CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
नवागढ़ / शौर्यपथ / भारतीय जनता पार्टी नवागढ़ मण्डल के तत्वावधान में राजनीतिक द्वेष के चलते भारतीय जनता पार्टी पाटन के मण्डल अध्यक्ष,सांसद प्रतिनिधि एवं कार्यकर्ताओं पर फर्जी आरोप पर गिरफ्तारी के खिलाफ सांसद विजय बघेल के अनशन के समर्थन में नवागढ़ के कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के नाम तहसीलदार नवागढ़ को ज्ञापन सौंपते हुए उन सभी को तत्काल रिहा करने की माग की।
नवागढ़ मण्डल महामन्त्री मिन्टू बिसेन ने बताया कि भूपेश सरकार की दमनकारी नीति व राजनीतिक द्वेष के चलते भारतीय जनता पार्टी के मण्डल अध्यक्ष,सांसद प्रतिनिधि एवं कार्यकर्ताओं पर फर्जी आरोप लगाकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसके लिए सांसद विजय बघेल भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता के नि:शर्त रिहाई के लिए मंडी प्रांगण पाटन में आमरण अनशन में बैठे हुए है.उपरोक्त विषय मे सांसद के समर्थन में भाजपा नवागढ़ मण्डल के तत्वावधान में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया।
पूर्व जनपद उपाध्यक्ष देवादास चतुर्वेदी ने कहा कि पाटन में भारतीय जनता पार्टी के मण्डल अध्यक्ष,सांसद प्रतिनिधि एवं कार्यकर्ताओं पर फर्जी आरोप लगाकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है उनकी तत्काल वापसी करते हुए निः शर्त रिहा किया जाए अन्यथा भाजपा वृहद आंदोलन करेगी। इस दौरान प्रदेश मंत्री अनुसूचित जाति मोर्चा दयावंत धर बांधे, भाजयुमो जिला मंत्री बबलू राजपूत, महिला नेत्री अमिता बघेल, कुलेश्वरी देवांगन,सुभाष सोनी,होरिलाल सिंहा, रोहित साहू, धनीराम निर्मलकर, मनीष श्रीवास, युपेश साहू, मुचकुंद सिंह, नीलकंठ राजपूत, ऋतुराज साहू, प्रह्लाद सिंह,अभिषेक राजपूत, बृजभवन, भूपेंद्र साहू,नारायण साहू,विनय कुमार, राजेश साहू, अश्वनी कुमार साहू, दुर्गेश जायसवाल सहित भाजपा नेता उपस्थित रहे।
बेमेतरा / शौर्यपथ / भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय प्रशिक्षण विभाग के अंतर्गत अखिल भारतीय मंडल प्रशिक्षण शिविर योजना के तहत केंद्रीय प्रशिक्षण टोली, प्रदेश प्रशिक्षण टोली, जिला प्रशिक्षण टोली व मंडल प्रशिक्षण टोली का गठन किया गया है। जिसमें इस अभियान के प्रदेश संयोजक दीपक पटेल,सहसंयोजक अवधेश जैन, संभागीय संयोजक अनिल केसरवानी एवं प्रशांत ठाकुर ने बेमेतरा जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश जोशी की अनुशंसा पर भाजपा जिला महामंत्री विकास धर दीवान को जिला प्रशिक्षण टोली का जिला संयोजक नियुक्त किया है। इनके साथ जिला प्रशिक्षण टोली में जिला प्सदस्य भाजयुमो जिलाध्यक्ष विकास घरडे, परमेश्वर वर्मा एवं दीपेश साहू को बनाया गया है। यह सभी प्रभारी पूरे जिले में मंडल प्रशिक्षण का संचालन कराएंगे।
बुधवार को मंडल प्रशिक्षण शिविर योजना का उद्घाटन कार्यक्रम भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा कार्यशाला के माध्यम से ऑनलाइन प्रशिक्षण से शुरू हुआ। जिसमें उन्होंने प्रमुख विषयों पर कार्यकर्ताओ एवं प्रशिक्षण प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। भाजपा कार्यालय बेमेतरा में इस अभियान के जिला संयोजक विकास दीवान, जिला सदस्य विकास घरडे,परमेश्वर वर्मा एवं दीपेश साहू, बेमेतरा शहर मंडल अध्यक्ष मोंटी साहू भाजयुमो जिला सदस्य प्रणय दीवान सहित भाजपा नेताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष का उद्बोधन ऑनलाइन लिंक के जरिए सुना।
इसी तरह मण्डल स्तर पर भी प्रशिक्षण प्रभारियों की नियुक्ति की गई है।जिसमें बेमेतरा शहर मंडल से विजय सुखवानी व नीलू राजपूत, बेमेतरा ग्रामीण मंडल से भीम वर्मा व प्रबल सिंह ठाकुर, नवागढ़ मंडल से देवादास चतुर्वेदी व संतोष देवांगन, मारो मंडल से बाबूलाल राजपूत व प्रमोद कुर्रे, थान खम्हरिया मंडल से राजेश ठाकुर व पूरन पटेल, साजा मंडल से रोहित सिंह राजपूत व धर्मचंद जैन पपरपोड़ी मंडल से संतोष वर्मा व राजेश देवांगन, खंडसरा मंडल से संतोष पुरी गोस्वामी व तानसेन पटेल, बेरला मंडल से संजीव तिवारी व महेंद्र राजपूत, भिम्भोरी मंडल से त्रिलोचन वर्मा व भोला वर्मा को मंडल प्रभारी बनाया गया है।
जिला संयोजक विकास दीवान ने बताया कि प्रशिक्षण के लिए भाजपा प्रदेश नेतृत्व द्वारा बेमेतरा जिला में वक्ताओं को सूची जारी की गई है। जो 10 विषयों पर अपना अपना वक्तव्य देंगे। उन विषयों में 2014 के बाद भारत की राजनीति में बदलाव, पिछले 6 सालों में हुए अंत्योदय प्रयत्न, सुरक्षा सामर्थ्य के साथ आत्मनिर्भर भारत का संकल्प, आज के भारत की वैचारिक मुख्यधारा हमारी विचारधारा, हमारी कार्य पद्धति एवं संगठन संरचना में हमारी भूमिका, सोशल मीडिया का उपयोग, व्यक्तित्व विकास, हमारा विचार परिवार, भाजपा का इतिहास एवं विकास, प्रदेश भाजपा सरकार की उपलब्धियां/राज्य की कांग्रेस सरकार की असफलता/ राज्य की राजनीतिक पृष्ठभूमि एवं भाजपा की भूमिका विषयों को समाहित किया गया है।
नवागढ़ / शौर्यपथ / जन सेवा समिति छुईखदान व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से मनोज चौबे के द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख, राष्ट्रपति, पूर्व मुख्य न्यायाधीश सर्वोच्च न्यायालय, प्रधानमंत्री एवं केंद्रीय गृह मंत्री के संबंध में जानबूझकर अपमानजनक टिप्पणी किये जाने की शिकायत को लेकर कड़ी कार्यवाही के लिए नवागढ़ के सस्वयंसेवको ने थाना प्रभारी नवागढ़ अम्बर सिंह भारद्वाज को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि इन सभी शीर्ष पदों पर मनोज चौबे के द्वारा अभद्र टिप्पणी की गई है। जिससे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों को गहरा आघात पहुंचा है तथा राष्ट्रपति के प्रोटोकाल के विपरीत है। यह कार्य अपराधिक एवं दंडात्मक है, न्यायपालिका पर गहरा आघात पहुंचाने वाला है। उन्होंने मांग किया कि मनोज चौबे के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर भारतीय दंड संहिता एवं सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम धारा 66 क,ख, ग के तहत कार्यवाही किया जाए।
इस दैरान प्रवीण दत्त दुबे, सन्तोष खुराना, सन्तोष देवांगन, गोपेश साहू,मण्डल अध्यक्ष चन्द्रपाल साहू, महामंत्री मिन्टू बिसेन, पूर्व नप अध्यक्ष गिरेन्द्र महिलांग, महामन्त्री सुरेश साहू, रुम्पल टूटेजा,टीकम पूरी गोस्वामी,रिंकू चौहान, राजेश साहू,दिलीप जायसवाल, नारायण निर्मलकर, मनीष श्रीवास, दिनेश साहू सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
नवागढ़ / शौर्यपथ / छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा संसदीय सचिव एवं नवागढ़ विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे पर बहुत ही विश्वास जताते हुए प्रदेश के सबसे चर्चित हाइप्रोफाइल विधानसभा मरवाही के उपचुनाव में जोगीसार सेक्टर का प्रभारी बनाते हुए बड़ी जवाबदारी दिया गया है।
ज्ञात हो कि मरवाही उपचुनाव प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी के मई में निधन के बाद रिक्त होने के कारण हो रहा है।
मरवाही के अंतर्गत जोगीसार गांव स्व अजीत जोगी का गृहग्राम है,और जोगीसर के साथ पुरे मरवाही विधानसभा क्षेत्र में जोगी परिवार का वर्चस्व और दबदबा रहता है,यहाँ से स्व अजीत जोगी 4 बार और उनके सुपुत्र अमित जोगी 1 बार इस विधानसभा का नेतृत्व कर चुके है,और इस बार के उपचुनाव में भी अमित जोगी या उनकी धर्मपत्नी श्रीमती ऋचा अमित जोगी चुनाव मैदान में उतर सकते है।
ज्ञात हो की मरवाही में नामांकन जमा करने की अंतिम तिथि 16 अक्टूबर,मतदान 3 नवम्बर और परिणाम 10 नवम्बर को है।
इस उपचुनाव के लिए प्रदेश के तीनो प्रमुख दल सत्ताधारी कांग्रेस,बीजेपी और वर्तमान कब्जाधारी जोगी कांग्रेस ने अपनी अपनी पुरी ताकत झोंक दी है इस उपचुनाव को जीतने के लिए,इस उपचुनाव के लिए कांग्रेस इस चुनाव को जीतने के लिए कितना गंभीर है इसका पता इसी बात से चलता है की उन्होंने मन्त्रीमण्डल के समस्त सदस्यों के साथ विधानसभा के अपने पुरे विधायको को अलग अलग बूथ और सेक्टर का प्रभारी बना कर जिताने की जवाबदारी सौंपी है।
नवागढ़ / शौर्यपथ / धार्मिक पर्यटन स्थल सिद्धपीठ माँ माहमाया धाम बुचिपुर में आगामी नवरात्रि के लिए समिति की बैठक संपन्न हुई। जहाँ निर्णय लिया गया कि नवरात्रि कोविड 19 गाइडलाइन का पालन करते सादगी से मनाया जाएगा।उल्लेखनीय है कि कोरोना काल मे इस बार बाकी तीज त्योहारो की तरह नवरात्रि में फीकी नजर आएगी, बेमेतरा जिला कलेक्टर से नवरात्रि को लेकर गाइडलाइन जारी कर दिए गए है जिनके मद्दे नजर रखते इस बार क्षेत्र के सभी मंदिर, देवालय ,संस्थान में कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए नवरात्रि पर्व को सादगी से मनाया जाएगा।
इसी को मद्धे नजर रखते धार्मिक पर्यटन स्थल सिद्ध शक्ति पीठ मां महामाया धाम बुचिपुर में मंदिर समिति ने बैठक रखा गया था। जिसमें समिति के सभी पदाधिकारी और मंदिर समिति के सभी सदस्य और ग्रामीण उपस्तिथ थे। जिसमें कोरोना गाइडलाइंस के मद्दे नजर रखते यह निर्णय लिया गया है कि पिछले नवरात्र पर्व चैत्र पर्व 2020 का शेष मनोकामना ज्योति जो प्रज्ज्वलित नही किया गया था, जिसको इस नवरात्रि में प्रज्वलित करना है। इस नवरात्र पर्व में लगभग 2500 ज्योति प्रज्वलित होगी और नए प्रजवलित ज्योति की राशिद कटना प्रारम्भ कर दिया गया है।
मंदिर समिति अध्यक्ष सुरेश वर्मा के अनुसार ज्योति प्रज्वलित होगी लेकिन उनका दर्शन आमजनता और बाकी लोगो के लिए पूर्ण प्रतिबंध रहेगा । माता जी का दर्शन पर्व में नहीं होगा, नवरात्रि में देवी दर्शन सोशल मीडिया या अन्य माध्यम से कर सकते हैं। नवरात्र पर्व में भोज भंडार पर पूर्ण बंद रहेगा तथा प्रसादी वितरण भी नहीं होगा। समिति के अनुसार इस बार मेला स्थल में बाजार भी नही लगेगा। साथ ही साथ दिन और रात में होने वाले किसी प्रकार की सांस्कृतिक कार्यक्रम इस बार नहीं होगा।
अध्यक्ष सुरेश वर्मा ने एवं सभी भक्तों से निवेदन किया कि मास्क और सेनेटाइजर लगाकर ही माताजी की बाहर से दर्शन कर सहयोग प्रदान करें और कोरोना को भगाने में हमारा साथ निभाये। उन्होंने ने बताया कि यदि कोई भक्त कोरोना गाइडलाइन और मंदिर समिति के बनाये हुए नियम के विरुद्ध जाता है और किसी प्रकार की समस्या आ जाती है तो उनके जिम्मेदार स्वयं भक्त ही रहेंगे । किसी प्रकार की समिति के नियम के अवरुद्ध कार्य करने पर भक्त ही स्वयं की जवाबदार होगी ।
नवागढ़ / शौर्यपथ / भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर नवागढ़ विधानसभा स्तरीय सांसद किसान चौपाल कार्यक्रम तहत दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल मंगलवार को शबस स्टैंड नगर पंचायत नवागढ़ में कार्यक्रम के माध्यम से जनमानस के बीच पहुँचकर सभा को सम्बोधित किया । जहाँ उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा पारित कृषि विधेयक पर विस्तृत जानकारी दी। सांसद के साथ साथ ही इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप विकास धर दीवान जिला महामंत्री भाजपा बेमेतरा, दयालदास बघेल पूर्व मंत्री छग, अजय तिवारी उपाध्यक्ष जिला पंचायत बेमेतरा, फिरतुराम साहू जिला उपाध्यक्ष भाजपा, टार्जन साहू उपाध्यक्ष भाजपा, सुरेंद्र सिंह ठाकुर जिला मंत्री भाजपा, दयावंत धर बांधे प्रदेश मंत्री अनुसूचित जाति मोर्चा, गोविंद पटेल जिला पंचायत सभापति,चंद्रकुमार बबलू राजपूत जिला मंत्री भाजयुमो,नरेन्द्र शर्मा, दीपक तिवारी, फिरन्ता राम साहू, जितेन्द्र भुवाल,मनहरण सिंह ठाकुर,गोपाल वर्मा, छन्नू गुप्ता, देवादास चतुर्वेदी, गिरेन्द्र महिलांग, मधु रॉय सहित विधानसभा के वरिष्ठ नेता उपस्थित रहें।
सांसद विजय बघेल ने किसान एवं ग्रामीणो जनमानस व भाजपा कार्यकर्ताओं से आव्हान करते हुए केन्द्र सरकार प्रधानमंत्री मा नरेन्द्र मोदी जी व्दारा पारित कृषि विधेयक बील को किसानो के लाभ हित में होने की बात कहते हुए बताया कृषि विधेयक के तीनों कानुन किसानों व कृषि क्षेत्र मे किसानों को बढ़ावा देने वाला है। सांसद बघेल ने कहा कि किसानों को कांग्रेस नेताओ के द्वारा भ्रमित कर दुष्प्रचार में लगे हैं, मण्डी में खरीदी यथावत रखेगी, केन्द्र सरकार ने 24 फसलों की न्यूनतम समर्थन मूल्य तय कर दिया है। किसान चाहे मण्डी या बाहर कहीं भी ज्यादा दाम मिले वहां फसल बेच सकता है।नये कानून में फसल का भण्डारण भी कर सकता है। अभी भण्डारण किसान, व्यापारी नहीं कर सकते थे। मगर अब देश के किसान किसी भी जगह अपना फसल किसी को भी फसल बेच सकते हैं। साथ ही सांसद ने अपने वक्तव्य मे कृषि विधेयक पर विस्तार से चर्चा किये।
भाजपा जिला महामंत्री विकास धर दीवान ने सांसद बघेल का आभार जताते हुए कहा कि देश की संसद में पारित कृषि विधेयक के संबंध में कांग्रेस अनर्गल बयानबाजी कर भ्रम फैलाने में लगी हुई है। मोदी सरकार की नीयत पर सवाल उठाने वाले यह लोग नहीं चाहते कि देश का किसान स्वतंत्र रूप से अपना उत्पादन कहीं भी बेच सकें। बिल को लाने व कानून बनाने के लिए देश के प्रधानमंत्री मोदी व कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर को धन्यवाद दिया है, जिन्होंने किसान व किसानी की सुध लेते हुए यह अहम फैसला लिया है।
इस दौरान नवागढ़ मण्डल अध्यक्ष चन्द्रपाल साहू, महामंत्री मिन्टू बिसेन एवं महामंत्री सुरेश साहू,राजेश दीवान, प्रवीण दत्त दुबे,रामशरण साहू, त्रिलोक साहू, प्रदीप शुक्ला,राजेन्द्र मिश्रा, भगत कुम्भकार, दिनेश सोनी,लालन यादव,युवराज ठाकुर, चैन साहू, मीना साहू, दिलीप नवरंग, सुदेश हरि, रुम्पल टुटेजा, वीरेश सिंह, रोहित साहू, उमेश ध्रुव, रामसागर साहू, टीकम पूरी गोस्वामी,राधा गोलू सिन्हा,रमेश निषाद, मनीष श्रीवास, धनीराम निर्मलकर, युपेश साहू, सुशीला ध्रुव, कांति सोनकर, सरिता कुम्भकार, महेश टंडन, अश्वनी साहू, मोहन बघेल, ओमकार साहू, रामकिशुन साहु, सुभाष महिलांग सहित भाजपा नेता व किसान उपस्थित रहे।
नवागढ़ / शौर्यपथ / जुआ एक्ट के तहत थाना प्रभारी अम्बर सिंह भारद्वाज के नेतृत्व में नवागढ पुलिस की कार्यवाही ने कार्यवाही करते हुए नगदी रकम 2,980/- रू. एवं सट्टा – पट्टी सटोरिये को धर दबोचा। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक व एसडीओपी बेमेतरा राजीव शर्मा के मार्गदर्शन में नवागढ़ थाना के द्वारा लगातार अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत शुक्रवार को थाना नवागढ पुलिस को जरिये मुखबीर के सुचना मिली कि ग्राम गाडामोड के पास धर्मवीर बंजारे अंको पर से रूपया-पैसो का हार-जीत का दाव लगाकर सट्टा - पट्टी लिख रहे है। सूचना पर थाना नवागढ स्टाफ मौके पर पहुचकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया ।
आरोपी को अंको पर से रूपया-पैसो का हार-जीत का दाव लगाकर सट्टा - पट्टी लिखते रंगे हाथो पकडे गये। आरोपी धर्मवीर बंजारे पिता राम नारायण बंजारे उम्र 30 साल निवासी गाडामोड थाना नवागढ जिला बेमेतरा के कब्जे से नगदी रकम 2,980/- रू. एवं सट्टा – पट्टी को जप्त कर 4 (क) जुआ एक्ट तहत कार्यवाही की गई। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी नवागढ निरीक्षक अंबर सिंह, प्र. आर. मोहन साहू एवं अन्य थाना स्टाफ का सराहनीय भुमिका रही।
नवागढ़ / शौर्यपथ / भारतीय जनता पार्टी नवागढ़ मण्डल के तत्वावधान में सेवा सप्ताह के तहत भाजपा जिला महामंत्री विकास धर दीवान के नेतृत्व एवं जिला प्रभारी सभापति जिला पंचायत राहुल टिकरिया की उपस्थिति में ग्राम ढनढनी स्थित जूनी सरोवर पर्यटन स्थल में स्वछता अभियान चलाया गया। जिसमें मण्डल अध्यक्ष चन्द्रपाल साहू, प्रदेश मंत्री अनुसूचित जाति मोर्चा दयावंत धर बांधे, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष देवादास चतुर्वेदी, पूर्व नप अध्यक्ष गिरेन्द्र महिलांग,उपाध्यक्ष चैन साहू, महामंत्री मिन्टू बिसेन, महामंत्री सुरेश साहू, भाजयुमो जिला प्रभारी बबलू राजपूत सहित भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओ ने मन्दिर परिसर, तालाब एवं यज्ञ स्थल की सफाई की। ज्ञात हो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस को भारतीय जनता पार्टी इस बार 14 से 20 सितंबर तक सेवा सप्ताह के रूप में मना रही है। इसी के तहत शुक्रवार को नवागढ़ मण्डल में स्वच्छता अभियान चलाया गया।
भाजपा जिला महामंत्री विकास दीवान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से देश को स्वच्छ रखने का जो आव्हान किया था जो अब एक बड़े आंदोलन में बदल चुका है और समाज में स्वच्छता के प्रति अत्यधिक जागरूकता आई है। लोग समझने लगे हैं कि अपने आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ रख कर ही हम विभिन्न बीमारियों से मुक्त रह सकते हैं।
राहुल टिकरिहा ने कहा कि वे प्रभारी के रूप में जिले के अन्य मंडलो में सफाई अभियान में शामिल होते आ रहे है, लेकिन उन्होंने नवागढ़ मण्डल के कार्यकर्ताओं में जो उत्साह और उमंग देखा है,वह वास्तव में अद्भुत है। दयावंत धर बांधे ने कहा कि हम सभी देशवासी बहुत ही सौभाग्यशाली है जिनको नरेंद्र मोदी जैसा सशक्त नेतृत्व मिला है। जिन्होंने पूरे विश्व में भारत का नाम रोशन किया है ऐसे नेतृत्व पर हम सभी को गर्व महसूस होना चाहिए। देवादास चतुर्वेदी ने कहा की पीएम मोदी के स्वच्छता अभियान से पूरे देश में जागरूकता आयी है। लोग अब खुद ही गंदगी करने से पहले सोचते है।
जिला उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा रुम्पल टुटेजा, उपाध्यक्ष दिलीप नवरंग, मंत्री सनत वर्मा, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र मिश्रा,वीरेश सिंह पप्पू,युवराज सिंह,उमेश ध्रुव,रोहित साहू,मोहन बघेल, टीकम पूरी गोस्वामी, गोलू सिन्हा, दरोगा साहू, सुदेश हरि श्रीवास्तव, दिनेश साहू, रामाधार ध्रुव,रामसागर साहू,किशन ध्रुव,युपेश साहू,सुनीता भास्कर,तोपचन्द बंजारे, रामकुमार साहू,मुचुकुन्द राजपूत, अभीषेक राजपूत, राजेश साहू,कार्तिक घृतलहरे,नागेश्वर राजपूत, बालश़कर वर्मा, गुनेश वर्मा, सूरज वर्मा, विकास,ओमकार साहू,सुभाष महिलांग सहित ढनढनी शक्तिकेन्द्र के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
बेमेतरा/नवागढ़ / शौर्यपथ / भूमिगत मामले की हाईकोर्ट में सुनवाई पर चलने के बावजूद प्रशासनीक दबाव डालकर पीडि़त पक्ष को प्रताडि़त करने की शिकायत को लेकर कृष्णा ध्रुव ने राज्यपाल एवं कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन दिया है।शिकायत में कृष्णा ने उल्लेख किया कि विगत 10 जुलाई को नवागढ़ तहसीलदार द्वारा मेरे मकान व दुकान को माननीय उच्चन्यायालय के स्टे आर्डर के बाद जानकारी होने के बावजूद तोड़ दिया गया। जिसपर मकान के मुआवजे तथा तहसीलदार द्वारा न्यायालय के आदेश की अवमानना को लेकर सुनवाई चल रही है । इस मामले की शिकायत पहले भी राज्यपाल के समक्ष मैने की कुछ दिनों पहले की थी।
मामला न्यायालय के प्रक्रिया में होने के बाद भी बार बार राजनीतिक दबाव के चलते न्यायलीन मामले को नजरअंदाज करते हुए टुटे हुए मकान के मलबे को उठाने के लिए जे.सी.बी. व ट्रेक्टर लगाया गया था । जिसे पूछताछ करने पर प्रशासन का मौखिक आदेश बताया गया था, इस मामले की तत्काल में कलेक्टर के समझ शिकायत की गई थी, तब जा कर कार्य को रोका गया। इसके अतिरिक्त और भी कई बार मलबे को उठाने की कोशिश की गई है तब मेरे साथ बहस भी किया गया ।
कृष्णा ने बताया कि चूंकि मुझ गरीब आदिवासी के दुकान को तोडऩे से मेरे समक्ष रोजी - रोटी की समस्या खड़ी हो गई है। इसलिए मैने उसी भूमि पर टेन्ट लगाकर चाय दुकान का संचालन कर रहा हूँ लेकिन पुन: राजनीतिक दबाव कर अधिकारियों ने आकर टेन्ट को हटाने को लेकर धमकी दी और जेल भेजने की बात जबकि यह मामला न्ययालय का है । कृष्णा ने मांग किया है कि बार - बार राजनीतिक दबाव के चलते मुझ गरीब आदिवासी को प्रताडि़त करने वाले मामले को संज्ञान में लेते हुए तत्काल सक्त कार्यवाही करने की कृपा करें ।
बेमेतरा / शौर्यपथ / कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु पूर्व में जारी कार्यालयीन आदेश द्वारा दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 के अंतर्गत धारा 144(1) के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए प्रतिबंधात्मक आदेश पारित कर संपूर्ण जिले में 17 अगस्त 2020 तक दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 के अंतर्गत धारा 144 लागू की गई थी। जिसे वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए धारा 144 की समय सीमा मे वृद्धि करते हुए इसे 30 सितम्बर 2020 की मध्य रात्रि 12 बजे तक लागू करने का आदेश पारित किया जाता है। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी शिव अनंत तायल द्वारा आज जारी आदेश में कहा गया है कि यहां यह भी तथ्य ध्यान में रखने योग्य है कि इस आपात स्थिति में व्यावहारिक तौर पर संभव नहीं है कि बेमेतरा जिले में निवासरत सभी नागरिकों को नोटिस तामिली करवाई जा सकें। अतः एकपक्षीय कार्यवाही करते हुए दण्ड प्रकरिया सहिता 1973 के अंतर्गत बेमेतरा जिले में पूर्व से लागू धारा 144 की समय-सीमा में वृद्धि करना उचित है।
अतः कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी द्वारा कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु कार्यालयीन आदेश द्वारा संपूर्ण बेमेतरा जिले में दण्ड प्रक्रिया सहिता 1973 के अंतर्गत लागू की गई धारा 144 की समय-सीमा में बृद्धि करते हुए 30 सितम्बर 2020 तक या आगामी आदेश तक समय सीमा में वृद्धि किया जाता है। महामारी रोग अधिनियम 1897 तथा इसके संदर्भ में अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए पूर्व में जारी कार्यालयीन आदेशों द्वारा कार्यालय/प्रतिष्ठान/सेवाओं, मेडिकल दुकानें, मान्यता प्राप्त चिकित्सालय, डीजल पेट्रोल पम्प, एल.पी.जी. एवं सीएनजी के विक्रय/परिवहन/भण्डारण इत्यादि समय सीमा के प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे। यह आदेश बेमेतरा जिले की संपूर्ण सीमा क्षेत्र के लिए 30 सितम्बर 2020 या आगामी आदेश, जो पहले आये तक प्रभावशील होगा। आदेश का उल्लंघन किये जाने पर विधि के अंतर्गत सख्त कार्यवाही की जायेगी। उपरोक्त वर्णित गतिविधियों मे संशय उत्पन्न होने पर जिला दण्डाधिकारी का निर्णय अंतिम होगा।
बेमेतरा / शौर्यपथ / कुछ दिनों पूर्व नवागढ़ जनपद पंचायत अंतर्गत सरपंच संघ का चुनाव सपंन्न हुआ, जिसमें स्वतंत्र चुनाव लड़ रहे बोरदेही सरपंच अरविंद कुमार कुर्रे ने जीत दर्ज की, वही भाजपा एवं कांग्रेस के समर्थन में चुनाव लड़ रहे सरपंचों को हार का सामना करना पड़ा। इस तरह से सरपंच संघ ने दलीय राजनीति से परे स्वतंत्र प्रत्याशी को अध्यक्ष पद की कमान सौंपी है।
भारतीय जनता पार्टी ने मण्डल अध्यक्ष चन्द्रपाल साहू, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष देवादास चतुर्वेदी, मण्डल महामंत्री मिंटू बिसेन,सुरेश साहू एवं भाजयुमो जिला महामंत्री बबलू राजपूत,विजय वर्मा अमलडीहा सहित भाजपाई सरपंचों ने ग्राम पंचायत परसदा के सरपंच राजेश साहू को समर्थन देकर मैदान में उतारा था, तो वही कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष सुशील साहू एवं शक्तिधर दीवान ने भीमपुरी सरपंच रामभजन साहू को समर्थन दिया था। तो वही पूर्व मंत्री डीडी बघेल ने भी आतंरिक रूप से रामभजन को समर्थन दिया था।
चुनाव में अरविंद कुर्रे 46 मतों के साथ पहले, भाजपा समर्थित राजेश साहू जहां 109 मतों में 34 मतों के साथ दूसरे स्थान पर रहे तो वही रामभजन मात्र 27 मतों के साथ तीसरे स्थान पर खिसक गये। इस तरह से राजनीतिक दलों के सहयोग के बिना ही अरविंद कुर्रे सरपंच संघ के अध्यक्ष बने। हालांकि क्षेत्रीय विधायक इस चुनाव से दूर रहे।
अरविंद कुर्रे ने कहा कि यह जीत उन्हें साथी सरपंचों के आशीर्वाद से मिली है। आगे सरपंचों के हक एवं न्याय के लिए आवाज बुलंद करेंगे। हालांकि उन्होंने चुनाव उन्होंने स्वत्रंत लड़ा है लेकिन वे क्षेत्रीय विधायक गुरूदयाल बंजारे के साथ तालमेल बैठाकर उनके मार्गदर्शन में कार्य करेंगे।
बेमेतरा। शौर्यपथ । अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि जी महाराज ने श्री अमित शाह जी माननीय गृह मंत्री भारत सरकार नई दिल्ली को कोरोना के दृष्टिगत जेल में बंद 85 वर्ष के वयोवृध्द संत श्री आसाराम बापू जी को तत्काल रिहा करने हेतु ज्ञापन पत्र सौंपा। और स्वामी चक्रपाणि जी ने पत्र के माध्यम से बताया सनातन धर्म के संत महापुरुषों ने जो विश्व को मानवता एवं वसुधैव कुटुम्बकम् का मंत्र देकर भारत को विश्वगुरु पद पर प्रतिष्ठित किया। उसी परंपरा के वयोवृद्ध तपस्वी संत श्री आसाराम जी बापू जिन्होंने पूरा जीवन सनातन धर्म के उत्थान में लगाया । यह सर्वविदित है कि भारत प्राचीन काल से एक ऋषि एवं कृषि प्रधान देश रहा है लेकिन यह बहुत ही दुर्भाग्य हैं कि देश की आजादी के बाद हिंदू संतों का एक अंतरराष्ट्रीय साजिश के तहत कानून की आड़ में न सिर्फ उत्पीड़न किया गया बल्कि टी.वी. फिल्मों के माध्यम से भी संत परंपरा एवं आश्रम को दुष्टावरित करने को असफल प्रयास किया जाता रहा है । इसके बावजूद संत समाज इस देश की सेवा एवं विश्व कल्याण की भावना से मानवतावादी कार्य को आगे बढ़ाता रहा है । इसी कड़ी में हम आपको बताना चाहते हैं कि वयोवृद्ध तपस्वी संत श्री आसाराम बापू जी ने किस प्रकार से जन कल्याणकारी कार्य किए हैं जैसे सभी प्रकार की नशाबंदी, स्वच्छता अभियान, महिलाओं का उत्थान, वृक्षारोपण, किन्नरों का सम्मान, रक्तदान, नेत्रदान, देहदान, एवं देश के युवक युवतियों का चारित्रिक निर्माण एवं सेवा का जो अतुलनीय कार्य किया गया है यह अति सराहनीय है । इस कोरोना काल में भी इनके प्रेरणा से इनके लाखों शिष्यों द्वारा गरीब जरूरतमंदों को भोजन, कपड़ा, मकान, शिक्षा, चिकित्सा एवं हर प्रकार से जो जन कल्याणार्थ कार्य किया जा रहा है वह अपने आप में अतुलनीय हैं । संत श्री आसाराम जी बापू जी द्वारा जाति, क्षेत्र लिंग आदि से ऊपर उठकर जो मानवता की सेवा किया गया है । यह देश के लिये गौरवान्वित करने वाला है । यह सर्वविदित हैं की कोरोना काल के दृष्टिगत विश्व के अनेक देशों जैसे अमेरिका, ईरान, आदि जेलों में बंद लोगों को रिहा किया गया । भारत में भी सर्वोच्च न्यायालय ने जेलों में बंद लोगों की सुरक्षा रिहाई एवं जमानत पर सकारात्मक टिप्पणी किया है। अतः आपसे मेरा नम्र निवेदन है कि ऐसे विलक्षण पूज्य तपस्वी संत श्री आसाराम जी बापू ने जो इतने कम समय में हजारों वर्षों के बराबर सर्वागीण क्षेत्रों में अतुलनीय कार्य किया है को तत्काल ससम्मान रिहा किया जाये । इस हेतु सरकार की तरफ से ठोस कदम उठाया जाना देश व समाज के लिये अति आवश्यक हैं ताकि इस कोरोना काल में पूज्य संत अपने शिष्यों व भक्तों के साथ देश व मानवता की सेवा में और गति दे सकें । हमें आशा ही नही बल्कि पूर्ण विश्वास है कि इनकी रिहाई देश एवं समाज के लिए मंगलकारी होगा । धन्यवाद इस ज्ञापन के लिए विश्व के हरिओम साधक परिवार की ओर से अखिल भारतीय हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि जी महाराज का युवा सेवा संघ जिला बेमेतरा अध्यक्ष सोनू साहू ने हृदय से खूब-खूब साधुवाद अभार वक्त किया ।
बेमेतरा (नवागढ़)/ शौर्यपथ / रविवार को भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय एवं प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय ने तीन जिलों बेमेतरा, बालोद एवं बलोदा बाजार के नवनियुक्त कार्यकारिणी पदाधिकारियों एवं प्रदेश पदाधिकारियों की ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक ली। जिसमें उन्होंने आगामी कार्यों से जुड़े 11 महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की। बैठक में बेमेतरा से जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश जोशी, पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा एवं जिला महामंत्री विकास धर दीवान सहित कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी ऑनलाइन जुड़े।
बैठक में प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने जिले के सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए आगामी 2023 के विधानसभा की तैयारियों में जुटने के दिशा निर्देश दिए ।उन्होंने कहा कि अब प्रदेश से लेकर जिला एवं मंडल में टीम तैयार हो चुकी है,लेकिन अब जरूरत है शक्ति केंद्र एवं बूथ को मजबूत करने की । जनता आज कॉन्ग्रेस की सरकार से पूरी तरह निराश है एवं उन्हें नकार रही है,आवश्यकता है कि उनकी नाकामियों को हम जनता तक लेकर जाएं। विपक्ष की भूमिका निभाते हुए हमेशा जनता की हक की लड़ाई लड़े।
प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय ने कहा कि कोरोना काल में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए राहत कार्यों को लेकर प्रत्येक जिला स्तर में ई बुक लगभग तैयार हो चुका है। अब हमें मंडल स्तर पर भी ई बुक तैयार करना है। उन्होंने कहा कि इसके साथ साथ हमें भाजपा के पुराने संस्थापक सदस्यों की भी सूची तैयार करनी है एवं उन्हें साथ जोड़ते हुए सम्मान भी देना है। उन्होंने कहा कि भाजपा की नीव संगठन है इसलिए हमें पद की लालसा त्याग कर मिलजुल कर आगामी विधानसभा चुनाव के लिए जुट जाना है।
बैठक का संचालन पूर्व विधायक नवीन मार्कंडेय ने किया एवं आभार प्रदर्शन बेमेतरा जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी तथा बलोदा बाजार जिला अध्यक्ष सनम जांगड़े ने किया। इस दौरान पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल,पूर्व संसदीय सचिव लाभचंद बाफना, बेमेतरा जिला महामंत्री नरेंद्र वर्मा जिला उपाध्यक्ष फिर तू राम साहू अजय तिवारी राजा पांडे लोकनाथ पटेल,दयावन्त धर बांन्धे,संध्या परगनिहा,रघुनंदन तिवारी,सतीश कसार,टार्जन साहू,सन्तोषी साहू,सुरेंद्र ठाकुर,पुष्पा साहू,रीना साहू,विजय सुखवानी,भुनेश्वरी वर्मा,नन्दकुमारी कांठले,सुरेश सिंघानिया आदि शामिल हुए।
बेमेतरा (नवागढ़)/ शौर्यपथ / रविवार को भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय एवं प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय ने तीन जिलों बेमेतरा, बालोद एवं बलोदा बाजार के नवनियुक्त कार्यकारिणी पदाधिकारियों एवं प्रदेश पदाधिकारियों की ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक ली। जिसमें उन्होंने आगामी कार्यों से जुड़े 11 महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की। बैठक में बेमेतरा से जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश जोशी, पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा एवं जिला महामंत्री विकास धर दीवान सहित कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी ऑनलाइन जुड़े।
बैठक में प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने जिले के सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए आगामी 2023 के विधानसभा की तैयारियों में जुटने के दिशा निर्देश दिए ।उन्होंने कहा कि अब प्रदेश से लेकर जिला एवं मंडल में टीम तैयार हो चुकी है,लेकिन अब जरूरत है शक्ति केंद्र एवं बूथ को मजबूत करने की । जनता आज कॉन्ग्रेस की सरकार से पूरी तरह निराश है एवं उन्हें नकार रही है,आवश्यकता है कि उनकी नाकामियों को हम जनता तक लेकर जाएं। विपक्ष की भूमिका निभाते हुए हमेशा जनता की हक की लड़ाई लड़े।
प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय ने कहा कि कोरोना काल में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए राहत कार्यों को लेकर प्रत्येक जिला स्तर में ई बुक लगभग तैयार हो चुका है। अब हमें मंडल स्तर पर भी ई बुक तैयार करना है। उन्होंने कहा कि इसके साथ साथ हमें भाजपा के पुराने संस्थापक सदस्यों की भी सूची तैयार करनी है एवं उन्हें साथ जोड़ते हुए सम्मान भी देना है। उन्होंने कहा कि भाजपा की नीव संगठन है इसलिए हमें पद की लालसा त्याग कर मिलजुल कर आगामी विधानसभा चुनाव के लिए जुट जाना है।
बैठक का संचालन पूर्व विधायक नवीन मार्कंडेय ने किया एवं आभार प्रदर्शन बेमेतरा जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी तथा बलोदा बाजार जिला अध्यक्ष सनम जांगड़े ने किया। इस दौरान पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल,पूर्व संसदीय सचिव लाभचंद बाफना, बेमेतरा जिला महामंत्री नरेंद्र वर्मा जिला उपाध्यक्ष फिर तू राम साहू अजय तिवारी राजा पांडे लोकनाथ पटेल,दयावन्त धर बांन्धे,संध्या परगनिहा,रघुनंदन तिवारी,सतीश कसार,टार्जन साहू,सन्तोषी साहू,सुरेंद्र ठाकुर,पुष्पा साहू,रीना साहू,विजय सुखवानी,भुनेश्वरी वर्मा,नन्दकुमारी कांठले,सुरेश सिंघानिया आदि शामिल हुए।