
CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
रायपुर / शौर्यपथ / उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा शनिवार को सुकमा के एकदिवसीय दौरे पर पहुँचे। इस दौरान उन्होंने नक्सल पुनर्वास केंद्र का निरीक्षण किया और आत्मसमर्पित नक्सलियों से मुलाकात कर उनके वर्तमान हालात, सरकार की पुनर्वास नीति तथा उनके अनुभवों के बारे में जानकारी ली।
उपमुख्यमंत्री शर्मा ने स्पष्ट किया कि छत्तीसगढ़ सरकार राज्य में शांति स्थापना और सामाजिक समावेश की दिशा में गंभीरता से कार्य कर रही है। उन्होंने आत्मसमर्पित नक्सलियों से संवाद करते हुए उनके पुनर्वास, शिक्षा, रोजगार और समावेशन की योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने सभी को आश्वस्त किया कि सरकार उनके समुचित पुनर्वास हेतु प्रतिबद्ध है। शासन की ओर से सभी ज़रूरी दस्तावेज – राशन कार्ड, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, बैंक पासबुक, वोटर आईडी और राजस्व संबंधी प्रमाणपत्र – बनाए जाएंगे।
उपमुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि आत्मसमर्पित नक्सलियों को लघुवनोपज आधारित प्रसंस्करण एवं कृषि संबंधित रोजगारमूलक प्रशिक्षण से जोड़ा जाए। उन्होंने पुनर्वास केंद्र में एक नियमित प्रशिक्षक (रेगुलर इंस्ट्रक्टर) की नियुक्ति तथा कौशल उन्नयन हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित करने के निर्देश कलेक्टर को दिए। साथ ही केंद्र में एक देवस्थली की स्थापना कर नियमित पूजा-अर्चना की व्यवस्था करने को भी कहा।
उपमुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में राज्य सरकार पुनर्वास और विकास को लेकर पूरी संवेदनशीलता के साथ कार्य कर रही है। आत्मसमर्पण करने वालों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए हरसंभव सहयोग दिया जाएगा।
इस अवसर पर बस्तर सांसद महेश कश्यप, महिला आयोग की सदस्य सुश्री दीपिका सोरी, बस्तर रेंज के आईजी सुंदरराज पी., पंचायत विभाग के विशेष सचिव तारण प्रकाश सिन्हा, डीआईजी कमलोचन कश्यप, सुकमा कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव, एसपी किरण चव्हाण, जनप्रतिनिधि धनीराम बारसे, जिला पंचायत सदस्य हुंगाराम मरकाम सहित अनेक स्थानीय जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित थे।
नारायणपुर / शौर्यपथ / प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश कोंडागांव के पद पर पदस्थ उत्तरा कुमार कश्यप के स्थानांतरण होने पर जिले के अधिवक्ता संघ के द्वारा भावनात्मक विदाई दी गई अधिवक्ता संघ नारायणपुर के सचिव जितेंद्र शुक्ला, जे . एस राठौर, चंद्र प्रकाश कश्यप दीपक दास, रोशन साहू अधिवक्ता संघ भावनात्मक विदाई के अवसर पर पुष्प गुच्छ के साथ सप्रेम भेंट दिया गया। जिले के लिए अपर सेशन न्यायालय न्यायिक कर्मचारी आवास, न्यायालय न्यायाधीश आवास एवं न्यायालय की न्यायिक भूमि में प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश उत्तरा कुमार कश्यप का योगदान एवं उसके कार्यकाल में प्राप्त हुआ जिससे जिले वाले के होने वाली परेशानी दूर हुआ है इस योगदान को अधिवक्ता संघ नारायणपुर के द्वारा याद करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए भावनात्मक विदाई दी गई।
नारायणपुर/ शौर्यपथ / कलेक्टर प्रतिष्ठा मुमगाईं और जिला पंचायत सीईओ आकांक्षा शिक्षा खलखो ने नेलवाड़, लाल सुहनार, छोटे सुहनार और टिमनार पहुंच कर निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवासों का निरीक्षण करते हुए आवासों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने निरीक्षण करते हुए छोटे सुहनार के आंगनबाड़ी केंद्र का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से बच्चों को दी जाने वाली पौष्टिक भोजन, उपस्थिति और बच्चों को आंगनबाड़ी में उपयोग किए जाने वाले शौचालय संबंधी जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत नेलवाड के सरपंच सुलमा करंगा से ग्राम पंचायत की विकास कार्य संबंधी जानकारी लेते हुए कहा कि आपके ग्राम पंचायत में कितने प्रधानमंत्री आवास बनाए जा रहे हैं तथा कब तक पूर्ण कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि नेलवाड़ ग्राम पंचायत में 46 प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत किया गया है, जिसमें से 05 आवास पूर्ण हो चुका है। इसी प्रकार ग्राम टिमनार में 21 आवास स्वीकृत किया गया है, जिसमें से 12 आवास पूर्ण होने की जानकारी दी गई। इस दौरान कलेक्टर ने सरपंच सुलमा करंगा से स्कूल में बच्चों की दर्ज संख्या और शिक्षकों की पदस्थापना संबंधी जानकारी ली। ग्राम लाल सुहनार के सिंगलुराम वड्डे के प्रधानमंत्री आवास का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उनके छोटे भाई गाडोराम वडडे नेे मकान संबंधी सामग्रियों के बारे में जानकारी दी तत्पश्चात जैनी वड्डे के निर्माणधीन प्रधानमंत्री आवास का अवलोकन किया गया। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास के प्रथम किस्त की जानकारी ली तथा मकान को शीघ्र पूर्ण कराने के लिए जनपद सीईओ को दिये।
कलेक्टर ने कस्तुरवाड़ के प्राथमिक शाला और आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण करते हुए साफ सफाई, शौचालय और स्कूल के बच्चों की दर्ज संख्या संबंधी जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान सरपंच द्वारा स्कूल का मरम्मत किए जाने संबंधी मांग किए जाने पर कलेक्टर ममगाईं ने सरपंच से कहा 15वीं वित्त के मद की राशि से स्कूल भवन का मरमत करवाने की बात कही। कलेक्टर द्वारा स्कूल में लगाई गई सोलर पैनल का भी जानकारी लेते हुए उपयोग किए जाने संबंधी जानकारी ली गई। स्कूल परिसर में स्थित आंगनबाड़ी भवन का भी अवलोकन किया गया। कलेक्टर ने ग्राम कस्तुरवाड़ की हितग्राही मनायबाई करंगा के निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवास का भी जायजा लिया और कस्तुरवाड़ के सभी निर्माणाधीन अधूरे प्रधानमंत्री आवासों को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश जनपद सीईओ को दिए। उसके पश्चात हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर नेलवाड़ का निरीक्षण किया गया। उप स्वास्थ्य केंद्र में उपस्थित सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी और ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक द्वारा बताया गया कि हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के अंतर्गत गर्भवती माताओं को टीकाकरण, बीपी, सुगर, मलेरिया जांच और संस्थागत प्रसव कराया जाता है। उन्होंने मरीजों को दी जाने वाली दवाईयों की एक्सपायरी का भी जांच किया। कलेक्टर ने जानकारी लेते हुए इस क्षेत्र के जननी सुरक्षा योजना के हितग्राहियों को लाभान्वित किए जाने के निर्देश दिए। उप स्वास्थ्य केंद निरीक्षण पश्चात निर्माणाधीन उचित मूल्य दुकान नेलवाड़ का अवलोकन किया।
उन्होंने निरीक्षण करते हुए राशन दुकान को गुणवत्तायुक्त शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए। नेलवाड़ के प्रधानमंत्री आवासों का निरीक्षण पश्चात् टिमनार के निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवासों का निरीक्षण किया गया। उन्होंने ग्राम टीमनार के हितग्राही मंतेर के अधूरे निर्माण कार्यों को निरीक्षण करते हुए एक माह के भीतर पूर्ण कराने के निर्देश जनपद सीईओ को दिए।
कलेक्टर ने किया देवगांव के पोर्टाकेबिन का निरीक्षण
कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं द्वारा देवगांव के पोर्टाकेबिन का निरीक्षण किया गया। उन्होंने अधीक्षक को पोर्टाकेबिन के व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने निरीक्षण करते हुए पोर्टाकेबिन के किचन कक्ष, मनोरंजन कक्ष, बालक एवं बालिका छात्रावास के कक्षों का अवलोकन कर साफ सफाई और भोजन संबंधी जानकारी लेते हुए अधीक्षक को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने पोर्टाकेबिन में पानी खपत को रोकने के लिए पानी की टंकी निर्माण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने मनोरंजन कक्ष में उपस्थित बच्चों से छात्रावास की समस्या संबंधी जानकारी लेते हुए व्यवस्थाओं के बारे में विस्तृत जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एलएन पटेल, उप अभियंता लक्ष्मीकांत पटेल, सरपंच नेलवाड़ सुश्री सुलमा करंगा, उप सरपंच चंदरराम वड्डे सहित आवास मित्र उपस्थित थे।
नक्सलियों के द्वारा पक्का आवास बनाने की अनुमति नहीं दी जाती थी
सुरक्षा कैंप लगने से बदलने लगी गांव की तस्वीर
बीजापुर / शौर्यपथ / नक्सलवाद का काला धुँध साफ होने के साथ नक्सल प्रभावित गाँवों में विकास की रोशनी पहुंचने लगी है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण है बीजापुर जिले ग्राम पंचायत धरमारम, जहां आजादी के बाद पहला पक्का आवास बना है। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला श्रीमती गुंडी बुचमा का पक्का आवास बनकर तैयार है।
पति की मृत्यु के बाद भी श्रीमती गुंडी बुचमा ने हिम्मत नहीं हारी आतंक और भय के माहौल में उसने अपने बेटे को शिक्षा से जोड़े रखा। वर्तमान में केन्द्र सरकार की महत्वकांक्षी प्रधानमंत्री आवास योजना में श्रीमती गुंडी बुचमा का आवास बनकर तैयार है। क्षेत्र में श्रीमती गुंडी बुचमा का आवास आजादी के 77 वर्ष बाद सच्ची आजादी का एहसास करा रही है।
श्रीमती गुंडी बुचमा के आवास की कहानी इसलिए महत्वपूर्ण हो जाती है चूंकि ग्राम पंचायत धरमारम माओवाद से प्रभावित गांव होने के कारण शासकीय योजनाओं का संचालन कठिन था। आजादी केे 77 वर्ष बाद भी आंतक और भय में ग्रामीण जीने को मजबूर थे। नक्सल प्रभाव के कारण ग्राम पंचायत में पानी, बिजली, सड़क जैसी मूलभूत सुविधाएं भी ग्रामीणों को नहीं मिल पा रही थी।
श्रीमती गुंडी बुचमा एक अकेली महिला जो अपने बच्चे को खेती-बाड़ी कर पालन-पोषण कर रही थी। अपने बच्चे को दूसरे पंचायत में भेज कर 12वीं तक पढ़ाया, जो की उनके लिए एक उपलब्धि है।
गांव में सुरक्षा कैंम्प लगने के साथ माओवाद का अंधियारा भी छटने लगा। वित्तीय वर्ष 24-25 में ग्राम पंचायत के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना की जानकारी मिली। शुरूआत में ग्रामीण डर की वजह से आवास निर्माण करने में डर रहे थे। समय के साथ श्रीमती गुंडी बुचमा ने आवास का निर्माण प्रारंभ किया। वर्तमान में उनका पक्का छत वाला आवास बनकर तैयार हो गया है।
श्रीमती गुंडी बुचमा के पुत्र का कहना है कि माओवाद के डर से किसी तरह झोपड़ी में बिना बिजली, सड़क, पानी के जीवन कट रहा था। अब हमारा पक्का आवास बन गया है। सुरक्षा कैम्प लगने के साथ धीरे-धीरे परिस्थितियां बदल रही हैं। मैं शासन प्रशासन का धन्यवाद करता हूं।
जगदलपुर, शौर्यपथ। जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के हितग्राही परिवारों को रविवार को चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर पक्के आवास की सौगात मिलने पर इन हितग्राहियों में अपार खुशी दिखाई दी। इस मौके पर जिले के सातों विकासखण्डों के 9839 हितग्राहियों का उनके नए आवासों में गृह प्रवेश करवाने हेतु कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में हितग्राहियों द्वारा विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना कर गृह प्रवेश किया गया और क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों सहित जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत के मैदानी अमलों ने हितग्राहियों को पुष्प गुच्छ भेंटकर बधाई दी। इस दौरान हितग्राहियों ने स्वयं का पक्का घर मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा अब खुद के पक्के घर में रहने से सुकून मिलेगी। बस्तर ब्लॉक के बाकेल निवासी बुजुर्ग महिला सयती बघेल ने कहा अब बारिश के दिनों में ज्यादा सहूलियत होगी और पानी टपकने की चिंता से मुक्ति मिलेगी। ज्ञात हो कि रविवार को जिले के सातों विकासखण्डों बकावंड ब्लॉक में 3684, बास्तानार में 475, बस्तर में 2392, दरभा ब्लॉक में 436, जगदलपुर ब्लॉक में 1571, लोहण्डीगुड़ा ब्लॉक में 1087 और तोकापाल में 194 हितग्राहियों ने प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत नवनिर्मित पक्के आवासों में गृह प्रवेश किया। इस दौरान सम्बन्धित गांवों में खुशी का अलग ही माहौल दिखाई दी।
? नारायणपुर कुतुल लहरी मार्ग पर 55किमी तक पहुंची सड़क, कैंप और विकास, महाराष्ट् सीमा अब बस 4 किलोमीटर दूर।
? सड़क के माध्यम से अबूझमाड़ के दूसरे छोर पर पहुंचेगी विकास की योजनाएं
? 1 साल के भीतर खुला ग्यारहवां कैंप , नक्सल विरोधी अभियान में आयेगी तेजी
? प्रस्तावित राष्ट्रीय राजमार्ग 130-डी के छत्तीसगढ़ साइड के बार्डर तक लगा कैंप,निर्माण में आयेगी तेजी ।
? पदमकोट, नेलांगुर, उसेबेड़ा और कस्तूरमेटा गांव के साथ ही महाराष्ट्र के कुंआकोडी और परमिलभट्टी गांव के आदिवासी ग्रामीणों ने भी किया कैम्प का स्वागत
? ग्रामीणों में तेजी से घट रहा नक्सलियों का भय, विकास और पुलिस पर तेजी से बढ़ रहा है भरोसा
? नारायणपुर पुलिस, डीआरजी, बस्तर फाइटर और आईटीबीपी 41 वाहिनी ने लगाया पदमकोट जन सुविधा कैंप।
नारायणपुर / शौर्यपथ / वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में नारायणपुर पुलिस द्वारा थाना कोहकामेटा के ग्राम पदमकोट क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियानों एवं कुतुल-बेडमाकोटी व पदमकोट-नेलांगुर-कुआंकोडी (महाराष्ट्र) मार्ग तक सड़क निर्माण कार्य में सुरक्षा प्रदान करने एवं विकास कार्याे में तेजी लाने के उद्देश्य से दिनांक 28.03.2025 को नारायणपुर पुलिस डीआरजी, बस्तर फाईटर एवं आईटीबीपी 41वीं, 29वीं, 45वीं, 38वीं वाहिनी के द्वारा घोर नक्सल प्रभावित माड़ क्षेत्र माओवादियों के आश्रय स्थल ग्राम ‘‘पदमकोट’’ में नवीन कैम्प स्थापित किया गया है। इस महिने का 02 एवं विगत एक साल में 11वां नवीन कैम्प पदमकोट में खोला गया।
ग्राम पदमकोट में नवीन कैम्प स्थापित होने से क्षेत्र के ग्रामीणों में काफी उत्साह एवं सुरक्षा का माहौल बना हुआ है। ग्राम पदमकोट ओरछा ब्लाक, कोहकामेटा तहसील व थाना कोहकामेटा क्षेत्रान्तर्गत स्थित है। नवीन कैम्प पदमकोट कैम्प बेडमाकोटी से 05 कि.मी. पश्चिम दिशा तथा थाना कोहकामेटा से 26 कि.मी. दक्षिण दिशा में स्थित है।
कैम्प ओपनिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक नारायणपुर श्री प्रभात कुमार (भा.पु.से.) ने अन्य अधिकारियों के साथ ग्राम नेलांगूर, पदमकोट व आसपास गांव से आये ग्रामीणों से मुलाकात उनके समस्याओं को सुना गया। ग्रामीणों द्वारा मुख्य रूप से बिजली, नल-जल, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोड इत्यादि मूलभूत सुविधाओं के साथ पुलिस कैम्प की मांग किया गया जिसे जल्द पूर्ण कराये जाने साथ ही ‘‘नियद नेल्लानार’’ के अंतर्गत ‘‘जन समस्या निवारण शिविर’’ का लगाये जाने का आश्वासन दिया गया। विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को गांव तक पहुंचाने की बात भी बताया गया। जिला मुख्यालय नारायणपुर से पदमकोट तक जल्द ही बस सुविधा प्रारंभ की जायेगी।
नारायणपुर माड़ में नक्सली गतिविधियों को नियंत्रित करने के लिए नवीन पुलिस कैम्पों की स्थापना की जा रही है। क्षेत्र में नक्सल गतिविधि चुनौती से निपटने के लिए शासन के मंशानुसार क्षेत्र में लगातार सघन नक्सल विरोधी अभियान संचालित किया जा रहा है साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने लिए नये पुलिस कैम्पों की स्थापना, सुरक्षा बलो की तैनाती और स्थानीय संवाद में सुधार शामिल किया गया है।
पदमकोट में नवीन कैम्प स्थापित होने से आसपास क्षेत्र में सड़क, पुल-पुलिया, शिक्षा, चिकित्सा, मोबाईल नेटवर्क कनेक्टिविटी एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं का तेजी से विस्तार होगा। महाराष्ट्र बार्डर अब पदमकोट से ज्यादा दूर नहीं है। अब क्षेत्र में सुरक्षा के निगरानी में सड़क निर्माण सहित अन्य सुविधाओं को आम जनता तक पहुंचाये जाने में सहयोग प्रदान किया जायेगा। माड़ से गुजरने वाली नेशनल हाईवे 130-डी कोण्डागांव-नारायणपुर-कुतुल-बेडमाकोटी-पदमकोट-महाराष्ट्र को जोड़ने वाली महत्वपूर्ण सड़क निर्माण कार्य में सुरक्षा बलों की लगातार मदद मिलेगी जिससे जल्द ही रोड़ निर्माण कार्य पूर्ण होगी और क्षेत्र में आवागमन बढ़ेगी। सुरक्षा बलों को नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में अपनी पहुंच और निगरानी, स्थानीय लोगों को नक्सल हिंसा से निजाद दिलाने में मदद मिलेगी। यह कदम नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करने के लिए कारगर रहेगा। नवीन सुरक्षा कैम्पों की स्थापना होने से नक्सल उन्मुलन में तेजी आई है।
सुन्दराज पी. (भा.पु.से.) पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज जगदलपुर, कमलोचन कश्यप (भा.पु.से.) पुलिस उप महानिरीक्षक दंतेवाड़ा रेंज दंतेवाड़ा, राणा युद्धवीर सिंह डीआईजी आईटीबीपी के नेतृत्व एवं निर्देशन में नवीन कैम्प स्थापना में नारायणपुर डीआरजी, बस्तर फॉईटर एवं आईटीबीपी 41वीं, 29वीं, 45वीं, 38वीं वाहिनी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
नारायणपुर / शौर्यपथ / जिला कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं द्वारा जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर नियद नेल्लानार एवं पीएम जनमन योजना के कार्याें की समीक्षा करते हुए सभी कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने अधिकारियांे को निर्देशित किया। उन्होंने आश्रम छात्रावास एवं स्कूल निर्माण कार्य, पाईप लाईन से जलपूर्ति, पक्के घरों का प्रावधान, संकर्प सड़क, दवा लागत सहित मोबाईल मेडिकल युनिट, आंगनबाड़ी केन्द्र निर्माण एवं संचालन, वनधन केन्द्र की स्थापना, बहुउद्देशीय केन्द्रों का निर्माण, अविद्युतिकृत घरों का विद्युतिकरण, मोबाईल टावर की स्थापना, व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा करते हुए समय सीमा में निर्माण कार्योंं को गुणवत्तायुक्त पूर्ण कराने के निर्देश दिये। उन्होंने आदिवासी विकास विभाग द्वारा संचालित आश्रम छात्रावासों के संचालन वर्ष 2024-25 में स्वीकृत एवं प्रवेशित सीटों की स्थिति की समीक्षा की गई। पोस्ट मैट्रिक छात्रावासों में भोजन सहाय योजना का संचालन, स्वस्थ्य तन स्वस्थ्य मन योजना का संचालन नियमित स्वास्थ्य परीक्षण की जानकारी लेकर लाभांवित विद्यार्थियों की आबंटित व्यय राशि संबंधी समीक्षा की गई। आश्रम छात्रावासों में सुरक्षा गार्ड की तैनाती, मुख्यमंत्री बाल भविष्य योजनांतर्गत प्रयास आवासीय विद्यालय में प्रेवश हेतु ऑनलाईन आवेदन की प्रक्रिया संबंधी समीक्षा की गई।
उन्होंने वर्ष 2025 में जवाहर उत्कर्ष योजनांतर्गत कक्षा छटवीं में प्रवेश हेतु ऑफलाईन आवेदन की प्रक्रिया के संबंध मे जानकारी ली। कलेक्टर ने आदिवासी विकास विभाग द्वारा जनदर्शन के लंबित प्रत्रों की समीक्षा करते हुए शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिये। उन्हांेने नक्सल पीड़ित परिवारों को प्रदाय की गई शासकीय नियुक्ति संबंधी जानकारी लेते हुए शेष सभी प्रकरणों को शीघ्र निराकरण कराने के निर्देश दिये। जिले में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में स्वीकृत एवं रिक्त सीटों की जानकारी ली गई। वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्राप्त राशि के विरूद्ध व्यय की गई राशि संबंधी जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने व्यकितगत, सामुदायिक, वन संसाधन एवं वनाधिकार पत्रों की समीक्षा की। स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभांवित करने सीएमएचओ को निर्देशित किया। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आकांक्षा शिक्षा खलखो, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास राजेन्द्र सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी रमेश कुमार निषाद, सीएमएचओ डॉ. एसएस राज, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता एस के वर्मा सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
नारायणपुर / शौर्यपथ / जिला कार्यालय के सभा कक्ष में कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं ने जिले के सेवानिवृत्ति कर्मचारियों को सम्मानित करते हुए पेंशन प्राधिकार पत्र प्रदाय किया। शिक्षा विभाग के बिसनाथ बघेल, बुदलू राम उसेण्डी और वन विभाग के श्रवण कुमार नाग का सेवानिवृत्त होने पर शाल एवं श्रीफल भेंट करते हुए पीपीओ प्रदाय किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर ने सेवानिवृत हो रहे समस्त कर्मचारियों को स्वस्थ एवं सुखमय जीवन की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी आकांक्षा शिक्षा खलखो, जिला कोषालय अधिकारी हरीश साहू, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास राजेन्द्र सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी रमेश कुमार निषाद, बीईओ कृष्णनाथ गोटा और दीनबंधू रावटे उपस्थित थे।
? नारायणपुर पुलिस के हत्थे चढ़े आईपीएल मैच का सट्टा खिलाने वाले 04 सटोरिए।
? 04 सटोरियों के कब्जे से 40060/- शब्दांे में (चालीस हजार साठ रूपये), 07 नग एंड्राईड मोबाईल, 01 नग कीपेड मोबाईल, 01 नग पॉवर बैंक मय चार्जिंग केबल, 02 नग कॉपी, 02 नग पेन, 01 नग चटाई, मोटर सायकल 02 नग, एवं 01 नग एक्टिवा स्कूटी जप्त किया।
नारायणपुर / शौर्यपथ / जिला नारायणपुर में पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में निरीक्षक-थाना प्रभारी नारायणपुर दिनेश चन्द्रा के नेतृत्व में नारायणपुर पुलिस के द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग के तहत् क्षेत्र में अपराध मुक्त समाज की कल्पना को साकार रूप देने के आशय से लगातार आपराधिक गतिविधियों पर सूक्ष्म निगाह रखकर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में दिनांक 27.03.2025 को सटोरियों पर थाना नारायणपुर पुलिस द्वारा अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही की गई।
उल्लेखनीय है कि नारायणपुर पुलिस को दिनांक 27.03.2025 को रात्रि में खड़ीबहार नारायणपुर के खुली जगह में रूपये-पैसे का दाव लगाकर सट्टा खेलाने की सूचना प्राप्त हुई थी। उक्त सूचना तस्दीक पर थाना नारायणपुर पुलिस द्वारा रात्रि में मौके पर रवाना हुए और उक्त स्थान पर दबिश दिया गया जहॉ पर 04 सटोरिए आईपीएल क्रिकेट मैच में ऑनलाईन मोबाईल फोन के माध्यम से रूपये-पैसे का दाव लगाकर सट्टा खेलाते हुए पकड़े गये।
जिससे पूछताछ करने पर अपना-अपना नाम क्रमशः 1- विकास नेताम पिता देवानंद उम्र 24 वर्ष पता महावीर चौक नारायणपुर 2- मुकेश उर्फ टिट्टू गुप्ता पिता स्व. चमनलाल गुप्ता उम्र 31 वर्ष पता राजीव चौक नारायणपुर 3- जगदीश मण्डावी पिता स्व. आनंद मण्डावी उम्र 35 वर्ष पता राजीव चौक नारायणपुर 4- शहजादा उर्फ शब्बु खान पिता स्व. शेखअलाद्दीन खान उम्र 42 वर्ष पता राजीव चौक नारायणपुर का होना बताये।
उक्त आरोपियों के कब्जे एवं फड़ से कुल 40,060/- शब्दो में चालीस हजार साठ रूपये, 07 नग एंड्राईड मोबाईल, 01 नग की पेड मोबाईल, 01 नग पॉवर बैंक मय चार्जिंग केबल, 02 नग कॉपी जिसमें विभिन्न अंकों में सट्टा पट्टी लिखा हुआ 02 पेन, 01 नग प्लास्टिक चटाई वाहन हीरो पैशन मोटरसायकल 01 नग, पल्सर मोटर सायकल 01 नग, एक्टिवा स्कूटी 01 नग जप्त किया गया और सटोरियों को गिरफ्तार किया गया।
? उक्त आरोपियों का कृत्य विधि विरूद्ध का पाये जाये से थाना नारायणपुर में धारा 6, 7 छ0ग0 जुआ (प्रतिशेध) अधिनियम के अन्तर्गत मामला दर्ज कर अनुसंधान में लिया गया।