July 02, 2025
Hindi Hindi
बस्तर

बस्तर (964)

जगदलपुर,शौर्यपथ। स्थानीय मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह अपने संक्षिप्त एक दिवसीय बस्तर प्रवास में जगदलपुर आगमन पर जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने आत्मीय स्वागत किया। अतिथियों का स्वागत सांसद बस्तर महेश कश्यप, विधायक किरणदेव, विधायक चित्रकोट विनायक गोयल, महापौर संजय पांडेय सहित अन्य जनप्रतिनिधि के साथ-साथ कमिश्नर डोमन सिंह, बस्तर आईजी सुंदरराज पी., कलेक्टर हरिस एस.,एसपी शलभ कुमार सिन्हा सहित अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधियों ने स्वागत किया।

जगदलपुर,शौर्यपथ। स्थानीय मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह अपने संक्षिप्त एक दिवसीय बस्तर प्रवास में जगदलपुर आगमन पर जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने आत्मीय स्वागत किया। अतिथियों का स्वागत सांसद बस्तर महेश कश्यप, विधायक किरणदेव, विधायक चित्रकोट विनायक गोयल, महापौर संजय पांडेय सहित अन्य जनप्रतिनिधि के साथ-साथ कमिश्नर डोमन सिंह, बस्तर आईजी सुंदरराज पी., कलेक्टर हरिस एस.,एसपी शलभ कुमार सिन्हा सहित अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधियों ने स्वागत किया।

अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन 2025: शांति, फिटनेस, सामुदायिक भावना और बस्तर की अछूती सुंदरता का उत्सव
  रायपुर/शौर्यपथ / अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन 2025 शांति, फिटनेस, सामुदायिक भावना और बस्तर की अछूती सुंदरता का उत्सव मनाने के लिए आयोजित की जा रही है। इस मैराथन की तैयारियां जोरों पर हैं, जिसमें 5,000 से अधिक प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। स्थानीय प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने, शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने और क्षेत्र की प्राकृतिक सुंदरता को उजागर करने के उद्देश्य से अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन 2025 का आयोजन 2 मार्च को नारायणपुर में किया जाएगा। बड़ी संख्या में प्रतिभागियों के पंजीकरण के साथ, यह मैराथन केवल एक दौड़ नहीं बल्कि आशा, एकता और बदलाव का प्रतीक बन चुकी है।
अबूझमाड़, जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता और समृद्ध संस्कृति के लिए प्रसिद्ध है, लंबे समय से नक्सली गतिविधियों के प्रकोप में रहा है। इस मैराथन के माध्यम से इस धारणा को बदलने का प्रयास किया जा रहा है, जिससे सभी कौशल स्तरों के लोग एकता, प्रतिस्पर्धा और आपसी समझ की भावना के साथ भाग ले सकें। मैराथन में हाफ मैराथन (21 किमी), 10 किमी और 5 किमी की श्रेणियां शामिल होंगी, जिससे एथलीटों, पहली बार दौड़ने वालों और स्थानीय प्रतिभाओं को भाग लेने का अवसर मिलेगा। अत्याधुनिक टाइमिंग सिस्टम, पेसर्स, चिकित्सा सहायता और हाइड्रेशन स्टेशनों के साथ, यह आयोजन सभी प्रतिभागियों के लिए एक यादगार अनुभव साबित होगा।
मैराथन का उद्देश्य: स्वास्थ्य, एकता और शांति का संदेश
मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय ने इस आयोजन को आशा का प्रतीक बताते हुए कहा कि खेल की सार्वभौमिक भाषा के माध्यम से लोगों को एक साथ लाकर, हम न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देना चाहते हैं बल्कि शांति और एकता का एक महत्वपूर्ण संदेश भी देना चाहते हैं। अबूझमाड़ को अब माओवाद से नहीं, बल्कि यहां के लोगों की क्षमता और प्रतिभा से पहचाना जाएगा।
प्रोमो मैराथन : सफल आयोजनों के साथ बढ़ता उत्साह
मुख्य कार्यक्रम से पहले आयोजन समिति ने 5 जनवरी को 5 किलोमीटर की प्रोमो मैराथन आयोजित की, जिसमें पुरुष वर्ग में तीजू पुजारी, लक्ष्मण पोयाम और बीरसिंह सलाम विजेता बने, जबकि महिला वर्ग में सोमराई गोटा, रीना उइके और भूमिका देवांगन शीर्ष स्थान पर रहीं। इसके बाद 19 जनवरी को नारायणपुर में 10 किलोमीटर की मिनी मैराथन हुई, जिसमें 800 से अधिक धावकों ने भाग लिया। इसमें पुरुष वर्ग में पुरकेश्वर लाल देशमुख, रस्सू कोरेस और बुधराम कुमेटी ने शीर्ष स्थान हासिल किया, जबकि महिला वर्ग में मुस्कान कुशवाहा, भूमिका देवांगन और सोंबाई गोटा विजेता रहीं।
प्रतिभागियों के लिए विशेष सुविधाएं
प्रतिभागियों की सुविधा के लिए कई व्यवस्थाएं की गई हैं। पार्किंग, आवास और भोजन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। मार्ग में सहायता केंद्रों की व्यवस्था होगी, जहां पीने का पानी, इलेक्ट्रोलाइट पेय, स्नैक्स, फल और प्राथमिक चिकित्सा किट उपलब्ध होंगे। धावकों के लिए रिकवरी/रेस्टिंग टेंट भी लगाए जाएंगे। लाइव ट्रैकिंग सिस्टम के माध्यम से प्रतिभागियों को रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त होंगे और मार्ग को एलईडी संकेतकों से स्पष्ट रूप से चिह्नित किया जाएगा। पूरे कार्यक्रम के दौरान चिकित्सा सहायता स्टेशनों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी, जिससे प्रतिभागियों की सुरक्षा बनी रहे। अनुभवी पेसर्स प्रत्येक श्रेणी में धावकों को मार्गदर्शन देंगे, जिससे वे अपनी गति बनाए रख सकें और अपने लक्ष्य प्राप्त कर सकें।
मैराथन से पहले कुछ विशेष आयोजन भी किए जाएंगे। 28 फरवरी को ‘बैंड दायरा’ द्वारा जादू बस्तर कॉन्सर्ट आयोजित होगा। 1 मार्च को एक भव्य ड्रोन शो होगा, साथ ही अबूझमाड़ मल्लखंब टीम द्वारा अद्भुत करतबों का प्रदर्शन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, पारंपरिक नृत्य, स्थानीय कला प्रदर्शनियां और बस्तर की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को दर्शाने वाले अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। खेल के महत्व के साथ-साथ, यह मैराथन अबूझमाड़ की अनछुई सुंदरता और इसकी क्षमता को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाएगी और क्षेत्र के विकास में सहायक होगी।

नरेश देवांगन
    जगदलपुर/ शौर्यपथ /शौर्यपथ अख़बार ने  बीते शुक्रवार को  आबकारी विभाग की खबर प्रकाशित की थी जिसमे जगदलपुर के अंग्रेजी शराब दुकान कंगोली के संचालक व सेल्समेन द्वारा खुलेआम मदिरा प्रेमियों को तय मूल्य से 20 से 40 रुपए वही कोचियों को अधिक पैसा लेकर थोक के थोक में शराब धड़ल्ले से बेच कर बस्तर के शराब प्रेमियों को चुना लगा रहे है। सरकार के सख्त हिदायतों के बावजूद शराब दुकानों पर प्रिंट रेट से अधिक कीमत पर शराब बेची जा रही है। कंगोली के शराब दुकान मे बिना बेच नम्बर बिना एमआरपी के दारू की भी बिक्री जा रही है। इस खबर को आज लगभग 4 दिन पुरे हो चुके है लेकिन विभाग के जिम्मेदार इस मामले पे किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही करते नहीं दिख रहे है। मामले पे जिम्मेदार सब जानते हुए भी मौन बैठे हुए है?  शराब प्रीमियों का कहना है की अंग्रेजी शराब दुकान कंगोली के मैनेजर व सेल्समेन लगातार शराब की बोतल पे अधिक कीमत लेकर उन्हें शराब बेच रहे है। जिसकी शिकायत उन्होंने अधिकारी को की है लेकिन जिले के अधिकारी ने उन्हें लिखित शिकायत के साथ ही कोर्ट का चक्कर लगाने की बात कही है। विभागीय सूत्र बताते है की इस मामले की शिकायत विभाग के प्रमुख अधिकारी को मिल चुकी है उन्होंने इसकी जाँच करने के लिए आदेश भी किया है ओर इस मामले पे उड़न्दस्ता की टीम ने पुरे मामले की जाँच की है। लेकिन विभागीय सूत्र ये भी बताते है की जाँच के नाम पे जाँच अधिकारी ने खाना पूर्ति कर दी है।  अब सवाल यह है की लगातार दुकान मे ओवररेट की शिकायत मिल रही है लेकिन जाँच अधिकारी को ऐसा कुछ क्यों नहीं दिखा? जबकि इस मामले को लेकर शराब प्रेमी प्रतिदिन विरोध करते है ओर तो ओर कही बार इस मामले पे अच्छी खासी बहस भी होती है जिसकी सोशल मिडिया मे वीडियो भी वाइरल होता दिखता है। जाँच अधिकारी के जाँच पे सवाल यह उठता है की उन्होंने जल्दबाजी मे जाँच कर रिपोर्ट क्यों सौंप दी?  जबकि दुकान से मदिरा लेकर आ रहे लोगो से पूछने पर पता चलता है की शराब की कीमत क्या है ओर उनको कितने मे मिली। ऐसे मे सवाल उठ रहा है की जाँच अधिकारी को ऐसा कुछ होता वहा क्यों नहीं दिखा ?स्थानीय लोगों का यह भी आरोप है कि  विभाग अपनी ऊपरी कमाई के लिए विभाग ही अवैध शराब की बिक्री कर रहा है ? शायद यही कारण है की MRP को आबकारी विभाग नहीं मान रहा ?  आबकारी विभाग बस्तर ने शराब की बोतल पे एमआरपी से ज्यादा बेच नियमों को तोड़ उपभोक्ता अधिकारों के  खिलाफ काम कर रहा है। वही पूर्व मे छत्तीसगढ़ शराब घोटाला को लेकर जाँच जारी है इस मामले पे आबकारी मंत्री कवासी लखमा कि गिरफ्तारी भी हुई है। लेकिन भाजपा के शासन मे कुछ गैरजिम्मेदार लोग साय सरकार की मंशा मे पानी फेरते हुए बस्तर के आदिवासी मदिरा प्रेमियों को लूट कर कम्बल के निचे घी पिने मे लगे है? इस मामले को लेकर शहर के चौक चौहराहो मे चर्चा है की लगातार शिकायत मिलने के बाद भी विभाग के जिम्मेदार अधिकारी कार्यवाही करते क्यों नहीं दिख रहे है कही ऐसा तो नहीं विदेशी शराब दुकान कंगोली कार्यवाही करने से विभाग को कोई बड़ा नुकसान होगा? कंगोली शराब दुकान मे काम करने वाले मैनेजर पर विभाग क्यों मेहरबान बना हुआ है? कही ऐसा तो नहीं है की मैनेजर पर कार्यवाही करने से इस मामले से सम्बंधित ऐसा कोई रहस्य सामने आ जाये जिससे विभाग के जिम्मेदारो को ही दो चार होना पड़े?
    इस मामले पे बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी के शहर जिला अध्यक्ष सुशील मौर्य ने कहा की बस्तर मे ऐसी शिकायत लगातार आ रही है इस मामले को लेकर जिला आबकारी अधिकारी को फोन किया था पर वहां से कोई सही संतोषजनक जवाब नहीं मिला। कुल मिलाकर जिला आबकारी अधिकारी की मिली भगत है सब लोगों के चाहने पर ही दारू दुकानो पर ओवररेटिंग, बिना एमआरपी, बिना बेच नम्बर के दारू बेच शराब प्रेमियों को लूटने का जिम्मा यहाँ के अधिकारीयों ने ले लिया ओर उनके इशारे मे यहाँ के दुकान के कर्मचारी काम कर रहे है।  शराब घोटाले को लेकर प्रदेश के पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को भाजपा सरकार ने झूठे मामले में फंसा कर जेल में डाल दिया है और वही सरकार पुरे शराब माफिया बन कर इनके सरकारी एजेंट बन कर आबकारी विभाग के अधिकारी शराब की तस्करी कर रहे है मध्यप्रदेश का दारू छत्तीसगढ़ मे बिकता है अंदुरनी क्षेत्रों मे बिकता है बिना एमआरपी के बिना मेनूफेक्चर डेट के ओर ओवर रेट पे दारू बेचना कही ना कही आबकारी विभाग के अधिकारी की मिली भगत है। मै कलेक्टर साहब से यही कहना चाहूंगा की तमाम चीजों को गंभीरता से लेवे जितने भी शराब दुकान है   उनकी जाँच होनी चाहिए।  इस मामले को लेकर एक पत्र लिखेंगे जिला आबकारी विभाग अपने हरकतों से बाज नहीं आया तो जल्द इसके खिलाफ प्रदर्शन किया जायेगा


 130 MRP का क्वार्टर 150 में; 210 वाला बियर 250 में
   जिले में शराब ठेकेदार द्वारा किस कदर अपनी मनमानी की जा रही है, इसका अंदाजा शराब के दामों ने लगाया जा सकता है। हालात यह हैं कि 130 रुपये की MRP वाला शराब NV GROUP BESTO RARE WHISKY 180ML 150 रुपये में दिया जाता है। DRUK 11000 PREMIUM STRONG BEER 650ml की कीमत 240 रुपए है लेकिन 250 रुपए मे बेचा जा रहा है। वहीं PRESIDENT 5000 SUPER BEER 650ML MRP 210 वाला 250 रुपये में दिया जाता है। यानि MRP से 40 रुपये ज्यादा एक बोतल पर लिए जा रहे हैं। WHITE BLUE 180 ml की कीमत 250 रुपए है लेकिन 260 रुपये में दी जाती है। इसी तरह अलग-अलग ब्रांड के दाम अलग-अलग लिए जाते हैं। हर शराब MRP से ऊपर ही बेंची जाती है। ग्राहक अगर बिल मांगता है तो उसे बिल भी नहीं दिया जाता। मजबूरी में वह उसी दाम पर खरीदने के लिए विवश रहता है।

 

जगदलपुर, शौर्यपथ। पुलिस अधीक्षक बस्तर शलभ कुमार सिन्हा ने यातायात एवं थानों को दोपहिया वाहन चलाते समय सभी लोग को हेलमेट पहनने, और इसके लिए लोगों को प्रेरित करने साथ ही इसका उल्लंघन करने वालों पर नियमानुसार मोटर यान अधिनियम के तहत कार्यवाही करने के निर्देश दिया था। जिस पर गुरुवार को आदेश का पालन करते यातायात विभाग ने 100 दुपहिया वाहन पर चलानी कार्यवाही करते हुए लोगो को समझाइस दिया। इस कार्यवाही का मुख्य उद्देश्य उच्च अधिकारी के आदेश का पालन के साथ साथ लोगों को हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित करना एवं सड़क दुर्घटना से सिर पर होने वाली चोट एवं मृत्यु से लोगों को बचाना था । प्रायः यह देखा जाता है, कि बिना हेलमेट पहने दोपहिया वाहन चालक सड़क दुर्घटना के शिकार होने पर सिर में चोट लगने से मृत्यु होने की संभावना बढ़ जाती है। इसी परिपालन में आज पुलिस अधीक्षक बस्तर के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग के पर्यवेक्षण में उप पुलिस अधीक्षक यातायात संतोष जैन ने अपने यातायात के स्टाफ के साथ मिलकर शहर के संजय मार्केट एवं चांदनी चौक एवं ग्रामीण क्षेत्र में दोपहिया वाहन चालक जो बिना हेलमेट पहने ,वाहन चलाते पाए कुल 100 लोगों के विरुद्ध मोटर यान अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई सात में भविष्य में मोटर सायकल चलाते समय हेलमेट पहने के लिए समझाइश भी दिया गया । यह कार्यवाही बिना हेलमेट वालो पर आगे भी लगातार जारी रहेगी।

 *पुलिस अधीक्षक ने आम जनता से की अपील* 

पुलिस अधीक्षक बस्तर शलभ कुमार सिन्हा ने आम जनता से अपील की है कि लोग सड़क सुरक्षा व ट्रैफिक नियमों का पालन करें। मोटर सायकल चलाते समय हेलमेट अवश्य पहने, जिससे सड़क दुर्घटना एवं उससे होने वाले मौतों से लोगों की जान बचाई जा सके और एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में हम वाहन चलाते समय अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर सके।

By- नरेश देवांगन 

जगदलपुर, शौर्यपथ। जिला मुख्यालय से महज 15 किलोमीटर दूर बकावंड ब्लॉक के धान खरीदी केंद्र छोटे देवड़ा मे गड़बड़ी का मामला सामने आया है, जहा लगभग 700 बोरियां धान गायब मिली हैं। यहाँ के खरीदी प्रभारी कैलाश कश्यप है। धान खरीदी में गड़बड़ी को रोकने के लिए सरकार ने सख्त आदेश दिए हैं। बावजूद इसके भी इतनी बड़ी लापरवाही जिम्मेदार लोगो पर एक बड़ा सवाल खड़े कर रहा है?

मिली जानकारी के अनुसार छोटे देवड़ा धान खरीदी केंद्र मे 49264.80 क्यूंटल की खरीदी हुई है जिसमे 48010.00 क्यूंटल का उठाव हो चूका है, शेष 1254.80 क्यूंटल रिकॉड के अनुसार उठाव होना बचा है। इस पर शौर्यपथ को सूत्रों के हवाले जानकारी प्राप्त हुई की मौक़े पे लगभग 700 बोरे की कमी है, जिसकी जानकारी के लिए मौक़े पे पहुंच सम्बंधित लोगो से जानकारी चाही तो इस पर कुछ भी बोलने से बचते रहे वही खरीदी प्रभारी कैलाश कश्यप से मामले की जानकारी चाही लेकिन जानकारी देने से साफ मना किया गया । इस मामले पे समिति प्रबंधक टिकेश्वर सेठिया से फ़ोन पे जानकारी चाही तो उन्होंने मेडिकल काम से डिमरापाल होना बताया धान खरीदी केंद्र आकर मामले की जानकारी देने की बात कही, घंटो इंतजार के बाद भी समिति के प्रबंधक छोटे देवड़ा नहीं पहुचे। जिसके बाद पुरे मामले की जानकारी जिले के अधिकारी कलेक्टर एस हरीश को दी गई। जिले के अधिकारी की तारीफ की जानी चाहिए मिडिया के माध्यम से मिली जानकारी को संज्ञान मे लेकर तत्काल तहसीलदार, नायाब तहसीलदार, फ़ूड इंस्पेक्टर, पटवारी, आर आई सहित बकावंड थाना के दो जवान को मौक़े पर भेज भौतिक सत्यापन करने का आदेश दिया। जहा टीम ने शुक्रवार रात्रि 9 बजे तत्काल मौक़े पर पहुंच उच्च अधिकारी के आदेश का पालन करते हुए भौतिक सत्यापन किया जहा टीम ने छोटे देवड़ा केंद्र में 2378 बोरी धान पाया, रिकार्ड के अनुसार लगभग 3137 बोरी धान पोर्टल में एंट्री है, टीम ने 759 बोरी धान की कमी पाई। जिसके बाद टीम ने पंचनामा त्यार किया। सूत्रों की माने तो अंतिम दिनों में सबसे ज्यादा बोगस खरीदी होती है। मतलब बिना धान आए किसानों के रिक्त रकबे पर धान चढ़ा दिया जाता है। केवल वास्तविक किसान से उसकी वास्तविक उपज ही खरीदी जानी है। छोटेदेवड़ा में फड़ खरीदी प्रभारी कैलाश कश्यप हैं। केंद्र में सब कुछ सही बताया जा रहा है। खरीदी पूरी होने के बाद उठाव और मिलान के बाद शॉर्टेज आया है उसकी जिम्मेदारी किसकी होगी? जबकि उच्च अधिकारी के आदेश पर समय समय पर भौतिक सत्यापन होते रहते है ऐसे मे भौतिक सत्यापन करने वाली टीम पर भी सवाल उठेंगे। अब देखने वाली बात है की टीम ने 759 बोरी धान की कमी पाई है इस पर विभाग के जिम्मेदार अधिकारी गैरजिम्मेदार लोगो के ऊपर क्या कार्यवाही ओर कब तक करते है? वही विभाग के जानकारों का मानना है की ऐसे मामले पे तत्काल एफआईआर दर्ज कर रिकवरी की जाती है।

By- नरेश देवांगन 

जगदलपुर, शौर्यपथ। बस्तर जिले के क्षेत्र क्रमांक 09 से भाजपा समर्पित बनवासी मौर्य ने सोमवार को निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन फॉर्म दाखिल कर दिया है बनवासी मौर्य 40 वर्षो से भाजपा संगठन में रहकर अलग अलग पदों कि जिम्मेदारी निभाई है लेकिन आज उन्हें भाजपा से टिकट ना मिलने पर निर्दलीय फॉर्म भर नाराजगी जाहिर किया है। वही भारतीय जनता पार्टी बस्तर जिला द्वारा पंचायत चुनाव हेतु पार्टी द्वारा अधिकृत प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गई है भारतीय जनता पार्टी बस्तर जिला अध्यक्ष वेद प्रकाश पांडे ने कहा कि पार्टी द्वारा घोषित उम्मीदवारों का ही पार्टी कार्यकर्ता सहयोग करेंगे उन्होंने उन सदस्यों से जिन्होंने नामांकन दाखिल किया है और पार्टी द्वारा अधिकृत नहीं किए गए हैं उनसे नामांकन अंतिम तिथि के पूर्व वापस लेने का आग्रह किया है जिला अध्यक्ष ने सभी कार्यकर्ताओं से आवाहन किया कि वह किसी भ्रम में ना पड़े व पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के पक्ष में कार्य कर उन्हें विजयी बनावे। लेकिन क्षेत्र क्रमांक 09 में ऐसा होता नहीं दिख रहा है यहाँ के अधिकांश कार्यकर्त्ता खुलकर भाजपा प्रत्याशी का विरोध कर रहे है बनियागांव निवासी श्री मौर्य को भाजपा से टिकट ना मिलने पर उन्हें निर्दलीय लड़ने के लिए नामांकन दाखिल कर खुले तौर पर उनके सात खड़ी होकर उन्हें जीत दिलाने के लिए पार्टी के कार्यकर्त्ता प्रयास करते नज़र आ रही है। 

बनवासी मौर्य का कहना है कि पार्टी ने प्रत्याशी कि चयन बिलकुल भी ठीक नहीं कि है भाजपा संगठन में उन्होंने 40 वर्षो से रहकर क्षेत्र में अलग अलग पदों पे रहकर कार्य किया है हर जिम्मेदारी उन्होंने अच्छे से निभाया है जनता कि मुलभुत समस्या के लिए हमेशा आगे आकर समस्या का निराकरण के लिए हर संभव प्रयास किया है कार्यकर्त्ता कि बात करें या जनता सभी के सात हर सुख दुख में सात खड़े रहे है यही कारण है कि क्षेत्र कि जनता ने उन्हें निर्दलीय लड़ने के लिए मजबूर किया अपने क्षेत्र में उनकी जनता के बिच अच्छी पकड़ है हमेशा संगठन कि जवाबदारी पे खरे उतरे है।

 *बीजेपी से टिकट हेमकांत सिंह ठाकुर को, कार्यकर्ताओं में असंतोष* 

बीजेपी ने जिला पंचायत सदस्य के लिए हेमकांत सिंह ठाकुर को टिकट दिया है, लेकिन कार्यकर्ताओं में असंतोष साफ नजर आ रहा है।बनवासी मौर्य 40 वर्षों से संगठन के प्रति समर्पित रहे हैं, जबकि हेमकांत सिंह को पार्टी से जुड़े लगभग 5 वर्ष हुए हैं। कार्यकर्ताओं का मानना है कि श्री मौर्य की पकड़ जनता के बिच अधिक मजबूत है। लेकिन पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया इस कारण से कार्यकर्त्ता खुले तौर पर विरोध कर पार्टी के विरुद्ध कार्य कर रही है। ऐसे में क्या पार्टी के सीनियर कार्यकर्त्ता का निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल कर चुनाव लड़ने से भाजपा को क्षेत्र से नुकसान होगा? 40 वर्षों से बीजेपी के अनुयायी रहे बनवासी मौर्य को टिकट ना देकर क्या बीजेपी ने कोई चूक तो नहीं कि है? अब देखने वाली बात यह होगी कि बीजेपी अपने संगठन के बागी सदस्य कि इस चुनौती से कैसे निपटती है? 

 *श्री मौर्य कि राजनितिक परिचय*

वर्ष 1985 में प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर शुरुआत कि सात ही भारतीय जनता पार्टी में स्थानीय समिति अध्यक्ष रहे वर्ष 1995 से 1999 तक जल ग्रहण मिशन (माइक्रो वाटर सेट) में अध्यक्ष पद पर कार्य कर चुके थे।वर्ष 2003 से 2006 तक भाजपा मंडल उपाध्यक्ष पद पर कार्य चुके थे। वर्ष 2006 से2011 तक कृषि उपज मंडी जगदलपुर का कृषक सदस्य पद में निर्वाचित थे।

जगदलपुर, शौर्यपथ। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बस्तर प्रतीक जैन द्वारा विकासखण्ड बकावंड अंतर्गत ग्राम पंचायत पाथरी के ग्राम पंचायत सचिव लखीराम देवांगन को कर्तव्य में लापरवाही बरतने के कारण छत्तीसगढ़ पंचायत सेवा अनुशासन तथा अपील नियम 1999 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। उक्त सम्बंध में जारी आदेश के अनुसार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बकावण्ड के भ्रमण के दौरान ग्राम पंचायत पाथरी के सरपंच एवं अन्य पंचायत पदाधिकारियों के द्वारा की गई शिकायत के आधार पर लखीराम देवांगन सचिव ग्राम पंचायत पाथरी द्वारा अपने मुख्यालय में नहीं रहकर ग्राम पंचायत पाथरी से काफी दूरी में स्थित ग्राम पंचायत तोंगकोंगेरा में निवास किया जाता है और पिछले छः माह से कुछ ही दिन ग्राम पंचायत कार्यालय में उपस्थित रहकर कार्य किया गया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बकावण्ड द्वारा दूरभाष से संपर्क करने का प्रयास करने पर लखीराम देवांगन सचिव ग्राम पंचायत पाथरी द्वारा मोबाईल स्वीच ऑफ रखना और कई दिनों तक फोन नहीं उठाया जाना ग्राम पंचायत के विकास एवं जनहित के कार्यों में कोई रूचि नहीं लेने सहित योजनाओं से सम्बंधित सर्वे कार्य में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बकावण्ड के द्वारा सर्वे कार्य हेतु आदेशित किये जाने के उपरान्त भी ग्राम पंचायत सचिव श्री देवांगन द्वारा ग्राम पंचायत पाथरी में अपनी उपस्थिति नहीं दिए जाने, त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन हेतु मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य तथा ग्राम सभा की बैठकों, आयुष्मान कार्ड के शिविर में उपस्थित नहीं होने के फलस्वरूप लखीराम देवांगन सचिव ग्राम पंचायत पाथरी जनपद् पंचायत, बकावण्ड को उच्चाधिकारियों के आदेश एवं निर्देशों की अवहेलना करने सहित अपने पदीय दायित्वों के निर्वहन में उदासीनता बरतने तथा छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम 1993 के तहत् ग्राम पंचायत सचिव के विहित कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक निर्वहन नहीं करने के कारण लखीराम देवांगन सचिव ग्राम पंचायत पाथरी जनपद पंचायत बकावण्ड को छत्तीसगढ़ पंचायत सेवा अनुशासन तथा अपील नियम 1999 के तहत् तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलंबन अवधि में लखीराम देवांगन सचिव ग्राम पंचायत पाथरी जनपद पंचायत बकावण्ड का मुख्यालय कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बकावण्ड निर्धारित किया गया है। निलंबन अवधि में सम्बन्धित को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।

जगदलपुर, शौर्यपथ। डीएन इवेंट्स संस्था ने आज सिटी कोतवाली जगदलपुर के थाना प्रभारी शिवानंद सिंह का जन्मदिन यादगार और सम्मानजनक तरीके से मनाया गया। डीएन इवेंट्स ग्रुप ने यह कार्यक्रम केवल एक उत्सव के रूप में नहीं, बल्कि उनके नेतृत्व, कर्तव्यनिष्ठा और समाज के प्रति उनके समर्पण को सम्मानित करने का एक प्रयास किया था ।

इस खास मौके पर डीएन इवेंट्स संस्था के डॉ. निहारिका मोदी, प्राची सोलंकी, ललिता भारती, सवित्री महापात्रा, सागर राव, अंकित पांडे सहित कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति ने इस आयोजन को और भी खास बना दिया। थाना के सभी प्रभारी और कर्मचारियों ने अपने टीआई शिवानंद सिंह को शुभकामना प्रेषित किया। समर्पण, सम्मान और भावनाओं से भरा यह आयोजन थाने के समस्त स्टाफ और समुदाय के लिए एक प्रेरणादायक क्षण बना। यह उत्सव हर किसी के दिल में उनकी प्रेरणादायक छवि को और गहराई से उकेर गया।

Page 7 of 108

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)