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक के समय के खुले रखने हेतु आपसे अनुरोध करते है, इसी तारतम्य में कैट के जिला अध्यक्ष प्रहलाद रुंगटा ने कहा की दुर्ग का बाजार बहुत ही छोटा है अत: रायपुर की तर्ज पर दुर्ग में आड-इवन के तहत् बजार खोलने का आदेश नहीं दिया जाय यह दुर्ग के लिए बिलकुल भी व्यावाहरिक नहीं होगा ! इसी कड़ी में रुंगटा ने आगे कहा की  व्यपारियों द्वारा अपने दुकानों में कोविड के प्रसार को रोकने हेतु अपने दुकानों एवं बरामदे को पूर्णरुपेन सोडियम हाइपो क्लोराइड अथवा अन्य निसंक्रमक सेनेताइजर का उपयोग करते हुए संक्रमण रहित करेंगे ! दुकानदारों द्वारा हैण्ड वाश एवं  सेनेटाइजर  का बेहतर प्रावधान समस्त आगम एवं निर्गम द्वारों किया जाएगा ! उपरोक्त वस्तुओं की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध कराई जायेगी ! समय पर दुकानदार एवं कर्मचारियों का एंटीजेन कोविड टेस्ट कराया जाएगा! साथ ही फिजिकल डिस्टेंस एवं सोशल डिस्टेंस का पालन किया जाएगा इस हेतु रस्सी बांधना, दुकानों के बहार गोल घेरा बनाना एवं अन्य प्रक्रिया का पालन किया जाएगा ! इसी कड़ी में कैट के अमर कोटवानी ने कहा की सभी दुकानदारों से अनुरोध किया जाएगा की दुकानों के सभी दरवाजे, खिड़की को खोल कर रखें दुकानों में वेंटिलेशन की पर्याप्त व्यवस्था की जायेगी अगर जरुरत पड़ी तो उचित वेंटिलेशन हेतु एक्स्जास्ट पंखे भी लगाया जाएगा  रुंगटा ने कहा की बैंको को सभी ग्राहकों के लिए कम से कम 5 कर्मचारी के साथ एवं अगर कर्मचारी ज्यादा है बड़ी बैंक है तो 50 त्न कर्मचारी के साथ कार्य करने अनुमति दी जाय !

दुर्ग / शौर्यपथ / 2 दिन पहले हुए रेमडेशिविर इंजेक्शन के कालाबाज़ारी के आरोप में छावनी थाना एवं औषधि विभाग के कार्यवाही में 6 नग रेमडेशिविर के साथ एक युवक सलमान की गिरफ्तारी हुई थी वही रेमडेशिविर इंजेक्शन विक्रय हेतु देने फरार आरोपी कथित कांग्रेसी नेता जावेद अली की जल्द गिरफ्तारी की मांग को लेकर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने आज जामुल थाना में ज्ञापन सौपा। कालाबाज़ारी के इस मामले से आक्रोशित विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के जामुल प्रखंड संयोजक अजय सेन व उनके साथियों ने बताया कांग्रेसी जावेद अली व उसके साथी सलमान जैसे आपराधिक मानसिकता के लोग इस महामारी के समय मे भी आपदा को अवसर बनाकर चंद रुपयों के लिए प्राण दायक इंजेक्शन रेमडेशिविर की कालाबाज़ारी करने से बाज़ नही आ रहे है। मुख्य आरोपी जावेद अली अभी भी फरार है परंतु इसके गिरफ्तारी के माध्यम से एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ कर प्रदेश में रेमडेशिविर इंजेक्शन एव अन्य दवाइयों पर अंकुश लगाया जा सकता है।
ज्ञापन सौपने वालो में जामुल प्रखंड संयोजक अजय सेन,प्रखंड अध्यक्ष मनोज साहू,प्रखंड सह संयोजक नंदन ओझा,गणेश सेन,गोविन्द ,महेंद्र कमल निषाद, रमेश सागर,नीरज साव,प्रकाश यादव,विकाश,दिनेश मिथलेश, टीकाराम सोनू पल, शिवा आदि युवा उपस्थित थे।
कांग्रेसी नेताओ के साथ फोटो खिचवा कर बताता है अपने आप को बड़ा नेता
       जामुल निवासी जावेद अली का कई कांग्रेसी नेताओ के साथ सम्बन्ध है क्षेत्र के निवासियों के अनुसार जामुल नगर पंचायत अध्यक्ष के पुत्र अविनाश के साथ गहरी दोस्ती है ऐसे कई फोटो जावेद द्वारा सोशल मिडिया में वाइरल किये गए है जिसमे जामुल नगर पंचायत अध्यक्ष के पुत्र अविन्षा के साथ गहरे रिश्ते को बयान करते है . क्षेत्र के विधायक एवं प्रदेश सरकार में पीएचई मंत्री रूद्र गुरु के साथ फोटो , भिलाई विधायक देवेन्द्र यादव के साथ फोटो , यूथ कांग्रेस के भिलाई स्टील प्लांट के कर्मचारियों के हित के लिए किये जा रहे आन्दोलन में यूथ कांग्रेस के शहीद खान के साथ फोटो , मुख्यमंत्री बघेल के साथ फोटो एवं कई नेताओ के साथ फोटो खिचवाने के शौकीन जावेद अली रुतबेदार नेता दिखाने की कई कोशिश सोशल मिडिया में कर चुके है . जावेद अली की कांग्रेस या युवा कांग्रेस में सदस्यता एवं कोई पद के बारे में जानकारी के लिए जब शौर्यपथ समाचार ने युवा कांग्रेस नेता शाहिद खान से चर्चा की तो उनके अनुसार जावेद अली युवा कांग्रेस का सदस्य ही नहीं है और कांग्रेस संगठन के किसी भी पद में नहीं है की बात कही गयी वही जामुल ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष के द्वारा भी जानकारी प्राप्त हुई जिसके अनुसार जावेद अली का कांग्रेस संगठन में कोई सदस्यता नहीं होने की बात कही गयी . समाज में जावेद अली जैसे लोग जो बड़े बड़े नेताओ के साथ हुए अनौपचारिक भेंट को निजी भेंट या करीबी के रूप में प्रदर्शित कर आम जनता को गुमराह करते है ऐसे लोगो से समाज को और नेताओ / जनप्रतिनिधियों को भी सतर्क रहना चाहिए .

     दुर्ग / शौर्यपथ / कांग्रेस नेता एवं लायंस क्लब के डिस्ट्रिक्ट चेयर पर्सन अय्युब खान ने शमशीर सिवानी के शेर हर घर में जिस दिन खुशियों की दीद हो जाये ,खूदा कसम उसी दिन अपनी ईद हो जाये वाली कहावत को मानव सेवा करते हुए लोगों की लगातार मदद करते हुए तथा गरीबों के चेहरे पर मुस्कान देने राशन बांट कर चरितार्थ कर रहे हैँ। अयूब खान ने अपने त्यौहार ईद के दिन गंभीर मरीजों के लिए रक्तदान करने के साथ ही गरीब और कमजोर लोगों को दिन भर राशन बांटकर अपनी ईद मनाया। खान ईद की नमाज पढने के तत्काल बाद सुबह कॉल आया की ज़िला अस्पताल में गंभीर महिला मरीज़ और एक परिचित युवक मरीज़ को समेत 3 यूनिट रक्त की ज़रूरत है मैं तत्काल ज़िला अस्पताल दुर्ग पहुँच कर और दो अन्य साथियों के साथ रक्त दान किया। रक्त दानदाता करने वाले प्रमुख भूपेंद्र साहु ,ईश्वर साहु सामाजिक कार्य में सहयोग देने वालों प्रमुख रूप से समाज सेवी नितेश संखला,फज़़ल फ़ारूक़ी,अभिषेक शर्मा,एच.भाई पटेल,अफज़़ल हूसेन ,डॉक्टर शर्मा संदीप बक्शी,राकेश दुबे,गिरीश साहु,दीपक शर्मा ,अलिजर हूसेन एवं सुल्तान अली सहित समाजसेवक शामिल है।
     रक्तदान के कुछ देर बाद वे फिर अपने गाड़ी में राशन का किट रखकर गरीबों को राशन बांटने निकल गये और जरूरतमंदों के घर पहुंच कर राशन वितरित किये। खान ने बताया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ,छ.ग.के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ,गृहमंत्री ताम्रधोवज साहु ,प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम निर्देश पर कोरोना काल के संकट में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता एवं नेता जितनी मदद हो सके आमजनता और गरीब जनता की मदद करने को निर्देशित किया गया था कांग्रेस पार्टी के नेताओं मंशा के अनुरूप कांग्रेस के नेता एवं समाजसेवी संगठन लॉयंस क्लब से जुड़े हुये है इसलिये लगातार दुर्ग -भिलाई शहर,ग्रामीण जनता कोरोना मरीज़ों ,करोना मरीज़ों के परिजन और लॉक्डाउन से प्रभावित परिवार गरीब जनता की लगातार मदद कर उनको राहत देने की कोशिश कर रहे है। कोरोना संकट में कोई ज़रूरतमंद किसी भी माध्यम से फ़ोन कॉल, वहत्सप,फ़ेसबुक और मेसेज़ के माध्यम से जो कोई भी मुझसे सम्पर्क करते है तो तत्काल उनकी समस्या के प्रकार को समझ कर ज़िला प्रसासन के माध्यम से और अपने प्रयासों दूर करने की कोशिश लगातार कर रहा हूँ ।
आवश्यकतानुसार करवा रहे हैं प्लाज्मा भी दान
  किसी को प्लाज़्मा रक्त की ज़रूरत होती है प्लाज़्मा डोनेट कीअपील जो करोना बीमारी से रिकवर हुये लोगों से सम्पर्क कर ज़रूरतमंद को प्लाज़्मा दान दाता तक पहुँचना ,अस्पतालों में बेड दिलवाने की मदद करना ऐम्ब्युलन्स और शव को समशान या क़ब्रिस्तान तक पहुँचने में मदद करना,निजी अस्पतालों की मनमानी की जानकारी ज़िला प्रशासन को देकर उनकी मनमानी को रोकना ।

दुर्ग / शौर्यपथ / आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए राज्य में पेंशन के सहारे जीवन यापन करने वालो गरीबो के प्रति चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि , प्रदेश में करोना काल के चलते , लॉक डाउन लगातार बढ़ता जा रहा है , जिसके कारण लोगो की रोजी, मजदूरी ,रोजमर्रा का कार्य पूरी तरह से ठप्प है , ऐसे में रोज कमाने खाने वाले लोगो को दो माह का चावल प्रति कार्ड के हिसाब से पाँच पाँच किलो देने की केंद्र सरकार के द्वारा घोषणा किया गया है किन्तु अभी तक प्रदेश के अधिकतम शासकीय राशन की दुकानों में उपलब्ध नही है जो सरकार की कार्यशैली व संवेदन शीलता पर सवालिया निशान है.
उन्होंने कहा कि, प्रदेश में बेसहारा पेंशनधारियों को भूपेश सरकार के द्वारा 1500 रुपये प्रति माह देने की बात कही गई थी , जो अभी तक ख़याली पुलाव है, वो तो दूर की बात है लोगो से जानकारी प्राप्त करने पर ज्ञात हुआ कि राज्य सरकार के द्वारा जो पेंशन दिया जा रहा है वह भी 4 माह तक हितग्राहियों के खाते से दूर है जो ऐसे विपदा की घड़ी में बेहद शर्मनाक है, आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ यह मांग करती है कि प्रदेश सरकार उपरोक्त बातों को ध्यान में रखते हुए तत्काल प्रदेश के हितग्राहियों को चावल , व पेंशन दे जिससे उन गरीब परिवारों को राहत मिल सके ।

भाजपा प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी राज्य सरकार पर झूठे आरोप लगाकर वैक्सीन देने में नाकाम मोदी सरकार के काले कारनामे पर पर्दा नहीं डाल सकती
विदेश को 6 करोड़ डोज वैक्सीन की सप्लाई और सेंट्रल विस्टा के मामले में भाजपा नेताओं की बोलती बंद है

रायपुर / शौर्यपथ / भाजपा प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी के बयान पर कांग्रेस ने प्रतिक्रिया व्यक्त की प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी वैक्सीनेशन के मामले में राज्य सरकार पर झूठे बेबुनियाद आरोप लगा रही है उन्हें धरातल का ज्ञान नही है।टीकाकरण के विषय मे झूठे बयानबाजी करने के बजाये डी पुरंदेश्वरी को छत्तीसगढ़ के ढाई करोड़ जनता को बताना चाहिए आखिर मोदी जी ने हमारे बच्चो के वैक्सीन को विदेश क्यो भेज दिया?
डी पुरंदेश्वरी झूठ बोलने अफवाह फैलाने में माहिर छत्तीसगढ़ भाजपा के नेताओ के फीड बैक पर बयान बाजी कर खुद की फजीहत ही करा रही है।देश मे छत्तीसगढ़ फ्रंट लाइन हेल्थ वर्क को टीका लगाने में अव्वल है 99% हेल्थ वर्क को टीका लगाया जा चुका है टीकाकरण में राष्ट्रीय औसत 89% है।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार राज्य के 18+एक करोड़ 30 लाख लोगों को मुफ्त में वैक्सीन लगवा रही है इसके लिए सवा करोड़ डोज वैक्सीन का ऑडर दिया गया है।जिसकी आपूर्ति नही की जा रही है।बिना वैक्सीन मोदी सरकार की टीका उत्सव भी हवा हवाई निकली।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि महामारी संकटकाल में जहां देश की जनता वैक्सीन ऑक्सीजन वेंटिलेटर बैड दवाइयों के कमी से जूझ रही है जहां महामारी के चलते देश में लगभग 3लाख लोगों की असामयिक मौत हो चुकी है ढाई करोड़ से अधिक लोग इससे प्रभावित हैं लाकडॉउन के चलते व्यापार-व्यवसाय बंद है देश रोजी रोजगार के गंभीर संकट से जूझ रहा है पेट्रोल-डीजल रासायनिक खादों की दामों पर बेतहाशा वृद्धि कर मुनाफाखोरी किया जा रहा है ऐसे समय में एक ओर जहां केंद्र सरकार आर्थिक संकट का रोना रो रही है वहीं दूसरी ओर इस महामारी काल में आम जनता को मदद करने के बजाये 20हजार करोड़ का सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट बना रही है जिसका देश भर में विरोध हो रहा है।
विदेश भेजे गए 6 करोड़ों वैक्सीन डोज, देश में वैक्सीन की किल्लत और सेंट्रल विस्ता प्रोजेक्ट के विषय में भाजपा नेताओंं की बोलती बंद है झूठ बोलने और अफवाह फैलाने वाले भाजपा नेता जनता के सवालों का जवाब देने से बच रहे है।

नवागढ़ / शौर्यपथ / भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णु देव साय एवं प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय के आह्वान पर जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश जोशी व राजेंद्र शर्मा के दिशा निर्देश पर सेवा ही संगठन अभियान दो कार्यक्रम के तहत 11 वे दिन भी जिला महामंत्री विकास दीवान के नेतृत्व में नवागढ़ बस स्टैंड स्थित रसोई से हॉस्पिटल मरीजों के परिजन, राहगीरों के लिए को भोजन एवं काढ़ा आदि प्रदान किया जा रहा है।
जिला महामंत्री विकास धर दीवान ने कहा प्रत्येक व्यक्ति को भोजन मिल सके इस सेवा भाव के साथ भाजपा द्वारा मंडलों में पंडित दीनदयाल उपाध्याय रसोई के नाम से भोजन सेवा चालू की है। जब लोग अपने आप को बचाने की कोशिश में अपने घरों के अंदर हैं उस वक्त भाजपा जरूरतमंदों तक अपनी सेवा दे रहे हैं।इस सेवा कार्य में भारतीय जनता पार्टी के सभी मोर्चा के लोग लगे हुए हैं साथ ही साथ प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से बहुत समाजसेवी लोग भी इस कार्य में लगे हुई है सहयोग कर रहे हैं।
नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष गीरेंद्र महिलाग ने कहा कि हमारी सौभाग्य है कि हम ऐसे पार्टी के कार्यकर्ता हैं जो पार्टी निरंतर विपत्ति के समय आमजन की सेवा के लिए तत्पर रहती है। इस दौरान भाजपा मंडल महामंत्री मिंटू बिसेन, महिला मोर्चा जिला महामंत्री मधु राय, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष विनोद साहू, प्रणय दीवान, वीनय गेडाम, दिनेश चौहान उपस्थित रहे।

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)