
CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
ढाई साल सत्ता जाने के बाद प्रदेश भाजपा आपसी गुटबाजी के संक्रमण के नये स्ट्रेन से गुजर रहा है
भाजपा प्रभारी डी पुरंदेश्वरी भी भाजपा नेताओं की गुटबाजी के नये स्ट्रेन का ईलाज नही कर पा रही है
रायपुर/शौर्यपथ / छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं सचिव विकास तिवारी ने प्रदेश भाजपा प्रभारी डी पुरंदेश्वरी द्वारा भाजपा नेताओं की समीक्षा बैठक में कही गयी बातों का समर्थन करते हुवे कहा कि प्रदेश भाजपा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन हितैषी कार्यों के आगे लाचार और बेबस हो गई है। कोरोना महामारी के समय लगातार जन हितैषी फैसलों के कारण प्रदेश में कोरोना संक्रमण दर 9% से नीचे पहुंचा।राशन कार्डधारियों को दो माह का राशन मुफ्त दिया गया।चार सौ यूनिट बिजली बिल में पचास प्रतिशत की छूट दी जा रही है।कोरोना टीकाकरण का कार्य तेजी से किया जा रहा है।
नया रायपुर में निर्माणाधीन विधानसभा भवन,मुख्यमंत्री निवास पर रोक लगा दी गयी जबकि मोदी सरकार द्वारा दिल्ली में सेंट्रल विस्ता प्रोजेक्ट में बीस हजार करोड़ रुपयों से ज्यादा राशि खर्च की जा रही है जब देश मे कोरोना पीड़ितों को ऑक्सीजन,दवा,अस्पतालों में बिस्तर तक उपलब्ध नही हो पा रहा है।इस कठिन समय मे भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की जनहितैषी नीतियों से प्रदेश के पौने तीन करोड़ लोगों को राहत मिल रहा है और वही दूसरी ओर आपसी गुटबाजी के नये स्ट्रेन से संक्रमित भाजपा नेताओ पर कुपित होते हुवे प्रभारी दुग्गावती पुरंदेश्वरी कहा कि आपसी गुटबाजी के कारण प्रदेश भाजपा के शीर्ष नेता सरकार के खिलाफ आवाज नहीं उठा पा रहे हैं सोशल मीडिया में भी काम दिखाई नहीं दे रहा है।
कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी ने कहा कि ढाई साल गुजर चुके हैं उसके बावजूद विपक्ष की भूमिका नहीं निभा पा रहे है प्रदेश भाजपा और भाजपा के शीर्ष नेता एक दूसरे को पटखनी देने में व्यस्त है।जहाँ एक ओर पूरा देश और समूचा प्रदेश कोरोना महामारी के दूसरे स्ट्रेन से पीड़ित है।वही प्रदेश भाजपा अपने शीर्ष नेताओं के गुटबाजी के दूसरे स्ट्रेन से संक्रमित हो चुका हैं जिसका ईलाज प्रभारी डी पुरंदेश्वरी भी नही कर पा रही है।प्रदेश भाजपा नेता डींगें हांकते है कि वह मजबूत विपक्ष की भूमिका निभा रहे है पर उनके झूठे दावों की पोल पट्टी उनकी ही प्रभारी ने खोलकर रख दी है।
बेमेतरा / शौर्यपथ / महिला बाल विकास विभाग में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत हितग्राहियों को सामग्री वितरण व रेडी-टू-ईट वितरण में खराब व निम्न स्तर के सामग्री वितरण में घोर अनियमितता और कार्रवाई होने पर अनशन पर बैठे सुधाकर बोदेले का समर्थन करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी के निर्देशानुसार भाजपा जिला महामंत्री विकास धर दीवान व महिला मोर्चा बेमेतरा जिलाध्यक्ष लक्ष्मीलता वर्मा के नेतृत्व में मंगलवार को राज्यपाल के नाम बेमेतरा कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा ।
ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि पिछले दो ढाई वर्ष के कांग्रेस के कार्यकाल में ही छत्तीसढ़ के रोज नए आयाम स्थापित हो रहे हैं। पर्याप्त साक्ष्यों के आधार पर भी आवाज़ उठाने पर उत्पीड़न किया जा रहा है। नया मामला प्रदेश के महासमुंद का है, जहां महिला एवं बाल विकास विभाग में ' मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना ' के लिए विवाह सामग्री की खरीद और मई माह के लिए ' रेडी टू ईट ' सामग्री में अनियमितता को लेकर महिला बाल विकास अधिकारी सुधाकर बोदले को धरना और अनशन पर बैठना पड़ा है। केवल इन दोनों मामलों में ही 30 लाख से अधिक भ्रष्टाचार का मामला प्रकाश में आया है। ऐसे में अगर पूरे दो - ढाई वर्ष में प्रदेश के सभी जिलों में हुए खरीदी कि जांच की जाए तो सैकड़ों करोड़ के घोटाले की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता है। यह अति गम्भीर स्थिति है। दुखद यह है कि भ्रष्टाचार की शिकायत पर ध्यान देने के बदले कांग्रेस सरकार उस अधिकारी को ही प्रताड़ित कर रही है। घर पर अनशन कर रहे अधिकारियों को पुलिस द्वारा जबरिया उठा कर ले जाया गया, फिर गिरफ्तार भी कर लिया गया है। इससे सम्बन्धित जांच पहले ही हो चुकी थी लेकिन अब फिर से विभागीय जांच का नाटक किया जा रहा है। मामले में यह स्पष्ट दिख रहा है कि अधिकारी का मुंह बन्द कर शासन अपने ही एक मंत्री को बचाने की कोशिश कर रही है।अधिकारी बोदले के खिलाफ बदले कि कार्यवाही की भी आशंका है।
भाजपा महिला मोर्चा जिला महामंत्री मधु रॉय ने कहा कि अधिकारी बोदले को पर्याप्त सुरक्षा दी जाए।खरीदी प्रक्रिया, आबंटन आदि में भ्रष्टाचार के तमाम मामले की उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश से जांच कराई जाए। सम्बन्धित मंत्री को बर्खास्त करने की कार्यवाही हो। तमाम लाभार्थियों को दीबिटी सीधे भुगतान किए जाए एवं महासमुंद के मामले से सम्बन्धित तमाम पत्राचार और सम्बन्धित दस्तावेज सार्वजनिक किए जाएं। इस दौरान निशा चौबे, सावित्री रजक, मधु राजपूत, नीतू कोठारी आदि उपस्थित रहे।
राजनांदगांव / शौर्यपथ / कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा ने आज दिग्विजय स्टेडियम स्थित डिस्ट्रिक वार रूम में कोविड-19 के संबंध में समीक्षा बैठक में कहा कि राजनांदगांव जिला अंतर्गत सम्पूर्ण क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए गए थे। इसी आदेश के अनुक्रम में दोपहिया एवं चारपहिया वाहन शो-रूम को कोरोना प्रोटोकाल के आवश्यक शर्तों के साथ सुबह 6 बजे से दोपहर 3 बजे तक खोले जाने की अनुमति प्रदान की गई है।
उन्होंने टीकाकरण अधिकारी डॉ. बीएल कुमरे में वैक्सीनेशन एवं पंजीयन के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण केस में कमी आई है, लेकिन सावधानी एवं सर्तकता बहुत जरूरी है। सघन अभियान चला कर सैम्पल लेने का कार्य करें। विशेषकर भीड़ वाले स्थानों में सैम्पल कलेक्शन का कार्य अवश्य करें। बाजार में व्यापारियों, सब्जी-फल ठेलेवाले तथा बैंकों में सैम्पल लेने का कार्य जारी रखें। बैठक में जिला पंचायत सीईओ अजीत वसंत, अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय, नगर निगम आयुक्त आशुतोष चतुर्वेदी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कविलाश टंडन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी, एसडीएम मुकेश रावटे, डिप्टी कलेक्टर विरेन्द्र सिंह, राहुल रजक, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. बीएल कुमरे, डीपीएम श्री गिरीश कुर्रे, डीएसपी यातायात पुलिस गजेन्द्र सिंह, ई-जिला प्रबंधक सौरभ मिश्रा, शासकीय मेडिकल कालेज से अविन चौधरी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
दुर्ग / शौर्यपथ / बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति के द्वारा आज 18/5/2021 को ओम शिव शक्ति विधालय खुर्शीपार में कोरोना महामारी काल में अर्थिक स्थिति जूझ रहे हे,परेशानी मे हे और किसी से कह भी नही पा रहे हे स्कूल बदं हो जाने से मध्यम वर्गीय परिवार कि कमर टुट जाती हे और उस पर भी कोरोना महामारी का घर पर प्रवेश होना,घर कि छोटी पूंजी भी खत्म हो जाना , शिक्षक जो बच्चों को ज्ञान एवं समाज को दिशा देता हे अगर वो कमजोर हो जायेगा तो हमारा आने वाला कल कमजोर हो जायेगा इसलिए बोल बम सिमिती कि टीम ने निर्णय लिया और भिलाई के विभिन्न क्षेत्रों के प्रावेट स्कूल के 30 (तीस) शिक्षकों को 5 किलो चावल, 5 किलो आटा, 1 किलो दाल, 1किलो मुमफली तेल, 1किलो नमक, हल्दी पावडर, धनिया पावडर , मिर्ची पावडर, (लक्स साबुन ) राशन सामग्रियां शिक्षक रामपाल साहू ,रजनी खोर्बागढे,सरस्वती मिश्रा,निलीमा फिलीक्स ,प्रिती साहनी, संगीता विश्वकर्मा, शिवानी बेहरा,निशा लहरे,गणेशिया सरकार,प्रिती गुप्ता,सविता कुमारी, पूजा चौरसिया, कल्पना सोनी, गायत्री भारती, मंजू मांडले,मनोरमा पांडे, राजेन्द्र मातै,रमाकांत दुबे, यम कोटेश्वरी,कुमारी यादव, किरण वर्मा,प्रियंका विश्वकर्मा,खिलेश्वरी साहू, पुष्पा नागमणी अन्य को दिया गया।सेवा देने वाले विवेक कौशल, विजेंद्र मिश्रा, राकेश प्रशाद,यश बालराजू रहे।
जगदलपुर / शौर्यपथ / विधायक रेखचन्द जैन के क्षेत्र भ्रमण के दौरान ग्राम पंचायत मावलीपदर के ग्रामीणों ने के पेयजल की समस्या को लेकर विधायक जी को अपनी आपबीती सुनाई जिसे देखते हुए जैन जी ने तत्काल कार्यवाही कर सम्बंधी अधिकारी से चर्चा कर दूसरे दिन ही बोर-गाड़ी ग्राम पंचायत में भेज दिया गया।जिसे देखकर ग्राम वासियों में खुशियों का लहर दौड़ उठा।
विधायक जैन इन दिनों अपने क्षेत्र के लोगो से लगातार उनकी समस्या से रूबरू हो रहे है।और इस महामारी में क्षेत्र वासियों को राहत देने के प्रयास कर रहे है।
इस कार्यक्रम के संयुक्त महामंत्री बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी मानसिंह ठाकुर, अध्यक्ष युवा कांग्रेस दरभा सोनारू नाग, सदस्य युवा दरभा साहदेव नाग,लक्मण कश्यप ,प्रभु कस्यप,एवं समस्त कांग्रेस कार्यकर्ता लोग उपस्थित रहे।
मुंगेेली / शौर्यपथ / कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी पी.एस एल्मा के निर्देश पर कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु जिले में टीकाकरण का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है। टीकाकरण का कार्य चिन्हाकित टीकाकरण केंद्रो में किया जा रहा है। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि कोविशील्ड वैक्सीन के प्रथम टीका लगने के बाद 84 दिनों के पश्चात् ही दूसरा टीका लगाया जाएगा। इसी तरह कावेक्शीन टीके के प्रथम टीका के बाद दूसरा टीका 28 दिनो के बाद लगाया जाएगा। उन्होने बताया कि शासन के निर्देशानुसार 18 से 44 वर्ष के आयु वाले फंटलाईन वर्कर को कुल प्राप्त वेक्शीन का 20 प्रतिशत, अंत्योदय राशन कार्ड, निराश्रीत राशन कार्डधारी, अन्नपूर्णा राशन कार्डधारी एवं निरू-शक्तजन राशन कार्ड धारी वाले व्यक्यिों को कुल प्राप्त वेक्शीन का 12 प्रतिशत, बीपीएल राशन कार्डधारी को कुल प्राप्त वेक्शीन का 52 प्रतिशत एवं एपीएल राशन कार्डधारी व्यक्तियों को कुल प्राप्त वेक्शीन का 16 प्रतिशत टीका लगाया जाएगा।
मुंगेेली / शौर्यपथ / कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए किये जा रहे टीकाकरण के प्रति लोगों में जबरदस्त उत्साह है। लोगों द्वारा कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए कतारबद्ध होकर टीका लगवाया जा रहा है। इसी कड़ी में अब तक जिले के 1 लाख 59 हजार 962 लोगों ने कोविड-19 का टीका लगवाया। इनमें 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 1 लाख 29 हजार 495 लोगों ने प्रथम डोज और 16 हजार 28 लोगों ने द्वितीय डोज तथा 18 से 44 वर्ष के आयु के 14 हजार 439 अतिगरीब अंत्योदय राशन कार्ड में पंजीकृत, बीपीएल राशन कार्ड धारक, एपीएल कार्ड धारक और फ्रंट लाइन वर्कर ने प्रथम डोज का टीका लगवाया और टीकाकरण के प्रति भरोसा जताया।
मुंगेेली / शौर्यपथ / कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए सार्वजनिक स्थानों पर मास्क या अन्य तरिको से चेहरा नहीं ढ़कने, सार्वजनिक स्थानों पर थूकने, सार्वजनिक स्थानों पर लाॅकडाउन का पालन नहीं करने, दो व चार चक्का वाहनों पर निर्धारित सवारी से अधिक सवारी बैठाने तथा छूट प्राप्त दुकानों के विक्रेताओं द्वारा माॅस्क का उपयोग नहीं करने पर संबंधितों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाई करते हुए उनसे अर्थदंड के रूप में राशि की वसूली की जा रही है।
इसी कड़ी में कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी पी.एस एल्मा तथा जिले के पुलिस अधीक्षक अरविंद कुजूर के निर्देश पर नगर पालिका परिषद मुंगेली, नगर पंचायत लोरमी, पथरिया, सरगांव तथा पुलिस विभाग मुंगेली द्वारा जिले में अब तक 3 हजार 83 व्यक्तियों से 10 लाख 49 हजार 590 रूपये की राशि अर्थदंड के रूप में वसूली की गई है। ऐसे कृत्य करने वालों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जाएगी।
मुंगेली/ शौर्यपथ / मुंगेली विधानसभा क्षेत्र में कोरोना वाइरस महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए मुंगेली युवा कांग्रेस द्वारा मंजीत रात्रे के नेतृत्व में मुंगेली विधानसभा क्षेत्र के कोदवाबनी एवं भटगांव ग्राम पंचायत क्षेत्र के उपस्वास्थ्य केंद्रों में पहुँच कर डॉक्टरों एवं स्टाफ़ की सुरक्षा के लिये पी.पी.ई किट वितरित किया गया। इस अवसर पर अजय साहू विधानसभा (उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस),राहुल यादव NSUI, मनोज सोनकर, यज्ञ पटेल,राकेश मरकाम,के.डी ठाकुर,फलित बंजारा आदि उपस्थित थे।
मुंगेली / शौर्यपथ / आम आदमी पार्टी के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी एवं जिलाध्यक्ष रामकुमार गंधर्व ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए जानकारी दी कि आज पार्टी के प्रदेश सचिव उत्तम जायसवाल और प्रदेश सह संगठन मंत्री श्रीमती दुर्गा झा के द्वारा महामहिम राज्यपाल को जांजगीर जिले के सक्ति थाना क्षेत्र के आरक्षक पुष्पराज सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की CBI जाँच कराए जाने हेतु ज्ञापन सौंपा।
उन्होंने यह भी जानकारी दी कि मुंगेली जिला अध्यक्ष राम गंधर्व द्वारा मृत आरक्षक के परिवार से बात की गई।मृतक के पिता श्रीसीताराम और भाई जगदीप सिंह ने खुलकर आरोप लगाया कि चूँकि पुष्पराज ने विगत वर्ष पुलिस परिवार आंदोलन में सक्रिय भागीदारी निभाई थी इसके अलावा वे डिपार्टमेंट के अंदर भ्रष्टाचार को लेकर हमेशा भ्रष्ट पुलिस अधिकारियों के खिलाफ आवाज बुलंद करते रहते थे जिससे परेशान होकर वर्तमान एस पी, थाना प्रभारी सक्ति और SDO(P) ने पुष्पराज की हत्या का षड्यंत्र रचा।
मृतक परिजनों का कहना है कि वे पहले भी सोशल मीडिया में अपनी हत्या की आशंका जताते रहे हैं और हाल ही में वे पुलिस डिपार्टमेंट के बड़े भ्रष्टाचार को उजागर करने वाले थे।मृत्यु के एक दिन पहले भी वे परिवार से अपनी हत्या की आशंका जता चुके थे। मृतक के भाई ने यह भी बताया कि पुष्पराज ने गत वर्ष कोरोना महामारी के दौरान अपने एक वर्ष का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में दान कर दिया था।
आम आदमी पार्टी मुंगेली के जिला उपाध्यक्ष विजयपाल सिंह ठाकुर , एवं परमानंद साहू ,ने कहा कि जो भी जानकारी पुष्पराज के बारे में मिल रही है उससे यह स्पष्ट होता है कि पुष्पराज न केवल ईमानदार,कर्तव्यनिष्ठ पुलिस कर्मचारी थे बल्कि सामाजिक रूप से भी सजग और जिम्मेदार व्यक्ति थे जिन पर सारे डिपार्टमेंट को गर्व होना चाहिए।पर पुलिस डिपार्टमेंट उनके परिजनों के आरोपों को दरकिनार कर मामले की लीपापोती में लग गई है।घटना की न्यायिक जांच होगी और जिन पुलिस अधिकारियों पर मृतक के परिवार ने गंभीर आरोप लगाए हैं अब भी अपनी जगहों पर बने हुए हैं और न्यायिक जाँच भी उन्हीं के माध्यम से होना है तो इससे सच्चाई कैसे सामने आएगी?
आम आदमी पार्टी यह मानती है कि अगर पुष्पराज की हत्या हुई है तो यह केवल एक पुलिस कर्मचारी की मौत नहीं है बल्कि यह ईमानदारी और सच्चाई की मौत है। अतः आम आदमी पार्टी माननीय मुख्यमंत्री से मांग करती है कि अगर वे वास्तव में एक ईमानदार सरकार चला रहे हैं तो एक ईमानदार पुलिस कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की निष्पक्ष जांच हेतु पहले एस पी, थाना प्रभारी,SDO(P) को निलंबित करें और जाँच के लिए केंद्र सरकार को पत्र लिखकर CBI जाँच की मांग करें।जबकि मृतक के परिजन भी महामहिम राज्यपाल से CBI जाँच की मांग कर चुके हैं।
यह काम गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू जी को अब तक कर लेना था पर अपने ही अधीन डिपार्टमेंट में व्याप्त भ्रष्टाचार को नियंत्रित करने में उनकी असफलता एक तरह से भ्रष्टाचार का संरक्षण ही है अतः आम आदमी पार्टी यह भी मांग करती है कि उन्हें कैबिनेट से बर्खास्त किया जाए।