December 03, 2024
Hindi Hindi
बस्तर

बस्तर (875)

जगदलपुर / शौर्यपथ / दसवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस ’स्वयं एवं समाज के लिए योग’ थीम पर सामूहिक योग कार्यक्रम शहर के इंदिरा प्रियदर्शनी स्टेडियम में किया गया।  योगाभ्यास कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जगदलपुर विधायक  किरण देव शामिल हुए। इस अवसर पर श्री देव ने कहा कि करें योग-रहें निरोग इसी भावना के साथ स्वस्थ शरीर के लिए नियमित योग आसनों का अभ्यास करें। भारत वर्ष की पुरातन विधा योग को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर स्वास्थ्य के क्षेत्र में विशेष कसरत के रूप में पहचान मिली है। आज पूरे विश्व सहित प्रदेश के सभी जगहों पर योगाभ्यास किया जा रहा है। पूरे देश में वर्ष 2014 से 21 जून को योग दिवस मनाया जा रहा है। योग से अपने शरीर, मन को स्वस्थ रखे और बेहतर समाज का निर्माण में योगदान दें।
        इस योगाभ्यास कार्यक्रम में महापौर श्रीमती सफीरा साहू और जिले के गणमान्य जनप्रतिनिधि, कमिश्नर  श्याम धावड़े, आईजी  सुंदरराज पी., कलेक्टर   विजय दयाराम के., पुलिस अधीक्षक  शलभ सिन्हा, वन मंडलाधिकारी  उत्तम गुप्ता, सीईओ  जिला पंचायत  प्रकाश सर्वे, सभी जिला स्तरीय अधिकारी, गणमान्य जनप्रतिनिधिगण, तृतीय लिंग के अतिथि, बहु संख्या में योगाभ्यास करने वाले नागरिक उपस्थित थे। जिले के विभिन्न विकासखंड मुख्यालय सहित ग्राम पंचायत स्तर में भी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर लोगों ने उत्साह के साथ योगाभ्यास में हिस्सा लिया।

जगदलपुर / शौर्यपथ /  कलेक्टर  विजय दयाराम के. के निर्देशानुसार जिला खनिज जांच दल द्वारा 19 जून को बस्तर जिले के अंतर्गत ग्राम भानपुरी, बस्तर, बिलोरी क्षेत्र का औचक निरीक्षण में गौण खनिज मिट्टी केे 04 वाहन एवं खनिज चूनापत्थर के 03 वाहन कुल 07 वाहनों को अवैध गौण खनिज परिवहन करते पाये जाने पर परिवहनकर्ताओं के विरूद्ध खनिज के अवैध परिवहन कर रहे वाहनों को जप्त कर प्रकरण दर्ज किया गया है।
जिला खनिज अधिकारी  शिखर चेरपा ने बताया कि उक्त कार्यवाही के दौरान जिला खनिज जांच उड़नदस्ता दल के खनि निरीक्षक  मिदुल गुहा तथा खनि सिपाही  डिकेश्वर खरे,  सीताराम नेताम, लोकेश कश्यप उपस्थित थे।

कोंडागांव / शौर्यपथ / कोंडागांव पुलिस अधीक्षक अक्षय कुमार के निर्देशन पर एसडीओपी रूपेश कुमार एवं कोतवाली प्रभारी सौरभ उपाध्याय के नेतृत्व में कोंडागांव अपराध मुक्त करने पुलिस दल के साथ सघन जांच कर अभियान चला रही हैं।

सभी तरह के अपराधों पर पुलिस निगरानी ----

आपको बता दें कि कोंडागांव पुलिस हर तरह के अपराधों को ध्यान में रखते हुए कोंडागांव में रात्रि गस्त के साथ आम जनता को एक संदेश भी दे रही है कि हम आपके साथ हमेशा से है आपको डरने की आवश्यकता नहीं, आप हमारा सहयोग करिए। इसी के तहत सन्दिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ, चेकिंग के साथ ही पहचान पत्रो की जांच, बिना लाइसेंस वाहन चालकों पर कार्यवाही, वाहनों को बिना ब्रेक लगाए मनचलो की सरपट दौड़ती बेलगाम गाड़ियो पर रोक , चौक चौराहों पर अनावश्यक देर रात्रि जमघट लगाए जनमानस को समझाईस एवं अनजान एवं संदिग्ध बाहरी नए चेहरों पर अपनी पकड़ मजबूत कर अपराधो को खत्म कर अपराध मुक्त कोंडागांव की पहल कर रही है।

दीपक वैष्णव की खास रिपोर्ट
बस्तर/ शौर्यपथ / अगर आप को कोई बोल दे कि 300 किलोमीटर का सफर करना है इस 42 डिग्री में तपती हुई गर्मी में ओर आप वाहन को कूल करने वाला ac खराब हो तो आप शायद उस वाहन पर सफ़र नही करोगें ।
  मगर बस संचालको द्वारा यात्रियों को इस कदर गुमराह किया जा रहा है कि कही न कही आप के साथ भी यह घटना हुई होगी आप इस घटना से आज रूबरू करते है यह मंजर तब देखने को मिली जब तपतपाती गर्मी और 42 सेल्सियस डिग्री में यात्रियों को एसी कोच के नाम से बस पर बैठा तो दिया मगर एसी चालू नही किया गया ।
  पूरा मंजर कोंडागांव जिला मुख्यालय के बस स्टैंड में देखने को मिला जब हमारे बस्तर संभागीय ब्यूरो दीपक वैष्णव ने देखा कि बस के आगे तो एसी कोच लिखा है मगर खिड़कियां खुली है जब अंदर जा कर यात्रियों से इस बारे में बात की गई तो पता चला एसी गाड़ी है बोल के बैठा तो लिया मगर नही किया एसी चालू जिसके चलते इस तपतपाती गर्मी में रायपुर राजधानी से आ रही महिला यात्रियों को सफर करना पड़ा पर कैमरे के सामने अपना पूरा गुस्सा निकाल दिया महिलाओं का कहना है हम रायपुर से जगदलपुर जा रहे और हम ac बस है बोल के बैठा तो दिया मगर ac बंद कर के रखा और तो ओर बोलने के बावजूद भी ac चालू नही किया गया जिसके कारण खिड़कियां खोल के हमें गर्म हवा लेना पड़ रहा है ।
  आप को बतादे की बस संचालकों द्वारा डीजल बचाने के लिए इस प्रकार का कृत्य किया जाता है परमिशन तो ac का लिया जाता है मगर सिर्फ डीजल बचाने के लिए एसी बंद रखा जाता है और ये सिर्फ एक बस के साथ ऐसा नही होता अधिकांश बस संचालकों द्वारा इस प्रकार का कृत्य किया जाता देखा गया ।
  साथ ही आप को बता दे कि जब एक स्लीपर में एक ही यात्री को बैठाने का परमिशन लेने के बाद भी 3 से 4 यात्रियों को बैठा कर किराया वसूल करते हुए ओवरलोडिंग बस चलाया जाता है । मगर समय समय पर परिवहन अधिकारी जांच न करने की वजह से बस संचालकों के हौसले बुलंद हो गए । बस्तर में यह भी देखा गया है कि बसों से स्पीड गवर्नर निकाल कर तेज रफ्तार से वाहन चलाया जाता है ।
बड़ा सवाल यह है कि जब एसी  को बस संचालक खराब/बिगड़ा हुआ बता रहे तो फिर यात्रियों से एसी बस का किराया क्यों वसूला जा रहा .ऐसे में अब परिवहन विभाग की सुस्ती कहा जाना लाज़मी होगा जो ऐसे बस संचालको पर चलानी कार्यवाही नहीं कर रहा . फिटनेस के समय सभी मानको को परखने वाला विभाग आखिर ऐसे कृत्य करने वालो बस संचालको पर कब लगाम लगाएगा जो यात्रियों को गुमराह करते हुए खुलेआम लुट रहे है .

 

जगदलपुर से नरेश देवांगन की खबर

वन - वे व्यवस्था को किया गया समाप्त, पार्किंग स्थल का किया निरीक्षण
ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू बनाए रखने के लिए जनता के साथ व्यापारी भी करें सहयोग - कलेक्टर  विजय दयाराम के.
  

   जगदलपुर / शौर्यपथ / शहर के व्यवस्तम मार्ग चांदनी चौक से एसबीआई चौक तक के मार्ग को व्यवस्थित यातायात सुविधा के लिए प्रायोगिक तौर पर वन-वे जिला प्रशासन द्वारा किया गया था। नागरिकों और व्यापारियों की सुविधाओं को देखते हुए प्रशासन द्वारा वन-वे व्यवस्था को समाप्त किया गया। इस मार्ग में ट्रैफिक व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए शुक्रवार की सुबह कलेक्टर  विजय दयाराम के. और पुलिस अधीक्षक  शलभ सिन्हा ने मौका मुआयना कर अन्य विकल्पों पर व्यापारियों और नागरिकों से चर्चा की। इस दौरान कलेक्टर श्री विजय ने कहा कि नगर की यातायात व्यवस्था को बेहतर करने के लिए दो मार्गों को वन-वे किया गया था, जिसका जनता ने बहुत सहयोग किया। व्यवस्था बनाने के लिए जो कमी पेशी रही उनका चिन्हांकन किया गया है। शहर में ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू बनाए रखने के लिए जनता के साथ व्यापारी भी सहयोग करें। उन्होंने कहा कि चांदनी चौक में सभी मार्गों के लगाए गए ट्रैफिक सिंगनल की टाइमिंग को व्यवस्थित की जाएगी और व्यवस्था बनाने के लिए चांदनी चौक में लगे बेरीकेट्स को अभी यथावत रखा जाएगा।
पुलिस अधीक्षक  शलभ सिन्हा ने कहा कि इन मार्गों में  व्यवस्तम समय में अधिक भीड़ रहती है, सुगम यातायात के लिए अन्य विकल्पों पर भी विचार किया जा रहा है। साथ ही इन मार्गों में दुकानों के सामने अव्यवस्थित तरीके से वाहन पार्किंग करने वालों पर कार्यवाही भी किया जाएगा।  
दोनों अधिकारियों ने मार्ग को पैदल चलकर मौका मुआयना किया और कन्हैया बीकानेर मिठाई दुकान के समीप स्थित  नगर निगम के स्थल में वाहनों की पार्किंग व्यवस्था का भी जायजा लिया। पार्किंग स्थल में दो पहिया वाहन और चार पहिया वाहनों के लिए अलग-अलग जगह मार्क करने के भी निर्देश दिए। इसके साथ ही चाँदनी चौक स्थित शराब दूकान को हटाने हेतु विकल्प के रूप में पुराने बस स्टैंड स्थित कमर्शियल कॉप्लेक्स के दुकानों का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त  हरेश मंडावी, ट्रैफिक डीएसपी  संतोष जैन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

जगदलपुर / शौर्यपथ / कमिश्नर बस्तर संभाग  श्याम धावड़े और आईजी बस्तर रेंज  सुंदरराज पी. ने लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत 19 अप्रैल शुक्रवार को जगदलपुर शहर के शहीद भगतसिंह हाईस्कूल में स्थापित मतदान केन्द्र क्रमांक 75 में तथा  कलेक्टर  विजय दयाराम के. और पुलिस अधीक्षक  शलभ सिन्हा ने भैरमगंज स्कूल स्थित मतदान केंद्र 104 में सपरिवार कतारबद्ध होकर अपने मताधिकार का उपयोग किया। इस दौरान उन्होंने आदर्श मतदान केंद्र परिसर में बनाये गए सेल्फी जोन में सेल्फी भी ली। वहीं मतदान करने के लिए मतदान केंद्र में पहुंचे मतदाताओं का हौसला-अफजाई की। इस अवसर पर कमिश्नर, आईजी, बस्तर कलेक्टर ने बस्तर लोकसभा के सभी मतदाताओं से लोकतंत्र के इस पर्व में व्यापक सहभागिता निभाने का आग्रह किया।

       इस मौके पर कमिश्नर श्याम धावड़े ने बस्तर संभाग के मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि आज लोकतंत्र का महापर्व है और मतदाता के रूप में हम सभी को बहुमूल्य अधिकार मिला हुआ है इसका उपयोग अवश्य करें। बस्तर के सब मतदाताओं से विनम्र अपील करता हूं कि आप मतदान केंद्र जाएं अपने मताधिकार का उपयोग कर लोकतंत्र को मजबूत बनाने में सहभागी बनें। पुनः सभी मतदाताओं से आग्रह है कि घर से निकलिये मतदान कीजिये और एक जिम्मेदार नागरिक बनें।
         इस अवसर पर आईजी बस्तर रेंज  सुंदरराज पी. ने बस्तर अंचल के सभी मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि लोकतंत्र को मजबूत बनाना हम सब की सयुंक्त जिम्मेदारी है इस जिम्मेदारी को निभाने के लिए सभी मतदाता अपने घर से निकलकर मतदान केंद्र तक पहुंचे और निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें,ताकि लोकतंत्र के नींव को मजबूत करें और बस्तर क्षेत्र के विकास हेतु शांति एवं सुरक्षा के लिए अपना अमूल्य योगदान निभाएं। पुनः बस्तर क्षेत्र के नागरिकों एवं मतदाताओं से अपील है कि वे आज अधिक से अधिक संख्या में मतदान केंद्र पहुंचे और मतदान अवश्य करें। इस मतदान केन्द्र पर सीईओ जिला पंचायत  प्रकाश सर्वे ने भी कतारबद्ध होकर अपने मताधिकार का उपयोग किया।

आदर्श मतदान केन्द्र के सेल्फी बूथ में कमिश्नर-आईजी सहित कलेक्टर-एसपी ने खिंचवाई सेल्फी

  स्थानीय शहीद भगतसिंह उच्चतर माध्यमिक स्कूल पथरागुड़ा के परिसर में 4 मतदान केंद्रों मतदान केन्द्र क्रमांक 75,76 तथा 146 एवं 148 को आदर्श मतदान केन्द्र बनाया गया है। जहां बस्तर की पारंपरिक लोक संस्कृति को रेखांकित किया गया है। घासफूस की झोपड़ी के साथ गौरसिंग पहने लोकनर्तक,ग्रामीण महिलाओं को बखूबी प्रदर्शित किया गया है। इस आदर्श मतदान केन्द्र के सेल्फी बूथ में कमिश्नर बस्तर
 श्याम धावड़े,आईजी  सुंदरराज पी. सहित कलेक्टर  विजय दयाराम के.,एसपी  शलभ सिन्हा,सीईओ जिला पंचायत  प्रकाश सर्वे,नगर निगम आयुक्त  हरेश मंडावी तथा अन्य अधिकारियों ने मतदान के उपरांत एक साथ सेल्फी खिंचवाई। वहीं
अन्य मतदाताओं को मताधिकार का उपयोग करने अभिप्रेरित किया।

दिव्यांग एवं वयोवृद्ध मतदाताओं ने मतदान कर अन्य मतदाताओं को दिया सन्देश
शहीद भगतसिंह स्कूल में स्थापित आदर्श मतदान केन्द्रों में दिव्यांग मतदाताओं के साथ ही वयोवृद्ध मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग कर अन्य मतदाताओं को मतदान करने के लिए सन्देश दिया। यहां के आदर्श मतदान केन्द्र क्रमांक 75 में हाउसिंग बोर्ड कालोनी निवासी 66 वर्षीय दिव्यांग  बृजमोहन मेहरा तथा 56 वर्षीय दिव्यांग श्रीमती ममता ननकानी ने परिजनों के सहयोग से अपने मताधिकार का उपयोग किया। वहीं आदर्श मतदान केन्द्र क्रमांक 146 में 72 वर्षीय दिव्यांग शेख जुमन रिजवी ने अपनी पत्नी 68 वर्षीया शबीना बानो रिजवी के साथ मतदान कर अन्य मतदाताओं को मताधिकार का उपयोग अवश्य करने का संदेश दिया।

जगदलपुर / शौर्यपथ / छत्तीसगढ़ के धान किसान बोनस की राशि मिलते ही जिला सहकारी बैंक के बाहर जमा हो गए। इन किसानों के खाते में बोनस की राशि आ चुकी है।  बैंक मे लेनदेन के लिए एक ही काउंटर होने की वजह से किसानो को काफ़ी परेशानी हो रही हैं।
   प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने के बाद मोदी जी की गारंटी को पूरा करते हुए  बोनस जारी कर दिया है।बोनस राशि अपने खाता में देख कर जिले के किसानो में खुशी की लहर देखी गई हैं। लेकिन शहर मे जिला सहकारी केंद्रीय बैंक जगदलपुर मे जिन किसानों के खाते में बोनस की राशि आ गई है, उन्हें अपने खाते से राशि निकालने के लिए काफी मशक्क्त करनी पड़ रही है। बैंक मे लेनदेन के लिए एक ही काउंटर होने की   वजह से किसानो की लाइन बैंक के बाहर आ गई हैं, जिसमे युवा, बुजुर्ग भी शामिल हैं। वही एक किसान ने बोनस की राशि खाते मे आने के बाद खुशी जाहिर करते हुए बताया की हमें अपने धान के बोनस के लिए बैंक के चक्कर काटना पड़ रहा हैं घंटो लाइन मे खड़े रहने के बाद भी पैसा निकालना कठिन हो गया हैं एक तरफ लोगो की भीड़ इतना ज्यादा हैं वही गर्मी के मौसम के कारण घंटो गर्मी मे खड़े रहना पड़ रहा हैं। बैंक मे लेनदेन के लिए एक काउंटर होने की वजह से बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ रहा हैं।

फरसगुड़ा में वन मंत्री  केदार कश्यप ने नौनिहालों को पिलायी पोलियो की दवा
विधायक  किरण देव तथा कलेक्टर  विजय दयाराम के.ने जगदलपुर शहर में पिलाया बच्चों को पोलियो की खुराक

  जगदलपुर / शौर्यपथ / जिले में राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान के अंतर्गत रविवार 03 मार्च को 0 से 5 वर्ष आयु के बच्चों को पोलियो ड्राप पिलायी गई। इस दौरान जिले के बस्तर विकासखण्ड के फरसागुड़ा में वन एवं सहकारिता मंत्री  केदार कश्यप ने नौनिहालों को पल्स पोलियो की दवा पिलायी। वहीं जगदलपुर शहर के सीरासार चौक स्थित पोलियो बूथ में विधायक जगदलपुर  किरण देव तथा कलेक्टर  विजय दयाराम के.ने बच्चों को पोलियो की खुराक पिलायी और लक्षित आयु वर्ग के सभी बच्चों को पोलियो की दवा अवश्य पिलाये जाने का आग्रह बच्चों के माता-पिता एवं अभिभावकों से किया। ज्ञात हो कि जिले के एक लाख 24 हजार से अधिक बच्चों को पोलियो की दवाई पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस हेतु बाजार, धार्मिक स्थल, मेले, मड़ई उच्च जोखिम क्षेत्रों, ईट भट्ठा, भवन निर्माण इत्यादि सहित दूरस्थ बसाहटों में रहने वाले परिवारों के बच्चों को पोलियो की दवा पिलायी गई। साथ ही बस स्टैण्ड एवं रेल्वे स्टेशन, टैक्सी स्टैंड में मोबाईल टीम द्वारा आने जाने वाले बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई। इस हेतु शिक्षा विभाग, महिला बाल विकास विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग के साथ समन्वय कर प्रचार-प्रसार किया गया। वहीं शिक्षा विभाग द्वारा स्कूलों में अभियान के पूर्व जागरूकता रैली निकाल कर जनजागरूकता निर्मित किया गया है।
         जिले में पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान को सुचारू रूप से संचालित करने हेतु कार्ययोजना तैयार कर पृथक-पृथक दलों का गठन करने तथा वेक्सीन की उपलब्धता,वाहनों की व्यवस्था सुनिश्चित करने सहित मॉनिटरिंग के लिये जिम्मेदारी सौंपी गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरके चतुर्वेदी ने इस बारे में बताया कि पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान के प्रथम दिवस 03 मार्च को निर्धारित पोलियो बूथ में पोलियो की खुराक पिलायी गई है और अब 04 एवं 05 मार्च को दो दिवस तक गृह भेंटकर लक्षित आयु वर्ग के बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाया जायेगा। जिससे सभी लक्षित आयु वर्ग के बच्चों को पोलियो की खुराक देने कव्हरेज हो सके। इस दिशा में पंचायत प्रतिनिधियों,गणमान्य नागरिकों,पटेल-कोटवार और महिला एवं बाल विकास,स्कूल शिक्षा,आदिवासी विकास,पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभागों के मैदानी अमले का सक्रिय सहयोग लिया जा रहा है।

जगदलपुर / शौर्यपथ / पूर्व सैनिकों एवं विधवाओं तथा उनके आश्रितों हेतु सैनिक सम्मेलन ब्रिगेडियर विवेक शर्मा बीएम एस सेवानिवृत्ति संचालक सैनिक कल्याण छत्तीसगढ़ रायपुर विंग कमांडर जेपी पात्रो जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ओआईसी ईसीएचएस करनल अक्षय कुमार कर सेवानिवृत्ति सार्जेंट लेफ्टिनेंट कमांडर वाई सी जॉनसन की उपस्थिति में  28 फरवरी  को प्रातः 11:30  बजे कार्यालय परिसर में संपन्न हुआ।  इस अवसर पर ब्रिगेडियर विवेक शर्मा बी एस एम संचालक सैनिक कल्याण छत्तीसगढ़ के द्वारा पूर्व सैनिकों को ज्यादा से ज्यादा केंद्र सैनिक बोर्ड तथा राज्य सैनिक बोर्ड के द्वारा दी जाने वाली आर्थिक सहायता का लाभ उठाए जाने पर प्रकाश डाला। वही दूरदराज में रहने वाले पूर्व सैनिकों तथा उनके आश्रितों हेतु लैपटॉप तथा बायोमेट्रिक एवं संबंधित उपकरण प्रदान किया गया ताकि दूर दराज में रहने वाले पूर्व सैनिकों को डीएलसी तथा अन्य ऑनलाइन सुविधा हेतु लाभान्वित किया जा सके उन्होंने पूर्व सैनिकों को ईसीएचएस के माध्यम से इलाज कराने हेतु भी मार्गदर्शन दिए साथ ही किसी भी प्रकार के कठिनाई होने पर फोन के माध्यम से सक्षम अधिकारी को संपर्क करने को कहा अंत में ब्रिगेडियर श्री शर्मा  संचालक सैनिक कल्याण बोर्ड छत्तीसगढ़ रायपुर के द्वारा सैनिकों को एवं पूर्व सैनिकों की विधवाओं से सुझाव मांगे किसी की कोई समस्या व सुझाव ना होने पर सम्मेलन की समाप्ति की घोषणा की इसी क्रम में ब्रिगेड विवेक शर्मा द्वारा सैनिक कल्याण कार्यालय परिसर में नवनिर्मित सैनिक वाटिका का उद्घाटन एवं स्वल्पाहार के साथ सम्मेलन की समाप्ति की घोषणा किया गया।

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)