
CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
मामले में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे पार्टी के संभागीय सयुंक्त महासचिव नरेंद्र भवानी ने प्रेस विज्ञपति जारी कर आपत्ति दर्ज करते हुए कहा की !अभी निर्माण पूरा ही नहीं हुआ और जगह-जगह पड़ने लगी दरारें।
जगदलपुर / शौर्यपथ / संभाग के सबसे बड़े और पुराने पीजी कॉलेज परिसर में साइंस डिपार्टमेंट की बिल्डिंग के रेनोवेशन और बिल्डिंग को नया बनाने का काम चल रहा है। लॉकडाउन के बीच अभी यहां काफी निर्माण करवाया गया और साइंस डिपार्टमेंट की बिल्डिंग लगभग बनकर तैयार हो गई, लेकिन बिल्डिंग का उपयोग छात्र कर पाते इससे पहले ही बिल्डिंग में जगह-जगह से दरारें पड़ने लगी हैं। ऐसे में यहां काम की गुणवत्ता पर सवाल है की बिल्डिंग निर्माणधिन अवधी में आखिर निरक्षण अधिकारी किस आधार पर गुडवत्ता को ओ के का हरी झंडी ने निर्माण शुरू और समाप्त करने का निर्णय लिए इस फेक्टर पर भी जांच होना चाहिए कही ऐसे निर्माण भ्रष्टाचार का तो बली नहीं चढ़ रहा है !
उक्त खबर के आर्टिकल अनुसार इस मामले में पीडब्लूडी के ईई राजीव बत्रा का कहना है कि वे खुद मौके पर जाकर बिल्डिंग का निरीक्षण करेंगे और इसके बाद यदि बिल्डिंग में कोई कमी पाई जायेगी तो संबंधितों पर कार्रवाई की जायेगी। तो क्या निर्माणधीन अवधी में बैगेर निरक्षण करके यह बिल्डिंग बन गई और अगर बैगेर निरक्षण के यह बिल्डिंग बनी है तो ठेकेदार एवं निरक्षण अधिकारी और सम्बंधित निर्माणधीन बिल्डिंग के इंजिनियर पर भी जांच होना चाहिए, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे पार्टी यह मामले को लेकर जिलाधिकारी बस्तर को ज्ञापन देकर मामले की निष्पक्षता से जांच करवाने का आवेदन करेगी और साथ ही अन्य सभी निर्माणों की भी बारीकी से जांच करवाएंगे, लेकिन परिसर में विद्यार्थियों की स्तेमाल हेतु बिल्डिंग पे भ्रष्टाचार बर्दास्त नहीं !
कहाँ है केंद्र और राज्य सरकारों के राहत पैकेज-समीर खान
दिल्ली में जनहित में जारी केजरीवाल मॉडल को अपनाए भूपेश सरकार
जगदलपुर / शौर्यपथ / आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष तरुणा साबे बेदरकर ने आज प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कोरोना काल में महँगाई और बेरोजगारी से त्रस्त जनता के लिए केंद्र और राज्य सरकार से राहत पैकेज की मांग की है।उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था पिछले लॉक डाउन के प्रभाव से उबर भी नहीं पाई थी कि दूसरा लॉक डाउन आ गया।महँगाई इस वक्त चरम पर है जीवन के लिए अति आवश्यक चीजों के दामों में 25 से 200प्रतिशत तक की वृद्धि हो गई है, ऊपर से बेरोजगारी ने लोगों की क्रय शक्ति भी छीन ली है। एक सर्वे के अनुसार पिछले लॉक डाउन के बाद 15करोड़ लोग बेरोजगार हो गए थे।वर्तमान लॉक डाउन में यह आँकड़ा बढ़कर 26करोड़ हो गया है जबकि अब भी देश के बड़े हिस्से में लॉक डाउन चल रहा है।जो लोग रोजगार में हैं उनमें से 34प्रतिशत लोगों का कहना है कि उनकी आय काफी कम हो गई है।
किसान और मजदूर मनरेगा, किसान सम्मान निधि, न्याय योजना,पीडीएस के राशन जैसे कार्यक्रमों के जरिए ऑक्सीजन पर जी रहे हैं पर रेहड़ी/पटरी पर व्यापार करने वाले, छोटे व्यापारी,निम्न और मध्य मध्यम वर्ग के लोग इन सबकी सुध लेने वाला कोई नहीं है।
समीर खान ने कहा कि अब यह किसी से भी छुपा नहीं रह गया है कि चिकित्सा व्यवस्था के माध्यम से कोरोना संक्रमण को रोकने में केंद्र और राज्य सरकारें बुरी तरह असफल रही हैं जिसकी वजह से अर्थव्यवस्था को जबर्दस्त नुकसान पहुंचा है और इस नुकसान से जनता को बचाने की जिम्मेदारी केंद्र की भाजपा नित सरकार और राज्य की भूपेश बघेल सरकार दोनों की है।
दिल्ली में आम आदमी पार्टी की केजरीवाल सरकार ने यह कारनामा कर दिखाया है।दिल्ली के लोगों को मुफ्त बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी सुविधाएं पहले से ही उपलब्ध हैं इनके अलावा कोरोना काल में 72लाख राशन कार्डधारियों को मुफ्त राशन,मजदूरों/ऑटो चालकों को 5000रु प्रतिमाह जैसे अनेक कदम उठाए हैं जिससे आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की जनता को बड़ी राहत पहुंची है।वहीँ छत्तीसगढ़ सरकार राहत पहुँचाना तो दूर की बात है मुआवजे से बचने के लिए कोरोना पॉजिटिव मरीज की मृत्यु होने पर मृत्यु प्रमाणपत्र में मौत का कारण कोरोना दर्ज करने से भी बच रही है।
आम आदमी पार्टी मोदी सरकार और भूपेश सरकार से कमजोर आर्थिक वर्ग के लोगों के लिए राहत पैकेज की मांग करती है।इन वर्गों के लोगों के हाथों में पैसे आएंगे तो अर्थ व्यवस्था में गति आएगी और बेरोजगारी/महंगाई भी धीरे धीरे नियंत्रित होती चली जाएगी।
जगदलपुर / शौर्यपथ / भाजपा नगर मंडल महिला मोर्चा ने आज मंगलवार को सेवा ही संगठन कार्यक्रम के अंतर्गत गुरुगोविंद सिंह,छत्रपति शिवाजी वार्ड में कोरोना महामारी के इस समय घर घर जाकर सेनेटाइजर एवम मास्क का वितरण किया गया। महिला मोर्चा जिला प्रभारी लक्ष्मी कश्यप एवम नगर अध्यक्ष गीता नाग की उपस्थिति में वार्ड में रहने वाले जरूरतमंद लोगों को मास्क एवम सेनेटाइजर का वितरण किया गया।प्रभारी लक्ष्मी कश्यप ने कहा कोरोना महामारी से बचाव हेतु हमेशा मास्क पहने,सेनेटाइजर का उपयोग करे,भीड़ वाले इलाकों में ना जाये।अध्यक्ष गीता नाग ने कहा 18 वर्ष एवम 45 वर्ष के ऊपर की भाई व बहनों से अपील करती हूँ कि वेक्सिनेशन जरूर लगवाए।इस अवसर पर महिला मोर्चा महामंत्री कृष्णा राय,नगर मंत्री मंजुला धुव्र, महिला मोर्चा नगर मीडिया प्रभारी ममता सिंह राणा,संगीत मंडल महिला मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
जगदलपुर / शौर्यपथ / मामले में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे पार्टी के बस्तर संभागीय सयुंक्त महासचिव नरेंद्र भवानी ने प्रेस विज्ञपति जारी कर कहा की सिलगेर गोली काण्ड में आज कांग्रेस की सरकार ने 22 दिन बाद तोड़ी चुप्पी, आखिरकार जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे पार्टी के दबाव बाद सरकार आई हरकत में, अपने विधायकों साथ बस्तर सांसद के अध्यक्षता में सरकार ने दिए जांच के आदेश !
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे पार्टी हुए घटना पर पहले से ही कई गंभीर बातों को प्रदेश की जनता के सामने लाने में सफलता प्राप्त किये जबकि हर घटना की जानकारी हमें है 3 निर्दोस ग्रामीणों को गोली मारा गया और बताया गया वहीं ग्रामीण नक्सली थे, वहीं एक गर्भवती महिला जो भगदड़ में गिरी दबी और बादमे वह गर्भवती महिला का हो गया था मृत्यु इन पहलु पे क्या करेगी सरकार देखने योग्य विषय होगा, वहीं कैंप जिसमे कब्ज़ा किया गया है वह पट्टे की भूमि है आखिर क्यूँ ग्रामीणों की जमीनों पे कब्ज़ा कर खुले कैपं सवाल यह भी ज्वलंत है ! तो कई सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण जिनके ऊपर लाठी चार्ज हुवा और वें लोग अपना उपचार अपने घरो पर कर रहे है उनका न्याय कैसे होगा ! और लगभग 10 से 12 लोग बीजापुर अस्पताल गंभीर रूप घायल होकर उपचार करा रहे है तो वहीं 6 निर्दोष ग्रामीणों को 7 दिन मामले में एफ आई आर कर जेल भी भेजा गया था बादमे ग्रामीणों द्वारा पट्टे देकर जमानत कराई गई ! वहीं ग्राम सिलगेर में पेसा एक्ट कभी उल्लघन हुवा जो सही नहीं है उस पर भी निष्पक्ष जांच होना चाहिए . ऐसे बहुत से ज्वलंत विषय है जिसपर उम्मीद है निष्पक्ष जांच होगा और दोषियों पे कार्यवाही भी हो
जगदलपुर / शौर्यपथ / आज विधायक रेखचंद के द्वारा आप के सेवा के सदस्यो को अभिनंदन पत्र देकर कोरोनाकाल और लॉकडाउन मे किए गये कार्यो की सराहना की गयी। इश्वर की इच्छा के बिना कुछ भी संभव नही होता है। इश्वर ने सह्योग्कर्ताओ को हम तक पहूँचाय, जिनकी मदद से हम असल जरुरतमंदो तक पहुच उनकी मदद की।
इस कोरोनाकाल मे जिन्होने जरुरतमंद लोगो की मदद की ,जैसे जिन्होंने खाद्य सामग्री सब्जी दूध ब्रेड आदि जरूरत मंद लोगों के लिए उपलब्ध कराई और बस्तर जिला के समस्त व्यपारी ,कार्यकर्ता और सहयोगी को मै समीर खान आम आदमी पार्टी अभिनंदन पत्र भेट करता हूँ और उनका तहे दिल से शुक्रिया करता हूँ।
➡️ *फर्जी तहसीलदार और राजस्व अधिकारी बनकर उगाही करने वाले आरोपियों पर कार्यवाही*
➡️ *लाॅकडाऊन में समय पर दुकान बंद कराने के नाम पर कर रहे थे उगाही*
➡️ *दुकानों को समय सीमा में बंद नहीं किया गया है कहकर चालानी कार्यवाही के नाम पर वसूली*
➡️ *जिला प्रशासन बस्तर के नाम पर फर्जी चालान बुक बनाकर दिया जाता था घटना को अंजाम*
➡️ *आरोपी द्वारा बनाया गया स्वयं के नाम पर तहसीलदार का परिचय पत्र*
➡️ *जप्त सम्पत्ति - 5,000/- रूपये, 16 नग फर्जी चालान की प्रति, 02 नग मोबाईल*
➡️ *आरोपी* - 1. जीत उर्फ राजीव रक्षित पिता सुत्रीप रक्षित, उम्र- 32 वर्ष निवासी मेटगुड़ा जगदलपुर 2. शाहबाज खान पिता इस्माईल खान, उम्र- 28 वर्ष, निवासी कुम्हारपारा माड़िया चैक जगदलपुर*
जगदलपुर / शौर्यपथ / जगदलपुर शहर में दुकानों को लाॅकडाऊन के नियमानुसार समय पर बंद कराने का एवं अपने आप को तहसीलदार होने का धौंस दिखाकर फर्जी तौर पर चालानी कार्यवाही कर दुकानदारों से रूपये पैसे की उगाही करने वाले 02 आरोपियों को पकड़ने एवं कार्यवाही करने में कोतवाली पुलिस द्वारा कार्यवाही कर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई है । ज्ञात हो कि जगदलपुर एवं आसपास के क्षेत्रों में सूचना मिला था कि कुछ व्यक्ति अपने आप को तहसीलदार और राजस्व अधिकारी बनकर लाॅकडाऊन मंे निर्धारित समय सीमा में दुकान बंद नहीं किया गया है कहकर धमकी देते हुए कुछ दुकानदारोें पर फर्जी तरीकंे से चालान काटकर रूपये पैसे की उगाही किया जा रहा है । जिस पर तहसीलदार जगदलपुर के लिखित आवेदन पर आरोपी के विरूद्व धारा - 419, 420, 467, 468, 471, 170, 34 भा0द0वि0 का अपराध पंजीबद्व कर अनुसंधान मंे लिया गया । दौरान अनुसंधान के मामले के संदेही जीत उर्फ राजीव रक्षित एवं मोह0 शाहबाज खान को घेराबंदी कर पकड़ा गया है । जिनके पास तलाशी लेने पर 16 नग फर्जी चालान प्रति जिनमें 05 प्रतियों में दुकानदारों पर कार्यवाही विवरण लिखा हुआ है एवं 5,000/- रूपये, 02 नग मोबाईल और आरोपी जीत रक्षित के पास 01 परिचय पत्र जिसमें जीत रक्षित को तहसीलदार जगदलपुर का परिचय पत्र जारी होना उल्लेखित है को आरोपियों को कब्जे से बरामद किया गया है ।
पूछताछ पर आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार किया है । मामले में आरोपियों के द्वारा सेमरा, आड़ावाल, नियानार एवं जगदलपुर शहर में दुकानदारों को समय पर दुकान बंद नहीं किया गया है की धमकी देकर अवैध रूप से रूपये पैसे की उगाही करना स्वीकार किया गया है । मामले मंे दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय रवाना किया गया है । पुलिस की इस कार्यवाही में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधि0/कर्मचारी निरीक्षक - एमन साहू ,उप निरी0 - संजय वट्टी, बी0पी0 जोशी, प्र0आर0 - चोवादास गंेदले,आर0 - प्रकाश नायक, रवि सरदार, गायत्री तारम, सायबर सेल- दीपक कुमार रहे .
■ *छत्तीसगढ़ महतारी को न्याय और छत्तीसगढ़ियों को उनका उचित हक़ दिलाना ही जोगी जी की अंतिम इच्छा थी अब यही हमारा संकल्प: विक्रांत तिवारी*
■ *आज 1 साल का राजनीतिक विराम पुर्ण, बरसी उपरांत कल से जोगी जी के सपने को साकार करने पुन: सक्रिय होगी जनता कांग्रेस।*
■ *जिले की हर विधानसभा मे स्थपित करेंगे जोगी जी की प्रतिमा: विक्रांत*
*बिलासपुर 29 मई 2021* : छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री स्वर्गीय श्री अजीत जोगी जी की प्रथम पुण्यतिथि पर उनके गृह जिले बिलासपुर में उनके समर्थकों ने जोगी जी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए। बिलासपुर स्थित उनके निवास मरवाही सदन मे कोविड नियमों का पालन करते हुए कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष विक्रांत तिवारी के नेतृत्व मे स्व श्री अजीत जोगी जी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उनकी स्मृतियों को याद करते हूए नारों से श्री जोगी को श्रधांजलि दी। ज्ञात हो छत्तीसगढ़ मे श्री अजीत जोगी की उपस्थिति उनके आगमन मे लगने वाले गगनचुंबी नारों से जानी जाती थी। आज समर्थकों ने उन्हे याद करके "जब तक सूरज चांद रहेगा जोगी जी का नाम रहेगा" के नारों के साथ उन्हे श्रधांजलि दी। साथ ही उनकी याद मे बरगद एवं पीपल के पौधों का वृक्षारोपण किया। साथ ही समर्थकों ने वृद्ध आश्रम में फल एवं स्वल्पाहार वितरण किए।
बिलासपुर जिला अध्यक्ष विक्रांत तिवारी ने कहा कि आज छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री स्वर्गीय श्री अजीत जोगी जी की प्रथम पुण्यतिथि पर उनके गृह जिले के समस्त विधानसभाओं में कार्यकर्ताओं ने अपने अपने स्तर पर स्वर्गीय श्री जोगी को श्रद्धांजलि अर्पित की जिस कड़ी में बिलासपुर शहर में विभिन्न कार्यक्रम किए गए उन्होंने आगे कहा कि स्वर्गीय श्री अजीत जोगी जी के पूरे जीवन काल में उनका संघर्ष और उनकी नेतृत्व क्षमता उनकी पहचान रही है। छत्तीसगढ़ महतारी को न्याय और छत्तीसगढ़ीयों को उनका उचित हक दिलाना जोगी जी का सपना रहा है जिसे पूरा करने श्री स्वर्गीय अजीत जोगी ने अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित कर दिया यही उनकी अंतिम इच्छा थी और यही अब हमारा लक्ष्य और संकल्प है।
विक्रांत तिवारी ने कहा कि स्व जोगी जी की जीवटता और संघर्ष सबके दिलो में जीवित रहेगा। जल्द ही जिले के समस्त विधानसभाओं में स्व जोगी जी की प्रतिमा स्थापित किया जायेगा। जेसीसीजे ने जोगी जी की प्रथम पुण्यतिथि तक पिछले 1 साल से जिले मे राजनीतिक अल्प विराम लगाया हुआ था, आज उनके पुण्यतिथि पर जिलाध्यक्ष विक्रांत तिवारी ने उसे समाप्त करने की घोषणा की। कल से जनत कांग्रेस जोगी जी के सपने को साकार करने पुन: जिले में सक्रिय होगी । इस अवसर पर बिलासपुर जिलाध्यक्ष विक्रांत तिवारी, टिकेश प्रताप सिंह, हितेश सिंह, सुनील वर्मा, सुब्रत जाना, बबलू जार्ज, दिलदार सिंह, राज बहादुर, कमल जायसवाल, अंकित मिश्रा, गोपाल यादव, ललिता भारद्वाज, चिंतादेवी, रितेश बाजपेयी, संतोष मेश्राम, विजय सिंह राजपूत, मेड़ी यादव, सुधीर गोदरे, अभिषेक दिवाकर, नादिर हुसैन,जवहर चचा, विपिन टाइटस, धीरेन्द वस्त्रकार, आदि सम्मिलित हुए!
आज जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के दुर्ग संगठन के द्वारा छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री संगठन के संस्थापक स्वर्गीय अजीत जोगी जी के प्रथम पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई कार्यक्रम में मुख्य रूप से झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष जीवन लाल सोनवानी जी शहर अध्यक्ष डी प्रकाश ,प्रकाश जोशी ,राजेश ताम्रकार बाल किशन साहू मंगेश मनहरे राजेंद्र चंदेल सुजीत दीपक श्रीवास्तव , अजीत चतुर्वेदी,गनेश तांडी सहित अन्य सदस्य गण उपस्थित थे
इस्तीफा पत्र
प्रति,
*श्रीमान मुख्य संयोजक*
बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा
जगदलपुर,छत्तीसगढ़
विषय:– इस्तीफा देने बाबत ।
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं सुजीत कर्मा जिला संयोजक दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा के सदस्यता और जिला संयोजक के पद से इस्तीफा देता हु। क्योंकि मेरे अपने कोई निजी कारण है इसलिए उन कारणों के हवाले से मैंने ये फैसला लिया है जिस पर मैं अटल रहूंगा ।
अतः मेरा इस्तीफा स्वीकार कर
मंजूर करे
*सुजीत कर्मा*
*जिला संयोजक दंतेवाड़ा*
