August 11, 2025
Hindi Hindi
शौर्यपथ

शौर्यपथ

दुर्ग / शौर्यपथ / लॉकडाउन में शराब की शुरू की गई ऑनलाइन बिक्री में सप्ताह भर बाद भी व्यवस्था में सुधार नहीं बन पा रहा है। इससे शराब के शौकीन परेशान है। ओटीपी आने के बाद समय पर होम डिलीवरी नहीं होने से शराब के दुकानों में भीड़ उमड़ रही हैण् वहीं पहली ओटीपी को डिलीवरी के बाद विलोपित नहीं किए जाने से दूसरी बुकिंग का प्रयास सफल नहीं होने से शराब के शौकीनों में व्यवस्था को लेकर नाराजगी दिख रही है।
शासन के आदेश पर 10 मई से शुरू की गई शराब के ऑनलाइन बिक्री की व्यवस्था सप्ताह भर बाद भी सुचारू नहीं हो सकी है। ऑनलाइन बिक्री के लिए चिन्हित देशी और विदेशी शराब के दुकानों पर उमड़ रही भीड़ इस बात का प्रमाण दे रही है। नियम के तहत प्रकिया पूरी हो जाने पर ओटीपी जारी होने के बाद शराब की होम डिलीवरी होनी चाहिए। लेकिन डिलीवरी बॉय के फोन के इंतजार में शराब के शौकीनों का सब्र जवाब देने लग रहा है।
लिहाजा ज्यादातर लोग शराब की डिलीवरी लेने दुकानों में भीड़ लगा रहे हैं। इस भीड़ में शारीरिक दूरी के नियम की अनदेखी होने से कोरोना संक्रमण का खतरा बना हुआ है। शराब के शौकीनों की दूसरी समस्या ओटीपी को समय पर विलोपित नहीं किए जाने को लेकर है। ऑनलाइन बुकिंग के बाद जब शराब की डिलीवरी सुनिश्चित हो जाए तो उसके लिए जारी ओटीपी को सिस्टम से विलोपित कर दिया जाना चाहिए। लेकिन अधिकांश दुकानों में डिलीवरी के बाद ओटीपी को विलोपित करने के प्रति उदासीनता बरती जा रही है। इसके चलते दूसरी बुकिंग नहीं हो पा रही है। इस स्थिति का सामना 10 मई को पहले दिन ऑनलाइन बुकिंग के बाद शराब की डिलीवरी ले चुके लोगों को भी करना पड़ रहा है।
दरअसल पुरानी बुकिंग का ओटीपी विलोपित नहीं हो पाने से नई बुकिंग की प्रक्रिया को आर्डर लंबित होने का हवाला देकर साफ्टवेयर कैंसिल कर रहा है। शराब की ऑनलाइन बिक्री की शुरुआत हुए एक सप्ताह हो चुका है और इस दौरान अनेक लोगों से यह शिकायत मिल रही है कि एक बार डिलीवरी हो जाने के बाद उनका दूसरा प्रयास लगातार कोशिश के बावजूद सफल नहीं हो पा रहा है। शराब के शौकीनों में पुरानी बुकिंग के ओटीपी को डिलीवरी के काफी समय बाद भी विलोपित नहीं किए को लेकर नाराजगी पनपने लगी है।
कोचियों को मिल रहा कमाने का मौका
ओटीपी आने के बाद समय पर शराब की डिलीवरी नहीं होने से कोचियों को कमाई का मौका मिल रहा है। पुरानी ओटीपी के समय पर विलोपन के अभाव में नई बुकिंग नहीं हो पाने से भी शराब के शौकीन कोचियों से संपर्क कर रहे हैं। ऐसे लोगों से मनमानी राशि लेकर कोचिए अवैध रूप से शराब उपलब्ध कराते हुए अपनी जेब भरने में लगे हुए हैं। इस प्रकार का कृत्य भिलाई दुर्ग के ऑनलाइन बिक्री हेतु अधिकृत दुकानों में भी चल रहा है। सेल्समैन और सुपरवाइजर दुकान पहुंचने वाले जरूरतमंदों को कोचिया बनकर अवैध रुप से शराब उपलब्ध करा रहे हैं।

- कोरोना पॉजिटिव मरीज के परिजन के दुकान खोलने पर की जाएगी कड़ी कार्रवाई
- कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर का कड़ाई से अनुपालन किया जाना होगा अनिवार्य
- डिस्ट्रिक वार रूम में कोविड-19 संक्रमण के संबंध में समीक्षा

राजनांदगांव / शौर्यपथ / कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा ने आज दिग्विजय स्टेडियम स्थित डिस्ट्रिक वार रूम में कोविड-19 के संबंध में समीक्षा बैठक में कहा कि कल से व्यवसायिक प्रतिष्ठानें, दुकान सप्ताह में सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को प्रात: 6 बजे से 3 बजे तक खुले रहेंगे। उन्होंने कहा कि अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए व्यवसायी कार्य करें। उन्होंने कहा कि अधिकारी इसके लिए लगातार मानिटरिंग करते रहे। कोरोना संक्रमित मरीज के परिजन किसी भी हालत में दुकान न खोलें, यह सुनिश्चित करें। ऐसा करते पाए जाने पर दुकान सील करते हुए कड़ी कार्रवाई करें।
सभी पात्र व्यवसायियों एवं उनके कार्य करने वाले कर्मचारियों को कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर का कड़ाई से अनुपालन किया जाना अनिवार्य होगा। विशेषकर बैंक एवं सहकारी बैंक में भी सावधानी रखने तथा सैम्पल लेने के निर्देश दिए। बाजार के खुलने पर सावधानी एवं सर्तकता रखने की जरूरत है। कोविड-19 के केस कम जरूर हुए हैं, लेकिन अभी खतरा टला नहीं है। विकासखंड मुख्यालय के अलावा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भी कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए व्यवस्था करने की आवश्यकता है। कोरोना संक्रमण के दृष्टिकोण से स्वास्थ्यगत व्यवस्था बढ़ाने की जरूरत है।
कलेक्टर वर्मा ने शासकीय मेडिकल हास्पिटल एवं विकासखंडों में किए जा रहे व्यवस्था की जानकारी ली। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी ने बताया कि अभी हॉस्पिटल में रेमडीसिविर इंजेक्शन पर्याप्त संख्या में है। डीपीएम गिरीश कुर्रे ने बताया कि शासकीय मेडिकल कालेज पेण्ड्री में 100 ऑक्सीजेनेटेड बैड के लिए ऑक्सीजन गैस पाईंट हेतु सहमति प्रदान की गई है। सोमनी, मानपुर एवं डोंगरगांव में ऑक्सीजन गैस प्लांट की स्थापना के लिए शासकीय स्वीकृत प्राप्त हुई है। वहीं डोंगरगांव में 40, अम्बागढ़ चौकी में 30, गंडई में 30 एवं खैरागढ़ में 30 ऑक्सीजेनेटेड बैड के लिए ऑक्सीजन गैस पाईप लाईन की स्वीकृति प्रदान की गई है।
कलेक्टर वर्मा ने जिले में चालानी कार्रवाई बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग को लगातार पेट्रोलिंग करने एवं प्रतिबंध होने की स्थिति में कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने ब्लैक फंगस के संबंध में भी जानकारी ली। उन्होंने टीकाकरण अधिकारी डॉ. बीएल कुमरे से वैक्सीनेशन की प्रगति के संबंध में जानकारी ली। बैठक में जिला पंचायत सीईओ अजीत वसंत, अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय, नगर निगम आयुक्त आशुतोष चतुर्वेदी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी, एसडीएम मुकेश रावटे, डिप्टी कलेक्टर विरेन्द्र सिंह, राहुल रजक, सीएसपी लोकेश देवांगन, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. बीएल कुमरे, डीपीएम गिरीश कुर्रे, शासकीय मेडिकल कालेज से अविन चौधरी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

मुंगेली / शौर्यपथ / कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी पी.एस. एल्मा ने जिले के विकास खण्ड लोरमी के ग्राम चंदियाभांठा एवं विकास खण्ड पथरिया के ग्राम पड़ियाईन के  जोन क्रमांक 02 में जाॅच रिपोर्ट पाॅजीटिव पाये जाने के कारण कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को देखते हुए  ग्राम चंदियाभांठा एवं  ग्राम पड़ियाईन के जोन क्रमांक 02 को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है। घोषित कंटेनेमेंट जोन मे आवश्यक व्यवस्था बनाये रखने हेतु आधिकारियो को दायित्व सौंपे है। जारी आदेश के अनुसार कंटेनेमेंट जोन मे केवल एक प्रवेश एवं एक निकास हेतु बैरिकेटिंग के लिए लोक निर्माण विभाग के कार्य पालन अभियंता, आवश्यक वस्तुओ की आपूर्ति एवं सेनेटाइज व्यवस्था के लिए संयुक्त रूप से ग्राम पंचायत के सरपंच और सचिव को दायित्व दिया है। इसी तरह एक्टिव सर्विलेंस, स्वास्थ्य टीम को एस.पी.ओ. अनुसार दवा, मास्क इत्यादि उपलब्ध कराने और बाॅयो मेडिकल अपशिष्ट प्रबंधन हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को जिम्मेदारी दी है। कलेक्टर एल्मा ने दिये गये दायित्व का पालन सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियो को निर्देश दिये है।  

मुंगेेली / शौर्यपथ / कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी पी. एस. एल्मा ने कहा है कि वर्तमान में वैश्विक स्तर पर फैले कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम हेतु युद्धस्तर पर प्रयास किये जा रहे है। जिले के संदिग्ध मरीजों का सैंपल जांच नियमित रूप से किया जा रहा है। इसी कडी में
विकास खण्ड लोरमी के ग्राम चंदियाभांठा एवं विकास खण्ड पथरिया के ग्राम पड़ियाईन के जोन क्रमांक 02 में संदिग्ध मरीज की जांच की गई। जाॅच रिपोर्ट पाॅजीटिव पाये गये। जिसके कारण विकास खण्ड लोरमी के ग्राम चंदियाभांठा एवं विकास खण्ड पथरिया के ग्राम
पड़ियाईन के जोन क्रमांक 02 को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है। विकास खण्ड लोरमी के ग्राम चंदियाभांठा के पूर्व दिशा में नवागांव दयाली (खेत), पश्चिम में नहर, उत्तर में नहर और दक्षिण में नवागांव दयाली (खेत)एवं ग्राम पडियाईन के जोन क्रमांक 02 के पूर्व दिशा में यादव एवं बदईपारा , पश्चिम में मुंडादेवरी मार्ग, उत्तर में सतनामी पारा और दक्षिण में महामाया पारा स्थित है। घोषित कंटेनमेंट जोन मे सभी दुकाने एवं अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठान आगामी आदेश पर्यन्त तक बंद रहेंगे। कंटेनमेंट जोन मे प्रभारी अधिकारी द्वारा घर पहुॅच सेवा के माध्यम से आवश्यक वस्तुओ की आपूर्ति उचित दरो पर की जाएगी। सभी प्रकार के वाहनो का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा । मेडिकल इमरजंेसी को छोड़ कर अन्य किन्ही भी कारणो से घर से बाहर निकलने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग के मानको के अनुरूप व्यवस्था हेतु पुलिस लगातार पेट्रोलिंग करते रहेेंगे। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री एल्मा ने जारी आदेश का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिये है।

बस्तर / शौर्यपथ / पुलिस थाना कोतवाली में शिक्षिका-प्रीति प्रकाश पति ज्वाला प्रकाश सायमन निवासी सी0एम0ओ0 आॅफिस के सामने जगदलपुर ने उपस्थित आकर लिखित आवेदन प्रस्तुत किया कि दिनांक 24.04.2021 को मोबाईल सैमसंग गैलेक्सी जे-2 जो कहीं गुम गया है, प्रार्थी जो पेशे से शिक्षिका है जिससे वह बच्चों का आॅनलाईन क्लास लेते थी जिस वजह से काॅफी परेशान थी। प्रार्थिया को परेशानी को देखते हुये कोतवाली पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही किया गया।
जिस पर पुलिस अधीक्षक महोदय, श्री दीपक झा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री ओमप्रकाष शर्मा के मार्गदर्षन एवं नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में थाना स्टाफ-उपनिरीक्षक संजय वट्टी, आरक्षक सीताराम धु्रव, विश्वजीत पोर्ते के द्वारा व सायबर सेल की मदद से उक्त मोबाईल का खोजबीन किया गया। खोजबीन करने पष्चात् तस्दीक बाद विधिवत् मोबाईल प्रार्थिया को सुपुर्द किया गया। थाना स्टाफ द्वारा मोबाईल ढुंढकर सुपुर्द करने पर प्रार्थिया द्वारा समस्त थाना स्टाफ को धन्यवाद ज्ञापित किया।

जगदलपुर / शौर्यपथ / आम आदमी पार्टी के बस्तर जिला अध्यक्ष तरुणा बेदरकर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए विगत दिनों होने वाली बेमौसम बारिश, आँधी और ओलावृष्टि से प्रदेश के किसानों की विभिन्न फसलों को होने वाली हानि को लेकर चिंता व्यक्त की।
उन्होंने कहा कि पिछले कोरोना काल में देश की अर्थव्यवस्था को चौपट होने से बचाने वाला किसान आज महामारी की दूसरी लहर के दौरान खुद संकट में फंसा हुआ है।सन2020 के लॉक डाउन की वजह से जीवनोपयोगी जिंसों में बढ़ी मँहगाई का दंश झेल रहे किसानों के लिए बेमौसम बारिश से फसल खराब होना, खाद की मूल्यवृद्धि दुबले पर तीन आषाढ़ साबित हो रही है।केंद्र सरकार की किसान सम्मान निधि और राज्य सरकार की न्याय योजना की राशि भी किसानों के इस संकट को दूर करने के लिए पर्याप्त नहीं है।
इसलिए आम आदमी पार्टी प्रदेश सरकार से मांग करती है कि प्राकृतिक आपदा से क्षतिग्रस्त रबी फसलों की मुआवजा राशि का भुगतान जल्द से जल्द किया जाए। इस विषय पर तरुणा ने आगे कहा कि 15सालों तक जब प्रदेश में भाजपा की रमण सरकार थी तब काँग्रेस ने फसल बीमा योजना पर सरकार को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ा पर जब वह सरकार में है तो खुद कटघरे में खड़ी है।प्रदेश में लाखों छोटे किसान ऐसे हैं जिन्हें पिछली फसल के बीमा राशि का भुगतान अभी तक नहीं हुआ है।बड़े,शिक्षित और रसूखदार किसानों को भुगतान हो जाता है पर छोटे, अल्पशिक्षित किसान बीमा कंपनी के दफ्तर के चक्कर लगाते रह जाते हैं अतः सरकार इसका संज्ञान ले और वंचित किसानों को पिछली बीमा राशि का भुगतान तत्काल करवाए।
तरुणा ने फसल की क्षति के आंकलन के लिए सर्वे प्रक्रिया पर भी गंभीर आरोप सरकार पर लगाए।कहा कि भाजपा सरकार के समय क्षति के आँकलन के लिए राजस्व ब्लॉक को ईकाई माना गया था भूपेश सरकार ने दिखावे के लिए पंचायत को ईकाई माना है पर फसल बीमा राशि को बीमा कम्पनी से सांठगांठ कर हड़पने का खेल तो सर्वे के दौरान ही हो जाता है।बीमा कंपनी के कर्मचारी,पंचायत प्रतिनिधि और पटवारी मिलजुलकर सर्वे कर भी लेते हैं और किसी को पता ही नहीं चलता और बीमा कंपनी के फायदे के हिसाब से सर्वे रिपोर्ट तैयार हो जाती है अन्नदाता किसान के साथ यह घिनौना खेल बंद होना चाहिए।

0 महात्मा गांधी नरेगा जैसे महत्वपूर्ण योजना के भुगतान में भेदभाव कर रही है केंद्र सरकार
0 केन्द्र सरकार द्वारा किये गये भेदभाव के विरोध में आज राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

राजनांदगांव/ शौर्यपथ / पंचायती राज संगठन की संभागीय समन्वयक अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य क्रांति बंजारे ने केन्द्र सरकार द्वारा मनरेगा में एसी /एसटी वर्गा के साथ किये गये भेदभाव के विरोध में आज जिला कार्यालय राजनांदगांव पहुंच कर महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम से सौंपा ज्ञापन
क्रांति बंजारे ने कहां की महात्मा गांधी नरेगा जैसे महत्वपूर्ण योजना में मोदी सरकार जातिवाद के नाम पर लोगों को आपस में बांटने का काम कर रही है इस महत्वपूर्ण योजना में अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति श्रमिकों को मजदूरी भुगतान में भेदभाव कर रही है जबकि महात्मा गांधी नरेगा योजना अंतर्गत एक ही ग्राम पंचायत में अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति वर्ग के श्रमिकों के मजदूरी भुगतान हेतु एफटिओ जारी किया गया है जिसमें केवल अन्य वर्ग के श्रमिकों को ही भुगतान हो रहा है लेकिन अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति वर्ग के श्रमिकों को भुगतान नहीं हो रहा है क्रांति बंजारे ने कहा कि यह 1 अप्रैल से भारत सरकार द्वारा नए नियम लागू होने के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है जबकि नए नियम लागू करने का केंद्र सरकार को जरूरत हि नहीं था और अगर नये नियम लागू करना ही था तो सभी वर्ग के श्रमिकों को एकरूपता मजदूरी भुगतान का नियम में मनरेगा भुगतान मे हो रही देरी को जल्द से जल्द भुगतान करने का नियम बनाते पर ऐसा नहीं केंद्र में बैठे बीजेपी के लोग तो सिर्फ जाति के नाम पर राजनीति करते आई .
जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण देखने को मिल गया की कैसे मनरेगा जैसे महत्वकांक्षी योजना मे भी एससी एसटी वर्ग के लोगों के साथ भेदभाव किया जा रहा है जिसमें साफ पता चलता है कि केंद्र में बैठे मोदी सरकार का ओछी मानसिकता की राजनीतिक प्रदर्शित हो रही है एससी एसटी वर्ग के साथ भेदभाव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा समय आने पर इसका पुरजोर विरोध किया जाएगा अगर इस नियम को मोदी सरकार वापस नहीं लेती ज्ञात हो कि इसके लिए श्री प्रसन्न आर छत्तीसगढ़ शासन के सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग रायपुर के पत्र क्रमांक 371 में दिनांक 13 /5 /2021 को संयुक्त सचिव भारत सरकार महात्मा गांधी नरेगा ग्रामीण विकास मंत्रालय नई दिल्ली को पत्र भी लिखा गया है जिसमें साफ पता चलता है कि नरेगा जैसे महत्वपूर्ण योजनाओं में भी भेद भाव किया गया है
जिसका ऐसा प्रतित हो रहा है जैसे बीजेपी सरकार समय आने इस योजना को बंद करना वह जातिवाद को बढ़ावा दो और लोगों को आपस में बांटने की राजनीति करो जबकि बंजारे ने कहा कि यह योजना कांग्रेस के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के कार्यकाल में श्रीमती सोनिया गांधी के नेतृत्व में महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना शुरुआत किया गया था जिससे गांव के किसान व मजदूरों को राहत मिलते आ रही है इस योजना का देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी सहराया आया है .
मनरेगा जैसे योजना से गांव के मजदूरों को न्यूनतम 100 दिन तक रोजगार की गारंटी नियम बनाया गया है पर इस योजना को भाजपा के सरकार को राह नहीं आ रही है और एनकेन प्रकार से इस योजना को बंद करने का प्रयास किया जा रहा है जिसे देश के मजदूर कभी भी माफ नहीं करेंगे वह इस देश के साथ-साथ छत्तीसगढ़ के समस्त एसटी एससी वर्गों के साथ भेदभाव व जातिवाद में बांटने की राजनीति केंद्र में बैठे मोदी सरकार ना करें अन्यथा इसका परिणाम समय आने पर पुरजोर विरोध करके किया जाएगा

मुंगेली / शौर्यपथ / आम आदमी पार्टी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी एवं जिलाध्यक्ष रामकुमार गंधर्व ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए राज्य में पेंशन के सहारे जीवन यापन करने वालो गरीबो के प्रति चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि , प्रदेश में करोना काल के चलते , लॉक डाउन लगातार बढ़ता जा रहा है , जिसके कारण लोगो की रोजी, मजदूरी ,रोजमर्रा का कार्य पूरी तरह से ठप्प है , ऐसे में रोज कमाने खाने वाले लोगो को दो माह का चावल प्रति कार्ड के हिसाब से पाँच पाँच किलो देने की केंद्र सरकार के द्वारा घोषणा किया गया है किन्तु अभी तक प्रदेश के अधिकतम शासकीय राशन की दुकानों में उपलब्ध नही है जो सरकार की कार्यशैली व संवेदन शीलता पर सवालिया निशान है ,
उन्होंने आगे कहा कि, प्रदेश में बेसहारा पेंशनधारियों को भूपेश सरकार के द्वारा 1500 रुपये प्रति माह देने की बात कही गई थी , जो अभी तक खाली पुलाव है, वो तो दूर की बात है लोगो से जानकारी प्राप्त करने पर ज्ञात हुआ कि राज्य सरकार के द्वारा जो पेंशन दिया जा रहा है वह भी 4 माह तक हितग्राहियों के खाते से दूर है जो ऐसे विपदा की घड़ी में बेहद शर्मनाक है, आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ यह मांग करती है कि प्रदेश सरकार उपरोक्त बातों को ध्यान में रखते हुए तत्काल प्रदेश के हितग्राहियों को चावल , व पेंशन दे जिससे उन गरीब परिवारों को राहत मिल सके ।

दुर्ग / शौर्यपथ / भारतीय मानक ब्यूरो रायपुर के द्वारा हालमार्किंग योजना को लेकर लघु उधोग भारती की पहल पर छतीसगढ़ चेम्बर आफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रिज तथा छतीसगढ़ सराफा संघ एवं लघु उधोग भारती के साझा सहयोग से हालमार्किग के उपर वेबेक्स के द्वारा विडिओ कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यशाला का आयोजन किया गया ! कार्यक्रम की शुरुवात में लघु उधोग भारती के अध्यक्ष संजय चौबे ने सभी का परिचय दिया एवं सभी सदस्यों द्वारा दो मिनट का मौन देकर इस करोना काल में खो चुके व्यपारियों एवं मित्रों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की !
इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता भारतीय मानक ब्यूरो रायपुर शाखा कार्यलय के वी.गोपीनाथ वैज्ञानिक एफ एवं प्रमुख तथा नितिन खंडेलवाल पूर्व अध्यक्ष जी.जे.सी.(आल इंडिया ज्वेलर्स एसोसियन) थे ! सह वक्ता भारतीय मानक ब्यूरो के रायपुर शाखा कार्यलय के इमानुएल अभिशेख मुर्मू वैज्ञानिक सी थे ! मुख्य अतिथि के रूप में छतीसगढ़ चेम्बर आफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रिज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, छतीसगढ़ सराफा संघ के अध्यक्ष अनिल बरडिया, छतीसगढ़ चेम्बर आफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रिज के उत्तम गोलछा, कैट के कार्यकारी अध्यक्ष मंगेलाल मालू, अशोक बरडिया प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष, प्रकाश सांखला दुर्ग सराफा व्यापारी संघ एवं प्रदेश उपाध्यक्ष छतीसगढ़ चेम्बर आफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रिज शामिल थे !
ज्ञातव्य हो की भारत सरकार द्वारा स्वर्ण आभूषण पर हालमार्किंग 1 जून 2021 से अनिवार्य कर दिया गया है !
इसको लेकर छतीसगढ़ के सराफा कारोबारियों के विभिन्न संघो द्वारा कोविड 19 को ध्यान में रखते हुए वेबनायर के माध्यम से स्वर्ण आभूषण ने निर्माताओं एवं विक्रेताओं हेतु जागरूक करने एवं नए प्रावधानों से अवगत कराने हेतु मांग की जा रही थी ! जिस पर भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा लघु उधोग भारती की पहल पर छतीसगढ़ चेम्बर आफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रिज एवं छतीसगढ़ सराफा संघ के साथ मिलकर इसका आयोजना किया गया जिसमें सराफा कारोबार से जुड़े करीब 180 से अधिक कारोबारियों ने भाग लिया ! इस कार्यक्रम में वी.गोपीनाथ ने सभी सराफा कारोबारियों को वेबनार से जुडऩे हेतु धन्यवाद दिया एवं सरकार द्वारा लागू किये गए स्वर्ण आभूषनों पर अनिवार्य हालमार्किग को लेकर अति महत्त्वपूर्ण जानकारियों को साझा करते हुए सराफा कारोबारियों के द्वारा समय रहते उसके लिए तैयार रहने का सुझाव दिया ! इससे पहले लोगों को जहां एक सप्ताह या उससे अधिक का समय लग जाया करता था वहीँ अब वे तत्काल उसी समय लाइसेंस प्राप्त कर सकते है !
इस पूरी प्रक्रिया को अभिषेक मुर्मू वैज्ञानिक सी ने विस्तार पूर्वक पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से समझाया इसके साथ ही सराफा कारोबारियों के द्वारा पूछे गए सवालों का भी जवाब दिया !अंत में छतीसगढ़ सराफा संघ के प्रदेश महासचिव नरेंद्र दुग्गड़ ने बीआईएस के अधिकारियों तथा वेबनार में शामिल सभी सराफा व्यवसाइयो का एवं चेम्बर तथा लघु उधोग भारती का धन्यवाद ज्ञापन किया !

दुर्ग / शौर्यपथ / महावीर सुविधा केंद्र ने मानवता की सेवा में जैन समाज के विशेष सहयोग से सेवा का एक नया अध्याय प्रारंभ किया है जहां एक ही छत के नीचे एंबुलेंस, शव डीप फ्रीजर ,ऑक्सीजन सिलेंडर ,हॉस्पिटल बेड एवं अन्य मेडिकल उपकरण महापौर धीरज बाकलीवाल , विधायक वोरा एवं जैन समाज के गणमान्य जनों की विशेष उपस्थिति में शनिचरी बाजार दुर्ग में प्रारंभ की है। आने वाले दिनों में अपनी स्वयं की बिल्डिंग पर यह सेवा संचालित होगी।
महावीर सुविधा केंद्र की योजनाओं से प्रेरित होकर दुर्ग अंचल में भी अच्छी, सस्ती, एवं विश्वसनीय स्वास्थ्य सेवा लागत मूल्य पर प्रारंभ हो इस उद्देश्य से श्री गौतम बोथरा एवं श्री ज्ञानचंद स्वरूप चंद पारख परिवार ने अपनी माता श्रीमती मैना देवी चंदनमल बोथरा एवं भीकी बाई हुकुमचंद पारख की स्मृति में न्यू होलसेल क्लॉथ मार्केट पुलगांव चौक के पास 10000 वर्ग फीट जमीन महावीर सुविधा केंद्र दुर्ग को दान स्वरूप प्रदान की है। दुर्ग जैन समाज की सबसे बड़ी संस्था ओसवाल पंचायत के अध्यक्ष गौतम बोथरा ने एक संक्षिप्त भेंट में कहा हमारी माता श्री का हमारे जीवन में अनंत उपकार है आज हम जो भी हैं माता की कृपा ,प्रेरणा एवं उनके दिव्य आशीर्वाद के बल पर ही हैं मां के कर्ज को चुकाने का एक छोटा सा प्रयास परिवार ने किया है हालांकि मां के कर्ज को इस मानव जीवन में चुका पाना संभव नहीं है फिर भी जो बन सके सेवा कार्य में अपनी लक्ष्मी का उपयोग करना चाहिए। महावीर सुविधा केंद्र को दान में प्रदत भूमि पर शीघ्र ही भव्य निर्माण कर सीटी स्कैन, डायलिसिस सेंटर, सोनोग्राफी, सहित अन्य मेडिकल चिकित्सा सेवा इस परिसर में आने वाले दिनों में प्रारंभ करेगी जैन समाज के कई दानवीर परिवार इस कार्य में सहयोग के लिए आगे आ रहे हैं ।

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)