December 03, 2024
Hindi Hindi
बस्तर

बस्तर (875)

   सुकमा / शौर्यपथ /  केन्द्र सरकार द्वारा तेल उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए नेशनल मिशन आन एडिबल आयल - आयल पाॅम योजनान्तर्गत सुकमा जिले में आयल पाॅम की खेती हेतु मेगा प्लांटेशन ड्राईव कार्यक्रम अन्तर्गत 1 अगस्त को 08 एकड़ रकबा में आयल पाॅम प्लांटेशन का कार्य किया गया, साथ ही मेगा प्लांटेशन ड्राईव कार्यक्रम अन्तर्गत रोपित कृषकों से उत्पादित फलों के क्रय - विक्रय के लिए शिवसाईस आयल पाम प्राईवेट लिमिटेड कम्पनी, कृषक एवं उद्यानिकी विभाग के मध्य अनुबंध हस्ताक्षर भी किया गया। जिसमें जनपद उपाध्यक्ष सुकमा डमरूराम नाग, सहायक संचालक उद्यान हितेश नाग, शिवसाईस आयल पाम प्राईवेट लिमिटेड के संचालक रामकुमार, हरिश एवं विभाग के अधिकारी उद्यान अधीक्षक कमल कुमार गावडे, विकासखण्ड प्रभारी नवस तिग्गा व सुकमा के चयनित आयल पाॅम लगाने वाले सभी कृषक उपस्थित थे।

नरेश देवांगन की ख़ास रिपोर्ट  
जगदलपुर / शौर्यपथ / शहर के चांदनी चौक से लेकर न्यायलय जाने वाली 400 मीटर मार्ग से भ्रष्टाचार की परत उखड़ने लगी है। सड़क से उड़ने वाले धूल से शहरवासी परेशान हैं। बावजूद इसके जिम्मेदार अधिकारी मौन हैं। शहर की कलेक्ट्रेट परिसर जाने वाली सड़क की हालत काफी खराब है।  एक हफ्ते की बारिश से ही सड़क से परत उखड़ने लगी। वहीं सड़क से उड़ने वाले डस्ट और धूल से लोग हलाकान हैं। लोक निर्माण विभाग से बनी सड़क निर्माण में बरती गई लापरवाही के कारण ही सड़क की ये दुर्दशा है। इससे लोगों में अधिकारियों पर आक्रोष व्याप्त है। इस सड़क पर चलने से ऐसा लग रहा है जैसे मई और जून का महीना चल रहा हो। धूल से परेशान लोग स्कार्फ लगाकर चलने मजबूर हैं। वहीं एक बड़ी गाड़ी के निकलने से दो पहिया वाहन चालक और पैदल चलने वाले लोग काफी परेशान होते हैं। शहर की प्रमुख समस्या को जिम्मेदार अधिकारी नजरअंदाज कर रहे हैं।  सेहत के नजरिए से भी लोगों की मुश्किलें बढ़ रही हैं। सांसों के जरिए शरीर में जा रही धूल से स्वास्थ्य संबंधी मामले भी बढ़ रहे हैं। शहर की सड़कों पर धूल का गुबार हवा में उड़ने के कारण वहां पर काम करने वाले व्यापारी परेशान हो रहे हैं। उनका कहना है कि धूल की वजह से सबसे ज्यादा परेशानी व्यापारी वर्ग को हो रही है। वे अपनी दुकान पर कोई भी सामान नहीं रख पा रहे हैं। क्योंकि वाहनों के निकलने पर सड़क से उड़ने वाली धूल दुकानों में समा जाती है। इससे सामान खराब हो रहा है। धूल से सनी हुई सामग्री को लेने में ग्राहक भी ऐतराज दिखाते हैं।

   
  इस मामले में लोक निर्माण विभाग क्र - 01 के एसडीओ श्री सिन्हा से जानकारी चाही गई तो उन्होंने जानकारी देने से साफ मना कर दिया।
  इस पुरे मामले में लोक निर्माण विभाग क्र - 01 के कार्यपालन अभियंता ए के सिंग का कहना हैं की विगत 10 साल में पहली बार 10 दिनों से लगातार बारिश हो रही है , चांदनी चौक से कलेक्ट्रेट  रोड 400 मी अधिक बारिश होने के कारण ऊपरी सीलिंग डैमेज हुआ है।2023 में हमने पीजी गारंटी के तहत काम ठेकेदार एस के अरोरा से करवाया था उसको पुनः  बरसात के बाद पीजी गारंटी के तहत जमा 5% की राशि से काम करवाया जायेगा।
  इस मामले में गौर करने वाली बात हैं की साहब का कहना हैं की  विगत 10 वर्षो की बारिश में पहली बारिश हैं जो इस रोड को नुकसान पहुंचाया तो सवाल यह हैं की शहर के बाकि सड़क को बारिश ने नुकसान क्यों नहीं पहुंचाया? ए तो जाँच का विषय हैं की रोड ख़राब होने का कारण बारिश या  सड़क निर्माण में बरती गई लापरवाही ?

महारानी अस्पताल में मोनिका प्रत्युष त्रिपाठी को आज ही हुई पुत्री रत्न की प्राप्ति
  बस्तर / शौर्यपथ / जिस समय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय महारानी अस्पताल पहुंचे। उसी समय कोंडगांव की मोनिका त्रिपाठी को पुत्री रत्न की प्राप्ति हुई थी। मुख्यमंत्री को इसकी जानकारी मिली तो मुख्यमंत्री बिटिया को आशीर्वाद देने पहुंचे। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बहुत शुभ घड़ी है। बिटिया के दर्शन हुए हैं। मुख्यमंत्री ने बिटिया को अपने हाथों में लिया और दुलारा। आशीर्वाद देते हुए पांच सौ रुपए की राशि भेंट की। उन्होंने बिटिया के पिता प्रत्युष त्रिपाठी को भी बहुत बधाई दी। उन्होंने कहा कि आपके घर लक्ष्मी आई है आपको बहुत बधाई। प्रत्युष त्रिपाठी ने कहा कि बिटिया को मुख्यमंत्री का आशीर्वाद मिल गया, ये उनकी बिटिया के लिए सबसे बड़ी निधि है।

नवीन तहसील कार्यालय जगदलपुर का जीर्णोद्धार कार्य का भी लोकार्पण
बस्तर /शौर्यपथ / मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज बस्तर जिले के प्रवास के दौरान दन्तेश्वरी कन्या कॉलेज के सामने नवीन राजस्व कार्यालय परिसर में 48 - 48.लाख की लागत से निर्मित तीन अनुविभागीय दण्डाधिकारी कार्यालय जगदलपुर, तोकापाल और लोहण्डीगुड़ा तथा 250-250 लाख की लागत से निर्मित लोहण्डीगुड़ा और बुरगुम थाना का लोकार्पण किया।
  नवीन अनुविभागीय कार्यालय के खुलने से राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिए जगदलपुर के लगभग तीन लाख, तोकापाल के लगभग दो लाख 65 हजार और लोहण्डीगुड़ा के लगभग एक लाख आबादी को सुविधा मिलेगी। इससे पहले जगदलपुर का एसडीएम कार्यालय संयुक्त कार्यालय में संचालित किया जाता था, इसी प्रकार तोकापाल और लोहण्डीगुड़ा का अनुविभागीय कार्यालय तहसील कार्यालय परिसर में संचालित होता था। नवीन थाना भवनों के निर्माण से क्षेत्र की पुलिसिंग व्यवस्था को भी लाभ होगा।  
  मुख्यमंत्री ने राजस्व कार्यालय परिसर में 66.49 लाख की लागत से नवीन तहसील कार्यालय जगदलपुर का जीर्णोद्धार कार्य का लोकार्पण किया। इस तहसील कार्यालय में जगदलपुर और नजूल न्यायालय के साथ-साथ फ्रेजरपुर, कुरुंदी, मार्केल का न्यायालय नायब तहसीलदार भी बनाया गया है। पूर्व में यह तहसील कार्यालय अपने पुराने भवन में संचालित की जा रही थी, न्यायालयों का विस्तार होने से पुराने भवन में जगह की दिक्कत और जनता की सहूलियत की दृष्टिकोण से नए जगह पर स्थानांतरित किया गया है। पुराने तहसील भवन को बस्तर दशहरा में शामिल होने वाले देवी-देवताओं और उनके सेवादारों के ठहरने के लिए हेरिटेज ग्राउंड के रूप में विकसित किया जा रहा है।
  लोकार्पण के अवसर पर वन मंत्री केदार कश्यप, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाडे, सांसद बस्तर महेश कश्यप,जगदलपुर विधायक किरणदेव, विधायक चित्रकोट विनायक गोयल, महापौर सफीरा साहू, कमिश्नर डोमन सिंह, आईजी सुंदरराज पी., कलेक्टर विजय दयाराम के., पुलिस अधीक्षक  शलभ सिन्हा सहित अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।

    जगदलपुर / शौर्यपथ /  जगदलपुर के मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के एक दिवसीय बस्तर प्रवास में जगदलपुर आगमन पर जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने आत्मीय स्वागत किया। मुख्यमंत्री साय के साथ वन मंत्री केदार कश्यप, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े भी आईं। इस दौरान एयरपोर्ट में विधायक किरण देव, विधायक चित्रकोट विनायक गोयल, महापौर श्रीमती सफीरा साहू, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती वेदवती कश्यप, पूर्व सांसद दिनेश कश्यप, पूर्व विधायक  संतोष बाफना, लच्छुराम कश्यप,सुभाऊ कश्यप के साथ-साथ बस्तर संभागायुक्त डोमन सिंह, आईजी सुंदरराज पी., सीसीएफ़ आरसी दुग्गा, कलेक्टर विजय दयाराम के., एसपी शलभ सिन्हा सहित अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधियों ने स्वागत किया।

 जगदलपुर / शौर्यपथ / नवपदस्थ कमिश्नर बस्तर संभाग  डोमनसिंह ने मंगलवार को अपरान्ह में पदभार ग्रहण कर लिया। उन्होंने निवर्तमान कमिश्नर  श्याम धावड़े से कार्यभार ग्रहण किया। भारतीय प्रशासनिक सेवा 2009 बैच के वरिष्ठ अधिकारी  डोमनसिंह इसके पूर्व अपर आयुक्त बिलासपुर सहित अतिरिक्त प्रभार सरगुजा पदस्थ रहे हैं। ज्ञातव्य है कि राज्य शासन द्वारा अभी हाल ही में  डोमन सिंह कमिश्नर बस्तर संभाग पदस्थ किये गए हैं। नवपदस्थ कमिश्नर  डोमन सिंह ने कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात कार्यालय का अवलोकन करने के साथ ही अधिकारी-कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया। इस दौरान उपायुक्त श्रीमती माधुरी सोम एवं  बीएस सिदार, वरिष्ठ निज सहायक  हरेन्द्र जोशी सहित कमिश्नर कार्यालय के अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।

जगदलपुर / शौर्यपथ / भारतीय न्याय संहिता 2023 एवं भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता-2023 के तहत् सिटी कोतवाली जगदलपुर में बस्तर पुलिस के द्वारा नये आपराधिक कानून के तहत जिला में प्रथम एफआईआर सफलता पूर्वक लाॅच किया गया।
  मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। पूरे भारत में तीन नये आपराधिक कानून भारतीय न्याय संहिता-2023,भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता-2023 एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम-2023 दिनांक 01 जुलाई 2024 से प्रभावशील है। इसी परिप्रेक्ष्य में पुलिस अधीक्षक  शलभ कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन एवं अति0 पुलिस अधीक्षक  माहेश्वर नाग एवं नगर पुलिस अधीक्षक  उदति पुष्कर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली सुरेश जांगड़े के नेतृत्व में सिटी कोतवाली जगदलपुर में नये आपराधिक कानून के तहत प्रभावशाली क्रियान्वयन हेतु जिला में प्रथम एफआईआर तथा प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया गया है। ज्ञात हो कि प्रार्थिया रेशमा वर्मा नि0 अटल आवास कालीपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि शेरूखान निवासी अटल आवास द्वारा आटो को अपने घर में रखने की बात पर से शेरूखान ने प्रार्थिया को तुम बोलने वाली कौन होती हो कहते हुये अश्लील गंदी गंदी गाली गलौच किया और गाली देते हुये दरवाजा को टंगिया से काटकर नुकसान पहुंचाया है कि प्रार्थिया के रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में नये आपराधिक कानून भारतीय न्याय संहिता-2023 के तहत अप0क्र0-284/2024 धारा 296,351(2),324(2) बी0एन0एस0 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
  इसी प्रकार थाना में सूचना प्राप्त हुआ कि दंतेश्वरी मंदिर के सामने एक व्यक्ति आने जाने वालो को गाली गुप्तार कर रहा कि सूचना तस्दीक पर पेट्रोलिंग स्टाफ रवाना किया गया था। जहाॅ पर अनावेदक लक्की कश्यप के द्वारा वहाॅ पर उपस्थित लोगो को तुम लोग पुलिस को बुलाये हो क्या कर लोगे कहकर लोगो के साथ गाली गलौच रहा था। अनावेदक को पुलिस पार्टी के समझाने के बावजुद और उग्र होकर गवाहो के साथ गाली गलौच धक्का मुक्की कर मारपीट करने उतारू हो गया जिस पर शांति व्यवस्था बनाये रखने एवं संज्ञेय अपराध की रोकथाम हेतु अनावेदक लक्की कश्यप के खिलाफ नये आपराधिक कानून भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता-2023 के तहत् धारा 170/126,135 का इस्तगांशा तैयार कर, माननीय न्यायालय में पेश किया गया।


  प्रार्थी दिपेश कश्यप निवाासी पथरागुडा जगदलपुर के नाम से फिक्स डिपाॅजिट छत्तीसगढ राज्य ग्रामीण बैंक जगदलपुर से जारी बैक खाता की मूलप्रति कही गुमने एवं खोजबीन दौरान नहीं मिलने की सूचना पर प्रार्थी को भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता-2023 के तहत् फैना0क्र0-469/2024 धारा 174 बीएनएसएस देकर संबंधित कार्यालय से द्वितीय प्रति प्राप्त करने सलाह दिया गया है।

जगदलपुर / शौर्यपथ / भारत में तीन नये आपराधिक कानून भारतीय न्याय संहिता-2023,भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता-2023 एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम-2023 पूरे भारत में 01 जुलाई 2024 से प्रभावशील है, जो भारतीय दण्ड संहिता 1860,दण्ड प्रकिया संहिता 1973 एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम 1872 की जगह ले चुके है। नये भारतीय संहिता में नये अपराधो को शामिल किया गया है। जिसमें एफआईआर, जाॅच और सुनवाई के लिये अनिवार्य समय सीमा तय की गई है। जिस परिप्रेक्ष्य में सोमवार को थाना कोतवाली जगदलपुर परिसर में  विधायक  किरण देव, महापौर  सफिरा साहू,  रूपसिंह मंडावी,  श्रीनिवास मद्दी,  रामाश्रय ंिसह, कमिश्नर  श्याम धावड़े, आई.जी.पी.  पी0 सुंदरराज, कलेक्टर  विजय दयाराम के0, पुलिस अधीक्षक  शलभ कुमार सिन्हा, डीएफओ  उत्तम गुप्ता के उपस्थित में तीन नये आपराधिक कानून के बारे में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें शहर के गणमान्य नागरिक, स्कुली बच्चे, सुरक्षा बल, ग्राम पंचायत सरपंच,सचिव,कोटवार को प्रस्तावित नये कानून की जानकारी जिसमें जीरो एफआईआर,ई-एफआईआर एवं प्रारंभिक जाॅच संबंधी एवं महिला व बालक संबंधी नवीन कानून, विलोपित अपराध,अपराधो में न्यूतम दण्ड बढ़ोतरी एवं सायबर फ्राॅड के बारे में विस्तृत जानकारी सभी को दिया गया साथ ही साथ कार्यक्रम में उपस्थित सभी आमजनो को तीन नये आपराधिक कानून के प्रभावशील क्रियान्वयन के लिये बधाई एवं शुभकामनाएॅ देते हुये इस कार्यक्रम का समापन किया गया।

जगदलपुर से नरेश देवांगन की ख़ास रिपोर्ट
   जगदलपुर/ शौर्यपथ / ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव का खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है। जगदलपुर ब्लॉक के ग्राम नगरनार के ग्रामीण अंचलों में झोलाछाप डॉक्टर ग्रामीणों की जान जोखिम में डाल रहे हैं। साथ ही यहाँ पर संचालित मेडिकल दुकानों में फारमासिस्ट नहीं बैठते हैं। गौरतलब है कि मरीज चाहे उल्टी, दस्त, खांसी, बुखार से पीड़ित हो या फिर अन्य कोई बीमारी से। सभी बीमारियों का इलाज यह झोलाछाप डॉक्टर करने को तैयार हो जाते हैं।  मरीज की हालत बिगड़ती है तो उससे आनन फानन में जिला अस्पताल महारानी या फिर डिमरापाल मेडिकल कॉलेज भेज दिया जाता हैं।
   जबकि यह लापरवाही स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों की जानकारी में भी है। फिर भी सख्त कार्रवाई नहीं की जा रही। समय समय पे जाँच के नाम पे प्रति वर्ष खाना पूर्ति विभाग के द्वारा कर दिया जाता हैं। लेकिन विभाग अवैध तरीके से लोगो का इलाज, बिना फार्मासिस्ट के संचालित मेडिकल दूकान पर कार्यवाही नहीं कर रही हैं । क्या किसी अनहोनी या शिकायत का इंतजार किया जाता हैं अधिकारी के द्वारा? जब कही अनहोनी या शिकायत की जाये तब कार्यवाही के नाम पे खाना पूर्ति विभाग के द्वारा कर दिया जाता हैं?
   ताज़ा मामला जगदलपुर ब्लॉक के ग्राम नगरनार के बीच  बस्ती का हैं जहा झोलाछाप डॉक्टर चंद्रप्रकाश रजक द्वारा अवैध रूप से क्लिनिक का संचालन कर नर्सिंग होम एक्ट की धज्जियां उड़ाते हुए, बिना रजिस्टर्ड मेडिकल प्रैक्टिशनर के, एलोपैथिक प्रैक्टिस कर रहे हैं और लोगों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं। इस मामले में शिवम मेडिकल में इलाज कर रहे श्री रजक से पूछा गया तो उनके द्वारा कुछ भी कहने से साफ मना किया गया।

    
फार्मासिस्ट जय श्री तिवारी हैं, उनका घर धमतरी में हैं,घर गए हुए हैं ....
 शासन के नियमानुसार किसी भी मेडिकल शॉप में बिना फार्मिस्ट की उपस्थिति के दवाई का विक्रय नहीं किया जा सकता किन्तु ऐसे अनेक उदहारण सामने है जिनमे फार्मिस्ट के नाम का उपयोग कर मेडिकल दूकान संचालित है और अकुशल लोगो द्वारा मरीज कि जान से खिलवाड़ करते हुए दवाइयों का विक्रय किया जा रहा है . ऐसे ही मामले में ग्राम नगरनार के शिवम मेडिकल में बैठे सावित्री रजक से जानकारी चाही गई तो उनका कहना हैं की मै मेडिकल(शॉप) की इंचार्ज मै हु फार्मासिस्ट जय श्री तिवारी हैं, उनका घर धमतरी में हैं,घर गए हुए हैं। बिना फार्मासिस्ट के मेडिकल खोल सकते हैं या नहीं मुझे नहीं पता। लोग हमारे पास विश्वास ओर भरोसे से आते हैं जो मेडिसिन हम लोग देते हैं उससे ठीक हो जाते हैं। लेकिन मुझे मालूम हैं, इलाज कराना हमारा काम नहीं हैं। इतना ही नहीं महिला ने कहा की सरकार मेरे परिवार की जिम्मेदारी ले ले, तो मै मेडिकल बंद कर दूंगी।


   वही इलाज करा रहे ग्रामीणों का कहना था की डॉक्टर साहब काफ़ी समय से लोगो का इलाज कर रहे हैं उनके द्वारा छोटे बच्चो से लेकर बड़े बुजुर्गो का इलाज किया जाता हैं। इंजेक्शन व दवाई भी  दिया जाता हैं। अब इसमें सोचने वाली बात हैं की जिला मुख्यालय से महज 15 किलोमीटर की स्थिति यें हैं तो अंदरूनी क्षेत्र की क्या हालत होंगे? क्या स्वास्थ्य विभाग व ड्रग विभाग का अमला चैन की नींद so रहा है या फिर उनकी भी इस तरह के अवैधानिक कृत्य में मौन सहमती है ? या किसी अनहोनी का इंतजार कर रही है? क्यों नियम के विरुद्ध काम करने वाले को किसी बात का डर नहीं हैं? कही ऐसा तो नहीं की अधिकारीयों का संरक्षण मिल रहा हो? यें तो जाँच का विषय हैं की झोला छाप डॉक्टर किस अधिकार से लोगो का इलाज कर रहे हैं व बिना फार्मा सिस्ट के मेडिकल दुकान कैसे संचालित की जा रही हैं ?
  इस मामले पे ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर श्री दरियों का कहना हैं इस मामले पे तत्काल टीम गठित कर जाँच कर कार्यवाही की जाएगी। अब देखना यह है कि विभाग कब जाँच टीम गठित करता है और कब ऐसे अवैधानिक कार्य करने वालो के ऊपर नियमानुसार निष्पक्ष जाँच कर कड़ी से कड़ी कार्यवाही होती है ?

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)